Home Blog Page 540

Kawasaki Bike : कातिलाना लुक और दमदार इंजन से लैस है नई कावासाकी बाइक, जानें कितनी है कीमत

0

Kawasaki Bike : Kawasaki India ने हालही में अपनी नई बाइक्स KX सीरीज को पेश किया है. बता दें, कंपनी ने इसे कातिलाना लुक और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है. इसके साथ ही इसमें पावरफुल इंजन भी दिया गया है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी दो बाइक KX65 और KX112 मॉडल को मार्केट में उतारा दिया है.

Kawasaki Bike
Kawasaki Bike

कंपनी ने KX65 और KX112 ट्रैक यूज के लिए बनाया है. जिसमें हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और रियर-व्यू मिरर जैसे कंपोनेंट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. दोनों बाइक्स में ऑफ-रोड ओरिएंटेड डिजाइन एलिमेंट्स जैसे लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, अपस्वेप्ट टेल पैनल, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल और ट्यूब-टाइप टायर दिए गए हैं जो इसे और भी शानदार बनाता है.

ये भी पढ़ें : Honda Dio 125 : होंडा के इस स्कूटर ने मारी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल

Kawasaki Bike : कैसा है इसका डिजाइन

बात करें इसके लुक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने अपनी बाइक को शानदार लुक के साथ पेश किया है ताकि भारतीय मार्केट पर अपना पकड़ बना सके. वही इसे और खास बनाने के लिए टर्न इंडिकेटर, एबीएस के साथ स्टाइलिश लुक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. वही इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है. ऐसे में गर आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो कंपनी के वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपनी Kawasaki KX65 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपए रखी है. वहीं Kawasaki KX112 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 4.87 लाख रुपए रखी है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Dio 125 : होंडा के इस स्कूटर ने मारी मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल

0

Honda Dio 125 : Honda Motorcycle ने हाल ही में अपना स्कूटर डियो 125 (Dio 125) को घरेलू मार्केट में पेश कर दिया है. कम्पनी ने इसे 125 सीसी के इंजन के साथ मार्केट में पेश किया है. इतना ही नहीं इसे कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है. ऐसे में अगर आप भी बढ़िया स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Honda Dio 125
Honda Dio 125

Honda Dio 125 : इंजन

बात करें इसमें मौजदू इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 123.9 सीसी का एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया है जो 8.14 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वही इसके लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें मॉडर्न टेल लैंप, नया स्प्लिट ग्रैब रेल, वेव डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स, नए ग्राफिक्स, नया और बोल्ड लोगो दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Best Color for Car : घरेलू बाजार में इस रंग की कार की है सबसे अधिक है डिमांड,सालों बाद भी दिखती है एकदम नई

Honda Dio 125 : फीचर्स

इसमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, एवरेज फ्यूल एफिशियंसी, रियल टाइम फ्यूल एफिशियंसी, ट्रिप, क्लॉक, साइड स्टैंड इंडीकेटर, स्मार्ट की, बैटरी इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, मालफंक्शन लाइट, आइडल स्टॉप सिस्टम, 12 इंच का फ्रंट व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, काम्बी ब्रेक सिस्टम, 18 लीटर स्टोरेज स्पेस, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट अनलॉक जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स मौजूद है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपने इस स्कूटर को दो वैरिएंट में स्टैंडर्ड और स्मार्ट पेश किया है. इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 83400 रुपए रखी है. वहीं इसके स्मार्ट वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 91300 रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dandruff Problem:डैंड्रफ से बालों का हाल हो गया है बेहाल,तो इस उपाय से इसे करें हमेशा के लिए बाय-बाय

Dandruff Problem:मौसम में परिवर्तन के कारण केवल वातावरण ही नहीं बल्कि हमारे शरीर पर भी इसके प्रभाव देखने को मिलता है. सर्दियों का मौसम कई तरह की समस्याएं लेकर आता है. खासतौर पर बाल और त्वचा के लिए यह मौसम थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है. बालों में रूसी होना, सर्दियों की आम समस्या है. इसके कारण पूरा सिर सफेद-सफेद लगता है. डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है.

तो आइए हम जानते हैं डैंड्रफ के कारण क्या है तथा हम इससे निजात कैसे पा सकते हैं और इसका ध्यान कैसे रख सकते हैं-

डैंड्रफ के कारण (Dandruff Problem)

यीस्ट इंफेक्शन भी डैंड्रफ का एक बड़ा कारण है. अगर आपके बालों में हमेशा रूसी रहती है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के किसी हिस्से में यीस्ट ज्यादा बढ़ रहा है.
ऑयली स्कैल्प पर आसानी से धूल-गंदगी जम जाती है जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.
ओवर वॉश और बालों को कम धोना भी डैंड्रफ की समस्या पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें:Cinnamon Hair Mask:बालों को घना और मजबूत बनाएToगा दालचीनी का ये हेयर मास्क,बेहतर रिजल्ट के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

डैंड्रफ से निजात पाने के उपाय

सबसे पहले पानी को गुनगुना कर लें.

अब इसमें नींबू के रस की 2-3 बूंद मिलाएं.

अब अपने बालों को शैंपू से वॉश करें.

फिर इस पानी से बालों को गीला कर लें.

नींबू के पानी से बाल धोने के बाद आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं.

ऐसे में आप चाहें तो 1 घंटे बाद बाल धो सकती हैं.

इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या कम होने लगेगी.

सर्दियों में डैंड्रफ हो ही ना हम इसका कैसे ध्यान रख सकते हैं

सर्दियों में गर्म पानी शरीर के लिए अच्छा होता है, लेकिन बात जब बालों की आती है तो आपको इससे दूरी बना लेना चाहिए. गर्म पानी से डैंड्रफ बढ़ जाती है.
किसी दूसरे की कंघी का इस्तेमाल न करें और अपनी कॉम्ब भी किसी को न दें. साथ ही साफ कंघी का ही उपयोग करना चाहिए.
सर्दियों के दौरान स्कैल्प काफी ड्राई रहता है. स्कैल्प को समय-समय पर साफ करना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dal Fry Tadka Recipe: घर पर ऐसे बनाएं ढाबा स्‍टाइल दाल तड़का, बार-बार मांगकर खाएंगे बच्चे

Dal Fry Tadka Recipe:जब खाने में बात हो इंडियन रेसिपी की और उसमें दाल फ्राई का चर्चा ना हो तो यह डिस्कशन ही अधूरा सा लगता है। दाल फ्राई के साथ यदि तड़का लगा दिया जाए तो यह रेसिपी और खास हो जाता है और खाने में काफी दिलचस्पी भी आ जाता है।

तो आइए हम जानते हैं कि इस रेसिपी को बनाने में कौन-कौन सी सामग्री लगती है तथा किस तरीके
से यह बनता है-

आवश्यक सामग्री (Dal Fry Tadka Recipe)

4 सर्विंग
1 कटोरी अरहर की दाल
1/2 कटोरी मूंग की पीली दाल
स्वादानुसार नमक
2-3 चमच तेल
1 चमच अदरक लहसुन की पेस्ट
1 बारीक कटा प्याज
1/2 कटोरी टमाटर की प्युरी
2 लौंग
2 टुकडा दालचीनी
1-2 सूखी लाल मिर्च
4-5 कड़ी पत्ते
1 चमच गरम मसाला पंजाबी
1.5 चमच लाल मिर्च पाउडर
1 चमच हल्दी पाउडर
2 चमच नींबू का रस

तड़के के लिए सामाग्री

2 चमच तेल
1 चमच सरसो
1 चमच जीरा
1/2 चमच हींग
3-4 कड़ी पत्ते
2 सूखी लाल मिर्च

बनाने की विधि

स्टेप 1
दाल फ्राय बना ने के लिए अरहर दाल और मूंग की पीली दाल को एक कुकर में उबलने दें.

ये भी पढ़ें:Recipes For Father’s Day: फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाएगा ये स्वादिष्ट मीठा व्यंजन, पढ़ें आसान रेसिपी

स्टेप 2

एक कढ़ाई में तेल गरम करें फिर उसमे लौंग, दालचीनी और सूखी लाल मिर्च डाले फिर कढ़ी पत्ता अदरक लहसुन की पेस्ट और प्याज़ डालकर दो मिनट सोते करें.

स्टेप 3

अब टमाटर की प्युरी, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला डालकर तीन मिनट सोते करे फिर उबले की हुई दाल में डाले और अच्छी तरह से हिलाएं फिर नमक और नींबूका रस डाले फिर अच्छी तरह से हिलाएं.

स्टेप 4

अब एक तड़का पेन में तेल गरम करें फिर सूखी लाल मिर्च,सरसो और जीरा डाले और चटकने दे फिर कढ़ी पत्ता आधी चमच लाल मिर्च पाउडर और हींग डालकर दाल में डाले.

स्टेप 5

अब दाल को सर्विंग बाउल में निकाल के जीरा राइस और प्याज़ के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Realme Pad 2 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस तारीख को मारेगा एंट्री,जानें फीचर्स

0

Realme pad 2: अगर आप दमदार फीचर्स और धांसू बैटरी से लैस किसी टैब को खरीदना चाहते हैं तो वह थोड़ा इंतजार करिए. क्योंकि 19 जुलाई को Realme का नया और किफायती बेहतरीन Realme pad 2 लॉन्च होने वाला है.आइए आपको Realme pad 2 की संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

 Realme pad 2
Pad

स्पेसिफिकेशन

Realme pad 2 की खासियतों की बात करें तो इसमें 11.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है डिस्प्ले 450 नीड्स की पिक ब्राइटनेस और 120 हर्टज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. रियलमी के इस टैब को 01 अल्ट्रा विजन तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा जिससे अच्छी इमेज क्वालिटी आएगी. टैब के अंदर बेहतरीन आवाज देने के लिए 4 स्पीकर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Infinix Hot 30 5G: 6000 MAh के जंबो बैटरी पैक वाला ये फोन मिल रहा है बहुत सस्ती कीमत पर,देखते ही खरीदने का बन जाएगा मन

प्रोसेसर और रैम

वहीं टेबलेट में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G 99 प्रोसेसर आएगा. Realme pad 2 रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगा. टैब एंडॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर संचालित होगा.

कैमरा और कीमत

Realme pad 2 में कैमरे की बात करें तो इसमें मैन कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा जोकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा आ सकता है. वहीं इसमें पावर देने के लिए 8360 mAh की बैटरी होगी जिसे 33 W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. टेबलेट की कीमतों को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि टेबलेट ग्रे और ब्लू कलर में लॉन्च हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flipkart पर मची महालूट,21 हजार में बिक रहा iPhone 13,करें जल्दी,ऑफर सीमित समय के लिए

0

iPhone 13 खरीदना हर कोई व्यक्ति चाहता है और उसके पीछे कई कारण भी होते हैं एक तो आईफोन में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए गए होते हैं. दूसरा सेफ्टी के उद्देश्य से भी लोग उसको खरीदने के लिए प्राथमिकता देते हैं.लेकिन कई बार आईफोन का महंगा होना कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर देता है. लेकिन फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल (Flipkart Big Saving Day Sale) में आईफोन 13 ऑफर्स के साथ काफी सस्ता हो गया है इसलिए आपसे तय MRP से बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं.

iPhone 13
iPhone 13

कीमत

आईफोन 13 में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बैक कैमरे में 12 MP + 12 MP कैमरा दिया हुआ है.फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 128GB वेरिएंट की MRP 69900 है लेकिन इसे फिलहाल 17 प्रतिशत की छूट के साथ 57,499 रूपए में खरीदा जा सकता है. इसके साथ-साथ आईफोन 13 पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं.उन्हें आप चेक करके फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Infinix Hot 30 5G: 6000 MAh के जंबो बैटरी पैक वाला ये फोन मिल रहा है बहुत सस्ती कीमत पर,देखते ही खरीदने का बन जाएगा मन

ऑफर्स

अगर आप इस आईफोन को खरीदते वक्त एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट तुरंत मिल जाएगा. जिसके बाद आईफोन की कीमत घटकर ₹56999 हो जाएगी. बता दें कंपनी के 128GB स्टोरेज मॉडल पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है. आईफ़ोन 13 पर 35,600 रूपए की छूट मिल रही है. अगर आपको पूरे एक्सचेंज ऑफर और अन्य ऑफर्स का फायदा मिल जाता है तो इसे आप ₹21,399 रूपए में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

SBI ने ग्राहकों को ये चेतावनी की जारी,पढ़ें तुरंत नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

0

SBI: देश में डिजिटलाइजेशन जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे डिजिटल पेमेंट में भी भारी वृद्धि हो रही है. डिजिटल पेमेंट के कारण लोगों को जहां एक और बहुत सारी सुविधाएं मिल रही हैं वहीं दूसरी ओर उनके साथ फ्रॉड की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसलिए देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए कुछ चेतावनी जारी की है,आइए आपको उनके बारे में बताते हैं.

SBI ने ग्राहकों को किया सतर्क

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को ओटीपी फ्रॉड के बारे में सतर्क करते हुए जानकारी दी है कि किसी अनजान व्यक्ति या कॉल पर अपना OTP शेयर करने पर आपका बैंक खाता साफ हो सकता है. इसलिए अपनी निजी जानकारी और OTP भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें.

SBI
SBI Recruitment 2023

OTP से ऐसे होता है फ्रॉड

आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए ओटीपी की आवश्यकता पड़ती है. जब तक आप किसी को ओटीपी नहीं देते हैं तब तक कोई भी व्यक्ति फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन या कोई जानकारी नहीं ले सकता.ऐसे में कोई अनजान व्यक्ति या संस्थान व्यक्ति आपसे निजी जानकारी मांगता है तो भूलकर भी उसके साथ शेयर न करें.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: चांदी हुई महंगी,सोने में आई गिरावट,जानें ताजा भाव

KYC के नाम पर भी होती है ठगी

अगर कोई KYC के नाम पर कॉल करके आपसे आधार पैन की जानकारी मांगता है तो ऐसा करने से बचें. आधार की जानकारी के जरिए वह आपकी वित्तीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि की जानकारी चुरा लेता है. ऐसे में इस तरह के फ्रॉड के मामलों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए भूलकर भी ओटीपी आदि शेयर करने से बचें. क्योंकि कोई भी बैंक आपसे कभी OTP नहीं मांगता. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Endefo smartwatch की तूफानी अंदाज में हुई एंट्री,फीचर्स मिलते हैं चकाचक, पढ़ें डिटेल

0

Endefo smartwatch: दुबई बेस्ड कंपनी Endefo ने एक साथ भारतीय मार्केट में छह प्रोडक्ट पेश किए हैं. कंपनी ने पहली बार इतने गैजेट्स के साथ धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी के इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टवॉच, स्पीकर, ईयरबड्स शामिल हैं. हम इस लेख में इन्हीं प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं.

Endefo smartwatch कीमत और स्पेक्स

यह प्रीमियम दिखने वाली स्मार्टवॉच अमेजन सेल के दौरान 1,599 रुपये की कीमत पर मौजूद है हालांकि, इसकी एमआरपी 5,999 रुपये है. इसमें 1.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कंपनी 135 से अधिक स्पोर्ट्स मोड ऑफर कर रही है. फीचर्स के तौर पर इसमें आपको हार्ट रेट सेंसर, ब्लड प्रेशर सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसी सुविधाएं दी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है.

बड्स की कीमत 1 हजार से भी कम

कंपनी ने किफायती कीमत पर ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं, हालिया लॉन्च हुए इन बड्स को मात्र 799 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसमें पॉवर के लिए 300 MAh की बैटरी दी जा रही है, जो सिंगल चार्जिंग में 20 घंटे तक चल सकती है. पानी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसे IPX5 की मानक रेटिंग दी गई है.

ये भी पढे़ं- Amazon prime day sale: सोनी का ये बड़े स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी मिल रहा है 40 हजार रुपये की छूट के साथ, जानें क्या है ऑफर

899 रुपये में मिलेगा स्पीकर

Endefo Glam Wooden भी बहुत सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं. इन्हें 899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें 1200 MAh की बैटरी दी जा रही है. इनकी असल कीमत 1,599 रुपये लिस्ट की गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Amazon prime day sale: सोनी का ये बड़े स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी मिल रहा है 40 हजार रुपये की छूट के साथ, जानें क्या है ऑफर

0

Amazon prime day sale में तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स पर धमाकेदार छूट दी जा रही है. इस सेल से खरीददारी करने पर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. सेल के दौरान 60 प्रतिशत तक के डिस्काउंट मिल रहे हैं. हम आपके लिए कुछ स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं जिन्हें इनकी असल कीमत से काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है तो चलिए जान लेते हैं इसमें मिलने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में.

Samsung Frame Series 4K Smart QLED TV

Amazon prime day sale
Samsung Smart TV

सैमसंग की तरफ से ऑफर किया जाने वाला ये स्मार्ट टीवी 55 इंच के साइज के साथ आता है. इसकी कीमत वैसे तो 86,990 रुपये है लेकिन आपको छूट के बाद सिर्फ 80,240 रुपये ही चुकाने पड़ेगे. इसमें बैंक की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स भी शामिल हैं. इस स्मार्ट टीवी पर 3,360 रुपये का एक्सचेंज का ऑफर किया जा रहा है. इसमें आपको HDR 10+ का भी सपोर्ट के साथ कई तरह के एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.

LG 4K Ultra HD Smart LED TV

इसमें बढ़िया ऑडियो क्वालिटी के लिए 20W का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. इसमें गूगल और अमेजन अलेक्सा की सुविधा भी मिल जाती है. इसकी कीमत तो 84,990 रुपये है लेकिन बैंक ऑफर्स लगाकर और अन्य मिलने वाली छूट के साथ इसकी कीमत सिर्फ 48,990 रुपये रह जाती है. इसमें 55 इंच की 60 हर्टज वाली डिस्प्ले मिलती है.

ये भी पढे़ं- Ban on iphone: इस देश ने लगाया आईफोन पर बैन,लग रहे थे जासूसी के आरोप,पढ़ें पूरी खबर

Sony Bravia 4K Ultra HD Smart LED TV

सोनी की तरफ से पेश की जाने वाली ये स्मार्ट टीवी भी आपको भारी छूट के साथ मिल जाएगी. इस पर ICICI या SBI क्रेडिट कार्ड से से भुगतान करने पर 2,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलती है. साथ ही इसकी कीमत 99,990 रुपये दिखाई गई है लेकिन बिक्री के लिए ये 55,990 रुपये में मिल जाएगी. इसमें 20 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं. साथ में डॉल्बी एटमॉस की सुविधा भी मिलती है.

Redmi 55-inch Smart LED TV X55

इस सेल के दौरान इसकी कीमत बिक्री के लिए 32,999 रुपये लिस्ट की गई है जबकि इसकी असल कीमत 54,999 रुपये है. इसमें 4K HDR के अलावा डॉल्बी विजन और एचडीआर10 प्लस की सुविधा भी दी गई है. इस 55 इंच के स्मार्ट टीवी में आपको उन्नत किस्म के ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस भी दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ban on iphone: इस देश ने लगाया आईफोन पर बैन,लग रहे थे जासूसी के आरोप,पढ़ें पूरी खबर

0

Ban on iphone: रसिया में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सरकारी कर्मचारियों के एप्पल का आईफोन इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है. खबर के मुताबिक अब संघीय सुरक्षा सेवा (FSS) के हजारों अधिकारी एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 17 जुलाई से अब रूस में सरकारी कर्मचारी आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कहा गया इसके लिए नए विकल्प जल्द ही तलाशे जाएंगे.

सुरक्षा के लिए बताया गया खतरा

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका वायरटैपिंग के लिए आईफोन्स का इस्तेमाल कर सकता है. इसलिए इन पर बैन लगाना बहुत जरूरी था, FSB और अन्य रूसी अधिकारियों ने कहा कि वास्तव में उन्हें विश्वास है कि लंबे समय से चली आ रही इस चिंता पर अब काफी हद कर विराम लग जाएगा. हालांकि इसके लिए कई जगह विरोध भी हमें झेलना पड़ सकता है. ज्ञात हो इसी साल मार्ट महीने में क्रेमलिन के सुरक्षा का हवाला देते हुए एप्पल के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई थी. इनका मानना था कि इसका इस्तेमाल अमेरिका हैंकिग उपकरण के तौर पर कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Whatsapp new update: सेकंडों में डाउनलोड होगा दोस्तों का व्हाट्सऐप का स्टेटस,नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत

रिपोर्ट में कही गई ये बात

रूस के प्रमुख मंत्रालयों और संस्थानों में एप्पल के सभी उत्पादों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए रूसी राज्य संस्थानों के खिलाफ अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा जासूसी गतिविधि को साफ तौर पर दिखाता है. संघीय सेवा सुरक्षा में भी अमेरिका की किसी भी तरह से दखलअंदाजी करने की कोशिश है. बता दें व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आईफोन इस्तेमाल करने की अनुमति अभी भी दी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल