Home Blog Page 573

Glowing Skin Foods: अपने डाइट में इन फूड्स को करें शामिल, चमक उठेगा शीशा जैसा चेहरा, जानें

Glowing Skin Foods : आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. किन्तु बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग acne, पिंपल्स आदि की समस्याओं से परेशान रहते हैं. इन समस्या से छुटकारा पाने के आपके शरीर को खास आहार की जरूरत पड़ती है. जब हम शरीर को संतुलित और पौष्टिक भोजन देते हैं तो हमारा शरीर अच्छा से काम करता है. ठीक वैसे ही स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए न्यूट्रियंट्स से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए. ऐसे में चलिए कुछ फूड्स के बारे में जानते हैं जो स्किन के लिए बढ़िया होता है.

Glowing Skin Foods
Glowing Skin Foods

Glowing Skin Foods : आंवला

वैसे तो आंवला को कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है किंतु इसका सेवन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा को यंग रखने में मदद करता है और कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है.

ये भी पढ़ें : Shahi Paneer Recipe : घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी शाही पनीर, खाकर मन हो जायेगा हैप्पी

Glowing Skin Foods : गाजर

विटामिन सी से भरपूर गाजर आपकी त्वचा स्वस्थ रखने में सहायक होता है. इसके अलावा गाजर में विटामिन ए भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट का भी रिच सोर्स है जो स्किन पर झुर्रियों पड़ने से रोकता है और स्किन को चमकदार बनाता है.

अखरोट

अखरोट को स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. जिस तरह स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज रहना जरूरी है ठीक उतना ही उसे बाहर से ग्लोइंग बनाना जरूरी है. जिसके लिए डाइट में अखरोट को शामिल करना जरूरी है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Shahi Paneer Recipe : घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा टेस्टी शाही पनीर, खाकर मन हो जायेगा हैप्पी

Shahi Paneer Recipe : कोई पार्टी हो या ओकेजन पनीर की सब्जी तो जरूर ही बनती है. वेजेटेरियन लोगों को पनीर खाना सबसे पसंद होता है. इससे कई प्रकार के डिश बनाए जाते हैं जिसे खाने में मजा आता है. साथ ही यह काफी हेल्दी भी होता है. अगर आपके घर अचानक से कोई मेहमान आ जाए और आप कनफ्यूज होने लगे कि आज क्या बनाया जाए जो खा कर मेहमान खुश हो जाए तो आप बिना सोचे समझे शाही पनीर बना सकती हैं. आइए जानते हैं कि इस डिश को कैसे बनाते है.

Shahi Paneer Recipe
Shahi Paneer Recipe

Shahi Paneer Recipe : आवश्यक सामग्री

पनीर
टमाटर
हरी मिर्च
अदरक
तेल या घी
जीरा
हल्दी पाउडर
धनियां पाउडर
नमक
लाल मिर्च
मलाई
गरम मसाला
हरा धनिया

ये भी पढ़ें : Skin Care : सेहत ही नहीं त्वचा के लिए भी फायदेमंद है ये जामुन के बीज, शीशे जैसा खिल उठेगा चेहरा, जानें

बनाने की विधि

  • शाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को टुकड़ों में काटे और तब तक फ्राई करें जब तक वो गोल्डन ब्राउन न हो जाए.
  • उसके बाद काजू को बारीक पीस लें.
  • उसके बाद टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को पीस कर पेस्ट बना लें.
  • उसके बाद मलाई को भी मिक्सी में डालकर मथ लें.
  • अब एक कढ़ाई में बटर या तेल डालकर गरम करें. फिर उसमें जीरा डालें और फ्राई करें.
  • अब उसमें हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालें और थोड़ी देर के लिए भूनें.
  • भूनने के बाद उसमें टमाटर का पेस्ट डाले और फिर उसे भूनें.
  • जब ये बढ़िया से भून जाए तो इसमें पीसे हुए काजू और मलाई का पेस्ट डाले और अच्छे से भूने जब तक तेल से मसाला अलग न हो जाए.
  • उसके बाद इसमें अपने हिसाब से पानी मिला कर ग्रेवी बनाएं. साथ ही नमक और लाल मिर्च भी डालें और फिर सभी चीजों को ठीक से मिला लें.
  • फिर जैसे ही ग्रेवी में उबाल आए उसमें सारे पनीर के टुकड़े डाल दें और थोड़ी देर के लिए पकने दें. आपका शाही पनीर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

75Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गई Benling Falcon Electric Scooter, मिलते हैं ढेरों फीचर्स

0

Benling Falcon Electric Scooter : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद है जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस देता है. ऐसे में अगर आप भी कम बजट में बढ़िया में स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे हाल ही में पेश किया गया है. इस स्कूटर में आपको एक नार्मल रेंज देखने को मिलती है. साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर थोड़ा खास हो जाता है. वही इसके लुक पर भी काफी काम किया गया है. तो चलिए जानते हैं आज हमें इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और विस्तार से..

Benling Falcon Electric Scooter
Benling Falcon Electric Scooter

Benling Falcon Electric Scooter : बैटरी पैक

दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर है. वही इसमें मिलने वाले बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी इसमें 60V/30Ah की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. जिसे 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है. वही यह सिंगल चार्ज में 75km का रेंज ऑफर करता है.

ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड Classic 350 का मार्केट डाउन करने आ गई Triumph Speed 400, जानें क्या है इसमें खास

फीचर्स और कीमत

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें आपको कई नॉर्मल फीचर्स दिए हैं. इसके साथ में इसकी डिजाइनिंग पे भी ध्यान दे तो इसे भी काफी अट्रैक्टिव बनाने का बखूबी प्रयास किया गया है. वही इसे ₹69,800 हजार रुपए की कीमत पर पेश किया गया है.

ब्रेकिंग सिस्टम

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलता है. जिसमें नॉर्मल चार्जर के साथ में फास्ट चार्जर के सुविधा देखने को मिल जाते हैं. इतना ही नहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको आगे के व्हील्स में डिस्क जबकि पीछे की व्हील्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है जो राइडिंग के समय राइडर को सुरक्षा प्रदान करता है.

Google Privacy Policy: गूगल यूज करने वाले हो जाएं सतर्क, नहीं तो लग जाएगी लाखों की चपत,पढ़ें पूरी जानकारी

0

Google Privacy Policy: गूगल का इस्तेमाल आज के समय करोड़ों लोग करते हैं और करें भी क्यों गूगल ने हमारी जिंदगी आसान जो बना दी है. जो काम करने के लिए आज से कुछ साल पहले काफी समय खर्च होता था, वह आज कल मिनटों में हो जाता है. हालांकि गूगल यूज करने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन गूगल का इस्तेमाल करते वक्त कुछ लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं. जिनका बहुत बड़ा खामियाजा भुगताना पड़ता है. इसलिए हमें इसका यूज करते वक्त काफी एहतियातन बरतने की जरूरत होती है. दरअसल हाल ही गूगल के द्वारा प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) में बदलाव किया है. इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

ये गूगल की प्लानिंग

Google Privacy Policy
Google Privacy Policy

गूगल में पॉलिसी में ये बदलाव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती हुई जरूरत को देखते हुए लिया है. 1 जुलाई को लिए गए इस फैसले में गूगल ने कहा है कि अब कंपनी उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड प्रोडक्ट्स और सर्विस और बेहतर बनाने के लिए काम करने पर जोर देगी. जानकारों का मानना है कंपनी की कोशिश प्रतिद्वंदी के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट को टक्कर देने के लिए भी इसमें बदलाव किया है.

AI के लिए इस्तेमाल होगा यूजर्स का डेटा

प्राइवेसी पॉलिसी में अपडेट करके कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह किस तरह के डेटा का इस्तेमाल करने वाला है. जो भी डेटा पब्लिक डोमेन में शामिल ऑनलाइन डेटा को सीधे या फिर दूसरे पब्लिक सोर्स के जरिए वो AI प्रोडेक्ट्स को ट्रेन करने के लिए किया जाएगा. बता दें जिन भी एआई सिस्टम पर कंपनी काम कर रही है. उनमें भी इसका फायदा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- Cruise 1 Ton Portable AC: इस एसी ने कर रखा है जनता को क्रेजी, दीवार पर ठोकते ही मिलेगी ताबड़तोड़ कूलिंग

चैट जीपीटी पर लगा डेटा चुराने का आरोप

गौरतलब है बीते दिनों चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी ओपन एआई पर यूजर्स का डेटा चुराने का आरोप लगा था. इसके अलावा कहा गया है कि ये विकिपीडिया से भी डेटा चुरा रहा है. बता दें चैट जीपीटी एक चैट बोट है. जो हमारे द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब टेक्स्ट मे देता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cruise 1 Ton Portable AC: इस एसी ने कर रखा है जनता को क्रेजी, दीवार पर ठोकते ही मिलेगी ताबड़तोड़ कूलिंग

0

Cruise 1 Ton Portable AC: गर्मी अपने चरम पर है और लोग इससे बचाव करने के लिए तकीके खोज रहे हैं. एक तरफ गर्मी तो ही दूसरी तरफ जब हल्की-फुल्की बारिश होती है तो उमस भरा माहौल बन जाता है. जिसके बीच समय बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कूलर पंखे भी ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पाते हैं. इस स्थिति में काम करती है एसी, ऐसे हम आपके लिए एक पोर्टेबल एसी लेकर आए हैं. जिसे अपनी सहुलियत के हिसाब कहीं भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसके लिए न तो कोई दीवार छेद करने की जरूरत होती है और न ही कोई दूसरा तामझाम इकट्ठे करने की जरूरत होती है तो चलिए फिर जान लेते हैं इस पोर्टेबल एसी के बारे में.

Cruise 1 Ton Portable AC ऑफर्स और कीमत

इस एसी पर तमाम ऑफर चल रहे हैं. इसकी कीमतें बारिश की वजह से कम हो चुकी है. अगर आप इस समय खरीददारी करते हैं तो हजारों की बचत होगी और एक बढ़िया एसी आपके हाथ लग जाएगा. इस एसी पर 24 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी एमआरपी 40,900 रुपये है लेकिन आपको सिर्फ 30,990 रुपये ही चुकाने होंगे. इसे EMI पर भी खरीदने पर हर महीने 1,481 रुपये देने होंगे. अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 1,250 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी.

ये है एसी की खासियत

इस एसी की खास बात है इसे आप कहीं भी अपनी सहुलियत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इसके लिए दीवार में छेद करने की कोई जरूरत नहीं होती है और न ही कोई दूसरा तामझाम जोड़ना पड़ता है. इसमें फीचर्स के तौर पर एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर,ह्यूमिडिफायर, एयर प्यूरिफायर और फैन, 4 कैस्टर व्हील्स की सुविधा दी गई है. इसमें एचडी फिल्टर मिलता है जो बेहतरीन कूलिंग देने के लिए काफी बढ़िया माना जाता है.

ये भी पढ़ें- कैसे अलग है ट्विटर के टक्कर पर लाया गया THreads ऐप,क्या हमें यूज करना चाहिए, जानें इसके बारे में सबकुछ

यह एसी एक टन की क्षमता के साथ आती है. इसको 90 स्क्ववायर फीट तक के रूम साइज के लिए आदर्श एसी माना जा सकता है. इसमें कंडेसर कॉपर की सुविधा भी दी जाती है. इसे एक जगह बैठकर आप ऑपरेट कर सकते हैं. कुछ ही मिनटों में ये कमरे को कूलिंग से चकाचक कर देती है. इस पर एक साल की अनिवार्य वारंटी भी दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कैसे अलग है ट्विटर के टक्कर पर लाया गया THreads ऐप,क्या हमें यूज करना चाहिए, जानें इसके बारे में सबकुछ

0

THreads ऐप को ट्विटर के प्रतिद्वंदी के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. यह सोशल नेटवर्किंग ऐप सीधे तौर ट्विटर की टक्कर पर इंस्टाग्राम के द्वारा पेश किया है. इसमें कुछ फीचर्स इंस्टाग्राम के जोड़े गए हैं तो कुछ फीचर्स ट्विटर की तरह ही देखने को मिलते हैं. इसे आप इन दोनों एप्स के फीचर्स का समायोजन मान सकते हैं. बस फर्क इतना है ट्विटर अलग कंपनी है तो इंस्टाग्राम का प्रतिनिधित्व तो अलग है ही. दरअसल जब से ट्विटर ने पैसे वसूलना शुरू किया है तब से ही यूजर्स उसका अल्ट्रनेट खोज रहे हैं. ऐसे यूजर्स कन्फ्यूज हैं कि आखिर उन्हें THreads ऐप यूज करना चाहिए कि नहीं, इस लेख में हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आप आईओस यूजर हैं तो एप्पल ऐप स्टोर से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस एप्लीकेशन को आसानी से डेस्कटॉप पर भी यूज किया जा सकता है. नीचे हम आपको इस ऐप से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं.

  • इस पर यूजर्स को सिर्फ 500 कैरेक्टर में ही अपनी बात पोस्ट करने की अनुमति होगी. इस पर फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे. हालांकि THreads ऐप पर 5 मिनट से ज्यादा की लेंथ के वीडियो नहीं शेयर किए जा सकते हैं.
  • अगर आप पहले से ही इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है. ये ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम से लॉगिन हो जाएगा. सिर्फ आपको ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड़ करना होगा.
  • इस पर लॉगिन करने के बाद आपके सामने तमाम THreads ऐप यूजर्स की आईडी को फॉलो कर सकेंगे, सर्च बार में टाइप करके भी किसी को फॉलो किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- amazon prime day sale: अमेजन पर शुरू होने वाली है धमाकेदार सेल, मिलेगा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, जल्दी करें

  • थ्रेड पर आप अपनी प्रोफाइल को अपने हिसाब से पर्सनल और प्राइवेट दोनों ही मोड में रख सकते हैं.
  • इस ऐप का लुक और यूजर इंटरफेस काफी हद तक इस्टाग्राम से मिलता जुलता ही है. फिलहाल इस पर किसी भी तरह के एड नहीं दिखते हैं लेकिन भविष्य में इस पर एड दिख सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

amazon prime day sale: अमेजन पर शुरू होने वाली है धमाकेदार सेल, मिलेगा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, जल्दी करें

0

अमेजन की तरफ से amazon prime day sale की घोषणा कर दी गई है. यह सेल 15 जुलाई से शुरू हो रही है.s इस दो दिवसीय सेल में कई तरह के प्रोडेक्ट्स पर भारी-भरकम छूट दी जाएगी. इस सेल से खरीदारी करने पर आप हजारों की बचत कर सकेंगे. लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि इस सेल के अंतर्गत किस-किस प्रोडक्ट और डिवाइस पर छूट मिल सकती है तो आइए जान लेते हैं.

कितने प्रतिशत तक की मिलेगी छूट

Amazon prime day sale
Amazon prime day sale

अमेजन प्राइम सेल के दौरान अगर आप एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर समेत कई अन्य तरह की छूट भी आपको देखने को मिलेंगी. नीचे हम उन प्रोडक्ट को बता रहे हैं जिन पर छूट दी जा सकती है.

मोटरोला रेजर सीरीज पर मिल सकती है छूट

अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान मोटोरोला की तरफ से पेश किए जाने वाले मोटोरोला रेजर 40 और रेजर 40 अल्ट्रा को उनकी असल कीमत से कम दाम में पेश किया जा सकता है. इस पर 7000 से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर करने की बात कही गई है. इसके अलावा रेडमी के 50आई स्मार्टफोन को भी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस फोन की असल कीमत 23,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान आपको सिर्फ 20,000 हजार रुपये ही चुकाने होंगे.

IQOO 11 के स्मार्टफोन पर भी मिलेगी छूट

इस सेल के दौरान IQOO 11 को उसकी असल कीमत से कम में खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये है हालांकि आपको इतने रुपये की वजाय सिर्फ 49,000 रुपये चुकता करने होंगे.

ये भी पढ़ें- boat airdoped alpha ईयरबड्स की हुई एंट्री, कीमत रखी गई है बहुत सस्ती, जल्दी कर लें खरीददारी

आईफोन भी मिल सकता है सस्ता

सेल के दौरान आईफोन 14 प्रो को भी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है हालांकि आप इसे 50,000 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा बात करें इस सेल में दूसरे प्रोडक्ट की तो इसमें फायर टीवी स्टिक, ईयरॉफोन और हेडफोन को भी सस्ते में उपलब्ध करवाया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

boat airdoped alpha ईयरबड्स की हुई एंट्री, कीमत रखी गई है बहुत सस्ती, जल्दी कर लें खरीददारी

0

Boat ने हाल ही में अपने ईयरबड्स सेक्शन के पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए boat airdoped alpha को मार्केट में उतार दिया है. इनको किफायती कीमतों के साथ उपलब्ध करवाया गया है. दिलचस्प बात है इनमें कई कमाल के फीचर्स का समायोजन कंपनी दे रही है तो चलिए इसी TWS की एक नई जोड़ी ईयरबड्स के बारे में जान लेते हैं.

boat airdoped alpha के फीचर्स

इनमें फीचर्स के तौर पर 13 मिमी के डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. जो ऑडियो को क्लीन और पॉवरफुल बास के साथ प्रोड्यूस करते हैं. इनमें ENx तकनीक तकनीक को जोड़ा गया है. जिसके सहारे आप माइक्रोफोन सेटअप का उपयोग कर सकते हैं. ये ब्लूटूथ 5.3 के कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं. boat airdoped alpha में 150 TWS गेमिंग मोड्स दिए गए हैं. बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिहाज से इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है.

बैटरी

एयरडोप्स अल्फा 300 MAh की बैटरी दी गई है, कंपनी दावा करती है इसे सिंगल चार्जिंग में 35 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं मात्र 10 मिनट में ये दो घंटे का बैक-अप देने में सक्षम है. इसमें बीस्ट मोड दिया गया है जो सहज ऑडियो देने के लिए काम में आता है. ये फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आते हैं.वहीं इनको IPX5 स्प्लैश रेजिस्टेंस की मानक रेटिंग प्रमाणित की गई है.

ये भी पढ़ें- Xiaomi 9th anniversary sale: इस सेल में खरीदारी करने पर मिलेगी हजारों की छूट, आधी कीमत में मिल रहे हैं स्मार्टफोन

कीमत

इन ईयरबड्स को मात्र 799 रुपये की कीमत पर लाया गया है. इन्हें आप कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी मिल जाएंगे. इसको तीन रंग विकल्पों के साथ लिया जा सकता है. जिसमें डार्क सियान, जेट ब्लैक, और स्वीडिश व्हाइट को शामिल किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Xiaomi 9th anniversary sale: इस सेल में खरीदारी करने पर मिलेगी हजारों की छूट, आधी कीमत में मिल रहे हैं स्मार्टफोन

0

Xiaomi 9th anniversary sale: टेक कंपनी शाओमी के द्वारा हाल ही में एक बचत सेल की घोषणा की गई है. कंपनी भारत अपनी 9 वी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही है. इसी मौके पर शाओमी ने एनिवर्सरी सेल की घोषणा की गई है. इस 6 दिनों तक चलने वाली सेल में कई कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर छूट दी जाएगी. इस सेल से खरीदारी करने पर आप 75 फ़ीसदी तक की बचत कर सकते हैं. स्मार्टफोन और स्मार्ट गैजेट्स पर इस सेल में बचत करने का मौका मिलेगा. इस लेख में हम आपको इसी सेल के बारे में बता रहे हैं.

इसलिए खास है सेल

कंपनी 9 वें साल में प्रवेश कर रही है. इस मौके पर उसने भारतीय खरीददारों के लिए इस सेल की घोषणा की है. कंपनी के द्वारा इस सेल में 9 लकी शॉपर्स कॉन्टेस्ट शुरू किया है. जिसमें अगर कोई ग्राहक जीतता है तो उसको प्रोडक्ट की पूरी राशि वापस मिल जाएगी. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको दोपहर 12 बजे 9 बजे के बीच में खरीददारी करनी होगी. यहां पर Xiaomi Mi एक्सटेंडेड वारंटी, Mi स्क्रीन प्रोटेक्ट और Mi कम्प्लीट प्रोटेक्ट जैसे सभी डिवाइस केयर प्लान पर 25% की छूट मिलने की बात कही गई है.

शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro)

शाओमी के फ्लैगशिप सेगमेंट में आने वाले इस फोन को 89,999 रुपये की जगह 20 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कुछ बैंक वगैरह के ऑफर्स लगाकर ये और भी सस्ता पड़ जाएगा.

Redmi Note 12 Pro 5G

इस स्मार्टफोन को 27,999 रुपये में मार्केट में उतारा गया था लेकिन फिलहाल इसे खरीदने के लिए आपको 20,499 रुपये चुकता करने होंगे और फोन आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा. इस पर सीधे तौर पर 7,500 रुपये की छूट मिल रही है.

ये भी पढ़ें- sony ZV-1F: व्लॉगर्स की मौज करने के लिए आ गया तूफानी फीचर्स वाला कैमरा, कीमत भी रखी गई है कम, जानें डिटेल

Redmi Smart fire TV 32

यह स्मार्ट टीवी इस सेल में पूरे 15,250 रुपये की छूट पर मिल रहा है. इसकी कीमत छूट के बाद मात्र 9,749 रुपये रह जाती है. इसके अलावा 32-इंच के साइज के साथ आने वाला Xiaomi का 5A स्मार्ट टीवी 13,750 रुपये की छूट के सा मिल रहा है. इसकी कीमत फिलहाल 11,249 रुपये है.

Redmi Pad

रेडमी पैड की कीमत 16,000 रुपये की छूट मिलने के बाद 17,999 रुपये रह गई है. इसे 33,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन यहां इसे इतना दिया जा रहा है. जाहिर तौर पर ये बचत करने का सुनहरा मौका है. इसके साथ ही Redmi Buds 4 Active भी यहां पर 1700 रुपये की छूट के साथ मिल रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

sony ZV-1F: व्लॉगर्स की मौज करने के लिए आ गया तूफानी फीचर्स वाला कैमरा, कीमत भी रखी गई है कम, जानें डिटेल

0

sony ZV-1F: अगर आप व्लॉगर्स के मतलब का कोई बढ़िया सा कैमरा तलाश रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आ पहुंचे हैं. हम आपके लिए एक गजब के फीचर्स वाला कैमरा लेकर आ गए हैं. जिसे आप व्लॉगिंग के लिए यूज कर सकते हैं. इसमें कई तरह के एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं. साथ ही ये उन्नत किस्म की तकनीक से लैस है. इस कैमरा को सोनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. चलिए आपको इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी दे देते हैं.

sony ZV-1F के स्पेसिफिकेशन

sony ZV-1F
sony ZV-1F

सोनी के द्वारा हाल ही में पेश किए गए इस कैमरे में स्किन टोन को कैप्चर करने के लिए एक फीचर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो एक्स्पोज़र मोड की सुविधा दी गई है जिसका नाम फेस प्रायोरिटी है. यह स्मूथ पिक्चर कैप्चर करने में मदद करता है और क्वालिटी भी काफी बेहतरीन आती है. इस कैमरे में वाइड एंगल फिट इज द प्राइम 7.6 एमएम का लेंस दिया गया है जो 20 एमएम के फुल फ्रेम की तरह आउटपुट निकालने में सक्षम है.

sony ZV-1F कैमरे की खासियत

इस कैमरे की खास बात है कि आपको इसमें 5x डिजिटल जूम दिया जाता है. कैमरा के टॉप में दो बटन दिए गए हैं.जिनकी मदद से क्रिएटिव वीडियोग्राफी की जा सकती है शूटिंग स्पीड को 5x तक से लो और 60x तक तेज किया जा सकता है. व्लॉगिंग करते समय ज्यादा बैकग्राउंड और ज्यादा लोगों के शार्ट भी इस कैमरे से लिए जा सकते हैं. सिनेमैटिक लुक देने के लिए भी यह कैमरा एकदम परफेक्ट है.

बिल्ड क्वालिटी

इस कैमरे की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह वजन में काफी हल्का है, हल्के होने की वजह से इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है इसके साथ इजी टू हैंडल दिया जाता है. जिस पर लगाकर आप इसे कहीं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको प्लास्टिक मटेरियल से तैयार किया गया है हालांकि यह प्लास्टिक मैटेरियल इतनी अच्छी क्वालिटी का नहीं है.

ये भी पढ़ें- iphone 15 series की डिटेल आई सामने, दिए जाएंगे ये जबरदस्त स्पेसिफिकेशन , जानें

परफॉर्मेंस और कीमत

सोनी के द्वारा जिस रेंज में कैमरे को पेश किया गया है उस रेंज में यह एक बढ़िया विकल्प है. परफॉर्मेंस के लिहाज से भी यह बढ़िया काम करके दे देता है. इसकी कीमत की बात करें तो इसे आप ई-कॉमर्स साइट और कंपनी की आधिकारिक साइट से 57,560 रुपये में खरीद सकते हैं हालांकि कीमतों में फेरबदल वेबसाइट के अधीन है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल