Home Blog Page 558

Tandoori Tomato Chutney : नॉर्मल सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो बनाएं होटल जैसी तंदूरी टमाटर की चटनी, पढ़ें रेसिपी

Tandoori Tomato Chutney : भारत की संस्कृति में चटनी का अहम स्थान है. यहां जब तक खाने में चटनी न परोसा जाए तब तक खाने का स्वाद बढ़ता ही नही है. इसलिए भारत में आपको चटनी की कई वैराइटीज जैसे- धनिया चटनी, पुदीना चटनी, इमली की चटनी, टमाटर चटनी या प्याज की चटनी आदि बनाए जाते हैं जिसे लोग काफी चाव से खाते हैं. ऐसे में अगर आप भी घर की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो आप हमें द्वारा बताए गए टमाटर तंदूरी चटनी बनाकर खा सकते हैं. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…..

Tandoori Tomato Chutney
Tandoori Tomato Chutney

Tandoori Tomato Chutney : आवश्यक सामग्री

तेल 2 बड़े चम्मच
टमाटर 2 बड़े (मोटे कटे हुए)
लहसुन की कलियां 6-7
सूखी लाल मिर्च 4
नमक स्वादानुसार
करी पत्ते 2
जीरा 1 चम्मच
राई 1 छोटा चम्मच
अदरक का पेस्ट 1 चम्मच- लहसुन
प्याज 1 छोटा

बनाने की विधि

  • इस चटनी को बनाने के लिए सबसे पहले 2 बड़े टमाटर को धोकर साफ कर लें.
  • इसके बाद इन टमाटरों को हल्की आंच पर अच्छी तरह से पका लें.
  • इसके बाद जब इनके छिलके सॉफ्ट हो जाए तो आप इनको एक बाउल में मैश कर लें.
  • फिर आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लें.
  • इसके बाद इसमें जीरा, राई और करी पत्ता डालकर हल्का सा भून लें.
  • फिर आप इसमें लहसुन, अदरक और बाकी सामग्री मिलाकर सुनहरा होने तक भून लें.
  • इसके बाद इसमें हरी मिर्च, प्याज आदि को मिलाकर दो मिनट तक पकने दें.
  • फिर इसमें टमाटर, नमक आदि डालें और करीब 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • आपकी तीखी तंदूरी टमाटर की चटनी बनकर तैयार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें : Black Turmeric Benefits : पीली हल्दी से ज्यादा सेहतमंद है ये काली हल्दी, जानें इसके चमत्कारी फायदे

Post office की ये स्कीम देती है लाखों रुपए की ब्याज,घर बैठे बन जाएंगे अमीर,पढ़ें डिटेल

Post office: आप अगर बिना किसी सेविंग स्कीम के घर पर पैसों को जोड़ना चाहें तो ये काम आपके लिए मुश्किल होता है.क्योंकि घर में रहकर पैसे नहीं जुड़ पाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो पैसे इकट्ठा नहीं कर पाते तो आपके लिए आज हम पोस्ट ऑफिस की ऐसी मासिक इनकम स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप पैसों को जोड़ सकते हैं.

7.2 प्रतिशत की दर से मिलेगा ब्याज

मंथली इनकम स्कीम के तहत कोई सिंगल व्यक्ति या पति – पत्नी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके बाद 5 साल तक निवेश कर सकते हैं. जमा की गई राशि पर 7.2 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. एफडी की मैच्योरिटी की अवधि 5 साल के लिए होती है. लेकिन इसे आप आगे बढ़ाना चाहते हैं और आपको पैसे की जरूरत नहीं है तो आप इसे 5- 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है.

Post Office
Post Office Scheme

₹9250 रूपये की मिलेगी मासिक ब्याज

मंथली इनकम स्कीम के तहत कोई पत्नी अपने खाते में ₹15 लाख का निवेश करते हैं तो उनको इस पर ₹1 लाख 11 हजार रूपए की ब्याज मिलेगी. यानी आपका 15 लाख रुपया तो खाते में रहेगा ही साथ ही आपको ₹9250 की ब्याज हर महीने खर्च चलाने के लिए मिलती रहेगी.

1 साल के अंदर निकाल सकते हैं अपना पूरा पैसा

आप चाहें तो डिपॉजिट की तारीख से 1 साल के अंदर अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं. लेकिन अगर आप 1 साल से लेकर 3 साल के भीतर अपना पैसा निकालते हैं तो आपकी डिपाजिट की हुई राशि में से 2% पैसा काट लिया जाएगा. आप 3 साल बाद अपनी FD को तोड़ते हैं तो आपकी FD का 1% चार्ज कर लिया जाएगा.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S21 FE 2023 की डिटेल्स का हो गया खुलासा, पढ़ें क्या मिलेंगे फीचर्स

0

सैमसंग ने स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस Samsung Galaxy S21 FE 2023 को भारतीय मार्केट में रिलॉन्च कर दिया है. यह फोन कहने को मार्केट में पहले से ही मौजूद है लेकिन इस बार कंपनी ने इसे कुछ मेजर बदलावों के साथ पेश किया है. बता दें कि दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज ने जनवरी 2022 में Exynos 2100 चिप के साथ गैलेक्सी S21 FE की घोषणा की थी, जो फोन हाल ही लॉन्च हुआ है वह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है. लेख में हम इसी फोन के बारे में जान रहे हैं.

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 2023 स्पेसिफिकेशन

Samsung-Galaxy-S21-FE
Samsung-Galaxy-S21-FE

इस फोन में 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. डिवाइस 8 जीबी एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. फोन की आधिकारिक लिस्टिंग में S21 FE 2023 पर उपलब्ध एंड्रॉइड और वन यूआई के संस्करणों का स्पष्ट रूप से अपडेट नहीं दिया गया है.

बैटरी और कैमरा युनिट

इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आता है. 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है. S21 FE में 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है.

ये भी पढ़ें- एमोलेड डिस्प्ले और शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo A78 4G स्मार्टफोन,जानें कीमत और खासियत

कीमत और उपलब्धता

गैलेक्सी S21 FE 2023 इकलौते कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज मिलता है. स्क्रीनग्रैब में देखा जा सकता है, डिवाइस सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर 49,999 रुपये (~$607) की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. इसको कई कलर ऑप्शंस के साथ देखा गया है. जिसमें ऑलिव, ग्रेफाइट, लैवेंडर, व्हाइट और नेवी ब्लू शामिल हैं. जो लोग एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए एस21 एफई खरीदते हैं, उन्हें 5,000 रुपये के कैशबैक का फायदा भी मिल सकता है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह डिवाइस अमेज़न के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा या नहीं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एमोलेड डिस्प्ले और शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Oppo A78 4G स्मार्टफोन,जानें कीमत और खासियत

0

लंबे इंतजार के बाद ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में Oppo A78 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. अगले कुछ हफ्तों में यह बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसके भारतीय मार्केट में आने को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है लेकिन कहा जा सकता है. इंडोनेशिया में पहली सेल के कुछ ही दिन बाद इसकी भारतीय बाजार के साथ दूसरे देशों में भी एंट्री हो सकती है. हम इस लेख इसी फोन के बारे में विस्तार से जान रहे हैं तो आइए जानते हैं.

Oppo A78 4G के स्पेसिफिकेशन

Oppo A78 4G में दिए गए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. इसमें 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है. इसमें पंच होल डिस्प्ले के पास फ्रंट कैमरा दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट दिया जा रहा है. इसे सिंगल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है, इसके स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने का विकल्प है. इसके अलावा डिवाइस 8GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है. ओप्पो A78 4G एंड्रॉइड 13 प्री-इंस्टॉल के साथ आता है, जो ओप्पो के ColorOS 13.1 के साथ अनुकूलित है.

बैटरी और कैमरा

डिवाइस को पावर देने वाली 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ एक मजबूत 5000mAh की बैटरी है. कंपनी के मुताबिक ये फोन 30 मिनट के भीतर ही 76% तक चार्ज हो जाता है. ऑप्टिक्स के तौर पर रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP बोकेह लेंस मिलता है. ओप्पो का 108MP अल्ट्रा-क्लियर इमेज मोड, डुअल-व्यू वीडियो मोड और बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट मोड शामिल हैं. सेल्फी के शौकीनों को 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन को देखें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर और अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड और एनएफसी की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें- Smartwatch Under 2K: ₹2 हजार से कम में आने वाली ये स्मार्टवॉच मचा रही धमाल,फटाफट देखें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

इस लेटेस्ट हैंडसेट को दो कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में लाया गया है. जिसमें सी ग्रीन और ब्लैक मिस्ट शामिल हैं. यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. डिवाइस की कीमत IDR 3,599,000 (~$236) रखी गई है. बता दें, इंडोनेशिया में जो ग्राहक ओप्पो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से फोन खरीदेंगे उन्हें व्हाइट एनको बड्स2 ईयरबड्स भी फ्री में दिए जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartwatch Under 2K: ₹2 हजार से कम में आने वाली ये स्मार्टवॉच मचा रही धमाल,फटाफट देखें डिटेल

0

Smartwatch Under 2K: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने की शौकीन हैं और शानदार फीचर से लैस ऐसी स्मार्टवॉच को खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत ₹2000 से कम हो तो आज हम आपको Pebble Frost Pro, Gizmore Blaze Max,boAt Wave Flex स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं. इन तीनों स्मार्टवॉच की खूबियों को आप पढ़कर उनमें से किसी एक स्मार्टवॉच का चयन अपने लिए कर सकते हैं. सबसे पहले बात करते हैं एप्पल जैसी डिजाइन जैसी दिखने वाली Pebble Frost Pro स्मार्टवॉच के बारे में.

Smartwatch Under 2K
Pebble Frost Pro

Pebble Frost Pro

नई Pebble Frost Pro स्मार्ट वॉच में 1.96 उसका बड़ी चौकोर आकार में डिसप्ले के साथ पेश किया गया है. ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के कारण स्मार्ट वॉच से नंबर को सीधे डायल किया जा सकता है और कॉल भी रिसीव की जा सकती है.

डिजाइन है बेहद आकर्षक

स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करती है. स्मार्ट वॉच मेटल बॉडी और रोटेटिंग ग्राउंड के साथ आकर्षक लगती है. स्मार्ट वॉच को एआई वॉइस असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ पेश किया है. स्मार्ट वॉच साला मेंडर,ऑरेंज जेड ब्लैक और स्टार लाइट कलर में आती है.

Smartwatch Under 2K
image credit(Flipkart)

Gizmore Blaze Max Smartwatch

फीचर्स

Gizmore Blaze Max Smartwatch को 1.85-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. स्मार्ट वॉच में आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए हार्ट रेट मॉनिटर,ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्लीप ट्रैकर जैसे जबरदस्त फीचर दिए गए हैं.साथ ही इसमें स्ट्रेस मॉनिटर भी दिया गया है.

बैटरी बैकअप

जब हम किसी स्मार्ट वॉच को खरीदते हैं तो सबसे हम बैटरी कितना दम देगी इस चीज को देखते हैं. इस स्मार्ट वॉच की बैटरी के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में इसे 15 दिन तक चलाया जा सकता है. स्मार्ट वॉच में AI वॉइस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ कई वॉच फेस का सपोर्ट किया गया है.धूल और वाटर रेसिस्टेंस के लिए वॉच को IP67 वेटिंग मिली हुई है.इसे JYouPro ऐप से पेयर किया जा सकता है.

महिलाओं के मिलेगा ये फीचर

महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसमें पीरियड को ट्रैक करने वाला भी फीचर दिया गया है. साथ ही हिसाब किताब लगाने के लिए और टाइम पास करने के लिए केलकुलेटर और गेम्स भी दिए गए हैं.इसे अभी ग्रे, बरगंडी कलर और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

Smartwatch Under 2K
image credit(Google)

boAt Wave Flex

फीचर्स

boAt की इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टवॉच मैटालिक डिजाइन के साथ आती है और इसमें स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है. boAt Wave Flex स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है. साथ ही इस वॉच में बढ़िया स्पीकर और माइक भी मिलता है. boAt Wave Flex स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते है साथ ही इसमें आप अपने 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते है.

फुल चार्ज में चलेगी इतने घंटे

boAt की इस स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है और इस वॉच को वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है इसको 2 घंटे में आप फुल चार्ज कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्मार्टवॉच 10 घंटे तक चलेगी. बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध है. ये स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शन-ब्लूसॉम, डीप ब्लू और एक्टिव ब्लैक में उपलब्ध है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गेमर्स के लिए आ गया शक्तिशाली प्रोसेसर और रैम से लैस Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

0

ZTE Nubia ने गमर्स के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर से सजा हुआ नवीनतम गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 8S Pro चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एडवांस्ड एडिशन के प्रोसेसर के साथ आने वाला ये फोन 24 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है. इसकी शुरूआती कीमत 3,999 युआन यानी 553 डॉलर है. हम इस लेख में इसी फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

Red Magic 8S Pro के स्पेसिफिकेशन

Red Magic 8S Pro
Red Magic 8S Pro

इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.8-इंच 120Hz AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 960Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है. डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर विजुअल्स क्लियर दिखाने का काम करती है. परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें फोन शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एडवांस्ड एडिशन का प्रोसेसर सुनिश्चित किया है. इस चिपसेट को 24 जीबी LPDDR5X रैम और 1 टीबी UFS 4.0 स्टोरेज के साथ टॉप-एंड मॉडल के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल और 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल भी देखने को मिल जाते हैं. इसमें अलग से गेमिंग में बेहतर परफॉरमेंस के लिए RedCore R2 गेमिंग चिप भी लगाई गई है. स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर टास्क करता है.

कैमरा और बैटरी की डिटेल

कैमरे की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस देखने को मिलता है. फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का स्नैपर कैमरा दिया गया है. फोन को पॉवर देने के लिए 6,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें : Laptop cleaning tips: लैपटॉप को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगी भारी मिस्टेक,पढें डिटेल

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमतों की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले रेड मैजिक 8S प्रो बेस मॉडल को 3,999 युआन में लिया जा सकता है, जबकि 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 5,699 युआन तय की गई है. वहीं Red Magic 8S Pro की कीमत 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए 5,499 युआन से शुरू होती है, और 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ टॉप-एंड मॉडल के लिए यह 7,499 युआन तक जाती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cashew Halwa Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है काजू का हलवा,स्वाद के हो जाएंगे फैन,पढ़ें रेसिपी

Cashew Halwa Recipe: काजू हलवा रेसिपी बनाने में बहुत आसान है और इसके लिए बस एक मुट्ठी भर सामग्री चाहिए. काजू हलवा रेसिपी भारतीय व्यंजन है जिसकी शुरुआत उत्तर भारत से हुई है. यह स्वाद से भरपूर काजू हलवा काजू के पाउडर और शक्कर के सिरप को साथ में मिलाकर बनाई जाती है. काजू का यह हलवा इतना स्वादिष्ट और नर्म होता है कि आपके मुंह में जाते हीं ये घूल जायेगा.स्वाद में मीठा और एक क्रीमी टैक्सचर लिए हुए ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है. किसी भी त्यौहार या फैमिली फंक्शन के लिए यह एक बेस्ट मिठाई का काम करेंगी. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Cashew Halwa Recipe)

200 ग्राम काजू
1 बड़ी चम्मच चीनी
1 कप दूध
1 चम्मच घी
50 ग्राम पिस्ते
2-3 कली केसर

बनाने की विधि

स्टेप 1
सर्वप्रथम काजू को कुछ देर के लिए भिगो दें काजू के भीगने के बाद उसे मिक्सर में पीस लें काजू पीसने के बाद अब एक कढ़ाई में इस मिश्रण को निकाल लें.

स्टेप 2
अब इस मिश्रण को कढ़ाई में कम आंच पर थोड़ा-थोड़ा घी डालकर सिकाई करते रहें याद रखें काजू के अनुसार ही घी डालते रहें.

स्टेप 3
अब जैसे ही घी के साथ काजू की सिकाई होने लगे और थोड़ा ब्राउन होने लगे तभी उसमें ऊपर से धीरे-धीरे दूध के साथ हिलाते रहें.

स्टेप 4
हम इस मिश्रण को अच्छे से हिलाने के बाद इसमें ऊपर से चीनी भी डाल दें और अब यह थोड़ा गाढ़ा होने लगेगा इसमें ऊपर से छोटे-छोटे पीस में काट के डाल दें.

स्टेप 5
लीजिए आपका स्वादिष्ट काजू का हलवा तैयार है आप इसे ऊपर से केसर की कली डालकर सर्व करें बहुत ही अच्छा लगता है आप चाहें तो इसे सुबह ब्रेकफास्ट में भी खा सकते हैं यह काफी पौष्टिक होता है.

ये भी पढ़ें:Walnut Halwa Recipe: अच्छी स्किन और तेज़ दिमाग दोनों को तंदुरुस्त बनाएगा अखरोट का हलवा, जानें बनाने की विधि

Laptop cleaning tips: लैपटॉप को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगी भारी मिस्टेक,पढें डिटेल

0

Laptop cleaning tips: गैजेट्स की साफ सफाई समय पर होते रहनी चाहिए, अगर हम इनकी केयर नहीं करते हैं तो ये कुछ ही दिनों में खराबी दिखाने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर लैपटॉप साफ करते वक्त क्या गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. अनजाने में की गईं ये गलतियां आपका हजारों रुपये का नुकसान करवा सकती हैं या लैपटॉप का कोई ऐसा पार्ट डैमेज हो सकता है, जो काफी मंहगा आता हो तो चलिए फिर जान लेते हैं लैपटॉप क्लीनिंग टिप्स के बारे में विस्तार से.

1)हार्ड ब्रश से कभी साफ न करें लैपटॉप

लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ करने के लिए कुछ लोग जाने अनजाने में हार्ड ब्रश का उपयोग करते हैं हालांकि, ये बिलकुल भी सेफ नहीं होता है. इससे कीबोर्ड के डैमेज होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. साथ ही उस पर स्क्रैच आ जाते हैं जो देखने में बिलकुल भी सही नहीं लगते हैं. इसलिए अब से जब भी लैपटॉप की सफाई करें तो सबसे पहले सॉफ्ट ब्रुश का जुगाड़ कर लें. या फिर किसी सॉफ्ट कपड़े को भी आप यूज में ले सकते हैं.

2)ड्राई क्लीनिंग करते वक्त ये गलती न करें

कुछ ऐसे लोग होते हैं जो लैपटॉप या फिर किसी और गैजेट को साफ करने के लिए लिक्विड का यूज कर लेते हैं. उन्हें लगता है थोड़े बहुत लिक्विड कुछ नहीं होगा. हालांकि ये सिर्फ उनकी गलतफहमी होती है. ऐसा करने से मंहगे लैपटॉप के पार्ट खराब हो सकते हैं और आपका नुकसान हो सकता है. हालांकि आप चाहें तो ड्राई क्लीनिंग कर सकते हैं लेकिन इस दौरान बिलकुल भी पानी व कोई दूसरा तरल पदार्थ साफ सफाई में यूज न करें.

ये भी पढ़ें : Whatsapp new update: तुरंत जान लें व्हाट्सऐप का ये नया अपडेट, नहीं तो रह जाएंगे बहुत पीछे

3)ऐसे क्लीनर्स का करें यूज

लैपटॉप की क्लीनिंग करने के लिए आपको हमेशा एल्कोहल बेस्ड क्लीनर्स का उपयोग करना चाहिए. ये किसी भी तरह का आपके गैजेट्स को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इस तरह के जो क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पानी की तरह जमा नहीं होते हैं और कुछ ही मिनटों में सूख भी जाते हैं. ये कम कीमत पर आसानी से आपको मिल जाएंगे. इनसे साफ करने में किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं होता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Jawan Preview: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया “जवान” का प्रीव्यू, फिल्म के एक्शन ने मचाई खलबली

0

Jawan Preview: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भीषण गोलीबारी और ज़ोरदार ऐक्शन इस ट्रेलर का हाईपॉइंट हैं. शाहरुख खान के फैन्स को जो चाहिए था, ट्रेलर में उन्हें वो मिला है. ट्रेलर पूरी तरह से शाहरुख पर फोकस्ड है. अन्य एक्टर्स को सिर्फ इंट्रोड्यूस करके छोड़ दिया गया है. शायद अगले ट्रेलर में दूसरे ऐक्टर्स को कवर किया जाए.

शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू हुआ रिलीज (Jawan Preview)

शाहरुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू आ गया है. कुछ लोग इसे फिल्म का टीज़र कह रहे हैं, तो कुछ ट्रेलर का नाम दे रहे हैं. कुल जमा बात ये है कि फिल्म का एक्शन तोड़फोड़ मचाने वाला लग रहा है. दो मिनट 12 सेकंड के ट्रेलर में बहुत कुछ दिख रहा है. लेकिन फिर भी कहानी का पूरा आइडिया नहीं मिलता. मुक्का मारते हुए विजय सेतुपति दिखते हैं. साड़ी में एक्शन करती हुई दीपिका पादुकोण दिखती हैं. इस सब के बीच अलग-अलग अवतार में शाहरुख नज़र आते हैं. मसला ये है कि लुक्स ओरिजनल नहीं लग रहे. ऐसा ट्रेलर के कई हिस्सों को देखकर कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:OMG 2: अक्षय कुमार की “ओह माय गॉड 2” का काउंटडाउन हुआ शुरू,पोस्टर देख यूजर्स बोले- बस मजाक मत बना देना

https://www.instagram.com/reel/CucUpd_ow_U/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

फिल्म का प्रव्यू देखने से यह तो साफ हो रहा है कि फिल्म में काफी सारी चीजें दिलचस्प देखने को मिलेंगी. प्रीव्यू से यह पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है.

प्रीव्यू से यह पता चल रहा है कि जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दिखाती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है. फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका भी नज़र आएंगी. सिर्फ यही नहीं फिल्म के प्रीव्यू को देखकर यह भी लग रहा है कि शाहरुख खान एक अलग अंदाज में भी नजर आएंगे जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया होगा.

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक टैगलाइन के साथ “जवान” का वीडियो शेयर करते हुए प्रीव्यू के रिलीज की तारीख और समय का खुलासा किया था. शाहरुख खान ने लिखा, “मैं पुण्य हूं या पाप हूं? मैं भी आप हूं.”

“जवान” प्रीव्यू आज यानी 10 जुलाई को हुआ है और पूरे विश्व में फिल्म 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. सिर्फ यही नहीं, सोशल मीडिया पर नयनतारा की एक फोटो भी वायरल हुई थी. फोटो देखकर हर कोई कह रहा है कि यह नयनतारा का जवान में लुक होने वाला है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Whatsapp new update: तुरंत जान लें व्हाट्सऐप का ये नया अपडेट, नहीं तो रह जाएंगे बहुत पीछे

0

Whatsapp new update: मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर खासा सजग दिखाई दे रहा है. बीते कुछ महीनों में कई सारे बदलाव यूजर्स के लिए देखने को मिले हैं. ऐसे में एक और फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. दरअसल, अब यूजर आईओएस बीटा पर स्टीकर सजेशन फीचर का भी आनंद ले सकेंगे. फिलहाल ये कुछ ही यूजर्स के लिए दिया जा रहा है. इनमें मुख्य तौर से वे लोग शामिल हैं जो बीटा टेस्टर्स का उपयोग करते हैं.

यूजर्स के लिए मजेदार होगा फीचर

आईएएनएस की हालिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप ऐसे फीचर पर तेजी से काम कर रहा है जो यूजर्स का समय बचाने में सहायक साबित होगा. दरअसल, अब यूजर्स को स्टीकर सेंड करने के लिए सर्च बार में स्टीकर सर्च करना होता है लेकिन जब ये फीचर रोलआउट कर दिया जाएगा तो स्टीकर भेजना काफी आसान बन जाएगा और चैटिंग का मजा भी दोगुना हो जाएगा. एक तरीके से समझ सकते हैं ये सजेशन फीचर के तौर पर काम करेगा. ये पहले ही आपको कुछ स्टीकर सजेस्ट करेगा और आप अपने हिसाब किसी को भी स्टीकर सेंड कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें : Smartphone Under 20K: ₹20 हजार से कम दाम वाले ये फोन मचा रहे हैं धूम,तुरंत देखें फीचर्स

जल्द ही मिल सकता है ये अपडेट

फिलहाय ये टेस्टिंग फेज में रहा है और बीटा टेस्टर्स के लिए मौजूद है. हालांकि आगामी कुछ हफ्तों में ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. बता दें बीते दिनों भी एक बदलाव देखने को मिला था, जिसके तहत आप बिजली बिल भी व्हाट्सऐप के जरिए ही भर सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आईओएस पर व्यापक रूप से रिडिजाइन स्टीकर्स और गिफ को रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहा है. बेहतर नेविगेशन के लिए अपडेटेड वर्जन मेंल स्टिकर ट्रे का विकल्प यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल