Home Blog Page 559

Smartphone Under 20K: ₹20 हजार से कम दाम वाले ये फोन मचा रहे हैं धूम,तुरंत देखें फीचर्स

0

Smartphone Under 20K: अगर आपका बजट 20 हजार रूपये से कम हैं और आप एक जबरदस्त फीचर्स से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे 3 स्मार्टफोन Redmi Note 12,Oneplus Nord CE 3 Lite,Realme Narzo N55 के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं. इन तीनों स्मार्टफोन की खूबियों को जानने के बाद आप किसी को भी अपना बना सकते हैं.आइए सबसे पहले बात करते हैं Redmi Note 12 के बारे में.

Smartphone Under 20K
Redmi Note 12 5G

Redmi Note 12 स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 की अगर डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को पेश करती है. स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो फोन मेंस्नैपड्रैगन 4 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है.

रैम

फोन 8GB और 256 GB का इनबिल्ड स्टोरेज दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए वन TB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें :  Sony WF-C700N ईयरफोन हुए लॉन्च,कम कीमत में दिए गए हैं शानदार फीचर्स

कैमरा

स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

बैटरी

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

Oneplus Nord CE 3 Lite
Oneplus Nord CE 3 Lite

Oneplus Nord CE 3 Lite

Oneplus Nord CE 3 Lite में 6.72 इंच की बड़ी स्क्रीन है.जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट पेश करती है. हैंडसेट में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 5G चिपसेट है. Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को एंड्राइड 13 बेस्ड OxygenOS 13 के साथ आता है.

कैमरा

वनप्लस के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो लेंस मिलता है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

रैम और बैटरी

वनप्लस फोन में 8GB रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 67 W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.फोन को वनप्लस की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से क्रोमेटिक ग्रे और वेस्टर्न लाइन कलर में खरीदा जा सकता है.

Smartphone Under 20K
Realme Narzo N55

Realme Narzo N55 स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo N55 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.64 इंच की डिस्प्ले प्रोवाइड की गई है. प्रोसेसर इसमें Media Demensity 810/ 4 GB है.स्मार्टफोन में 4GB रैम + 64GB और 6 GB+ 128 GB स्टोरेज मिलता है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर संचालित होता है.

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें पॉवर देने बैटरी 5000 Mah दी गई है.जिसे 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

30 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए Oppo Enco air 3 pro ईयरबड्स, जानें कीमत और फीचर्स

0

ओप्पो भारत के स्मार्टफोन सेगमेंट में अच्छी खासी भागीदारी रखती है. कंपनी ने बजट रेंज से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में अनेकों स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं हालांकि कंपनी धीरे ही सही लेकिन दूसरे गेजैट्स भी लॉन्च करके यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. हाल ही में कंपनी Oppo Enco air 3 pro ईयरबड्स को मार्केट में लॉन्च किया है. air 2 pro के ही अपग्रेड के तौर पर लाए गए हैं. नए ईयरबड्स में आपको 49dB तक न्वाइज कैंसिलेशन और 30 घंटे का बैटरी बैकअप देने की बात कही गई है. हम लेख के जरिए इन्हीं के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

Oppo Enco air 3 pro के स्पेसिफिकेशन

Oppo Enco air 3 pro
Oppo Enco air 3 pro

इनमें बढ़िया ऑडियो क्वालिटी के लिए 12.4mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. 5.3 की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाले ये बड्स 49dB तक न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा के साथ आते हैं. इनमें LDAC, AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक के सपोर्ट के अलावा वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP55 की मानक रेटिंग भी दी गई है. इनमें 440 MAh के पॉवर वाली बैटरी दी गई है वहीं ईयरबड्स में 43एमएएच की बैटरी मिलती है. कंपनी दावा करती है कि केस को सिंगल चार्जिंग में 30 घंटे तक यूज किया जा सकता है जबकि बड्स भी एक बार की चार्जिंग में 3 से 4 घंटे चल जाते हैं. इन्हें दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है तो ये 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में भी दो से तीन घंटे का बैकअप दे देते हैं.

ये भी पढ़ें :  Sony WF-C700N ईयरफोन हुए लॉन्च,कम कीमत में दिए गए हैं शानदार फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

इनको दो कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में लाया गया है. जिनमें ग्रीन और व्हाइट कलर शामिल हैं. इनकी कीमत 4,999 रुपये तय की गई है, ये बिक्री के लिए 11 जुलाई यानी आज से फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर्स पर उपलब्ध होने वाले हैं. पहले कुछ ग्राहकों को इनकी खरीददारी करने पर कुछ प्रतिशत की छूट भी दी जा सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cucumber Cooler Recipe: घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट रेस्टोरेंट जैसा कुकुंबर कूलर, रखेगा आपको फ्रेश और कूल

Cucumber Cooler Recipe: अक्सर गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग कूलर, पंखे और एसी का इस्तेमाल करते हैं. ये सभी चीजें शरीर को ऊपरी तौर पर ठंडक दिलाती है, लेकिन शरीर की अंदरूनी गर्मी को खत्म नहीं करती है. जाहिर सी बात है जब शरीर की अंदरूनी गर्मी कम नहीं होगी, तो आपको स्किन, हेयर और कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा. यही वजह है कि गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है.

ऐसे में कुछ लोग कोल्ड ड्रिंक, पैकेट वाली छाछ, सोडा और डिब्बा बंद जूस का ऑप्शन चुनते हैं.बाजार में मिलने वाली इस तरह की ड्रिंक स्वादिष्ट तो होती हैं, लेकिन लंबे वक्त में जेब का बजट बिगाड़ देती हैं. इसलिए आज हम आपको कुकुंबर मिंट कूलर की रेसिपी बताने जा रहे हैं. कुकुंबर मिंट कूलर एक ऐसा ड्रिंक है, जिसे आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं और शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Chilli Cheese Toast Recipe : सिर्फ 5 मिनट में घर पर बनाएं चिल्ली चीज़ टोस्ट, पढ़ें क्विक रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Cucumber Cooler Recipe)

1 खीरा
10-15 पुदीना पत्ती
2 चम्मच चीनी
1/4 चम्मच काला नमक
1 चम्मच नींबू का रस

बनाने की विधि

स्टेप 1
सबसे पहले खीरा छील कर बड़े टुकड़ो में काट ले. पुदीने के पत्ते धो लें.

स्टेप 2
अब मिक्सर में खीरा व पुदीना डाल कर पीस ले और छलनी से छान लें.

स्टेप 3
तैयार जूस में चीनी काला नमक व नींबू का रस मिलाएं आइसक्यूब डाल कर मिक्स करें.

स्टेप 4
कुकुंम्बर कूलर को गिलास में डाल कर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Sony WF-C700N ईयरफोन हुए लॉन्च,कम कीमत में दिए गए हैं शानदार फीचर्स

0

सोनी ने अपने ईयरफोन पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. ब्रांड के द्वारा हाल ही में Sony WF-C700N ईयरफोन किफायती दाम में लॉन्च किए गए हैं. इनमें 15 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी को सुनिश्चित किया गया है. वॉटर रेसिस्टेंट के तौर पर इसे IPX4 की मानक रेटिंग भी दी गई है. हम इन्हीं के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं तो आइए जान लेते हैं.

Sony WF-C700N की खासियतें

Sony WF-C700N
Sony WF-C700N

इनमें 5mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन और एंबियंट न्वाइज मोड की सुविधा दी गई है. ये ईयरफोन Sony 360 स्पेशियल साउंड पर्सोनलाइजर एप के सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट (DSEE) की सुविधा भी दी जा रही है. 5.2 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाले ये ईयरबड्स गेमर्स के लिए खासतौर से लो लैटेंसी के साथ आते हैं. इनमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक के अलावा डुअल कनेक्टिविटी दी गई है. दिलचस्प बात है कि ये विंडोज 11 और विंडोज 10 को भी समर्थन देते हैं.

बैटरी बैकअप

इनके बैटरी बैकअप की बात करें तो इन्हें सिंगल चार्जिंग में 15 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. मात्र 10 मिनट चार्ज करने के बाद ये एक घंटे का बैकअप दे देते हैं. ये फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आते हैं. इन्हें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की मानक रेटिंग प्रमाणित की गई है.

ये भी पढ़ें :  Itel S23 मात्र 8 हजार रुपये में आपका होगा 16 जीबी रैम वाला ये स्मार्टफोन,50-मेगापिक्सल का है कैमरा

कीमत और उपलब्धता

इनकी कीमत की बात करें तो इन्हें 8,990 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है. इनकी आधिकारिक तौर पर बिक्री 15 जुलाई से होने वाली है. ये सोनी के रिटेल स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे. इनको ब्लैक, लावेंडर, सेज ग्रीन और व्हाइट कलर में ग्राहकों के लिए लाया गया है. रिटेल स्टोर के कुछ समय बाद ही ये ई-कॉमर्स साइट्स पर भी बिक्री के लिए अवेलेवल करवाए जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cinnamon Hair Mask:बालों को घना और मजबूत बनाएगा दालचीनी का ये हेयर मास्क,बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

Cinnamon Hair Mask: बालों और त्वचा की ख़ूबसूरती के लिए कई लोग दालचीनी दूध में मिलाकर पीते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.झड़ते बालों से परेशान होकर लोग अक्सर ट्रीटमेंट के साथ-साथ महंगे प्रोडक्ट्स भी लगाते हैं. हालांकि, कई बार इसके बाद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है. दालचीनी को बालों के विकास के लिए बहुत प्रभावी माना गया है. दरअसल, दालचीनी में प्रोसायनिडिन नाम का यौगिक पाया जाता है.

कुछ शोध में माना गया है कि यह यौगिक बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का काम करता है. वहीं, दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन के लिए अच्छे माने जाते हैं.बालों और त्वचा की ख़ूबसूरती के लिए कई लोग दालचीनी दूध में मिलाकर पीते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसे हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं.खुजली, ड्राईनेस या फिर झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आप के लिए दालचीनी से बना घर पर हेयर मास्क बेस्ट है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में –

दालचीनी हेयर मास्क बालों को मजबूत और घना बनाएगा (Cinnamon Hair Mask)

बालों को घना और लंबा बनाने के लिए दालचीनी का हेयर मास्क घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. पैक बनाने के लिए दो चम्मच बारीक दालचीनी पाउडर, दो चम्मच जैतून का तेल और दो चम्मच शहद लें.आप चाहें तो इसमें अंडा भी मिला सकते हैं.

इस तरह बनाएं दालचीनी हेयर मास्क

एक बाउल में दालचीनी पाउडर, शहद, जैतून का तेल और अंडे को अच्छी तरह मिला लें और मास्क की तरह तैयार कर लें. मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें. इसके बाद सिर की त्वचा से सिरे तक दालचीनी का मास्क लगाएं. इस मास्क को लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और बालों को गुनगुने पानी से धो लें. दालचीनी मास्क हटाने के बाद अपने बालों के अनुसार कोई अच्छा कंडीशनर लगाएं. आप इस पैक को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Egg For Hair Care : सेहत ही नहीं बालों के लिए भी चमत्कारी है अंडे, जानें इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका

Monsoon Car Driving Tips : बारिश में कार ड्राइव करते समय रखें इन बातों का ख्याल,नहीं तो हो सकता है ये नुकसान

0

Monsoon Car Driving Tips : एक ओर देश में लोग भीषण गर्मी से परेशान है तो वही मानसून के आने से लोगों को काफी राहत मिली है. ऐसे में अगर आप भी मानसून का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको पहाड़ी इलाके में जाना चाहिए. इस मौसम में लोग सबसे ज्यादा पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं, ऐसे में यदि रास्ते में बारिश होने लगे तो गाड़ी के स्लिप होने और फिसलने का चांस और अधिक बढ़ जाते हैं. इस मौसम में गाड़ी चलाने में सबसे ज्यादा कठिनाई होती है, साथ ही विजिबिलिटी भी कम हो जाती है. ऐसे में एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने सफर और भी सुरक्षित बना सकते हैं.

Monsoon Car Driving Tips
Monsoon Car Driving Tips

Monsoon Car Driving Tips : खिड़कियों को रखे बंद

बारिश के समय में कार की खिड़कियां बंद कर देनी चाहिए. बारिश में पानी से विंडस्क्रीन धुंधली हो जाने से बाहर का नजारा साफ नहीं दिखाई देता है. इस समस्या से बचने के लिए वाइपर के साथ डिफागर और AC को ऑन कर देना चाहिए. साथ ही अगर आप अपनी गाड़ी का शीशा खुली रखते हैं तो बहार से अन्दर पानी-वर्फ आदि आ सकता है.ध्यान रहे कि विंडस्क्रीन को अंदर से कभी भी साफ नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : ओला ने शुरू की Ola S1 Air स्कूटर की डिलीवरी, 101km की रेंज के साथ मिलते हैं ढेरों फीचर्स, जानें

लाइट्स रखें ऑन

अक्सर तेज बारिश के दौरान हमें दूर की चीजें दिखाई नहीं देती है. ऐसे में आपको गाड़ी की लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए. लाइट की वजह आपकी कार दूसरे लोगों को दूर से ही दिखाई देगी. यदि आपके कार में DRL (डे टाइम रनिंग लाइट) है तो आप उसका प्रयोग जरूर करें.

सही साइड में ड्राइव करें

जल्दीबाजी में आगे निकलने के चक्कर में लोग गलत साइड में कार ड्राइव करने लगते हैं. जिस वजह से बारिश में सामने से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं पड़ती है और दुर्घटना होने का चांस बढ़ जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Itel S23 मात्र 8 हजार रुपये में आपका होगा 16 जीबी रैम वाला ये स्मार्टफोन,50-मेगापिक्सल का है कैमरा

0

Itel S23: आज के समय में जब स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो ये एक मुश्किल टास्क हो जाता है. हमें बजट रेंज में किसी बढ़िया से स्पेसिफिकेशन से लैस स्मार्टफोन की तलाश होती है. हालांकि कई बार हम मार्केट में कई सारे विकल्प देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कौन से ब्रांड पर भरोसा किया जाए और किसे खरीदा जाए तो हम आपके लिए आज एक ऐसा ही फोन लेकर आए हैं. जो 10 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर आता है लेकिन फीचर्स के मामले में ये मंहगे स्मार्टफोन्स को टक्कर देता है. जी हां हम बात कर रहे हैं पिछले दिनों ही आईटेल के द्वारा लॉन्च किए Itel S23 के बारे में.

Itel S23 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. जो 720 x 1612 के पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. इस डिस्प्ले को आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ जोड़ा गया है. वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है. इसमें 180 हर्टज का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. फोन में परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा-कोर 12nm यूनिसोक T606 SoC प्रोसेसर मिलता है,जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. इस रैम को 16 जीबी तक जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है. फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर परफॉर्म करता है.

कैमरा और बैटरी की डिटेल

इसके कैमरा और बैटरी की तरफ देखें तो इसमें पॉवर देने के लिए 10 वॉट की वॉयर्ड चार्जिंग के साथ 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें : Redmi 12 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा,इस तारीख को मारेगा धांसू एंट्री,देखें फीचर्स

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो इसे 8,799 रुपये के प्राइस प्वाइंट में खरीदा जा सकता है. इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल भी कंपनी पेश करती है हालांकि, उसकी कीमतें फिलहाल सामने नहीं आई हैं लेकिन अनुमानित तौर पर उसकी कीमत 6 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. इसकी खरीद आप अमेजन और कंपनी ऑफिशियल साइट से कर सकते हैं. इसको दो कलर ऑप्शंस के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया जाता है. जिसमें मिस्ट्री व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ओला ने शुरू की Ola S1 Air स्कूटर की डिलीवरी, 101km की रेंज के साथ मिलते हैं ढेरों फीचर्स, जानें

0

Ola S1 Air : भारतीय मार्केट में ओला के स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता है और यही वजह है कि ग्राहक लंबे समय तक इसके स्कूटर के आने का इंतजार करते हैं. आपको शायद याद होगा कि कंपनी ने हाल ही में Ola S1 Air को लॉन्च किया था. जिसकी डिलीवरी अब शुरू कर दी गई है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के वक्त साफ किया था कि इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू की जाएगी.

Ola S1 Air
Ola S1 Air

कंपनी ने इसे 79,999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया था किंतु बढ़ते डिमांड के कारण इसकी कीमत में 5 हजार रुपए का इजाफा किया गया. वही सरकार ने 1 जून से सब्सिडी में कटौती कर दी है जिसके बाद इसकी कीमत और भी अधिक बढ़ गई है. बता दें, अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 109,999 रुपए हो गई है.

ये भी पढ़ें : Royal Enfield का बड़ा धमाका… लेकर आई इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल, कम पैसे में तय करेगी लम्बा सफर

Ola S1 Air : फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही फ्लैट फ्लोरबोर्ड, 34 लीटर का स्टोरेज, S1 और S1 प्रो अगल तरह की सीट, सिंगल पीस ट्यूबलर ग्रैब हैंडल, 7-इंच का TFT डिस्प्ले, हिल होल्ड और प्रोक्सिमिटी अलर्ट समेत कई फीचर्स मौजूद है. वही सेफ्टी के लिए इसमें कई फीचर्स मौजूद है.

Ola S1 Air : इंजन

S1 एयर में 3kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इसका हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 4.5kW पावर जनरेट करता है. वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 101km तक का सफर तय करता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है. ओला S1 एयर में ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं. वही इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 109,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वही आप इसे फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Royal Enfield का बड़ा धमाका… लेकर आई इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल, कम पैसे में तय करेगी लम्बा सफर

0

Royal Enfield Classic 350 : इंडिया में रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों का कोई जोड़ा नहीं है. कंपनी की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है क्योंकि इसमें मौजूद पावरफुल इंजन अच्छे अच्छे गाड़ियों को धूल चाटता है. इसी बीच कंपनी ने इंडिया में एक और बड़ा धमाका कर दिया है. बता दें, कंपनी ने इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल तैयार कर ली है. जी हां कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक Royal Enfield Classic 350 में यह नया अपडेट किया है. ऐसे में चलिए इसकी खासियत जानते हैं….

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इथेनॉल से चलने वाली E-20 कंप्लायंस मॉडल को कंपनी ने लिमिटेड डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 80 फीसदी पेट्रोल के साथ 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग वाला फ्यूल यूज किया जायेगा. हालंकि इसको लेकर साफ साफ जानकारी सामने नहीं आई है.

Royal Enfield Classic 350 : इंजन

इथेनॉल से चलने वाली नई Royal Enfield Classic 350 में 349cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वही इसमें ट्यूबलेस टायर दिया जायेगा. साथ ही एनालॉग स्पीडोमीटर टेल लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Renault Duster : नए अवतार में धमाल मचाने को तैयार रेनो डस्टर, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, जानें खासियत

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे लगभग 2 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जायेगा. वही मौजूदा Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 2.25 लाख रुपये है. यह बाइक 41 kmpl की हाई माइलेज देती है. सेफ्टी के लिए इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे राइडर को सुरक्षित महसूस होता है.

क्या है इथेनॉल

इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इसके इस्तेमाल से गाड़ी चलाने में कम खर्च आएगा. एथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होता है लेकिन शर्करा वाली कई अन्य फसलों से भी इसे तैयार किया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Interview Questions: वो कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं? जानें रोचक तथ्य

0

UPSC Interview Questions : आज के समय के सिविल सर्विस का एग्जाम पास करना हर युवा का गोल होता है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं किंतु परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना अभ्यर्थी के लिए चैलेंजिंग हो जाता है. अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए . इंटरव्यू में बैठे अधिकारी आपके आईक्यू लेवल का जांच करने के लिए सवाल को इस तरह से घुमा फिरा कर पूछते हैं कि स्टूडेंट थकमका जाता है और हड़बड़ी में गलत जवाब दे देता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल का जवाब लेकर आए हैं जो आपकी सिविल इंटरव्यू के दौरान काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें : UPSSSC Recruitment 2023 : इंफोर्समेंट कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

Q. आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
A. 22+2/2

Q. वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
A. वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है?

Q. सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
A. चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती.

Q. एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
A. एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं. तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे.

Q. रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
A. मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.

Q. आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?
A. ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.

Q. 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
A. यस्टरडे, टुडे और टुमारो

Q. एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
A. क्योंकि वह रात में सोता है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें