Home Blog Page 554

जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ हड़कंप मचाने आ गई MG ZS EV कार, जानें क्या है इसमें खास

0

MG ZS EV : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए एक बार फिर से एमजी मोटर्स इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस 2023 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने उसे 27.89 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया है. इस कार को एडीएएस लेवल 2 के साथ पेश किया गया है, जो थ्री लेवल सेंसिविटी (लो, मीडियम और हाई) और थ्री लेवल वार्निंग (हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल) पर काम करेगा. वही इसके लुक के साथ साथ फीचर्स पर भी ध्यान दिया गया है जो इसे और भी अकर्षक बनाता है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं.

MG ZS EV
MG ZS EV

मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS 2 के अलावा इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, फॉर्वड कोलिजन वर्निंग, लेन फंक्शन और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी उपलब्ध कराए गए हैं. वही, फीचर्स के तौर पर इसमें 7 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम,सनरूफ, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल आदि दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : इस देश में TVS Ronin की हुई धमाकेदार एंट्री, शानदार लुक के साथ फीचर्स का नहीं है कोई जवाब

MG ZS EV : बैटरी पैक

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज पर 461 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 173 HP की पावर देती है, जिसके चलते ये कार 8.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

कीमत और मुकाबला

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इस कार को 27 लाख 89 हजार (एक्स शोरूम) रुपए की कीमत पर पेश किया है. वही यह कार Kona और BYD Atto 3 को जोरदार टक्कर देती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UPSC Interview Questions : वह कौन सा ऐसा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता? जानें रोचक जवाब

0

UPSC Interview Questions : हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर इंटरव्यू राउंड तक पहुंचते हैं. हालांकि, इसमें भी ज्यादातर स्टूडेंट्स पास नहीं कर पर हैं क्योंकि यूपीएससी के इंटरव्यू में अभ्यर्थी से इस तरह का सवाल पूछा जाता है कि वे जवाब देने में सक्षम नहीं हो पाते हैं. क्योंकि यूपीएससी के इंटरव्यू में स्टूडेंट्स का आईक्यू लेवल जांच करने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से पूछे जाने के चलते अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं ऐसे ट्रिकी सवालों के जवाब…

ये भी पढ़ें- Govt Jobs 2023 : युवाओं के लिए गुड न्यूज! इस राज्य में निकली सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, यहां से करें आवेदन

UPSC Interview Questions
UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions

सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.

सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.

सवाल: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.

सवाल: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
जवाब: जंको तबी.

सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब: खामोशी.

सवाल: कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता.
जवाब: हाथी

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा,चांदी हुई धड़ाम,जानें आज का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज जहां सोने के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है वहीं चांदी के सस्ती हुई है. 13 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 54800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54600 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 59770 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 59560 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver Price Today
image sours google

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54800 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 54600 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 59770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59560 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 54800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 54600 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 59770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 59560 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-TATA की Wistron से पूरी होने वाली 4000 करोड़ की डील,जानें कब iPhone बनना हो जाएगा शुरू

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 13 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 70800 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 73400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Baby Silver Payal : नन्हीं परी के पैरों की खूबसूरती बढ़ा देगी ये बेबी सिल्वर पायल, देखें न्यू कलेक्शन

Baby Silver Payal : वैसे तो हर महिला को आभूषण पहनना पसंद होता है. लेकिन वे सबसे ज्यादा पायल की शौकीन होती है. लेकिन मौजूदा फैशन के इस दौर में बच्चे से लेकर बूढ़े तक को फैशन का खुमार चढ़ा है और यही कारण है कि महिलाएं अपनी नन्हीं परी को भी पायल पहनाना पसंद करती है. हालांकि, छोटी बच्ची के पैरों में पायल काफी खूबसूरत लगता भी है. जब वे चलती है तो उनके घुंघरू की आवाज से पूरा घर चहक उठता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी गुड़िया के लिए पायल खरीदना चाह रही हैं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको कुछ ट्रेंडी पायल के डिजाइंस दिखायेंगे जो आपको काफी पसंद आएगा.

Baby Silver Payal
Baby Silver Payal

Baby Silver Payal : मोती वाला पायल

Baby Silver Payal
Baby Silver Payal

इन दिनों चांदी के पायल में लगा मोती वाला डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप अपनी बच्ची के लिए इस डिजाइन को सेलेक्ट करती हैं तो यकीन मानिए ये पायल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें : Sabudana Vada recipe : मीठा खाकर हो गए हैं बोर तो व्रत में फलहार के लिए बनाएं साबूदाना वड़ा, मिनटों में हो जायेगा तैयार

कलरफुल पायल

Baby Silver Payal
Baby Silver Payal

बच्चों को कलरफुल चीजों पसंद होती है. ऐसे में ये रंग बिरंगा पायल आपकी लाडली के लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा.

हुक वाला पायल

Baby Silver Payal
Baby Silver Payal

बच्चों के पैर या हाथ से बाला या पायल के गिरने व बार-बार खुलने का डर रहता है. ऐसे में आप उनके लिए इस तरह के डिजाइन को सेलेक्ट कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इस देश में TVS Ronin की हुई धमाकेदार एंट्री, शानदार लुक के साथ फीचर्स का नहीं है कोई जवाब

0

TVS Ronin : यूं तो ग्लोबल मार्केट में कई बाइक सुर्खिया बटोर रही है लेकिन टीवीएस की बाइक की बात ही अलग है. कम्पनी के बाइक को उसके शानदार लुक और परफार्मेंस के लिए पसंद किया जाता है. इसी बीच TVS Motors ने अपनी एक चर्चित बाइक रोनिन (Ronin) को हालही में इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है.

TVS Ronin
TVS Ronin

कम्पनी ने इस बाइक को शानदार लुक के साथ पेश किया है. इतना ही नहीं इसमें कई खूबियां उपलब्ध कराई गई है. इस बाइक को 2 वैरिएंट्स – रोनिन एसएस (Ronin SS) सिंगल टोन सिंगल चैनल एबीएस के साथ, और रोनिन टीडी (Ronin TD) ट्रिपल टोन डुअल चैनल एबीएस के साथ मार्केट में पेश की गई है. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं…

ये भी पढ़ें : मार्केट में भौकाल मचाने आ गया BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान रह जायेंगे भौचक्का, जानें खासियत

TVS Ronin : इंजन

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 225 सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया है जो 20.4 पीएस की मैक्स पॉवर और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वही डिजाइन की बात करें तो टीवीएस रोनिन में मॉडर्न और रेट्रो का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इसमें सिग्नेचर टी-आकार के पायलट लैंप, स्पीडोमीटर, एग्जॉस्ट और मफलर डिजाइन, चेन कवर, नौ इंच के स्पोक अलॉय व्हील और ब्लॉक ट्रेड टायर के साथ ऑल-एलईडी लैंप उपलब्ध कराई गई है जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है.

TVS Ronin : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसमें डिजिटल क्लस्टर, ईटीए, गियर शिफ्ट असिस्ट, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर, सर्विस ड्यू इंडिकेशन, लो बैटरी इंडिकेटर, वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट/रिसीव और TVS SmartXonnectTM ऐप पर राइड एनालिसिस, रेन और अर्बन एबीएस मोड, सिंगल और डुअल चैनल एबीएस, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (आईएसजी), लो नॉइज फेदर टच स्टार्ट, अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क (यूएसडी), रियर मोनोशॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक को 1.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.68 लाख है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Seema Haider Story : क्या पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा सीमा और सचिन का फिल्मी प्यार,भेजा ये संदेश

0

Seema Haider Story : अभी तक आपने केवल फिल्मों में ही देखा होगा कि इश्क में लोग सरहद पार कर जाते हैं. ठीक एक ऐसी ही प्रेम कहानी इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है. आप सभी ने सोशल मीडिया, टीवी हर जगह सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी की कहानी सुना या देख होगा. इन दोनों प्रेमियों के चर्चे महीने भर से हवा पकड़े हुआ है. ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि यह पाकिस्तान की सोची समझी चाल हो सकती है. इसे यहां जासूस बनाकर भी भेजा गया होगा.

Seema Haider Story
Seema Haider Story

वहीं अब खबरें निकल कर सामने आ रही है कि सीमा और सचिन को पाकिस्तान से धमकी मिल रही है. जिसका खुलासा सोमवार को सीमा हैदर ने किया है. सीमा के बयान के मुताबिक, एक मीडियाकर्मी ने अपने मोबाइल से एक वायस नोट सुनाया. जिसमें सीमा और सचिन को जान से मारने की धमकी दी गई थी. मैसेज में कहा गया था कि दोनों अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ. सीमा ने यह भी कहा कि मीडिया कर्मी ने बताया कि यह मैसेज किसी ने पाकिस्तान से भेजा है. जिसके नंबर से यह मैसेज आया है उसकी डीपी में किसी मौलाना की फोटो लगी है.

ये भी पढ़ें : Seema Haider के पाकिस्तानी एजेंट होने पर इस चर्चित यूट्यूबर ने कर दिया बहुत बड़ा खुलासा, जानें क्या है पूरी कहानी

Seema Haider Story : पाकिस्तान गई तो मारी जायेगी सीमा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में सीमा ने एक मीडिया संस्थान को लाइव शो के दौरान बताते हुए कहा कि अब वह अगर पाकिस्तान जाती है तो उसे मार दिया जायेगा. जी हां उस शो के दैरान सीमा का पति गुलाम हैदर भी लाइव था. उसने शो में सीमा को खूब खरी-खरी सुनाई. शो के दौरान सीमा का पति यही कह रहा था कि अभी उनलोगों का कागजी तलाक नहीं हुआ है. वही सीमा का कहना है कि उनलोगो में रिश्ता ठीक नहीं होने की वजह से बच्चों की देखरेख उनके नाना करते थे.

मार जाऊंगी पर पाक लौट कर नहीं जाऊंगी

सीमा के कहने के मुताबिक उसका और उसके पति का दो बार तलाक हो चुका है. ऐसे में वह अब किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. वही बच्चों को लेकर उसने कहा कि अगर बच्चे अपने पिता के साथ जाना चाहते हैं तो वे उन्हें ले जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा ने फोन पर धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं किया है.

क्या है पूरा मामला

30 वर्षीय सीमा को 25 वर्षीय सचिन को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल ये दोनों बेल पर है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा को भारत में रहने दिया जायेगा? वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा ने हिंदू धर्म अपना लिया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Seema Haider के पाकिस्तानी एजेंट होने पर इस चर्चित यूट्यूबर ने कर दिया बहुत बड़ा खुलासा, जानें क्या है पूरी कहानी

0

Seema Haider: इन दिनों देश के न्यूज़ चैनल्स और अखबारों में एक नाम की खूब चर्चा हो रही है और वह नाम है पाकिस्तान से प्यार पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider). दरअसल, पबजी गेम के दौरान सीमा को एक भारतीय लड़के से प्यार हो गया और उस प्यार को पाने के लिए ये दो सरहदों को पार करते हुए भारत चली आईं. कई जगह लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों को इन पर शक हो रहा है. शक होने के पीछे का कारण है कि सीमा हैदर कई देशों की यात्रा करते हुए भारत पहुंची है. ऐसे में पाकिस्तान से आने वाली सीमा हैदर पर किसी और ने नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के ही एक यूट्यूबर (Pakistani youtuber) ने सवाल खड़ा किया है. इस लेख में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं.

सीमा हैदर पर पाकिस्तानी यूट्यूबर उठाया सवाल

Seema Haider news
Seema Haider

दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोयेब मलिक ने सीमा हैदर पर सवाल खडे़ किए हैं. इन्होंने एक वीडियो में कहा कि ये भारत में पाकिस्तान की एजेंट हो सकती है. दूसरी तरफ भारतीय कश्मीरी युवती यना मीर ने इसका जवाब दिया है. ये कहती हैं पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इस सीधा उदाहरण सीमा हैदर हैं. जो मुसीबतों से हारकर भारत आईं है. आगे ये महिला कहती है ये लड़की कभी सचिन को धोखा नहीं देगी.

सेट हो सकता है नया ट्रेंड

आगे ये पाकिस्तानी यूट्यूबर कहता है कि ये एक ट्रेंड सेट किया जा सकता है. एक लड़की पाकिस्तान से प्यार का परवान लेकर भारत गई है क्या पता अब कोई भारत से पाकिस्तान आ जाए. इस पर कश्मीरी महिला जवाब देती है और कहती ऐसा कभी नहीं होगा जब किसी भारतीय लड़के से प्यार होगा.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat: रंग बदलने के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस में होंगे ये बड़े बदलाव,जानें यात्रियों को क्या होगा लाभ

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 4 जुलाई को नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को गिरफ्तार किया था हालांकि, अब ये दोनों ही बेल पर हैं. इनकी मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पबजी खेलते हुए हुई थी. जानकारी के मुताबिक ये दोनों पिछले तीन साल से संपर्क में है. इनकी पहली मुलाकात नेपाल में हुई थी. अभी तक जो अपडेट है उसके मुताबिक सीमा अब भारत में ही रहने की बात कर रही है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mobile Blast: चलती गाड़ी में ब्लास्ट हो गया फोन, इस गलती की वजह से हुआ खतरनाक हादसा, पढ़ें पूरी जानकारी

0

Mobile Blast होने की आपने तमाम खबरें सुनी या पढ़ी होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मोबाइल ब्लास्ट के बारे में बताने वाले हैं जिसमें एक यूवक की जान बाल-बाल बची है. दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेलंगाना, वारंगल, साध्या थांडा निवासी गगुलोथु रवि ट्रैक्टर चला रहे थे, इसी दौरान उनके पास फोन आता है तो वे रिसीव कर लेते हैं लेकिन कुछ ही मिनटों में फोन ब्लास्ट हो जाता है और उनका ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ जाता है. हम इस खबर के बारे में आपको इस लेख में विस्तार से बता रहे हैं.

फोन पर बात करते वक्त हुई घटना

दरअसल, ये हादसा उस वक्त जब रवि ट्रैक्टर की मरम्मत करवाने के लिए शहर जा रहे थे तो रास्ते में उनके पास किसी कॉल आता है और वह ड्राइविंग करते हुए ही फोन को रिसीव कर लेते हैं और कुछ मिनट ही बात कर पाते हैं कि फोन उनके हाथ में ही फट जाता है. जिसे देख रवि पानी-पानी हो जाते हैं और घबरा जाते हैं. ऐसे ट्रैक्टर से उनका संतुलन भी बिगड़ जाता है. इसमें हादसे रवि को कई गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार रवि खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

इस वजह से हुआ हादसा

आमतौर पर फोन के ब्लास्ट होने के का कोई एक कारण नहीं होता है. कई बार ऐसे फोन भी ब्लास्ट हो जाते हैं जो किसी भी तरह से खराब नहीं होते हैं लेकिन माना जाता है ज्यादातर फोन के ब्लास्ट होने के पीछे बैटरी ही जिम्मेदार होती है. कई बार यूजर के फोन को गलत तरीके से यूज करना भी हादसे का संकेत बन जाता है.

ये भी पढ़ें- Fridge Tips: बारिश के मौसम में फ्रिज के साथ भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, पढ़ें डिटेल

कभी न करें ये गलतियां

  • फोन लगातार कई घंटे तक चार्ज न करें
  • फोन के चार्जर से ही चार्ज करें.
  • ओवरहीट की समस्या को नजरअंदाज न करें
  • लंबे समय तक गेमिंग करने से बचें.
  • बैकग्राउंड में रखें फालतू के एप्लिकेशंस

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sabudana Vada recipe : मीठा खाकर हो गए हैं बोर तो व्रत में फलहार के लिए बनाएं साबूदाना वड़ा, मिनटों में हो जायेगा तैयार

Sabudana Vada recipe : सावन के महीने में व्रत रखने वाले लोग साबूदाना के खीर को फलाहार के रूप में बड़े चाव से खाते हैं. किंतु कई लोगों को मीठा खाना पसंद नहीं होता है. ऐसे में आप उन्हें साबूदाना का वड़ा खिला सकते हैं. यकीन मानिए उन्हें इसे खाने के बाद व्रत का अहसास भी नहीं होगा और शरीर में ताकत भी मिलेगा.

Sabudana Vada recipe
Sabudana Vada recipe

Sabudana Vada recipe : आवश्यक सामग्री

साबूदाना – 1 कप
मूंगफली दाने भुने – 1 कप
आलू उबले – 3
हरी मिर्च कटी – 4-5
काली मिर्च पाउडर – ½ टी स्पून
सेंधा नमक – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
तेल – तलने के लिए

ये भी पढ़ें : Skin Care Tips : बारिश में फीकी पड़ गई है चेहरे की रंगत, तो इन खास टिप्स को करें फॉलो, बरकरार रहेगी चेहरे की चमक

बनाने की विधि

  • साबूदाना वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने धोकर 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
  • ऐसा करने से साबूदाने फूलकर एकदम नरम हो जाएंगे.
  • अब एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें और उसमें मूंगफली दाने डालकर भून लें और उन्हें हल्का सा कूट लें.
  • अब भिगोए साबूदाना लें और इसमें काली मिर्च पाउडर, कुटे मूंगफली दाने, बारीक कटी हरी मिर्च और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
  • इसके बाद उबले आलू को मसलकर साबूदाने में डालें.
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें.
  • इसके बाद थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथ में लेकर बॉल बनाएं और उन्हें वड़े का आकार देते जाएं.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें तैयार किए साबूदाना वड़े को डालें.
  • इसे सुनहरा होने तक फ्राई करें, आपका टेस्टी साबूदाना वड़ा तैयार हो गया है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skin Care Tips : बारिश में फीकी पड़ गई है चेहरे की रंगत, तो इन खास टिप्स को करें फॉलो, बरकरार रहेगी चेहरे की चमक

Skin Care Tips : बारिश के मौसम के सेहत ही नहीं स्किन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. इस मौसम में लोग स्किन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं. दरअसल, इस मौसम में उमस बढ़ने के कारण चेहरे पर एक्ने, एक्स्ट्रा ऑयल, डार्कनेस आदि की समस्याएं बढ़ जाती है. ऐसे में आपको अपने स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. अगर आप थोड़ा भी चूक करते हैं तो इससे आपके स्किन को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं बारिश के मौसम में त्वचा का ख्याल कैसे रखा जाए…

Skin Care Tips
Skin Care Tips (Filephoto)

Skin Care Tips : सनस्क्रीन लगाना न भूले

वैसे तो बारिश के मौसम में सूरज न के बराबर ही दिखाई पड़ता है ऐसे में सनस्क्रीन लगाने की क्या जरूरत है? लेकिन आपको भूलकर भी ऐसा नहीं करना है. बरसात में भी यूवी किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए इस मौसम में वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें : Scalp Care : गर्मियों में ऐसे रखें अपने सिर का ख्याल, दूर होगी खुजली और बदबू की समस्या, दिखेंगे काले और घने बाल

फेस वाइप्स या ब्लॉटिंग पेपर का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप मानसून के दौरान यह समस्या और बढ़ सकती है. इसके लिए आपको फेस वाइप्स या ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए ये आपके स्किन का तेल अच्छी तरह से सोख लेगा और आपकी स्किन भी फिट रहेगा.

चेहरे को साफ रखे

बारिश के मौसम में स्किन को साफ रखना बहुत जरूरी होता है. इससे आपके चेहरे पर धूल, मिट्टी, पसीना का असर नहीं होगा. ऐसे में आपको दिन में कम से कम दो बार फेस को वॉश करना चाहिए. इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा कम रहेगा.

Skin Care Tips : अधिक से अधिक पानी पिए

वैसे तो बारिश के मौसम में प्यास उतना नहीं लगती है लेकिन बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए अधिक से अधिक पानी पिए. आप चाहे तो अपने आहार में पानी वाले फल तरबूज, खीरा और नारियल पानी आदि शामिल कर सकते हैं. इसके सेवन से चेहरे पर ग्लो आयेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें