Home Blog Page 550

Chandrayaan-3: चंद्रयान 3 हुआ लॉन्च,जानें कितनी दूरी तय करने के बाद कब चंद्रमा पर करेगा लैंड

0

Chandrayaan-3: 4 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर आज 2:35 मिनट पर इसरो (ISRO) द्वारा श्री हरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट Chandrayaan-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया जा चुका है. चंद्रयान 2 की तरह ही इस चंद्रयान में भी एक लैंडर और एक रोवर साथ गया है.

Chandrayaan-3
Chandrayaan-3

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों का बढ़ाया हौसला

चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष के क्षेत्र में 14 जुलाई 2023 का दिन हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा तथा यह राष्ट्र की आशाओं और सपनों को आगे बढ़ाएगा. लॉन्चिंग होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया और उन्होंने कहा चंद्रयान-3 ने भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय लिखा है. यह हर भारतीय के सपने और महत्वाकांक्षाओं को ऊपर उठाते हुए ऊंची उड़ान भरता है. यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है उनकी भावना और प्रतिभा को सलाम करता हूं.

ये भी पढ़ें :इतिहास में नाम दर्ज कराने निकल पड़ा Chandrayan – 3, लैंडिंग में हुई कोई गलती तो 96 मिलीसेकेंड्स में निकलेगा सॉल्यूशन

इतने दिन बाद चंद्रमा पर करेगा लैंड

चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर भेजने के लिए LVM-3 लॉन्चर का इस्तेमाल किया गया है. लगभग 42 दिन
में 3 लाख 84 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंडिंग करेगा. चंद्रयान-3 जैसे ही चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंड कर जाएगा इसके बाद उससे रोवर निकलेगा जो कि चंद्रमा पर खोज करेगा.

इतने दिन करेगा काम

चंद्रयान-3 रोवर में इसरो ने HD कैमरा के साथ कई महत्वपूर्ण उपकरण लगाए हैं. रोवर कम से कम 14 दिन तक वहां काम कर सकता है और अगर इसे सूर्य की रोशनी मिलती है तो वहां ये और ज्यादा दिन तक और काम कर सकता है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bridal Hairstyle:ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल,देखने वाले हो जाएंगे लट्टू

0

Bridal Hairstyle:आपके बाल आपकी खूबसूरती को बरकरार रखने व बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं.आपने कपड़े भले ही कितने सुंदर क्‍यों न पहने हों लेकिन अगर आपके बाल या फिर हेयरस्‍टाइल अच्‍छा न हो, तो वह आपको भद्दा दिखने के लिए काफी है. इसलिए अधिकतर किसी पार्टी, फंक्‍शन में पार्लर मेकअप के लिए जाएं या न जाएं लेकिन अपने बालों को सेट करवाने यानि कि अच्‍छा सा हेयरस्‍टाइल बनवाने के लिए पार्लर जाते हैं. कई बार अचानक में किसी पार्टी में जाने का प्‍लान यदि बन जाए और आपके पास समय न हो, तो आप ये कुछ आसान से स्‍टाइलिश दिखने वाले हेयरस्‍टाइल को खुद से बना सकते हैं, जो आप पर खूब जचेंगे.

ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देंगे ये हेयरस्टाइल (Bridal Hairstyle)

फ्लावर बन

शादी के लिए ये हेयर स्टाइल आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा. जिसे बनाने के लिए आपको फ्रंट बालों को रोल करना होगा. सारे बालों को बन में बांधें. फिर पिन की मदद बालों को अच्छे से बांध लें. अब बालों पर ऊपर फ्लावर लगाएं. इसके बाद बालों को हेयर स्प्रे करें.

लो बन

बाल आपके कंधों तक आते हैं तो आप लो बन बना सकती हैं.आगे के क्राउन सेक्शन को उठाकर टीज़ करके आकर्षक ट्रेडिशनल लुक तैयार करें. लो बन छोटे बालों में काफ़ी अच्छा लगता है. यह हेयरस्टाइल शादियों में बनाई जानेवाली सबसे बेहतरीन शॉर्ट हेयरस्टाइल्स में से एक है. नैचुरल लुक के लिए बालों को क्राउन के ऊपर पफ़ कर बाएं साइड से हल्का कर्ल करें.

हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग

सॉफ़्ट कर्ल के साथ खुले हुए बाल आप पर जचेंगे. जिन दुल्हनों के बालों की लंबाई शोल्डर तक आती है उनके लिए बन या ब्रेड्स हेयरस्टाइल के लिए हेयर एक्सटेंशन बेहतरीन विकल्प है. अगर बाल ज़्यादा ही छोटे हैं तो गर्दन के पास तक के लिए आर्टफ़िशियल बन का इस्‍तेमाल करें. उनके हिसाब से आगे की ओर से ट्विस्ट कर नॉट बना लें. नॉटेड बन और क्लासी मेसी हेयर बन शादी के लिए परफ़ेक्ट रहती है.

ये भी पढ़ें:White Hair Problems : कम उम्र में हों गए हैं सफेद बाल तो न हो परेशान! इन घरेलू नुस्खों से मिनटों के दूर होगा परेशानी

ज्वेलरीज़ का इस तरह करें प्रयोग

आप अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बालों में परांडी ब्रेड, मोती, फूलों की एसेसरीज़, क्रिस्टल हेयर पिन, स्टार्स, क्रिस्टल टिआरा आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.हालांकि ताज़े फूलों के गजरे हर सीज़न में हिट होते हैं.

मेसी बन

मेसी हेयर स्‍टाइल के साथ खूबसूरत गजरा ब्राइडल मेकअप को कंप्‍लीट बना सकते हैं. इसे बनाने के‍ लिए आप अपने बालों को पीछे की ओर से एक साथ कॉम्‍ब करें और आगे से मांग निकालें. पीछे से बालों को कॉम्‍ब कर हल्का वॉल्यूम दें और पिन लगा लें. ज़्यादा कर्ल्स के लिए कर्लिंग आयरन का उपयोग करें. बाल अपनी जगह पर सेट रहें इसके लिए हेयर स्प्रे करना ना भूलें. बालों को मेसी दिखाने के लिए बेबी पिन्स लगाएं. बालों के पिन को एम्बेलिश्ड हेयर ऐक्सेसरीज़ से कवर करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Meta ने इंस्टा और मैसेंजर पर ये नया फीचर किया शुरू,वीडियो कॉल पर नहीं छिपाना पड़ेगा चेहरा

0

Meta: युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा चलाए जाने वाले ऐप की अगर बात होती है तो सबसे पहले इंस्टाग्राम (Instagram) का नाम आता है. करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का यूज़ करते हैं और इसीलिए मेटा (Meta) द्वारा इंस्टाग्राम पर यूजर को अच्छे अनुभव देने के लिए नए नए फीचर लाए जाते रहते हैं. अब इसी क्रम में Meta ने इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉलिंग के समय अवतार के साथ नए फीचर का ऐलान कर दिया है.

meta

नहीं छुपाना पड़ेगा चेहरा

जो लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉलिंग करते समय अपने फेस को छुपाना चाहते हैं उन्हें इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा होगा. ऐसे लोगों को अब तक अपना चेहरा छुपाने के लिए कैमरे को ऑफ करना पड़ता था अब इस फीचर के आने के बाद वीडियो कॉलिंग पर एनीमेटेड अवतार लुक उनके से चेहरे के सामने आ जाएगा और वह यूजर उस लुक के साथ दूसरे लोगों से वीडियो कॉलिंग पर बात कर सकेगा. साथी कंपनी के अनुसार यूजर्स को अब इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक, स्टोरीज,कॉमेंट्स और मैसेंजर में अवतार थ्रेड यूज़ करने का विकल्प भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Best Photo Editing Apps: पुरानी और खराब फोटो को ये एप चुटकियों में बना देते हैं सुंदर,पढ़ें डिटेल

इतने रूपए में मिल रहा इंस्टा पर ब्लू टिक

बता दें हाल ही में मिटाने निर्णय लिया था कि देश इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ब्लू टिक लेने के लिए यूजर्स को पैड सर्विस के चार्जेस के रूप में 699 रूपए प्रति माह देने होंगे. Meta ने इस सर्विस को पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू किया हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में Facebook और Instagram की पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत वेब वर्जन के लिए 11.99 डॉलर यानी करीब 990 रुपये और आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल प्लेटफॉर्म पर 14.99 डॉलर यानी करीब 1,240 रुपये रखी गई है.

वेरिफिकेशन के लिए पात्रता

यूजर्स अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिए अकाउंट वेरीफाइड करा सकेंगे. भारत में 18 साल सबसे ज्यादा की उम्र वाला कोई भी यूजर अपनी सरकारी आईडी देकर फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करा सकता है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी की ये सर्विस बहुत जल्द अन्य देशों में भी शुरू हो जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Caramel kheer Recipe: कुछ मीठा खाने का है मन तो घर पर झटपट तैयार करें बेहद स्वादिष्ट कैरेमल खीर, स्वाद में डूबेगा हर कोई

Caramel Kheer Recipe: अगर आपको कुछ मीठा खाने का मन हो तो आप घर पर चावल की खीर परोसना चाहते हैं तो इस बार खीर को खास स्वाद और अलग लुक देने के लिए आप कैरेमल खीर ​​रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. इसे खाने के बाद लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.आपको बता दें कि कैरेमल खीर ​​की रेसिपी बहुत ही आसान है और यह खाने और दिखने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Caramel Kheer Recipe)

दूध- 1 लीटर
चावल- ¼ कप
चीनी- ½ कप
घी- 1 बड़ी चम्मच
काजू- 10-12
किशमिश- 1-2 बड़ी चम्मच
इलायची- 4
पिस्ता- 1 छोटी चम्मच

बनाने की विधि

कैरेमल खीर बनाने के लिए ¼ कप खीर वाले चावल ले कर उसे ½ घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए.

अब एक लीटर दूध ले कर उसे उबाल लीजिए. दूध के उबलते समय उसे बीच-बीच चलाते रहें.अब काजू ले कर उसे छोटे-छोटे टुकड़े में काट लीजिए और इलायची के बीज निकाल कर उसका पाउडर बना लीजिए.

दूध में उबाल आ जाने पर उसमें ¼ कप खीर वाले चावल डाल कर दूध को एक बार और तेज आंच पर उबाल लीजिए. खीर में उबाल आ जाने पर आंच को धीमा कर के बीच-बीच में चलाते हुए पका लीजिए. खीर को तब तक पकाना है जब तक की चावल पक नहीं जाते और खीर हल्की गाढ़ी नहीं हो जाती.

ये भी पढ़ें:Aam Panna Gola Recipe: चिलचिलाती गर्मी में स्वाद ही नहीं ठंडक से भी भर देगा आम पन्ना गोला, पढ़ें रेसिपी

खीर को गाढ़ी होने में और चावल को पकने में लगभग 30 मिनट का समय लगा है.. अब एक पैन में 1 बड़ी चम्मच घी डाल कर गर्म कर लीजिए. घी के गर्म हो जाने पर इसमें काजू के टुकड़े डाल कर हल्के ब्राउन होने तक भून कर एक प्लेट में निकाल लीजिए. इसी तरह किशमिश डाल कर भून कर एक प्लेट में निकाल लीजिए.

काजू किशमिश भुन जाने के बाद घी को छान कर दुबारा गर्म कर लीजिए. घी के गर्म हो जाने पर इसमें ½ कप चीनी डाल कर चलाते हुए मैल्ट होने तक भून लीजिए. चीनी के मेल्ट हो जाने पर उसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए.

चीनी के ठंडा हो जाने के बाद उसे मीडियम आंच पर गर्म करके हल्का सा पानी डाल कर ढक दीजिए और फिर उसे चलाते हुए चीनी पानी के मिक्स होने तक पका लीजिए.

चीनी पानी के अच्छे से मिल जाने पर इस मिश्रण को खीर में डाल कर धीमी आंच पर चलाते हुए पका लीजिए. खीर में कैरेमल मिल जाने पर इसमें भुने हुए काजू-किशमिश और इलायची पाउडर डाल कर खीर को मिलाते हुए 1-2 मिनट तक पका लीजिए.

2 मिनट बाद खीर बन कर तैयार है. इस खीर को सर्व करने के लिए एक बर्तन में निकाल कर ऊपर से हल्के से गार्निशिंग के लिए पिस्ता डाल दीजिए. ये कैरेमल खीर बनाने बहुत ही आसान है आप इसे ठंडा गर्म कैसे भी सर्व कर सकते है ये दोनो तरIf you want to eat something sweet, then prepare very tasty Caramel Kheer at home, everyone will be immersed in the tasteह से खाने में अच्छी लगती है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LIC का ये प्लान 48 महीने में बना देगा करोड़पति,बस इतने रूपए हर महीने करने होंगे जमा

LIC Jeevan Shiromani Plan: देश में भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) को भविष्य की आर्थिक सुरक्षा और सुरक्षित निवेश का प्रतीक समझा जाता है.आप किसी भी उम्र के क्यों ना हों, एलआईसी के पास आपके लिए कोई ना कोई खास प्लान जरूर होगा.आज हम आपको एलआईसी की सबसे लोकप्रिय पॉलिसियों में से एक जीवन शिरोमणि प्लान (Jeevan Shiromani Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं.इस पॉलिसी को मात्र 4 साल चलाकर आप करोड़पति बन सकते हैं और इसके साथ साथ आपको कई और फायदे मिलते हैं. तो आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे विस्तार से आपको बताते हैं.

खासियत

जीवन शिरोमणि पॉलिसी के अंतर्गत निवेशक को कम से कम 1 करोड़ रुपए की राशि मिलती है.इसमें अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा तय नहीं है.इस प्लान को उन लोगों के लिए विशेष तौर पर ला गया है जो अच्छी आय करते हैं इस पॉलिसी की एक और सबसे बड़ी खासियत है कि यह गंभीर बीमारियों को भी कवर करती है.

ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today:सोने-चांदी के दामों में आया उछाल,जानें आज का ताजा भाव

LIC
LIC Scheme(File Photo)

इतने रूपए का करना होगा निवेश

पॉलिसी के अंतर्गत निवेशक को हर महीने 4 साल तक ₹94000 जमा करने होंगे. जिसके बाद LIC उन्हें करोड़पति बना देगी.इस पॉलिसी को 14, 16, 18 या फिर 20 साल के लिए लिया जा सकता है. जितने ज्यादा टाइम का निवेश करेंगे उतना ज्यादा पैसा मिलेगा और अगर 4 साल का निवेश करेंगे तो आपको 1 करोड़ रूपया मिलेगा.प्रीमियम को निवेशक साल में, 6 महीने जा 3 महीने या हर महीने कर सकते हैं.

ये है उम्र सीमा

इस पॉलिसी को 18 से लेकर 51 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति कर खरीद सकता है.इस पॉलिसी टर्म के दौरान इसमें डेथ बेनिफिट का भी लाभ मिलता है. इसके साथ ही इसमें मैच्‍योरिटी पर एकमुश्त धनराशि मिलती है.जीवन शिरोमणि प्लान के तहत आप लोन भी ले सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए भारतीय बीमा निगम के एजेंट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी लें.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Aam Panna Gola Recipe: चिलचिलाती गर्मी में स्वाद ही नहीं ठंडक से भी भर देगा आम पन्ना गोला, पढ़ें रेसिपी

Aam Panna Gola Recipe:गर्मियों के मौसम ठंडी चीजें हमारे शरीर को राहत देती है. खासकर, बच्चों को गोला खाना बेहद पसंद होता है, इसके अलग-अलग रंग उन्हें बेहद आकर्षित करते हैं. लेकिन अक्सर गोले के फ्लेवर में मिलावट का खतरा रहता है, इसलिए मार्केट से बेहतर है कि आप चुस्की खरीदने की जगह घर पर तैयार करें. हम आपको आम पन्ना की चटपटी बर्फ गोले बनाने का आसान तरीका बताएंगे. तो देर किस बात की आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Aam Panna Gola Recipe)

कच्चा आम – 2
चीनी – 4 बड़े चम्मच
नमक: 1/2 बड़ा चम्मच
काला नमक: 1/2 बड़ा चम्मच
नींबू का रस – 2 बड़े चम्मच
पानी (3 कप)

ये भी पढ़ें:Aam Pana Recipe: गर्मियों में कई बीमारियों से बचाता है आम पन्ना, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले आमों को 15 मिनट तक उबालें ताकि वे अच्छे से पक जाएं.

फिर इसे छीलकर इसका गूदा (पेस्ट) बना लें.

अब एक पैन में चीनी और आम का गूदा (पेस्ट) डालकर धीमी आंच पर कुछ देर तक पकाएं.

चीनी घुलने तक आम भी भुन जायेगा, अब इसमें थोड़ा सा पानी और नमक डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए.

इसे 2 मिनट तक पकाएं और फिर ठंडा होने के लिए रख दें.

अब बर्फ को एक गिलास में निकाल लें और उसका गोला बना लें और उसमें एक लकड़ी रख दें ताकि आप उसे पकड़कर बाहर निकाल सकें.

अब बर्फ के चारों ओर आम का पन्ना रखें और उस पर थोड़ा सा काला नमक और चला मसाला डालें.

और आपका आम पन्ना पेस्ट तैयार है, इसे इस गर्मी में बनाएं और पूरे परिवार के साथ इसका आनंद लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart Sale में अब तक की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहा iPhone 14,लपक लें मौका,तुरंत देखें ऑफर्स

0

iPhone 14: 15 जुलाई से ई कॉमर्स वेबसाइट फिलिपकार्ड (Flipkart) पर सेल शुरू होने वाली है अगर आप आईफोन 14 (128GB वेरिएंट) को खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में आईफोन पर काफी अच्छी छूट आपको मिलेगी.आइए आपको बताते हैं कि आईफ़ोन 14 पर फिलिपकार्ड क्या छूट देगा और आपको कितने रुपए की बचत होगी.आपको आइए आपको बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन

एप्पल आईफोन 14 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दी गई है. आईफोन में बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा आईफोन 14 के फ्रंट पर दिया गया है. आईफोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है.आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें :Oppo का ये फोन जल्द मारेगा भारत में एंट्री,मिनटों में होता है फुल चार्ज,जानें फीचर्स और कीमत

Iphone 14
Iphone 14

कीमत

आईफोन 14 की कीमत की बात करें इसकी MRP ₹79990 है. लेकिन इसे फ्लिपकार्ट पर छूट के बाद ₹70,999 में लिस्ट किया गया है. इसके बाद ग्राहक को कई सारे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है.

ऑफर्स

अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक कार्ड,डेबिट कार्ड से आईफोन 14 को खरीदता है तो उसे ₹4000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके बाद इस फोन की कीमत 66,999 रह जाती है. फ्लिपकार्ट में अभी पूरी तरह से ऑफर्स के बारे में नहीं बताया बताया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इसे ₹65000 तक की कीमत पर सेल में भेज सकती है. ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Top Bikes of Bajaj : सालों से मार्केट में धुआं उड़ा रही है बजाज की ये धाकड़ बाइक, देती है जबरदस्त माइलेज,जानें

0

Top Bikes of Bajaj : भारतीय बाजार में बजाज मोटर्स की बाइक्स का एक अलग ही क्रेज है. ग्राहक इनके बाइक्स पर भर भर कर प्यार लुटाते हैं. वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बजाज की सबसे बेस्ट गाड़ी चाहिए होता है लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं होता है कि कौन सी बाइक ज्यादा बेस्ट है. ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में बजाज की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बाइक्स के बारे में बताएंगे जिसे ग्राहक सालों से पसंद कर रहे हैं.

Top Bikes of Bajaj
Bajaj Platina 110

Top Bikes of Bajaj : Bajaj Pulsar 150

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Bajaj Pulsar 150 का नाम आता है. कंपनी की इस बाइक को सालों से भारतीय मार्केट में पसंद किया जाता है. इसमें 149 सीसी की इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि एक लीटर में लगभग 45 kmpl तक की दूरी तय करता है. वही इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,17,440 रुपए है.

Top Bikes of Bajaj : Bajaj Platina

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज प्लैटिना का नाम शामिल किया जा सकता है. इसमें कम्पनी ने 99.27 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया है जो करीब 75 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है. वही इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 67,000 रुपए है.

ये भी पढ़ें : BMW X5 Facelift: मार्केट में गदर मचाने आज आ रही बीएमडब्ल्यू एक्स 5 फेसलिफ्ट, जानें क्या होगा इसमें खास

Bajaj Avenger Street

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज एवेंजर स्ट्रीट आता है. यही बाइक अपने क्रूजर लुक के कारण पूरे मार्केट में मशहूर है. जिसकी शुरुआती कीमत 95 हज़ार रुपए है. वही इसमें 220 सीसी का इंजन दिया गया है जो लगभग 45 kmpl तक की माइलेज ऑफर करती है.

Bajaj CT 100

बजाज CT100 को भी भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. इसमें कम्पनी ने 102 सीसी की इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 1 लीटर पेट्रोल में 78 kmpl तक की दूरी तय करने में सक्षम है. वही इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 55,000 रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

BMW X5 Facelift: मार्केट में गदर मचाने आज आ रही बीएमडब्ल्यू एक्स 5 फेसलिफ्ट, जानें क्या होगा इसमें खास

0

BMW X5 Facelift : बीएमडब्ल्यू इंडिया अपनी नई X5 फेसलिफ्ट को आज यानी 14 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. इस कार को दो वेरिएंट्स, X5 40i और X5 30d में लॉन्च किया जाएगा. वही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी इस कार को खरीदने की चाहत रखते हैं तो आप इसे 50 हजार रुपए की टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं.

BMW X5 Facelift
BMW X5 Facelift

आपको बताते चले कि बवेरियन वाहन निर्माता कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट लग्जरी एसयूवी का टीजर जारी किया है. ये कार जबरदस्त फीचर्स और पावरट्रेन के साथ आयेगी. वही इसे फरवरी में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया गया था. ऐसे में चलिए इसके बारे में जानते हैं.

BMW X5 Facelift: एक्सटीरियर

इस कार के एक्सटीरियर में एरो के शेप के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप देखने को मिलेगा. वही आकर्षक लुक के लिए इसके बंपर के डिजाइन में भी परिवर्तन किया गया है. जबकि बड़ी किडनी ग्रिल पहले जैसी ही है. नए अलॉय व्हील के साथ इसमें कई अंतर होगा और पीछे की तरफ एक्स- आकार के ग्राफिक्स के साथ नए एलईडी टेल लाइट्स भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : TVS iQube : धांसू रेंज के साथ मार्केट में हल्ला बोलने आ गया टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बजट में फिट

फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसके केबिन में 12.3-इंच डिजिटल कंसोल और एक नया 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें सेंटर कंसोल को एलईडी लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ और ग्लास -कट कंट्रोल बटन के साथ एक शानदार ट्रीटमेंट भी मिलता है. जबकि इसमें ऑप्शन बकेट सीटें मौजूद है.

इंजन

बता दें, इस कार में 3.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन देखने को मिलेगा. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो इसके कारों पहियों को पावर देती है. विश्व स्तर पर, मॉडल में 4.4-लीटर V8 और हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन मिलता है. वही लॉन्च होने के बाद यह कार Mercedes-Benz GLE, Audi Q5, Volvo XC90, Jaguar F-Pace, Land Rover को टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVS iQube : धांसू रेंज के साथ मार्केट में हल्ला बोलने आ गया टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है बजट में फिट

0

TVS iQube : घरेलू बाजार में टीवीएस की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है क्योंकि कंपनी अपनी गाड़ियों में कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स ऑफर करती है. साथ ही इसका लुक भी काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया जाता है जिस वजह से ग्राहक इसे खरीदने भागते चले आते हैं. वही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी काफी बढ़ता देख कंपनी इस सेगमेंट में भी पैर जमाने का प्रयास कर रही है. टीवीएस लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है.

TVS iQube
TVS iQube (Image-TVs Motor)

ग्राहक टीवीएस की गाड़ियों को खूब पसंद भी कर रहे हैं खासकर इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को.. ऐसे में अगर आपकी भी इच्छा टीवीएस की स्कूटर खरीदने को हो रही है तो यह लेख आपके लिए काम का है. आज हम आपको कंपनी की एक ऐसी स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम TVS iQube है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद ही कई हजार यूनिट मार्केट में सेल हो चुके हैं. जिससे यह साबित होती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कितनी ज्यादा शानदार है. तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और विस्तार से.

ये भी पढ़ें : 149Km की रेंज के साथ Okinawa Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया मार्केट में हड़कंप, जानें खासियत

TVS iQube : बैटरी पैक

इसमें मिलने वाली बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपको अब तक की शानदार बैटरी दी गई है जो कि बेहतर कैपेसिटी वाले लिथियम आयन की है. इतना ही नहीं इसमें आपको बीएलडीसी तकनीक पर आधारित एक मजबूत मोटर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है जो स्कूटर को पावर देता है. वही बात करें इसकी रेंज के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 145km का सफर तय करता है.

TVS iQube : फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें आपको स्टार्ट बटन, एलईडी लाइट, यूएसबी पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, नेवीगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ऑडोमीटर के साथ में आपको 32 लीटर के अंदर स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिलते हैं.

इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्कूटर को तीन वैरीअंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत अलग-अलग होने वाली है. हालंकि इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹1.4 लाख रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें