Home Blog Page 567

अमेजन प्राइम डे सेल में Samsung का ये 5G फोन मचाने आ रहा धमाल,प्री बुकिंग करने पर मिलेगा ये फायदा

0

हाल ही में Samsung ने Samsung Galaxy M34 5G को लॉन्च किया था. लेकिन मार्केट में बिक्री के लिए इसे अभी नहीं उतारा गया है. फिलहाल फोन की प्री बुकिंग चल रही है क्योंकि कंपनी इसे 15 जून से शुरू होने वाली अमेजॉन प्राइम डे सेल Amazon Prime Dey sele में पहली बार बेचने के लिए उपलब्ध कराएगी.कंपनी का यह एक मिड रेंज का शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन गैलेक्सी M33 5G का अपडेट वर्जन है.आइए आपको फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.परफॉरमेंस के लिए फोन में Exynos 1280 SoC प्रोसेसर दिया गया है.

Samsung Galaxy M34 5G
Samsung Galaxy M34 5G

रैम

स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. कंपनी ने फोन में 4 साल तक की एंड्राइड सॉफ्टवेयर और 5 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड OneUI से लैस है.

कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.वहीं बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है.

बैटरी

Samsung Galaxy M34 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh है.जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी गई है.

कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17999 रखी गई है वही 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹18999 रखी गई है. स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू, वाटरफॉल ब्लू और प्रिज्म सिल्वर कलर में पेश किया गया है. 15 जुलाई से अमेजॉन पर शुरू होने वाली प्राइम डे सेल में फोन के 6GB रैम वेरिएंट को ₹16999 जबकि 8GB रैम वेरिएंट को ₹18999 में ग्राहक खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की प्री बुकिंग चल रही है जिस पर कंपनी द्वारा फ्री चार्जर की पेशकश की जा रही है.सेल के दौरान कुछ और फायदे भी ग्राहकों को मिल सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bangles Ideas For sawan: सावन में ये बेहतरीन चूड़ियों की डिजाइंस बनाएंगी आपके हाथों को खूबसूरत, देखें कलेक्शन

Bangles Ideas For Sawan:सावन का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में हरे रंग का काफी महत्व होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी महीने में हरियाली तीज आती है जिनमें हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनी जाती है. सुहागिन महिलाओं के लिए ये दिन बेहद खास होता है. इस दिन वो सोलह सिंगार करती हैं और अच्छे से तैयार होकर इस दिन को सेलिब्रेट करती हैं.

सावन में आपके हाथों को खूबसूरत बनाएंगी ये बेहतरीन चूड़ियों की डिजाइंस (Bangles Ideas For sawan)

स्टोन वर्क की चूड़ियां

चूड़ियां कई तरह की होती हैं लाख की चूड़ियां, कांच और मेटल से भी चूड़ियां बनाई जाती हैं.जिसे हर एक महिला अपने हिसाब से स्टाइल करती हैं. इस बार आप स्टोन वर्क की चूड़ियों को ट्राई करें. इसमें छोटे-छोटे डिजाइन बने हुए होते हैं जो काफी अच्छे लगते हैं.इस तरीके की डिजाइन वाली चूड़ियों को आप सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं.इसके साथ आपको कोई और चीज हाथ में पहनने की जरूरत नहीं है.

थ्रेड वर्क वाली चूड़ियां

अगर आपको हैवी वर्क वाली चूड़ियां पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप थ्रेड वर्क वाली चूड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं. इस तरीके की चूड़ियां साड़ी के साथ काफी अच्छी लगती हैं. इसमें आप बीच में सिंपल चूड़ियां (सिंपल चूड़ी स्टाइल टिप्स) या फिर कड़ा भी डाल सकती हैं. वरना इस डिजाइन में मोटे कड़े आते हैं उन्हें भी स्टाइल कर सकती हैं.

वेलवेट चूड़ियां

सिंपल लुक हर लड़की को पसंद होता है. अगर आपको भी सिंपल चूड़ियों को स्टाइल करना पसंद है तो वेलवेट चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. इस तरीके की चूड़ियां सूट, साड़ी, लहंगा हर एक आउटफिट में अच्छी लगती हैं. अगर आपको इसमें कुछ एड करना है तो अपने आउटफिट से मैच करके कड़े या फिर चूड़ियां एड कर सकती हैं.इससे भी चूड़ियां काफी अच्छी लगती हैं. इन्हें आप सिंपल भी स्टाइल कर सकती हैं और हैवी करके भी पहन सकती हैं.

मोतियों वाली चूड़ियां

कई बार हम ऐसी चूड़ियों को सर्च करते हैं जिन्हें हम डेली वियर में भी स्टाइल कर सके. इसके लिए मोतियों वाली चूड़ी सबसे अच्छी होती है. इसे आप ऑफिस या फिर डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह की चूड़ी डिजाइन (बैंग्लस डिजाइन आइडिया) साड़ी, सूट और इंडो वेस्टर्न आउटफिट पर काफी अच्छे लगते हैं.

ये भी पढ़ें:Fruit Cake Recipe:घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं बेहद लाजवाब फ्रूट केक, पढ़ें आसान रेसिपी

Salaar:”सालार” का दमदार टीजर हुआ रिलीज,एक्शन और स्टंट देख नींद उड़ा देगा प्रभास का धांसू अंदाज

0

Salaar: अभिनेता प्रभास पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म “आदिपुरुष” को लेकर चर्चा में हैं. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था. इस माइथोलॉजिकल फिल्म के लिए मेकर्स के साथ-साथ प्रभास को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.हालांकि, प्रभास ने हार नहीं मानी और अब वह एक बार फिर से ऑडियंस का दिल जीतने की तैयारी कर रहे हैं. प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म “सालार” को लेकर एक लंबे समय से चर्चा है.

“सालार” का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज (Salaar)

फिल्म “सालार” के टीजर में हाई ऑक्टेन स्टंट और एक्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. वहीं, प्रभास की दमदार झलक लोगों के बज को हाई करने के लिए काफी है. “केजीएफ” के मेकर प्रशांत नील की इस अपकमिंग फिल्म का टीजर गुरुवार, 6 जुलाई को सुबह 5:12 बजे रिलीज किया गया, जिसके बाद से ही फैंस में खुशी की लहर है. टीजर सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है, और लोग इसे देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.इस फिल्म के पहले पोस्टर को देखने के साथ ही फैंस में टीजर को देखने की उत्सुकता बढ़ गई थी. अब “सालार” का धमाकेदार टीजर भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. फिल्म का टीजर सुबह सवा 5 बजे रिलीज किया गया.

“सालार” के टीजर की शुरुआत एक शख्स से होती है, जो गाड़ी पर बैठा दिखाई दे रहा है, और कई सारे लोग उसकी ओर राइफल और हथियार ताने उसे कुछ बोलते नज़र आ रहे हैं. इसके बाद उस शख्स को कहते सुना जाता है, सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन. आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट, वेरी डेंजरस, बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में….इतना कहकर वह शख्स चुप हो जाता है. यह शख्स कोई और नहीं टीनू आनंद हैं, जो “सालार” में एक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Adipurush:फ़िल्म आदिपुरुष में “हनुमान” के डायलॉग पर भड़के दर्शकों ने सुनाई खरी- खोटी,लेखक मनोज मुंतशिर ने दी सफाई

अगले सीन में प्रभास हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नज़र आ रहे हैं. टीजर में टीनू आनंद और प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन का भी खूंखार अंदाज देखने को मिला है. “सालार” के साथ, सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

“सालार” फिल्म टीजर को देखने के बाद आपके जहन में एक बार फिर से केजीएफ की यादें ताजा हो जाएंगी. प्रभास और श्रुति हासन स्टारर ये फिल्म पार्ट्स में रिलीज की जाएगी. “सालार” के पहले पार्ट को मेकर्स ने “सीजफायर” का नाम दिया है. फिल्म में प्रभास और श्रुति के अलावा टीनू आनंद और पृथ्वीराज सुकुमार भी अहम भूमिका में हैं.

प्रभास स्टारर इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा. “सालार” हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में भी रिलीज होगी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में गर्दा मचाने आ रहा Ola S2 Electric Scooter, जबरदस्त खूबियों से होगा लैस

0

Ola S2 Electric Scooter : मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड ने आज ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को एक अलग ही लेबल पर पहुंचा दिया है. आज नई से लेकर पुरानी कम्पनी तक अपने स्कूटर को एडवांस फीचर्स से लैस करके बनाती है. इसी बीच भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric ने नई घोषणा कर डाली है. जी हां आपको बता दें कंपनी अब इलेक्ट्रिक मार्केट में एक और धमाका करने वाली है. Ola अपने टॉप वेरिएंट Ola S1 का अपग्रेडेड वर्जन Ola S2 लॉन्च करने की तैयारी में हैं. हालांकि इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया गया है.

Ola S2 Electric Scooter
Ola S2 Electric Scooter

Ola S2 Electric Scooter : मोटर

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए S2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4400 वाट का मोटर पावर दिया जा सकता है. वही इसमें 3.04kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. वही फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे मात्र 2 घंटे में चार्ज किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : महज ₹35 हजार में घर ले जाएं Hero HF Deluxe Electirc बाइक, होगी पैसे की बचत, जानें डिटेल

Ola S2 Electric Scooter : 125km का देगा रेंज

लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर का रेंज दे सकता है. वहीं इको मोड पर इसे 150 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लगभग 1.6 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की दिक्कत,LIC की ये पॉलिसी पूरी जिंदगी देगी पेंशन,पढ़ें डिटेल

LIC: बुढ़ापे में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोगों को पैसे की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. बुढ़ापे में व्यक्ति चाहता है कि उसको एक निश्चित आमदनी कहीं से मिल जाए. लेकिन उस निश्चित आमदनी के लिए चाहिए होता है कि वह व्यक्ति पहले कहीं निवेश करें. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम कि जीवन अक्षय पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेकर आप अपने भविष्य की सुरक्षा के प्रति निश्चिंत हो सकते हैं.इस पॉलिसी के द्वारा आपको एक निश्चित समय बाद एक बंधी हुई रकम जीवन भर मिलेगी.तो चलिए आपको इस पॉलिसी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

जीवन अक्षय पॉलिसी की ये हैं खासियत

इस पॉलिसी को भारतीय जीवन बीमा निगम ने विशेष तौर पर लोगों के रिटायरमेंट प्लान के विकल्प के तौर पर शुरू किया है. अपने जवानी के दिनों में जितना आप इसमें निवेश करेंगे उतनी ही अच्छी आपको बाद में पेंशन के रूप में इनकम मिलेगी. इस पॉलिसी में कम से कम 1 लाख रूपए का निवेश किया जा सकते है. अधिकतम इसमें कितना भी रुपया निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में टूट जारी,जानें आज का ताजा भाव

LIC
LIC Scheme(File Photo)

30 साल की उम्र से कर सकते हैं शुरू

जीवन अक्षय पॉलिसी को 30 साल से लेकर 85 साल तक के लोग खरीद सकते हैं.इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से ले जा सकता है. पॉलिसी की 1 सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे अगर आप जारी रख लेते हैं तो 3 महीने बाद आपको लोन की सुविधा भी मिल जाती है.इसके साथ साथ इसे आप जॉइंट खाते के रूप में भी चला सकते हैं.

इतने रूपए मिलेगी पेंशन

निवेशक इस पॉलिसी में न्यूनतम 1 लाख रूपये तक का निवेश करता है तो उसे सालाना ₹12000 रूपये पेंशन मिलेगी. इसमें निवेश की सीमा नहीं है. लाभार्थी की मृत्यु के बाद भी इसमें एक राशि मिलती है. एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेशक को तिमाही,छमाही और सालाना पर जो पेंशन प्राप्त होगी वह ब्याज की राशि होगी. इस पॉलिसी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने निकटतम एलआईसी केंद्र या उसके एजेंट से संपर्क कर सकते हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Realme GT Neo 6 सीरीज के लॉन्च को लेकर हो गया खुलासा, जानें कब देगी दस्तक

0

Realme GT Neo 6 सीरीज के लॉन्च को लेकर तमाम तरह की खबरें चल रही हैं. अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह में इस सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही इसे चीन का 3C सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो गया है. जिसके आधार पर कहना गलत नहीं होगा इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है. लॉन्च से पहले इसके चार्जिंग विवरण और कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने निकल कर आई है. हम इस लेख में इस सीरीज के ही बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Realme GT Neo 6 के बारे में अपडेट

Realme GT Neo 6
Realme GT Neo 6

प्रमाणन से पता चलता है कि इस सीरीज के तहत दो वेरिएंट की पेशकश कंपनी करने वाली है जो कि Realme GT Neo 6 और Realme GT Neo 6 Pro हो सकते हैं. इन्हें क्रमश: RMX3820 और RMX3823 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. वहीं इनकी प्रमाणन संख्या 2023011606555333 और 2023011606555335 देखी गई है. दोनों ही डिवाइस 240 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किए जा सकते हैं. दोनों ही फोन 5जी कनेक्टिविटी और VCBEJACH और VCKCJACH वाले संबंधित चार्जिंग एडेप्टर के साथ देखे गए हैं.

Realme GT Neo 6 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज में परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है. लिस्टिंग से पता चलता है इसमें 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. कैमरा के तौर पर देखें तो 16MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है, जबकि रियर पैनल पर कैसा मिलेगा ये अभी कहना मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें- Amazon Prime Day 2023 में Redmi का ये धांसू फोन होगा और भी सस्ता,जानें खासियत

बैटरी

GizmoChina के मुताबिक इसमें डुअल बैटरी सपोर्ट पॉवर के लिए दिया जाएगा. जिसमें एक सेल की क्षमता 2,540mAh होगी (जो कुल क्षमता लगभग 5,200mAh होगी) इसके अलावा यह 150W की फास्ट चार्जिंग क्षमता को सपोर्ट करेगी. जबकि दूसरी ओर RMX3823 (संभवतः Realme GT Neo 6 Pro/240W) एक डुअल-सेल बैटरी से लैस हो सकता है. जिसमें एक सेल की क्षमता 2,225mAh (कुल क्षमता लगभग 4,600mAh) होगी . यह वेरिएंट प्रभावशाली ढंग से 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Benefits of Steam : हेल्थी त्वचा के लिए अपनाएं ये चमत्कारी उपाय, मिनटों में फेस पर आएगा ग्लो, जानें सही तरीका

Benefits of Steam : आप सभी ने यह जरूर सुना या देखा होगा कि लोग सर्दी, जुकाम के समय भाप लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी फेस ग्लो दिखने के लिए स्टीम यानी भाप लेते देखा है? अगर नहीं तो आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए. यह चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसा करने से स्किन को ऑक्सीजन मिलता है और स्किन हेल्दी रहती है. हालांकि कुछ लोग गलत तरीके से स्टीम ले लेते हैं जिससे त्वचा को फायदा की जगह नुकसान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको फेस स्टीम लेने का सही तरीका, सही वक्त और इससे होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं.

Benefits of Steam
Benefits of Steam

स्टीम लेने का सही समय

अक्सर इंसान सुंदर दिखने के चक्कर में कई गलतियां कर बैठता है. ठीक वैसे ही लोग स्टीम से ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं जिस वजह से वे हर रोज स्टीम के लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से नुकसान हो सकता है. इससे त्वचा के रोम छिद्र खुले रह जाएंगे जो नुकसानदायक है. इसलिए महीने में दो से तीन बार ही स्टीम लें. वही अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या मुहांसे से भरी या ड्राई है तो आपको स्टीम नहीं लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Sawan Vrat : सावन से पहले सोमवार का क्या है महत्व, जानें पूजन की सही विधि

Benefits of Steam : स्टीम लेने का सही तरीका

  • स्टीम लेने के लिए आप एक बड़े कटोरे में गर्म पानी ले लें. अब एक एक तौलिए भी लें.
  • इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ कर लें.
  • फिर अपने चेहरे के हिसाब से फेस पर कोई तेल लगा लें.
  • अब सिर के ऊपर तौलिया ओढ़ लें और चेहरे को गर्म पानी के ऊपर झुकाए.
  • 5 से 10 मिनट तक भाप लें इस दौरान आंखों को बंद रखें.
  • ध्यान रहे कि चेहरे को पानी के ज्यादा नजदीक लेकर नहीं जाना है.
  • इससे आपका चेहरा जल सकता है.
  • चेहरे को स्टीम देने के बाद मॉइश्चराइजिंग क्रीम या एलोवेरा जेल जरूर लगाएं.

इससे मिलते हैं ढेरों फायदे

स्टीम लेने से चेहरे की थकान दूर होती है. ब्लड सरकुलेशन को बढ़ावा मिलता है. इससे चेहरे के पोर्स खुलते हैं.
इसको लेने से ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है. इससे ब्लैकहेड्स सॉफ्ट हो जाते हैं जिसके बाद यह आसानी से निकल जाते हैं.
यह डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने का काम करता है तथा चेहरे पर ग्लो लाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sawan Vrat : सावन से पहले सोमवार का क्या है महत्व, जानें पूजन की सही विधि

Sawan Vrat : भगवान शिव के प्रिय माह का शुरुआत हो गया है. जिसमें श्रद्धालू भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने के लिए दूर दूर से जल भरकर लाते हैं और उनपर चढ़ाते हैं. वैसे तो पूरा श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है, लेकिन इसमें सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है.

Sawan Vrat
Sawan Vrat

कोई भी व्यक्ति जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह की मुश्किल हो या दरिद्रता छायी हो, अगर कोई व्यक्ति सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है तो वह हर समस्याओं से मुक्ति पा सकता है. सोमवार और शिव जी के सम्बन्ध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.

ये भी पढ़ें : Suji Malai Ladoo Recipe : इस टेस्टी मिठाई को खाकर भूल जायेंगे सारे गम, मन हो जायेगा एकदम प्रसन्न, जानें रेसिपी

Sawan Vrat : क्या है पूजा का महत्व

ऐसा कहा जाता है कि सोमवार की पूजा वैवाहिक जीवन के लिए की जाती है. जैसे किसी के कुंडली में विवाह का योग न बन रहा हो या विवाह होने में अडचने आ रही हों तो उस व्यक्ति को निश्चित तौर पर सोमवार पर पूजा करनी चाहिए. साथ ही अगर आप स्वस्थ संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं तो भी आपको इसकी पूजा करनी चाहिए. सावन में सोमवार की पूजा सबसे उत्तम मानी जाती है. इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है.

पूजन विधि

सावन में व्यक्ति को प्रातः काल स्नान करने के बाद नंगे पांव जल बोझ कर लाएं और मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें, भगवान को साष्टांग करें और 108 बार शिव मंत्र का जाप करें. दिन में केवल फलाहार करें. संध्या काल फिर से भगवान के मन्त्रों का जाप करें, तथा उनकी आरती करें. अगले दिन पहले अन्न वस्त्र का दान करें तब जाकर व्रत खोले.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Suji Malai Ladoo Recipe : इस टेस्टी मिठाई को खाकर भूल जायेंगे सारे गम, मन हो जायेगा एकदम प्रसन्न, जानें रेसिपी

Suji Malai Ladoo Recipe : ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो डिनर करने के बाद डेजर्ट जरूर खाते हैं. वहीं अगर कोई मेहमान घर आ जाए तो उन्हें मिठाई जरूर सर्व की जाती है. ऐसे में हर समय बाहर से मिठाई लाना पॉसिबल नहीं है. वहीं कुछ लोग बाहर की जगह घर की बनी मिठाई को खाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो झटपट में सूजी के लड्डू बना सकते हैं. यकीन मानिए इसका स्वाद आपके दिल में बस जायेगा और कभी भूल नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें : Gold Necklace Design : गोल्ड की ये खूबसूरत नेकलेस आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें न्यू कलेक्शन

Suji Malai Ladoo Recipe
Suji Malai Ladoo Recipe

Suji Malai Ladoo Recipe : आवश्यक सामग्री

2 कप सूजी
बूरा या चीनी पाउडर
बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स
ताजी मलाई
नारियल बुरादा या कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
देसी घी

बनाने की विधि

  • सूजी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें और इसमें घी डाल कर गर्म करें. देसी घी के गर्म होने पर इसमें सूजी डाल कर धीमी आंच पर भून लें.
  • इसमें नारियल का बुरादा डालें या गोले व सूखे नारियल को कद्दूकस कर डालें.
  • इसके बाद इसमें बारीक कटे बादाम, काजू समेत अपने पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स डालें.
  • मिश्रण को लगातार चलाते रहें. अब इसमें बूरा या पिसी हुई चीनी डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.
  • इसके बाद इसमें ताजी मलाई डालें और ढंग से मिला लें.
  • मिश्रण को चलाएं और गैस को बंद कर दें.
  • अब मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें और हाथों से लड्डू का आकार देते हुए गोल-गोल बॉल्स बना लें.
  • आप हर लड्डू को सजाने के लिए बारीक कटी मेवा या बादाव व केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसमें इलायची पाउडर भी डाल सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon Prime Day 2023 में Redmi का ये धांसू फोन होगा और भी सस्ता,जानें खासियत

0

Amazon prime day 2023: स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में बहुत कम कीमत वाले अपने स्मार्टफोन Redmi 12C को भारत में लॉन्च किया था. लेकिन ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि जितनी कीमत में फोन को लांच किया गया था उससे भी कम दाम में आने वाली अमेज़न प्राइम डे सेल में इसको खरीद सकते हैं.ये सेल 15 जून से शुरू होकर 16 जून तक चलेगी. स्मार्टफो के 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कीमतें वर्तमान कीमत से और भी कम होंगी.

स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है.जिसमें 1650×720 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है. फोन में Mali-G52 MP2 GPU के साथ मीडियाटेक हेलियो G85 ऑक्टोकोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में एंड्रायड 12 पर बेस्ड MIUI 13 IOS दिया गया है.स्मार्टफोन तीन ऑप्शन 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें : Realme GT Neo 6 सीरीज के लॉन्च को लेकर हो गया खुलासा, जानें कब देगी दस्तक

Amazon prime day 2023
Redmi 12C

रैम

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पोर्टरेट मोड, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और नाइट सीन मोड मिलते हैं. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है.

कनेक्टिविटी

सुरक्षा के लिए फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.5 mm हेडफोन जैक, 4G नेटवर्क और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

Redmi 12C की 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है.लेकिन छूट के बाद इसे 8,499 रूपए में खरीदा जा सकता है. ग्राहक बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. लेकिन फिलहाल 15 जून तक रुके रहेंगे और भी कम कीमत में ये आपको मिलेगा.फोन को ग्रेफाइट ग्रे, ओशन ब्लू, मिंट ग्रीन और लेवेंडर पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.फोन को Amazon India, Mi.com, Mi Store और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल