Home Blog Page 533

लॉन्च से पहले ही लीक हुए Samsung Galaxy Tab S9 Ultra के स्पेसिफिकेशन, इस दिन होगी तूफानी एंट्री

0

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra: दिग्गज कंपनी सैमसंग 26 जुलाई को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज सहित अन्य उपकरणों के साथ Galaxy Tab S9 Ultra सीरीज का भी अनावरण करने के लिए तैयार है. टैब S9 लाइनअप में तीन मॉडल शामिल होंगे, जिनमें सबसे उन्नत मॉडल का नाम गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा होगा, जबकि अन्य दो को क्रमशः गैलेक्सी टैब S9 और गैलेक्सी टैब S9+ के नाम से जाना जाएगा. लॉन्च से पहले इनके बारे में कुछ अपडेट सामने आया है. हाल ही में प्रसिद्ध टिपस्टर इवान ब्लास ने टैब एस9 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन और नए रेंडर लीक किए हैं. हम इसी के बारे में लेख में जान रहे हैं.

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra संभावित स्पेक्स

हालिया लीक्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा 5जी में 14.6 इंच का बड़ा डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका साइज टैब एस8 अल्ट्रा के समान है. अपने विगत मॉडल की तरह ही अपकमिंग टैब एस9 अल्ट्रा के डिस्प्ले में एक नॉच होगा. जिसमें 12-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा. जो लीक्स सामने आए हैं उनके आधार पर कहा जा सकता है ये टैबलेट कीबोर्ड और एस-पेन के समर्थन के साथ आएगा.

मिलेगा शक्तिशाली चिपसेट

फ्लैगशिप टैबलेट के रियर कैमरा सेटअप में शक्तिशाली 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होने की उम्मीद है. हुड के तहत गैलेक्सी टैब एस9 में टास्किंग के लिहाज से अल्ट्रा 5जी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिल सकता है हालांकि लीक में इसका उल्लेख नहीं किया गया है, यह चिप के ओवरक्लॉक्ड संस्करण से लैस हो सकता है जो 3.36GHz पर क्लॉक करता है. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए गैलेक्सी S23 सीरीज के स्मार्टफोन में 3.36GHz SD8G2 चिप भी इसमें देखने को मिल सकती है. इस प्रोसेसर को 12 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Huawei Watch Fit: हुवावे ने लॉन्च किया स्मार्टवॉच का स्पेशल एडिशन, एमोलेड डिस्प्ले और जीपीएस की मिलती हैं ये खूबियां

बैटरी और स्टोरेज

यह एंड्रॉइड 13 पर चलेगा, जिसे वन यूआई के नवीनतम संस्करण के साथ जोड़ा जा सकता है. डिवाइस 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता प्रदान करेगा और मेमोरी को बढ़ाने के लिए एसएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें बैटरी के लिहाज से कंपनी कोई कंजूसी नहीं करने वाली है. टैबलेट को पॉवर देने के लिए 11,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है. दावा है ये 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अतिरिक्त, टैबलेट डुअल सिम सपोर्ट की पेशकश करेगा, जिसमें एक फिजिकल सिम और एक एम्बेडेड सिम (eSIM) लगाई जा सकेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: राजस्थान,गुजरात-महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी,दिल्ली में बढ़ेगा तापमान,पढ़ें डिटेल

0

Weather Update: मौसम विभाग ने आज भी गुजरात और महाराष्ट्र में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है.दिल्ली में बारिश ना होने के कारण यमुना का जल स्तर घट गया है. जिससे यमुना के आसपास के कई इलाकों में पानी अभी भी भरा हुआ है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक खूब बारिश पड़ रही है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बढ़ेगा तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अगले 2 दिन हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. आज राजधानी में कड़ाके की धूप निकल रही है.इसलिए आज दिल्ली का तापमान बढ़ेगा.यमुना का जलस्तर भी घट चुका है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

Weather Update
Weather Update

यूपी में भी होती रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री है.

इन राज्यों में हो रही है बारिश

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश,गुजरात,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा,में 2 दिन तक भारी बारिश होगी.वहीं बिहार,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में हल्की बारिश होगी.

पहाड़ी राज्यों में 2 दिन होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.हिमाचल प्रदेश में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.हिमाचल में 23 जुलाई तक बारिश पड़ती रहेगी.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kia Carens को देख Maruti Suzuki Ertiga की हुई हालत खराब, लुक इतना शानदार कि देखते ही लोग हो रहे दीवाने

0

Kia Carens: भारतीय मार्केट में kia की सबसे लोकप्रिय कार कैरंस को खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल आपको बता दें कि Kia Carens कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार मानी जाती है. जून 2023 में आई सेल्स रिपोर्ट्स अनुसार ये सात सीटर कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इस कार की डिमांड देख मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) की हालत खराब हो गई है.

Kia Carens
Kia Carens 2023

पिछले महीने जून 2023 में मारुति सुजुकी वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ी के लिस्ट में शुमार रही तो वहीं दूसरे पर हुंडई क्रेटा का जलवा रहा. जबकि 7 सीटर कार के बारे में बात करें तो आपको बता दें Kia Carens सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कार रही है.

ये भी पढ़ें : Hyundai SantaFe : Toyota की बोलती बंद करने जल्द आ रही हुंडई की नई एसयूवी, जानें क्या होगा इसमें खास

Kia Carens : फीचर्स

नई किआ कैरंस में कंपनी ने तीन ड्राइविंग मोड्स प्रदान कराए हैं. साथ ही इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन, चार स्पीकर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, ऑटो हैडलैंप, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे धांसू फीचर्स भी मौजूद है.

Kia Carens : इंजन

बात करें इसमें मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर टी जीडीआई पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर वाला सीआरडीआई डीजल इंजन भी दिया गया है. इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी कनेक्ट किया गया है.

कितनी होगी इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपनी इस कार को 8.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. वही इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 15 लाख रुपए तक खर्च करना पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप भी बढ़िया गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai SantaFe : Toyota की बोलती बंद करने जल्द आ रही हुंडई की नई एसयूवी, जानें क्या होगा इसमें खास

0

Hyundai SantaFe : घरेलू बाजार में हुंडई की कई गाडियां मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसकी बीच कंपनी अपनी एक और नई एसयूवी को मार्केट में पेश करने का प्लान बना रही है. जी हां आपको बता दें हुंडई जल्द ही अपनी नई कार सेंटा फे (Hyundai SantaFe) को बाजार में लॉन्च करेगी. इसे शानदार फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ पेश किया जायेगा. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉन्च के बाद ये कार टोयोटा (Toyota) की कई गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी.

Hyundai SantaFe
Hyundai SantaFe

Hyundai SantaFe : इंजन

बात करें इसमें मौजूद इंजन के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इस कार में 2.5 लीटर का डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. वही इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. किंतु कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगस्त 2023 में पेश कर सकती है. वहीं भारत में इसके 2024 तक आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : मात्र ₹30 हजार में घर ले जाएं ये Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 187Km, जानें खासियत

मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

कंपनी आने वाली इस कार में शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा. इसमें एक एच के डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें 21 इंच का व्हीलबेस प्रदान कराया जायेगा. वही जानकारी के मुताबिक इस कार में कंपनी पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले, ड्यूल वायरलैस चार्जिंग, 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज्यादा बूट स्पेस जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इस कार का डिजाइन बॉक्सी होने वाला है.

कितनी होगी इसकी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 15 से 20 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जायेगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Huawei Watch Fit: हुवावे ने लॉन्च किया स्मार्टवॉच का स्पेशल एडिशन, एमोलेड डिस्प्ले और जीपीएस की मिलती हैं ये खूबियां

0

Huawei ने हाल ही में एक नई वॉच फिट सीरीज़ स्मार्टवॉच के लॉन्च को टीज़ किया था और अब आखिरकार इससे पर्दा उठ गया है. Huawei Watch Fit स्पेशल एडिशन को यूजर्स के लिए बड़े साइज वाले 1.64-इंच AMOLED डिस्प्ले, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) के लिए सपोर्ट और एक बिल्ट-इन GPS के साथ लॉन्च किया गया है. यह घड़ी नॉर्मल उपयोग में 9 दिनों तक चल सकती है और 100 से अधिक वर्कआउट मोड प्रदान करती है. आइए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लेते हैं.

Huawei Watch Fit स्पेशल एडिशन की खूबियां

Huawei Watch Fit
Huawei Watch Fit

हुवावे वॉच फिट स्पेशल एडिशन चौकोर डायल के साथ सीरीज की दूसरी स्मार्टवॉच की तरह ही दिखता है. इसे सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ स्टारी ब्लैक, नेबुला पिंक, फॉरेस्ट ग्रीन रंगों में पेश किया गया है. स्मार्टवॉच काफी हल्की है इसके डायल का वजन सिर्फ 21 ग्राम है. यह केवल 10.7 मिमी पतला है. इसमें बढ़िया स्क्रीन अनुभव देने के लिए 1.64 इंच का एचडी AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 70% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और 456×280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन प्रदान करती है. स्क्रीन में 326PPI भी है और 16.7 मिलियन रंग दिखाता है.

स्पोर्ट्स मोड और अन्य फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 10,000 से अधिक वॉच फ़ेस में से चुनने की सहुलियत मिलती है. इसमें AOD के साथ काम किया जा सकता है. वॉच फिट स्पेशल एडिशन HUAWEI TruSeen 5.0 के साथ आती है. यह एक एआई एल्गोरिदम है जो चौबीसों घंटे हार्ट रेट को ट्रैक करता है, जिससे सटीकता 10% बढ़ जाती है. कंपनी का यह भी दावा है कि इससे स्लीपिंग के दौरान ट्रैकिंग में 10% सुधार किया जा सकता है. फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इसमें 100 से अधिक वर्कआउट मोड्स की सुविधा भी दी गई है. यह आपको किसी भी आने वाली कॉल के बारे में सूचित करती है और यहां तक ​​कि आपको मैसेजस भी नोटिफिकेशन बार में दिखाती है.

ये भी पढ़ें- कम कीमत में एप्पल की स्मार्ट वॉच को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Fire-Boltt Cyclone, जानें फीचर्स और कीमत

कीमत और बैटरी

स्मार्टवॉच नॉर्मल उपयोग में 9 दिन और हैवी उपयोग में 6 दिन तक चल सकती है. कंपनी दावा करती है ये सिर्फ 5 मिनट की क्विक चार्जिंग में एक दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. हुवावे वॉच फ़िट स्पेशल एडिशन वर्तमान में ब्राज़ील में (हुआवेई सेंट्रल के माध्यम से) खरीदने के लिए उपलब्ध है. यह 499 ब्राज़ीलियाई रियल ($104) के मूल्य टैग के साथ पेश की गई है. इसे जल्द ही अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा हालांकि इस बारे में कोई भी अपडेट ब्रांड की तरफ से नहीं दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: सफेद धातु का सस्ता होना जारी,जानें सोने-चांदी का ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज जहां सोने के दाम में बढ़त जारी है वहीं चांदी के दाम में आज गिरावट देखी गई है.21 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55750 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60900 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55750 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60900 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60800 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55750 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60850 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल 60800 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
image sours google

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 21 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 77400 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 77400 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Love Stereo Again: “लव स्टीरियो अगेन” का टीजर हुआ आउट, जहरा खान-टाइगर श्रॉफ रोमांटिक वीडियो ने मचाया गदर

0

Love Stereo Again:बीते कुछ दिनों से हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जहरा खान अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म के अलावा जहरा खान एक और वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द टाइगर श्रॉफ के साथ एक वीडियो सॉन्ग में भी नजर आने वाली हैं. ऐसे में इस सॉन्ग का टीजर सामने आने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है. टीजर में एक्ट्रेस का लुक फैंस को काफी भा रहा है.

सोशल मीडिया पर छा गया है टीजर (Love Stereo Again)

भूषण कुमार द्वारा निर्मित एक्ट्रेस का ये मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग “लव स्टीरियो अगेन” सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने में टाइगर श्रॉफ और जहरा एस खान के बीच की जबरदस्त केमेस्ट्री फैंस को मुरीद बना रही हैं. हाल ही में इस रोमांटिक गाने का टीजर रिलीज किया गया है. टीजर को देखकर गाने के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट पहले से दोगुणी हो गई है. फैंस अब इस गाने का इंतजार कर रहे हैं. मनीष शंटी द्वारा निर्देशित एक संगीत रचना की झलक को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:Napoleon Trailer:मोस्ट अवेटेड फिल्म नेपोलियन का ट्रेलर हुआ लॉन्च, “जोकर” बना “एम्परर ऑफ द फ्रेंच”

टाइगर श्रॉफ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है. अब गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रहीं सलमा आगा की बेटी जहरा खान भी एक्टिंग में डेब्यू के लिए तैयार हैं. जहरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है, और अब एक्टिंग में भी हाथ आजमाने को तैयार हैं.

टाइगर और जहरा के पहले म्यूजिक एल्बम “लव स्टीरियो अगेन” का टीजर सामने आ चुका है. इस गाने में हॉटनेस से भरी इनकी केमेस्ट्री देखते ही बन रही है. इस वीडियो सॉन्ग की थीम रोमांटिक है. टाइगर और जहरा के बीच कई सिडक्टिव सीन फिल्माए गए हैं, जो फैंस का इस वीडियो को देखने का इंतजार और बढ़ा रहा है.

टाइगर श्रॉफ के अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो फैंस उन्हें “बड़े मियां छोटे मियां 2.0” में देखेंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और अक्षय कुमार भी होंगे. अक्षय कुमार के साथ टाइगर की यह पहली फिल्म होगी। इसके अलावा वह “गणपत: पार्ट वन” में भी नजर आएंगे.

वहीं, जहरा खान पैन इंडिया फिल्म “वृषभा” से एक्टिंग डेब्यू करेंगी. यह उनकी साउथ सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म होगी, जिसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर होंगी. इसी फिल्म से संजय कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की कजिन शनाया कपूर भी डेब्यू कर रही हैं.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kathal Curry Recipe:खाने का बदलना है स्वाद तो ट्राई करें कटहल करी, जानें बनाने का आसान तरीका

Kathal Curry Recipe:कटहल की सब्जी गर्मियों में खाई जाती है, यह खाने में बहुत ही स्वाद लगती है. इसे ड्राई और ग्रेवी दोनों तरह से बनाया जा सकता है. कच्चे कटहल की सब्जी बहुत ही साधारण तरीके से बनाई जाती है. तो चलिए आज हम जानते हैं कटहल की करी बनाने की विधि –

आवश्यक सामग्री (Kathal Curry Recipe)

कटहल – 400 ग्राम
काजू – 50 ग्राम ( 25 – 30)
टमाटर – 300 ग्राम ( 4-5 )
हरी मिर्च – 2-3
अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा
रिफाइन्ड तेल – 2-3 टेबल स्पून
हींग – 1-2 पिंच
जीरा – आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच
धनियां पाउडर – एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार ( एक छोटी चम्मच)
गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच
हरा धनियां – एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

बनाने की विधि

सबसे पहले कटहल का छिलका तो दुकान दार से ही उतरवा कर कटहल लाइए. कटहल को धोइए, हाथों को थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कीजिए. कटहल के 1 या 2 इंच के टुकड़े काट लीजिए.

ये भी पढ़ें:Modak Recipe : सावन में भगवान शंकर को भोग लगाने के लिए इस तरह बनाएं मोदक, मिलेगा गजब का टेस्ट, पढ़ें रेसिपी

कटहल के टुकड़े कुकर में डालिए और आधा गिलास पानी और एक चौथाई चम्मच नमक डालकर, एक सीटी आने तक उबाल लीजिये, इन्हें हम माइक्रोवेव में भी उबाल सकते हैं. उबाले हुए कटहल के टुकडों से पानी बिलकुल हटा दीजिए. कटहल के बीजों से छिलके छील कर निकाल दीजिए.

तरी : हरी मिर्च के डंठल तोड़िए, अदरक छीलिये और धो लीजिए, टमाटर भी धोकर साफ कर लीजिए और इन सबको मिक्सर से पीस कर पेस्ट तैयार कर लीजिए.

काजू को गरम पानी में आधा घंटे के लिये भिगो दीजिए. भीगे हुये काजू बारीक पीस कर पेस्ट तैयार कर लीजिए.

कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिए. आग धीमी कर लीजिये. गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा हल्का ब्राउन होने पर, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और पिसा हुआ काजू का पेस्ट डालिये, 2-3 मिनिट भूनिये, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालिये, मसाले को जब तक भूनिये तब तक कि मसाला के ऊपर तेल न तैरने लगे.

भुने हुये मसाले में उबाले हुये कटहल के टुकड़े डाल कर 2 मिनिट भून लीजिये. आवश्यकतानुसार पानी (एक गिलास पानी) डालिए. नमक और लाल मिर्च भी डाल कर मिला दीजिए. उबाल आने के बाद, ढककर सब्जी को 4 -5 मिनिट तक एकदम धीमी आग पर पकने दीजिए, ताकि सारे मसाले कटहल के अन्दर तक चले जाएं, आग बन्द कर दीजिए, गरम मसाला और हरा धनियां डाल कर कटहल करी में मिलाइए.

कटहल करी तैयार है. सब्जी को प्याले में निकालिये और थोड़ा सा हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाएं. कटहल की गरमा गरम सब्जी चपाती, नान, परांठे या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम कीमत में एप्पल की स्मार्ट वॉच को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Fire-Boltt Cyclone, जानें फीचर्स और कीमत

0

फायर-बोल्ट ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसे Fire-Boltt Cyclone के नाम से पेश किया गया है. नवीनतम पेशकश में एक गोलाकार डायल दिया गया है जो एप्पल वॉच की डिजाइन से मेल खाता है. इसमें 1.6 इंच का डिस्प्ले और 8 दिन के बैकअप वाली बैटरी दी गई है. इसके अलावा ढेरों फीचर्स दिए गए हैं. हम यहां इन्हीं के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

Fire-Boltt Cyclone विशेषताएं

फायर-बोल्ट साइक्लोन में ऐप्पल वॉच अल्ट्रा जैसी डिज़ाइन वाला एक गोलाकार डायल मिलता है. इसमें रोटेटिंग के साथ मेटेलिक फिनिश बॉडी के साथ एक फिजिकल बटन दिया गया है. पानी और धूल से प्रतिरोधकता सुनिश्चित करने के लिए IP68-प्रमाणित रेटिंग दी गई है. इसमें 1.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसका एचडी रिज़ॉल्यूशन 400 x 400 पिक्सल है. इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और डार्क मोड भी मिल जाता है. हैल्थ फीचर्स के तौर पर फायर-बोल्ट साइक्लोन हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मासिक धर्म चक्र ट्रैकर दिए गए हैं. इसमें 85 स्पोर्ट्स मोड और वीआर वर्कआउट खेलने और ट्रैक करने की सुविधा भी मिल जाती है.

बैटरी और अन्य फीचर्स

इसके अलावा इसमें जीपीएस की सुविधा भी दी गई है. फायर-बोल्ट साइक्लोन ब्लूटूथ कॉलिंग फ़ंक्शन के लिए एक इन-बिल्ट स्पीकर और एक माइक दिया गया है. इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन, मौसम अपडेट, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसमें बिल्ट-इन गेम्स, एनएफसी सपोर्ट और पासकोड लॉक भी है. स्मार्टवॉच 390mAh बैटरी यूनिट द्वारा संचालित है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज करने में 8 दिनों तक चल जाती है.

ये भी पढ़ें- शक्तिशाली प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ यहां लिस्ट किया गया OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

कीमत और उपलब्धता

फायर-बोल्ट साइक्लोन स्मार्ट वॉच को ग्रे, ऑरेंज, येलो और ब्लैक रंगों में पेश किया गया है. इसकी कीमत 2,499 रुपये है और इसे 24 जुलाई से ब्रांड की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

शक्तिशाली प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ यहां लिस्ट किया गया OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल

0

टेक कंपनी वन प्लस फ्लैगशिप सेगमेंट में फोन लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. खबर है. वनप्लस अगस्त में चीन में OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन फ्लैगशिप फोन की घोषणा करेगा. कुछ रिपोर्ट्स में इसके प्रोसेसर को लेकर दावा किया गया है कि डिवाइस ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस होगा, जो 3.36GHz पर काम करता है, जबकि कई जगह कहा गया है कि इसमें नियमित स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है. हाल ही में इसे गीकबेंच साइट पर देखा गया है. जहां इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल भी सामने आई है. हम इसी के बारे में यहां बात कर रहे हैं.

लिस्ट किया गया OnePlus Ace 2 Pro

OnePlus Ace 2 Pro को गीकबेंच 6 पर मॉडल नंबर PJA110 के साथ देखा गया है. इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1574 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5071 का स्कोर हासिल किया है. लिस्टिंग के आधार पर पता चलता है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 द्वारा संचालित है, जो 3.19GHz पर टॉप पर है. इस चिपसेट को 16 जीबी रैम के साथ जोड़ा जा सकता है. साथ ही इसमें एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है.

वनप्लस ऐस 2 प्रो स्पेसिफिकेशन (संभावित)

वनप्लस ऐस 2 प्रो में 6.74-इंच कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले के साथ हाई 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले मिल सकती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. 24GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज की पेशकश की उम्मीद है. कहा गया फोन एक बड़ी 5,000mAh बैटरी से लैस है जो 150W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और डिवाइस के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Google Feature: बंद हो रहा है गूगल का ये फीचर, तुरंत डेटा का कर लें बैकअप नहीं तो फिर पछताना पड़ेगा

लॉन्च डेट

इस अपकमिंग फोन के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है वन प्लस अगस्त महीने में इसके बारे में ज्यादातर डिटेल साझा कर देगी लेकिन लिस्टिंग के आधार पर इतना तो जरूर कहा जा सकता है. इसकी लॉन्च डेट काफी नजदीक आ पहुंची है. इसीलिए ये कई वेबसाइट पर देखा जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल