Home Blog Page 571

Aadhaar-PAN Link: जुर्माना देने के बाद भी आपका पैन कार्ड हो सकता है डीएक्टिवेट,जानें क्यों

0

Aadhaar-PAN Link: पैन कार्ड (Permanent Account Number) को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून गुजर चुकी है.जिसके बाद जिन लोगों को छूट मिली हुई है उन्हें छोड़कर सभी के पैन कार्ड निष्क्रिय हो चुके हैं.लेकिन जिन लोगों ने पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 1 हजार का जुर्माना तो भर दिया लेकिन जरूरी जानकारियां नहीं भरी है तो उनके पैन कार्ड निष्क्रिय हो चुके हैं या नहीं इस पर आयकर विभाग ने अपडेट जारी किया है. आइए इस अपडेट के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Aadhaar-PAN Link
PAN Card (Credit-Google)

जुर्माना भरने के बाद भी निष्क्रिय होगा पैन कार्ड

आयकर विभाग के अनुसार जिन पैन कार्ड धारकों ने आधार से लिंक करवाने के लिए जुर्माने भर दिया है लेकिन जरूरी कागजात को लिंक नहीं किया है तो ऐसे लोगों के पैन कार्ड निष्क्रिय करने पर विभाग की तरफ से विचार किया जाएगा.इसलिए ऐसे पैन कार्ड धारक जुर्माना भरकर यह सोच रहे हैं इनका पैन कार्ड में निष्क्रिय नहीं होगा तो वो सावधान हो जाएं.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: आज सोना – चांदी सस्ता हुआ या महंगा,जानें ताजा भाव

निष्क्रिय होने के बाद ना करें पैन कार्ड का उपयोग

पैन कार्ड के निष्क्रिय होने के बाद आप पैन कार्ड से संबंधित कोई वित्तीय कार्य करते हैं तो उसके लिए आप पर ₹10000 का जुर्माना लग सकता है. इसलिए जब तक पैन कार्ड एक्टिव ना हो जाए तब तक उसका कोई भी उपयोग ना करें.

इन लोगों को मिली हुई है छूट

आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कराने की जरूरत सभी लोगों के लिए अनिवार्य नहीं थी. क्योंकि आयकर अधिनियम की धारा 139 एए के मुताबिक वह पैन कार्ड धारक जिसका पैन कार्ड 1 जुलाई 2017 से पहले जारी किया गया है उसके लिए आधार कार्ड का लिंक कराना जरूरी था. जिन पैन कार्ड धारकों ने 1 जुलाई 2017 के बाद पैन कार्ड को बनवाया है उनके लिए आधार से पैन लिंक कराना अनिवार्य नहीं था. इसके अलावा जम्मू- कश्मीर और मेघालय के निवासियों और या पिछले साल 80 वर्ष के हो चुके बुजुर्गों को पैन कार्ड से छूट मिली हुई है.

पैन कार्ड को आधार से ऐसे करें लिंक

  • इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
  • साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा.
  • ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है.
  • उसके बाद आपको ई पे टैक्स के द्वारा 1000 रूपए के जुर्माने के भरने होंगे.
  • ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा.
  • OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

इस तरह चेक करें आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं

  • www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • सबसे ऊपर ‘Quick links’ हेड में जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए.
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया ओपन होगा.
  • इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाइपरलिंक होगा जिस पर लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
  • हाइपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होंगी.
    -अब ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

FD: एचडीएफसी,कोटक महिंद्रा या उत्कर्ष फाइनेंस बैंक,कौन दे रहा एफडी पर ब्याज सबसे ज्यादा ब्याज,जानें

FD: सामान्य ग्राहक हो या फिक्स डिपॉजिट करने वाला निवेशक हर कोई ज्यादा से ज्यादा ब्याज पाना चाहता है.वो उस बैंक में अपना खाता या FD खोलता है. जो उसको सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है.इसलिए आज हम निवेशकों को एचडीएफसी बैंक (HDFC),कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra) और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Finance Bank) की फिक्स डिपाजिट पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में बताने वाले हैं जिससे पढ़कर निवेशक यह तय कर सकता है कि इन तीनों बैंकों में से कौन सी बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज दे रही है. तो आइए सबसे पहले बात करते हैं HDFC बैंक द्वारा एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरों के बारे में.

FD
HDFC Bank

HDFC बैंक की FD पर ब्याज दर

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज देता है. आपको बता दें की इस अवधि में बैंक की तरफ से एफडी पर न्यूनतम ब्याज 3% से लेकर अधिकतम 7.25% तक दी जाती है. 4 साल 7 महीने से लेकर 55 महीने तक की अवधि पर 7.25% की दर से ब्याज बैंक की तरफ से एफडी पर निवेश करने पर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: आज सोना – चांदी सस्ता हुआ या महंगा,जानें ताजा भाव

कोटक महिंद्रा बैंक की FD पर ब्याज दर

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए न्यूनतम 2.75 की दर से लेकर अधिकतम 7.20 प्रतिशत तक ब्याज FD पर पेश करता है. कोटक महिंद्रा बैंक 7.20 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर 391 दिन से 23 महीने के बीच और 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 वर्ष की अवधि के लिए ये ब्याज देता है. एफडी पर बैंक ने बड़ी हुई ब्याज दरों को 11 मई 2023 से लागू कर दिया है.

FD
Utkarsh Small Finance

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों में यह बदलाव किया है.सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों की एफडी पर जहां अधिकतम 8.85% की दर से ब्याज मिलेगा.वहीं सामान्य ग्राहकों को 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा.ग्राहकों को बढ़ा हुआ ब्याज दर 22 मई 2023 से मिलना शुरू हो चुका है.

FD पर मिलेगी इतनी ब्याज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एवजी पर 4% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा वही 46 दिनों से लेकर 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.75% की दर से इंटरेस्ट मिलेगा 91 दिन से लेकर 180 दिनों के बीच मैच और होने वाली हड्डी पर 5.50% और 181 दिनों से 364 दिनों तक में चोर होने वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

1 साल से ज्यादा की अवधि पर मिलेगी ये ब्याज

365 दिनों से लेकर 699 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75% जबकि 700 दिनों से लेकर 999 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली FD पर 8% और 1000 दिनों से लेकर 1500 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसके बाद बैंक 1501 दिनों से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 7.50 की दर से ब्याज देगा. वही 5 साल से ज्यादा और 10 साल तकी FD पर निवेशक को 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

morus dryer: बारिश में कपड़े सुखाने की टेंशन होगी खत्म,इस इलेक्ट्रिक मशीन से सूखेंगे मिनटों में,कीमत भी है कम

0

morus dryer: बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है जितना सुहावना ये सीजन होता है. उतनी ही इसमें दिक्कत भी होती है. जैसे इस सीजन में धूप नहीं निकलती है, जिसके कारण कपड़े नहीं सूख पाते हैं और हम परेशानी में आ जाते हैं. थोड़ी बहुत धूप निकलती भी है तो उसमें कपड़े ढंग से सूख नहीं पाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए हम आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक मशीन तलाश कर लाए हैं. जिसके सहारे आप मिनटों में ही कपड़ो को सुखा सकेंगे. इस पोर्टेबल ड्रायर को कहीं भी आप अपनी सहुलियत के हिसाब से रख सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

Morus ड्रायर के फीचर्स

Morus ड्रायर में कपड़ो को सुखाने के लिए वैक्यूम और डिहाइड्रेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. दुनिया यह पहला ऐसा पोर्टेबल ड्रायर है जो काउंटरटॉप टम्बल ड्रायर होने की बात कहता है. इस सिर्फ 15 मिनट में ही कपड़े धूप के तरह ही सूख जाते हैं. सबसे अच्छी बात है इसमें बहुत कम बिजली की खपत होती है. जब हम वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाते हैं तो कपड़े कुछ हद तक गीले रह जाते हैं लेकिन इसमें ये समस्या देखने को नहीं मिलती है.

ये भी पढ़ें- oneplus nord buds 2r की हुई जबरदस्त एंट्री, IP55 रेटिंग और डॉल्बी एटमॉस की सुविधा से है लैस, जानें डिटेल

डिजाइन में है क्लासिक

Morus ड्रायर देखने में क्लासिक क्वालिटी का लगता है. ड्रायर को ओवल शेप आकार में पेश किया जाता है. इसका लाइटवेट होने के कारण इसे कहीं भी कैरी करना भी बहुत आसान है. ये ज्यादा स्पेस नहीं घेरता है. इसे रखने के लिए बहुत कम स्पेस की जरूरत होती है. इसको आप ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता

इसे आप कंपनी की आधिकारिक साइट से 299 डॉलर यानी 25 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. साइट से लेने पर आपको कई ऑफर्स का भी फायदा भी मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

oneplus nord buds 2r की हुई जबरदस्त एंट्री, IP55 रेटिंग और डॉल्बी एटमॉस की सुविधा से है लैस, जानें डिटेल

0

oneplus nord buds 2r ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन को पेश कर दिया गया है. ये 12.4 मिमी टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर्स और टीडब्ल्यूएस के साथ लॉन्च किए गए हैं. पानी और धूल से प्रतिरोधकता के लिए आईपी55 की मानक रेटिंग दी गई है. नीचे इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

oneplus nord buds 2r फीचर्स

ये ईयरबड्स डॉल्बी एटमॉस और आईपी55 की मानक रेटिंग के साथ आते हैं. इनमें 12.4 मिमी टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इनमें डिराक ऑडियो ट्यूनर की सुविधा भी दी गई है. इसमें एआई कॉल एल्गोरिद्म के साथ बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए एनवायरमेंट फिल्टर की सुविधा दी गई है जिसके कारण भीड़-भाड़ वाले स्थान पर कॉल पर बात करने में दिक्कत नहीं होती है. ये 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं. इन्हें चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कमाल की डिजाइन के साथ Pebble की ये 2 स्मार्टवॉच हुईं लॉन्च,इन फीमेल हेल्थ फीचर्स से हैं लैस

बैटरी

ये 36 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं जबकि केस की में पॉवर के लिए 480 एमएएच की बैटरी को जोड़ा गया है. सिंगल चार्ज करने पर यह 38 घंटे तक का बैकअप दे देते हैं. कंपनी दावा करती है इन्हें 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 2 से 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

कीमत और उपलब्धता

oneplus nord buds 2r
oneplus nord buds 2r

इनकी कीमत की बात करें तो इन्हें 2,199 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. इन्हें डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर में उबल्बध करवाया गया है. इन्हें कंपनी की साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है. बता दें इनकी कीमत विगत सीरीज के तहत लॉन्च किए गए नॉर्ड बड्स 2 से मंहगी रखी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Twitter vs threads में से कौन सा ऐप है आपके लिए बेहतर, किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स, जानें यहां सबकुछ

0

Twitter vs threads: ट्विटर की टक्कर पर मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने माइक्रोब्लॉगिंग एप थ्रेड्स (Threads) को लॉन्च कर दिया है. लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में इसकी लाखों में डाउनलोडिंग भी हो चुकी है लेकिन कुछ यूजर्स के जेहन में प्राइवेसी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सुरक्षा के लिहाज से कौन सा प्लेटफॉर्म ज्यादा भरोसेमंद है तो चलिए इसी के बारे में आपको कुछ प्वाइंट्स में समझाते हैं.

यूरोपीय देशों में लॉन्च नहीं हुआ है थ्रेड्स

Twitter vs threads
Twitter vs threads

मेटा के माइक्रोब्लॉगिंग एप थ्रेड्स (Threads) को यूरोपीय देशों में लॉन्च नहीं किया गया है. इसकी वजह है कि यूरोप के कई देश सुरक्षा कारणों से काफी चौकसी बरत रहे हैं. वहां फिलहाल कई तरह के ऐप्स को लॉन्च करने को लेकर अनुमति नहीं दी जा रही है. हालांकि आगामी कुछ महीनों में इसे दूसरे देशों में पेश किया जा सकता है.

डेटा कलेक्शन के आधार पर देखें कौन है बेहतर

इंडिया टुडे के द्वारा हाल ही दोनों ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स का विश्लेषण किया गया, जिससे पता चलता है ट्विटर किसी भी तरह की जानकारी ये डेटा को कलेक्ट नहीं करता है जबकि इसका प्रतिद्वंदी फिजिकल एड्रेस, स्वास्थ्य और फिटनेस डाटा और अन्य यूजर कॉन्टैक्ट जैसी जानकारी को कलेक्ट करता है. बता दें ये विश्लेषण 25 कैटेगरियों के आधार पर किया गया है. इसके लॉन्च से पहले ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था तब डेटा सग्रंह करने के लेकर खूब बात की गई थी.

Twitter vs threads की प्राइवेसी में कमियां

आपको याद हो कुछ दिन पहले यूजर्स के द्वारा एपल एप स्टोर से ट्विटर का एक जैसे स्क्रीनशॉट भी शेयर करके इस पर सवाल खड़े किए थे. इसमें बताया गया कि कैसे ये यूजर के डेटा को समान सेट माइन करता है. ये बात दिलचस्प है एक तरफ यूजर्स एलन मस्क के द्वारा किए जा रहे बदलावों से नाखुश हैं तो दूसरी तरफ इसी को देखते हुए मेटा ने ये माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है.

ये भी पढ़ें- HP Chromebook 15a: कम कीमत में आएगा ये तूफानी लैपटॉप, जानें क्या दिए गए हैं स्पेसिफिकेशन

दो तकनीकी दिग्गजों की लड़ाई है रोचक

कहना गलत नहीं होगा दो तकनीकी दिग्गजों की ये लड़ाई रोचक होती जा रही है. थ्रेड्स के लॉन्च के साथ ही मार्क जुकरबर्ग 11 साल बाद ट्विटर पर लौटे हैं जो एक मजेदार बात है. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी इस पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया आती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

HP Chromebook 15a: कम कीमत में आएगा ये तूफानी लैपटॉप, जानें क्या दिए गए हैं स्पेसिफिकेशन

0

HP Chromebook 15a: रोज-मर्रा के काम निबटाने के लिए अगर हमें लैपटॉप खरीदना होता है तो कितना भी कम खर्च कर लें तब भी 50 हजार रुपये तक बात पहुंच ही जाती है. कहने को तो मार्केट में इस रेंज से कम की कीमत पर ढेरों ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे. हालांकि कुछ ऐसे लैपटॉप भी हैं जो इस रेंज में कई जबरदस्त फीचर्स के समायोजन को अपने साथ समेटकर लाते हैं. हम एचपी के द्वारा पेश किए जाने वाले HP Chromebook 15a के बारे में इस लेख में बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या कुछ मिलता है इसमें खास और क्या मिलता है बकवास.

स्पेसिफिकेशन

HP Chromebook 15a में 15.6 इंच की एचडी स्क्रीन दी जाती है. इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Intel Celeron प्रोसेसर जोड़ा गया है जो Chrome OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर परफॉरम करता है. इसमें Intel UHD ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है.

डिजाइन

ये लैपटॉप भले ही इतने शक्तिशाली प्रोसेसर और ज्यादा रैम के साथ नहीं आता है लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी बढ़िया है. दिखने में ये काफी प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. इसको डुअल टोन कलर में पेश किया जाता है. इसकी वजह से ये और भी आकर्षक हो जाता है. इसका कुल वजन 1.69 किलोग्राम है. यानी कैरी करने में कोई खास दिक्कत नहीं होती है.

परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिहाज से देखें तो इसमें सालों पहले जो प्रोसेसर चलन में हुआ करता है वही इसमें इस्तेमाल किया गया है. यही वजह है कि ये विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह क्रोम ओएस पर काम करता है. कुल मिलाकर देखें तो रैम और स्टोरेज के लिहाज से ये बढ़िया परफॉरमेंस करता है. यूज करते वक्त कोई खास दिक्कत नहीं होती है. हालांकि ध्यान देने वाली बात है इसे हैवी टास्किंग के लिए डिजाइन नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- इसलिए खास है बजट रेंज में आने वाला Lava agni 2 5G स्मार्टफोन, यहां जानें स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स की डिटेल

फीचर्स

इसमें कहने को तो ग्राफिक्स कार्ड का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इसमे हैवी टास्किंग और वीडियो एडिटिंग की उम्मीद नहीं कर सकते है. इसमें दो टाइप-सी पोर्ट्स, SD कार्ड पोर्ट, USB पोर्ट और 3.5mm जैक की सुविधा दी गई है. इसके अलावा 720P का एचडी कैमरा दिया गया है. इसमें एक माइक्रो कार्ड लगाने के लिए पोर्ट मिलता है. इसमें डुअल स्पीकर दिए गए हैं.

बैटरी और कीमत

इसमें 47Wh की क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिंगल चार्जिंग में ये कई घंटे का बैक-अप दे देता है. इस लैपटॉप की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 28,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे कम कीमत में लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इसलिए खास है बजट रेंज में आने वाला Lava agni 2 5G स्मार्टफोन, यहां जानें स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स की डिटेल

0

Lava agni 2 5G को पिछले महीने ही मार्केट में पेश किया गया था. उस समय लोगों पर इस फोन खरीदने की खुमारी इस कदर सवार थी कि कुछ ही घंटे में ये सोल्ड आउट हो गया था लेकिन अब एक महीने बाद भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. लोग इसे कई कारणों से पसंद कर रहे हैं. पहला तो ये मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है और दूसरा इसमें मिड रेंज में कई प्रीमियम क्वालिटी के स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं. जो सेम प्राइस रेंज में दूसरी कंपनियां ऑफर नहीं करती हैं. इस लेख में हम इसी फोन के बारे में जान रहे हैं.

Lava agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन

घरेलू कंपनी लावा के द्वारा पेश किए गए Lava agni 2 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आती है. अच्छी बात है कि डिस्प्ले के साथ में एचडीआर, एचडीआर 10 और एचडीआर 10+ और वाइडवाइन एल1 को भी जोड़ा गया है. परफॉरमेंस के लिए ये फोन MediaTek Dimensity 7050 से संचालित है. इस प्रोसेसर को 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. रैम को 16 जीबी तर वर्चुअल रैम के तौर पर बढ़ाया जा सकता है. इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलती है. कंपनी इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट मार्केट में लेकर आई है. फोन एंड्रॉयड 13.0 और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और दो साल के एंड्रॉयड अपडेट के साथ आता है.

कैमरा और बैटरी

इस स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. फोन को पॉवर सपोर्ट देने के लिए 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. इसमें फेस अनलॉक और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिवलिटी के लिहाज से GPRS, Bluetooth, USB Connectivity, Wi-fi की सुविधा दी गई है. साथ में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए Realme buds wireless 3 , कम कीमत में साउंड मिलेगा शानदार

कीमत और ऑफर्स

इस स्मार्टफोन को 21,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन कुछ ऑफर्स वगैरह लगाकर इसकी कीमत 20 हजार से नीचे पड़ जाती है. फिलहाल यह फोन कंपनी की साइट पर उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए Realme buds wireless 3 , कम कीमत में साउंड मिलेगा शानदार

0

Realme buds wireless 3 ट्रू वायरलेस इयरफोन भारतीय मार्केट में पेश किए जा चुके हैं. अगले कुछ दिनों में ये बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इनमें 40 घंटे तक का बैटरी बैक-अप देने वाली बैटरी दी गई है साथ ही पानी और धूल से प्रतिरोधकता के लिए IP55 की मानक रेटिंग दी गई है. हम इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल इस लेख में जान रहे हैं.

Realme buds wireless 3 की कीमत

Realme buds wireless 3
Realme buds wireless 3

लॉन्च के समय इनकी कीमत 1,799 रुपये निर्धारित है. फिलहाल ये कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्टेड हैं और 12 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं. इन्हें साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ये बास येलो, प्योर ब्लैक और विटैलिटी व्हाइट कलर ऑप्शन पेश किए गए है.

Realme buds wireless 3 के स्पेसिफिकेशन

इनके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनमें बाहरी आवाज को रोकने के लिए एक्टिव नॉइज़ल कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है. ये 360-डिग्री स्टैंडर्ड ऑडियो सपोर्ट और 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड को सपोर्ट करते हैं. जो गेमर्स के लिए बढ़िया काम कर सकते हैं. कंपनी के ये वायरलेस ईयरफोन 13.6 मिमी डायनेमिक ड्राइवर से सुसज्जित हैं. 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाले ये ईयरफोन AAC और SBC जैसे ऑडियो कोडेक्स को समर्थन प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ 1000GB स्टोरेज वाला Realme narzo 60 pro स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

बैटरी और अन्य फीचर्स

कंपनी दावा करती है इन्हें सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे तक नॉर्मल यूज किया जा सकता है. लगातार कॉल पर बात करते हैं तो ये 20 घंटे तक चल जाते हैं. महज 10 मिनट की चार्जिंग में ही ये 25 घंटे तक प्लेबैक बैक-अप देने की क्षमता रखते हैं. इन्हें सिर्फ 50 मिनट के भीतर ही फुल चार्ज किया जा सकता है. इनमें दूसरे फीचर्स के तौर पर ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी और Google फास्ट पेयर की सुविधा भी दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च हुआ 1000GB स्टोरेज वाला Realme narzo 60 pro स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

0

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने लंबे समय से चर्चा में चल रही Realme narzo 60 सीरीज को भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है. इस सीरीज के तहत तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. जिनमें Narzo 60 Pro 5G और Realme Narzo 60 5G और एक Realme narzo 60 pro हैंडसेट शामिल है. इस लेख में हम इस सीरीज की रैम, प्रोसेसर, बैटरी और चीजों की डिटेल जान रहे हैं तो आइए जान लेते हैं.

स्टोरेज और कीमत

इस सीरीज के प्रो वेरिएंट को कॉस्मिक नाइट और मार्टियन सनराइज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. मिड वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं टॉप वेरिएंट 12GB + 1TB स्टोरेज के साथ आता है. इनकी कीमतों की बात करें तो क्रमश: 23,999 रुपये, 26,999 रुपये, 29,999 रुपये है. सीरीज की प्री-बुकिंग शुरु हो चुकी है. ये अमेजन पर 15 जुलाई से शुरू होने जा रही अमेजन डे प्राइम सेल में बिक्री के लिए मौजूद होंगे. खास बात है जो ग्राहक प्रो वेरिएंट की खरीददारी करेंगे उन्हें 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट से भी लिया जा सकेगा.

Realme Narzo 60 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले को जोड़ा गया है. इसका रिफ्रेश रेट 61-डिग्री कर्व्ड, टच सैंम्पलिंग रेट 260 हर्टज,डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल और 2160Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग मिल रही है. फोन Android 13 आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में शक्तिशाली MediaTek Dimensity 7050 5G प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर 24 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज तक को सपोर्ट करता है. यानी इसमें 12 जीबी फिजिकल रैम और 12 जीबी डायनामिक रैम मिलती है.

ये भी पढ़ें- Phones Under 15K: जबरदस्त खूबियों से लैस ये सस्ते स्मार्टफोन मचा रहे धमाल,तुरंत देखें डिटेल

बैटरी और कैमरा की डिटेल

इस फोन को पॉवर देने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी इसमें दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरा युनिट में ऑटो-जूम की सुविधा भी दी जा रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Phones Under 15K: जबरदस्त खूबियों से लैस ये सस्ते स्मार्टफोन मचा रहे धमाल,तुरंत देखें डिटेल

0

Phones Under 15K: अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक हैं जिसकी कीमत ₹15 हजार से से कम हो और जो फीचर्स में दमदार हो. तो आज हम आपको शानदार स्मार्टफोन Tecno Spark 10 Pro,Redmi 11 prime और Realme C55 के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत और फीचर्स देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. तो चलिए आपको इन स्मार्ट फोन की डिटेल के बारे में बताते हैं.

Tecno
Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro फीचर्स

Tecno Spark 10 Pro एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 6.8 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है.जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 12nm वाला मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 12.6 दिया गया है. फोन में ग्राफिक्स के लिए माली Mali G52 GPU और 8 जीबी LPDDR5 रैम है. स्मार्ट फोन में रैम की अगर बात करें तो इसे 16 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ 1000GB स्टोरेज वाला Realme narzo 60 pro स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

कैमरा

फोन में कैमरे की बात करें तो उसे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.स्मार्टफोन में बैक पैनल पर LED फ्लैश दी गई है. स्मार्ट फोन में यूजर को डुअल फ्लैश लाइट मिलती है.

बैटरी

Tecno Spark 10 Pro में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Phones Under 15K
Redmi

Redmi 11 prime फीचर्स

रेडमी के इस स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.

प्रोसेसर और रैम

स्मार्ट फोन में अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्ट फोन में अगर रैम की बात की जाए तो इसमें 6 जीबी रैम + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा और बैटरी

फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर कैमरा और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है जबकि बॉक्स में 22.2W चार्जर मिलेगा.

Phones Under 15K
Realme C55

Realme C55 फीचर्स

Realme C55 में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. फोन में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.ये फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर पर चलता है.

कैमरा और बैटरी

कैमरा की बात करें तो Realme C55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W Super Vooc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए Realme C55 में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल