Home Blog Page 515

Health Tips : हाई ब्लड प्रेशर से हो गए हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये एक्सरसाइज,हो जाएगा लो

Health Tips : वर्तमान समय में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आम हो गई है. जिस वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं. इसके बढ़ने से हृदय से संबधित बीमारियां भी होने लगती हैं. इसलिए हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है. लेकिन इसके लिए आपको केवल दवाईयों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. बल्कि आपको इससे बचने के लिए कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी करना चाहिए, ताकि आप अधिक स्वस्थ रह सके.

Health Tips
Health Tips

हाई ब्लड प्रेश की समस्या को कम करने के लिए आपको कुछ एक्सरसाइज करनी चाहिए. यह एक्सरसाइज हाई ब्लड प्रेशर को नियत्रंण में रखने में सहायक है और हृदय को भी स्वस्थ रखते हैं. इन एक्सरसाइज को आप घर पर भी आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-सी हैं यह एक्सरसाइज…

Health Tips: कार्डियो एक्सरसाइज

कार्डियो एक्सरसाइज हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है. कार्डियो एक्सरसाइज हमारे हृदय के लिए सबसे लाभदायक एक्सरसाइज में से एक है. क्योंकि यह रक्त के प्रवाह को बढ़ता है साथ ही यह अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न करता है. जिससे हमारा हृदय स्वस्थ रहता है. ऐसे में अगर आप भी हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको कार्डियो एक्सरसाइज करनी चाहिए. इसमें तेज चलना, डांस करना, साइकिल चलाना आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें : अगर आपको भी दिख रहा है ये लक्षण, तो हो सकता है Eye Flue का खतरा, जानें छुटकारा पाने का सही तरीका

Health Tips: स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग मांसपेशियों और हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इस व्यायाम को करने से अधिक मात्रा में कैलोरी बर्न होती है. ऐसे में यह हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शुरुआत में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के सरल अभ्यासो का प्रयास करें.

स्ट्रेचिंग

अगर आप हाई बीपी के मरीज है तो आपको रोजाना स्ट्रेचिंग करना चाहिए. इससे न केवल आपका बीपी कंट्रोल होता है बल्कि यह शरीर में लचीलापन भी लाता है. साथ ही इसको करने से पीठ और कमर का भी दर्द कम होता है. लेकिन स्ट्रेचिंग करने से पहले स्ट्रेचिंग के प्रकार, तीव्रता और समय को ठीक तरह से समझ लें. आप चाहे तो अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp New Feature: चैट होगी अब और अधिक सुरक्षित,व्हाट्सएप ने ये सिक्योरिटी फीचर किया शुरू

0

WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लाता रहता है. इसी क्रम में अब व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाया है जो यूजर्स की चैट की प्राइवेसी को और ज्यादा मजबूत करेगा. बता दें इससे पहले भी हाल ही में व्हाट्सएप ने लैंडस्केप मॉड सपोर्ट, साइलेंट अननोन कॉलर फीचर को पेश किया था.

चैट की सुरक्षा होगी और मजबूत

यूजर्स की इमेज चैट की सुरक्षा बहुत ज्यादा मायने रखती है क्योंकि प्राइवेसी के कारण ही व्हाट्सएप को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसीलिए कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी को और अधिक सुरक्षित बनाते हुए जिन 2 सेफ्टी फीचर्स को शुरू किया है Silence Unknown Callers और Privacy Checkup हैं. व्हाट्सएप के ये नए फीचर स्पैम और फ्रॉड से बचाव में सहायता करता है. इस फीचर के आने के बाद अज्ञात और फ्रॉड व्यक्ति की आने वाली कॉल आपके फोन पर नहीं बजेगी,लेकिन अगर यह महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है तो इसकी कॉल लिस्ट में आपको दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें- Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां

Whatsapp New Update
WhatsApp new Feature

व्हाट्सएप ने कही ये बड़ी बात

व्हाट्सएप में अपने ब्लॉग में कहा है कि किसी के लिए भी प्राइवेट कम्युनिकेशन को सुरक्षित रखना यह जरूरी होता है और इसलिए लोगों को बातचीत करने के लिए एक सुरक्षित जगह की जरूरत होती है. इसलिए हम इस सप्ताह से यूजर्स को एक प्राइवेट मैसेज के द्वारा एक दूसरे के बीच सुरक्षित रूप से जांच करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.व्हाट्सएप ने आगे कहा है कि हम यूजर की सुरक्षा के लिए प्राइवेसी में ज्यादा से ज्यादा लेयर को जोड़ना जारी रखते हैं जिससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहे. इस प्राइवेसी में गायब होने वाले मैसेज को गायब करना, चैट लॉक और एक बार देखने के लिए स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करना जैसी चीजें शामिल हैं.

मिलेंगे ये फीचर्स

व्हाट्सएप द्वारा पेश किए नए फीचर्स के अनुसार अब यूजर अपने फोन के द्वारा रोटेट करके वीडियो कॉल को आराम से कर सकता है. इसके साथ ही अब यूजेस सेटिंग में जाकर अज्ञात कॉलर को साइलेंट कर सकता है. इसके साथ ही अगर यूजर किसी अन्य डिवाइस पर स्विच करता है तो पुराने डिवाइस की व्हाट्सएप अकाउंट की फुल चैट आराम से ट्रांसफर की जा सकती है. कंपनी के मुताबिक आने वाले कुछ हफ्तों में ये फीचर्स यूजर्स को मिलने शुरू हो जाएंगे.

अब 15 लोगों को एक साथ कर सकेंगे कॉल

बता दें अभी तक व्हाट्सएप कॉल पर सिर्फ 7 लोगों को ही एक साथ जोड़ा जा सकता था जिसे बढ़ाकर अब 15 कर दिया गया है. व्हाट्सएप की इस लिमिट को बढ़ाने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस लिमिट को कुछ समय बाद
32 लोगों तक बढ़ा सकती है. बता दें व्हाट्सएप में पिछले वर्ष घोषणा की थी कि यूजर व्हाट्सएप पर 32 लोगों को भविष्य में एक साथ जोड़ सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yamaha R15 को चित करने जल्द आ रही Hero Karizma, जानें खासियत

0

Hero Karizma : भारत में हीरो मोटोकॉर्प की कई बाइक्स मौजूद है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इसी में एक नाम Hero Karizma का भी शामिल है. कंपनी के इस बाइक को युवा पीढ़ी काफी पसंद करते हैं. जिसको देखते हुए कंपनी ने इसके अपडेटेड मॉडल को उतारने का फैसला किया है. आने वाली इस बाइक में शानदार फीचर्स और दमदार पॉवरट्रेन भी देखने को मिलेगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बाइक Hero Karizma 2023 को कंपनी 29 अगस्त 2023 को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. लॉन्च होने के बाद यह बाइक यामाहा आर15 (Yamaha R15) को जोरदार टक्कर देगी.

Hero Karizma
Hero Karizma

Hero Karizma : इंजन

इसमें मिलने वाली इंजन की बात करें तो आपको बता दें, कंपनी इसमें 210 सीसी इंजन का इस्तेमाल करेगी जो 25 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाएगा. इसके अलावा सस्पेंशन सेटअप में बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम आदि देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें Electric Cars : ये हैं देश की सबसे महंगी ईवी कारें, कीमत इतनी की सुनते ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

कैसा है इसका डिजाइन

एक नजर इसके डिजाइन पर डालें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक का लुक काफी स्टाइलिश होने वाला है. इसमें सामने की ओर फेयरिंग हेडलैंप, डिजाइनर फ्यूल टैंक, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, नए हैंडलबार, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, एक स्प्लिट सीट, स्मूथ रियर सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे डिज़ाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे. साथ ही इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और रियल-टाइम फ्यूल एफिशिएंसी इंडिकेटर और एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि भी मौजूद होगा.

कितनी है इसकी कीमत

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी कीमत जानना बहुत जरुरी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किन्तु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 1.5 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

42 लाख रुपए में क्यों बिका Apple का ये जूता,
जानें इसके पीछे का रहस्य

0

Apple: कोई आपसे कहे कि किसी बड़ी कम्पनी का जूता 42 लाख रुपए का बिक रहा है. तो आप विश्वास नहीं करेंगे और यह कहेंगे कि 42 लाख रुपए का जूता हो ही नहीं सकता.लेकिन आप को बता दें कि ये संभव हो गया है जी हां एप्पल ने अपने 1 जोड़ी को 42 लाख रुपए में नीलाम किया है. आइए एप्पल का ये 42 लाख रुपए का जूता क्यों बिका है आपको विस्तार से इसकी कहानी के बारे में बताते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.

ये भी पढ़ें- Redmi 12 की कीमतों का हुआ खुलासा,इस दिन होगा लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

Apple
Apple

इतना महंगा बिकने के पीछे क्या है कारण

आपको बता दें कि जिन जूतों को एप्पल ने 42 लाख रुपए में नीलाम किया है वह जूते एप्पल ने 1990 में अपने कर्मचारियों के लिए बनाए थे. लेकिन इन जूतों को कभी बेचा नहीं गया. जिसकी वजह से कभी किसी व्यक्ति ने इन जूतों को नहीं पहना और इसलिए इस बड़े कारण की वजह से इन 1 जोड़ी जूतों को 20 लाख रुपए में खरीदा गया है.

एप्पल ने 63 लाख में बेचा था अपना पहला आईफोन

एप्पल का जो जूता 42 लाख रुपए में नीलाम किया है वह दिखने में बहुत आकर्षक है और यह सफेद कलर का है जिस पर एप्पल का एक सुंदर लोगो लगा हुआ है.बता दें इससे पहले एप्पल ने अपने सबसे पहले आईफोन की भी नीलामी की थी जिससे ₹63 लाख में खरीदा गया था. जूते को कंपनी ने खुद तैयार नहीं किया था बल्कि Omega स्पोर्ट ने बनाया था.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल


अगर आपको भी दिख रहा है ये लक्षण, तो हो सकता है Eye Flue का खतरा, जानें छुटकारा पाने का सही तरीका

Eye Flue : लगातार हो रही बारिश अपने साथ कई बीमारियां साथ लेकर आ रही है. अभी तक तो केवल सर्दी, जुकाम, इन्फेक्शन आदि जैसी समस्या ही देखने को मिल रही थी, लेकिन अब एक बड़े खतरे ने दस्तक दे दी है. जी हां इन दिनों देश में आई फ्लू (जिसे कंजक्टिवाइटिस भी कहते हैं) का खतरा काफी बढ़ रहा है. देशभर के कई राज्यों में कंजक्टिवाइटिस के केस बढ़ रहे हैं और लोग इससे काफी परेशान हैं. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो वहां भी कंजक्टिवाइटिस के मामले लगातार बढ़ ही रहे हैं. ऐसे में चलिए हम भी इसके कुछ लक्षण को जान लेते हैं ताकि हम समय रहते इसका इलाज करा सके.

Eye Flue
Eye Flue

Eye Flue : आई फ्लू का लक्षण

डॉक्टर्स के मुताबिक कंजक्टिवाइटिस के मुख्य लक्षण आंखें लाल होना, खुजली, आंसू आना आदि है. ऐसे में अगर आपको ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो आप तुरंत आंख के डॉक्टर से मिले. अगर डॉक्टर को लगता है कि यह कंजक्टिवाइटिस ही है तो वह डॉक्टर एंटीबायोटिक आई ड्रॉप लिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Chamcham Recipe : रक्षाबंधन में अपने भाई के लिए बनाएं ये स्पेशल मिठाई, बढ़ जायेगी रिश्ते की मिठास

इस तरह से फैलता है आई फ्लू

आई फ्लू के कुछ मामलों में बेहद संक्रामक हो सकता है. यह बीमारी पहले से ही संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. बीमारी फैलने का सबसे अहम बात जब संक्रमित लोग बार-बार अपनी आंखों को छूते हैं और अपने हाथों को साफ करना भूल जाते हैं. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि उस व्यक्ति के समय को न छुए और उनसे ज्यादा दूर रहने की कोशिश करें.

ऐसे करें खुद का बचाव

डॉक्टर्स के मुताबिक, लोग सबसे पहले अपनी आंखों को लगातार छूने से बचें, खासकर अगर आपके हाथ ठीक से नहीं धोए गए हों तब. वैसे तो यह वायरल अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन इस दौरान आंखों को साफ रखना बेहद जरूरी है. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है. वही इस दौरान कॉन्टैक्ट लेंस न पहनें. संक्रमण फैलने से बचने के लिए घर के अन्य सभी सदस्यों को नियमित रूप से अपने हाथ धोने चाहिए. इसके अलावा अगर आपको अपनी आंखें सूखी लग रही हैं तो लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स डाल सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chamcham Recipe : रक्षाबंधन में अपने भाई के लिए बनाएं ये स्पेशल मिठाई, बढ़ जायेगी रिश्ते की मिठास

Chamcham Recipe : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर तिलक और मिठाई खिलाकर राखी बांधती है. अगर आप भी इस राखी पर अपने भाई के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं तो आप उन्हें चमचम (Chamcham) मिठाई खिला सकते हैं. इस मिठाई का स्वाद इतना बढ़िया होता है कि इसके मिठास से रिश्ते में मिठास बढ़ जाती है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Chamcham Recipe
Chamcham Recipe

आवश्यक सामग्री

दूध – 1 लीटर
चीनी – 2 कप
अरारोट – 1 टेबलस्पून
नींबू – 2

स्टफिंग के लिए

मावा – ¼ कप
चीनी पाउडर – 3 टेबलस्पून
पिस्ता – 1 टेबलस्पून
इलायची पाउडर – ½ टी स्पून
केवड़ा एसेंस – 2-3 बूंदें
मीठा पीला रंग – 1 चुटकी

ये भी पढ़ें : Mango Face Pack : सेहत ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है ये आम, इस तरह से करें इस्तेमाल, दिखेगी ग्लोइंग स्किन

Chamcham Recipe : बनाने की विधि

  • चमचम मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले छैना फार लें.
  • इसके बाद छैना में अरारोट डालकर दोनों को मिक्स कर लें.
  • अब छैना के आधे भाग को अलग कर लें और उसमें मीठा पीला रंग मिला दें.
  • इसके बाद एक कुकर में 2 कप चीनी और 4 कप पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें.
  • इसके बाद बिना कलर मिलाए छैना को चार बराबर भागों में बांट लें और इसी तरह मीठा पीला रंग मिले छैना को भी चार भागों में कर लें.
  • इसके बाद एक-एक भाग को उठाएं और लड्डू की तरह दबाते हुए छैना को बाइंड करें. इसके बाद छैना को ओवल आकार देकर चमचम तैयार कर लें.
  • जब कुकर में चीनी का पानी उबल जाए तो उसमें तैयार की गई चमचम एक-एक कर डालते जाएं और फिर कुकर का ढक्कन बंद कर चमचम को 7-8 मिनट तक पकाएं.
  • इसके बाद गैस बंद कर दें.
  • अब कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज होने दें.
  • कुकर खोलकर चममच को चाशनी सहित एक बड़ी बाउल में निकाल लें.
  • इसके बाद एक बर्तन में मावा, इलायची पाउडर और चीनी पाउडर का मिश्रण तैयार कर लें.
  • जब चमचम थोड़े सख्त हो जाएं तो एक चम्मच से चमचम को पूरी तरह से लंबाई में काट लें और उसमें स्टफिंग भर दें
  • ऊपर से पिस्ता की गार्निश कर दें.
  • आपकी टेस्टी मिठाई बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Challan Rules: बिना रसीद दिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी वसूले जुर्माना, तो ऐसे सिखाएं मिनटों में सबक,जानें अपना अधिकार

0

Challan Rules: अगर आप रोजाना वाहन चलाते हैं तो आपको यातायात के कुछ नियम तो जरूर पता होंगे लेकिन सारे नियमों के बारे में आप नहीं जानते होंगे और इसी वजह से आपको तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता होगा. हमारे देश में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिख जाते हैं. लेकिन कई बार यही पुलिसवाले नियमों की वॉट की लगाते हुए भी कैमरे में आ जाते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपसे कोई पुलिस वाला बिना रसीद दिए जुर्माना वसूलता है या दवाब बनाता है तो इस स्थिति में कैसे आप उसको सबक सिखा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आपका अधिकार क्या है.

ऐसे सिखा सकते हैं सबक

Challan Rules
Challan Rules

अगर आपके साथ ऐसी स्थिति बनती है तो आप उस पुलिस वाले का वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं. ध्यान रहे पहले आपको उससे सवाल पूछना है कि आखिर उससे बिना चालान रसीद के जुर्माना क्यों वसूला जा रहा है. अगर वह इसका जवाब नहीं देता है तो आप मोबाइल से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं यहां किसी भी स्थिति में कोई गलती नहीं करनी है और न ही उस पुलिस वाले से अभद्रता करनी है. सिर्फ आपको लीगल तरीके से अपनी बात रखनी है. अगर इतने पर भी वह नहीं मानता है तो आप उसकी शिकायत सीनियर अधिकारी से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Electric Cars : ये हैं देश की सबसे महंगी ईवी कारें, कीमत इतनी की सुनते ही पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन

हाल ही दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने बिना रसीद दिए ही एक दक्षिण कोरियाई नागरिक से 5000 हजार रुपये वसूल लिए, जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है. हालांकि जब इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया तो पुलिस वाले को निलंबित कर दिया. यातायात पुलिस कॉस्टेंबल महेश चंद के वीडियो वायरल होने के दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके कहा दिल्ली पुलिस किसी भी कीमत पर ऐसे घटनाओं पर लापरवाही नहीं बरतती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आ गई खुशखबरी, इस दिन गदर एंट्री करेगा iPhone 15, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

0

हाइलाइट्स

  • इस दिन होगी एंट्री
  • iPhone 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन
  • iPhone 15 की संभावित कीमत

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के द्वारा iPhone 15 सीरीज के बारे में खुलासा कर दिया गया है लेकिन लॉन्च डेट और कीमत के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई है. वैसे कंपनी हर बार लाइनअप में कुछ छुट-मुट बदलाव ही करती है लेकिन इस सीरीज में परंपरागत फोन्स की तुलना में ज्यादा बदलाव देखे जा सकते हैं. यही वजह है लॉन्च से पहले ही इसका क्रेज यूजर्स के ऊपर सवार हो गया है. हाल ही में इसके बारे में कुछ अपडेट सामने आए हैं. जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं.

इस दिन होगी एंट्री

लीक्स के आधार पर ये सीरीज इसी साल सितंबर महीने में दस्तक दे सकती है. इसके लिए कंपनी विशेष कार्यक्रम क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित कर सकती है. वैसे तो इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी सटीक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन लीक्स इसके बारे में दिन रोज आते हैं. जिनमें इसके बारे में तमाम तरह की बातें कही जाती है. जो भी हो देखना दिलचस्प होगा कंपनी की ये अपकमिंग सितंबर महीने पेश की जाती है या नहीं.

iPhone 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन

इस अपकमिंग फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. इस बार कंपनी सीरीज के सभी मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड-स्टाइल डिस्प्ले दे सकती है जबकि पहले ये सुविधा प्रो मॉडल्स यूजर्स को ही मिलती थी, इसमें टास्क पूरे करने के लिए A16 बायोनिक चिप मिल सकती है. बात ऑप्टिक्स की करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल इमेज सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसमें बैटरी भी ज्यादा पॉवर वाली दी जा सकती है. इसमें iOS सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Redmi 12 की कीमतों का हुआ खुलासा,इस दिन होगा लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

iPhone 15 की संभावित कीमत

कंपनी की तरफ से कीमतों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की माने तो ये 80,000 हजार रुपये के आस-पास पेश किया जा सकता है. कई जगह ये भी कहा गया है कि कंपनी इस बार सीरीज को मंहगी कीमतों पर पेश करेगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Redmi 12 की कीमतों का हुआ खुलासा,इस दिन होगा लॉन्च,देखें पूरी डिटेल

0

Redmi 12 : टेक कंपनी Redmi के तहत एक के बाद एक नए फोन को बाजार में पेश करती जा रही है,इसी क्रम में कंपनी ने Redmi 12 को 1 अगस्त में लॉन्च करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है.अब इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. लीक्स के मुताबिक इसे 10 हजार रूपए से भी कम में खरीदा जा सकता है.आइए आपको रेडमी के इस फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत आदि के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Redmi 12

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के मुताबिक रेडमी 12C की डिस्प्ले 6.79 इंच की होगी. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जाएगा. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90hz हो सकता है.स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी हेलियो G88 प्रोसेसर दिया हुआ होगा.

ये भी पढ़ें- THreads ने एक और धांसू फीचर किया शुरू,यूजर्स को होगा अब ये बड़ा फायदा,देखें डिटेल

रैम और कैमरा

स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है.स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1TB तक बढ़ाने का विकल्प मिलेगा. स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड MIUAI 13 पर संचालित होगा.

कैमरा

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर होगा.

बैटरी और संभावित कीमत

स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी हो सकती है. जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा. स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात की जाए तो इसे 9,999 रूपए हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ASUS Zenbook S 13: आ गया सबसे सस्ता मजबूत लैपटॉप,दी गई है दमदार बैटरी और प्रोसेसर भी है धांसू

0

हाल ही में ASUS ने लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारत में ASUS Zenbook S 13 OLED को लॉन्च किया है. आसूस की इस नई पेशकश में 13.3-इंच OLED डिस्प्ले 2880 × 1800 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ प्रदान की गई है. ये लेटेस्ट डिवाइस जेनबुक एस 13 ओएलईडी दो प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन में आता है और ये दोनों इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स के साथ हैं. यहां इसी के बारे में हम जान रहे हैं.

ASUS Zenbook S 13 के फीचर्स

ASUS Zenbook S 13
ASUS Zenbook S 13

इस लैपटॉप में हैवी टास्किंग के लिए Intel Core i5-1335U प्रोसेसर सुनियोजित किया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट इंटेल कोर i7-1355U सीपीयू के साथ आता है. दोनों में ही Intel Iris Xe ग्राफ़िक कार्ड लगाया गया है. लैपटॉप 32GB LPDDR5 रैम और 1TB SSD स्टोरेज को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही लैपटॉप में 180-डिग्री हिंज भी है और इसमें 32GB LPDDR5 रैम और 1TB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज तक का सपोर्ट प्रदान किया गया है. इसमें एक बिल्ट-इन स्पीकर, बिल्ट-इन ऐरे माइक्रोफोन और कॉर्टाना वॉयस-रिकग्निशन सपोर्ट के साथ प्रीमियम हरमन/कार्डन स्पीकर की सुविधा भी दी गई है.

कनेक्टिविटी और बैटरी

इसमें 63Whrs की बैटरी है. जेनबुक एस 13 OLED को 65W AC एडाप्टर से चार्ज किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 वायरलेस कार्ड, एक यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, 2 थंडरबोल्ट पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं. सॉफ्टवेयर के तौर पर इसमें विंडोज 11 प्री-लोडेड आता है. यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 के साथ पहले से इंस्टॉल आता है.

ये भी पढ़ें- THreads ने एक और धांसू फीचर किया शुरू,यूजर्स को होगा अब ये बड़ा फायदा,देखें डिटेल

ASUS Zenbook S 13 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 13.3 इंच OLED डिस्प्ले, 2880 × 1800 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
  • प्रोसेसर: इंटेल कोर i5-1335U प्रोसेसर/इंटेल कोर i7-1355U प्रोसेसर
  • ग्राफिक्स: इंटेल आईरिस Xe
  • रैम और स्टोरेज: 16GB/32GB LPDDR5 रैम, 512GB/1TB M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज.
  • सॉफ्टवेयर: विंडोज 11 होम
  • अन्य विशेषताएं: एफएचडी कैमरा, बिल्ट-इन स्पीकर, बिल्ट-इन ऐरे माइक्रोफोन.
  • कनेक्टिविटी: वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ वी5.3, 1 यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए पोर्ट, 1 थंडरबोल्ट पोर्ट, 1 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक.
  • बैटरी: 63 घंटे बैक-अप के साथ

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल