Home Blog Page 572

Jaal Mehndi Designs : सावन में अपनी हथेली पर लगाएं जाल मेहंदी के ये आसान डिजाइंस, बढ़ जायेंगी हाथों की खूबसूरती

Jaal Mehndi Designs : सावन का पावन महीना स्टार्ट हो गया है. इसमें व्रती भगवान शिव को खुश करने लिए पूजा, व्रत, आराधना करते हैं. वही इसमें मेंहदी का भी काफी महत्व होता है. इस माह में महिलाएं, कुंवारी लड़कियां अपने पति के लिए हाथों पर मेंहदी लगाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने हथेली पर खूबसूरत मेंहदी लगाना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा डिजाइन लगाना ज्यादा आसान होगा तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में मेंहदी के जाल वाले डिजाइंस को बताएंगे जिसे आप अपने हाथों पर आसानी से उगा सकते हैं. यह डिजाइन दिखने में जितना खूबसूरत है उससे कई गुना अधिक इसे लगाना आसान है.

आपने बेल मेहंदी के कई डिजाइन देखे होंगे, लेकिन चौड़े हाथों पर बेल के डिजाइन को बनाने के लिए आप तस्वीर में बनाये गये डिजाइन को बैक हैण्ड पर बना सकती हैं क्योंकि आपके हाथ चौड़े हैं तो आप जाल के बीच में ज्यादा जगह न छोड़े और बारीक जाल डिजाइन को बनाएं.

ये भी पढ़ें : Recipe Without Tamato : चुपके से बनाएं बिना टमाटर ये टेस्टी सब्जी, स्वाद इतना लाजवाब कि खाकर आ जायेगा मज़ा

अपने हाथों पर जाल के डिजाइन के अलावा और भी कुछ बनाना चाहती हैं तो आप इसमें फुल पत्ती को एड कर सकते हैं. यह दिखने में काफी खूबसूरत लगती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross में कौन है ज्यादा दमदार, जानें यहां

0

Maruti Invicto vs Innova Hycross : मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे महंगी कार इनविक्टो एमपीवी को लॉन्च कर दिया है. इसे 24.79 लाख रुपये और 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर पेश किया गया है. मारुति सुजुकी इनविक्टो कंपनी के प्रीमियम नेक्सा उत्पाद लाइनअप में लेटेस्ट कार है. यह नई कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित है. हालांकि, कंपनी ने इसे खास तरीके से डिजाइन किया है जो इसे टोयोटा एमपीवी से अलग बनाती है.

Maruti Invicto vs Innova Hycross
Maruti Suzuki Invicto

ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross में कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में जान दोनों गाड़ियों के बीच का अंतर बताएंगे ताकि आपको इसे खरीदने में आसानी हो सके…

Maruti Invicto vs Innova Hycross : इंजन डिटेल

मारुति सुजुकी इनविक्टो में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो स्ट्रिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से कनेक्टेड है. इसका इंजन 183 बीएचपी का अधिकतम पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. वही टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में भी यही इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है. साथ ही यह कार भी उतना ही पावर जनरेट करती है.

ये भी पढ़ें : 75Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचाने आ गई Benling Falcon Electric Scooter, मिलते हैं ढेरों फीचर्स

Maruti Invicto vs Innova Hycross : कीमत

मारुति सुजुकी इनविक्टो को 24.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वही टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यानी कीमत के मामले में टोयोटा की कार आगे है.

फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने दोनों कार के फीचर्स में बदलाव किए हैं. बता दें Maruti Suzuki Invicto में नए ग्रिल दिए गए हैं. जबकि Toyota Innova Hycross में ग्रिल थोड़े से अलग हैं. इसके अलावा दोनों गाड़ियों के रियर व्यू में भी हल्का बदलाव किया गया है. Invicto मारुति की पहली कार है, जिसमें पैनारॉमिक सनरूफ दी गई है. वही सेफ्टी के लिए Maruti Suzuki Invicto में 8 एयर बैग और Innova Hycross में 6 एयर बैग मौजूद है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Recipe Without Tamato : चुपके से बनाएं बिना टमाटर ये टेस्टी सब्जी, स्वाद इतना लाजवाब कि खाकर आ जायेगा मज़ा

Recipe Without Tamato : आप सभी ने यह खबरें तो जरूर सुना होगा कि टमाटर का भाव अचानक से बढ़ गया है. वही मार्केट में टमाटर काफी कम मात्रा में मौजूद भी है. जिस वजह से लोग चाहकर भी टमाटर नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में कुकिंग एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. दरअसल, ब्रेकफास्‍ट से लेकर डिनर तक घर घर में टमाटर का इस्‍तेमाल काफी किया जाता है. लेकिन बढ़ते दाम की वजह से यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर घर पर खाने में क्‍या बनाया जाए. ऐसे में चलिए हम आपको बिना टमाटर से बनने वाले टेस्टी डिशेज को बताते हैं जिसे आप डिनर, नाश्ते में बना सकते हैं.

Recipe Without Tamato
Recipe Without Tamato

आलू मेथी की सब्जी

अगर आपको सुखी सब्जी पंसद है तो आप मेथी और आलू की स्‍वादिष्‍ट सब्‍जी घर पर बना सकते हैं. आप इसे ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर कभी भी बनाकर परोस सकते हैं. साथ ही इसे बच्चों के टिफिन में भी दे सकते हैं. वही इसे बनाने में टमाटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ें : Barfi Recipe for Sawan : भगवान शिव को खुश करने के लिए बनाएं भांग की बर्फी, जानें बनाने की आसान विधि

Recipe Without Tamato : पिंडी छोले

टमाटर के बिना आप बड़ी ही आसानी से पिंडी छोले बनाएं. इसे बनाने के लिए मसालों की जरूरत पड़ती है और आप खट्टेपन के लिए इमली या आमचूर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसे भी आप पराठे, रोटी, पूरियां या चावल के साथ मजे से खा सकते हैं.

Recipe Without Tamato : कढ़ी चावल

गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोगों को कढ़ी चावल खाना पसंद होता है. वैसे तो यह गुजरात की फेमस डिश है, किंतु इसे पूरे भारत में चाव से खाया जाता है. इसे बनाने के लिए आपको टमाटर की जरूरत नहीं पड़ती है. आप दही, बेसन की मदद से बड़ा ही स्‍वादिष्‍ट लंच बनाकर घर वालों और मेहमानों को भी खिला सकते हैं. अगर आप इसके साथ साइड डिश चाहते हैं तो पापड़, बैंगन फ्राई और वेजिटेबल सर्व कर सकते हैं.

पनीर बटर मसाला

अगर आपको पनीर की सब्जी खाने का मन हो रहा है तो आप कम समय में पनीर बटर मसाला बना सकते हैं. बता दें कि इसे बनाने के लिए भी टमाटर की जरूरत नहीं होती है. आप इसे दही, क्रीम, वाइट सॉस, दूध आदि के मिश्रण के साथ बना सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Barfi Recipe for Sawan : भगवान शिव को खुश करने के लिए बनाएं भांग की बर्फी, जानें बनाने की आसान विधि

Barfi Recipe for Sawan : सावन की शुरुआत हो गई है. कहा जाता है कि यह माह भगवान शिव का सबसे प्रिय माह होता है. इस माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रती शिव का आराधना, पूजा आदि करते हैं. वही इसमें प्रसाद का भी काफी महत्व होता है. भगवान शंकर को भांग काफी पसंद होता है ऐसे में क्यों ना इस बार भांग की स्पेशल मिठाई बनाकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न में किया जाए. चलिए इस रेसिपी को आसानी से बनाने की विधि जानते है.

Barfi Recipe for Sawan
Barfi Recipe for Sawan

Barfi Recipe for Sawan : आवश्यक सामग्री

1 कप दूध
2 बड़े चम्मच भांग का पेस्ट
1 कप पिसी हुई चीनी
½ कप घी
½ कप बादाम पाउडर
½ कप पिस्ता पाउडर
¼ चम्मच इलायची पाउडर
केसर
सजावट के लिए चांदी का वर्क

ये भी पढ़ें : Hair Care Tips : बालों को बनाना है मजबूत तो इन ड्रिंक्स को करें डाइट में शामिल, दिखेंगे पहले से भी ज्यादा चमकदार

बनाने की विधि

  • भांग वाली बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक भारी तले वाले पैन या कढ़ाई में मध्यम आंच पर घी गर्म करें.
  • घी गर्म होने के बाद उसमें भांग का पेस्ट डालकर एक मिनिट तक भून लें.
  • अब भांग में धीरे-धीरे दूध डालें और मिलाएं तथा इसे लगातार चलाते रहें.
  • जब ये थोड़ा गाढ़ा होने लगे तो पैन में पिसी हुई चीनी डालें और पूरी तरह से घुलने तक मिलाएं.
  • अब पैन में बादाम पाउडर, पिस्ता पाउडर, इलायची पाउडर और केसर के धागे डालें.
  • अब इसे धीमी आंच पर 20-25 मिनट तक पकाते रहें, जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए और पैन के किनारों को छोड़ने न लगे.
  • जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इसे आंच से उतार लें और थोड़ा ठंडा होने दें.
  • अब एक चौकोर बेकिंग ट्रे को घी से चिकना कर लीजिए और बर्फी के मिश्रण को ट्रे में डालें, फिर स्पैटुला का उपयोग करके समान रूप से फैलाएं.
  • सजावट के लिए मिश्रण के ऊपर चांदी के वर्क लगाएं और पूरी तरह से ठंडा होने दें.
  • जब मिश्रण जम जाए तो इसे चौकोर या डायमंड के आकार के टुकड़ों में काट लें और शिव जी को भोग लगाएं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR में मौसम रहेगा सुहावना,जानें कहां होगी भारी बारिश

0

Weather Update: उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर हिस्सों में इस समय बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने पूरे देश में बारिश होती रहेगी और भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी.गुजरात और असम में भारी बारिश के कारण बाड़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली NCR में होगी हल्की बूंदाबांदी

दिल्ली NCR में कल काफी बारिश पड़ी थी,जिसके बाद संभावना है कि आज भी हल्की बूंदाबांदी होगी.फिलहाल दिल्ली में अगले 5 दिन तक बारिश होने की संभावना है.11 और 12 जुलाई को दिल्ली वासियो को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Weather Update
Weather Update

लखनऊ में होगी आज बारिश

IMD ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में 1 हफ्ते तक बारिश का अनुमान जताया है.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और और अधिकतम तापमान 34 डिग्री हो सकता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले 1 हफ्ते तक राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें : Vande Bharat: लखनऊ से गोरखपुर और जोधपुर से साबरमती के लिए 7 जून को चलेगी वंदे भारत,पढ़ें डिटेल

मानसून ने बनाया रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक 23 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि मानसून इतनी जल्दी पूरे देश में फैल चुका है.महाराष्ट्र,बंगाल,झारखंड,पूर्वी यूपी,बिहार,मध्य प्रदेश और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड,हिमाचल और कश्मीर में दस्तक देने के साथ-साथ मैदानी राज्य दिल्ली,हरियाणा,पंजाब और राजस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है.

इन राज्यों में हो रही भारी बारिश

गुजरात में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश, झारखंड,छत्तीसगढ़,असम,सिक्किम,बिहार, मध्य प्रदेश,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है.

उत्तराखंड,हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 3 दिनों तक बारिश होती रहेगी.वहीं हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बूंदाबांदी और शिमला के आस पास भारी बारिश पड़ रही है.वहीं उत्तराखंड में आज भारी बारिश हो सकती है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: आज सोना – चांदी सस्ता हुआ या महंगा,जानें ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में उतार चढ़ाव के बीच आज सोने – चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं. 7 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54400 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54400 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59320 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 59320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
Gold silver Price Today

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54400 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54400 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो भी कल 59320 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54400 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54400 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59320 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 59320 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें :Business Idea: अगर बनना चाहते हैं करोड़पति,तो शुरू करें ये कमाल का बिजनेस,पढ़ें पूरी जानकारी

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 7 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 73000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tejas Clashes Ganpath:कंगना रनौत की फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस, “गणपत” से भिड़ने को तैयार “तेजस”

0

Tejas Clashes Ganpath: कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनी फिल्म “टिकू वेड्स शेरू” की सफलता का आनंद ले रही हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में नजर आये हैं. अब कंगना ने अपनी फिल्म “तेजस” की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.इस फिल्म से उन्होंने अपना लुक पहले ही शेयर कर दिया था. अब फिल्म से अपने लुक की तस्वीरों के साथ उन्होंने फिल्म की डेट बताई है. तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तेजस अब टाइगर की फिल्म से क्लैश होने जा रही है.

“गणपत” से भिड़ने को तैयार “तेजस” (Tejas Clashes Ganpath)

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म गणपत भी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी और कंगना की फिल्म तेजस भी उसी दिन रिलीज की जा रही है. ऐसे में दोनों ही फिल्में एक्शन ड्रामा होने वाली हैं जिससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती है या दोनों सेम डे ही रिलीज होंगी.

ये भी पढ़ें:Adipurush:फ़िल्म आदिपुरुष में “हनुमान” के डायलॉग पर भड़के दर्शकों ने सुनाई खरी- खोटी,लेखक मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

“तेजस” के अलावा कंगना रनौत की इस साल दो और फिल्में रिलीज की कतार में हैं. सितंबर में एक्ट्रेस की “चंद्रमुखी 2” और नवंबर में “इमरजेंसी” रिलीज होगी. “चंद्रमुखी 2” पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा. यानी कि सितंबर, अक्टूबर और नवंबर, इन तीन महीनों के लिए कंगना ने अपनी फिल्म के स्लॉट बुक कर लिए हैं.इसके अलावा एक्ट्रेस एक और प्रोजेक्ट पर काम करेंगी. चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं कंगना रनौत जाने-माने फिल्मकार संदीप सिंह के साथ एक बड़े बजट की फिल्म पर काम करेंगी.

कंगना रनौत एयरफोर्स की वर्दी पहनकर विमान से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में वह एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं और उनके पीछे जलती हुई कार नजर आ रही है. दोनों फोटो को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारे बहादुर वायुसेना पायलटों की बहादुरी को सम्मान. तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

वहीं कृति सेनन की फिल्म गणपत भी 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्में एक्शन ड्रामा होने वाली हैं जिसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म रिलीज डेट आगे बढ़ाती है. या फिर दोनों एक ही दिन रिलीज होंगी. बता दें कि पहले कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 20 अक्टूबर को ही रिलीज होने वाली थी. यह फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान लगे आपातकाल पर आधारित है. विकास बहल की गणपत के लिए 20 अक्टूबर की रिलीज़ डेट तय करने के बाद, कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज़ डेट को स्थगित करने का फैसला किया था.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio plan: जियो के इस प्लान की कीमत है बर्गर से भी सस्ती, एक बार करवाकर पूरे महीने करो मस्ती, पढ़ें डिटेल

0

Jio plan: टेलिकॉम कंपनी रिलांयस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है. हाल ही में एक रिचार्ज प्लान जियो की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. 23 मई से शुरू हुए इस प्लान के तहत यूजर्स को 10 जीबी डेटा दिया जाता है. यह एक बूस्टर प्लान है. जो कि पहले से ही चला आ रहा है लेकिन सेम कीमत में 6 जीबी डेटा दिया जाता था लेकिन अब आपको 10 डेटा ऑफर किया जा रहा है. चलिए इसके बारे में विस्तार से आपको बता देते हैं.

61 रुपये में मिलेगा जियो का ये बूस्टर प्लान

Jio plan
Jio plan

इस रिचार्ज प्लान के तहत आप 61 रुपये में 10 जीबी बूस्टर डेटा के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी ने डेटा को बढ़ाकर को ग्राहकों को ये खुशखबरी दी है. पहले इसी प्लान के लिए 61 रुपये चुकाने तो पड़ते थे लेकिन डेटा सिर्फ 6 जीबी ही मिलता था जिसकी कुछ यूजर्स के द्वारा शिकायत भी की गई थी.

ये भी पढ़ें: Laptop Caring Tips: बारिश के मौसम में ये गलती की तो लैपटॉप हो जाएगा कबाड़ा, इन तरीकों से रखें सुरक्षित

ये प्लान भी हैं फायदे का सौदा

इस रिचार्ज प्लान के अतिरिक्त कई सारे बूस्टर प्लान कंपनी की साइट पर मौजूद हैं. जैसे आप 15 रुपये खर्च करके एक जीबी डेटा प्राप्त कर सकते हैं. 25 रुपये में 2 जीबी डेटा और 61 रुपये में 10 जीबी डेटा, 121 रुपये में 12 जीबी डेटा पैक और 222 रुपये वाले प्लान में 5- जीबी डेटा का एक्सेस दिया जाता है. जो भी प्लान हमने बताए हैं ये साइट के अलावा माय जियो एप्लीकेशन से भी किए जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hair Care Tips : बालों को बनाना है मजबूत तो इन ड्रिंक्स को करें डाइट में शामिल, दिखेंगे पहले से भी ज्यादा चमकदार

Hair Care Tips : लंबे और काले बाल किसे पसंद नही है. किंतु खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण समय से पहले ही बाल झड़ने लगते हैं और डल दिखने लगता है. ऐसे में हमे अपने बालों की खास ख्याल रखने की जरूरत है. इसके लिए केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ही काफी नहीं है बल्कि हेल्दी बालों के लिए पौष्टिक डाइट लेना भी जरूरी है. ऐसे में बालों को मजबूत बनाने के लिए आप कुछ हेल्दी ड्रिंक्स भी ले सकते हैं. इसको लेने से आपके बाल मजबूत और चमकदार बनता है.

Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips : पालक का जूस

वैसे तो पालक से बना डिश भी खाने में स्वदिष्ट होता है किंतु इसका जूस हेल्थ और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इसमें बायोटीन भी अधिक मात्रा में होता है. इस जूस में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स होता है. ये बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. यह बालों के झड़ने और टूटने की समस्या से निजात दिलाता है.

ये भी पढ़ें : Glowing Skin Foods: अपने डाइट में इन फूड्स को करें शामिल, चमक उठेगा शीशा जैसा चेहरा, जानें

Hair Care Tips : खीरे का जूस

खीरे में विटामिन ए होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये जूस शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालते हैं. इससे शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है. खीरे का जूस बालों और स्किन को फायदे पहुंचाता है.

आंवला का जूस

आंवला जूस विटामिन सी भरपूर होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है. इसके सेवन से शरीर भी स्वस्थ बनता है.

एलोवेरा जूस

वैसे तो एलोवेरा को सुंदरता के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाने में किया जाता है. किंतु इसका जूस भी बालों के लिए फायदेमंद होता है. साथ ही यह स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है. वही इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Laptop Caring Tips: बारिश के मौसम में ये गलती की तो लैपटॉप हो जाएगा कबाड़ा, इन तरीकों से रखें सुरक्षित

0

Laptop Caring Tips: बारिश के मौसम के आगाज हो चुका है, हर तरफ सुंदर वातारण हमें देखने को मिल रहा है लेकिन इस मौसम में हमें कुछ चीजों को ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. जैसे इस मौसम में हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के खराब होने की संभावना रहती है. खासतौर से रोज-मर्रा की लाइफ में यूज होने वाले गैजेट्स थोड़ी सी लापरवाही बरतने पर खराब हो जाते हैं. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि इस सीजन में आप अपने लैपटॉप कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.

लैपटॉप कवर का करें यूज

सबसे सरल और सस्ता तरीका है लैपटॉप को कवर करके रखने का. आप लैपटॉप कवर यूज करके लैपटॉप को बारिश से आने वाली नमी और पानी से सुरक्षित रख सकते हैं. ये कवर आपको आसानी से ई-कॉमर्स साइट्स पर मिल जाएंगे.

अच्छी क्वालिटी का बैग खरीद लें

बारिश के मौसम में लैपटॉप के लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का बैग होना चाहिए. खासतौर से अगर रोज ऑफिस जाते हैं तो आपको अच्छी क्वालिटी और फेब्रिक से बना बैग खरीद लेना चाहिए. कोशिश करें जब लैपटॉप का काम न हो तो उसे बैग में सही तरीके से रख दें.

ये भी पढ़ें- Google Privacy Policy: गूगल यूज करने वाले हो जाएं सतर्क, नहीं तो लग जाएगी लाखों की चपत,पढ़ें पूरी जानकारी

लैपटॉप स्टैंड करें इस्तेमाल

पानी और नमी से बचने के लिए लैपटॉप स्टैंड का विकल्प भी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है. लैपटॉप स्टैंड पर लैपटॉप यूज करने से हीटिंग की समस्या भी नहीं होती है और सुरक्षित भी रहता है.

पानी से रखें कोसों दूर

जब भी लैपटॉप पर काम करने बैठें तो देख लें आस-पास पानी तो नहीं है. अगर यहां अनदेखी करते हैं तो ये नुकसान करवा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल