Home Blog Page 505

Indian Railways: अब कानपुर से नहीं प्रयागराज से भिवानी चलेगी कालिंदी एक्सप्रेस,पढ़ें टाइम टेबल

0

Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को सुविधाओं के लिए समय-समय पर नई नई ट्रेन चलाता रहता है. इसी क्रम में यात्रियों को एक और खुशखबरी देते हुए रेलवे ने ऐलान किया है कि कानपुर सेंट्रल से भिवानी चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को अब प्रयागराज से जोड़ा जाएगा. आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Indian Railways
Railways Big News

5 अगस्त से होगी शुरू

5 अगस्त से गाड़ी संख्या 14723 -14724 कालिंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से चलकर कानपुर कन्नौज फर्रुखाबाद मैनपुरी होते हुए भिवानी पहुंचेगी. ट्रेन के चलने के बाद इस रूट के लाखों यात्रियों को फायदा होगा और वो सीधे प्रयागराज आ और जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक कालिंदी ट्रेन को अपडेट करके एलएचबी में बदला जा रहा है उसके बाद ट्रेन और भी आरामदायक सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Weather Update: आज महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक होगी भारी बारिश,जानें देश के मौसम का हाल

ये है समय सारणी

नई समय सारणी के मुताबिक यह ट्रेन प्रतिदिन अपराहन 3:50 बजे प्रयागराज से रवाना होगी और कानपुर सेंट्रल पर 6:20 बजे फर्रुखाबाद रात 9.05 और सुबह 9:05 पर भिवानी जंक्शन पर पहुंचेगी. बता दें अभी भी ये ट्रेन 9:05 भिवानी पहुंचती है.प्रयागराज से आने के बाद भी यह इसी समय पर पहुंचेगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Moto G14: इस दिन एंट्री मारेगा ये सस्ता स्मार्टफोन, खूबियों के मामले में कर देगा सबकी हवा खराब, पढे़ं डिटेल

0

Moto G14: मोटोरोला सस्ते स्मार्टफोन पेश करने के लिए जानी जाती है. इस कंपनी ने किफायती रेंज में कई बेहतरीन फीचर्स वाले फोन लॉन्च किए हैं. इन दिनों कंपनी मोटो जी13 के उत्तराधिकारी Moto G14 पर काम कर रही है. ये फोन 1 अगस्त को भारतीय बाजार में अपने लॉन्च के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी की तरफ से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की डिटेल शेयर कर दी गई है. ब्रांड ने इसकी डिजाइन, डिस्प्ले के बारे में जानकारी साझा की है, हम इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

Moto G14 के अनुमानित स्पेक्स

Moto G14
Moto G14

TheTechOutlook की एक रिपोर्ट के अनुसार ये फोन UniSoC T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है. इसमें 6.5 इंच एलसीडी एफएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. जबकि मोटो जी13 के एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिली थी, इस लिहाज से देखेंगे तो ये इसमें अपग्रेड के तौर पर शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स से पता चलता है इसमें 4GB रैम के साथ 128GB UFS 2.2 स्टोरेज होगी. इस स्टोरेज को एक टीबी तक एसएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा. स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डॉल्बी एटमॉस ट्यूनिंग के साथ स्टीरियो स्पीकर भी होंगे.

कैमरा और बैटरी

इसमें पीछे की तरफ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें एक उच्च-रिजोल्यूशन 50MP कैमरा होगा. डिवाइस को पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसे IP52 रेटिंग के साथ वॉटरप्रूफ के साथ पेश किया जाएगा. इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी जो कि 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी और डिवाइस एंड्रॉइड 13 के साथ शुरू होगा, जिसमें 3 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ भविष्य में एंड्रॉइड 14 अपडेट देने का वायदा कंपनी की तरफ से किया गया है.

ये भी पढ़ें- OnePlus 12 में दिया जाएगा DSLR को धूल चटाने वाला कैमरा, लॉन्च से पहले लीक हो चुकी हैं ये डिटेल, पढे़ं

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को Moto G13 से थोड़ी सी ज्यादा कीमत पर लाया जा सकता है, जी13 की कीमत 9,999 रुपये है. ऐसे में मान सकते हैं ये 12 हजार रुपये के आस-पास पेश किया जाएगा. इसे लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

OnePlus 12 में दिया जाएगा DSLR को धूल चटाने वाला कैमरा, लॉन्च से पहले लीक हो चुकी हैं ये डिटेल, पढे़ं

0

OnePlus 12: वनप्लस इन दिनों एक शक्तिशाली प्रोसेसर वाले फोन पर काम कर रही है. ये अपकमिंग फोन इसी साल दिसंबर महीने में पेश किया जा सकता है. इसके बारे में कंपनी की तरफ से कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन लॉन्च से पहले इसके कई बार स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं. एक बार फिर इसके बारे में कुछ अपडेट सामने आया है. हाल ही में एक नए वीबो पोस्ट में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने ओपी12 के कैमरों के बारे में मुख्य विवरण बताए गए हैं.

OnePlus 12 कैमरा कॉन्फिगरेशन (अफवाह)

DCS के मुताबिक वनप्लस 12 के रियर कैमरे में 50-मेगापिक्सल Sony IMX9xx 1/1.4-इंच प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें OIS सपोर्ट होने की उम्मीद है. यह 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा के साथ जोड़ा जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं वनप्लस 12 का कैमरा सिस्टम हैसलब्लैड ऑप्टिमाइज़ेशन के समर्थन के साथ पेश किया जाएगा. हाल फिलहाल में आईं रिपोर्ट्स बताती है इसमें 6.7-इंच कर्व्ड-एज AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ वाला डिस्प्ले मिलेगा. जो 2K और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश करेगा. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा.

प्रोसेसर और स्टोरेज

वनप्लस 12 में आगामी फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है. नई चिप के अक्टूबर में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन समिट 2023 इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है. बता दें इस फोन को 16GB तक LPDDR5x रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. सॉफ्टवेयर के लिहाज से देखें तो वनप्लस 12 के एंड्रॉइड 14 ओएस दिया जा सकता है. जिसे ऑक्सीजनओएस 14 के साथ अनुकूलित किया गया है. फोन को पावर देने के लिए 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,400mAh की बड़ी बैटरी होने की अफवाह है.

ये भी पढ़ें- Red Magic 8S Pro की प्री-बुकिंग हुई शुरू, ऑफर्स के साथ कर सकते हैं अपने लिए बुक,जान लें क्या है तरीका

लॉन्च को लेकर ये है अफवाह

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ये फोन वैश्विक बाजार में 12 जनवरी 2024 में वैश्विक बाजार में लॉन्च होगा, जबकि एक रिपोर्ट में इसके दिसंबर महीने में इसी साल लॉन्च होने की बात कही गई है. इस फोन के बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी. इसकी सटीक जानकारी के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Red Magic 8S Pro की प्री-बुकिंग हुई शुरू, ऑफर्स के साथ कर सकते हैं अपने लिए बुक,जान लें क्या है तरीका

0

Red Magic 8S Pro गेमिंग स्मार्टफोन को ब्रांड के द्वारा इसी महीने की शुरूआत में वैश्विक स्तर पर बिक्री के लिए उतारा गया है. ये फोन चीन में 5 जुलाई को ही पेश कर दिया गया था लेकिन इतने दिनों इसके लिए कंपनी अब प्री-ऑर्डर लेना शुरू किया है. यहां हम इसके प्री ऑर्डर करने के तरीके और फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान रहे हैं.

Red Magic 8S Pro प्री-बुकिंग

इस स्मार्टफोन को केवल €1 कीमत पर अपने लिए प्री-बुक किया जा सकता है. इस फोन को अगर आप अभी बुक कर देते हैं तो आपको शिपिंग के दौरान 30 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी प्रदान किए जाने की बात कही गई है. इसके तीन कलर वेरिएंट के साथ लाया गया है और तीनों के लिए ही अलग-अलग प्री-बुकिंग राशि निर्धारित की गई है. €619 के लिए मैट, €749 के लिए प्लैटिनम, और ऑरोरा €769 के लिए चुकाने होंगे.

Red Magic 8S Pro के स्पेसिफिकेशन

Red Magic 8S Pro
Red Magic 8S Pro

रेड मैजिक 8एस प्रो 6.8-इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है, जो 2,480 x 1,116 पिक्सल का रिजोल्यूशन, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्टज का फ्रेश रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. परफॉरमेंस के लिहाज से इसमें शक्तिशाली प्रोसेसर संचालित किया गया है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 लीडिंग वर्जन चिपसेट है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.36GHz है. इस प्रोसेसर को 16GB LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन को हीटिंग से सुरक्षित रखने के लिए इसमें आईसीई 12.0 कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें- शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Xiaoxin Pro 2023 लैपटॉप, गेमिंग और एडिटिंग में नहीं होगी कोई दिक्कत

बैटरी और कैमरा

फोन को पावर देने वाली 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं ऑप्टिक्स के तौर पर इसमें 16MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. पीछे की तरफ फोन में 50MP मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा डुअल स्पीकर, 3 माइक्रोफोन और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर भी शामिल है. इसके अतिरिक्त, इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो हृदय गति मॉनिटर के रूप में भी काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 7, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल किए गए हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Lenovo Xiaoxin Pro 2023 लैपटॉप, गेमिंग और एडिटिंग में नहीं होगी कोई दिक्कत

0

लेनोवो ने इस सप्ताह आधे दर्जन से ज्यादा प्रोडेक्ट मार्केट में लॉन्च किए हैं. हाल ही में ब्रांड के द्वारा Lenovo Xiaoxin Pro 2023 लैपटॉप पेश किया है. यह लैपटॉप शक्तिशाली Ryzen 7 7840HS प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज वाले दो वेरिएंट पेश किए गए हैं. हम यहां इसी लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं.

Lenovo Xiaoxin Pro 2023 लैपटॉप

Lenovo Xiaoxin Pro 2023 पहले से ही खरीददारी के लिए Core-i7 प्रोसेसर और RTX 4050 GPU के साथ उपलब्ध है. लेकिन हाल ही में लेनोवो ने अब Radeon 780M GPU के साथ लैपटॉप के AMD Ryzen 7840HS संचालित वेरिएंट पेश करने की जानकारी दी है. बता दें, ये प्रोसेसर R7 7840HS एक 8-कोर, 16-थ्रेड प्रोसेसर है जिसकी टॉप स्पीड 5.1 GHz और 12CU इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स है जिसकी टॉप स्पीड 2.7 GHz है.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लेनोवो जियाओक्सिन प्रो 14 2023 रायजेन संस्करण लैपटॉप 60W के साथ R7 7840HS प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 32GB रैम और 1TB SSD प्रदान की गई है. लैपटॉप में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट वाला 14-इंच का 2.8K डिस्प्ले है. इसमें पॉवर देने के लिए 75Wh बैटरी सुनियोजित की गई है. इसमें पोर्ट के लिहाज से USB4 और USB-C की सुविधा दी गई है. इसका वजन 1.46 किलोग्राम है और मोटाई 15.99 मिमी है.

लैपटॉप के 16 संस्करण में सेम यही प्रोसेसर मिलता है लेकिन ये 65W के साथ आता है. इसमें समान 32GB रैम के साथ-साथ 1TB SSD मिलता है लेकिन यह M.2 स्लॉट के साथ आता है. इसका 16-इंच 16:10 2.5K 120Hz डिस्प्ले व्यूइंग एक्सपीरियंस बढ़िया देता है. साथ में 75Wh बैटरी और USB4 और पूर्ण-फ़ंक्शन USB-C पोर्ट की सुविधा मिलती है. पोर्टेबलिटी के लिहाज से देखें तो ये काफी हल्का है, इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है. इसकी मोटाई 17.5 मिमी है.

ये भी पढ़ें- Laptop Mistakes:लैपटॉप के साथ की ये लापरवाही तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, खराब होने के संकेत हैं ये तीन साइन

कीमत

सीरीज के 14 इंच वाले वेरिएंट को जो कि R7 7840HS + 32GB + 1TB के साथ आता है. इसे 99 युआन ($783) में लाया गया है. वहीं 16 इंच वाले R7 7840HS + 32GB + 1TB को 799 युआन($811) में लाया गया है. फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Weather Update: आज महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक होगी भारी बारिश,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: आज देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश होगी. दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है.जिसके बाद लोगों का नदी किनारों से पलायन शुरू हो गया है और आस पास के कई इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल

आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग ने 1 अगस्त तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.राजधानी में यमुना का जलस्तर फिर एक बार बढ़ गया है और खतरे के निशान को पार कर गया है.बता दें बारिश ने दिल्ली में पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat: दिल्ली से मुंबई दौड़ेगी पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस,जानें किन खूबियों से होगी लैस

उत्तर प्रदेश में ये रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.लोगों को अगले 2 दिन तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा.

महाराष्ट्र,बिहार,झारखंड में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज से लेकर 1 अगस्त तक झारखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.वहीं महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.बिहार,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,गोवा,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा,पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों सहित,अंडमान निकोबार दीप समूह, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ी राज्य में ये रहेगा मौसम का हाल

उत्तराखंड में अगले दिन 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gold Silver Price Today: आज नहीं बढ़े सोने-चांदी के दाम,कर लें खरीददारी,जानें भाव

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम स्थिर हैं.31 जुलाई के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55500 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60530 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल भी 60530 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold silver price todey
Gold silver price todey

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55500 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55500 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60530 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 60530 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल भी 55500 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60530 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कि कल भी 60530 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई है ITR फाइल करने की अंतिम तारीख,करें जल्दी और इन बातों का रखें ध्यान,पढ़ें

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 31 जुलाई को 1 किलो चांदी का भाव 77000 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी 77000 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Taali Teaser:किन्नर बनीं सुष्मिता सेन का दमदार टीजर आया सामने,एक्टिंग देख उड़े जाएंगे लोगों के होश

0

Taali Teaser: अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपनी सीरीज “ताली” का टीजर ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये सीरीज ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने ट्रांसजेंडर्स के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी है और उसे जीता भी है. 46 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत सुष्मिता सेन की धांसू आवाज से होती है, जिसमें वह अपना नाम गोरी बताती हैं. इसके बाद उनके जीवन की एक झलक दिखाई गई है.

दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में गाली से ताली तक का सफर तय किया है. सुष्मिता सेन ने इस टीजर के साथ कैप्शन में लिखा, “गाली से ताली तक के सफर की ये कहानी. भारत के तीसरे लिंग के लिए श्रीगौरी सावंत की लड़ाई की कहानी प्रस्तुत है.” ये सीरीज जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी.

ताली का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज (Taali Teaser)

इस टीजर के वॉइस ओवर में सुष्मिता कहती हैं, मैं गौरी, जिसे कोई हिजड़ा बुलाता है,तो कोई सोशल वर्कर, कोई नौटंकी तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी इसी सफर की है, गाली से ताली तक. आपको बता दें कि गौरी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट हैं. वह किन्नरों के कल्याण के लिए “सखी चार चौगी” नाम की संस्था चलाती हैं. संस्था सुरक्षित यौन संबंध के प्रति जागरूकता के लिए काम करती है. गौरी ने किन्नरों के गोद लेने के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी. उल्लेखनीय है कि मार्च में सुष्मिता ने बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. इससे उबरने के बाद “ताली” उनका पहला प्रोजेक्ट है. सुष्मिता की “आर्या 3” वेब सीरीज भी सुर्खियों में है.

किन्नर के रोल में दिखेंगी सुष्मिता सेना

“ताली” वेब सीरीज का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है. शो में सुष्मिता, गौरी सावंत के रोल में हैं, जो सोशल वर्कर है और किन्नरों के हित के लिए काम करती है. लेकिन उसकी जिंदगी आसान नहीं है. लोग उसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं. वीडियो की ओपनिंग में सुष्मिता सेन तैयार होते दिखाई देती हैं. वह गले में साईं बाबा का लॉकेट पहने होती हैं. इसके बाद वॉइस ओवर कहती है, ”नमस्कार, मैं गौरी सावंत, जिसे कोई सोशल वर्कर कहता है, कोई किन्नर बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर. ये कहानी इसी की है. गाली से ताली तक.”

ये भी पढ़ें:Motion Poster Of Taali:”मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं”, सुष्मिता की “ताली” का धांसू मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

Laptop Mistakes:लैपटॉप के साथ की ये लापरवाही तो हो जाएगा हजारों का नुकसान, खराब होने के संकेत हैं ये तीन साइन

0

Laptop Mistakes: लैपटॉप हमारे लिए अहम जरूरतों में से एक बन गया है, ज्यादातर लोगों के काम इसी डिवाइस के जरिये पूरे हो पाते हैं. खासतौर से जो लोग ऑफिस वगैरह में लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए तो इसके बिना थोड़ा समय ही बिताना मुश्किल हो जाता है. हालांकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने लैपटॉप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही यहां जान रहे हैं. अगर आपका लैपटॉप ये तीन साइन दिखा रहा है लेकिन फिर भी आप उसे इग्नोर कर रहे हैं तो आपका हजारों का नुकसान हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वह तीन साइन.

डिस्प्ले पर लाइन्स दिखना

Laptop Mistakes
Laptop Mistakes

अगर आपके लैपटॉप के डिस्प्ले पर लाइन्स दिख रही हैं और आप फिर भी उसे इग्नोर करके धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये बहुत बड़ी गलती है जो आपका हजारों का नुकसान करवा सकती है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे रिपेयर करा लें, अन्यथा बड़ी समस्या होने पर आप बहुत परेशान हो जाएंगे. देख लें कि आपके डिवाइस की कितनी वारंटी बची हुई है. अगर आपके पास वारंटी है तो तुरंत रिपेयर के लिए डाल दें.

ओवरहीटिंग की समस्या

ओवरहीटिंग की समस्या बार-बार हो रही है तो ध्यान देने की जरूरत है वेसै तो लैपटॉप कभी कभार गर्म हो जाता है लेकिन हर बार ही ऐसा हो रहा है तो आपको देखने की जरूरत है आपके लैपटॉप के प्रोसेसर पर ज्यादा दवाब पड़ रहा है. इसका कारण लैपटॉप पर हैवी टास्किंग करना हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Apple Watch Ultra का सस्ता रिप्लेसमेंट है ये स्मार्टवॉच, कम कीमत में दोस्तों को दिखा सकते हैं रुतबा

लैपटॉप से आवाज आना

अगर आपका लैपटॉप आवाज कर रहा है तो इसका सीधा मतलब है कि उसके कूलिंग फैन में कुछ सामान अटक गया है जो फैन को चलने नहीं दे रहा है. अगर आपको भी ऐसी समस्या दिख रही है तो तुरंत उसको रिपेयर की दुकान पर जाकर सही करवा लेना चाहिए, इसे नजरअंदाज करने पर यह बड़ी परेशानी में तब्दील हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Apple Watch Ultra का सस्ता रिप्लेसमेंट है ये स्मार्टवॉच, कम कीमत में दोस्तों को दिखा सकते हैं रुतबा

0

Apple Watch Ultra: एप्पल के प्रोडक्ट यूज करने की चाहत हर कोई रखता है लेकिन कीमत में ज्यादा होने के कारण बहुत कम लोग ही इस चाहत को पूरा कर पाते हैं लेकिन जरा सोचिए अगर आपको 90 हजार रुपये की कीमत वाली स्मार्टवॉच अगर 2000 रुपये की कीमत में मिल जाए तो कैसा होगा. जी हां मार्केट में एक ऐसी स्मार्टवॉच धूम धड़ाके से बेची जा रही है जो दिखने में बिलकुल Apple Watch Ultra की तरह ही दिखती है. आपको यहां दुविधा में पड़ने की जरूरत नहीं है. बता दें मार्केट में इसकी कई कॉपी आ चुकी हैं जो इतनी सस्ती कीमत पर सेल की जा रही हैं. हम इस लेख में इसी वॉच के बारे में विस्तार से जान रहे हैं.

ये है पूरा मामला

बता दें, एप्पल की असल स्मार्टवॉच की कीमत 89,900 रुपये है. लेकिन जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं वह अल्ट्रा वॉच की रिप्लिका के तौर पर मार्केट में धड़ल्ले से बेची जा रही है. खास बात है दिखने में ये बिलकुल असली की तरह ही दिखती है हालांकि फीचर्स के मामले में दोनों के बीच खासा अंतर देखने को मिल जाता है. फेक यानी रिप्लिका वॉच दिखने में इस हद तक एक समान दिखती है कि आप दोनों में से असली वाली स्मार्टवॉच को नहीं पहचान पाएंगे. अब चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर ये वॉच मिल कहां रही है.

ये भी पढ़ें- Twitter ने मंथली यूजर्स का एक नया रिकॉर्ड किया कायम,Elon Musk ने किया खुलासा,देखें

यहां मिल रही है स्मार्टवॉच

इस स्मार्टवॉच को फेसबुक पर मार्केटप्लेस में सेल किया जा रहा है. फेसबुक का यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां लोग अपने सामान को खरीदते और बेचते हैं. इस मार्केट में एप्पल की फेक वॉच को सिर्फ 2000 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है. यहां से आम लोग भी इसकी जमकर खरीद परोख्त कर रहे हैं, उन्हें लग रहा है कि उन्होंने यहां से सस्ती कीमत पर ये वॉच खरीदकर कोई तीर मार दिया है लेकिन हमें यहां से खरीददारी करते वक्त ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि यहां से खरीददारी करना कई बार रिस्की भी साबित हो जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल