Home Blog Page 556

Nothing phone 2 vs moto edge 40 जानें किसे खरीदना होगा फायदे की डील, किसमें हो जाएगा नुकसान

0

Nothing phone 2 vs moto edge 40: जब मार्केट में लगभग एक ही प्राइस रेंज में दो स्मार्टफोन आते हैं तो यूजर्स के लिए किसी एक को चुनना मुश्किल टास्क हो जाता है. हाल ही में नथिंग फोन 1 के सक्सेसर के तौर पर नथिंग फोन 2 को बाजार में उतारा गया है. जिसका मुकाबला कुछ महीने पहले लॉन्च हुए मोटोरला के moto edge 40 से किया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन लेकर आए हैं. इस लेख को पढ़कर आप समझ पाएंगे कि वाकई कौन सा फोन आपके लिए परफेक्ट है और किस फोन में आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है तो चलिए फिर जान लेते हैं इनके बारे में विस्तार से.

Nothing phone 2 के स्पेसिफिकेशन

Nothing phone 2 vs moto edge 40
Nothing Phone 2

नथिंग फोन 2 में स्पेसिफिकेशन के तौर पर 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसे एमोलेड पैनल के साथ जोड़ा गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है. कैमरे के तौर पर इसमें आपको डुअल रियर कैमरा पैनल मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50-मेगापिक्सल का है तो सेल्फी शौकीनों के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है. जो कि सोनी का IMX615 सेंसर है. फोन को पॉवर सपोर्ट देने के लिए 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 4,700 एमएएच की बैटरी दी गई है.

moto edge 40 के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस फोन में MediaTek Dimensity 8020 SoC चिपसेट दिया गया है. इसमें HD+ 2,400 x 1,080 पिक्सल रजोल्यूशन के साथ आने वाली 6.55 इंच की Poled डिस्प्ले दी गई है. इसका टच सैंपलिंग रेट 360 हर्टज का है तो पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स की मिल जाती है. इसे पानी और धूल से प्रतिरोधक रखने के लिए आईपी 68 की मानक रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है. फोन को पॉवर से जोड़ने के लिए 4,400 MAh की बैटरी दी गई है जो कि 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करती है. इसमें ऑप्टिक्स के तौर पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Enfit MAX Smartwatch, अमेजन प्राइम डे सेल में मिलेगी सस्ती कीमत पर

कीमत और ऑफर्स

कीमत के लिहाज से इनका कंपरेजिन करें तो moto edge 40 की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है. इसे 8GB+256GB storage variant में पेश किया जाता है. जबकि इसके प्रतिद्वंदी नथिंग फोन 2 की कीमत की बात करें तो वह इससे ज्यादा कीमत पर आता है. इसकी शुरूआती कीमत 44,999 रुपये रखी गई है जो कि बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए है.

आपके लिए बेस्ट कौन सा है

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के तौर पर इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को देखेंगे तो कुछ मामलों में नथिंग फोन 2 आगे निकल जाता है लेकिन इसकी कीमत भी मोटो एज 40 से काफी ज्यादा है. अगर आपका बजट कम है तो आप मोटोरोला के फोन के साथ जा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Mughlai Paratha Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं बेहद लज़ीज़ मुगलई परांठा, घरवाले खाकर कहेंगे OMG!

Mughlai Paratha Recipe:पराठा एक ऐसा डिश है जो हर किसी को पसंद है. फिर चाहे वो स्टफड पराठा हो या फिर सादा पराठा, यह एक ऐसी डिश है जिसे आप किसी भी वक्त एंजॉय कर सकते हैं. इसलिए हम आपको पराठे की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. आज हम आपको मुगलई पराठा डिश की रेसिपी बताने जा रहे हैं. आपको इस पराठे का नाम सुनकर नॉर्थ इंडियन खाना लग रहा होगा. लेकिन यह एक बंगाली रेसिपी है और फेमस स्ट्रीट फूड है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Mughlai Paratha Recipe)

2 कप मैदा
1/2 चम्मच बेकिग सोडा
1/2 चम्मच नमक
2 चम्मच तेल
आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
भरावन के लिए

1कद्दूकस की हुई गाजर

1/2 कप बारीक कटी पत्ता गोभी
1/2 कप धनिया पत्ता कटा हुआ
1/2 कप मटर
3 आलू उबाल कर कसे हुए
1 बडी प्याज बारीक कटी हुई
2 चम्मच अदरक लसूूूून का पेस्ट
2 हरी मिर्च कटी हुई
200 ग्राम पनीर कद्दू कस किया हुआ
1/2 चम्मच जीरा
1 चम्मच नमक
1/2 चम्मच लाल मिर्च
1 चम्मच धनिया
1/2 चम्मच हल्दी
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
1 चम्मच चाट मसाला
बेसन का घोल बनाने के लिए–
1 कप बेसन
स्वादानुसार नमक
आवश्यकतानुसार पानी
आवश्यकतानुसार तेल परांठे सेकने के लिए

पराठे को गार्निश करने के लिए

1 प्याज़ बारीक कटी हुई
1 टमाटर बारीक कटा हुआ
3-4 चम्मच थोडा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
1 चम्मच चाट मसाला
1/2 कप नमकीन सेव
हरी चटनी
मीठी चटनी
दही

बनाने की विधि

स्टेप 1
एक बरतन में मैदा छान लें .उसमें बेकिग सोडा नमक और तेल डाल कर मिला लें. अब गुनगुने पानी से मैदा को गूँथ लें और ढककर थोडी देर रखें.

स्टेप 2
अब एक कडाई में तेल गरम करें और जीरा डालें. जीरा चटकने लगे तब अदरक लसून का पेस्ट हरी मिर्च और प्याज़ डाल कर चलाए.

स्टेप 3
प्याज गलाबी होने पर गाजर पत्ता गोभी और मटर डाल कर चलाए.

ये भी पढ़ें:Cucumber Cooler Recipe: घर पर बनाएं बेहद स्वादिष्ट रेस्टोरेंट जैसा कुकुंबर कूलर, रखेगा आपको फ्रेश और कूल

स्टेप 4
अब इसमें नमक और हल्दी डाल कर चलाए और ढककर थोडी देर पकाए. जब मटर पक जाए तब आलू और पनीर मिक्स करें.

स्टेप 5
अब मिर्च धनिया जीरा पाउडर और चाट मसाला डाल कर चलाए धनिया पत्ता डाल कर चलाए. भरने के लिए सब्जी तैयार है.इसे ठंडा होने दें.

स्टेप 6
एक बरतन में बेसन और नमक लेकर पानी डाल कर गाढ़ा घोल बनाएं.

स्टेप 7
अब मैदा को मसल कर पेडे बना ले और एक पेडे को बताए अनुसार बेल लें.

स्टेप 8
अब गरम तवे पर परांठे को डाल कर सेके. उपर रंग बदलने पर पलट दे. अब उस पर तेल लगाए और पलट दे.

स्टेप 9
अब इधर भी तेल लगाकर सब्जी फैला दे.फिर अब इस पर थोडा तेल लगाकर पलट दें.अब परांठा तैयार है.

स्टेप 10
अब परांठे को प्लेट में रख कर उसके उपर प्याज टमाटर डालें. हरी चटनी मीठी चटनी दही डालें. हरा धनिया और सेब डाल कर परोसें। मुग़लई परांठा तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Enfit MAX Smartwatch, अमेजन प्राइम डे सेल में मिलेगी सस्ती कीमत पर

0

Enfit MAX Smartwatch: दुबई बेस्ड कंपनी Endefo ने भारतीय बाजार में एक साथ 6 प्रोडक्ट लॉन्च करके ग्राहकों को खुश कर दिया है. इन छह प्रोडक्ट्स में कंपनी के स्मार्टवॉच, स्पीकर, पॉवरबैंक जैसे गैजेट्स शामिल हैं. बता दें इस ब्रांड ने कुछ दिन पहले भारत में 200 करोड़ के निवेश की घोषणा भी की थी. जो प्रोडक्ट कंपनी के द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए हैं वह 15 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाले हैं. हम इस लेख में Enfit MAX Smartwatch के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

Enfit MAX Smartwatch के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने किफायती कीमत पर पेश किया है. इसमें स्पेक्स के तौर पर 1.96 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फीचर्स के लिहाज से हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम, वॉच एडिशनल फीचर्स जैसे कैमरा कंट्रोल, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट और डुअल सपोर्ट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा वॉयस असिस्टेंट और 125 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ 100 से अधिक वॉच फेस का सपोर्ट दिया गया है. इस वॉच को आप अमेजन प्राइम डे सेल से 1,599 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे. बता दें इसकी असल कीमत 5,999 रुपये दिखाई गई है.

Enfit plus Smartwatch

इस स्मार्ट वॉच को खरीदने के लिए आपको 1,399 रुपये चुकाने होंगे. इसमें 1.69 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसको जिंक अलॉय और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसमें फीचर्स के तौर पर 35 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड की सुविधा, 200 से ज्यादा वॉचफेसेस का सपोर्ट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर, कैमरा कंट्रोल और मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट मिल जाता है. इसको अमेजन पर शुरू होने वाली प्राइम डे सेल से 1,399 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Flipkart sale: फ्लिपकार्ट की इस सेल में ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर मिलेगी हजारों की छूट

Enfit Bold Smartwatch

इस स्मार्टवॉच में आपको 360×360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आने वाली 1.32 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इसमें 35 प्लस स्पोर्ट्स मोड और 200 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलते हैं. इसके अलावा ब्लड ऑक्जीजन मॉनिटरिंग, मल्टी लैग्वेज सपोर्ट, कैमरा कंट्रोल की सुविधा दी गई है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. इसे भी अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान खरीद के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

मार्केट में भौकाल मचाने आ गया BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान रह जायेंगे भौचक्का, जानें खासियत

0

BMW CE 02 : तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड ने कंपनी के नाक में दम कर रखा है. कंपनी ग्राहकों को खुश करने के लिए नए नए स्कूटर्स बना रही है. इसी बीच लग्जरी कार बनाने वाली कम्पनी BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 पेश कर दिया है. कंपनी ने इसे बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस कर तैयार किया है. वही यह स्कूटर राइडिंग के वक्त कार वाली फीलिंग देता है. हालंकि फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है, जो कि देखने में काफी हद तक एक मोपेड जैसा है.

BMW CE 02
BMW CE 02

BMW CE 02 : बैटरी पैक

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है. खास बात यह है कि इसे यूरोपियन कंट्री में चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी क्योंकि वहां के नियमों के अनुसार, ये एक लो-स्पीड व्हीकल रेंज में आती है. इसकी टॉप-स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की है और वजन 119kg है.

डुअल बैटरी पैक वेरिएंट

CE 02 दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आता है, इसका डुअल बैटरी पैक 15hp की पावर जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 95kmph है. वही इसे स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज करने पर तकरीबन 5 घंटे 12 मिनट का समय लगता है जबकि फास्ट चार्जर से करने पर 3.30 घंटे का समय लगता है. वही सिंगल बैटरी को मानक चार्जर से चार्ज करने पर लगभग 3 घंटे का समय लगता है. ये स्कूटर दो अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें सर्फ और फ्लो शामिल है. वैकल्पिक हाईलाइन एक्सेसरी पैक के साथ इस स्कूटर में कुछ स्पेशल कलर ऑप्शन भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें : अब सड़को पर जलवा दिखाने आ रही Oben Rorr Electric bike, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, बचेगा पेट्रोल का पैसा

इसकी खासियत

इस स्कूटर को युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है. इसमें 3.5 इंच की माइक्रो टीएफटी स्क्रीन दी है, जो राइडिंग के वक्त राइडर को कई प्रकार की जानकारी देगा. अच्छी बात तो ये है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी भी दी गई है जिसे राइडर अपने फोन में कनेक्ट कर सकता हैं. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, सिंगल पीस फ्लैट सीट, हैंडलबार और स्पोर्टी रियर-व्यू मिरर आदि मौजूद है जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.

BMW CE 02 : कीमत

BMW CE 02 को अमेरिकी बाजार में 7,599 डॉलर (तकरीबन 6.2 लाख रुपये) की शुरआती कीमत अपर पेश किया गया है. जबकि इसके हाई लाइन वर्जन की कीमत 8,474 डॉलर (तकरीबन 7 लाख रुपये) तय की गई है. वही भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब सड़को पर जलवा दिखाने आ रही Oben Rorr Electric bike, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, बचेगा पेट्रोल का पैसा

0

Oben Rorr Electric bike : इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी ने हाल ही में Oben Rorr Electric bike को पेश किया था. जिसके बाद से ही ग्राहक इसके डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे. कम्पनी ने अब अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ओबेन रोरर की पहली 25 यूनिट्स की डिलीवरी बेगलुरू में दे दी है. ऐसे में अगर आप भी बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत से परेशान हो गए हैं तो आप इस बाइक पर विचार कर सकते हैं क्योंकि यह बाइक कम कीमत में बढ़िया रेंज ऑफर करती है. साथ ही इसका लुक भी काफी शानदार है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं..

Oben Rorr Electric bike
Oben Rorr Electric bike

Oben Rorr Electric bike : बैटरी पैक

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 4.4 kWh की बैटरी का यूज किया है जो सिंगल चार्ज में 187 किमी की रेंज देता है. इस बाइक में 8 kW की मोटर का प्रयोग किया गया है, जो इसे केवल 3 सेकंड में ही 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है. इसके अलावा इसके बैटरी वारंटी भी ऑफर किया गया है.

ये भी पढ़ें : MG Comet EV को धूल चटाने आ रही Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगा इसमें खास

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसे 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बाइक की पहले ही 21,000 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं. जिसके चलते कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ पूरे देश में शोरूम और सर्विस सेंटर्स को ओपन करने पर ध्यान दे रही है.

इस बाइक से होगा मुकाबला

ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला हॉप इलेक्ट्रिक ऑक्सो, कबीरा स्कूटर्स केएम 3000/4000, रिवोल्ट मोटर्स आरवी 400, अर्थ एनर्जी ईवी इवॉल्व आर, प्योर ईवी ईट्रिस्ट 350 से होने वाली है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart sale: फ्लिपकार्ट की इस सेल में ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर मिलेगी हजारों की छूट

0

Flipkart sale: एक तरफ बारिश का मौसम चल रहा है देश के कुछ हिस्सों में धूआंधार बारिश हो रही है तो कुछ ऐसे इलाके हैं जहां बारिश की आस लगाए बैठे हैं लेकिन इस मौसम में ई-कॉमर्स साइट्स पर ऑफर्स की खूब बारिश हो रही है. एक तरफ अमेजन प्राइम डे सेल की शुरूआत होने वाली है तो दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट के दीवानों के लिए भी एक खुशखबरी सामने निकल कर आई है. दरअसल, आने वाले कुछ दिनों में फ्लिपकार्ट सेल का आयोजन किया जाना है. जिसमें ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर हजारों की छूट मिलेगी तो चलिए फिर इस खबर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें- Solar light: बिना बिजली के रोशनी से जगमगा उठेगा घर, कम दाम में घर ले आइए ये धूप से चार्ज होने वाली लाइट

इस दिन शुरू होगी सेल

Flipkart Sale
Flipkart Sale

फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली ये सेल 15 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी. यानी ग्राहकों को हजारों रुपये की बचत करने का मौका पूरे चार दिन मिलने वाला है. इस सेल में खरीददारी करने पर कई तरह के ऑफर्स देखने को मिलेंगे साथ ही कई बैंकों के कार्ड से भुगतान पर करने पर भी आपको बचत करने का मौका मिलेगा. वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के सुपर इलाइट कार्ड से लेन देन करने पर 8 प्रतिशत तक सुपर कॉइन्स मिलेंगे.

इन प्रोडक्ट पर मिलेगी छूट

फ्लिपकार्ट सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर जमकर ऑफर्स की बारिश होगी. इस सेल में 80 प्रतिशत तक छूट मिलने की बात कही गई है. ब्लूटूथ हेडफोन्स यहां 499 रुपये की शुरूआती कीमत पर मिलेंगे जबकि 14,990 रुपये से लैपटॉप की खरीददारी की जा सकेगी. इसके साथ ही कुछ स्मार्टफोन जो रिसेंटली लॉन्च हुए हैं. उनकी सेल लगने वाली है जो कुछ ग्राहकों के लिए सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Solar light: बिना बिजली के रोशनी से जगमगा उठेगा घर, कम दाम में घर ले आइए ये धूप से चार्ज होने वाली लाइट

0

Solar light: देश के कई हिस्से आज भी ऐसे हैं जहां लोगों को बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं. ऐसे इलाकों में बिजली को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खासतौर से जब बारिश का मौसम आता है तो ये दिक्कत विकराल रूप धारण कर लेती है. लाइट न होने पर हम दूसरे काम तो जैसे तैसे करके निबटा लेते हैं लेकिन रोशनी के बिना हर चीज मुश्किल हो जाती है. इसी प्रोब्लम को देखते हुए हम आपके लिए एक ऐसी सोलर लाइट लेकर आए हैं, जो बिना बिजली के ही चकाचक रोशनी देने का काम करेगी. इस लाइट को धूप से ही चार्ज किया जा सकता है तो चलिए इस लाइट के बारे में आपको बता देते हैं.

सोलर लाइट की खासियत

इस लाइट की खास बात है कि इसे लगवाने के लिए आपको ज्यादा तामझाम नहीं इकट्ठा करना पड़ता है. इसे आसानी से आपकी छत पर इंस्टॉल कर दिया जाता है. ये धूप से चार्ज होकर रोशनी प्रदान करने का काम करती है. इसे आप अपनी छत पर लगवाकर पूरे घर को रोशनी से जगमग कर सकते हैं. बता दें ये लाइट मोशन सेंसर फीचर के साथ आती है. इसमें एक सोलर पैनल और एक बैटरी लगाई गई है. जो सोलर पैनल है वह छत पर लगाया जाता है. ये सुर्य की रोशनी से चार्ज होता रहता है और ऑटोमेटिकली घर को रोशनी प्रदान करता रहता है.

बिजली बिल की होगी छूट्टी

जाहिर तौर पर जब आप इस सोलर लाइट को घर में लगवा देंगे तो आपको हर महीने आने वाले बिजली बिल से भी मुक्ति मिल जाएगी. जितना पैसा आप हर महीने बिजली बिल के तौर पर देते होंगे लगभग उससे ये दोगुनी कीमत पर आ जाती है. हालांकि एक बार के खर्चे में आप सालों- साल के निश्चिंत हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 100 वॉट की धांसू आवाज के साथ लॉन्च हुआ सस्ता Portronics Pure sound pro X1,देखें

कीमत और उपलब्धता

इस सोलर लाइट की कीमत की बात करें तो इनकी प्राइस रेंज अलग-अलग हिसाब से तय होती है. आमतौर पर ये लाइट्स 1000 रुपये की कीमत से शुरू होकर 20 हजार की कीमत तक पहुंच जाती हैं लेकिन आपको 4 से 5 हजार की कीमत पर बढ़िया सोलर लाइट मिल जाएगी. इनकी उपलब्धता की बात करें तो ये ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा ऑफलाइन मार्केट में भी आसानी से मिल जाएंगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vande Bharat: रंग बदलने के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में होंगे ये बड़े बदलाव,जानें यात्रियों को क्या होगा लाभ

0

Vande Bharat: देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेन ओं को शुरू किया जा रहा है अब तक देश में 50 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ रही हैं.हाल ही में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑरेंज और डार्क ग्रे कलर की तस्वीरें शेयर की थीं.लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि ट्रेन में अब कुछ अन्य और बदलाव होंगे. आइए इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

वंदे भारत में होंगे ये बदलाव

नए बदलावों के अंतर्गत वंदे भारत ट्रेन में डिक्लाइनिंग एंगल को बढ़ाया जा रहा है जिससे इसे आसानी से पीछे की ओर ज्यादा झुकाया जा सकता है और यात्री आराम से सो सकते हैं. ट्रेन की सीटों को ज्यादा गद्देदार बनाया जा रहा है और एग्जीक्यूटिव क्लास फुट रेस्ट एरिया को बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ-साथ वॉश वेशन में बदलाव करते हुए उसकी गहराई को बढ़ाया जा रहा है जिससे कि बाहर की तरफ छीटें ना आएं.

ये भी पढ़ें- Weather Update:दिल्ली NCR में आज भी बरसेंगे बादल,जानें मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक का हाल

Vande Bharat
Vande Bharat

दिव्यांगों के लिए होगी यह सुविधा

टॉयलेट्स में पर्याप्त रोशनी के लिए अच्छी लाइट्स भी लगाई जा रही हैं. ट्रेन के अंदर एंटी क्लाइंबिंग डिवाइस भी लगाई जा रही है जिससे कि सफर को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके और खिड़कियों के पर्दों को और अच्छी क्वालिटी का लगाया जा रहा है.दिव्यांगों द्वारा यूज की जाने वाली व्हीलचेयर के लिए कोच के अंदर फिक्सिंग पॉइंट लगाए जाएंगे जिससे कि उन्हें और अच्छा अनुभव मिलेगा.

ऑरेंज और डार्क ग्रे कलर के होंगे कोच

हाल ही में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नई तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वंदे भारत ट्रेन के कोच ऑरेंज और डार्क ग्रे कलर में दिखाई दे रहे हैं. नीले और सफेद के मुकाबले एक कलर पहले से ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रहा है और ट्रेन काफी सुंदर दिख रही है. ट्रेन के नाम के मुताबिक ही अब इसका कलर भी देखने को मिलेगा. बता दें अभी तक देश में 50 वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है.

ये नई वंदे भारत ट्रेन हुईं हैं शुरू

हाल ही में 7 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश – राजस्थान और गुजरात के लोगों को तोहफा देते हुए लखनऊ से गोरखपुर और जोधपुर- साबरमती के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MG Comet EV को धूल चटाने आ रही Ligier Myli इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होगा इसमें खास

0

Ligier Myli : वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कंपनी लगातार अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी है. वही ग्राहक भी इलेक्ट्रिक कार को खूब पसंद कर रहे हैं जिस वजह से देशी ही नहीं विदेशी कंपनी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. और यही वजह है कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कार की लंबी रेंज मौजूद है.

Ligier Myli
Ligier Myli

इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि फ्रांस की कंपनी Ligier अपनी मिनी कार लॉन्च करने जा रही है. इस छोटू इलेक्ट्रिक कार का नाम Myli है जिसे भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. यह दो दरवाजे वाली कार है जिसमें उम्मीद से ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने इसे काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया है. वही लॉन्च होने के बाद यह MG Commet, Tata Nano जैसे इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें : TVS iQube Electric : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए लोग हुए दीवाने, 145km की रेंज के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

चार वेरियंट्स में आती है यह

Ligier Myli को यूरोपीय बाजार में कुल चार वेरिएंट्स गुड, आइडियल, एपिक और रेबल में बेचा जाता है. इसकी लंबाई महज 2960 मिमी है, जो कि इसे भारतीय बाजार में पेश की गई टाटा मोटर्स की लखटकिया नैनो से भी छोटी बनाती है. इसका व्हीलबेस काफी छोटा है और इसमें 15 इंच का अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक्स मौजूद है.

Ligier Myli : बैटरी पैक

ग्लोबल मार्केट में ये कार तीन अलग-अलग बैटरी – 4.14 kWh, 8.28 kWh और 12.42 kWh के साथ आती है जो क्रमशः 63 किमी, 123 किमी और 192 किमी तक का ड्राइविंग ऑफर करती है. साइज में छोटी होने के साथ-साथ ये कार वजन में भी काफी हल्की है, इसका वजन महज 460 किलोग्राम है. हालंकि भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाले मॉडल में कुछ बदलाव किए जायेंगे. जिसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

इन कारों से होगा मुकाबला

भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद यह कार MG Comet EV को टक्कर देगी. इस कार में 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है. वही इसकी शुरआती कीमत 7.98 लाख रुपये है. यह सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर करती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Govt Jobs 2023 : युवाओं के लिए गुड न्यूज! इस राज्य में निकली सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

0

Govt Jobs 2023 : सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ऐसे में जो भी पात्र उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होगा.

Govt Jobs 2023
Govt Jobs 2023

जारी नोटिफिकेशन के तहत इस अभियान (RSMSSB Recruitment 2023) के तहत 430 पदों पर भर्ती किया जाना है. वही उम्मीदवार की उम्र 18+ होनी चाहिए. साथ ही उसे एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना चाहिए. भर्ती संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए डिटेल को पढ़ना जरुरी है..

ये भी पढ़ें : UPSC Interview Questions: वो कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं? जानें रोचक तथ्य

शैक्षणिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एग्रीकल्चर में बीएससी (ऑनर्स) किया होना चाहिए या एग्रीकल्चर विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही हिंदी की देवनागरी लिपि काम करने में सक्षम और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है.

Govt Jobs 2023 : आयु सीमा

इसके लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

समान्य/क्रीमीलेयर पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग-600 रुपये, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग/इडब्लूएस/एससी/एसटी- 400 रुपये और सभी दिव्यांगजन-400 रुपये देना पड़ेगा.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें