Home Blog Page 563

OMG 2: अक्षय कुमार की “ओह माय गॉड 2” का काउंटडाउन हुआ शुरू,पोस्टर देख यूजर्स बोले- बस मजाक मत बना देना

0

OMG 2: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म “ओह माय गॉड 2” के टीजर वीडियो को 11 जुलाई को जारी किया जाएगा. इसी बीच फिल्म से एक्टर का नया लुक वायरल हो रहा है. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिला रहा है कि एक्टर लंबे बाल और जटाधारी नजर आ रहे हैं.इसमें उनका लुक देख फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है.कुछ कमेंट्स में देख सकते हैं कि लोग एक्टर को हिदायत दे रहे हैं कि फिर हिंदू धर्म और उनके देवी-देवताओं का मजाक ना उड़ाएं.

अक्षय के वीडियो में हर-हर महादेव के नारे लग रहे हैं. खिलाड़ी कुमार का भोलेशंकर वाला अवतार भी कमाल का लग रहा है. ऐसे में अब अगर उनके वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, “अक्षय जी उम्मीज है कि फिल्म हिंदुओं और उनके धर्म का मजाक नहीं उड़ाएगी.” दूसरे ने लिखा, “कम से कम सनातन धर्म का मजाक मत बनाना.” तीसरे ने लिखा, “अनुरोध है, धर्म के खिलाफ मत जाना.” इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, “धर्म का मजाक नहीं उड़ना चाहिए.” वहीं, कुछ ने हर-हर महादेव के कमेंट्स किए और फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिखाई है.

ये भी पढ़ें: Salaar:”सालार” का दमदार टीजर हुआ रिलीज,एक्शन और स्टंट देख नींद उड़ा देगा प्रभास का धांसू अंदाज

https://www.instagram.com/reel/Cudzylgrwd-/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

कामिनी माहेश्वरी की भूमिका में दिखीं यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में एक आकर्षक पोस्टर के साथ अपने किरदार कामिनी माहेश्वरी का परिचय दिया. वकील के आउटफिट में तैयार होकर वह आत्मविश्वास और आकर्षण प्रदर्शित कर रही हैं. यामी के फर्स्ट लुक पोस्टर को अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CuOabCnrpcc/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==


पोस्ट में यामी गौतम ने “ओएमजी 2” में अपनी भूमिका से पर्दा उठाते हुए कैप्शन में लिखा है, “मिलिए कामिनी माहेश्वरी से. ओएमजी 2, 11 अगस्त से सिनेमाघरों में. टीजर जल्द होगा जारी.” अक्षय कुमार के भगवान शिव के रूप में दिव्य परिवर्तन, यामी गौतम की मनमोहक उपस्थिति और बॉक्स ऑफिस पर दिग्गजों के टकराव के साथ, “ओएमजी 2” एक हंसी-मजाक से भरपूर फिल्म होने का वादा करती है. वहीं, बैक-टू-बैक जारी किए जा रहे पोस्टर फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CuWcRknt2t9/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

“गदर 2” से भिड़ेगी “ओएमजी 2″(OMG 2)

अमित राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म “ओएमजी 2”, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. मूवी में अक्षय कुमार और यामी गौतम के अलावा पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल जैसै सितारे हैं. इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म “गदर 2” से होगी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai Exter SUV : लॉन्च होने को पूरी तरह से तैयार है हुंडई की माइक्रो एसयूवी एक्सटर, जानें खासियत

0

Hyundai Exter SUV : हुंडई मोटर आज अपनी हुंडई एक्सटर एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. इस कार के लॉन्चिंग के बाद कंपनी घरेलू बाजार में सबसे किफायती और सबसे छोटी एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी. कंपनी इस कार को शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ पेश करेगी. वही इसका मुकाबला सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच जैसी गाड़ियों से होगा.

Hyundai Exter SUV
Hyundai Exter SUV

Hyundai Exter SUV : डिजाइन

इसके केबिन में 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है. वही इसके फ्रंट में फीचर के तौर पर स्प्लिट हेडलाइट H शेप में एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इसके लुक को और भी निखरता है.

ये भी पढ़ें : Yamaha Fascino 125 : धांसू रेंज और शानदार फीचर्स से इस स्कूटर ने मचाया बवाल, रंग रूप देख आप भी हो जायेंगे फिदा

Hyundai Exter SUV : इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो बता दें इसमें 1.2L फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 83PS की अधिकतम पावर और 113NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Yamaha Fascino 125 : धांसू रेंज और शानदार फीचर्स से इस स्कूटर ने मचाया बवाल, रंग रूप देख आप भी हो जायेंगे फिदा

0

Yamaha Fascino 125 : आज के समय में पेट्रोल -डीजल की कीमत तेजी बढ़ते जा रही है. जिस वजह से मार्केट में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक नया हाइब्रिड स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में Yamaha Fascino 125 स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसकी खासियत देख खरीदने को टूट पड़ेंगे. चलिए जानते हैं इसकी खूबियां…..

Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino 125 (Image-Yamaha)

Yamaha Fascino 125 : इंजन

इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.04 bhp की पावर पर अधिकतम 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर का फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.2 लीटर का है. यह स्कूटर लगभग 69km का रेंज देता है. ब्रेकिंग के तौर पर इसमें ड्रम और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Honda PCX 160 : होंडा की इस स्कूटर ने अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा, कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

Yamaha Fascino 125 : फीचर्स

इसमें फीचर्स के तौर पर एक गोल डिजाइन हैडलाइट, स्टेप-अप सीट, एप्रन-माउंटेड इंडिकेटर, ग्रैब रेल, टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ शामिल है. इस स्कूटर में आपको एडवांस फीचर मिलता है. नया यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मालफंशन नोटिफिकेशन, रिवर्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग और भी कई एडवांस फीचर को सपोर्ट करता है.

कीमत

इस हाइब्रिड स्कूटर को 5 वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यामाहा फसीनो 125 की शुरुआती कीमत 92,494 रुपये रखी गई है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,05,277 रुपये है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda PCX 160 : होंडा की इस स्कूटर ने अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा, कम कीमत में मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

0

Honda PCX 160 : वर्तमान समय में घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. ग्राहक आय दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने को उतावले हो रहे हैं. जिसे देखते हुए कंपनी भी नई नई गाड़ियां बनाने पर जोर दे रही है. ऐसे में अगर आप भी किसी बेहतर स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो होंडा का ये स्कूटर आपके लिए शानदार हो सकता है. कंपनी ने इस स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

Honda PCX 160
Honda PCX 160

साथ ही यह स्कूटर अच्छा खासा रेंज भी ऑफर करता है. दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Honda PCX 160 है. बता दें इस स्कूटर का लुक जितना शानदार है उससे कई गुना अधिक यह बेहतर परफार्मेंस देता है.

Honda PCX 160 : पावरट्रेन

इस स्कूटर में 160 सीसी का सिंगल लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है जो 16 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 14 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है. साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट्स और फ्रंट साइड में टर्न इंडीकेटर्स भी देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें : Kia EV6 : 700KM की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया बवाल, कीमत जान रह जाएंगे दंग

Honda PCX 160 : फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में भर भर के फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडीकेटर्स, सीट लॉक जैसे फीचर्स मौजूद है. साथ ही इसमें रियर सस्पेंशन, टेलिस्कॉर्पिक फ्रंट फॉर्क्स मौजूद है. इस स्कूटर में सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है.

कीमत और लॉन्चिंग

बात करें इसके कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1.81 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा. वही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में जून 2024 में पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSSSC Recruitment 2023 : इंफोर्समेंट कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

0

UPSSSC Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. UPSSSC ने एनफोर्समेंट कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन जारी किया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. बता दें आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जोकि 28 जुलाई को समाप्त हो जायेगी. ऐसे में उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना फॉर्म भर दें.

UPSSSC Recruitment 2023
Sarkari Naukari

जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत 477 रिक्त पदों को भरा जाएगा. वही उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को अच्छी तरह जान ले तो बेहतर होगा.

ये भी पढ़ें : UPSC Jobs 2023 : यूपीएससी ने निकाली इन पदों पर भर्ती, इस दिन से पहले कर लें आवेदन

इस आधार पर होगा चयन

इस भर्ती के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने UPSSSC PET 2022 में भाग लिया था. वही उम्मीदवार का चयन प्रीलिम्स योग्यता परीक्षा 2022 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा.

UPSSSC Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करता है उन्हें आवेदन शुल्क ₹25/- देना पड़ेगा. वही फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड- क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई तरीकों से किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां पर अपने आप को रजिस्टर करें और और खाते में लॉग इन करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें.
  • भविष्य के संदर्भ में उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल कर रख लें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: जल्दी खरीद लें सोना चांदी,सस्ते हैं दाम,जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों में उतार चढ़ाव के बीच आज सोने और चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं. 10 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59660 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 59660 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54700 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54700 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59660 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59220 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54700 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59660 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 59660 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 10 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 73300 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ये भी पढ़ें:LIC की ये पॉलिसी बना देगी आपको करोड़पति, बस करना होगा इतना निवेश,पढ़ें पूरी जानकारी

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Airtel ने ब्लैक प्लान किया लॉन्च,मात्र इतने रुपए में OTT सहित अनलिमिटेड इंटरनेट का मिलेगा फायदा

0

Airtel Black Plan: एयरटेल अपने यूजर्स के लिए नई नई सुविधाओं को देने के लिए समय-समय पर नए प्लांस को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में अब एयरटेल एक और नया प्लान लेकर आया है जिसका नाम ब्लैक प्लान है. इस प्लान के अंतर्गत एयरटेल OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन देता है. आइए आपको एयरटेल ब्लैक प्लान के फायदे और कीमत के बारे में बताते हैं.

Airtel 1099 Rs Black Plan

एयरटेल के इस ब्लैक प्लान कीमत ₹1099 है.इस प्लान के अंतर्गत ₹350 का डीटीएच कनेक्शन भी मिलता है. साथ ही इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है. प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड इंटरनेट 200mbps स्पीड का फायदा भी मिलता है. यूजर्स को मुफ्त इंस्टॉलेशन सर्विस भी मिलती है.

Airtel Black Plan
mage credit (google)

12 से अधिक OTT ऐप का मिलेगा फायदा

Airtel के ब्लैक प्लान के अंतर्गत यूजर अमेज़न प्राइम वीडियो,डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप के द्वारा 12 से अधिक ओटीटी एप्स का फायदा यूजर उठा पाएंगे. इस एप में सोनी लाइव ऐप भी शामिल होगा.प्लान को आप एयरटेल पे के माध्यम से ले सकते हैं.

ये हैं शुरुआती कीमत

आपको बता दें कि एयरटेल के ब्लैक फैमिली प्लान की शुरुआती कीमत ₹799 है.इस प्लान के अलावा कंपनी ने 998 रुपए और ₹2299 के प्लान को भी शुरू कर रखा है. 998 रूपये के प्लान में यूजर्स को जहां मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी मिलता है वही ₹2299 के प्लान में 4 डीटीएच के साथ पोस्टपेड कनेक्शन दिया जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Coconut Laddu Recipe: कुछ मीठा खाने का है मन तो घर पर झटपट बनाएं नारियल के लड्डू, पढ़ें आसान रेसिपी

Coconut Laddu Recipe:बेसन के लड्डू या मेवा के लड्डूओं को देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है. तो भला, खोए और नारियल से बने इन लजीजदार लड्डूओं को देखकर कोई इन्हें क्यों न खाना पसंद करे! नारियल के लड्डू कच्चे नारियल या सूखे नारियल दोनों से बनाये जा सकते है. तो अगर कभी आपका मीठा खाने का मन हो तो आप भी अपने हाथ से नारियल के लड्डू बनाकर अपने घरवालों को खिलाएं.तो‌ चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में-

आवश्यक सामग्री (Coconut Laddu Recipe)

1 कप नारियल का बुरा
1 ग्लास दूध
1/2 कप चीनी
50 ग्राम मिल्क पाउडर

बनाने की विधि

स्टेप 1
सबसे पहिले गैस पर कढ़ाई रखिये उसमेएक बड़ा चमच घी डाल दीजिए नारियल का बुरा डालकर भून लीजिए सुनहरा होने तक खुसबू आने तक.

स्टेप 2
अब थोड़ा दूध डालते जाइए डो बनने तक.

स्टेप 3
अब इसमें चीनी डाल दीजिए और इसको भी पकने दीजिए.

स्टेप 4
इसके बाद मिल्क पाउडर डाल दीजिए और चमच से चलाते रहिए गाढ़ा मिक्स होने तक.

स्टेप 5
अब एक थाली मे निकाल लीजिए.

स्टेप 6
अब इसे थोड़ा ठंडा होने दीजिए. लड्डू बना लीजिए थोड़ा गरम रहे तभी.

स्टेप 7
अब अपने मनपसंद शेप दे सकते हो. अब एक प्लेट मे थोड़ा नारियल का बुरा लीजिए और उसमे लड्डू रककर उपरसे लगा लीजिए.

स्टेप 8
अब सिर्फ 20 मिनट बनके तैयारी है नारियल लड्डू.

ये भी पढ़ें:Suji Malai Ladoo Recipe : इस टेस्टी मिठाई को खाकर भूल जायेंगे सारे गम, मन हो जायेगा एकदम प्रसन्न, जानें रेसिपी

Noisefit fuse Plus स्मार्टवॉच हुई लॉन्च,कीमत भी है बेहद कम,देखें पूरी डिटेल

0

Noisefit fuse Plus: अगर आप नामी ब्रांड की कोई स्मार्ट वॉच लेने के इच्छुक हैं तो आपके लिए NoiseFit द्वारा लॉन्च की गई NoiseFit Fuse Plus एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है.स्मार्ट वॉच मैटेलिक स्ट्रैप के साथ पेश की गई है.आइए आपको इस स्मार्टवॉच की खासियत और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फीचर्स

Noisefit fuse plus स्मार्ट वॉच में 1.43 इंच की अमोलेड डिस्पले आती है जिसका रेजोल्यूशन 466 × 466 है और ब्राइटनेस 550 नीटस है. स्मार्टवॉच गोल डायल के साथ पेश की गई है. इसमें 100 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं.स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है.कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टवॉच एंडॉयड 9.0 या उससे ऊपर के iOs 11.0 को सपोर्ट करेगी.

NoiseFit Fuse
NoiseFit Fuse

बैटरी

स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और SpO2 फीचर के साथ आती है. स्मार्ट वॉच में 7 से भी अधिक स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच में 300 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और 7 दिन तक चल सकती है.

कीमत

Noisefit fuse plus स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो उसे 2199 रुपए में खरीदा जा सकता है. पहले दूसरे ग्राहकों को कंपनी की तरफ से ₹200 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्टवॉच की सेल फ्लिपकार्ट पर 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है स्मार्टवॉच को सिल्वर ग्रे, डीप वाइन,विंटेज ब्राउन,कोबाल्ट ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Kia EV6 : 700KM की रेंज के साथ इस इलेक्ट्रिक कार ने मचाया बवाल, कीमत जान रह जाएंगे दंग

0

Kia EV6 : Kia Motors ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 को हाल ही में लॉन्च किया है. देश में इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी किसी अच्छी रेंज वाली कार को खरीदना चाह रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी ने Kia EV6 में काफी दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें शानदार फीचर्स भी मौजूद है. वही यह कार सिंगल चार्ज में 700 किमी की रेंज देती है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल जानते हैं…

Kia EV6
Kia EV6

Kia EV6 : बैटरी पैक

Kia EV6 में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस (Permanent Magnet Synchronous) मोटर दिया गया है जो 320 बीएचपी की मैक्स पावर और 605 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77 किलोवाट का लिथियम आयन बैट्री पैक भी दिया गया है. इसे एक बार चार्ज करने पर 700 किमी तक चलाया जा सकता है.

Kia EV6 : फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने इसमें एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटर, रियर सीट हेडरेस्ट, लो फ्यूल वार्निंग, सीट लुंबर सपोर्ट, रियर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग व्हील गियर शिफ्ट पैडल, इंजन स्टार्ट स्टॉप, टेलगेट अजर और ड्राइव मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

कितनी है इसकी कीमत

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को करीब 60.95 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 65.95 लाख रुपए रखी गई है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Baleno : महज 11 हजार में घर ले जाएं ये क्यूट कार, मिलते हैं जबरदस्त पावरट्रेन