Home Blog Page 570

Gold Necklace Design : गोल्ड की ये खूबसूरत नेकलेस आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें न्यू कलेक्शन

Gold Necklace Design : हम सभी जानते हैं कि महिलाओं को सजना संवरना कितना पसंद होता है. साथ ही उन्हें आभूषण का भी बहुत शौक होता है. वही उन्हें हर त्यौहार, पार्टी में गहनों को लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि किस तरह एक नेकलेस पहनना ज्यादा सही होगा. ताकि उनका लुक वहां मौजूद सभी लोगों से अलग दिखें. ऐसे में आज हम आपको कुछ लेक्टेस्ट गोल्ड के नेकलेस के खूबसूरत डिजाइन दिखायेंगे जहां से आप आइडिया लेकर इन्हें खरीद सकती हैं. इस जेवर को पहनने के बाद आपके लुक में चार चांद लग जायेंगे.

Gold Necklace Design
Gold Necklace Design

Gold Necklace Design : जौधा हार

Gold Necklace Design
Gold Necklace Design

एक समय था जब जोधा हार का अलग ही क्रेज था. हर महिला के मुंह पर इस हार का नाम हुआ करता था. जोधा हार डिजाइन एक बहुत ही सुंदर हार है जिसे सोने के गहनों के साथ गले में पहना जा सकता है. इसे पहनने के बाद रानी वाली फीलिंग आती है और खूबसूरती खिल कर सामने आता है.

ये भी पढ़ें : Jaal Mehndi Designs : सावन में अपनी हथेली पर लगाएं जाल मेहंदी के ये आसान डिजाइंस, बढ़ जायेंगी हाथों की खूबसूरती

मोतियों वाली हार

Gold Necklace Design
Gold Necklace Design

मौजुदा समय में बड़े-बड़े नगों वाले हार के साथ सफेद मोती जड़ा नेकलेस पहनना ट्रेंड बन गया है. आप नगों के चोकर के साथ उससे थोड़ा लंबा मोती का हार और उससे लंबा हार नगों का पहन सकती है. इससे आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा.

फ्लोरल डिजाइन हार

Gold Necklace Design
Gold Necklace Design

फ्लोरल ज्वेलरी की बात ही कुछ और होती है. इस तरह की ज्वेलरी पहनने के बाद लुक में निखार आ जाता है। ये नेकलेस डिजाइन देखने में काफी सिंपल और प्यारी लगती है. आप फ्लोरल डिजाइन नेकलेस को सलवार सूट पर भी आसानी से कैरी कर सकती हैं. बाजार में यह हार आसानी से मिल जायेगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

XBOOM series: LG ने लॉन्च किया म्यूजिक के शौकीनों के लिए धांसू आवाज वाला जबरदस्त स्पीकर, कीमत मात्र इतनी

0

LG ने भारतीय बाजार में XBOOM series के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए म्यूजिक के शौकीनों के लिए धांसू आवाज क्वालिटी वाला जबरदस्त स्पीकर मार्केट में लॉन्च किया है. इस पोर्टेबल स्पीकर में कई कमाल के फीचर दिए गए हैं. जो घर पर माहौल बनाने के लिए काम आएंगे. ब्रांड ने इस सीरीज के तहत तीन स्पीकर लॉन्च किए हैं जो कि RNC9, RNC7 और RNC5 मॉडल शामिल हैं.

LG XBOOM की विशेष बातें

दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज कंपनी एलजी ने सप्ताह की शुरुआत में नए स्पीकर का अनावरण किया है. ये कई विशिष्ट खासियतों के साथ आए हैं. टॉप मॉडल यानि RNC9 में आपको डबल सुपर बास बूस्ट, बास ब्लास्ट और एक्स-शाइनी वूफर की सुविधा दी गई है, इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिहाज से 2 यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो से लैस किया गया है.

लाइटिंग बनाएगी पार्टी को मजेदार

XBOOM series
XBOOM series

तीनों ही मॉडल में घर ही पार्टी को मजेदार बनाने के लिए स्ट्रोब लाइटिंग और मल्टी कलर लाइटिंग की सुविधा दी गई है. इसके अलावा सीरीज को डीजे पैड, स्क्रैच टैबलेट और डीजे लूप शामिल हैं, जिन्हें आईओएस या एंड्रॉइड एप्लिकेशन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. आरएनसी9 मॉडल माइक्रोफोन, गिटार, वोकल इफेक्ट्स, वॉयस कैंसलर की सुविधा को भी सपोर्ट प्रदान करता है. अन्य दो मॉडलों की बात करें तो ये भी लगभग समान फीचर्स के साथ आते हैं.

ये भी पढ़ें- धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इनकी उपलब्धता की बात करें तो ये अगस्त यानी अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध किए जाएंगे. इनकी शुरूआती कीमत 22,000 हजार रुपये से शुरू किए जाने की उम्मीद है. तीनों ही स्पीकर्स की कीमतें अलग-अलग होंगी. ये कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल किए उपबल्ब किए जाएंगे हालांकि किस प्लेटफॉर्म से इन्हें खरीदा जा सकेगा. यह स्पष्ट नहीं किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी, पढ़ें डिटेल

0

Tecno Camon 20 Premier 5G को हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो के द्वारा मार्केट में मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. कैमरे को OIS सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. हम इसी फोन के बारे में नीचे लेख में जान रहे हैं.

Tecno Camon 20 Premier 5G की स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के इस फोन में 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले दी गई है, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इसमें मल्टी टास्किंग के लिए शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट दिया गया है. जिसे 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित हाईओएस 13 पर परफॉर्म करता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2, वाई-फाई 6, 5जी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस की सुविधा दी गई है. इसके अलावा डुअल स्पीकर्स और डुअल, सिम स्लॉट दिया गया है.

बैटरी और कैमरा

ये स्मार्टफोन पॉवर के लिए 5000 MAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, इसकी बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा इसमें मिलता है. इस कैमरे को ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ लाया गया है. इसके अलावा इसमें 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसमें आपको एनएफसी और डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- कमाल की डिजाइन के साथ Pebble की ये 2 स्मार्टवॉच हुईं लॉन्च,इन फीमेल हेल्थ फीचर्स से हैं लैस

कीमत और कलर वेरिएंट

टेक्नो ने इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया है. बिक्री के लिए यह 15 जुलाई से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होने वाला है. इसे अमेजन प्राइम सेल के दौरान कुछ ऑफर्स के साथ लिया जा सकेगा. इसकी कीमत 29,999 रुपये निर्धारित की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flying Car ALEF Model A : न ट्रैफिक का टेंशन…न पेट्रोल का खर्च! जल्द आ रही है उड़ने वाली कार, जानें खासियत

0

Flying Car ALEF Model A : आपने अक्सर फिल्मों में उड़ते हुए कार को देखा होगा. लेकिन यह ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट के माध्यम से संभव हो पाता है. लेकिन क्या हो, जब आपके सामने सच में एक उड़ने वाली कार आ जाएं? हम ये यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि आज हम एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं, जो आपको आसमान की सैर करा सकती है. जी हां दरअसल हम जिस उड़ने वाली कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Alef Model A है. बता दें कि इसको यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन(special Airworthiness Certification) मिला है. ऐसे में चलिए इसकी खासियत जानते हैं.

Flying Car ALEF Model A
Flying Car ALEF Model A

Alef Model A फ्लाइंग कार को मिली मान्यता

अमेरिका की कंपनी Alef एयरोनॉटिक्स ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. बता दें, कंपनी के इस फ्लाइंग कार को कानूनी मंजूरी मिल गई है, जिसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में किया है. साथ ही यह भी बताया कि उसे यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन दिया गया है. यह सर्टिफिकेशन एक उपलब्धि है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी प्लाइंग कार को संयुक्त राज्य अमेरिका में ऐसी मान्यता मिली है. जिसकी पुष्टि एविएशन लॉ फर्म एयरो लॉ सेंटर ने की है. वही यह सड़क/वायु परीक्षण के लिए अमेरिकी सरकार से कानूनी मंजूरी पाने वाली पहली फुली-इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार है.

ये भी पढ़ें : Bajaj Chetak EV Scooter : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड देख ओला का हालत हुआ खराब, मिलते हैं गजब के फीचर्स

इतने लोग कर सकते हैं इसमें सवारी

इस नए मॉडल में अंदर आठ प्रोपेलर लगाए गए हैं जिसमें एक या दो इंसान बैठ सकता है.हालांकि, कंपनी का लक्ष्य जल्द ही इससे अधिक क्षमता वाली फ्लाइंग कार बनाने का है.

Flying Car ALEF Model A : इसकी कीमत और रेंज

कंपनी के दावे के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में सड़क पर 322 किमी (200 मील) की रेंज और 177 किमी (110 मील) की फ्लाइंग रेंज देगी. वही इसमें वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग क्षमताएं है. वही इसकी कीमत 2,99,999 डॉलर होने की संभावना है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2.46 करोड़ रुपये होगी. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे 2025 में लॉन्च किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bajaj Chetak EV Scooter : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड देख ओला का हालत हुआ खराब, मिलते हैं गजब के फीचर्स

0

Bajaj Chetak EV Scooter : घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की खूब डिमांड देखने को मिल रहा है. ग्राहक बढ़ते पेट्रोल की कीमत और प्रदूषण के चलते इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं…खास कर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग अधिक बढ़ गई है. मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में कई स्कूटर्स मौजूद है जो ग्राहकों के दिलों पर राज कर रहा है. इसी में एक नाम बजाज चेतक का भी शामिल है. कम्पनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ने कमाल कर दिया है. जी हां आपको बता दें इस स्कूटर ने पिछले वर्ष के मुकाबले 4 गुना अधिक बिक्री किया है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल जानते हैं…

Bajaj Chetak EV Scooter
Bajaj Chetak EV Scooter

Bajaj Chetak EV Scooter : बैटरी पैक

Bajaj Chetak Electric में 4.8kW क्षमता की मोटर लगी है, जो 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वही यह सिंगल चार्ज में 90km की दूरी तय करता है. इसका टॉप स्पीड 70Kmph की है. इसके बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है.

ये भी पढ़ें : किलर लुक और दमदार इंजन के साथ धमाल मचाने आई Tata Nexon Facelift, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

कीमत और मुकाबला

इस स्कूटर को … हजार रुपए की कीमत पर पेश किया गया है. वही यह ओला, TVS और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को जोरदार टक्कर देता है.

क्या है सेल्स रिपोर्ट

जारी हुई सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj Auto ने इस साल Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की 36,260 यूनिट्स की बिक्री की है. वही पिछले वित्त वर्ष में 8,187 यूनिट्स की बिक्री हुई थी जो चार गुना से अधिक है. ऐसे में अगर आप भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह स्कूटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

किलर लुक और दमदार इंजन के साथ धमाल मचाने आई Tata Nexon Facelift, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

0

Tata Nexon Facelift : भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी लगातार गाड़ी को पेश करने में जुटी हुई है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि टाटा जल्द ही अपनी लोकप्रिय कार नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) को पेश करने वाली है. जिसका अंदाजा हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई कार से लगाया जा है. स्पाई तस्वीर के अनुसार इस कार में कनेक्टेड टेललाइट्स दिखाई दे रही हैं.

Tata Nexon Facelift
Tata Nexon Facelift

साथ ही इसका रियर भी काफी अपडेटेड होने वाला है. इसके अलावा इसमें दो क्लस्टर्स, एक आकर्षक लाइट बार के साथ वी-आकार का एलईडी टेललाइट सेटअप देखने को मिलने वाला है. इतना ही नहीं इसमें शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. वहीं इंजन भी काफी दमदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Invicto vs Toyota Innova Hycross में कौन है ज्यादा दमदार, जानें यहां

Tata Nexon Facelift : विशेषताएं

इस कार में सेंटर कंसोल एचवीएसी पैनल दिया जाएगा, जिसमें हैप्टिक स्विच और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एक सहज राइड प्रदान करेगा. वही केबिन के अंदर, नेक्सन के सेंटर में एक इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 2-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा.

Tata Nexon Facelift : इंजन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जो 122 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वही इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया जायेगा. यह कार मौजूदा मॉडल की तरह ‘प्राइम’ और ‘मैक्स’ वेरिएंट में समान बैटरी-मोटर कॉम्बो के साथ आयेगी.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस कार को 8 लाख की शुरुआती कीमत पर पेश किया जायेगा. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 15 लाख होगा. जबकि, इलेक्ट्रिक मॉडल को 14 से 20 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जाएगा. अनुमान है कि कंपनी इस कार को अगस्त में लॉन्च कर सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कमाल की डिजाइन के साथ Pebble की ये 2 स्मार्टवॉच हुईं लॉन्च,इन फीमेल हेल्थ फीचर्स से हैं लैस

0

अगर आप ब्रांडेड स्मार्ट वॉच (Smart watch) को पहनने के शौकीन हैं तो आज हम आपको Pebble की Diva और Celia स्मार्टवॉच के बारे में बताने हैं जिन्हें कल ही देश में लांच किया गया है. कंपनी ने इस स्मार्ट वॉच को विशेषकर महिलाओं के लिए डिजाइन किया है. स्मार्ट वॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस किया गया है. आइए आपको इन दोनों स्मार्टफोन वाच के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

इन दोनों स्मार्ट वॉच को मैटेलिक राउंड डायल में पेश किया गया है.स्मार्ट वॉच 1.32 इंच की फुल टच इंटरफेस एलसीडी 600 नीटस ब्राइटनेस के साथ मिलती है. स्मार्ट वॉच में हर्ट रेट, स्लीप ट्रैकर मॉनिटर, spo2 सेंसर Gen मोड के साथ पीरियड ट्रैकर जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी, पढ़ें डिटेल

Pebble
Pebble Diva and Celia smartwatches

बैटरी

दोनों स्मार्ट वॉच की बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इन स्मार्ट वॉच को बिना कॉलिंग के 1 सप्ताह जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग के उपयोग करते हुए 2 दिन तक एक बार के फुल चार्ज में चलाया जा सकता है. स्मार्ट वॉच में वेदर अपडेट,कैलेंडर,वर्ल्ड क्लॉक,क्लॉक स्मार्ट रिमाइंडर, केलकुलेटर और कस्टमाइजेबल वॉच फेस जैसे फीचर्स भी आते हैं.

कीमत

स्मार्ट वॉच सॉफ्ट सिलिकॉन,लेदर ऑप्शन के साथ अन्य कई स्ट्रैप के विकल्प के साथ उपलब्ध है.Diva और Celia स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो जहां Diva को जहां ₹2999 तो Celia को 3699 रुपए में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Xiaomi Mix Fold 3 अगस्त में मारेगा धांसू एंट्री,फोल्डेबल फोन की मार्केट में मचाएगा बवाल

0

Xiaomi Mix Fold 3: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी लगातार एक के बाद एक जबरदस्त फोन को लॉन्च करती जा रही है. इसी क्रम में अब कंपनी अपने फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 3 को लांच करने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन अगस्त में ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है. आधिकारिक तौर पर हालांकि कंपनी ने इस फोन की स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन चीनी टिपस्टर ने उसके फीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया है. टिप्स्टर के मुताबिक इस फोन का कोड नेम Babyion है. जबकि फोन का मॉडल नंबर 2308CPXDOC है.आइए आपको इसकी संभावित स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में बताते हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के मुताबिक स्मार्टफोन में 6.5 इंच की OLED फुल HD डिस्प्ले होगी,जबकि 8.02 इंच की दूसरी डिस्प्ले हो सकती है.जिसे 120Hz का रिफ्रेश रेट हासिल होगा.स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैप ड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट आने की संभावना है.वहीं फोन में रैम की अगर बात की जाए तो उसमें 16 जीबी रैम और 1 टीवी तक इंटरनल स्टोरेज आ सकता है.

ये भी पढ़ें- धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी, पढ़ें डिटेल

Xiaomi Mix Fold 3
Xiaomi

कैमरा

स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीस्कोप लेंस हो सकता है.

बैटरी

Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी होगी जिसे 120 वाट फास्ट चार्जिंग और 50 वाट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर संचालित होगा. स्मार्टफोन Mix Fold 2 की अपेक्षा ज्यादा पतला और मजबूत होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

6000mAh की बैटरी और बेहतरीन कैमरे वाला Samsung Galaxy M34 5G हुआ लॉन्च,देखें डिटेल

0

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Samsung Galaxy M34 5G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह एक मिड रेंज का शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन गैलेक्सी M33 5G का अपडेट वर्जन है.आइए आपको फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.परफॉरमेंस के लिए फोन में Exynos 1280 SoC प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

रैम

स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. कंपनी ने फोन में 4 साल तक की एंड्राइड सॉफ्टवेयर और 5 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड OneUI से लैस है.

ये भी पढ़ें- धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी, पढ़ें डिटेल

कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.वहीं बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है.

बैटरी

Samsung Galaxy M34 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh है.जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी गई है.

कीमत

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17999 रखी गई है वही 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹18999 रखी गई है. स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू, वाटरफॉल ब्लू और प्रिज्म सिल्वर कलर में पेश किया गया है. 15 जुलाई से अमेजॉन पर शुरू होने वाली प्राइम डे सेल में फोन के 6GB रैम वेरिएंट को ₹16999 जबकि 8GB रैम वेरिएंट को ₹18999 में ग्राहक खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

लॉन्च होते ही Nokia 110 4G ने बाजार में मचाया धमाल,सस्ती कीमत में अच्छे फीचर्स देख टूट पड़े लोग

0

Nokia 110 4G: देश में नोकिया (Nokia) लगातार एक के बाद एक स्मार्टफोन को किफायती दाम में लॉन्च कर रहा है. इसी क्रम में हाल ही में Nokia फोन बनाने वाली HMD Global ने अपने 2 और नए फीचर फोन को लांच किया था.ये दोनों फोन Nokia 110 4G और Nokia 110 2G के नाम से आते हैं. आइए आपको Nokia 110 4G फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Nokia 110 4G के फीचर्स की बात करें तो यह दोनों फोन HD वॉइस कॉल सपोर्ट के साथ आते हैं इस फोन में यूजर्स स्कैन और पे के द्वारा डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.फोन के अंदर एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके द्वारा इसके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- कमाल की डिजाइन के साथ Pebble की ये 2 स्मार्टवॉच हुईं लॉन्च,इन फीमेल हेल्थ फीचर्स से हैं लैस

Nokia 110 4G
Nokia 110 4G- Nokia 110 2G

कैमरा और बैटरी

Nokia 110 4G इन बिल्ड कैमरे से लैस हैं. फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर दिया गया है जो कि अपने आपने इसको खास बनाता है.Nokia 110 4G में 1450mAh की बैटरी दी गई है.

कीमत

Nokia 110 4G की कीमत की बात करें तो इसे ₹2399 में खरीदा जा सकता है. इसे ग्राहक अमेजन से भी ले सकते हैं.नोकिया 110 4G जहां मिडनाइट ब्लू और आर्केड पर्पल कलर में आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल