Home Blog Page 562

YouTube लाया स्क्रीन लॉक फीचर,सिर्फ़ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा,पढ़ें डिटेल

0

YouTube: अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए यूट्यूब समय-समय पर नए नए फीचर्स को लाता रहता है. अब इसी क्रम में यूट्यूब एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए यूट्यूब स्क्रीन लॉक फीचर लाया है. यूट्यूब एक्सपेरिमेंट पेज पर इसका ऐलान कंपनी ने किया है.आइए फीचर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

ये होगा फायदा

अक्सर ऐसा हो जाता है कि वीडियो चल रही होती है और हाथ से टच होने के कारण वीडियो बीच में रुक जाती है इसी समस्या का समाधान करने के लिए कंपनी फीचर लॉक लेकर आई है. यूट्यूब के इस फीचर का फायदा प्रीमियम ग्राहक ही उठा सकते हैं और उनको इनवाइट एक्शन मिला है या नहीं इसके लिए वह होम पेज पर जाकर देख सकते हैं.यूजर्स इस फीचर का टेस्ट 30 जुलाई तक कर सकते हैं. इस फीचर के अंतर्गत स्क्रीन लॉक हो जाने पर केवल अनलॉक आइकन दिखेगा. जिसे सभी कंट्रोल को अनलॉक करने के लिए चुना जा सकता है. यह फीचर स्क्रीन कंट्रोल जैसे फॉरवर्ड, प्ले पॉज को लॉक कर देगा.

YouTube
YouTube

कॉपी कंटेंट डालने वालों पर सख्त हुआ यूट्यूब

यूट्यूब ने चैनल बनाकर कॉपी कंटेंट डालने वालों के लिए अपने नियमों में एक बार फिर बदल है. जी हां यूट्यूब ने Updates to YouTube Policy for fan channels के नाम से जारी नियम के जरिए इस बदलाव की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- Humidifier: बारिश में उमस से मिलेगी राहत, इस डिवाइस को खरीदकर घर में कर दें फिट, कीमत भी है बहुत सस्ती

इस लिए जारी की गई है नई गाइड लाइन

YouTube के मुताबिक फैन चैनल चलाने वालों को उसकी बदली हुई गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. नहीं तो चैनल को डिलीट कर दिया जाएगा.यूट्यूब की नई गाइडलाइन के अनुसार चैनलों को अब कंटेंट के ओर्जिनल निर्माता, कलाकार या लोगो आदि चीजों को कॉपी बनाने से रोकने के लिए लागू किया गया है.

इस तारीख से नियम होगा लागू

फैन चैनलों को अब अपने चैनल के नाम में यह स्पष्ट तौर पर बताना होगा कि वह एक फैन चैनल हैं और और जिसका भी कंटेंट को वह डाल रहे हैं वह किसी प्रकार से उसका प्रतिनिधित्व नहीं करते. अगर इस नीति का पालन कोई यूट्यूब चैनल नहीं करता तो उसे यूट्यूब द्वारा तुरंत डिलीट कर दिया जाएगा. यूट्यूब की इस बदली गाइडलाइन को 21 अगस्त 2023 से लागू कर दिया जाएगा.

कॉपी नहीं होंगी ये चीजें

इसके साथ साथ ऐसे ऐसा कंटेंट जो किसी दूसरे व्यक्ति का होगा लेकिन उस पर किसी फैन चैनल ने अपना लोगो, वाटर मार्क इत्यादि चीजें लगा रखी होंगी तो उसे भी तुरंत हटा दिया जाएगा. इसके अलावा किसी मूल चैनल के जैसा समान नाम रखकर सेम कंटेंट डालने पर भी यही एक्शन किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अब WhatsAp चैट करने में आएगा दोगुना मजा,आ रहा है ये कमाल का फीचर, जानें

0

WhatsApp: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने ऐसा लोकप्रिय एप है जिसे 2 बिलियन से ज्यादा लोग चलाते हैं. व्हाट्सएप अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप पर एक नया स्टीकर सजेशन फीचर शुरू होने जा रहा है. जिसके बाद बीटा यूजर्स को व्हाट्सएप में कीबोर्ड के ऊपर एक स्पीकर ट्रे दिखाई देगा.

आएगा ये नया स्टिकर सजेशन फीचर

आने वाला यह स्टिकर सजेशन फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. आने वाले समय में इसे और अधिक यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. वर्तमान समय में स्टिकर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.इस नए स्टिकर सजेशन फीचर की मदद से चैट करने पर अब यूजर्स का समय बचेगा.

WhatsApp
WhatsApp Update

HD क्वालिटी में भेज सकेंगे वीडियो

बता दें व्हाट्सएप में हाल ही में बीटा यूजेस को HD क्वालिटी में फोटो शेयर करने का विकल्प शुरू किया था और अब व्हाट्सएप पर HD वीडियो को शेयर करने का विकल्प आने वाला है.
WaBetainfo की रिपोर्ट के अनुसार आईओएस बीटा ऐप वर्जन 23.13.0.76 अभी TestFlight एप पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें- Humidifier: बारिश में उमस से मिलेगी राहत, इस डिवाइस को खरीदकर घर में कर दें फिट, कीमत भी है बहुत सस्ती

अब ऐसे चैट होगी आसानी से ट्रांसफर

व्हाट्सएप के इस फीचर के द्वारा केवल क्यूआर कोड को स्कैन करके चुटकियों में व्हाट्सएप चैट को सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जा सकेगा अभी तक व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते थे जिसकी वजह से डाटा लीक होने का खतरा बना रहता था लेकिन अब व्हाट्सएप पर अधिकारिक टीचर के आने के बाद इन सारी समस्याओं से बचा जा सकेगा मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर के बारे में अपने फेसबुक पोस्ट के द्वारा जानकारी दी है.

चैट ट्रांसफर करते वक्त इस बात का रखें ध्यान

लेकिन यह व्हाट्सएप चैट तभी ट्रांसफर हो सकेगी. जब दोनों डिवाइस एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम की होंगी. आप इसको ऐसे समझ सकते हैं कि आईफोन की चैट आईफोन पर ही ट्रांसफर हो सकेंगी. वहीं एंड्रॉयड चैट की एंड्राइड डिवाइस में ही ट्रांसफर किया जा सकेगा. यानी कोई आईफोन यूजर एंड्राइड फोन में चैट को ट्रांसफर नहीं कर सकेगा. खास बात यह है कि इसके लिए आपको व्हाट्सएप डाटा का बैकअप लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sawan Desserts Recipe:सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये स्वादिष्ट डेजर्ट,कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार

Sawan Desserts Recipe:मखाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद ड्राई फ्रूट है. साथ ही सावन के सोमवार व्रत में दिन की शुरुआत मखाना हलवा से की जा सकती है. पोषण से भरपूर मखाना हलवा पौष्टिकता से भरपूर होता है. मखाना आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने में भी मदद करता है. साथ ही फलाहार में भी मखाना हलवा बनाकर खाया जाता है. आप अगर मीठा खाने के शौकीन हैं और दिन की शुरुआत हेल्दी फूड से करना चाहते हैं तो मखाना हलवा के विकल्प को आजमा सकते हैं.तो‌ चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

मखाना हलवा की आवश्यक सामग्री (Sawan Desserts Recipe)

2 कप मखाना
3/4 कप चीनी
1 कप घी
1-1/4 कप पानी
1/2 कप मिल्क पाउडर
1/4 कप कसा हुआ खोपरा(ड्राई कोकोनट)
1/4 कप बादाम का पाउडर
8-10 कटे हुए काजू
8-10 कटे हुए बादाम
1 बड़ा चम्मच चारोली
1बडा चम्मच कटा पिस्ता

ये भी पढ़ें:Coconut Laddu Recipe: कुछ मीठा खाने का है मन तो घर पर झटपट बनाएं नारियल के लड्डू, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

स्टेप 1
एक कड़ाई में थोड़ा घी गर्म करें ओर मखाने तल ले.अब उसी कड़ाई में जरा से घी ओर डाल कर कसा हुआ कोकोनट भी हल्का सा तल ले ओर निकाल कर अलग रख दे फिर मिक्सर में दर दारा पीस लें.

स्टेप 2
अब कड़ाई में बाकी का घी डाले ओर बादाम का पाउडर डाल कर कम आँच पर थोड़ी देर भुने (बादाम को लाल नही करना है) फिर पीसे हुए मखाने ओर कोकोनट का मिकचर डाल कर थोड़ी देर ओर भुने.

स्टेप 3
अब पानी डाल कर धोड़ा ओर भुने ओर लगातार चलाते रहे वरना गांठे पड़ जाएगी.

स्टेप 4
अब चीनी डाले ओर थोड़ी देर ओर पकाये फिर चारोली डाल दे अब मिलकपॉडर डाल कर अच्छे से मिक्स करे और अपने 1-2 मिनट और पकाएं.

स्टेप 5
लीजिए मखाने का हलवा तैयार हो गया है गैस बन्द कर इसे प्लेट में निकाल ले.

स्टेप 6
तले मखाने ओर काजू बादाम पिस्ता से गर्मिश करे ओर इस लजीज हलवे को सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Silver Jewellery:अब चांदी के काले पड़े गहनों में आएगी पहले जैसी चमक, काम आएंगे ये आसान टिप्स

Silver Jewellery:चांदी बहुत ही मुलायम होती है, इसलिए बहुत जल्दी गंदी और काली पड़ जाती है. चांदी पर काला रंग हाइड्रोजन सल्फाइड यानी सल्फर की वजह से होता है. यह तत्व हवा में उपस्थित रहता है, जब चांदी उसके संपर्क में आती है तो चांदी बहुत जल्दी ऑक्सिडाइज्ड हो जाती है, इसलिए यह बहुत जल्दी काली पड़ जाती है. अगर आप चांदी को घर पर साफ करना चाहते हैं, तो आपको इन टिप्स का जरूर ध्यान रखना चाहिए –

काले पड़े गहनों के लिए अपनाएं ये टिप्स (Silver Jewellery)

सिरके का करें इस्तेमाल

चाइनीज खाने में अक्सर सफेद सिरके का इस्तेमाल किया जाता है.आप इस सफेद सिरके से घर की साफ-सफाई भी कर सकती हैं.चांदी के बर्तन और ज्वैलरी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाएं. साथ में दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें. इस पेस्ट में चांदी के सामान को करीब दो घंटे तक भिगोकर रख दें. तय समय के बाद निकालकर इसे ठंडे पानी से धो दें. चांदी के बर्तन और ज्वैलरी सब चमकने लगेंगे.

ये भी पढ़ें:Gold Nath Design: सोने की ये नथ अपनी खूबसूरती से चुरा रही सबका दिल!डिजाइन है इतना क्यूट कि महफिल में दिखेंगी सिर्फ आप

टूथपेस्ट है बड़े काम की चीज

चांदी के सामान को साफ करने के लिए टूथपेस्ट बेहद काम का है.चांदी की ज्वैलरी को साफ करने के लिए किसी पुराने टूथब्रश की मदद से टूथपेस्ट लगाकर अच्छे से रगड़ें. फिर ऐसे ही छोड़ दें. जब टूथपेस्ट सूख जाए तो पानी से धो लें. इससे चांदी अच्छे से साफ होकर चमकने लगती है.

कोका कोला का करें उपयोग

कोका कोला पीना बहुत सारे लोगों को पसंद होता है. लेकिन आप कोका कोला का इस्तेमाल चांदी साफ करने के लिए भी कर सकती हैं. बस किसी कटोरी में कोका कोला निकाल लें. फिर इसमे चांदी के सामान को डालकर छोड़ दें. करीब आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें. फिर साफ कपड़े से पोंछ दें. चांदी बिल्कुल चमक जाएगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone 15 pro max के लॉन्च से पहले ही लीक्स अपडेट ने मचा दिया बवंडर, जानें क्या होंगे स्पेसिफिकेशन

0

iPhone 15 pro max: एप्पल का क्रेज यूजर्स पर किस कदर छाया रहता है हर कोई जानता है. कंपनी की एक सीरीज आती नहीं है कि दूसरे सीरीज के चर्चे होने लगते हैं. इन दिनों यूजर्स के बीच खासा बज iPhone 15 सीरीज के लेकर बना हुआ है. हाल ही में इस सीरीज के iPhone 15 pro max के बारे में कुछ जानकारी सामने निकल कर आई है. खबर है कि इस सीरीज की एंट्री इसी साल सितंबर महीने में हो सकती है. माना जा रहा है आईफोन 15 प्रो मेक्स की कीमतें विगत सीरीज की तुलना में अधिक हो सकती हैं तो चलिए इसके बारे में क्या अपडेट आया है उसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

iPhone 15 pro max के अनुमानित स्पेक्स

इस सीरीज के प्रो मेक्स मॉडल में कई नए फीचर्क को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया जा सकता है. इसका डिजाइन तो विगत सीरीज के जैसा ही हो सकता है लेकिन इसके मुकाबले आईफोन 15 में बड़ी बैटरी दी जा सकती है. सबसे बड़ा जो बदलाव है वह लाइटनिंग पोर्ट को लेकर हो सकता है. इस सीरीज में चार्जिंग के लिए टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया जा सकता है. अब एप्पल यूजर्स को चार्जिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके साथ ही 15 प्रो मेक्स में पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है. इसमें ऑप्टिकल इमेज जूम 7x तक हो सकता है.

ये भी पढ़ें: pTron ने लॉन्च किए Reflex Ace smartwatch और Zenbuds Evo earbuds,कीमत भी है कम,देखें डिटेल

84 लाख युनिट्स का है टारगेट

एप्पल ने 84 मिलियन यूनिट्स फोन के प्रोडक्शन का टारगेट तय किया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत अमेरिकन बाजार में 128 जीबी स्टोरेज वाले के साथ 1,099 डॉलर है. वहीं भारतीय मार्केट में इसकी कीमत एक लाख 39 हजार रुपये आस-पास हो सकती है. गौर करने वाली बात है इस सीरीज की कीमतों में विगत सीरीज की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी की गई है. इसकी वजह भी साफ है इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर कंपनी शामिल कर रही है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Med- PALM 2: गूगल ये चैटबॉट करेगा पर्सनल डॉक्टर का काम, सेहत से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब

0

Med- PALM 2: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) हर क्षेत्र में काम कर रहा है आज के समय में बहुत सारे ऐसे सेक्टर हैं जो इसी टेक्नोलॉजी के दम पर काम कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में कई तरह के चैटबॉट मार्केट में लॉन्च किए हैं. हाल ही खबर आई है कि गूगल एक ऐसे चैट बॉट पर काम कर रही है, जो आपके लिए पर्सनल डॉक्टर के तौर पर काम करेगा. वर्ज की एक खबर के मुताबिक इस बॉट का नाम Med- PALM 2 है. जो आपको सेहत के बारे में सजक करेगा और सटीक चीजों के बारे में अपडेट करेगा. चलिए इसके बारे में आपको बता देते हैं.

ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद होगा ये एआई टूल

इस टूल को खासतौर से ऐसे लोगों के लिए गूगल तैयार कर रही है जिनके पास चिकित्सिकों की पहुंच नहीं है. आज भी देश के कुछ लोग और इलाके ऐसे हैं. जहां डॉक्टरों की पहुंच नहीं है. ऐसे में लोगों को बहुत दिक्कत होती है. हालांकि जब ये टूल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा तो कई मायने में मददगार साबित होगा. इस चैटबोट स्वास्थ संबधी किसी भी चीज का सवाल पूछा जा सकेगा. यह चैट जीपीटी से भी फास्ट होगा. सेकंडों में ही इससे किसी भी चीज का इलाज पूछा जा सकेगा. बता दें फिलहाल इसका परिक्षण चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Snapdragon 4 gen 2 chipset: स्मार्टफोन से कर सकेंगे कोई भी काम, आ गया शक्तिशाली प्रोसेसर, जानें खास बातें

डेटा होगा इन्क्रिप्टेड

इतना ही यहां जो भी आपका डेटा सेव होगा वह पूरी तरह से इन्क्रिप्टेड होगा. इस डेटा को आप अपने हिसाब से खुद ही एडजस्ट कर पाएंगे. खास बात है यहां से जो जवाब मिलेंगे वह सटीकता के पैरामीटर्स पर खरे उतरेंगे. देखने वाली बात होगी गूगल का ये चैटबॉट कब तक मार्केट में आता है.

प्राइवेसी पॉलिसी में किया गया बदलाव

बता दें कुछ दिन पहले गूगल के द्वारा अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव भी किया गया है. अब बेहतर रिजल्ट्स को बेहतर करने के लिए इस पॉलिसी की मदद ली जा सकेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Snapdragon 4 gen 2 chipset: स्मार्टफोन से कर सकेंगे कोई भी काम, आ गया शक्तिशाली प्रोसेसर, जानें खास बातें

0

Snapdragon 4 gen 2 chipset चिपसेट को शक्तिशाली अंदाज में क्वालकॉम टैक्‍नोलॉजीस Inc ने हाल ही में लॉन्च किया है. यह प्रोसेसर बजट फोन्स के लिए बढ़िया माना जा रहा है. परफॉरमेंस के अनुभव को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस प्रोसेसर को मार्केट में उतारा है. कहा गया ये प्रोसेसर फिलहाल मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल करने के लिए मौजूद नहीं है लेकिन दावा किया गया ये चिपसेट सीपीयू स्पीड और शार्प फोटोग्राफी की गति को तेज कर देगा. इसे 5जी कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा. यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए ये चिपसेट कैसा हो सकता है चलिए आर्टिकल में जान लेते हैं.

परफॉरमेंस में कैसा है चिपसेट

इस प्रोसेसर को 4nm तकनीक बेस पर तैयार किया गया है. जो प्रोसेसर जितने कम नेनोमीटर के साथ आता है वह उतना ही शक्तिशाली होता है. इस प्रोसेसर को बैटरी लाइफ को बेहतर करने के लिए बढ़िया विकल्प माना जा सकता है. क्वालकॉम का यह प्रोसेसर ® Kryo™ CPU हर दिन अधिक रफ्तार से काम की सुविधा दिलाने वाले के लिए 2.2 GHz तक पीक स्‍पीड और 10% बेहतर CPU परफॉरमेंस[1] पर काम करता है. जो तकनी से लैस ये चिपसेट है उसकी वजह से ये सिर्फ 15 मिनट में ही बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्जिंग सुनिश्चित करता है. स्क्रॉलिंग के लिए ये 120 120fps FHD+ डिस्प्‍ले समर्थन के साथ आता है.

Snapdragon 4 gen 2 chipset फीचर

Snapdragon 4 gen 2 chip
Snapdragon 4 gen 2 chip

इस शक्तिशाली प्रोसेसर में कम रोशनी से ज्यादा क्रिस्प, इमेज क्वालिटी की डिटेल्स प्रदान करने के लिए एआई आधारित लो लाइट को शामिल किया गया है. यह प्रोसेसर कहीं भीड़ भाड़ वाली जगह पर आवाज स्पष्ट करने के लिए सुनिश्चिक करता है. साथ ही ये X61 5G मॉडम-RF सिस्‍टम से सजा हुआ स्‍नैपड्रैगन 4 Gen 2 दुनियाभर में अधिक नेटवर्कों, फ्रीक्‍वेंसी और बैंडविड्थ के लिए बेहद तेज स्‍पीड और सपोर्ट भी मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुई शानदार फीचर्स से लैस Fireboltt destiny स्मार्टवॉच,कीमत जान खरीदने का बन जाएगा मूड,पढ़ें डिटेल

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के तौर पर भी ये चिपसेट किसी मायने में फीका नहीं पड़ने वाला है. बताया गया विवो और रेडमी जैसे चर्चित ब्रांड इस प्रोसेसर को अपनाने पर विचार कर रहे हैं. इस चिपसेट को 2023 की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है. यानी आगामी कुछ महीनों में ही इस प्रोसेसर से संचालित स्मार्टफोन्स हमें मार्केट में देखने को मिल जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Indian Railways का बड़ा ऐलान,एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में इतना घटेगा किराया,पढ़ें डिटेल

0

Indian Railways: 7 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश – राजस्थान और गुजरात के लोगों को तोहफा देते हुए लखनऊ से गोरखपुर और जोधपुर- साबरमती के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है.इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने के बाद देश में हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन की संख्या 50 हो गई है.लेकिन हाल ही में ऐसा देखने में आया कि वंदे भारत ट्रेन सहित अनेकों ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ज्यादा होने की वजह से लोगों द्वारा कम सफर किया जा रहा है. जिसके बाद रेलवे ने निर्णय किया है कि इन ट्रेनों का किराया कम किया जायेगा.

इन ट्रेनों का में घटेगा किराया

रेलवे ने वंदे भारत सहित ऐसी ट्रेन जिनमें पिछले 1 महीने में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 50 प्रतिशत से कम रही है उन ट्रेनों में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया को 25 प्रतिशत फैसला किया है. रेलवे बोर्ड के मुताबिक अनुभूति और विस्टाडोम समेत एसी सेटिंग वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में 25 प्रतिशत कटौती की यह योजना लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें: Weather Update: मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश ने मचाया कोहराम,हिमाचल में रेड अलर्ट जारी

Indian Railways
Vande Bharat Train

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

इस रूट पर भी चल सकती है वंदे भारत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से प्रयागराज के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने पर विचार किया जा रहा है.हाल ही में पीएम ने मध्यप्रदेश में रहकर वंदे 5 वंदे भारत एक्सप्रेस- भोपाल- इंदौर,भोपाल- जबलपुर, मुंबई – गोवा, पटना- रांची, बेंगलुरु – हुबली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च हुई शानदार फीचर्स से लैस Fireboltt destiny स्मार्टवॉच,कीमत जान खरीदने का बन जाएगा मूड,पढ़ें डिटेल

0

Fireboltt ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में विस्तार करते हुए जिंक एलॉय फ्रेश और एल्यूमीनियम एलॉय बटन के साथ आने वाली Fireboltt destiny स्मार्टवॉच को मार्केट में उतारा है. इसमें कम दाम में कई प्रीमियम क्वालिटी के फीचर्स का समायोजन दिया गया है. इस लेख में इसी स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जान रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Fireboltt destiny के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में स्पेसिफिकेशन के तौर पर 1.39 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसको जिंक एलॉय फ्रेश और एन्युमिनियम एलॉय बटन के साथ लाया गया है. इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ वॉयस असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें आपको मल्टीपल तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है. साथ ही रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग जैसे 123 स्पोर्ट्स मोड्स प्रदान किए गए हैं. वॉच मल्टीपल क्लाउड वॉच फेसेस के साथ आती है.

बैटरी और आईपी रेटिंग

पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 67 की मानक रेटिंग दी गई है. इसमें म्युजिक और कैमरा कंट्रोल भी दिया गया है. इसमें जो बैटरी दी जाती है वह सिंगल चार्जिंग में 7 दिनों तक का बैकअप दे देती है.

ये भी पढ़ें- Airtel ने ब्लैक प्लान किया लॉन्च,मात्र इतने रुपए में OTT सहित अनलिमिटेड इंटरनेट का मिलेगा फायदा

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में बात करें तो इसे 1,999 रुपये में कंपनी की आधिकारिक साइट पर 11 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही ये ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी सेल किए अवेलेवल होगी. इसमें पिंक,बीज और सिल्वर कलर वेरिएंट खरीददार ले सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश ने मचाया कोहराम,हिमाचल में रेड अलर्ट जारी

0

Weather Update: भारी बारिश से देश के अधिकतर हिस्सों में कोहराम मचा हुआ है.गुजरात से लेकर हिमाचल तक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने पूरे देश में बारिश होती रहेगी. 23 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि मानसून इतनी जल्दी पूरे देश में फैल चुका है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली में बारिश ने पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 153 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है.दिल्ली NCR में पिछले 2 दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है.फिलहाल दिल्ली में अगले 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Weather Update
Weather Update

यूपी में भी पड़ रही है बारिश

IMD ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में अगले 5 दिन तक बारिश का अनुमान जताया है.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री हो सकता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले 1 हफ्ते तक राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें:Weather Update: दिल्ली NCR में येलो अलर्ट जारी,इन राज्यों में पड़ रही भारी बारिश,जानें

यहां हो रही है भारी बारिश

असम,गुजरात,अरुणाचल प्रदेश,झारखंड,छत्तीसगढ़,असम,सिक्किम,बिहार, मध्य प्रदेश,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,सिक्किम,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा, मिजोरम,जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है.

हिमाचल और उत्तराखंड में पड़ रही खूब बारिश

पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है.मंडी में व्यास नदी भारी उफान पर है जिसके कारण मनाली चंडीगढ़ हाईवे के एक हिस्सा व्यास नदी में बह गया है.IMD के मुताबिक हिमाचल में 13 अप्रैल तक बारिश होती रहेगी. उत्तराखंड में भी बारिश और पहाड़ दरकने की ख़बरें सामने आ रही हैं. दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें