Home Blog Page 506

Honda SP 160 : बजाज पल्सर की खटिया खड़ा करने आ रही होंडा की नई बाइक, मिलेगा पावरफुल इंजन

0

Honda SP 160 : भारतीय मार्केट में होंडा की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन किसी न किसी गाड़ी को लॉन्च करते रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही 160 सीसी सेगमेंट में एक और गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जी हां आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही Honda SP160 को घरेलू बाजार में पेश करने वाली है. आने वाली यह बाइक यूनिकॉर्न के समान इंजन और चेसिस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. साथ ही इसमें गजब के फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं लॉन्च होने के बाद यह बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) को जोरदार टक्कर देगी.

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda SP 160 : इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी इसमें 162.7 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल कर स्काई है जो 12.9 एचपी की मैक्स पॉवर और 14 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें छोटा 12-लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं नई SP160 में 276 मिमी फ्रंट डिस्क है और पीछे 220 मिमी डिस्क या 130 मिमी ड्रम ब्रेक प्रदान कराए जा सकते हैं. वहीं अभी इसके फीचर्स को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे करीब 1.10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जायेगा. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की आने वाली ये नई बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें Best Mileage Bikes : ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, जानें कीमत और अन्य डिटेल्स

Eye Flue : संक्रमित व्यक्ति के आंखों में देखने से हो सकता है आई फ्लू का खतरा, भूल कर भी न करें ये गलतियां

Eye Flue : लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण आई फ्लू (Eye Flu) का खतरा बढ़ते जा रहा है. कई राज्यों में लाखों लोग इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. हालात यह हैं कि कई राज्यों में आई फ्लू के खतरे को देखते हुए स्कूलों को बंद करना पड़ा है. आई फ्लू की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं, जिसने सरकार से लेकर आम जनता तक की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीमारी से लोगों की आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें खुजली होने लगती है.

Eye Flue
Eye Flue

साथ ही इसमें आंखों से पानी बहने लगता है और लाइट से दिक्कत महसूस होने लगती है. ऐसे में अगर आपको भी अपने अंदर ये लक्षण दिखाई पड़ता है तो यह इसपर विचारने की जरूरत है. इस स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.

Eye Flue

डॉक्टर्स के मुताबिक आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस एक वायरल इंफेक्शन है, जो लोगों में तेजी से फैलता है. इस इंफेक्शन से आंखे लाल होना, आंखों से फ्लूड निकलना, आंखों में खुजली होना, सूजन आना और लाइट सेंसिटिविटी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. यह इंफेक्शन आंखों के लिए खतरनाक नहीं होता है और 1-2 हफ्ते में अपने आप ठीक हो जाता है. लेकिन इसकी वजह से विजन में टेंपररी परेशानी आ सकती हैं, लेकिन वह समय के साथ ठीक हो जाती है.

इन चीजों से रहे दूर

आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति की आंखों में देखने से इन्फेशन का खतरा नहीं होता है. हालंकि, अगर वह व्यक्ति अपने आखों को छूता है और दूसरा इंसान इसके संपर्क में आता है तो वह ग्रसित हो सकता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति की तौलिया, बेडशीट, तकिया या अन्य पहनने वाले कपड़ों से फैलता है ऐसे में इन सबसे दूर रहने की कोशिश करें.

सेल्फ लिमिटिंग इंफेक्शन है यह

डॉक्टर्स का कहना है कि इस बीमारी के होने से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. यह एक सेल्फ लिमिटिंग इंफेक्शन है, जो एक या दो सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाता है. वहीं अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो आप आर्टिफिशियल टीयर और लुब्रिकेंट आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Hair Care Tips : झड़ते बाल से हो गए हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल, दिखेंगे शाइनी और मजबूत

Twitter ने मंथली यूजर्स का एक नया रिकॉर्ड किया कायम,Elon Musk ने किया खुलासा,देखें

0

हाल ही में एलन मस्क ने(Elon Musk) ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर की प्रोफाइल पर पुराने लोगो नीली चिड़िया को बदल कर X का लोगो लगा दिया था.साथ ही ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था.अब एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर में बदलाव करने बाद मंथली यूजर्स की संख्या ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Twitter
Twitter new name

540 मिलियन से ज्यादा रहे मंथली यूजर्स

एलन मस्क ने अपने एक नए पोस्ट में एक ग्राफ को शेयर किया है और बताया है कि कि ट्विटर की मंथली यूजर्स की संख्या 540 मिलियन से ज्यादा रही है और संख्या में यह बड़ा इजाफा बोट्स को हटाने के बाद में हुआ है.यह ग्राफ के द्वारा दिखता है

14.9 करोड़ लोगों ने नए लोगो का दिया था सुझाव

आपको बता दें कि ट्विटर चीफ एलन मस्क ने ट्विटर के नाम बदलने को लेकर कुछ दिन पहले सुझाव मांगा था कि ट्विटर के लोगों को X में बदला जाए या नहीं, इसके बाद 14.9 करोड़ लोगों ने उन्हें एक्स लोगो को लेकर सुझाव दिया था. जिसके बाद 24 घंटे में ही ट्विटर का लोगो बदल गया है और X ने उसका स्थान ले लिया था.

मस्क ने हाल ही में बदला था ये अपना फैसला

ट्विटर प्रमुख के अनुसार ऐसे यूजर जिनका ट्विटर अकाउंट नहीं है वह ट्विटर पर किसी भी ट्वीट को नहीं पढ़ सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने फैसले को बदल दिया है और अब ऐसे यूजर जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वह भी आसानी से ट्विटर पर ट्वीट आदि कंटेंट हो देख और पढ़ सकते हैं. जानकारों की मानें तो इस बदलाव की वजह इंस्टाग्राम का नया ऐप थ्रेड्स भी माना जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hair Care Tips : झड़ते बाल से हो गए हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल, दिखेंगे शाइनी और मजबूत

Hair Care Tips : बदलते मौसम और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों का स्वास्थ खराब होने के साथ साथ बालों पर असर पड़ता है. जिस वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए हजारों रूपया खर्च कर पार्लर में जाते हैं. ये बालों को बाहर से तो खूबसूरत बना देते हैं पर आंतरिक रूप से मजबूत नहीं कर पाते हैं. ऐसे में क्यों ना घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर इससे निजात पाया जाए. इससे आपके बाल मजबूत होने के साथ साथ चमकदार बनेंगे. तो चलिए बिना देर किए इन नुस्खों के बारे में जानते हैं…

Hair Care Tips
Hair Care Tips

Hair Care Tips : बाल की करें चंपी

झड़ते बाल से हो गए हैं परेशान तो आपको इसकी एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में बाल धोने से एक रात पहले अपने बालों में हल्के हाथ से चंपी जरूर करें. इससे आपके बाल अंदर से मजबूत रहेंगे.

गुड़हल के पत्ते और मेथी दाने का पैक

अगर आपके भी बाल की चमक खो गई है तो आपको गुड़हल के पत्ते और मेथी दाने का पैक बनाकर अपने बालों में लगाना चाहिए. इसे बनाने के लिए 6-7 गुड़हल के पत्ते और थोड़े मेथी दाना मिलाकर पीस लें. इसके बाल इसे अपने बालों में लगा लें और कुछ देर बाद बाल धूल लें. उससे आपके बाल मजबूत होने के साथ साथ चमकदार बनेंगे.

दही और शहद का पैक

अगर आप कम मेहनत में ज्यादा फल पाना चाहती हैं तो दही और शहद का हेयर मास्क बनाकर इसे बालों मे लगाएं. इसको अपने बालों पर लगाने से आपके बाल काफी चमकदार और मजबूत बनेंगे.

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : क्या इस वर्ष 2 दिन मनाया जायेगा रक्षाबंधन, जानें कारण और राखी मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 : क्या इस वर्ष 2 दिन मनाया जायेगा रक्षाबंधन, जानें कारण और राखी मुहूर्त

Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. भाई बहन का ये सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार होता है जिसमें बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपने बहन को गिफ्ट, पैसे आदि देता है. लेकिन आपको बता दें इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित मुहूर्त में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.

Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan 2023

ऐसे में अगर श्रावण पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया हो तो भद्राकाल तक राखी नहीं बांधी जायेगी क्योंकि इस काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इस साल श्रावण पूर्णिमा व्रत वाले दिन भद्रा है और श्रावण पूर्णिमा स्नान-दान वाले दिन तिथि सुबह में खत्म हो रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस वर्ष रक्षाबंधन किस दिन है? राखी बांधने का मुहूर्त और भद्रा का समय क्या है?

Raksha Bandhan 2023 : इस दिन है पूर्णिमा

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है. इसमें भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 09 बजकर 01 मिनट तक है. यानी कि 30 अगस्त के सुबह राखी बांधने का योग नहीं है. उस दिन रात को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. वहीं, 31 अगस्त को सुबह 07:05 बजे तक ही शुभ मुहूर्त है. ऐसे में इस साल रक्षाबंधन 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है.

रक्षाबंधन 2023 भद्रा समय

(30 अगस्त के दिन)
भद्रा सुबह 10:58 बजे से रात 09:01 बजे तक
भद्रा पूंछ: शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक
भद्रा मुख: शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक

राखी बांधते समय इस मंत्र का करें उच्चारण

भाई बहन के सबसे पवित्र त्यौहार में से एक राखी को माना जाता है ऐसे में जरूरी है कि इसे पूरे विधि विधान से मनाया जाए. राखी बांधते समय इस मंत्र का उच्चारण करने से इसे शुद्ध माना जायेगा.

मंत्र : येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।।

ये भी पढ़ें : Beauty Tips : चाहते हैं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो तो ऐसे करें बेसन का इस्तेमाल, चमक उठेगा स्किन

Suit Designs For Teej: तीज पर दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो जरूर ट्राई करें ये खूबसूरती और लेटस्‍ट डिजाइन के सूट

Suit Designs For Teej:हर महिला को खूबसूरत दिखना बेहद पसंद होता है और ऐसे में वह अपने मेकअप और आउटफिट पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं. सलवार सूट एक ऐसा पहनावा है जिसमें हर महिला बहुत खूबसूरत लगती है और यह पहनने में कंफर्टेबल भी होता है. पहले जहां इस आउटफिट के सिंपल सोबर डिजाइन आते थे लेकिन अब समय के साथ इसमें भी स्टाइलिश पैटर्न मिलने लगे हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. तीज के त्योहार पर आप इन स्टाइलिश सूट के डिजाइंस को ट्राई कर सकते हैं –

तीज पर जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइंस (Suit Designs For Teej)

स्टाइलिश सूट का सेट

इस धोती सलवार का कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही बेहतरीन लग रहा है. कुर्ती की जो नेक है उसे सलवार के फैब्रिक से मैच करता हुआ डिजाइन दिया गया है.इस आउटफिट की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आपको इसके साथ दुपट्टा डालने की जरूरत नहीं है ऐसे भी ये बेहद खूबसूरत लगता है.

पिंक एंड ग्रीन सूट

लाइट पिंक और ग्रीन कलर की यह धोती कुर्ता बहुत ही खूबसूरत लग रहा है.छोटी लंबाई की इस कुर्ती की लेंथ थ्री फोर्थ दी हुई है जो बहुत ही अच्छी लग रही है. इसे हाईनेक स्टाइल बनाया गया है इसलिए आपको किसी भी तरह की ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

येलो एंड व्हाइट

शादी ब्याह का मौसम भी इन दिनों चल रहा है ऐसे में हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए अगर आप कोई आउटफिट चाहती हैं तो ये ऑप्शन बेस्ट रहेगा. व्हाइट कलर की प्रिंटेड धोती के साथ येलो रंग की कुर्ती बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

प्रिंटेड अनारकली

रेगुलर वियर के हिसाब से ही प्रिंटेड अनारकली सूट बहुत ही शानदार है. इसे पहनने के बाद आपको एथनिक और मॉडर्न दोनों ही लुक एक साथ मिलने वाले हैं. राउंड नेक वाली इस कुर्ती पर डोरी की डिजाइन भी की गई है जो इसे खूबसूरत बना रही है.यह धोती स्टाइल सलवार सूट की कुछ ऐसी डिजाइंस है जिन्हें आप किसी भी मौके के लिए अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. इन्हें पहनने के बाद आपको बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लुक मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें:Silver Heavy Earings For Suits:सूट पर बेहद खूबसूरत लुक देते हैं ये सिल्वर हैवी इयरिंग्स, देखें कम कीमत वाले बेस्ट मॉडल

Paneer Momoos Recipe:वीकेंड को बनाना चाहते हैं स्पेशल तो घर पर झटपट बनाएं पनीर मोमोज, पढ़ें आसान रेसिपी

Paneer Momoos Recipe:अगर आप भी अपने वीकेंड को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप पनीर मोमोज की रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं.पनीर मोमोज़ एक पॉपुलर चायनीज़ रेसिपी है जो भारतीय मसालों और स्वाद का बनाया है. यह मोमोज़ मुख्य रूप से पनीर और सब्जियों से बनते हैं और धनिया चटनी और स्वादिष्ट चटनी के साथ खाया जाता हैं. यह लोकप्रिय स्ट्रीट फूड भारत भर में खाया जाता है और आजकल यह बहुत आसानी से घर पर बनाया जा सकता है.तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Paneer Momoos Recipe)

1 कप मैदा
150 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 छोटा चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया पत्तागोभी
1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया गाजर
1 बड़ा चम्मच शिमला मिर्च
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
2 चम्मच मक्खन
1 बारीक कटा हुआ प्याज
2 बारीक कटी हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच चिली सॉस
1 छोटा चम्मच टोमैटो सॉस
स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

पनीर मोमोज बनाने के लिए एक बोल में मैदा लेकर उसमें तेल, बेकिंग पाउडर, और नमक मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें.

आटे को लगभग घंटेभर के लिए छोड़ दें. स्टफिंग के लिए के एक पैन में मक्खन को मद्धिम आंच पर गर्म करें.

इसमें प्याज, हरी मिर्च, पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, सॉस, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और लगभग पांच मिनट तक पकाएं.

इसमें पनीर डालकर पांच मिनट तक भून लें और मिश्रण को ठंडा होने दें.

अब एक ओर गूंथे हुए आटे के हिस्से बांटकर पतली पूरियां बेल लें.

इन पूरियों पर एक चम्मच स्टफिंग रखकर पूरी को मोमोज की तरह मोड़े लें.

इन मोमोज को भाप से पकाएं. आप चाहें तो डीप फ्राई भी कर सकते हैं.

फिर आप चाहें तो इसे सॉस के साथ गर्मागर्म खाएं.

ये भी पढ़ें:Momos recipe: मोमोज बनाने की ये रेसिपी आपको उंगलियां चाटने पर कर देगी मजबूर, आज ही ट्राई करें

Vande Bharat: दिल्ली से मुंबई दौड़ेगी पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस,जानें किन खूबियों से होगी लैस

0

Vande Bharat: पूरे देश 50 वंदे भारत एक्सप्रेस चल चुकी हैं.अभी कई और वन्दे भारत ट्रेनें शुरू होने वाली हैं. लेकिन अब सरकार का लक्ष्य देश में स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएं. इन ट्रेनों के चलने के बाद यात्री अब लेटकर यात्रा कर सकेंगे.जानकारी के मुताबिक पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से मुंबई चलाई जा सकती है.आइए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं.

Vande Bharat
Vande Bharat

होंगी ये खूबियां

आईसीएफ, चेन्नई के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा कि स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस 22 कोच वाली ट्रेन होगी. जिसके अंदर 8 जनरल सेकंड क्लास कोच, 2 लगेज-कम-गार्ड वैन और 12 नॉन एसी स्लीपर कोच होंगे.इन कोच का निर्माण आईसीएफ चेन्नई में किया जाएगा.

चलाई जाएंगी 75 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कोच में गंतव्य बोर्ड वाईफाई,अंदर से शानदार साज सज्जा और बाहर से अच्छी डिजाइन के साथ बनाया जाएगा.इन कोच में इमरजेंसी टॉक बैक यूनिट, डिजिटल गंतव्य बोर्ड और ट्रेन में आमने-सामने होने वाली टक्कर से बचाने के लिए कवच जैसी प्रणाली को भी शामिल किया जाएगा.महाप्रबंधक बीजी माल्या के मुताबिक सरकार आने वाले समय में 75 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार

बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Infinix Smart 7: बेहद सस्ते दाम पर मिल रहा है 128 जीबी स्टोरेज वाला ये फोन, फीचर्स देख मचल उठेगा मन

0

Infinix Smart 7: Infinix किफायती रेंज के स्मार्टफोन बनाने के लिए जाती है. इस कंपनी ने जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस वाले फोन बहुत कम कीमत में पेश किए हैं. इसी साल फरवरी महीने में ब्रांड की तरफ से बजट रेंज में आने वाला एक स्मार्टफोन पेश किया गया था, यह डिवाइस उस समय 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया था लेकिन अब कंपनी ने इस लाइनअप में 128 जीबी वाले वेरिएंट को पेश किया है. खास बात है इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है. इस लेख में हम इसी फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानने वाले हैं.

Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशन

Infinix Smart 7
Infinix Smart 7

इनफिनिक्स स्मार्ट 7 में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलती है जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और वॉटर ड्रॉप नॉच है. इसमें टास्किंग के लिए Unisoc SC9863A SoC चिपसेट दिया जाता है. इसको 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसकी रैम को एसएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. फोन एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ एक्सओएस 12 प्री-इंस्टॉल, डुअल सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट, डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और ब्लूटूथ 4.2 की सुविधा से सजा हुआ है.

बैटरी और कैमरा

डिवाइस एक प्रभावशाली 6,000mAh बैटरी द्वारा संचालित है, जो सिंगल चार्जिंग में एक दिन आसानी से चल सकती है. इसमें ऑप्टिक्स के लिहाज से AI लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जबकि सामने की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. इसमें सुरक्षा के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है.

ये भी पढ़ें- बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Noise ColorFit Thrive स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियों की डिटेल

कीमत और ऑफर्स

यह फोन 27 प्रतिशत की छूट के साथ 7,999 रुपये की कीमत पर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. इसको नाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और एज़्योर ब्लू रंग विकल्पों के साथ लिया जा सकता है. इस पर ग्राहकों के लिए एक्सचेंज का ऑफर भी मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

31 जुलाई है ITR फाइल करने की अंतिम तारीख,करें जल्दी और इन बातों का रखें ध्यान,पढ़ें

ITR: अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो जल्दी करें क्योंकि 31 जुलाई 2023 यानी कल आइटीआर भरने की अंतिम तारीख है. अगर आपने 31 जुलाई तक अपना आईटीआर नहीं भरा तो और आप छूट के दायरे में आते हैं तो आपको आपका पैसा रिफंड नहीं मिलेगा. चलिए इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

ITR कब कराना होता है वेरीफाई

विशेषज्ञों के मुताबिक आइटीआर भरने के बाद उसी वेरीफाई भी 30 दिनों के अंदर कराना पड़ता है. किसी व्यक्ति ने अपना आईटीआर अगर भरा है और उसमें कोई गलती हो जाती है तो उसे दोबारा अपना आईटीआर भरना पड़ेगा और लेकिन उससे पहले पहले वाले आईटीआर अनिवार्य वेरीफाई कराना पड़ेगा.

ITR
Income Tax Vacancy(Credit-Google)

ITR से होते हैं यह फायदे

अगर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न भरता है तो उसे आसानी से किसी भी बैंक द्वारा लोन मिल जाता है. आइटीआर एक प्रकार से लोन को स्वीकृत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होता है. जब कोई व्यक्ति आईटीआर फाइल करता है तो सरकार उसको कुछ छूट भी देती है.

इनको भरना होता है ITR

  • ऐसा व्यक्ति इसकी आए एक लिमिट में है लेकिन उसके 1 या उससे अधिक करेंट अकाउंट में 1 करोड़ से अधिक राशि है तो उसे आइटीआर भरना होगा.
  • कोई कंपनी हो या कोई फर्म उसे भी आइटीआर फाइल करना होता है चाहे वह लाभ में रहे या नुकसान में.
  • कोई भी व्यक्ति जो बिजली का बिल 1 लाख रुपए से अधिक भरता हो उसे भी आईटीआर भरना होता है.
  • यदि कोई व्यक्ति अपनी विदेश यात्रा के दौरान 2 लाख या उससे अधिक खर्च करता है तो वह भी आईटीआर के दायरे में आता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल