Home Blog Page 561

Jamun Skin Benefits: स्वादिष्ट होने के साथ ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है जामुन,इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Jamun Skin Benefits: हमारे आस-पास कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका उपयोग कई तरीके से किया जा सकता है.ऐसे ही अनेको चीजों मे एक है जामुन.आमतौर पर जामुन का सेवन लोग फल के रूप में करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जामुन आपके चेहरे को भी खूबसूरत,बेदाग और बेहतरीन बना सकता है. दरअसल जामुन कई गुणों से भरपूर होता है.यह विटामिन सी के साथ-साथ ऑक्सीडेंट और आयरन से भरपूर होता है.जामुन को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे, झुर्रियां,रूखापन,सांवलापन आदि दूर हो जाता है.आइए आपको बताते हैं कि जामुन का उपयोग करके अपने चेहरे को खूबसूरत कैसे बनाया जा सकता है.

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है जामुन (Jamun Skin Benefits)

जामुन DIY फेसपैक

DIY फेसमास्क जामुन के बीज से बनता है. इसको बनाने के लिए सबसे पहले जामुन के बीज का पाउडर बना के रख ले. जामुन के बीज के पाउडर में बादाम का तेल और बेसन मिलाकर एक DIY फेस पैक तैयार कर ले. बादाम का तेल बेसन और जामुन के बीज का पाउडर वाला पेस्ट चेहरे पर लगा ले और उसे सूखने दें. सूखने के बाद इसे धो लें और यह कम से कम 1 महीने तक जरूर करें. इसे लगाने से आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे, आंखों के नीचे कालापन दिन प्रतिदिन कम होने लगेंगे. दरअसल जामुन में मौजूद विटामिन सी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें:Basil Benefits: क्लियर और हेल्दी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं बेसिल, पढ़ें गज़ब के फायदे

ऑयली फेस के लिए फेसपैक

किसी किसी की फेस स्किन बहुत ही ऑयली होती है. जिससे चेहरे की रंगत और चमक कम पड़ जाती है. ऑयली फेस वालों के लिए जामुन की यह विधि बेहद फायदेमंद है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी जामुन का गुदे लेने के बाद उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना ले. पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 20 मिनट के लिए लगाएं सूखने के बाद इसे धो लें.

स्‍किन की पोर्स को कम करने वाला फेसपैक

जामुन स्क्रीन की पोर्स को कम करने में भी बेहद फायदेमंद है. स्क्रीन की पोर्स को कम करने के लिए जामुन यह फेस पैक बहुत सरल तरीके से बनाया जा सकता है. दरअसल या फेस पैक बनाने के लिए जामुन के गूदे में गुलाब जल और बेसन को मिक्स करके पेस्ट बनाने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं. पेस्ट लगाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.दरअसल जामुन में एंटीऑक्सिडेंट और फ्लेवोनोइड्स होते हैं जो चेहरे को नेचुरल और हेल्दी स्किन प्रदान करने में मदद करते है.

गोरा और डिटॉक्स करने वाला फेसपैक

जामुन के यह पैक स्किन को डिटॉक्स कर देता है जिससे नेचुरल ब्यूटी निखर कर सामने आती है. यह पैक बनाना बेहद ही आसान है जामुन के गुदे के साथ एक चम्मच शहद मिलाकर इसे अपने स्किन पर लगाए. लगाने के 15 मिनट बाद साफ पानी से अपने स्किन धो लें. इससे स्किन अच्छे से डिटॉक्स हो जाती है और गोरापन निखर कर सामने आता है. दरअसल जामुन में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और आयरन पाया जाता है जो स्किन लाइटनिंग के लिए बेहद फायदेमंद है.

पिंपल दूर करने वाला फेस पैक

पिंपल दूर करने वाले फेस पैक को बनाने के लिए जामुन के बीज को सुखाकर उसे महीन पाउडर बनाना होगा.पैक बनाते समय किसी एक कटोरे में जामुन के बीज के पाउडर मे हल्का सा दूध का को मिक्स करके स्किन पर लगा ले कुछ देर बाद उसे अच्छे से पानी से धो ले.इसे लगाने से धीरे धीरे पिंपल दूर हो जायेंगे.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

pTron ने लॉन्च किए Reflex Ace smartwatch और Zenbuds Evo earbuds,कीमत भी है कम,देखें डिटेल

0

pTron ने मार्केट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आज यानी 10 जुलाई को Reflex Ace smartwatch और Zenbuds Evo earbuds को लॉन्च किया है. हम आपको इस लेख में इन्हीं दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं.

Reflex Ace smartwatch

Reflex Ace smartwatch
Reflex Ace smartwatch

इस स्मार्टवॉच को 1.85 इंच के लंबे एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. जो दिखने में ऐप्पल वॉच के जैसे स्क्वैरिश डिज़ाइन दिखती है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ​​SpO2 बल्ड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर ट्रैकिंग, महिलाओं के लिए menstrual cycle tracking का फीचर दिया गया है. पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए इसे IP68 की मानक रेटिंग दी गई है. इसमें 5.0 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. साथ में बिल्ट-इन माइक्रोफोन मिल जाता है. 120 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड् दिए गए हैं. इसे वॉच को सिंगल चार्जिंग में 7 दिन तक यूज किया जा सकता है.

Zenbuds Evo earbuds

Zenbuds Evo earbuds
Zenbuds Evo earbuds

इन ईयरबड्स को स्टाइलिश डिजाइन और कई गजब के फीचर्स के साथ पेश किया है. इसमें TruTalk AI तकनीक के साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर दिया गया है जो बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करता है. ये 45ms के लो लेटेंसी रेट के साथ आते हैं. इनके बैटरी बैकअप की बात करें तो ये सिंगल चार्जिंग में 32 घंटे का प्लेबैक देने में सक्षम हैं. इसे IPX5 सुरक्षा रेटिंग दी गई है. इसमें चार्जिंग के लिए इलेक्ट्रोप्लेटेड यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 10 5G ने धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, देखें स्पेसिफिकेशन में किसका करने वाला है खेल खत्म

कीमत और उपलब्धता

ये दोनों ही प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध किए जा चुके हैं. pTron Reflex Ace की कीमत 1,299 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं pTron Zenbuds Evo ट्रू वायरलेस ईयरबड्स कल (11 जुलाई 2023) से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. इन्हें 899 रुपये की कीमत पर भी बेचा जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google Play Store से हटाए गए ये 4 जोकर
मैलवेयर वाले एप्स,चुरा रहे थे यूजर्स का डाटा,पढ़ें डिटेल

0

Google Play Store: आज के समय में साइबर अपराधियों द्वारा कई तरह के हैकिंग ऐप्स बनाकर लोगों की निजी जानकारियों को चुराया जा रहा है और उन जानकारियों के आधार पर लोगों के साथ फ्रॉड भी किया जा रहा है .हाल ही में गूगल ने इसी प्रकार के जोकर मैलवेयर से बचने के लिए कुछ तरीके बताए थे. एक बार फिर यह जोकर मैलवेयर लोगों की प्राइवेसी सेंध लगा रहे हैं इसलिए गूगल ने 4 जोकर मैलवेयर से लैस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है.

ये हैं जोकर मैलवेयर वाले ऐप्स

जोकर मैलवेयर वाले एप्स की पहचान Smart SMS Messages, Blood Pressure Monitor, Voice Languages Translator और Quick Text SMS के रूप में हुई है. यदि आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐसा एप है तो आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. इन एप्स को एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 10 5G ने धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, देखें स्पेसिफिकेशन में किसका करने वाला है खेल खत्म

Google Play Store
Google Play Store

बेहद खतरनाक हैं ये एप्स

ये सभी एप्स यूजर्स के फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन और मैसेज को पढ़ रहे थे और डाटा स्टोर कर रहे थे. सबसे खास बात यह है कि यह मैलवेयर अपनी पहचान फोन में नहीं छोड़ता है. ऐसे में किसी को भनक तक नहीं लगती कि उनके फोन में मैलवेयर है.

तुरंत कर दें डिलीट

यदि आप भी उन 1 लाख लोगों में से एक हैं. जिन्होंने इनमें से किसी भी एक एप को डाउनलोड किया है तो फोन से एप को तुरंत डिलीट करें. इसके अलावा गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं और मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन को चेक करें और कैंसिल करें. फोन के फाइल मैनेजर में यदि कोई ऐसा कोई फोल्डर दिख रहा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उसे भी डिलीट करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Oppo Reno 10 5G ने धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, देखें स्पेसिफिकेशन में किसका करने वाला है खेल खत्म

0

Oppo Reno 10 5G सीरीज को चीन और मलेशिया के बाद अब भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस मिड रेंज की सेगमेंट कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं. इस सीरीज के तहत तीन वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए हैं. जिनमें Oppo Reno 10 Pro+, Oppo Reno 10 Pro,Oppo Reno 10 स्मार्टफोन शामिल हैं. इस सीरीज में हैवी टास्किंग के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर दिया गया है. हम आपको इन तीनों ही हैंडसेट्स के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में इस लेख में बता रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं इस सीरीज के बारे में.

Oppo Reno 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में एक शानदार 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है, जो 120 हर्टज के बढ़िया रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें 1,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाती है. जो चमकीली धूप में भी स्पष्ट विजुअल्स दिखाने में मदद करती है. इसमें शक्तिशाली क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर को 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है. वहीं स्टोरेज 256 जीबी मिल जाता है. इसमें एक कस्टम मैरिसिलिकॉन एक्स एनपीयू भी दिया गया है. इसकी मदद से वीडियो और फोटो की क्वालिटी बढ़िया आती है.

कैमरा सेटअप और बैटरी

रेनो 10 प्रो+ का कैमरा सेटअप काफी प्रभावशाली और स्टाइलिश डिजाइन के साथ दिया गया है. इस सेटअप में OIS के साथ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी शूटर कैमरा, OIS-सक्षम 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा शामिल है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x तक डिजिटल ज़ूम प्रदान करता है. डिवाइस में सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस भी इसमें दिया गया है. फोन को पॉवर देने के लिए 4,700mAh का बैटरी पैक दिया गया है. रेनो 10 प्रो+ 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Oppo Reno 10 Pro के स्पेक्स की डिटेल

यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले प्रदान करता है, जो इमर्सिव व्यूइंग अनुभव देने में सक्षम है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है. जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) 50MP प्राथमिक शूटर के साथ, कैमरा सेटअप में 32MP टेलीफोटो कैमरा (2x ऑप्टिकल, 20x डिजिटल) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है. फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है, जो अच्छी क्वालिटी वाली सेल्फी लेने का काम करता है. डिवाइस को पॉवर देने के लिए 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है,

Oppo Reno 10 के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 10 6.7-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले से लैस है. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित है, जो मूल रूप से एक रीब्रांडेड डाइमेंशन 1080 चिप है. इस मॉडल को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. रेनो 10 के बैक पैनल पर 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है जो हाई क्वालिटी वाली इमेजिंग सुनिश्चित करता है. यह 5,000mAh की बड़ी बैटरी द्वारा संचालित है, बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें- मानसून में इस नामी ब्रांड के AC पर मिल रही 44% की धांसू छूट,फिर नहीं मिलेगा मौका,पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G को 12GB रैम और 256GB के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है. यह 13 जुलाई से सिल्वर ग्रे और ग्लॉसी पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. रेनो 10 प्रो सेम 12GB रैम और 256GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ 39,999 रुपये की कीमत के साथ आता है. यह भी 13 जुलाई से सिल्वर ग्रे और ग्लॉसी पर्पल कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. वहीं रेनो 10 5G वेरिएंट के मूल्य निर्धारण विवरण का फिलहाल ब्रांड द्वारा खुलासा नहीं किया गया है. हालाँकि, उन्होंने कहा है कि कीमत का खुलासा 20 जुलाई को ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट के माध्यम से किया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मानसून में इस नामी ब्रांड के AC पर मिल रही 44% की धांसू छूट,फिर नहीं मिलेगा मौका,पढ़ें डिटेल

0

AC: जब से देश में मानसून ने दस्तक दी है तब से गर्मी का प्रकोप कम हो गया है जिसके कारण एसी की कीमतें भी कम हो गई हैं. अगर आप AC खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा क्योंकि इस समय हैवेल्स के ब्रांड Lloyd 1.5 टन 4 स्टार विंडो एसी (Lloyd 1.5 Ton 5 Star Window AC) पर 44% की बंपर छूट मिल रही है. कूलिंग देने के मामले में यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू उसके बारे में.

फीचर्स

को घर या ऑफिस कहीं भी आसानी से कहीं भी लगाया जा सकता है.AC 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है, इसलिए ये 150 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए एक अच्छा विकल्प है.यह 4 स्टार रेटिंग से लैस है,ये बिजली की खपत कम करता है. एसी ब्लू फिन कॉइल्स के साथ आता है.

AC
AC

मिलेगी जबरदस्त कूलिंग

कंपनी के दावे के मुताबिक AC में बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस मिलती है.यह 100 प्रतिशत इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब के साथ आता है, जो बेहतर हीट एक्सचेंज में मदद करता है और कूलिंग को बढ़ाता है.इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो यह क्लीन एयर फिल्टर, एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन,ऑटो रीस्टार्ट,मजबूत,डीह्यूमिडिफिकेशन, रिमोट कंट्रोल के साथ आता है. AC पर कंपनी 1 वर्ष और कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी ऑफर करती है. इसमें R32 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है.

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 10 5G ने धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, देखें स्पेसिफिकेशन में किसका करने वाला है खेल खत्म

कीमत

हैवेल्स के ब्रांड लॉयड 1.5 टन 4 स्टार विंडो एसी की एमआरपी 50,990 रुपये है लेकिन फिलहाल
अमेजन से से इसे 44 प्रतिशत की छूट कर बाद ₹28499 में खरीदा जा सकता है. एचडीएफसी कार्ड से खरीददारी करने पर 1250 रूपए का अतिरिक्त डिस्काउंट पाया जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर को भी आप चेक कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बिजली जाने पर भी मिलेगी चमाचम रोशनी, पानी से चार्ज होकर Solar Water Lamp करती है जोरदार उजाला

0

Solar Water Lamp: बिजली हमारे जीवन की एक अहम जरूरत बन चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से ऐसे देश हैं. जहां बिजली के दर्शन ही नहीं हुए हैं वहीं भारत के भी तमाम ऐसे लोग हैं, जो आजादी के इतने साल बाद भी बिजली की आस में बैठे हुए हैं. बता दें बिजली की समस्या को देखते हुए हाल ही में कोलम्बियाई पावर स्टार्ट-अप ई-डीना ने एक ऐसी तकनीक पेश की है. जिसके सहारे पानी को एनर्जी में बदला जा सकता है. यानी इस चलाने के लिए बिजली की नहीं बल्कि पानी की जरूरत होगी तो चलिए फिर जानते हैं इसके बारे में.

ये भी पढ़ें- Oppo Reno 10 5G ने धमाकेदार अंदाज में की एंट्री, देखें स्पेसिफिकेशन में किसका करने वाला है खेल खत्म

ऐसे करती है तकनीक काम

यह सोलर वॉटर लैंप बिजली बनाने के लिए पानी की सहारा लेती है. सिर्फ ये आधा लीटर पानी में ही बिजली उत्पादन करने की क्षमता रखती है लेकिन इसके लिए समुद्री पानी चाहिए होता है. इतने से पानी से जो बिजली बनती है उसका यूज 45 दिनों तक किया जा सकता है. इस तकनीक का यूज इमरजेंसी की स्थिति में यूरिन से भी किया जा सकता है. यह पानी के जरिए ये जो बिजली जनरेट करती है. इसके अलावा इसमें किसी भी तरह का खर्चा नहीं होता है.

5600 घंटे की है लाइफ

ये सोलर वाटर लाइट रासयनिक प्रक्रिया के तहत ही बिजली बनाती है. समुद्री पानी को इलेक्ट्रोलाइट्स डिवाइस को मैग्नीशियम के संपर्क में लाने के बाद बिजली बनती है. इसके जरिए आप घर के सारे प्रोडक्ट को चार्ज कर सकते हैं. इस तकनीक का लाभ ऐसे इलाकों में पहुंचाया जाता है. जहां आज भी बिजली नहीं पहुंची है. इस लैंप की पूरी लाइफ करीब 5,600 घंटे की है. यानी ये कई दिनों तक रोशनी की दिक्कत नहीं होने देती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कुछ ही महीनों में खत्म हो गया Chat GPT का क्रेज, यूजर्स हो रहे हैं बोर, जानें क्या है कारण

0

जब Chat GPT लॉन्च हुआ था उस समय इसके रिकॉर्ड पांच दिन में ही 1 मिलियन एक्टिव यूजर्स हो गए थे हालांकि ये रिकॉर्ड अब मेटा के नए ऐप थ्रेड ने तोड़ दिया है लेकिन चैट जीपीटी की लोकप्रियता कुछ ही समय में काफी तेजी से बढ़ती देखी गई थी. अब हाल ही में आई एक रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला दावा किया गया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों में Chat GPT के यूजर्स में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में माना जा रहा है इस चैट बॉट का जादू अब खत्म होता जा रहा है या यूजर्स ने इसके दूसरे विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है. हम इस लेख में बात कर रहे हैं इसी रिपोर्ट के बारे में विस्तार से.

यूजर्स में दर्ज की गई गिरावट

जो हाल ही में प्रकाशित हुई है वह द वाशिंगटन की पोस्ट है. इसके मुताबिक पिछले महीने में 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. लॉन्च होने के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है. जब किसी महीने में चैट जीपीटी के यूजर्स में कमी आई हो. जून में वेश्विक स्तर पर इस ऐप के डाउनलोडिंग में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी तरफ आईफोन यूजर्स के द्वारा भी इस ऐप को यूज करना बंद कर दिया गया है.

ये हो सकती है वजह

बता दें, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर में वेब ट्रैफ़िक में वृद्धि और जुड़ाव में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी लेकिन गिरावट की दर मार्च से शुरू हो गई थी हालांकि इसकी भनक को कंपनी मई में पता चली. इसके अलावा गौर करने वाली बात है कि इसकी वेबसाइट पर भी यूजर्स का इनवोल्वमेंट भी कम हो गया है. इसका दूसरा कारण ये हो सकता है. मार्केट में चैट जीपीटी के बाद कई दूसरे चैट बॉट की एंट्री हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ गूगल ने भी अपना चैट बॉट मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Humidifier: बारिश में उमस से मिलेगी राहत, इस डिवाइस को खरीदकर घर में कर दें फिट, कीमत भी है बहुत सस्ती

ओपन एआई पर लग चुके हैं आरोप

बता दें ओपन एआई के द्वारा बनाया गया चैट जीपीटी कई बार विवादों में भी फंस चुका है. इस पर कई मुकदमे चल रहे हैं. ऐसे में इसके यूजर बेस के कम होने का एक कारण ये भी हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Humidifier: बारिश में उमस से मिलेगी राहत, इस डिवाइस को खरीदकर घर में कर दें फिट, कीमत भी है बहुत सस्ती

0

Humidifier: बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है. हर तरफ उमस भरे माहौल ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. ऐसे में लोग सस्ती कीमत पर कोई ऐसा विकल्प तलाश रहे हैं. जो उमस से राहत दिला सके और उसको इंस्टॉल करने में भी ज्यादा तामझाम नहीं आता हो. हम आपके लिए एक ऐसा एयर कंडीशन लेकर आए हैं. जो गर्मी और उमस दोनों से ही मिनटों में राहत देने का काम करेगा तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में.

डी-ह्यूमिडिटी फायर

जिस कारगर तरीके के बारे में हम आपको बता रहे हैं. वह है Humidifier जो कि (आरओ) के समान दिखता है. इसका उपयोग आमतौर पर उमस को कम करने के लिए किया जाता है. कूलर पंखे की तुलना में ये उमस को ज्यादा कम करता है. खास बात है इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली खर्च की भी जरूरत नहीं होती है. कुछ घंटे चलाकर इसे बंद कर सकते हैं. आप बंद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: pTron ने लॉन्च किए Reflex Ace smartwatch और Zenbuds Evo earbuds,कीमत भी है कम,देखें डिटेल

कीमत भी नहीं है ज्यादा

सबसे दिलचस्प बात है कि इसकी कीमत भी आसानी से बजट में फिट हो जाती है. इसे आप कहीं भी सेट कर सकते हैं ये लाइटवेट के साथ आता है. इसकी कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 6000 हजार से लेकर 40,000 हजार तक होती है. ऐसे में आपके लिए कम कीमत वाला प्युरिफायर खरीदना सही होगा क्युंकि बहुत जल्द ही गर्मी का सीजन खत्म होने वाला है और ऐसे में ज्यादा पैसे खर्च करने का कोई मतलब नहीं बनता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

amazon prime day sale: 15 जुलाई से लगेगा ग्राहकों के लिए महाबाजार, किसी भी प्रोडक्ट पर मिलेगी हजारों की छूट

0

amazon prime day sale 15 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में ग्राहकों को तमाम तरह के गैजेट्स पर भारी-भरकम छूट प्रदान की जाएगी. हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन बता रहे हैं. जिनकी खरीददारी करके आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं और मंहगी कीमतों वाले प्रोडक्ट को उनकी असल कीमत से कम में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वे स्मार्टफोन जिन पर छूट मिल रही है.

  • आईटेल की तरफ से से आने वाले Itel A60s पर छूट दी जा रही है. ऑफर मिलने के बाद इसकी कीमत सिर्फ 6,299 रुपये रह जाती है. इस को 8 जीबी रैम के साथ पेश किया जाता है. कम कीमत में इसमें जबरदस्त फीचर्स का समायोजन दिया जाता है.
  • Itel P40+ ऐसे लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जिन्हें कम कीमत में बड़े पॉवर की बैटरी वाला फोन चाहिए. इसमें 6.8 इंच की पंच होल डिस्प्ले और 7,000 MAh की बैटरी दी जाती है. इसको सेल में खरीदने पर आपको सिर्फ 8,099 रुपये की कीमत चुकानी होगी.
  • iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर तो मिलता ही है साथ ही गेमिंग के शौकीनों के लिए एक अतिरिक्त चिपसेट भी दिया जाता है. इसमें पॉवर देने के लिए 5,000 Mah की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 31,999 रुपये है जो कि छूट के बाद लिस्ट की गई है.
  • realme narzo 60 5G फोन को खरीदने के लिए आपकी जेब मेमं 17,999 रुपये होने चाहिए. यह फोन फिलहाल 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है. बजट में आने वाले इस फोन में सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें- YouTube लाया स्क्रीन लॉक फीचर,सिर्फ़ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा,पढ़ें डिटेल

  • Samsung M34 5G– 5 जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला ये फोन गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ खरीदा जा सकता है. इसमें 120 हर्टज वाली एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है. इसमें पॉवर देने के लिए 6000 Mah की बैटरी दी गई है. इसको आप सिर्फ 1,699 रुपये की कीमत पर प्री-बुक कर सकते हैं. इसकी असल कीमत से इसे कम कीमत में लिया जा सकता है.
amazon prime day sale
Samsung Galaxy M34 5G
  • Tecno Camon 20 Premier 5G– हाल ही लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन भी आपको छूट के साथ मिल रहा है. टेक्नो की तरफ से आने वाला ये फोन 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ आता है. इसकी कीमत फिलहाल 29,999 रुपये निर्धारित की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

LIC की जीवन लाभ पॉलिसी दे रही 54 लाख,बस 252 रुपए का इतने दिन करना होगा निवेश,पढ़ें

देश में LIC को भविष्य की आर्थिक सुरक्षा और सुरक्षित निवेश का प्रतीक समझा जाता है.आप किसी भी उम्र के क्यों ना हों, एलआईसी के पास आपके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर होगा.आज हम आपको एलआईसी की सबसे लोकप्रिय पॉलिसियों में से एक जीवन लाभ पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको कम निवेश में लखपति बना देगी.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

मात्र इतने रुपए बचाने होंगे

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी के अंतर्गत सेविंग और सेफ्टी दोनों का फायदा निवेशक को मिलता है. पॉलिसी जब मैच्योर हो जाती है तो उस समय निवेशक को एकमुश्त रकम एलआईसी की तरफ से मिलती है जिससे वह अपने कामों को कर सके. इस पॉलिसी में निवेश के लिए बीमा धारक को केवल पर ₹252 बचाने होते हैं.

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: जल्दी खरीद लें सोना चांदी,सस्ते हैं दाम,जानें आज का ताजा भाव

LIC
LIC Recruitment 2023 (File Photo)

मिलेंगे 54 लाख रुपए

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी के मैच्योर हो जाने पर निवेशक को ₹54 की रकम एकमुश्त प्राप्त होती है. इस रकम को प्राप्त करने के लिए निवेशक को हर महीने ₹7552 की बचत करके पॉलिसी में डालने होंगे. पॉलिसी की प्रीमियम राशि को बढ़ाकर निवेशक अवधि को कम कर सकते हैं.पॉलिसी की मैच्योरिटी पर निवेशक को फाइनल एडिशन बोनस और रिवर्सनरी बोनस का लाभ मिलता है.

18 से 59 साल तक कर सकते हैं निवेश

इस पॉलिसी में कोई भी निवेशक 18 साल की उम्र से लेकर 59 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति निवेश कर सकता है. इस पॉलिसी में निवेशक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकता है. पॉलिसी की मैच्योरिटी की रकम 16 साल से लेकर 25 साल पर मिलेगी.इस पॉलिसी के अंतर्गत अगर निवेशक की आकस्मिक मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें