Home Blog Page 586

Reliance Digital से बिना पैसे दिए अब कर सकेंगे शॉपिंग,Jio फाइनेंशियल सर्विस होगी शुरू

0

Reliance Digital: अगर आप AC,टीवी, फ्रिज, कूलर आदि आइटम्स को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो अब इस टेंशन से आपको छुटकारा मिलने वाला है. जी हां जल्द ही रिलायंस डिजिटल से आप कई तरह के सामानों को लोन पर खरीद सकते हैं इसके लिए कंपनी ने फाइनेंसियल सर्विसेज प्रोग्राम की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है. यह प्रोग्राम जैसे ही यूजर्स के लिए पूरी तरह शुरू हो जाएगा. उसके बाद बिना पैसा दिए आप रिलायंस डिजिटल से खरीदकर बहुत सारे आइटम्स को घर ला सकते हैं.

ग्राहकों को होगा ये फायदा

संभावना जताई जा रही है कि इस साल की आखिरी तिमाही तक जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज को ग्राहकों के लिए शुरू किया जा सकता है. कंपनी का मानना है कि इस सर्विस के शुरू होने के बाद जहां ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को बेचा जा सकेगा और मुनाफा कमाया जा सकेगा.वहीं ग्राहकों को भी पैसा ना होने की स्थिति में आराम से इन आइटम्स की खरीददारी करने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढें- IQoo Neo 7 pro 5G की लॉन्च डेट आई सामने,देखें क्या होंगे फीचर्स और कीमत

Reliance Digital
image credit(Google)

इन कंपनियों से होगा मुकाबला

रिलायंस की इस सर्विस को शुरू होने के बाद मार्केट में पहले से ही फाइनेंशियल सर्विस को देने वाली एचडीएफसी फिनसर्व,बजाज आदि कंपनियों के कारोबार पर असर पड़ेगा. बता दें रिलायंस ने साल 2022 में ही फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस की एक अलग यूनिट बनाने की घोषणा की थी जो अब परवान चढ़ने वाली है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

WhatsApp Pink Scam: व्हाट्सएप पिंक को भूलकर भी ना करें डाउनलोड,हो जाएंगे कंगाल,पढ़ें पूरी खबर

0

WhatsApp Pink Scam: मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग आजकल हर वह व्यक्ति करता है जिसके हाथ में स्मार्टफोन है.इसलिए साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप अपडेट के नाम पर लोगों को ठगने का नया तरीका बना लिया है. हाल ही में ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें लोगों ने ग्रीन व्हाट्सएप का अपडेट वर्जन समझकर पिंक व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लिया है और उसके बाद उनके साथ साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी को अंजाम देते हुए उनके खातों की रकम को साफ कर दिया है.आइए इस बारे में आपको के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

व्हाट्सएप का पिंक वर्जन है फ्रॉड

ऐसा देखा जा रहा है कि व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप का अपडेट वर्जन समझकर पिंक व्हाट्सएप को डाउनलोड कर रहे हैं. ऐसे युवकों लेकर अलर्ट जारी किया गया है और कहा गया है कि व्हाट्सएप का नया लुक फ्रॉड है इसको बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें. अगर इसको किसी के द्वारा डाउनलोड किया जाता है तो उसका स्मार्टफोन हैक हो सकता है और यूजर का सारा डाटा साइबर अपराधियों के पास जा सकता है.

ये भी पढें- IQoo Neo 7 pro 5G की लॉन्च डेट आई सामने,देखें क्या होंगे फीचर्स और कीमत

WhatsApp Pink Scheme
Hackers

ये जानकारियां चुरा रहे हैं हैकर

अगर आपने whatsapp के पिंक वर्जन को भूल से डाउनलोड रखा है तो आपकी कांटेक्ट डिटेल्स, फाइनेंस डिटेल्स,फोटो आदि अपराधियों के पास चले गए हों,इसलिए तुरंत ऐप को इंस्टॉल कर दें.और दूसरों इस फ्रॉड एप के प्रति सतर्क करें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asus Zenfone 10: आईफोन से भी छोटे साइज का स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत है कम फीचर्स हैं दनादन, पढ़ें डिटेल

0

Asus Zenfone 10 को कई चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन में परफॉरमेंस के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर और पॉवर देने के लिए बड़ी बैटरी दी गई है. इसे तीन कॉन्फिग्रेशन के साथ उतारा गया है. इस लेख में इसी स्मार्टफोन के बारे में हम आपको बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं इसमें कंपनी क्या कुछ ऑफर कर रही है.

ये हैं स्पेसिफिकेशन

Asus Zenfone 10 में स्पेसिफिकेशन के तौर पर 5.9-inch की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जो 144 हर्टज के बढ़िया रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी दिया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से संचालित है. फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित zen UI डाला गया है. फोन को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 68 की प्रमाणित रेटिंग दी गई है.

कैमरा और बैटरी

इसमें लॉक अनलॉक के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का सेंसर कंपनी दे रही है तो रियर पैनल पर दो कैमरे दिए गए हैं. जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जो कि अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के तौर पर काम करता है. बैटरी की बात करें तो 4300 mah की बैटरी का पॉवर सपोर्ट दिया गया है जो 15 वॉट की वॉयरलेस चार्जिंग के साथ आती है.

ये भी पढें- IQoo Neo 7 pro 5G की लॉन्च डेट आई सामने,देखें क्या होंगे फीचर्स और कीमत

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में कंपनी ग्राहकों के लिए लेकर आई है. इसके 8 जीबी के 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 यूरो यानी लगभग 71,400 रुपये है. Asus Zenfone 10 फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 849 यूरो तकरीबन 75,900 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. वहीं बात टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसे 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज को लेने के लिए 929 यूरो यानी 83,000 हजार रुपये चुकता करने होंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Broccoli Recipe: घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं बेहद स्वादिष्ट ब्रोकली की मजेदार सब्जी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब

Broccoli Recipe: ब्रोकली यह विदेशी सब्जी है, लेकिन भारत में खूब पसंद की जा रही है. आज हम ब्रोकली की सब्जी बनाना बता रहे हैं.यह खाने में फूलगोभी से कुछ कम नहीं. बहुत ही बढ़िया स्वाद के साथ कुछ ही मिनटों में इसे तैयार कर सकते हैं. इसमें ज्यादा मसालों की कोई जरूरत नहीं.इसे एक बार बनाकर परोसे बार-बार बनाने का मन करेगा.

आवश्यक सामग्री (Broccoli Recipe)

ब्रोकली – 500 ग्राम
आलू – 3 से 4
टमाटर – 1
प्याज – 1
हरी मिर्च – 2
हींग – 1 पिंच
जीरा – 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1 चम्मच
गरम मसाला – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
तेल – 2 चम्मच

ये भी पढ़ें:Rice Cake Recipe: कुछ नया और हटकर खाने का है मन तो जरूर ट्राई करें राइस केक की रेसिपी, मिनटों में होगा तैयार

बनाने की विधि

ब्रोकली की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले ब्रोकली को धोकर छोटे टुकड़ो में काट लीजिए.

इसके बाद कटी ब्रोकली को हल्के गर्म पानी मे आधे घंटे के लिए भीगोकर रख दीजिए.

तय समय के बाद ब्रोकली को पानी से निकाल कर साफ पानी से धो लीजिए.

आलू को छीलकर छोटे टुकड़ो में काट लें, प्याज और हरी मिर्च को एक दम बारीक काट लीजिए.

एक पैन में तेल डालकर गरम कीजिए गरम तेल में हींग और जीरे का तड़का लगाए.

तैयार तड़के में बारीक कटी प्याज डालकर हल्का ब्राउन होने तक भुनने के बाद बारीक कटी हरी और टमाटर को डालकर मिक्स कीजिए.

टमाटर को लगातार चलाते हुए लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक मिक्स कीजिए.

इन सभी मसालो को तब तक भूने जब तेल अलग निकलने इसके बाद ब्रोकली और आलू डालकर मसाले में मिलाइए.

इसके बाद ब्रोकली की सब्जी में आधा कप पानी डालकर ब्रोकली को ढककर धीमी आंच पर पकने दीजिए.

जब आलू और ब्रोकली पूरी तरह से पक जाए और ब्रोकली की सब्जी का सारा पानी भी सुख जाए तब गैस बंद कर दीजिए और ब्रोकली की सब्जी में गरम मसाला मिक्स करके 5 मिनट के लिए पैन का ढक्कन बन्द कर दीजिए.

ब्रोकली की सब्जी बनकर तैयार है, ब्रोकली की सब्जी को दही रोटी, सादा पराठा के साथ परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BMW M 1000 RR : बीएमडब्ल्यू की इस सुपरबाइक ने मारी एंट्री, 306 किमी की टॉप स्पीड के साथ मिलेगा धाकड़ इंजन

0

BMW M 1000 RR : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW Motorrod अपनी महंगी कार के लिए देशभर में मशहूर है. किंतु कम्पनी ने अब बाइक सेगमेंट में अपना कदम रख दिया है. बता दें हाल ही कंपनी में अपनी एक नई सुपरबाइक BMW M 1000 RR को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में दमदार इंजन के साथ धांसू डिजाइन भी ऑफर किया जाय है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक का Competition (कॉम्पिटिशन) वर्जन भी बाजार में उतारा है. कंपनी ने इस दोनों बाइक्स की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. इस बाइक में कंपनी ने 306 किमी की टॉप स्पीड प्रदान कराई है. वहीं इसमें 999 सीसी का दमदार इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

BMW M 1000 RR
BMW M 1000 RR

BMW M 1000 RR : इंजन

बात करें इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक में 999 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 14,500 आरपीएम पर 209 बीएचपी की मैक्स पावर और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी कनेक्ट किया गया है. कंपनी की इस नई सुपरबाइक में 306 किमी की टॉप स्पीड प्रदान कराया गया है. साथ ही ये बाइक महज 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : 180KM की रेंज के साथ इस Electric Scooter ने बनाया लोगों को दीवाना, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल

इंजन

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 45 मिमी अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया हुआ है. दोनों को कंप्रेशन और रिबाउंड के लिए एडजस्ट किया जा सकता है. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 320 मिमी ट्विन डिस्क और पीछे एक 220 मिमी डिस्क मौजूद है. साथ ही सुपरबाइक में कई एबीएस मोड और राइडिंग मोड दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, शिफ्ट असिस्ट प्रो, एलईडी लाइटिंग, हीटेड ग्रिप्स, 6.5-इंच टीएफटी स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 49 लाख की कीमत पर पेश किया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Health Tips : 40 के बाद सेहत का इस तरह रखें ख्याल,दूर रहेंगी कई बीमारी,एकदम रहेंगे फिट

Health Tips : 40 की उम्र आते आते इंसान की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने लगती है. जैसे टाइप 2 डायबिटीज, हृदय रोग, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस आदि. ऐसे में जरूरत है आपको अपने सेहत का खास ख्याल रखने की. आपको 40 साल के बाद डाइट, खानपान आदि में बदलाव करने की जरूरत होती है. अगर आप इस उम्र में अपने सेहत का खास ख्याल नहीं रखते हैं तो आपको आगे बहुत परेशानी हो सकता है. इसके अलावा आप कई बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं.

Health Tips
Health Tips

Health Tips : हेल्थी डाइट लें

जैसे जैसे इंसान का उम्र बढ़ते जाता है वैसे वैसे शरीर को अधिक मात्रा में प्रोटीन, कैलोरी की आवश्यकता होती है. ऐसे में हमे जरूरी है एक संतुलित आहार लेने की.. आपको भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज को अपने डाइट में शामिल करना चाहिए. इस दौरान प्रोसेस्ड और मीठे खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए. धूम्रपान और शराब से परहेज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Fruit Face Packs : गर्मियों में फ्रूट फेस पैक से पाएं चमकती त्वचा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Health Tips : नमक को परहेज करें

मोटापे और दिल की बीमारियों से बचने के लिए खाने में सैचुरेटेड फैट, ट्रांसफैट, कोलेस्ट्रॉल, नमक और शक्कर का सेवन कम से कम कर देना चाहिए.

ठीक तरीके ने नींद लें

पर्याप्त नींद लेना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए जरूरी है. डॉक्टर्स के मुताबिक किसी इंसान को हर रोज कम से कम 6-7 घंटे की नींद जरूरी है.

नियमित हेल्थ चेकअप कराएं

40 के उम्र के बाद इंसान को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाना चाहिए. ताकि आपको समय समय पर अपनी शारीरिक स्थिति का ज्ञान हो सके.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Fruit Face Packs : गर्मियों में फ्रूट फेस पैक से पाएं चमकती त्वचा, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Fruit Face Packs : हर कोई हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहता है. किंतु गर्मी का सितम ऐसा होने नहीं देता है. जिस वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं. ऐसे में आपको गर्मी के दिनों में अपने स्किन के लिए फलों का इस्तेमाल करना चाहिए. इन फलों का इस्तेमाल आप फेस पैक की तरह कर सकते हैं. इन फलों से बने फेस पैक आपको धूप और प्रदूषण के नुकसान से बचाने का काम करता है. ऐसे में चलिए इसके बारे में और डिटेल से जानते हैं..

Fruit Face Packs
Fruit Face Packs

Fruit Face Packs : तरबूज का फेस पैक

वैसे तो गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए तरबूज काफी अच्छा होता है. किंतु आप इसका इस्तेमाल अपनी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए भी कर सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो एक टोनर की तरह काम करता है. ये चेहरे की सूजन को कम करने का काम करता है. तरबूज का फेस पैक बनाने के लिए इसके टुकड़े मैश कर लें. इसमें एक चम्मच शहद और 1 चम्मच दही मिलाएं. इसके बाद तरबूज के मिश्रण को बीस मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लें. इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड और ग्लोइंग नजर आएगी.

ये भी पढ़ें : Protein Powder Recipe : मसल्स बनाने के लिए घर पर ही बनाएं प्रोटीन पाउडर, मिलेगा शरीर को जबरदस्त पावर

Fruit Face Packs : पपीता

पपीते में विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. पपीता त्वचा को एक्सफ्लोएट करता है. इससे चेहरे पर नेचुरल निखार आता है. इसका फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले पपीते को मैश करके इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद चेहरे को पानी धो लें.

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण और विटामिन सी मौजूद होता है. ये स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करती है. ये फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर करती है. ऐसे में कुछ स्ट्रोबेरी को मैश कर इसमें शहद और ओटमील पाउडर डालकर फेसपैक तैयार कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें. इसके बाद स्किन को सादे पानी से धूल लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IQoo Neo 7 pro 5G की लॉन्च डेट आई सामने,देखें क्या होंगे फीचर्स और कीमत

0

IQoo Neo 7 pro 5G: स्मार्टफोन कंपनी IQoo के द्वारा अपनी अपकमिंग सीरीज Neo 7 pro 5G के लॉन्च की पुष्टि कर दी गई है.इस फोन को 4 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा.लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत की जानकारी लीक हो चुकी हैं जो आज हम आपको बताने वाले हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 144 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है. फोन में परफॉर्मेंस के लिहाज से स्नैपड्रैगन 8+Gen 1Soc प्रोसेसर चिपसेट देखने को मिल सकता है. फोन के रैम और स्टोरेज के मामले में देखें तो इसके बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है. इसमें संभावित तौर पर LPDDR5 रैम के साथ यूएफएस 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Tecno Pova 5: लॉन्च हुआ बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन, डिजाइन भी दिखने में लगता है चमाचम

IQoo Neo 7 pro 5G
image credit (GOOGLE)

कैमरा और बैटरी

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा.फोन को पावर देने के लिए 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 MAh की बैटरी दी जा सकती है.

कनेक्टिविटी फीचर्स

IQoo Neo 7 pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 के साथ में एक यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट दिया गया है. बात कैमरे की करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ जोड़ा जा सकता है. सेल्फी के लिए ये फोन 16 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस हो सकता है.

कीमत

फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.लेकिन लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन को ₹33999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Protein Powder Recipe : मसल्स बनाने के लिए घर पर ही बनाएं प्रोटीन पाउडर, मिलेगा शरीर को जबरदस्त पावर

Protein Powder Recipe : प्रोटीन हमारे शरीर के लिए सबसे जरूरी चीज है. प्रोटीन अगर हमें न मिले तो हम ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह सकते हैं. प्रोटीन शरीर की प्रत्येक कोशिकाओं में मौजूद होता है. प्रोटीन शरीर में कोशिकाओं और टिशूज को बनाता है और टूट-फूट में इसकी मरम्मत करता है. साथ स्किन, बाल, नेल्स, हड्डी, मसल्स और शरीर के अंगों के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है.

Protein Powder Recipe
Protein Powder Recipe

प्रोटीन ब्लड क्लॉटिंग, फ्लूड बैलेंस, इम्यून सिस्टम, आंखों की रोशनी, हार्मोन, एंजाइम, शरीर के विकास, प्रेग्नेंसी आदि कई कामों में सक्रिय भूमिका निभाता है. चूंकि प्रोटीन से मसल्स का ग्रोथ होता है जिसे वजह से आजकल जिम में जाने वाले अधिकांश लोग प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं डॉक्टर्स के मुताबिक ज्यादा प्रोटीन सेहत के लिए हानिकारक होता है. वहीं इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं….

ये भी पढ़ें : Makhana Benefits : डायबिटीज समेत इन बीमारियों में बेहद ही फायदेमंद हैं ये मखाने, जानें इसे खाने का सही तरीका

Protein Powder Recipe : बादाम-पिश्ता वाला प्रोटीन पाउडर

घर पर प्रोटीन पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले बादाम और पिश्ता को थोड़ा सा रोस्ट कर लें और इसके बाद ग्राइंडर में बारीक पीस लें. इसके बाद सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज और तरबूज के बीज को भी इसी तरह रोस्ट कर लें और पीस लें. अब सीड्स और बादाम के पाउडर को एक साथ मिला दें और इसका रोज सेवन करें.

केसर-इलाइची प्रोटीन पाउडर

हम सब जानते हैं कि चना दाल पौष्टिक तत्व से भरपूर होता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को थोड़ा सा रोस्ट कर लें. इसमें बादाम और सीड्स के पाउडर को मिला दें. अब इसमें इलाइची और केसर को पीस कर मिला दें.

प्रोटीन चॉकलेट पाउडर

अगर आपको चॉकलेट खाना बहुत पसंद है तो आप बादाम और सीड्स के पाउडर में थोड़ा स्किम मिल्क पाउडर और कोकोआ पाउडर मिला दें. आपका चॉकलेट प्रोटीन पाउडर तैयार हो जाएगा. इसके बाद आप इसे आपके जरूरत के हिसाब से खा सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LG AC: बारिश पड़ते ही एसी की कीमतों आई भारी गिरावट,ना चूकें मौका,तुरंत देखें डिटेल

0

LG AC: देश में अब मानसून दस्तक दे चुका है.जिसके कारण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. ऐसे में एसी खरीदने पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है.अगर आप भी AC (Air Conditioner) को खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन सी AC बेहतर साबित होगी जो कि कम समय में कमरे को एकदम ठंडा कर देगी.तो आज हम आपको LG की ऐसी AC के बारे में बताने वाले हैं जिसमें डुअल एसी (दो मोटर) लगी होती हैं जिनके कारण दूसरी एसी की अपेक्षा ये जल्दी और अधिक ठंडा करती हैं.तो चलिए इन AC की कीमतों और खासियतों के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

LG Convertible 6-in-1 Cooling 2023 Model 1.5 Ton 4 Star Split Dual Inverter

LG का ये AC एक दमदार फीचर्स से लैस है. चालू होते ही ये कमरे को एकदम ठंडा कर देता है. क्योंकि ये एक डुअल इन्वर्टर एयर कंडीशनर है जो 4 वे स्विंग ऑफर करता है. वायरस से सुरक्षा के लिए AC को एंटी वायरस प्रोटेक्शन से लैस किया गया है. एयर कंडीशनर में HD फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. AC कॉपर कंडेंसर के साथ आता है. इसकी कीमत की बात करें ई कॉमर्स वेबसाइट पर 51 प्रतिशत की छूट के बाद इसे 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Tecno Pova 5: लॉन्च हुआ बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन, डिजाइन भी दिखने में लगता है चमाचम

LG AC
Cheapest AC in india

LG 1 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC

LG की इस डुअल AC में दो मोटर लगी रहती हैं. इस पर भी भारी-भरकम छूट प्रदान की जा रही हैं. इसकी कीमत 65,990 रुपये है हालांकि छूट के बाद इसे 40,490 रुपये में लिया जा सकता है. इसके कंप्रेसर पर कंपनी 10 साल की वारंटी प्रदान की जा रही हैं. एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से इसे लेने पर ₹3000 की छूट भी ली जा सकती है.

LG 1.5 DUAL Inverter Split AC

LG 1.5 DUAL Inverter Split AC पर बड़ी छूट प्रदान की जा रही है. इसकी असल कीमत 68,999 रुपये है हालांकि इसे फिलहाल छूट के बाद 35,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसमें एंटी वायरस प्रोटेक्शन दिया गया है. ये दूसरी एसी की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करते हैं. इसके कंप्रेसर में दो मोटर लगी रहती हैं. जो कूलिंग के मामले में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करती हैं.

Disclaimer: कीमतों में फेरबदल ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल