Home Blog Page 564

Egg For Hair Care : सेहत ही नहीं बालों के लिए भी चमत्कारी है अंडे, जानें इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका

Egg For Hair Care : वैसे तो अंडे से कई तरह का डिश बनाकर खाया जाता है. साथ ही यह इसे खाने से सेहत को काफी फायदा मिलता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप अंडे का इस्तेमाल अपने बालों को मजबूत और सिल्की बनाने के लिए भी कर सकते हैं? साथ ही इसके इस्तमाल से बाल टूटने, दुमूहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलती है. क्योंकि यह बालों को गहराई से पोषण देते हैं. ऐसे में चलिए इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका जानते हैं.

Egg For Hair Care
Egg For Hair Care

अंडे और नारियल का तेल का करें इस्तेमाल

एक कटोरी में 1 अंडा तोड़ लें. इसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. दोनों को मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं. इस मास्क को आधे घंटे के बाद धो लें. आपके बाल चमकने लगेंगे.

Egg For Hair Care : अंडा और शहद

अगर आप भी अपने बालों को मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको अंडे के साथ शहद मिक्स करके लगाना चाहिए. इसके लिए एक कटोरी में अंडा तोड़ लें. अंडे की जर्दी को अलग कर लें. अब इस कटोरी में 1 से 2 चम्मच शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे धूल लें.

अंडे और दही

अगर आपको अपने बालों के शहद लगाना पसंद नहीं है तो आप इसे दही के साथ भी लगा सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में अंडा तोड़ लें और इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं. अंडे और दही के पेस्ट को स्कैल्प और बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं और बाद में शैंपू कर लें.

ये भी पढ़ें : Jamun Vinegar Benefits : आंखों की रौशनी बढ़ाने सहित इन बीमारियों में फायदेमंद है ये जामुन का सिरका, जानें

Jamun Vinegar Benefits : आंखों की रौशनी बढ़ाने सहित इन बीमारियों में फायदेमंद है ये जामुन का सिरका, जानें

Jamun Vinegar Benefits : जामुन सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है. इसमें विटामिन्स, आयरन, फाइबर, पोटैशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक होता है. डायबिटीज के मरीज के लिए जामुन किसी वरदान से कम नहीं है. वही यह अन्य बीमारियों में भी फायदा पहुंचाता है. इसके अलावा जामुन पाचन शक्ति को भी बेहतर बनाने में मदद करता है. हालंकि, हर सीजन में जमीन उपलब्ध नहीं होता है जिस वजह से लोग इसके सिरका का इस्तेमाल करते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कई तरह के संक्रमण से बचाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं, जामुन के सिरके से क्या फायदे मिलते हैं.

Jamun Vinegar Benefits
Jamun Vinegar Benefits

पाचन क्रिया को रखता है दुरुस्त

जामुन का सिरका पेट संबंधी समस्या को दूर करने में मददगार है. क्योंकि इसमें ऑक्सालिक एसिड, गैलिक एसिड मौजूद होता है जो गैस और कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है. ऐसे में अगर आप भी पेट से संबंधित समस्या से परेशान रहते हैं तो आप इसका सेवन कर सकते हैं.

शुगर लेवल को करता है कम

जामुन के सिरके में एंटी माइक्रोबियल का गुण मौजूद होता है जो शरीर में शुगर लेवल को कम करता है. कई रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप रात के जामुन के सिरके का सेवन करते हैं तो उससे इंसुलिन लेवल कंट्रोल रहता है.

Jamun Vinegar Benefits : आंखों की रौशनी बढ़ाता है

अगर आपके आंख कमजोर होंगी हैं तो आपको अपने डाइट में जामुन के सिरके को शामिल करना चाहिए. इसमें मौजूद विटामिन-सी, विटामिन-ए और आयरन आंखों की रोशनी को बढ़ता है.

ये भी पढ़ें : Potato Frankie Recipe : नाश्ते में अगर खाना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें पोटेटो फ्रैंकी, खाकर बच्चे हो जाएंगे खुश

Potato Frankie Recipe : नाश्ते में अगर खाना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें पोटेटो फ्रैंकी, खाकर बच्चे हो जाएंगे खुश

Potato Frankie Recipe : क्या आप भी नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं? अगर हां तो आपको हमारे द्वारा बताए गए इस डिश को ट्राई करना चाहिए. यकीन मानिए आपको या आपके बच्चों को ये नाश्ता काफी पसंद आएगा. जी हां दरअसल हम स्पेशल डिश की बात कर रहे हैं उसका नाम पोटेटो फ्रैंकी (Potato Frankie) है. जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. यह डिश खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही यह हेल्थी होता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Potato Frankie Recipe
Potato Frankie Recipe

Potato Frankie Recipe : आवश्यक सामग्री

4 उबली हुई आलू
1 कटा हुआ प्याज
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट 2 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच चाट मसाला
1 चम्मच अमचूर पाउडर
3 चम्मच टोमेटो सॉस
1 चम्मच रेड चिल्ली सॉस
गेहूं का आटा
2 चम्मच बारीक कटी हुई पत्तागोभी
¼ कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
बारीक कटा हुआ हरा धनिया
बटर
मेयोनीज
प्रोसेस्ड चीज
स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

  • पोटेटो फ्रैंकी बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथ कर तवे पर नॉर्मल पराठा सेंक लें.
  • अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें प्याज और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
  • प्याज हल्की सुनहरी होने के बाद इसमें आलू को मैश करके डाल दें.
  • अब कढ़ाई में शिमला मिर्च, टमाटर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, अमचूर पाउडर, टोमेटो सॉस, रेड चिल्ली सॉस, हरा धनिया और नमक एड करके अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • कुछ देर पकाने के बाद गैस बंद कर दें. अब पराठे के ऊपर मेयोनीज लगाएं.
  • इसके बाद आलू के मिक्सचर को पराठे के बीच में रखें और ऊपर से सारा सब्जी डाले और पराठे को रोल कर दें.
  • अब गर्म तवे पर बटर लगाकर पराठे के रोल को हल्का सेंक लें.
  • बस आपकी स्वादिष्ट पोटेटो फ्रैंकी तैयार है.

ये भी पढ़ें : Sawan Vrat : सावन से पहले सोमवार का क्या है महत्व, जानें पूजन की सही विधि

Basil Benefits: क्लियर और हेल्दी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं बेसिल, पढ़ें गज़ब के फायदे

Basil Benefits:बेसिल यानी तुलसी का भारत में सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है. अच्छी सेहत से लेकर चाय का स्वाद बढ़ाने तक हर कहीं इसका इस्तेमाल किया जाता है.बेसिल की पत्तियां कई औषधीय गुणों का खजाना होती हैं और इसमें लगभग 26 प्रकार के मिनरल्स पाए जाते हैं और इसी वजह से इसे खाने से आपकी हेल्थ और त्वचा बेहतर हो सकती है. तो चलिए जानते हैं बेसिल के फायदों के बारे में-

बेसिल के गज़ब के फायदे (Basil Benefits)

डायबिटीज में फायदेमंद

मधुमेह के मरीजों को अपनी जीवनशैली और खानपान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में तुलसी का सेवन भी डायबिटीज की समस्या में काफी लाभकारी हो सकता है. तुलसी में एंटी-डायबिटिक गुण मौजूद होते हैं, इसलिए हाइपोग्लाइसेमिक गुणों से युक्त तुलसी के पत्ते खाने या तुलसी टी का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है.इससे आपका ब्लड शुगर लेवल भी नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है.

लिवर को स्वस्थ रखने में सहायक

एक शोध के अनुसार, तुलसी में हेपेटोप्रोटेक्टिव गुणों की मौजूदगी के कारण इसका सेवन आपके लिवर को स्वस्थ रखने में भी फायदेमंद हो सकता है. शोध में यह भी पाया गया कि लिवर में आयी सूजन को कम करने में भी तुलसी के सेवन के फायदे देखे जा सकते हैं.

स्किन के लिए लाभदायक है तुलसी

तुलसी के पत्तों का उपयोग स्किन के लिए लाभदायक साबित होता है. क्योंकि तुलसी के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, इसलिए अगर आप तुलसी के पत्तों से बने फेस पैक को चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे पिंपल्स, दाग धब्बों की शिकायत दूर होती है. साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है.

इम्यूनिटी को बूस्ट करने में सहायक

रोगों से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी होता है. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए अगर आप तुलसी के पत्तों का सेवन करते हैं, तो यह फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि तुलसी के पत्ते एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें:Jamun Seed Powder : जामुन खाने के बाद गुठली फेंकने की करते हैं भूल तो जान लें फायदे की बात, वरना पड़ सकता है पछताना

जानें Waterproof, स्प्लैशप्रूफ और स्पिलप्रूफ में क्या है अंतर, इस वजह से होता है कन्फ्यूजन

0

Waterproof: आजकल आपने नोटिस किया हमारे डिवाइस पानी से प्रोटेक्सशन के फीचर के साथ आते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि आखिर इनमें क्या लगा होता है. जो इन्हें पानी की वजह से डैमेज नहीं होने देता है. कंपनियां आमतौर पर Waterproof, स्प्लैशप्रूफ और स्पिलप्रूफ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती हैं. ये टेक्नीकल टर्म बहुत से लोगों को तो समझ में ही नहीं आते हैं लेकिन फिर भी वह भरोसा करते हैं और डिवाइस खरीद लेते हैं. मसलन हम आपको आज बताने वाले हैं कि आखिर Waterproof, स्प्लैशप्रूफ और स्पिलप्रूफ में क्या अंतर होता है. इस लेख को पढ़कर आप कभी कन्फ्यूजन में नहीं पडे़ंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं.

वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन के बारे में समझें

सबसे पहले समझते हैं कि आखिर वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन अन्य फोन्स से कैसे अलग होते हैं. दरअसल इनमें एक खास तरह की रेटिंग दी जाती है. जिसे आईपी रेटिंग के नाम से जाना जाता है. यानी जिस फोन को ये मानक रेटिंग दी जाती है. वह पानी में गिरने से खराब नहीं होता है लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि इसके लिए कुछ निर्धारित समय होता है. अगर आप घंटों फोन को पानी में रखेंगे तो रेटिंग के बाद भी फोन खराब हो सकता है.

स्प्लैशप्रूफ स्मार्टफोन

ये फोन कहने को तो पानी से सुरक्षित रह सकते हैं लेकिन इनकी क्षमता न मात्र की बूंदा बांदी झेलने की होती है. इनके थोड़े से ही भीगने के बाद खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि कुछ दुकानदार ऐसे फोन्स को ही वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन बेच देते हैं. इनके झांसे कुछ लोग फंस भी जाते हैं लेकिन वास्तव में आपको स्प्लैशप्रूफ को वॉटरप्रूफ समझने की गलती नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-  Best 5G Smartphone: बहुत सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं ये 5जी फोन, एक साथ दो खरीदने की बन जाएगी प्लानिंग

स्पिलप्रूफ स्मार्टफोन

इस तरह के फोन भी मार्केट में वॉटरुप्रूफ बताकर धड़ल्ले से सेल किए जा रहे हैं लेकिन ऐसे फोन भी कुछ हद तक ही पानी को झेलने की क्षमता रखते हैं. अगर आप सोचे ऐसे फोन्स को लेकर स्विमिंग पूल में नहा लें तो आप अपना नुकसान कर लेंगे इसलिए ऐसी गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. इसलिए अब जब भी खरीददारी करें तो पहले ही जान लें कि ये फोन किस तरह के पानी प्रोटेक्शन के साथ आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best 5G Smartphone: बहुत सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं ये 5जी फोन, एक साथ दो खरीदने की बन जाएगी प्लानिंग

0

Best 5G Smartphone: अगर आप 4जी कनेक्टिविटी वाला फोन यूज करते हैं और चाहते है कि बजट रेंज में कोई बढ़िया से प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के सपोर्ट वाला फोन हाथ लग जाए तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन बताने वाले हैं जो 5जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किए जाते हैं. सबसे जरूरी ये कीमत में भी एडजस्ट हो जाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Moto G71 5G

Best 5G Smartphone
Moto G71 5G

ये स्मार्टफोन मोटोरोला की तरफ से ऑफर किया जाता है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया जाता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ब्रांड की तरफ से Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर ऑफर किया जा रहा है. इस रेंज में यह एक शक्तिशाली प्रोसेसर है. इसमें 6.4-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जबकि कैमरे के तौर पर 50-मेगापिक्सल का प्रमुख सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इस फोन को आप फिलहाल 18,990 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं.

POCO M4 Pro 5G

90 हर्टज रिफ्रेश वाले डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में 6.5 इंच की 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) पैनल डिस्प्ले दी जाती है. इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्टज का है. इसमें परफॉर्म करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर दिया जा रहा है. ये प्रोसेसर LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. ऑप्टिक्स के तौर पर इसमें 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया जाता है. जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये है.

Redmi 11 Prime 5G

5 जी कनेक्टिविटी से सुसज्जित यह फोन 6.58 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ पेश किया जाता है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है तो पिक्सल रेजोल्यूशन 2408 x 1080 है. फोन Android 12 पर आधारित MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है. इसमें आपको 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट से सजा हुआ है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,548 रुपये लिस्ट की गई है.

ये भी पढ़ें- एप्पल लॉन्च करेगी ओलेड डिस्प्ले के साथ Ipad pro टैबलेट, फीचर्स दिए जाएंगे एक दम धांसू,पढ़ें डिटेल

Samsung Galaxy F23 5G

अगर आप सैमसंग के दीवाने हैं तो कम रेंज में इस फोन पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. इसमें आपको 4 जीबी रैम के साथ इंटरनल स्टोरेज दी जाती है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर दिया जाता है. इसमें 6.6 इंच की 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली TFT LCD पैनल डिस्प्ले दी जाती है. कंपनी इस फोन पर दो साल तक के मेजर अपडेट और 4 साल तक के सुरक्षा अपडेट देने का वादा करती है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

6 हजार से कम कीमत वाला Redmi का ये फोन मार्केट में मचा रहा धमाल,देखें ऑफर्स

0

Redmi: अगर आप ₹7000 से कम में कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको Redmi A1+  के बारे में बताने वाले हैं जो एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस है. इस फोन को आप खरीदते हैं तो फायदे में रहेंगे.आइए आपको इन दोनों स्मार्टफोन की घटी हुई कीमत,फीचर्स और ऑफर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

Redmi A1+ स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.52 इंच एचडी+ (1,600×700 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. Redmi का ये नया फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ आता है.

Redmi
Redmi A1+

रैम

Redmi A1+ में 3 जीबी रैम दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें IMG PowerVR GPU मिलता है. स्टोरेज के लिए रेडमी ए1+ में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है.

कैमरा

स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.रेडमी का नया हैंडसेट रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर के साथ आता है.

बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन को चार्जिग देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.फोन का वज़न 192 ग्राम है.

कीमत और ऑफर्स

रेडमी ए1+ के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है. लेकिन इसे छूट के बाद ₹6299 में खरीदा जा सकता है. किसी भी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करने पर ₹300 की एक्स्ट्रा छूट भी पाई जा सकती है.स्मार्टफोन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एप्पल लॉन्च करेगी ओलेड डिस्प्ले के साथ Ipad pro टैबलेट, फीचर्स दिए जाएंगे एक दम धांसू,पढ़ें डिटेल

0

एप्पल इन दिनों एक टैबलेट पर तेजी से काम कर रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Ipad pro के नाम से दो स्क्रीन साइज वाले टैबलेट मार्केट में लॉन्च करेगी. जो कि 11 इंच और 13 इंच हो सकती है. इस डिस्प्ले को (LTPO) OLED पैनल के साथ जोड़ा जा सकता है. इन उपकरणों का उत्पादन आगामी वर्ष की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस लेख में हम इस टैबलेट के बारे में ही बताने वाले हैं.

OLED पैनल के साथ आएगा iPad Pro 2024

एप्पल अपने लाइनअप को मजबूती देने के लिए iPad Pro 2024 में (LTPO) OLED पैनल का सपोर्ट देगा. ये डिस्प्ले बढ़िया कॉन्ट्रास्ट और एचडीआर क्षमताएं देने के लिए काम करता है. बता दें कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट आज के समय में इसी ओलेड पैनल वाले डिस्प्ले के साथ में मौजूदा मार्केट में पकड़ बनाए हुए हैं. ये खबर ऐसे यूजर्स के लिए काफी अच्छी है जो पहले से ही एप्पल के प्रोडक्ट यूज करते हैं चुंकि वे एप्पल के प्रोडक्ट चलाना पसंद करते हैं तो उन्हें कंपनी के इस नए पैड को चलाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक ये अगले साल यानी 2024 में पेश किए जा सकते हैं.

आईपैड प्रो (2022) स्पेसिफिकेशन

 iPad Pro
iPad Pro

इस पहले जो आईपैड (2022) लॉन्च किया गया है. उसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 16GB तक की यूनिफाइड मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है. इस मॉडल में 11-इंच और 12.9-इंच की डिस्प्ले दी जाती है. 11 इंच वाले वेरिएंट का 1688×2388 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन है. जो लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से सुसज्जित है. दूसरी तरफ 12.9 इंच वाले का पिक्सल का रेजोल्यूशन 2048×2732 है. इसमें थंडरबोल्ट 4 कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Nothing Phone (2) की कीमतों के बारे में हो गया खुलासा, इस दिन होगी भारत में एंट्री

कीमत

कीमतों की बात करें तो 11 इंच के आईपैड प्रो को 81,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. वहीं इसके सेलुलर मॉडल की कीमत 96,900 रुपये निर्धारित है. बात 12.9 इंच के मॉडल की करी जाए तो इसकी कीमत 1,12,900 रुपये से शुरू होती है. जो टॉप वेरिएंट के लिए 1,27,900 रुपये तक जाती है. इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheese Corn Balls Recipe: मेहमानों के लिए झटपट बनाएं स्वादिष्ट चीज कॉर्न बॉल्स, सिर्फ 15 में हो जाएगा तैयार

Cheese Corn Balls Recipe:सुबह हो या शाम हो चाय के साथ स्नैक्स तो हम लोग अक्सर ही बनाते हैं. लेकिन कई बार कुछ चटपटी चटाकेदार स्नैक्स खाने का मन करता है. जिसको बनाना भी आसान हो और समय भी ज्यादा न लगे. तो आइए आपको चीज कॉर्न बॉल्स की एक ऐसी बहुत ही आसान और झटपट रेसिपी बताते हैं. जिसको एक बार ट्राई करने के बाद आप बार-बार इसको बनाना और खाना चाहेंगे.

आवश्यक सामग्री (Cheese Corn Balls Recipe)

2 टेबल स्पून ब्रेड के टुकड़े
1/4 कप मोजरेला चीज़, घिसी हुई
1/2 टी स्पून गरम मसाला
1/2 टी स्पून जीरे का पाउडर
1/2 टी स्पून कालीमिर्च का पाउडर
1/2 टी स्पून चिलि फ्लेक्स
2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
1 मिर्च, बारीक कटी हुई
1 टी स्पून अदरक और लहसुन की पेस्ट
1/2 शिमलामिर्च, बारीक कटी हुई
1/2 प्याज, बारीक कटा हुआ
3 आलू, उबले हुए और मैश
1 कप स्वीट कॉर्न
1/2 टी स्पून नमक
1 कप पैनको ब्रेड के टुकड़े
7 मोज़रेला चीज़ बॉल्स
आवश्यकता अनुसार तेल, फ्राई करने के लिए

घोल बनाने के लिए

1/2 कप पानी
1/2 टी स्पून चिलि फ्लेक्स
2 टेबल स्पून मैदा / सामान्य आटा
2 टेबल स्पून कॉर्न का आटा

बनाने की विधि

स्टेप 1
सबसे पहले 1 बड़े कटोरे में 1 कप स्वीट कॉर्न और 3 आलू लें.
साथ ही इसमें प्याज, शिमलामिर्च, टीस्पून अदरक लहसुन की पेस्ट, मिर्च और 2 टेबलस्पून धनिया डालें.अब इसमें टीस्पून चिली फ्लेक्स, टीस्पून कालीमिर्च पाउडर,टीस्पून जीरा पाउडर, टीस्पून गरम मसाला डालें.

इसके साथ ही इसमें ¼ कप मोज़रेला चीज़, 2 टेबलस्पून ब्रेड के टुकड़े और ½ टीस्पून नमक मिलाएं।
इसे अच्छे से मिक्स कर लें और ध्यान रहे कि आप इसे अच्छे से मैश करें ताकि ये एक साथ मिल जाएं.

स्टेप 2
अब कॉर्न के आटे से घोल बनाने के लिए 2 टेबलस्पून कॉर्न का आटा, 2 टेबलस्पून मैदा, ½ टीस्पून चिली फ्लेक्स और ½ टीस्पून नमक मिलाएं।इसमें ½ कप पानी डालें और अच्छे से मिला लें, ध्यान रहे कि इसमें किसी तरह की गांठें न रहें।बॉल साइज का मिक्स्चर लें और हल्का सा दबा लें.

स्टेप 3
अब इसमें मोज़रेला चीज़ बॉल डालें और चारों तरफ से अच्छे से बंद कर लें.इसे बॉल का आकार देने के लिए अच्छे से रोल करें.
अब इसे कॉर्न के आटे की घोल में डुबोएं और पैन को ब्रेड के चूरे में लपेटें.इसे डीप फ्राई करने से पहले 20 मिनट के लिए फ्रीजर में रख दें ताकि चीज़ फ्राई करते वक्त पिघले ना.अब इसे गर्म तेल में डीप फ्राई कर लें.

स्टेप 4
इसे मध्यम आंच पर तब तक फ्राई करें जब तक चीज़ बॉल्स गोल्डन ब्राउन और क्रिस्प नहीं हो जाती.लास्ट में आप अपनी चीज़ बॉल्स को चिली सॉस या फिर टोमेटो सॉस के साथ खाएं.

ये भी पढ़ें:Suji Malai Ladoo Recipe : इस टेस्टी मिठाई को खाकर भूल जायेंगे सारे गम, मन हो जायेगा एकदम प्रसन्न, जानें रेसिपी

Nothing Phone (2) की कीमतों के बारे में हो गया खुलासा, इस दिन होगी भारत में एंट्री

0

Nothing Phone (2) की लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है. ऐसे में इसकी खरीददारी के लिए भी यूजर्स बेताब हो रहे हैं. हाल ही में इसकी सेल के बारे में कुछ अपडेट सामने निकल कर आई है. बता दें इस फोन को कंपनी 11 जुलाई को पेश करने के लिए लगभग कमर कस चुकी है. इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा भी की जा चुकी है. भारतीय मार्केट में इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. हाल ही में टिप्स्टिर ईशान अग्रवाल ने इसकी बिक्री और ऑफलाइन ऑफर्स के बारे में विवरण साझा किया है.

इस दिन से उपलब्ध होगा Nothing Phone (2)

टिप्स्टिर ईशान अग्रवाल के मुताबिक ये अपकमिंग हैंडसेट 2 हजार रुपये की न्यूनतम राशि के साथ बुक किया जा सकेगा. इसके लिए 12 जुलाई से लेकर 16 जुलाई का वक्त निर्धारित किया गया है. इसकी आधिकारिक बिक्री 15 जुलाई शाम से शुरू होने की बात कही गई है. जो लोग शुरूआत में इस फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनको कंपनी की तरफ से कुछ ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं. जिसमें ग्राहकों को कंपैटिबल ईयर (स्टिक) पर 4,250 रुपये की छूट मिल सकती है. इसके अलावा ग्राहक कई तरह के एक्सेसरीज पर पर्याप्त छूट का आनंद ले सकते हैं. हालांकि बैंकों के कार्ड से भुगतान पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

Nothing Phone (2) के स्पेसिफिकेशन

अब तक आई रिपोर्ट्स के आधार पर इसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है. परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा ये फोन संचालित हो सकता है. फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी/512 जीबी स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी मिलने की संभावना है. फोन एंड्रॉइड 13 और नथिंग ओएस 2.0 पर चलेगा और 3 साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा पैच अपडेट के सपोर्ट के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें- iPhone 15 pro max की खूबियों का हुआ खुलासा,कीमत भी आई सामने,जानें

कैमरा

नथिंग फोन 2 में रियर कैमरा सेटअप OIS और EIS के साथ आएगा. जो कि 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 मुख्य सेंसर के साथ जुड़ा होगा. साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा, जो मैक्रो स्नैपर के रूप में भी काम कर सकता है. सेल्फी के लिए यह 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 फ्रंट-फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसमें एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बेहतर क्वालिटी के लिए एक एल्यूमीनियम फ्रेम और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए इसे आईपी रेटिंग भी दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल