Home Blog Page 585

530KM की रेंज के साथ भूचाल मचाने आ गई नई Volvo C40 Recharge ईवी कार, मात्र 27 मिनट में होगी चार्ज

0

Volvo C40 Recharge : क्या आप भी किसी ऐसे कार के तलाश में है जो बढ़िया रेंज ऑफर करती है? अगर आपका जवाब हां में है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे कार के बारे में बताएंगे जो जबरदस्त लुक के साथ आती है. साथ ही यह बढ़िया रेंज भी ऑफर करती है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं उसका नाम Volvo C40 Recharge है.

Volvo C40 Recharge
Volvo C40 Recharge

बता दें वोल्वो (Volvo) भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार ले आई है. इससे पहले कंपनी भारत में XC40 रिचार्ज नाम से पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आई थी. इस नई को शानदार लुक में पेश किया गया है. वही इसमें कमाल के फीचर्स भी मौजूद है. साथ ही यह सिंगल चार्ज में 530KM की रेंज ऑफर करती है. यह 0-100kmph की स्पीड 4.7 सेकेंड्स में पा लेती है. कार में पीछे नहीं, आगे भी स्टोरेज दी गई है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का ऐलान नहीं किया है. वहीं, इसे अगस्त महीने में लॉन्च किया जाएगा.

कैसा है इसका डिजाइन

C40 रिचार्ज के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें थोर के हैमर वाले डे-टाइम रनिंग लाइट्स, LED हेडलैम्प्स, एलईडी टेललाइट्स और रेडिएटर ग्रिल के स्थान पर एक क्लोज्ड पैनल दिया गया है. इसमें 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ 413 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. जबकि आगे भी 31 लीटर की फ्रंट स्टोरेज (Fronk) दी गई है. यह आपको 6 रंगों में मिलेगी.

Volvo C40 Recharge : फीचर्स

इस कार के इंटीरियर में लेदर फ्री सीटों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 9 इंच का एंड्रॉइड टैबलेट दिया गया है, जैसा हम वोल्वो की बाकी कारों में देख चुके हैं. इसके अलावा, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 13-स्पीकर हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, और एक पैनोरमिक सनरूफ आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Volvo C40 Recharge : पावरट्रेन

बात करें इसके पावरट्रेन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 78 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 402 bhp की पीक पावर और 660 Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है. वही कंपनी के दावे के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 530 किमी की रेंज चलाने में सक्षम है. यह 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. वही यह कार 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है.

ये भी पढ़ें : BMW M 1000 RR : बीएमडब्ल्यू की इस सुपरबाइक ने मारी एंट्री, 306 किमी की टॉप स्पीड के साथ मिलेगा धाकड़ इंजन

IBPS Clerk Bharti : देश भर के बैंकों में निकली 6 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

0

IBPS Clerk Bharti : बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किए हैं. ऐसे में इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है जिसे 21 जुलाई को समाप्त कर दिया जायेगा. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. यह भर्ती अभियान देश भर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क की कुल 6030 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

IBPS Clerk Bharti
IBPS Clerk Bharti

वैसे उम्मीदवार जो इन पदों (IBPS Clerk Recruitment 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त सकते हैं. यदि उम्मीदवार दो राउंड यानी प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. वेबसाइट पर 1 जुलाई को आवेदन लिंक सक्रिय हो गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

IBPS Clerk Bharti : आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 02.07.1995 से पहले और 01.07.2003 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद नहीं होना चाहिए.

IBPS Clerk Bharti : जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों के पास एक वैध मार्कशीट / डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए कि वे पंजीकरण के दिन ग्रेजुएट हैं और उनके ग्रेजुएट में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्शाया जाना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

  • इन पदों आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज ओपन होने के बाद ‘सीआरपी क्लर्क-XIII’ भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे.
  • अब ‘नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें’ पर टैप करें.
  • अब आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा कर दें.
  • अब भविष्य के संदर्भ में हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें : UPSSSC Recruitment : इस राज्य में कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

Twitter Update: ट्विटर का यूजर्स को बड़ा झटका,अब सीमित संख्या में पढ़ सकेंगे ट्वीट,पढ़ें पूरी डिटेल

0

Twitter Update: एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व में ट्विटर  (Twitter)  में एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे हैं. इसी क्रम में अब 1 जुलाई को एक और बड़ा ऐलान कर दिया गया है. नए बदलाव के मुताबिक अनवेरीफाइड और वेरीफाइड अकाउंट की यूजर प्रतिदिन में कितनी पोस्ट पढ़ सकेंगे, इसकी संख्या को निर्धारित किया जा रहा है. बता दें हाल ही में ट्विटर ने ब्लू यूजर्स के लिए एक ट्वीट करने की कैरेक्टर की संख्या को 25 हजार तक बढ़ा दिया है.आइए आपको डिटेल में इस नए बदलाव बारे में बताते हैं.

ये है नई अपडेट

नई अपडेट के मुताबिक ट्विटर के वेरीफाइड अकाउंट्स वाले यूजर 1 दिन में जहां 6000 पोस्ट पढ़ सकेंगे वहीं अनवेरीफाइड अकाउंट वाले यूजर्स 600 पोस्ट और नए अनवेरीफाइड अकाउंट्स वाले प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे. जबकि पहले पोस्ट पढ़ने की संख्या के बारे में किसी भी तरीके का निर्धारण नहीं था. एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जल्दी ही इस लिमिट को बढ़ाकर वेरीफाइड अकाउंट के लिए 8000 और अन वेरीफाइड अकाउंट चेंज के लिए 800 और नए अनवेरीफाइड अकाउंट यूजर के लिए 400 कर दिया जाएगा.

ट्वीट देखने के लिए लॉग इन करना होगा जरूरी

ट्विटर ने इसके साथ-साथ एक और नई अपडेट का भी ऐलान किया है जिसमें कहा गया है कि कोई भी यूजर्स ट्वीट को ट्विटर पर बिना लॉग इन के नहीं देख पाएगा. इसका मतलब यह है कि जो लोग ट्विटर पर कंटेंट देखना चाहते हैं उन्हें ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा और अकाउंट भी बनाना पड़ेगा तब जाकर वह ट्विटर पर कॉन्टेंट को देख पाएंगे.

Elon Musk
Elon Musk

इतनी पिक्सल क्वालिटी के साथ विडियो होगा अपलोड

टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर्स 60 मिनट तक के वीडियो को 1080 पिक्सल क्वालिटी के साथ अपलोड कर सकते हैं.ट्विटर के इस फैसले के बाद टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर के बीच खुशी देखी जा रही है. इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा ब्लॉगर यूट्यूबर,मीडिया आदि के लोगों को होगा जो बड़ी-बड़ी वीडियो बनाते हैं. लेकिन ट्विटर को फ्री में यूज करने वाले यूजर इस सुविधा का लाभ उठा नहीं पाएंगे.

अब 25 हजार शब्दों में कर सकेंगे ट्वीट

बता दें कि फरवरी में ट्विटर ने शब्दों की सीमा को 4 हजार तक बढ़ाया था जिसके बाद अप्रैल में यह 10 हजार की गई थी.जिसके बाद अब उसे 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार शब्द कर दिया गया है.एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि आने वाला जो ब्लू यूजर्स को फॉलो नहीं करते उनकी डीएम भेजने की क्षमता को सीमित करेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट जारी,जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

0

Weather Update: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है और लगभग पूरे देश में मानसून दस्तक दे चुका है जिसके कारण उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में इस समय बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने पूरे देश में बारिश होती रहेगी और भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में होगी हल्की बारिश

दिल्ली NCR में आज बादल छाए रहेंगे और आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.दिल्ली अभी मानसून की स्थिति कमजोर हो गई है. अगले 2 दिनों में दिल्ली में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है.मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान आज 36 डिग्री के व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के बीच बना रहेगा.

Weather Update
Weather Update

उत्तर प्रदेश में होती रहेगी बारिश

उत्तर प्रदेश में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है.इसी को देखते हुए IMD ने अगले 2 दिन तक हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और और अधिकतम तापमान 30 डिग्री हो सकता है और हल्की बारिश होगी,बारिश का ये सिलसिला 1 हफ्ते तक चल सकता है.

इन राज्यों में हो चुकी है मानसून की एंट्री

मानसून महाराष्ट्र,बंगाल,झारखंड,पूर्वी यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है.8 जुलाई तक पूरे देश में यह फैल जाएगा.

गुजरात में रेड अलर्ट जारी

गुजरात में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण NDRF की टीम अलर्ट पर है.अरुणाचल प्रदेश, झारखंड,छत्तीसगढ़,असम,सिक्किम,बिहार, ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 1 से 5 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है.वहीं हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बूंदाबांदी पड़ रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में उतार चढ़ाव के बीच आज सोने – चांदी के दाम में मामूली बढ़त देखी जा रही है. 2 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54100 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59220 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54100 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54000 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59000 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54100 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 59000 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 2 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 71900 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 71400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi के इस 5G फोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती,जानें कितना हुआ सस्ता

0

Redmi: शानदार कैमरे और फीचर्स से लैस अगर आप रेडमी का कोई 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो कीमत में कम हो तो आपके लिए प्रसिद्ध स्माटफोन ब्रांड xiaomi का Redmi 11 prime 5G एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अगर अभी आप इसे खरीदते हैं तो आपको इस पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा. चलिए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

डिस्प्ले

रेडमी के इस स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.

Redmi
Redmi

प्रोसेसर और रैम

स्मार्ट फोन में अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्ट फोन में अगर रैम की बात की जाए तो इसमें 6 जीबी रैम + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा

फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर कैमरा और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है जबकि बॉक्स में 22.2W चार्जर मिलेगा.

कीमत और ऑफर

रेडमी 11 प्राइम 5G के बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत ₹15999 है. लेकिन 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि खास बात ये है कि फोन को HDFC और ICICI बैंक के साथ खरीदने पर 1,00 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सकता है. स्मार्ट फोन पर ₹12250 का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है.

Disclaimer: कीमतों में बदलाव ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है हम इसके लिए उत्तरदाई नहीं हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gulkand Kheer Recipe: गर्मियों में खाने का मजा दोगुना करने के लिए घर पर झटपट बनाएं गुलकंद का खीर , पढ़ें रेसिपी

Gulkand Kheer Recipe: गर्मियों लोग ठंडी चीजें खाने से आपके शरीर को ठंडक मिलती है. इससे आप खुद को हीटस्ट्रोक से बचा पाते हैं. ये पेट को ठंडा रखता है. कब्ज की समस्या को दूर रखता है. गुलकंद को गुलाब के पत्तों से बनाया जाता है. ये सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है बल्कि ये बहुत टेस्टी भी होता है. बच्चे हों या बड़े सभी गुलकंद खा सकते हैं. ये आंखों के लिए भी अच्छा होता है. गर्मियों में गुलकंद का इस्तेमाल करके इसकी खीर भी बना सकते हैं.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Gulkand Kheer Recipe)

2 टेबल स्पून घी
1 बड़ा चम्मच दो टुकड़ों में कटा हुआ काजू
1 कप सेवई (वर्मिसेली बारीक वाली)
3-4 कप लो फैट दूध
1 टेबल स्पून गुलकंद
1 केसर
1/3 कप चीनी
1 टी स्पून रोज़ एसेंस

ये भी पढ़ें :Litchi Mango Sweet : आम और लीची खाकर ऊब गया है मन तो टेस्ट करें ये खास स्वीट रेसिपी, दिल हो जायेगा खुश

बनाने की विधि

सबसे पहले एक पैन में एक छोटा चम्मच घी लें और इसमें काजू डालकर मीडियम आंच पर भून लें. इन्हें गार्निशिंग के लिए एक तरफ रख दें.

अब इसी पैन में, बचे हुए घी में वर्मिसैली डालें. इसे मीडियम आंच पर 5 मिनट के लिए भूनें. अगर आप रोस्टड वर्मिसैली इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे सिर्फ घी में 1 मिनट के लिए पकाएं.

अब दूध, गुलकंद, आधे काजू, किशमिश और केसर डाले और एक उबाल आने दें. इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट पर पकने दें.

अगर खीर गाढ़ी लगे तो आप इसमें और दूध डाल सकते हैं. इसके बाद इसमें रोज एसेंस डालें, इसे मिलाएं और आंच को बंद कर दें.

आप इसे ठंडा या गर्म जैसे चाहे वैसे सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Best Ground Clearance Car: पहाड़ी रास्तों के लिए बेस्ट हैं ये पांच कारें, पानी की रफ्तार से भरती हैं फर्राटा, देखें लिस्ट

0

Best Ground Clearance Car: बारिश का आगमन हो चुका है सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है लेकिन ऐसे में अगर परिवार के साथ कहीं धूमने की प्लानिंग करनी हो तो सबसे पहले कार जेहन में आती है लेकिन आमतौर पर जो कार हमारे पास होती हैं वह सड़कों के हिसाब से डिजाइन की जाती हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पहाड़ों पर चलाने के हिसाब से किसी बेस्ट कार की तलाश रहती है. इस लेख में हम ऐसे ही लोगों की तलाश पूरी करने वाले हैं. दरअसल हम बता रहे हैं पांच ऐसी कारें जो Best Ground Clearance Car हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Mahindra Thar (महिंद्रा थार)

ऑफ रोडर का मजा लेना चाहते हैं तो महिद्रा थार से बेहतर विकल्प क्या ही हो सकता है. इस ऑफरोडर एसयूवी में बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. जिसकी वजह से ये पहाड़ी रास्तों पर भी फर्राटे भरती है. इसमें 18 इंच के बड़े व्हील दिए गए हैं. इसके अलावा स्मार्ट फीचर्स के तौर पर भी ये गाड़ी निराश नहीं करती है. इसकी कीमत की बात करें तो ये 10.54 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर आती है. इसकी कीमत टॉप वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तक जाती है.

Toyota Fortuner (टोयोटो फॉर्च्यूनर)

टोयोटा की तरफ से पेश की जाने वाली टोयोटो फॉर्च्यूनर भी पहाड़ी रास्तों पर आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. इसमें 225mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो अन्य गाड़ियों की तुलना में ज्यादा है. इसमें दो इंजन वेरिएंट मिलते हैं जो कि 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन हैं. इसकी कीमत 32.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें : New Yamaha RX: नए अवतार में सिक्का जमाने के लिए तैयार है ये 35 साल पुरानी मोटरसाइकिल, जानें कब देगी दस्तक

Maruti Grand Vitara (मारुति ग्रैंड विटारा)

मारुति की ग्रैंड विटारा में 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है. इसकी वजह से गाड़ी जल्दी जमीन पर टिकती नहीं है. हालांकि फिलहाल इस गाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर कई गाड़ी आ चुकी हैं. जिन पर आप नजर डाल सकते हैं.

Toyota Urban Cruiser HyRyder

टोयोटा की इस गाड़ी में ग्रैंड विटारा के समान ही ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. इस गाड़ी को 12.75 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर आप घर ला सकते हैं और पहाड़ी रास्तों पर सफर का आनंद ले सकते हैं.

Maruti Jimny (मारुति जिम्नी)

इसको हाल ही में लॉन्च किया गया है. यह 5 डोर वाली ऑफरोड एसयूवी है. इसमें आपको कई वेरिएंट मिलते हैं. जिम्नी में 210 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस कंपनी दे रही है. इसमें कई कमाल के फीचर्स का समायोजन कंपनी दे रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

New Yamaha RX: नए अवतार में सिक्का जमाने के लिए तैयार है ये 35 साल पुरानी मोटरसाइकिल, जानें कब देगी दस्तक

0

New Yamaha RX: अगर आप यामाहा लवर्स हैं तो ये खुशखबरी आपके लिए है. दरअसल, इन दिनों कंपनी एक 35 साल पुरानी बाइक पर काम कर रही है. जिसे नए अवतार और धांसू फीचर्स के साथ आगामी कुछ सालों में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. वैसे तो ऐसा हमेशा होता है जब यामाहा की बाइक्स युवाओं का दिल जीतती हो लेकिन 90 के दशक में इस बाइक का क्रेज लोगों पर खूब हुआ करता था, हम बात कर रहे हैं सालों पहले सड़कों पर फर्राटे भरने वाली New Yamaha RX के बारे में, जिसका बहुत जल्द आपको दीदार करने का मौका मिल सकता है. हम आपको नीचे लेख में इसी के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : BMW M 1000 RR : बीएमडब्ल्यू की इस सुपरबाइक ने मारी एंट्री, 306 किमी की टॉप स्पीड के साथ मिलेगा धाकड़ इंजन

200 सीसी के धांसू इंजन के साथ करेगी वापसी

New Yamaha RX
New Yamaha RX

यामाहा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस बाइक को 200 सीसी के दमदार इंजन के साथ फिर से लॉन्च किया जा सकता है. यामाहा के चेयरमेन ने कहा कि फिलहाल इस बाइक पर सिर्फ विचार किया जा रहा है लेकिन साल 2026 तक इसको लॉन्च करने की कोई प्लानिंग नहीं है. बता दें BS6 P2 एमीशन नॉर्म्स और अपकमिंग नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए इसका 2-स्ट्रोक इंजन सेम रह सकता है. इसके अलावा इसमें कई और फीचर्स को जोड़ा जा सकता है.

क्या हो सकते हैं फीचर्स

फिलहाल इसके फीचर्स के बारे में कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तो जरूर कहा जा सकता है कंपनी इस बाइक के साथ युवाओं के दिलों पर राज करने की कोशिश करेगी, इसका लुक क्लासिक होने के साथ ही स्पोर्टी भी हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Leftover Roti Gulab jamun: घर के बचीं रोटियों को फेंक नहीं सिर्फ 10 मिनट में बनाएं टेस्टी गुलाब जामुन, पढ़ें आसान रेसिपी

Leftover Roti Gulab jamun:खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती है. ऐसे में आप बची हुई बासी रोटियों से गुलाब जामुन बना सकते हैं, जो बहुत ही टेस्टी होते हैं. अक्सर हम लोगों के घरों में बहुत सारी रोटी बच जाती है जिसे बेकार समझकर फेंक देते हैं.

अगर आपके घर में भी रात की रोटी बच गई हैं तो उसे फेंकने के बजाए गुलाब जामुन बना लें जो बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं और इनका स्वाद बिल्कुल बाजार जैसा ही लगता है.ये बनाने में आसान होते हैं और बहुत कम खर्चे में बन जाते हैं. अगर आपके घर कोई गेस्ट आ रहा है तो आप उन्हें भी डेजर्ट के रूप में इन्हें सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं रोटी से बनने वाले गुलाब जामुन बनाने की आसान रेसिपी-

आवश्यक सामग्री (Leftover Roti Gulab jamun)

5-6 बची हुई रोटी
1 कटोरी चीनी
20-25 हरी इलायची
4 छोटा चम्मच.मिल्क पाउडर
1 छोटा चम्मच कटे हुए डॉयफ्रुइट्स
1 1/2 कप पानी
1 छोटा चम्मच घी
तलने के लिए तेल
1 कटोरी दूध

ये भी पढ़ें :Navratri Recipes: नवरात्रि के व्रत में जरूर ट्राई करें स्वादिष्ट कुट्टू का डोसा , जानें बनाने की विधि

बनाने की विधि

स्टेप 1
बची हुई रोटी को आंच े पर थोडा गरम कर लेंगे और धीमी आंच पर थोडा कड़क कर लेंगे रोटी को.

स्टेप 2
अब मिक्सटेर जार में रोटी के पीसेस करके पीस कर लेंगे.

स्टेप 3
एक कढाईमें चीनी पानी मिलाये कर सिरप बनाएंगे साथ ही इलाइची के बीज निकाल कर उसके कवर भी सिरप में मिला देंगे.और 1/2 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर भी.एक तार की चाशनी बना लेंगे.

स्टेप 4
रोटी के मिक्सचर को एक मिक्सिंग कटोरी में निकाल ले साथ ही इसमें मिल्क पाउडर और थोडा थोडा दूध मिलाये कर एक सॉफ्ट आटा तैयार करें.

स्टेप 5
आटा को अच्छे से चिकना करले और इसकी गोली बनाये हाथ में तेल लगाकर इसको शेप देंगे साथ ही अंदर ड्राई फ्रुट की भरावन करेंगे.

स्टेप 6
इसको मेने थोडा राउंड की जगह लोंग शेप दी है सभी बना ले और डुबो फ्राई करें.

स्टेप 7
फ्राई किये हुए गुलाबजामुन को सिरप में डुबो करें.

स्टेप 8
बची हुई रोटी के गुलाबजामुन तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें