Home Blog Page 555

Fridge Tips: बारिश के मौसम में फ्रिज के साथ भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, पढ़ें डिटेल

0

Fridge Tips: बारिश का मौसम सौगात लेकर आता है लेकिन कुछ दिक्कतें भी हमें इस मौसम में देखने को मिलती हैं. जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के खराब होने का खतरा बना रहता है क्युंकि थोड़ी सी नमी के कारण ही ये खराब होते हैं दिखते हैं. इन्हीं में अहम उपकरण फ्रिज का भी इस सीजन में खास ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो छोटी सी गलती हमारा हजारों का नुकसान करवा सकती है. इसलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने फ्रिज को सुरक्षित रख सकते हैं और कूलिंग को भी बेहतर बना सकते हैं.

फ्रिज के सही जगह रखें

बारिश के मौसम में फ्रिज को ऐसी जगह रखें, जहां नमी की गुजांइश बहुत कम रहती हो. इसके लिए आपको किसी ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए, जो बारिश के मौसम में ज्यादा नमी न पकड़ता हो साथ ही उसमें कहीं न कहीं से वेंटिलेशन की सुविधा हो.

फ्रिज की समय पर सफाई करें

फ्रिज से बेहतर कूलिंग प्राप्त करने के लिए आपको फ्रिज को नियमित तौर पर न सिर्फ बाहर से बल्कि अंदर से भी साफ करना चाहिए. साथ ही कोशिश करें फ्रिज को बार-बार न खोला जाए और जब भी खोलें तो धीरे खोले और धीरे ही बंद करें. अन्यथा कि स्थिति में फ्रिज के कंप्रेसर पर इसका असर पड़ सकता है यहां तक कि खराब भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Redmi 11 Prime स्मार्टफोन की कीमत हुई बहुत सस्ती, मात्र 550 रुपये में अपने लिए कर लें फिक्स,नहीं तो निकल जाएगा मौका

ज्यादा सामान न भरें

बहुत से लोग फ्रिज में खूब सारा सामान एक ही बार में भर देते हैं जबकि ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. इससे फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ता है और जल्दी खराब होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं. इसलिए हमेशा ख्याल रखें फ्रिज में उसकी कैपिसिटी से कम ही सामान भरें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi 11 Prime स्मार्टफोन की कीमत हुई बहुत सस्ती, मात्र 550 रुपये में अपने लिए कर लें फिक्स,नहीं तो निकल जाएगा मौका

0

Redmi 11 Prime एक ऐसा फोन है जो किफायती दाम में कई सारे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है. इसमें बढ़िया क्वालिटी के कैमरे के साथ बड़ी बैटरी का पॉवर सपोर्ट मिल जाता है. फिलहाल, इस फोन को खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इस पर भारी-भरकम छूट दी जा रही है. हम आपको इस लेख के जरिए इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की डिटेल बता रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

Redmi 11 Prime ऑफर्स और कीमत

Redmi 11 Prime
Redmi 11 Prime

इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 16,999 रुपये है लेकिन सीमित समय के लिए ये कुछ ऑफर्स के साथ 10,499 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. अगर आप इसकी खरीददारी पर Axis Bank Credit Card से भुगतान करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है. इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फोन है और उसकी कंडीशन ठीक-ठाक है तो आपको उसके लिए 9,950 रुपये दिए जा सकते हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो ये फोन बहुत सस्ते दाम में आपका हो सकता है. पुराने फोन की कीमत लगने के बाद इसकी कीमत 549 रुपये मात्र रह जाती है.

ये भी पढ़ें- अब घर बनेगा सिनेमा का अड्डा, सस्ती कीमत पर ले आइए ये बडे़ साइज वाले स्मार्ट Laser TV

Redmi 11 Prime के स्पेसिफिकेशन

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसको 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है. इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी पैनल के साथ आने वाली डिस्प्ले के जोड़ा गया है. फोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है. बैटरी के लिहाज से भी ये आपको निराश नहीं करने वाला इसमें पॉवर देने के लिए 5000 MAh की बड़ी बैटरी दी गई है. जो सिंगल चार्जिंग में एक दिन नॉर्मल यूज पर चल सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Stree 2:बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है राजकुमार-श्रद्धा, सामने आया “स्त्री 2” का रिलीज डेट

0

Stree 2: अभिनेता राजकुमार राव की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभावान कलाकारों में होती है.अभिनेता ने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इनमें से एक स्त्री भी है. पिछले महीने ही मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल बनाने का एलान किया था. अब अभिनेता ने इस पर बात करते हुए कहा है कि इसे स्त्री के जैसे ही ईमानदारी और प्यार से बनाया जाएगा.

अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म को लेकर कही ये बात

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर अहम भूमिकाओं में थे. यह फिल्म 2018 की सबसे सफल फिल्मों मे से एक थी. समीक्षकों ने भी इसकी जमकर प्रशंसा की थी. फिल्म पर बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा, ” ‘स्त्री’ हम सभी के लिए बहुत खास है. अमर और मैंने चर्चा की कि हम इसे दबाव में नहीं बनाएंगे. हम इसे पार्ट वन की तरह ही पूरी ईमानदारी और प्यार के साथ बनाएंगे.

https://www.instagram.com/p/Ct9HTUiJXMP/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

“स्त्री मध्य प्रदेश के छोटे से शहर चंदेरी में स्थापित की गई थी, जहां “स्त्री” नाम की एक दुष्ट आत्मा त्योहार के मौसम में रात में पुरुषों का अपहरण कर लेती है. यह “नाले बा” की शहरी किंवदंती पर आधारित थी जो 1990 के दशक में कर्नाटक में वायरल हुई थी.अभिनेता राजकुमार राव ने आगे बताया कि फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन के तहत है और वे जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. दिनेश विजान और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित “स्त्री 2” अगस्त 2024 में रिलीज होगी. बता दें कि जब से फिल्म की घोषणा की गई है, लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें:Jawan Preview: रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया “जवान” का प्रीव्यू, फिल्म के एक्शन ने मचाई खलबली

https://www.instagram.com/reel/CujIYw5AQXC/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==

इस दिन रिलीज होगी स्त्री 2 फिल्म (Stree 2)

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, “ओ स्त्री अगले साल आना. ओ स्त्री 2 फिर आ गई. मिलेगी मिलेगी सबको मिलेगी (स्त्री 2) 2024 में”. ये फिल्म 31 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मालूम हो कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था.

वहीं, इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन थे.वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव हाल ही में फिल्म भीड़ में दिखे थे, जिसमें उन्होंने आशुतोष राणा, भूमि पेडनेकर और पंकज कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया था. बेहतर रिव्यूज मिलने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वहीं श्रद्धा कपूर ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में काम किया है जो इस साल 8 मार्च को रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब घर बनेगा सिनेमा का अड्डा, सस्ती कीमत पर ले आइए ये बडे़ साइज वाले स्मार्ट Laser TV

0

अगर आप घर पर ही सिनेमाहॉल जैसा माहौल चाहते हैं तो हम आपके लिए एक स्मार्ट Laser TV लेकर आए हैं. जो Hisense के द्वारा पेश की जाती है. इसको कंपनी के द्वारा बीते दिनों ही लॉन्च किया गया था. इस स्मार्ट टीवी में सारे बुनियादी फीचर्स का समायोजन ग्राहकों को दिया जाता है. यह दुनिया की एकमात्र स्मार्ट टीवी है जिसमें ट्रिपल कलर लेजर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस उन्नत किस्म की तकनीक के से विजुअल्स क्वालिटी काफी बढ़ जाती है. इस स्मार्ट टीवी से आप Lot डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हो तो चलिए फिर इसके बारे में आपको बता देते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल

इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम कमाल के हैं. इसमें आपको 2160×3840 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जाता है. यह 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट प्रदान करती है. इसमें पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने के लिए एचडीआर10 का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा ट्रिपल कलर लेजर तकनीक भी इसमें दी जा रही है. देखने में ये स्मार्ट टीवी काफी प्रीमियम क्वालिटी की लगती है. इसका आकर्षक लुक घर की डिजाइन को भी बढ़ा देता है. फीचर्स के तौर पर इसमें सिनेमाहॉल जैसा माहौल बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ आने वाले 40 वॉट के इन-बिल्ट स्पीकर दिए गए हैं. ये VIDAA ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित VIDAA U4UI पर काम करती है.

Hisense
Laser TV

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक ईथरनेट RJ45 पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा दो आरएफ ट्यूनर, हेडफोन जैक और एक सर्विस पोर्ट दिया गया है. वहीं इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा मिल जाती है.

ये भी पढ़ें- Vivo Y27 5G हुआ लॉन्च,बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो यह मिडिल क्लास के बजट से बाहर है क्युंकि इसकी शुरूआती कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे अमेजन इंडिया की साइट से लिया जा सकता है, साथ ही कंपनी की साइट पर भी ये मौजूद है. इस पर तीन साल की वारंटी भी कंपनी की तरफ से दी जा रही है. सीधे तौर पर यह स्मार्ट टीवी दूसरी कंपनियों के प्रीमियम सेगमेंट में काफी शानदार फीचर्स के साथ आती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivo Y27 5G हुआ लॉन्च,बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

0

Vivo ने काफी इंतजार के बाद आखिर Vivo Y27 5G को लॉन्च कर दिया है. विवो का ये स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी 50 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है.Vivo Y27 5G लॉन्चिंग के बाद कहां कहां उपलब्ध होगा अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.आइए आपको इसके फीचर आदि के बारे में विस्तार से बताते हैं.

फीचर्स

Vivo Y27 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.64 इंच की HD LCD डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया है. रैम को 6GB तक माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन फनटच OS 13 पर बेस्ड एंड्राइड 13 पर संचालित होता है. इसमें मीडियाटेक ऑक्टाकोर 6mm डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है.

Vivo Y27 5G
Vivo Y27 5G

कैमरा

स्मार्ट फोन में कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, कैमरा 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का अपर्चर लेंस आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा आता है.

बैटरी और कीमत

स्मार्ट फोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 Mah की बैटरी दी गई है जिसे 15 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है. स्मार्टफोन के वजन की बात करें तो यह 190 ग्राम वजन के साथ पेश किया गया है.फोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. सम्भावना है कि विवो फोन की कीमत के बारे में जल्द जानकारी देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Nothing Phone (2) vs Nothing Phone 1 में कितना है फर्क, किसे खरीदना रहेगा फायदेमंद, जानें सबकुछ

0

Nothing Phone 1 को पिछले साल मार्केट में लॉन्च किया था. उस समय यह फोन अपने खास तरह के डिजाइन के कारण यूजर्स को काफी रास आया था. अब हाल ही में इसके सक्सेसर के तौर पर कंपनी ने कुछ अपग्रेड फीचर्स के साथ Nothing Phone (2) को मार्केट में उतारा है. दोनों ही फोन सेम डिजाइन के साथ आते हैं कुछ फीचर्स भी मिलते जुलते हैं तो ऐसे में यूजर्स कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर किस फोन को खरीदा जाए. इस लेख में हम आपको इन दोनों ही फोन्स के बारे में बताने वाले हैं. इस लेख को पढ़कर आप अपने लिए सही विकल्प चुन पाएंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं.

डिजाइन

डिजाइन के मामले में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है. हालांकि पहले फोन से अतिरिक्त के तौर पर स्टमाइजेबल फंक्शनैलिटी को अनुमति देने के लिए LED सेगमेंट को बढ़ा दिया है. इसके अलावा देखें तो सेल्फी कॉर्नर को साइड में खिसका दिया गया है. इसके साथ ही इस लेटेस्ट फोन में अपने मनपसंद की रिंगटोन बना सकते हैं ये सुविधा विगत फोन में नहीं देखने को मिली थी.

डिस्प्ले

डिस्प्ले के लिहाज से देखें तो नथिंग फोन 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले प्रदान की गई थी जबकि हालिया लॉन्च नथिंग फोन 2 में 120Hz के अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले है जो कि प्रोटेक्शन के साथ गोरिल्ला ग्लास की सुविधा के साथ आती है.

कैमरा

कैमरा दोनों ही स्मार्टफोन्स में डुअल सेटअप वाला मिलता है. हालांकि नथिंग फोन 1 में 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था जिसे लेटेस्ट फोन में Sony IMX890 में अपग्रेड कर दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा रहा है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह अपग्रेड के तौर पर आया है. पहले 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था जबकि अब 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है.

कलर और बैटरी

इसको वाइट और डार्क ग्रे कलर में पेश किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें पॉवर के लिए 4700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जबकि पहले फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई थी, नथिंग फोन 2 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करता है. कंपनी दावा करती है ये 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है.

ये भी पढ़ें- 45 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए Noise airbuds Mini 2 ईयरबड्स,कीमत जानकर उछल उठेंगे

कीमत और स्टोरेज

कीमत और स्टोरेज के मामले में देखें तो इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 8GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये खरीदा जा सकता है तो 12GB/256GB वाले वेरिएंट कीमत 49,999 रुपये निर्धारित की गई है वहीं टॉप वेरिएंट 12 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 54,999 रखी गई है. नथिंग फोन 2 21 जुलाई से फ्लिपकार्ट और सिलेक्टेड रिटेल स्टोर्स पर खरीददारी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. नथिंग फोन 1 को 32,999 रुपये की कीमत पर शुरू किया था लेकिन अब ये ऑफर्स में 30 हजार से कम की कीमत पर मिल जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Government Scheme: सरकार का बड़ा फैसला,अब कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन,जानें क्या होगी पात्रता

0

Government Scheme: केंद्र हो राज्य सरकार, समय-समय पर जनता की मदद के लिए नई-नई योजनाओं को शुरू करती रहती हैं. इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य के ऐसे सभी लोग जिनकी शादियां नहीं हुई हैं उनको पेंशन उपलब्ध कराने की घोषणा की है. आइए इस हरियाणा सरकार की इस पेंशन योजना में कौन-कौन लोग शामिल होंगे,आपको बताते हैं.

Government Scheme
RUPEES

मुख्यमंत्री ने किया ये ऐलान

जानकारी के मुताबिक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि राज्य के कुंवारों को भी सरकार की तरफ से पेंशन दी जाएगी.राज्य सरकार की इस पेंशन योजना के अंतर्गत अविवाहित स्त्रियों,पुरुषों दिव्यांगों और को पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अविवाहित लोगों में खुशी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-Gold Silver Price Today: सोना चांदी आज सस्ता हुआ या महंगा,जानें आज का ताजा भाव

ये होगी आयुसीमा

हरियाणा राज्य में इस पेंशन की स्कीम का लाभ राज्य के 45 से 60 साल के बीच के लोगों को मिलेगा. एक आंकड़े के मुताबिक हरियाणा में 45 से 60 वर्ष के बीच अविविवाहितों की संख्या करीब 2 लाख है. सार्वजनिक तौर पर ऐसा माना जाता है कि हरियाणा में पिछले काफी दशकों तक लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या कम थी जिसे अब बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Monsoon snacks: इस स्वादिष्ट स्नैक्स के बिना अधूरा है मानसून का मजा, एक बार घर पर जरूर करें ट्राई

Monsoon snacks:तेज चिलचिलाती गर्मी के बाद बारिश लोगों की जिदंगी में राहत लेकर आई है. वैसे तो बारिश के इस मौसम में लोगों को घूमना काफी पसंद होता है, पर जगह-जगह हो रहे जलभराव की वजह के कई जगहों के लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा पा रहे. अगर आप घर बैठे-बैठे इस मौसम का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो घर पर कुछ स्वादिष्ट पकवान बनाकर खा सकते हैं. वैसे तो लोग बारिश में सिर्फ पकोड़े बनाना पसंद करते हैं, पर कई खाने के पकवान ऐसे हैं, जो पकोड़े से भी ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं.

ब्रेड रोल एक ऐसी फू़ड रेसिपी है जिसे दिन के वक्त कभी भी बनाकर खाया जा सकता है. ये स्वाद में लाजवाब होती है और इसे बनाना भी आसान होता है. कई फ्राइड फूड रेसिपीज में ब्रेड के चूरे का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ब्रेड से ही कई तरह के स्वादिष्ट फूड आइटम बनाए जाते हैं. इनमें से एक स्वादिष्ट फूड आइटम है ब्रेड रोल. इस रेसिपी का स्वाद काफी जानदार होता है और बच्चों के बीच ये रेसिपी काफी लोकप्रिय भी है. जब कभी हल्की भूख लगे तो इसे रेसिपी को स्नैक्स के तौर पर भी यूज किया जा सकता है.‌तो‌ चलिए जानते हैं ब्रेड रोल को बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Monsoon snacks)

आलू-3 उबले हुए
धनिया पत्ता-2 चम्मच नमक-स्वादानुसार
ब्रेड-5
लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच

अमचूर पाउडर-1/2 चम्मच
गरम मसाला-1/2 चम्मच
तेल-2 कप

ये भी पढ़ें:Cashew Halwa Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है काजू का हलवा,स्वाद के हो जाएंगे फैन,पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले आप एक पैन में तेल गरम करके उसमें हरी मिर्च, मैश किए आलू और नमक डालकर कुछ देर के लिए भून लें.

इसके बाद आलू में अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और गरम मसाला को भी डालकर अच्छे से भून लें.

कुछ देर ठंडा होने के बाद मिश्रण में से लेकर ओवल शेप में बना के रख लें.

इधर आप एक पैन में तेल डालकर गरम करें.इसके बाद ब्रेड को पानी में हल्का भिगोकर आलू मिश्रण को बीच में डालकर रोल के आकार में बना लें और तेल में डालकर अच्छे से फ्राई ले.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

45 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए Noise airbuds Mini 2 ईयरबड्स,कीमत जानकर उछल उठेंगे

0

Noise ने ईयरबड्स सेक्शन का विस्तार करते हुए भारतीय मार्केट में किफायती कीमतों पर Noise airbuds Mini 2 को पेश कर दिया है. इनमें कनेक्टिविटी के लिए 5.3 और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही इसमें मिलने वाली बैटरी को सिंगल चार्जिंग में 45 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेख में हम इन्हीं के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Vivo Y27 5G हुआ लॉन्च,बड़ी बैटरी और जबरदस्त कैमरे के साथ इन फीचर्स से है लैस

Noise airbuds Mini 2 के स्पेसिफिकेशन

यह ईयरबड्स 13 मिमी के ड्राइवर्स से लैस किए गए हैं. कंपनी दावा करती है गेमर्स के लिए ये 50ms तक की लो लेटेंसी मोड की सुविधा भी प्रदान करते हैं. इनको IPX5 रेटिंग दी गई है ध्यान दें ये स्पलैश रेटिंग है जो कि हल्की फुल्की बूंदा बांदी को झेल सकती है. इसके अलावा इनमें 10 मीटर तक रेंज मिल जाती है. इनमें कनेक्टिविटी के लिए 5.3 और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी, इंवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन,माइक्रोफोन भी इनमें दिया गया है. कंपनी के मुताबिक ये एक बार की चार्जिंग में 45 घंटे का बैकअप दे सकते हैं. वहीं 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 120 मिनट का प्लेबैक दे सकते हैं.

कीमत और उपलब्धता

इनको कंपनी की तरफ से जेट ब्लैक, स्नो व्हाइट, स्पेस ब्लू और काम बेज में लॉन्च किया गया है. इन्हें कंपनी की आधिकारिक साइट से 999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लिया जा सकता है. इसके अलावा ये अगले कुछ हफ्तों में ई-कॉमर्स साइट्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Milk Lassi Recipe: गर्मियों से राहत दिलाएगा ठंडा-ठंडा बेहद स्वादिष्ट मिल्क लस्सी, जानिए बनाने का आसान तरीका

Milk Lassi Recipe:गर्मी को मात देने के लिए लस्सी सबसे अच्छी ड्रिंक है.आम तौर पर घरों में दही की लस्सी बनाकर पीने का चलन है लेकिन कई बार जब एसिडिटी, सीने में जलन या फिर पेट की गर्मी बढ़ने लगे तो ऐसे में दूध से बनी लस्सी पीना बेहद फायदेमंद होता है.यह आपको तरोताजा महसूस करता है. इस सुपर स्वादिष्ट और आसान ड्रिंक को आजमाएं. दही की लस्सी पीने से कई बार लोगों को एसिडिटी बढ़ने की शिकायत हो सकती है, वहीं दूसरी ओर कच्चे दूध या फिर पकाए हुए ठंडे दूध से बनाई गई लस्सी शरीर में ठंडक पैदा करने का काम करती है.

आवश्यक सामग्री (Milk Lassi Recipe)

दूध – 1/2 लीटर
चीनी – 5 टी स्पून
इलायची पाउडर – 1 टी स्पून
रूह अफज़ा शरबत – 2 टी स्पून
आइस क्यूब्स – 5-6

ये भी पढ़ें:Coconut Laddu Recipe: कुछ मीठा खाने का है मन तो घर पर झटपट बनाएं नारियल के लड्डू, पढ़ें आसान रेसिपी

दूध की लस्सी बनाने की विधि

दूध की लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले दूध को लेकर एक गहरे तले वाले बर्तन में डाल लें.

लस्सी बनाने के लिए आप कच्चे या फिर पहले से पकाकर रखे ठंडे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब दूध को मथनी की सहायता से कुछ देर तक अच्छी तरह से मथ लें.

इसके बाद दूध में आवश्यकतानुसार पानी और स्वादानुसार चीनी डालकर 2 से 3 मिनट तक मथ लें. इसके बाद दूध में 1 चम्मच इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला दें.

अब दूध की लस्सी को ठंडा करने के लिए इसमें 5-6 आइस क्यूब्स डाल दें और 1-2 मिनट तक अलग रख दें.

तय समय के बाद लस्सी अच्छी तरह से ठंडी हो जाएगी इसके बाद दूध की लस्सी को फ्लेवर देने के लिए इसमें दो चम्मच रूह अफज़ा शरबत मिलाएं और मथनी की मदद से एक बार फिर अच्छे से मथ लें.

आप चाहें तो बिना रुह अफज़ा का इस्तेमाल किये भी सादी लस्सी बना सकते हैं. अब कुछ देर के लिए लस्सी को फ्रिज में रख दें.

लस्सी सर्व करने से पहले उसे सर्विंग गिलास में डालें और ऊपर से 2-3 आइस क्यूब्स डालकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें