Home Blog Page 568

Oppo A17: मात्र 850 रुपये में मिल रहा है 15 हजार की कीमत वाला फोन, जानें कहां से करनी है खरीददारी, जल्दी करें

0

Oppo A17: अगर आप बजट में स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं तो ओप्पो की तरफ से पेश किए जाने वाले ओप्पो A17 को अपना साथी बना सकते हैं. यह फोन रोजमर्रा की लाइफ में इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट है. इसमें परफॉर्मेंस के लिहाज से मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर दिया जाता है. इस लेख में हम आपको इसी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

ओप्पो A17 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाती है. जिसको एलसीडी पैनल के साथ जोड़ा गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×612 पिक्सल का है. इसमें परफॉर्मेंस के लिहाज से मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर दिया जाता है. इसको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ में आप खरीद सकते हैं जरूरत पड़ने पर इसकी रैम को वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है.

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में वाई फाई 5, ब्लूटूथ वी 5.3, जीपीएस/ एजीपीएस, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है. इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है साथ ही फेस अनलॉक की सुविधा भी दी गई है. वहीं पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसे ipx4 की रेटिंग मिली है. इसका कुल वजन 189 ग्राम के आसपास है.

ये भी पढ़ें- Solar Generator: बिजली की टेंशन को कहें ना, अब ये सोलर जनरेटर घंटों चलाएगा पंखा,फ्रिज,टीवी

कैमरा और बैटरी की डिटेल

इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर इसमें मिल जाता है. सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

कीमत और ऑफर्स

इस फोन को आप कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 12,499 रुपये है फिलहाल ये अमेजन और क्रोमा की वेबसाइट पर मौजूद है. इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आपके पास ठीक-ठाक कंडीशन का कोई फोन है तो उसके बदले आपको 11 हजार रुपये तक दिए जा सकते हैं. इस हिसाब से ये फोन 1 हजार रुपये मेंं पड़ जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Solar Generator: बिजली की टेंशन को कहें ना, अब ये सोलर जनरेटर घंटों चलाएगा पंखा,फ्रिज,टीवी

0

Solar Generator: गर्मी का सीजन जैसे ही आता है ऐसे में अमूमन देखा जाता है कि देश में बिजली की समस्या पैदा हो जाती है जिसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है. अगर आपके क्षेत्र में भी ऐसा होता है कि बिजली कम आती है तो आज हम आपको ऐसे सोलर जनरेटर (Solar Generator) के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप एक बार खरीद कर लाखों रुपए की अपने बिजली बिल को तो बचा ही सकते हैं साथ ही बिजली आने और जाने की टेंशन से भी निजात पा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं SR Portable Generator के बारे में.

इतने घण्टे तक चलेगा पंखा, टीवी,फ्रिज

इस जनरेटर की पावर की अगर बात की जाए तो इससे आप 2 घंटे से ज्यादा समय तक टेबल फैन को चला सकते हैं. साथ ही 3 घंटे के लगभग एलईडी टीवी को चला सकते हैं.4 घंटे तक अपने लैपटॉप को चला सकते हैं. 25 घंटे तक अपने घर की एलईडी लाइट को जला सकते हैं और सबसे खास बात, गर्मियों में फ्रिज की बहुत आवश्यकता पड़ती है तो इस कमाल के सोलर इनवर्टर से 3 घंटे तक अपने फ्रिज को भी चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Realme GT Neo 6 सीरीज के लॉन्च को लेकर हो गया खुलासा, जानें कब देगी दस्तक

Solar Generator
Solar Generator

आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं साथ

इस पावर जनरेटर की डिजाइन ऐसी है कि इसे आसानी से इसके हैंडल से पकड़कर कहीं भी ले जाया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है. जब ये चलता है तो इसके अंदर से किसी प्रकार की आवाज नहीं आती है और इसका वजन भी ज्यादा नहीं है.

कीमत

इस जनरेटर की अगर कीमत की बात करें तो इसे इसकी क्षमता के अनुसार अमेज़न से ₹22599 से लेकर 70 हजार रूपए तक खरीदा जा सकता है. आपको यह थोड़ा महंगा लगेगा लेकिन जब ये आपकी बिजली को बचाएगा और बिजली ना आने पर बिजली का काम करेगा तो आपको यह काफी सस्ता पड़ेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस कमी की वजह से Instagram, Facebook और WhatsApp से आगे नहीं निकल पाएगा Thread ऐप, जानें क्या है दिक्कत

0

मेटा ने जब से ट्विटर के टक्कर पर माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Thread लॉन्च किया है तभी से इसी की चर्चाएं हर तरफ सुनने को मिल रही हैं. इसे लॉन्च हुए कुछ ही दिन बीते हैं लेकिन डाउनलोडिंग के मामले में इसने सारे ऐप्स के रिकॉर्ड्स को पानी पिला दिया है. कुछ ही घंटे में इसके 1 मिलियन फॉलोवर हो गए थे हालांकि, जैसे-जैसे इसे यूजर्स यूज कर रहे हैं. इसकी कुछ खामियां भी सामने आ रही हैं. कुछ लोग मान रहे हैं इन दिक्कतों के वजह से ये Instagram, Facebook और WhatsApp से आगे नहीं निकल पाएगा तो चलिए फिर जान लेते हैं क्या है इसमें कमी.

ऐसे लोगों के लिए है दिक्कत

उन लोगों के लिए थ्रेड ऐप कोई काम का नहीं है जो लोग रोजाना ऑफिस जाते हैं. ऐसा इसलिए क्युंकि ऑफिस फोन ज्यादा यूज नहीं किया जा सकता. ऐसे में वे सारे काम लैपटॉप के जरिए ही करते हैं तो इसे चलाने का मजा उन लोगों को नहीं मिल पाएगा. दूसरी दिक्कत है इसका वेब वर्जन नहीं है. इसका मतलब इसे सिर्फ मोबाइल और टैबलेट में ही यूज किया जा सकेगा.

ये है थेड्स की सबसे बड़ी कमी

थ्रेडस की जो सबसे बड़ी कमी है कि ये खुद ही इंस्टाग्राम से सारा डेटा उठा लेता है. ऐसे में अगर हम किसी को थ्रेड्स फॉलो-अनफॉलो करते हैं तो ये गतिविधि इंस्टाग्राम पर भी हो रही होती है. वहीं अगर आप इसे डिलीट करना चाहते हैं तो इसके साथ खुद ही इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा. ऐसे में सिर्फ इसे डिएक्टिवेट ही किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है oppo reno 10 सीरीज, जानें क्या होगी खासियत

इस मामले में फीका है थ्रेड्स

इसके अलावा अगर आप यहां निकलने की कोशिश करेंगे तो इसमें थ्रेड्स आपका नुकसान करवा सकता है. इससे किसी भी एक पोस्ट को आप अपनी मर्जी से डिलीट कर सकते हैं लेकिन जब थ्रेड अकाउंट डिलीट करेंगे तो आपतो जोखिम उठान पड़ सकता है. इसमें एक और दिक्कत है जो यूजर्स को रास नहीं आ रही है. यहां से ट्विटर की तरह फोटो और वीडियो सेव नहीं किये जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sattu Ke Laddu Recipe: गर्मियों में आपको कूल और फिट करेगा टेस्टी एंड हेल्दी “सत्तू के लड्डू”, देखते ही ललचाएगा जी

Sattu ke laddu Recipe:सत्तू स्वादिष्ट होने के साथ ही काफी पौष्टिक भी होता है. आपने सत्तू से बनी कचौड़ी, लिट्टी या परांठे तो जरूर खाए होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सत्तू के लड्डू खाए हैं? लड्डू खाने में जितने टेस्टी होते हैं, उतने ही सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं. सत्तू के लड्डू में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री

सत्तू – 2 कप (250 ग्राम)
बूरा या चीनी पाउडर- 1.5 कप (200 – 250 ग्राम)
घी – 1 कप (200 ग्राम)
छोटी इलायची – 7-8
पिस्ते – 10-12
काजू – 20-25
बादाम – 20-25

ये भी पढ़ें:Chilli Cheese Toast Recipe : सिर्फ 5 मिनट में घर पर बनाएं चिल्ली चीज़ टोस्ट, पढ़ें क्विक रेसिपी

बनाने की विधि (Sattu Ke Laddu Recipe)

सत्तु का लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले कढा़ई में घी डालकर पिघला लीजिए, घी पिघलने के बाद सत्तू डालकर अच्छी तरह मिक्स करते हुए, लगातार चलाते हुये, मीडियम और धीमी आग पर हल्का सा भून लीजिए.

सत्तू 5-6 मिनट में अच्छी महक के साथ भुन कर तैयार हो जाता है, गैस बंद कर दीजिए और मिश्रण को अलग प्याले में निकाल लीजिए, ताकि ये जल्दी से ठंडा हो जाय.

अगर भुने हुये सत्तू को बहुत जल्दी ठंडा करना हो तो इसे फ्रिज में रखकर ठंडा किया जा सकता है.

अब काजू, पिस्ते और बादाम को छोटे-छोटे टुकडों में काट कर तैयार कर लीजिए. इलायची को छील कर पाउडर बना लीजिए.

सत्तू के ठंडा होने पर इसमें बूरा, कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ते(थोडे़ से पिस्ते बचा कर रख लें) और इलायची पाउडर डाल दीजिए और सभी चिजों को अच्छी तरह मिलाकर मिक्स करके तैयार कर लीजिए. लड्डू बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथ में लीजिये और दबा दबा कर अपने मन पसन्द आकार के लड्डू बना कर थाली में रखिए. सारे मिश्रण से लड्डू बना कर थाली में रख लीजिये. सभी लड्डूओं पर पिस्ते के टुकडे़ सजाएं.

बहुत ही अच्छे और स्वादिष्ट सत्तू के लड्डू बनकर तैयार, परोसिये और खाइए. बचे हुये लड्डू कन्टेनर में भर कर रख लीजिए और 2 महिने तक खाते रहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है oppo reno 10 सीरीज, जानें क्या होगी खासियत

0

oppo reno 10 सीरीज के लॉन्च की डेट लगभग फाइनल हो चुकी है. ये सीरीज 10 जुलाई को भारतीय मार्केट में पेश की जाने वाली है. इसके साथ में Enco Air 3 Pro TWS इयरफोन भी लॉन्च किए जाने की खबर है. इस सीरीज के लॉन्च करने से पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

oppo reno 10 के स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 10
Oppo Reno 10

इस सीरीज में पंच-होल-कट आउट के साथ 3डी घुमावदार स्क्रीन मिलेगी. ये फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज और इसका प्रो वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके रियर पैनल पर पिल शेप के आकार का कैमरा मॉड्यूल कंपनी ऑफर कर सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का हो सकता है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आएगा. इसके अलावा 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर दिया जा सकता है.

oppo reno 10 की अनुमानित कीमत

इस सीरीज की कीमतों के बारे में कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन टिप्स्टिर मुकुल शर्मा के मुताबिक इसकी शुरूआती कीमत 38,999 रुपये हो सकती है. रेनो 10 प्रो की कीमत 44,999 रुपये और रेनो 10 प्रो प्लस को 59,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- नए वेरिएंट में लॉन्च हुए Nothing Ear 2 ईयरबड्स, जानें क्या हैं खूबियां

OPPO Enco Air 3 Pro Price

इस सीरीज के साथ जो Enco Air 3 Pro TWS इयरफोन पेश किए जाने की बात कही गई है. इनकी कीमतें भी लीक हो चुकी हैं. ये टीडब्ल्यूएस इयरफोन 7,999 रुपये की कीमत पर लिए जा सकते हैं. ये बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध करवाए जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

नए वेरिएंट में लॉन्च हुए Nothing Ear 2 ईयरबड्स, जानें क्या हैं खूबियां

0

Nothing Ear 2 ईयरबड्स को एक नए कलर वेरिएंट के तौर पर मार्केट में पेश किया गया है. पहले से ये व्हाइट कलर में मौजूद थे लेकिन अब इन्हें खरीददार ब्लैक कलर में भी खरीद सकेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने अपने Nothing X एप को भी कई अपग्रेड फीचर्स के साथ पेश किया है. पहले के मुकाबले यह ऐप और भी ज्यादा क्लासिक और ज्यादा फीचर्स से लैस कर दिया गया है. नए एप में यूजर्स को इक्विलाइजर को एडजल्ट करने के साथ साउंड को पर्सनलाइज्ड करने की सुविधा दी जाएगी. इस लेख में हम इन्हीं ईयरबड्स के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं तो आइए जान लेते हैं.

Nothing Ear 2 के स्पेसिफिकेशन

ये ईयरबड्स चैंबर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आते हैं. 11.6एमएम की कस्टमाइज के साथ तीन एआई समर्थित माइक्रोफोन दिए गए हैं. इनमें बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है. जो आस-पास के शोर को 40dB तक कम करने की क्षमता रखता है. 5.3 की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाले ये बड्स आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर आसानी से इस्तेमाल हो जाते हैं. इनमें LHDC 5.0 कोडेक और AAC व SBC ब्लूटूथ कोडेक की सुविधा भी दी गई है.

बैटरी और अन्य फीचर्स

इसके अलावा दूसरे फीचर्स के तौर पर इन्हें वॉटर और डस्ट की प्रतिरोधकता से बचने के लिए IP55 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है. इनमें गेस्चर कंट्रोल,गूगल फास्ट पेयरिंग, विंडोज 10 से पेयरिंग, Swift Pair और गेमिंग शौकीनों के लिए Low Lag मोड भी दिया गया है. बैटरी की बात करें तो चार्जिंग केस में 485mAh की बैटरी दी गई है तो बड्स में 33mAh की बैटरी मिलती है. इन्हें सिंगल चार्जिंग में करीब 36 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हें 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 8 घंटे तक यूज करने का दावा किया गया है.

ये भी पढ़ें- IQoo Neo 7 pro 5G Vs Oneplus Nord CE 3 Lite में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट,जानें तुरंत

कीमत और उपलब्धता

इन्हें 9,999 रुपये की कीमत पर पेश किया है. फिलहाल ये सिर्फ कंपनी की आधिकारिक साइट पर ही उपलब्ध हैं. हालांकि कुछ दिनों में ये ई-कॉमर्स साइट्स पर भी खरीद के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं. वहीं पिछला वेरिएंट (व्हाइट कलर ) बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IQoo Neo 7 pro 5G Vs Oneplus Nord CE 3 Lite में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट,जानें तुरंत

0

IQoo Neo 7 pro 5G Vs Oneplus Nord CE 3 Lite: हाल ही में स्मार्टफोन कंपनी IQoo के द्वारा अपने नए स्मार्टफोन Neo 7 pro 5G और वनप्लस द्वारा OnePlus Nord CE 3 Lite को लांच किया था.ये दोनों स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस हैं. अगर आप इन दोनों में से कोई बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं जिसे पढ़कर आप यह डिसाइड कर सकते हैं कि आपको कौन सा फोन लेना चाहिए.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

IQoo Neo 7 pro 5G
IQOO Neo 7 pro 5g

IQoo Neo 7 pro 5G स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले आती है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+Gen 14nm प्रोसेसर चिपसेट देखने को मिल सकता है. फोन के रैम 8 GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज और 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.फोन एंड्राइड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर संचालित होता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है.फोन को पावर देने के लिए 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 MAh की बैटरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Solar Generator: बिजली की टेंशन को कहें ना, अब ये सोलर जनरेटर घंटों चलाएगा पंखा,फ्रिज,टीवी

कीमत

स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत जहां ₹34999 रखी गई है. वहीं 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹37999 रखी गई है. स्मार्टफोन फीयरलेस फ्लेम कलर और वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आता है.

ऑफर्स

स्मार्टफोन पर ऑफर की बात करें तो 18 जुलाई तक फोन खरीदने वाले ग्राहकों को ₹1000 का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड से स्मार्टफोन को लेने पर ₹2000 की छूट तत्काल मिलेगी. एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹2000 का फायदा और लिया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को ₹1000 का लॉयल्टी बोनस भी पेश कर रही है.

Oneplus Nord CE 3 Lite
Oneplus Nord CE 3 Lite

Oneplus Nord CE 3 Lite

हाल ही में देश में Oneplus ने अपना बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन वाले Oneplus Nord CE 3 Lite को लॉन्च था.कंपनी का यह फोन एक बजट स्मार्टफोन है. कंपनी का ये स्मार्टफोन को 108 मेगापिक्सल कैमरा कैमरे के साथ आता है.आइए आपको फोन पर इस समय चल रहे ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Nord CE 3 Lite के अंदर लिक के अनुसार उम्मीद की जा रही है की इसमें 6.72 इंच की बड़ी स्क्रीन है.जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट पेश करती है.हैंडसेट में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G चिपसेट है. Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को एंड्राइड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ लॉन्च किया गया है.

कैमरा

वनप्लस के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो लेंस मिलता है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

रैम और बैटरी

वनप्लस फोन में 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 67 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.

कीमत और ऑफर्स

Nord CE 3 Lite की कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 128 GB वेरिएंट की कीमत 19,999 है लेकिन लेकिन अमेजन पर फिलहाल इसे 17,999 रूपए में खरीदा जा सकता है.ICICI बैक का क्रेडिट कार्ड से ख़रीददारी करने पर 500 रूपए की एक्स्ट्रा छूट और मिल जाएगी.

Disclaimer: कीमत और ऑफर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है इनमें कभी भी बदलाव संभव है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nokia clarity earbuds pro 2: नोकिया ने लॉन्च किए सस्ते दाम में TWS ईयरफोन, ऑडियो क्वालिटी मिलेगी झक्कास

0

Nokia clarity earbuds pro 2 ईयरबड्स को हाल ही मार्केट में पेश किया गया है.कम दाम में ये बेहतरीन ऑडियो फीचर्स के साथ लाए गए हैं. इनको हाल ही HMD ग्लोबल पर भी लिस्ट किया गया है. ऐसे में इनकी चर्चा हर तरफ होना लाजमी है. नोकिया की इस सीरीज में TWS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कहा जा सकता है ये कम दाम में प्रीमियम ईयरबड्स की तलाश कर रहे लोगों के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं.

नोकिया क्लैरिटी ईयरबड्स 2 प्रो के स्पेसिफिकेशन

Nokia clarity earbuds pro 2
Nokia clarity earbuds pro 2

इनके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इनमें ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है जो कंपनी के पूर्ववर्ती 5.2 से बेहतर प्रदर्शन करता है. इनमें 13 मिमी नियोडिमियम ड्राइवर्स दिए गए हैं. जो ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करते हैं. इसकी अधिकतम कनेक्ट करने की रेंज 10 मीटर की है. इसमें बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है. इसके अलावा PX4 प्रोटेक्शन, वायरलेस चार्जिंग केस और डुअल माइक नॉइज़ रिडक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Solar Generator: बिजली की टेंशन को कहें ना, अब ये सोलर जनरेटर घंटों चलाएगा पंखा,फ्रिज,टीवी

बैटरी और अन्य फीचर्स

बैटरी के लिहाज से निराशा हाथ लगती है क्युंकि पूर्ववर्ती सीरीज की अपेक्षा इसमें बैटरी क्षमता को कम कर दिया गया है. इनमें 48mAh की बैटरी फिट की गई है जबकि विगत बड्स में 60mAh की बैटरी थी.वहीं चार्जिंग केस में 380 mAh की बैटरी है जो 36 घंटे का बैकअप दे सकती है.

कीमत

इन्हें कंपनी की साइट से 6,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. ये अगले कुछ सप्ताह में बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट्स पर भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oneplus nord 3 5G VS Oneplus nord 2T 5G: दोनों में किसे खरीदना होगा फायदे की डील, किसमें हो जाएगा नुकसान, जानें यहां

0

Oneplus nord 3 5G VS Oneplus nord 2T 5G ये दोनों हैंडसेट मार्केट में लगभग सेम कीमत और स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किए जाते हैं. बीते दिनों ही वन प्लस के द्वारा OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था ये फोन Oneplus nord 2T 5G के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लॉन्च किया है. हम आपके लिए इस लेख में इस दोनों ही हैंडसेट का कंपेरिजन लेकर आए हैं. जिससे आपको मोटा-माटी आइडिया लग जाएगा कि कौन सा फोन खरीदना आपके लिए फायदे की डील है तो किसमें नुकसान उठाना पड़ेगा.

फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर जानें

हाल ही लॉन्च किए Oneplus nord 3 5G में लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जबकि इसका प्रतिद्वंदी एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS पर परफॉर्म करता है. नॉर्ड 3 5 जी में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है 120Hz हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1.5K AMOLED पैनल के साथ जोड़ा गया है वहीं दूसरी तरफ 6.43 इंच की 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट के FHD+ AMOLED दिया गया है.

परफॉरमेंस

OnePlus Nord 3 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से संचालित है तो दूसरी तरफ Nord 2T 5G को MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. नॉर्ड 3 में 8 और 16 जीबी LPDDR4X रैम मिलती है जो 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आती है तो Nord 2T 5G में 8GB/12GB LPDDR4X रैम और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Infinix zerobook 13: गेमिंग और हैवी टास्किंग में गर्दा उड़ा देगा ये लैपटॉप, दिया गया है शक्तिशाली प्रोसेसर, जानें कीमत

कैमरा सेटअप

नॉर्ड 3 5जी में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) से लैस कैमरा दिया गया है. 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. वहीं 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. Nord 2T 5G की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX766, OIS और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर तो 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. वनप्लस नॉर्ड 3 में 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. नॉर्ड 2टी में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी

हालिया लॉन्च नॉर्ड 3 5जी में पॉवर देने के लिए 5,000 Mah की बैटरी जो कि 80 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आती है तो दूसरी तरफ नॉर्ड 2टी 5जी में 4500 MAh के पॉवर वाली बैटरी दी गई है. ये भी 80 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग के साथ आती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Infinix zerobook 13: गेमिंग और हैवी टास्किंग में गर्दा उड़ा देगा ये लैपटॉप, दिया गया है शक्तिशाली प्रोसेसर, जानें कीमत

0

Infinix zerobook 13 सीरीज के तहत इनफिनिक्स के द्वारा कई लैपटॉप मॉडल मार्केट अलग-अलग कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किए गए हैं. जिनमें 6GB RAM + 512GB SSD, Core i7 32GB RAM + 1TB SSD, Core i5 16GB RAM + 512GB SSD, Core i9 32GB RAM + 1TB SSD स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं. इसकी सेल 11 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. हम इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जान रहे हैं.

Infinix ZeroBook 13 स्पेसिफिकेशन

Infinix zerobook 13
Infinix zerobook 13

इस सीरीज के तहत चार मॉडल पेश किए गए हैं. इस लाइनअप में फुल-एचडी डिस्प्ले और क्वाड स्पीकर और 100W टाइप-सी चार्जिंग और ओवर बूस्ट स्विच जैसी सुविधाएं दी गई हैं. डिजाइन के मामले विगत सीरीज के लैपटॉप से ये कुछ अलग नहीं दिखते हैं लेकिन दिखने में ये काफी आकर्षक लगते हैं. यह 16.9 मिमी की मोटाई के साथ में लॉन्च किए गए हैं. इसकी डिस्प्ले की बात करें तो ये सीरीज 15.6 इंच के डिस्प्ले और फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 400 निट्स और 100 प्रतिशत sRGB कलर रिप्रोडक्शन भी इसमें मिल जाता है. इसके अलावा ऑडियो के लिए क्वॉड स्पीकर,दो हाई-फ़्रीक्वेंसी 2W स्पीकर और सामने 2 लो-फ़्रीक्वेंसी 1W स्पीकर दिए गए हैं.

बैटरी और दूसरे फीचर्स

सिक्योरिटी के लिए लैपटॉप में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी पेश किया है, जो पावर कुंजी के रूप में भी काम करता है. लैपटॉप के तीन प्रोसेसर वेरिएंट हैं जो कि इंटेल कोर i9, कोर i7 और कोर i5 सीरीज में 32GB तक रैम और 1TB PCIe 4.0 SSD है. बैटरी के लिहाज से देखें तो इस सीरीज में हाइपर 100W मल्टी-यूटिलिटी टाइप सी चार्जिंग के साथ 70Wh बैटरी प्रदान की गई है. ये डीसी चार्जर के साथ आते हैं जो लगभग 2 घंटे में लैपटॉप को पूरी तरह चार्ज कर सकता है. इनफिनिक्स का दावा है कि लैपटॉप फुल-एचडी में 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी 3.0 पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एसडी कार्ड स्लॉट सहित विभिन्न तरह के पोर्ट दिए गए हैं. लाइनअप बॉक्स से बाहर विंडोज 11 ओएस पर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- इस दिन गदर फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस सीरीज के टॉप मॉडल को जो कि Infinix ZeroBook 13 Core i9 (32GB RAM + 1TB SSD) है. इसकी कीमत 81,990 रुपये निर्धारित की गई है. Core i7 (16GB RAM + 512GB SSD) वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये हैं तो Core i7 (32GB RAM + 1TB SSD) को 69,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. वहीं इसका बेस वेरिएंट 51,990 रुपये में आता है जो कि Core i5 (16GB RAM + 512GB SSD) जैसी खूबियों से सजा है. यह 11 जुलाई को कंपनी की वेबसाइट पर खरीददारी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल