Home Blog Page 493

इस खिलाड़ी के टी 20 रिकॉर्ड के आगे सब बौने, विरोधियों के खोल देता है धागे

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पांच मैचों के टी 20 सीरीज का आज पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट और वनडे में अपना जलवा बिखेरने के बाद टीम इंडिया अब टी 20 को अपने कब्जे में करना चाहेगी. वही टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी खास और अहम होने वाला है टीम इंडिया आज अपना 300वां टी 20 मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. वही अगर भारत में अब तक टी 20 में सिर्फ एक ही बल्लेबाज़ ऐसा है जिसका जलवा अब तक कायम है. फैंस के दिलों में यह घातक बल्लेबाज़ अपनी एक अलग पहचान रखता है.

तीनों फॉर्मेट में रहे है कप्तान

Virat Kohli
Virat Kohli

वही टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के कप्तानी करने वाले विराट कोहली का दबदबा अब तक टी 20 मुकाबलों में कायम है. तक तक 199 मैचों में विराट टीम के साथ 115 टी 20 मैच खेले है, लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहने वाले विराट का जलवा किसी से छुपा नहीं है. टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले सूची के विराट शीर्ष पर आते है. विराट के नाम इस फॉर्मेट में 4008 रन शामिल है जिसमे उनका औसत 52.74 का है.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: यह तीन खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू, वेस्टइंडीज के छूट रहे पसीने

सबसे ज़्यादा लगाए है अर्धशतक

Virat Kohli
Virat Kohli

यही नही विराट अब तक सबसे अधिक अर्धशतक और 50 से ज्यादा रन बनाने वाले भरिए खिलाड़ी भी है. वही दो अहम मुकाबले टी 20 विश्व कप और एशिया कप टी 20 में भी विराट का बोल बाला है. विराट इनमे भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूची में शीर्ष पर है. वही किंग कोहली के नाम टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 37 अर्ध शतकीय पारी केस साथ एक शतकीय पारी भी दर्ज है.

काफी समय से विराट ने नही खेला टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच

Virat Kohli
Virat Kohli

गौरतलब हो के साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 विश्व कप के बाद विराट ने इस फॉर्मेट में टीम के लिए बल्ला नही उठाया है. जानकारी का ऐसा कहना है के चयनकर्ता टीम में नए और युवा लोगो को मौका दे रहे है टेक आने वाले टी 20 विश्व कप से पहले एक मजबूत टीम तैयार हो सके. वही आपको बताते चले पाकिस्तान ने अब तक टी 20 अंतराष्ट्रीय सबसे ज्यादा 223 मुकाबले खेले है, वही भारत आज 200वां मुकाबला खेल इस सूची में दूसरे स्तन पर रहेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Nail Art For Teej: इस तीज जरूर ट्राई करें ये बेहतरीन नेल आर्ट डिजाइंस ,नाखून लगेंगे बेहद खूबसूरत

Nail Art For Teej: सभी महिलाओं को खूबसूरत दिखना बेहद पसंद होता है और ऐसे में वह अपने मेकअप पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं. फिर चाहे वह लिपस्टिक हो, बिंदी हो या फिर नेलपॉलिश हो.हर महिला इस समय ख़ास दिखना और खास तरह से सजना, संवरना चाहती है. इस व्रत और त्यौहार का यह एक खूबसूरत पहलू है. लहंगा, साड़ियां और फ्यूजन ड्रेसेस तक कई विकल्प ट्राय किये जाते हैं.

खूबसूरत परिधान से लेकर गहनों और मेकअप तक सभी महिलाएं कुछ अलग लुक में दिखना चाहती हैं.इस तीज आप भी कीजिये खुद को पैम्पर, खूबसूरत नेल आर्ट के साथ. यह आपको डिफरेंट लुक तो देगा ही, साथ ही कुछ अलग और क्रिएटिव करने की ख़ुशी भी देगा. नेल आर्ट आपकी मेहँदी के लुक को भी कम्प्लीट करेगा और आपकी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट भी करेगा. तो चलिए देखते हैं इस तीज पर अलग-अलग तरह के नेल आर्ट के डिजाइंस को –

तीज पर जरूर ट्राई करें ये खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइंस (Nail Art For Teej)

यूनीक पैटर्न्स के नेल डिजाइंस

आपने नेल आर्ट ज़रूर देखा होगा. एज़टेक पैटर्न से लेकर डॉट्स और ब्लॉक्स तक, ये सभी डिज़ाइन्स नेल आर्ट को फैशनेबल बनाते हैं.आप चाहे तो तीज पर ऐसे नेल आर्ट डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं.

सिंग्ल नेल डिजाइंस

नेल आर्ट में सिंग्ल नेल सबसे आम और क्लासी डिज़ाइन है. ध्यान रखें कि हाथ में से एक नाखून के टिप को अलग रंग या फिर ग्लिटर से हाइलाइट करें.इस तीज आप इस डिजाइंस को जरूर ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Unique Nailart Design:नाखून को और खूबसूरत बना देंगे ये यूनीक नेल डिज़ाइन्स, देखें कमाल के कलेक्शन

न्यूड और सफेद नेल डिजाइंस

जिन लोगों को सिम्पल लुक पसंद है, उनके लिए इस तरह का नेल आर्ट पर्फेक्ट है. क्लीयर नेल पॉलिश के लिए वाइट या फिर न्यूड रंग के साथ सिम्पल पैटर्न का उपयोग किया ज सकता है.तो इस बार तीज पर आप भी ऐसे नेल डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं.

फेस्टिवल नेल आर्ट की डिजाइंस

अगर आप नेल आर्ट की फैन हैं और अक्सर नए-नए पैटर्न आज़माती हैं, तो आपको हॉलीडे स्पेशल डिज़ाइन्स भी ज़रूर ट्राई करने चाहिए. इसमें आप क्रिसमस ट्री, स्नोमैन, बर्फ, स्नोफॉल जैसे पैटर्न ट्राई कर सकती हैं.इस तीज पर आप भी इस तरह के नेल आर्ट डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ola Electric ने कुत्ते को दी नौकरी, सौंपी गई है कंपनी में ये जरूरी जिम्मेदारी, जानें क्या करेगा बिजली नाम का ये डॉग

0

Ola Electric: कुछ दिनों पहले की बात है जब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक कुत्ते को कंपनी का सीईओ बनाया था, मस्क के लिए ऐसे अतरंगी काम करना नया नहीं है लेकिन हाल ही में एक और कुत्ते को बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई है. दरअसल Ola Electric ने एक कुत्ते को नौकरी रखा है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ Bhavish Aggarwal के द्वारा साझा की गई है. वकायदा इस कुत्ते का एम्पलॉई कार्ड भी बनवाया गया है चलिए इस पूरी खबर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर पूरा मसला क्या है.

कुत्ता नहीं अब बिजली नाम से होगी पहचान

जी हां, अब Ola Electric में इस कुत्ते को बिजली नाम से जाना जाएगा. सीईओ Bhavish Aggarwal के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है. एक कुत्ता दिखाई दे रहा है जिसके गले में वकायदा एक एम्पलॉई कार्ड लटका हुआ है. जिस पर उसकी डिटेल लिखी हुई है. बिजली को (440V) एम्पलॉई कोड, फोटो, ब्लड ग्रुप (PAW+ve) जैसी चीजें लिखी गई है. यहां तक कि उससे संपर्क करने के लिए एक नंबर भी इस कार्ड पर लिखा गया है. X पर जो तस्वीर शेयर की गई है उस पर अभी तक लाखों रिएक्शन आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Volkswagen Virtus : ग्राहकों का रुतबा बढ़ाने मार्केट में आ गई नई SUV कार, जबरदस्त खूबियों से है ये लैस, जानें

ये है बिजली की जिम्मेदारी

यहां समझने वाली बात है कि बिजली नाम का ये कुत्ता किसी एंगल से इंसान की जगह तो नहीं ले सकता और न ही उसके जैसा कोई काम कर सकता है तो फिर सवाल है कि आखिर ये कुत्ता यहां क्या जिम्मेदारी संभालेगा तो आपको बता दें कंपनी की तरफ से ये निर्णय खुद का चर्चा में लाने के लिए लिया गया है. यानी सीधे तौर पर कहा जा सकता है बिजली के जरिए भावेश अग्रवाल की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Skin care : चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो ऐसे करें पुदीने का इस्तेमाल, चमकेगा शीशा जैसा चेहरा

Skin care : आपने अभी तक पुदीने से बने कई लाजवाब डिश खाए होंगे. यह पेट संबंधी समस्या से छुटकारा दिलाने में रामबाण उपाय है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुदीने का पत्ता आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. यह आपके चेहरे पर हो रहे दाग-धब्बे और मुंहासे जैसे समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. साथ ही यह स्किन को खूबसूरत बनाता है. ऐसे में चलिए इससे मिलने वाले फायदे जानते हैं…

Skin care
Skin care

Skin care : त्वचा को देता है पोषण

पुदीने की पत्तियां ठंडक देने का काम करती हैं. जिस तरह खीरे का इसतेमाल करने से त्वचा को मॉइश्चर मिलता है, उसी तरह पुदीने की पत्तियां भी त्वचा को ताजगी देने के साथ नमी भी देती है.

ये भी पढ़ें : Avocado Sandwich : शाम के नाश्ते में आलू-चीज नहीं ट्राई करें एवोकाडो सैंडविच, खाकर आ जायेगा मज़ा

Skin care : डलनेस को करता है दूर

बदलते मौसम की वजह से हर किसी का स्किन ड्राई और डल हो जाता है. ऐसे में अगर आप पुदीने का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ग्लोइंग बनाता है.

जलन को करता है दूर

कई बार त्वचा पर किसी कीड़े के काटने या गर्मी की वजह से रैशेज और जलन जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में पुदीने का पेस्ट लगाने से आपको तुरंत ठंडक महसूस होता है.

त्वचा पर लाता है निखार

अगर आपका स्किन भी बेजान और काला पड़ गया है तो आप चेहरे पर पुदीने का पेस्ट लगा सकते हैं. इससे आपकी खोई हुई खूबसूरती लौट आयेगी और आपका स्किन ग्लोइंग और चमकदार दिखेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Avocado Sandwich : शाम के नाश्ते में आलू-चीज नहीं ट्राई करें एवोकाडो सैंडविच, खाकर आ जायेगा मज़ा

Avocado Sandwich : आपने आज तक नाश्ते में ज्यादातर आलू, चीज जैसे कई तरह के सैंडविच खाएं होंगे लेकिन क्या आपने कभी एवोकाडो सैंडविच खाया है? अगर नहीं तो आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए. यह हेल्दी होने के साथ साथ काफी स्वादिष्ट होता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं….

Avocado Sandwich
Avocado Sandwich

Avocado Sandwich : आवश्यक सामग्री

1 एवोकाडो
1 बारीक कटा हुआ प्याज
1 कटा हुआ टमाटर
2 कली कद्दूकस किया हुआ लहसुन
1 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
आधा छोटा चम्मच रेड चिली फ्लेक्स
चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच नींबू का रस
स्वादानुसार नमक

ये भी पढ़ें : Kashmiri Paneer : झटपट में घर पर बनाएं ये टेस्टी कश्मीरी पनीर, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, पढ़ें रेसिपी

बनाने की विधि

  • एवोकाडो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को छीलकर इसका गूदा निकालकर अच्छी तरह मैश कर लें.
  • इसके बाद इसमें कटा हुआ प्याज, कटा हुआ टमाटर, कद्दूकस किया हुआ लहसुन, कटा हुआ हरा धनिया, रेड चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  • इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस लेकर उसकी एक तरफ बटर और दूसरी तरफ तैयार किए गए मसाला भरकर दूसरे ब्रेड स्लाइस से कवर कर दें.
  • इसके बाद सैंडविच को दोनों तरफ से अच्छी तरीके से सेंक लें.
  • आपका टेस्टी एवोकाडो सैंडविच बनकर तैयार है.
  • आप इस हेल्दी और टेस्टी एवोकाडो सैंडविच को हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: यह तीन खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू, वेस्टइंडीज के छूट रहे पसीने

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच आज टी 20 सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला जाना है. यह मुकाबला दोनो टीमों के लिए बेहद खास है, जहां एक ओर भारत वनडे में किए अपने शानदार प्रर्दशन को जारी रखना चाहेगी तो वही वेस्ट इंडीज़ अपने जीत के तलाश में रहेगी. लेकिन यह टी 20 का मैच भारत के कुछ खिलाड़ियों के लिए यादगार होने वाला है, भारत के कई युवा खिलाड़ी आज मैच में डेब्यू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी जो आज के मैच में कर सकते है डेब्यू.

यह तीन युवा खिलाड़ी के सिर सजेगा टीम इंडिया का कैप

Tilak Verma, Mukesh Kumar and yashasvi jaiswal

वही इस मुकाबले में जहां भारत ने रोहित और विराट जैसे दिग्गजों को आराम दिया है तो वही कई युवा खिलाड़ियों को इस मुकाबले में डेब्यू भी कराया जा सकता है. वही इस मुकाबले में जिन युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी वह बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और टेस्ट और वनडे में अपना जलवा बिखेर चुके मुकेश कुमार का नाम शामिल है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है के इन तीनों ही खिलाड़ियों का आज डेब्यू हो सकता है.

यह भी पढ़े:IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज में किसका पड़ला रहा है भारी, जानेंं क्या कहते है आंकड़े

हार्दिक पांड्या के सामने बड़ी चुनौती

Surya Kumar Yadav and Hardik Pandya

वही वनडे में अपनी कप्तानी का कमाल दिखाने वाले हार्दिक पांड्या पर आज बड़ी जिम्मेदारी होगी. वनडे में अपनी कप्तानी का जलवा बिखेरने वाले हार्दिक पर आज के मैच में भी कप्तानी की जिम्मेदारी होगी. नई युवा टीम के साथ हार्दिक की कप्तानी क्या कुछ कर दिखाती है यह देखने वाली बात होगी.

ईशान के जलवे का सबको इंतजार

Ishan Kishan

वही भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन पर भी सबकी नजर होगी. ईशान ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां एक ओर ईशान ने टेस्ट में अर्ध शतक जड़े है तो वही दूसरी ओर उन्होंने वनडे में भी अर्धशतकीय पारी खेली है. अब टीम से लेकर फैंस सभी को ईशान से उम्मीद बांध गई है. इस मैच में भी टीम इंडिया के साथ फैंस भी ईशान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है. अब ईशान क्या कुछ कमल कर पाते है यह तो मैच के दौरान हो पता चल पाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kashmiri Paneer : झटपट में घर पर बनाएं ये टेस्टी कश्मीरी पनीर, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, पढ़ें रेसिपी

Kashmiri Paneer : यूं तो पनीर से कई डिश बनाए जाते हैं जिसे लोग खाना पसंद करते हैं लेकिन क्या आपने कभी कश्मीरी पनीर खाया है? अगर नहीं तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. यह डिश खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है साथ ही यह हेल्दी भी होता है. आप चाहे तो इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Kashmiri Paneer
Kashmiri Paneer

Kashmiri Paneer : आवश्यक सामग्री

टुकड़ों में कटा पनीर- 2 कप
दूध- 2 कप
तेल- 2 चम्मच
तेजपत्ता- 2-3
लौंग- 2-3
इलायची- 4
सौंफ- 2 चम्मच
मेथी- 2 चम्मच
जीरा- 1 चम्मच
हल्दी पाउडर- ½ चम्मच
सौंठ पाउडर- ½ चम्मच
गरम मसाला पाउडर- 1 चम्मच
केसर- चुटकीभर
नमक- स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Mehndi Designs : रक्षाबंधन के मौके पर हथेली पर लगाएं ये सिंपल मेंहदी डिजाइन, बढ़ जायेगी हाथों की खूबसूरती

बनाने की विधि

  • कश्मीरी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को छोटे-छोटे चौकोर टुकड़ों में काट लें.
  • इसके बाद लौंग, इलायची, सौंफ और मेथी का पाउडर बना लें.
  • अब एक कढ़ाही लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और इन मसालों का तैयार पाउडर डाल दें.
  • इसके बाद इस मिश्रण के साथ ही दूध को एड करके उबालेंगे.
  • जब दूध उबलने लगे उसमें हल्दी पाउडर, सौंठ पाउडर, गरम मसाला पाउडर, तेजपत्ता और केसर डालकर मिला देंगे (ध्यान रखें कि इसे धीमी आंच पर ही पकाएं, ताकि यह उफनकर गिरने से बच सके).
  • कुछ देर बाद इसमें पनीर के कटे रखे टुकड़ों को डालेंगे.
  • इसके बाद जब दूध में अच्छी तरह से उबल जाए तो इसमें नमक मिला देंगे.
  • अब गैस की आंच को धीमी करके पनीर के मुलायम होने तक पकाएंगे.
  • जब पनीर का टुकड़ा मुलायम हो जाएं तो गैस बंद कर देंगे.
  • आपका टेस्टी कश्मीरी पनीर बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज में किसका पड़ला रहा है भारी, जानेंं क्या कहते है आंकड़े

0

IND vs WI T20I: भारत अपने वेस्ट इंडीज़ दौरे पर है, टेस्ट और वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब भारत की नज़र पांच मैचों वाले टी 20 सीरिज पर है. इस सीरीज को जीत भारत अपने नाम एक और जीत लिखवाना चाहेगी. वही वेस्ट इंडीज़ भी को जीत भारत से वनडे का बदला पूरा करना चाहेगी. वही आपको बता दे भारत और वेस्ट इंडीज़ 25 बार टी 20 इंटरनेशनल में आमने सामने भीड़ चुके है. आइए आपको बताते है भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहले हुए मुकाबले में कौन किस पर भारी रहा है.

कब – कब भारत और वेस्ट इंडीज़ हुए आमने सामने

Team India and West Indies

वही अगर भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच हुए हेड टू भेद मुकाबले की बात करे तो कुल 25 बार टी 20 इंटरनेशन में दोनो टीमें आमने – सामने मैदान में उतरी है. इन मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरी रहा है, टीम इंडिया ने 25 में से कुल 17 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है, वही अगर वेस्ट इंडीज़ की बात करे तो वेस्ट इंडीज़ केवल 7 मुकाबले में ही जीत हासिल कर पाई है. वही दोनो टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: आज खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 Series का पहला मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित टीम

साल 2009 में वेस्ट इंडीज़ ने दर्ज की थी जीत

Team India and West Indies

वही दोनो टीमों के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरी रहा है. वही अगर बात करे दोनो टीमों के बीच हुए पहले टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले की, तो यह मुकाबला साल 2009 में खेला गया था जिसमे वेस्ट इंडीज़ की टीम ने बाज़ी मरते हुए जीत अपने नाम की थी. वही अगर बात अखिरी टी 20 मुकाबले की करे जो के 7 अगस्त 2022 में खेला गया था, इस मुकाबले को भारत ने 88 रनो से जीता था. वही अगर दोनो टीमों के बीच हुए पीछे 10 टी 20 मुकाबले को देखे तो उसमे भी भारत वेस्ट इंडीज़ से काफी आगे नज़र आ रहा है. पीछले 10 टी 20 इंटरनेशनल में भारत के खाते में 8 तो वही वेस्ट इंडीज़ के खाते में 8 जीत आई है.

वही भारत आज के भी इस मुकाबले को जीत अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा तो वही वेस्ट इंडीज़ इस मुकाबले को अपने गिरफ्त में कर अपने रिकॉर्ड में सुधार करने की कोशिश करेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Artificial Intelligence: ये 5 चीजें सीख लीं तो सैलरी में होगी खूब बढ़ोत्तरी, AI नहीं खाएगा आपकी नौकरी

0

Artificial Intelligence: आजकल टेक्नोलॉजी का चलन किस कदर बढ़ गया है हर कोई जानता है, इसकी वजह से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है. जिस काम को कई सारे लोग मिलकर करते हैं वहां ये अकेला ही काफी है. खासतौर से जब से चैट जीपीटी नाम का एक चैटबॉट मार्केट में आया है तब से इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसे में कुछ लोगों को तो ये भी टेंशन है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उनकी नौकरी खा जाएगा और ये चिंता वाजिब भी है क्योंकि अब तक कई ऐसे मामले सामने भी चुके हैं तो ऐसे में इस तकनीक से खुद की नौकरी को सुरक्षित रखने का तरीका क्या है तो इसका जवाब है इस तकनीक से समय के साथ अपडेट रहना और इसे अपने काम के लिए इस्तेमाल करना, आप इससे जितना दूर भागेंगे ये आपके लिए उतना ही नुकसान दायक होगी खैर, आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर न सिर्फ आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मास्टरमाइंड बन सकते हैं बल्कि किसी भी सेक्टर में अपनी सैलरी को भी बढ़वा सकते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं.

मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी मार्केटिंग के कामों में बहुत मदद कर सकती है. इसका इस्तेमाल सीधे तौर पर कैंपेन रिपोर्ट, परफॉर्मेंस से सबंधित कामों को करने के लिए किया जा सकता है. ये तकनीक किसी भी लैंग्वेज को इंसानी भाषा में कन्वर्ट कर सकती है. इसके अलावा इसके जरिये ग्राफिक्स वगैरह मिनटों में ही तैयार किए जा सकते हैं.

चैटजीपीटी एआई का उपयोग

इस चैटबॉट के जरिए आप किसी भी सवाल का सेकंडों में जवाब हासिल कर सकते हो, यहां तक कि इसी के सहारे आर्टिकल राइटिंग, ई-मेल राइटिंग, वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखने जैसे काम चुटकियों में करवा सकते हैं.

सोशल मीडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये आप खुद को बतौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्थापित कर सकते हैं और लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. आज कल एआई के द्वारा बनाई गई रील्स इंस्टाग्राम पर मिलियंस में व्यूज पा रही हैं. जिन्हें कुछ ही मिनटों में इलेबन लैब्स जैसी वेबसाइट्स से तैयार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Realme 11 5G: सबके बोरिया-बिस्तर बांधने आ रहा है रियलमी का ये क्यूट फोन, सैमसंग की हो जाएगी हवा खराब

वेब डिजाइनिंग और ब्लॉगिंग

इस तकनीक के जरिये आप अपने ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आईडिया ले सकते हो. यहां किसी भी चीज पर महत्वपूर्ण जानकारी मिनटों में ही मिल जाती है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है अगर आप इस टेक्नोलॉजी से दूर भागने की वजाय इसे सीखने पर जोर देते हैं तो इससे आपको कुछ भी नुकसान नहीं होने वाला है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Realme 11 5G: सबके बोरिया-बिस्तर बांधने आ रहा है रियलमी का ये क्यूट फोन, सैमसंग की हो जाएगी हवा खराब

0

Realme 11 5G: रियलमी इन दिनों एक स्मार्टफोन पर तेजी से काम कर रही है. इसे जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा. इस फोन को पिछले दिनों ब्रांड ने ताइवन में लॉन्च किया था और अब इंडिया में इसे टीज करना शुरू कर दिया है. बता दें इस फोन को इसी महीने पेश किया जा सकता है हालांकि लॉन्च से पहले इसके तमाम स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आ चुकी है. जिसके बारे में हम यहां जान रहे हैं.

Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme 11 5G
Realme 11 5G

इस फोन में संभावित तौर पर 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है. यह डिस्प्ले 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करती है और इसमें 120 स्क्रॉलिंग को सुचारू रूप से चलाने के लिए 120 हर्टज का फ्रेश रिफ्रेश रेट दिया गया है. परफॉरमेंस के मोर्चे पर देखें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC इस्तेमाल किया जाता है. जो 2X Arm Cortex-A76 वहीं इसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है. इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा.

कैमरा और बैटरी

इसमें फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा प्रदान किया गया है. सेल्फी लवर्स के लिए कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है. फोन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी का जुगाड़ किया गया है जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट प्रदान करती है. कंपनी दावा करती है ये फोन 30 मिनट में ही जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Elista Speaker: धूआं उड़ाने आ गया ये धांसू स्पीकर, धमाकेदार साउंड सुनकर हर कोई करने लग जाएगा डांस

कीमत और उपलब्धता

फिलहाल इसकी उपलब्धता ताइवान में है हालांकि बहुत जल्द ये भारत में भी दस्तक देने वाला है. इसके 8जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट को 8990 एनटीडी यानी 23,400 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. इसकी बिक्री आज से ताइवान में शुरू हो चुकी है. इस फोन को डॉन गोल्ड और मून लाइट कलर में पेश किया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं यही कलर वेरिएंट यहां भी लॉन्च किए जाएंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल