Home Blog Page 491

आईपीएल से पहले आरसीबी ने कर दिया बड़ा बदलाव, अब इनके हाथों में गई कमान

0

देश की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में बड़ा उल्ट फेर हुआ है, दरअसल अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी जीतने की तलाश में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बड़ा कदम उठाया है. जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार काफी ज्यादा गरम है. दरअसल आईपीएल की मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने हेड कोच को बदल डाला है. टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए संजय बांगर की जगह एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया है. आइए जानते है कैसा है एंडी फ्लावर का कोचिंग करियर.

आरसीबी के अलावा इस आईपीएल टीम के रहे है साथ

जिम्बावे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर पहले भी आईपीएल से जुट चुके है दरअसल वह आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स में असिस्टेंट कोच बनाए गए थे फिर बाद में साल 2021 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे. लखनऊ सुपर जायंट्स में एंडी फ्लावर बतौर हेड कोच अपना योगदान दे रहे थे. एंडी फ्लावर का कोचिंग करियर काफी अच्छा रहा है, वे साल 2007 में इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके है.

आईपीएल के अलावा इन लीग में है शामिल

न सिर्फ आईपीएल बल्के एंडी फ्लावर बतौर कोच और भी कई बड़े लीगों का हिस्सा रहे हैं. वह पकिस्तान सुपर लीग, इंटरनेशनल लीग टी20, द हंड्रेड और अबु धाबी टी10 की टीमों को बतौर कोच अपनी कोचिंग दे चुके है. पकिस्तान सुपर लीग में एंडी फ्लावर पेशावर जालमी के बैटिंग कोच भी रह चुके है. वही पीएसएल की एक और टीम मुल्तान सुल्तान्स के वह हेड कोच भी रह चुके है.

यह भी पढ़े:- इन दो खिलाडियों ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम

आरसीबी ने ट्विटर पर साझा की तस्वीरें

[td_smart_list_end]We are beyond thrilled to welcome ???????????? ???????????????? ???????? ???????????????????? and ???????????? ???????????????????? ???????????? winning coach ???????????????? ???????????????????????? as the ???????????????? ???????????????????? of RCB Men’s team. ????????

Andy’s experience of coaching IPL & T20 teams around the world, and leading his teams to titles… pic.twitter.com/WsMYGCkcYT

— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 4, 2023

वही आपको बता दें आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुआ बताया आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप विंग कोच एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच बनाया गया है. वही आपको बताते चले की एंडी फ्लावर आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में भी रह चुके हैं.

पहले आईपीएल ट्रॉफी के तलाश में आरसीबी

IPL Trophy

गौतलब हो के बांगर का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ कॉन्टैक्ट खत्म हो गया है. वही आपको यह भी बता दे बैंगलोर का आईपीएल सफर काफी ज़्यादा मुश्किलों से भरा रहा है. टीम में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधर होने के बावजूद आईपीएल की यह टीम अब तक अपना पहले आईपीएल ट्रॉफी भी नही जीत पाई है. वही अब नए कोच के साथ बैंगलोर के फैंस में नई उम्मीद जाग गई है. अब देखने वाली बात यह होगी के एंडी फ्लावर टीम को क्या पहला ट्रॉफी जीता पाते है या नही.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इन दो खिलाडियों ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन, बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम

0

भारतीय टीम इस वक्त वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर है, जहां एक ओर टेस्ट और वनडे निपटाने के बाद टीम इंडिया टी 20 में लग गई है तो वही अब टीम के लिए दो बल्लेबाज़ टेंशन बन गए है. दरअसल शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव का बल्ला खामोश है जिसके करण टीम इंडिया को खमियाज़ा भी भुकतना पड़ रहा है. आपको बता दे भारत के दोनो ही बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए काफी अहम माने जा रहे है. ऐसे में इनके बल्ले की खामोशी टीम के लिए काफी नुकसान साबित हो सकती है.

एशिया कप और विश्व कप में निभा सकते है अहम रोल

Surya Kumar Yadav

वही भारत को अभी दो बड़े मुकाबले खेलने है, जिसमे पहले एशिया कप है तो वही दूसरा विश्व कप. दोनो ही मुकाबले के लिए टीम इंडिया अभी से तैयारी में जुट गई है. दोनो ही मुकाबले टीम के लिए काफी अहम है. ऐसे में सबकी उम्मीदें बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव से काफी ज्यादा है. लेकिन हाल ही में वेस्ट इंडीज़ दौरे पर दोनो ही खिलाड़ियों का बल्ला कुछ खास नही कर पाया जिसके कारण टीम इंडिया काफी ज्यादा टेंशन में है. जहां एक ओर गिल ने तीनो ही फॉर्मेट में 30 की औसत से भी रन नही बनाए है तो वही सूर्य कुमार यादव के बल्ले से चार परियों में 100 रन भी नही बन पाए.

यह भी पढ़े:- विराट कोहली का चार्टर प्लेन देख उड़ जायेंगे होश, शेयर की अंदर की तस्वीरें

आईपीएल में चमके थे दोनो सितारे

Shubhman Gill

वही अगर शुभमन गिल और सूर्य कुमार यादव टीम इंडिया के दो सितारों की बात करे तो यह दोनो करीब दो महीने पहले काफी अच्छे फॉर्म और लय में नजर आ रहे थे. अगर शुभमन गिल की बात करे तो अकेले शुभमन गिल ने ही तीनों फॉर्मेट और आईपीएल में रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया था. जबकि भारत के 360 के नाम से मशहुर सूर्य कुमार यादव ने पीछे ढेर साल में टी 20 इंटरनेशनल और आईपीएल में अपने बल्ले से खूब रन बटोर और सामने वाले टीम को खूब पानी पिलाया. लेकिन इस दौरे पर दोनो खिलाडियों का बल्ला खामोश है जिसके कारण टीम इंडिया को आने वाले दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और विश्व कप में काफी नुकसान भी हो सकता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

विराट कोहली का चार्टर प्लेन देख उड़ जायेंगे होश, शेयर की अंदर की तस्वीरें

0

Virat Kohli Special Charter Plane: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टी 20 का मुकाबला जारी है. पहले टेस्ट और फिर वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद टी 20 मुकाबले के पहले मैच में भारत को बड़ा झटका लगा है. वही आपको बता दे इस मुकाबले में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं है. विराट कोहली को टेस्ट और वनडे के एक मुकाबले के बाद आराम दिया गया है. वही अब विराट खास चार्टर प्लेन से भारत वापिस लौट आए है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

टीम में नही मिली जगह, वापिस लौटे भारत

आपको बता दे भारत के धुंआधार बल्लेबाज़ विराट कोहली वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ चल रहे टी 20 मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं है. टीम ने उन्हें आराम देकर कई नए खिलाडियों को मौका दिया है. वही टी 20 से पहले हुए टेस्ट सीरीज में कोहली टीम का हिस्सा थे और शानदार पारी भी खेले थे. कोहली ने दो टेस्ट मैचों में धुंआधार पारी खेलते हुए 197 रनो की शानदार पारी खेली थी. जिसमे एक शतक भी शामिल है. वही उसके बाद विराट को पहले वनडे मैच में मौका दिया गया था जिसमे वह बल्लेबाज़ी के लिए नही उतरे थे. और फिर दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले से विराट को आराम दिया गया है.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: तिलक वर्मा को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया चौकाने वाला बयान, सुन कर उड़ जायेंगे होश

पायलट को कहा शुक्रिया, तस्वीरें की साझा

Virat Kohli

आपको बता दें टीम का हिस्सा न होने के कारण विराट अब भारत वापिस लौट आए है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दो तस्वीरें साझा की जिसमे वह एक चार्टर प्लेन में बैठ भारत लौटते दिख रहे है. तस्वीरों के साथ विराट ने कैप्शन लिखते हुए कैप्टन अबू पटेल का शुक्रिया भी किया. विराट की तस्वीर सामने आते ही फैंस ने उस पर लाइक की बौछार कर डाली. विराट की इन तस्वीरों को लाखो लोगों ने लाइक किया, कई लोगो ने कमेंट के जरिए विराट की तारीफ भी की. वही फ्लाइट के कप्तान अबू पटेल ने भी विराट की तारीफ करते हुए एक पोस्ट साझा किया. अबू पटेल ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा मैं सौभाग्यशाली हूं के अपने आइडल को विमान के जरिए सुविधा दे पा रहा हूं. वही आपको बता दे विराट कोहली के लिए चार्टर प्लेन में खास तरह का इंतजाम भी किया गया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: तिलक वर्मा को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया चौकाने वाला बयान, सुन कर उड़ जायेंगे होश

0

Hardik Pandya on Tilak Verma: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही भारत के किसी भी बल्लेबाज़ का कुछ खास प्रदर्शन नही रहा हो लेकिन 20 साल के तिलक वर्मा ने ऐसा कमल कर दिया के कप्तान हार्दिक पांड्या उनके कसीदे पढ़ते नही थक रहे है. दरअसल जहा एक और टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आए वही डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने सबको अपने हुनर से चौका दिया. यही वजह थी के कप्तान हार्दिक ने तिलक वर्मा को चमत्कारी तक बता डाला.

पहले ही मैच में तिलक ने बता दिए इरादे

Tilak Verma

वही तिलक वर्मा जहां अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे वही उन्होंने अपने पारी के साथ विरोधियों को साफ मैसेज भी दे दिया है. तिलक जहां बिना किसी खौफ के मैदान में टिके रहे उससे साफ जाहिर होता है के तिलक आने वाले वक्त में भारत के लिए हीरा साबित हो सकते है. तिलक का भले ही यह इंटरनेशनल में डेब्यू मैच हो पर वह घरेलू क्रिकेट के काफी सक्रिय रहते है. तिलक घरेलू क्रिकेट हैदराबाद के लिए खेलते है और वही दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के सदस्य है.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: पहले टी-20 में मिली शर्मनाक हार, ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, जानें कहां हुई गलती

हार्दिक ने तिलक के लिए क्या कहा?

Hardik Pandya

वही भरिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा को लेकर चौकाने वाला बयान दे डाला है. हार्दिक ने तिलक पर भरोसा जताते हुए कहा के तिलक भारत के लिए चमत्कार करेंगे. हार्दिक पांड्या ने कहा “जिस तरह से उसने अपनी पारी की शुरुआत की वो देखना बेहद ही सुखद है. कुछ छक्कों के साथ अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करना बुरा तरीका नहीं है. उनमें आत्मविश्वास और निडरता है. वे भारत के लिए चमत्कार करेंगे.”

भारत ने गवाया पहले मैच

Team India

वही टेस्ट और वन डे सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब भारत की नज़र टी 20 सीरीज पर है. पर भारतीय टीम की शुरुवात वैसी नहीं हो पाई जैसी टीम ने सोची होगी. भारत बनाम वेस्ट इंडीज़ का पहला मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ के नाम रहा. जहां एक और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने 20 ओवर में छः विकेट खो कर 149 रन बनाए तो वही जवाब में भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खो कर मात्र 145 रन ही बना पाई.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Mushroom Manchurian Recipe: लंच में बनाएं बेहद लज़ीज़ मशरूम मंचूरियन, ऐसे होगा मिनटों में तैयार

Mushroom Manchurian Recipe: लंच में अगर आपका भी मन कुछ बेहद लज़ीज़ और स्वादिष्ट खाने का कर रहा है तो आप भी मशरूम मंचूरियन के इस रेसिपी को झटपट जरूर कर सकते हैं ट्राई.इस रेसिपी को बनाना बेहद आसान है और यह स्वाद में भी बेहतरीन है,तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि –

आवश्यक सामग्री (Mushroom Manchurian Recipe)

मशरूम 200 ग्राम
विनिगर 1 चम्मच
रेड चिलि सॉस डेढ़ चम्मच
टमेटो सॉस आधा चम्मच
सोया सॉस डेढ़ चम्मच
चिली फ्लेक्स एक चौथाई चम्मच
काली मिर्च स्वादानुसार
हरी शिमला मिर्च आधा कप
प्याज आधा कप
हरी मिर्च 1
लहसुन डेढ़ चम्मच
अदरक डेढ़ चम्मच
तेल 2 कप
पानी आधा कप
नमक स्वादानुसार
कॉर्न फ्लॉर डेढ़ चम्मच
मैदा डेढ़ चम्मच
हरा प्याज

ये भी पढ़ें:Shahi Bhindi Recipe: आज ही ट्राई करें शाही भिंडी मसाला की ये रेसिपी,जो एक बार खाएगा बार-बार मांगेगा

बनाने की विधि

मशरूम मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें और इसे दो टुकड़ों में काट कर रख लें.

अब आप अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, प्याज और शिमला मिर्च को बारीक-बारीक काट कर अलग रख लें.

अब एक बर्तन में मैदा, कॉर्न फ्लॉर, नमक, काली मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

अब एक पैन में तेल डालें और गर्म करें और कटे हुए मशरूम को मैदे वाले बैटर में डिप करें और तेल में डालकर इसे आप सुनहरा होने तक फ्राई करें.

अब एक दूसरे पैन में थोड़ा सा तेल डालें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें बारीक कटा लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें.

अब इसमें प्याज, शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह के पकाएं. इसमें नमक, काली मिर्च और चिलि फ्लेक्स डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

अब इस मिश्रण में सोया सॉस, टमेटो सॉस, रेड चिलि सॉस और विनिगर डालकर मिलाएं. जब तक मिश्रण में उबाल न जाए तब तक पकाएं.

मिश्रण के पकने के बाद इसे थोड़ा ठंडा कर लें. ठंडा होने के बाद इसमें फ्राई किए हुए मशरूम डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. इसे हरे प्याज से सजाकर सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Dyson V12s detect slim: बिना हाथ लगाए घर हो जाएगा चमाचम, कम कीमत में ले आईए ये माइक्रोफाइबर रोलर

0

Dyson V12s detect slim: घर की साफ-सफाई करना एक मुश्किल टास्क होता है. ऐसे में जब कहीं ज्यादा दाग धब्बे लग जाते हैं तो वह भारी मशक्कत के बाद भी साफ नहीं हो पाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए हाल ही में Dyson ने अपना पहला ऑल-इन-वन वेट-एंड-ड्राई कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर भारतीय मार्केट में उतारा है. कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया ये स्लिम सबमरीन मिनटों में ही गंदगी, धूल, गीले दागों को हटा देता है. इसमें एक माइक्रोफाइबर रोलर लगाया गया है. जो कितने भी मुश्किल दाग धब्बों को साफ करने में मदद करता है.

Dyson V12s detect slim के फीचर्स

डायसन के इस वैक्यूम क्लीनर में 300 मिलीलीटर साफ पानी की टंकी दी गई है. इतने पानी में आप करीब 1200 वर्ग फुट तक के फ्लोर को आसानी से साफ कर सकते हैं. गंदे पानी के इकट्ठा करने के लिए 360 मिलीमीटर गंदे पानी की टंकी दी गई है. मोटर से चलने वाला ये माइक्रोफाइबर रोलर हार्ड दाग और मलबे को साफ करके गंदगी को एक अतिरिक्त ट्रे में जमा करता रहता है.

ये भी पढ़ें- Urban titanium: बजट रेंज में आती है ये प्रीमियम स्मार्टवॉच, डिजाइन देख तुरंत खरीदने की बन जाएगी प्लानिंग

Dyson V12s detect slim की खासियत

इस वैक्यूम क्लीनर की खास बात है कि ये लंबे बालों को आसानी से जमीन से उठा लेता है जबकि हाथ से साफ करने में इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसे खासतौर से गहरी जगह पर सफाई करने के हिसाब से बनाया गया है. इसमें जो मोटर दी गई है वह 150 AW का पावरफुल सेक्शन देने के लिए डायसन की हाइपरडिमियम मोटर 125,000rpm पर काम करने में सक्षम है.

कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत 62,900 रुपये निर्धारित की गई है जबकि कुछ ऑफर्स वगैरह लगाकर ये कीमत कम हो जाती है. इसे कंपनी की साइट से लिया जा सकता है. साथ ही ये प्रोडक्ट कंपनी के डेमो स्टोर्स पर मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Urban titanium: बजट रेंज में आती है ये प्रीमियम स्मार्टवॉच, डिजाइन देख तुरंत खरीदने की बन जाएगी प्लानिंग

0

Urban titanium: घरेलू टेक कंपनी URBAN ने हाल ही में एक लग्जरी स्मार्टवॉच सीरीज को भारतीय मार्केट में पेश किया है. इस सीरीज के तहत ब्रांड की तरफ से किफायती प्राइस रेंज में प्रीमियम दिखने वाली तीन स्मार्टवॉच लॉन्च की गई हैं जो URBAN Titanium, URBAN Dream और URBAN Rage हैं. इन तीनों में ही कीमत के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स का समायोजन दिया गया है. खास बात है इस सीरीज में में दो स्मार्टवॉच महिलाओं के लिए जबकि Urban titanium खासतौर से पुरुषों के लिए पेश की गई है. हम यहां आपको इसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं आप इस लेख को पढ़कर अपने लिए बेस्ट स्मार्टवॉच का चुनाव कर पाएंगे.

Urban titanium के फीचर्स

Urban titanium
Urban titanium

पुरुषों के लिए पेश की गई Urban titanium में 1.43 इंच की डिस्प्ले के साथ एक क्लासिक डिजाइन दिया गया है. ये कार्पेट डिजाइन के साथ आती है. इसके डिस्प्ले का पैनल HD IPS है. इसमें फीचर्स के तौर पर 100 से अधिक वॉच फेसेज और 100 प्लस स्पोर्ट्ड मोड दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है साथ ही SpO2, HR और BP मॉनिटरिंग सेंसर की सुविधा भी मिल जाती है.

URBAN Dream महिलाओं के लिए

इस स्मार्टवॉच में 1.32 इंच की राउंडेड डिस्प्ले दी गई है. इसमें प्रीमियम क्वालिटी का स्टेनलेस स्टील डिजाइन मिलता है. इसमें एआई असिस्टेंट के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है. इसमें 150 से अधिक वॉच फेसेज दिए गए हैं. जिन्हें यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है. इसमें कई तरह के हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं.

URBAN Rage

इसमें एचडी पैनल के साथ 1.32 साइज वाली डिस्प्ले मिलती है. इसमें पीयू लैदर स्ट्रैप दिया गया है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग आदि फीचर्स मिलते हैं. साथ पीरियड ट्रैकर की सुविधा भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Noise buds VS104 Max: इतनी सस्ती कीमत पर तगड़े फीचर्स वाले ईयरबड्स कहीं नहीं मिलेंगे, जल्दी खरीद लें

कीमत और कलर वेरिएंट

URBAN Titanium को मैटे ब्लैक और मेटालिक सिल्वर कलर में 3,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. URBAN Dream भी रोज गोल्ड और मायस्टिक सिल्वर में सेम कीमत पर ली जा सकती है वहीं URBAN Rage की कीमत 3,299 रुपये निर्धारित की गई है. इसको पिंक स्टारलाइट और कॉस्मिक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs WI: पहले टी-20 में मिली शर्मनाक हार, ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, जानें कहां हुई गलती

0


IND vs WI T20I: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच कल पहला टी 20 मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत को वेस्ट इंडीज़ के हाथो शिकस्त खानी पड़ी. पांच मैचों के इस सीरीज की वेस्ट इंडीज़ ने जीत के साथ शुरुवात कर भारत को सोच में डाल दिया है.वही इस जीत के साथ मेज़बान टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. वही आपको बता दे इस टी 20 मुकाबले से पहले खेले गए टेस्ट को भारत ने 1-0 से वा वनडे को 2-1 से अपने नाम किया था.

पहले टॉस हरी टीम इंडिया फिर मैच

टेस्ट और वनडे के इस सीरीज के बाद पांच मैचों के इस टी 20 सीरीज में वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 20 ओवर में छः विकेट खो कर 149 रन बनाए और भारतीय टीम को 20 ओवर में 150 रनो का आसन लक्ष्य दिया. वही रनो का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सबको निराश कर दिया. भारत ने 20 ओवरों में नौ विकेट खो कर 145 रन ही बनाए. जिसके बाद वेस्ट इंडीज़ ने यह मुकाबला भारत से आसानी से जीत लिया.

यह भी पढ़े:- IND vs Pak: 9 अगस्त को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, विश्व कप और एशिया कप से पहले बड़ा मुकाबला

बल्लेबाज़ों ने किया निराश

वही अगर भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करे सबने भूत निराश किया, अगर सिर्फ डेब्यू प्लेयर तिलक वर्मा को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज़ ने अच्छा प्रदर्शन नही किया. तिलक ने सबसे सर्वाधिक 39 रनो की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज़ 30 का आंकड़ा भी पार नही कर पाया. धीमी गति के इस पिच पर किसी भी बल्लेबाज़ का बल्ला नही चला और एक एक कर सब पवेलियन लौटते गए. सूर्य कुमार यादव ने 21, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19, अक्षर पटेल ने 13, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह ने 12-12 रनो की पारी खेली.

ईशान और गिल ने किया निराश

वही टेस्ट और वनडे में अर्धशतक लगाने वाले ईशान किशन ने भी इस टी 20 मुकाबले में सबको नाराज किया. ईशान का बोल भी इस टी 20 मुकाबले में कुछ खास नही कर पाया 9 गेंदों में मात्र 6 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वही ईशान के साथ – साथ वनडे में शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल भी इस मुकाबले में कुछ खास नही कर पाए शुभमन ने 9 गेंद खेल कर 3 रन बनाए और वापिस लौट गए.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Noise buds VS104 Max: इतनी सस्ती कीमत पर तगड़े फीचर्स वाले ईयरबड्स कहीं नहीं मिलेंगे, जल्दी खरीद लें

0

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक कंपनी न्वाइज ने हाल ही में ईयरबड्स पोर्टफोलियो में विस्तार किया है. इसके तहत भारत में Noise buds VS104 Max पेश किए गए हैं. कंपनी ने इनमें 45 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा किया है. इनमें प्रीमियम क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए उन्नत ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इन्हें ब्लूटूथ 5.3 और हाइपर सिंक तकनीक से लैस किया गया है. हम यहां आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Noise buds VS104 Max

कंपनी इन ईयरबड्स में प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी देने का वादा करती है. बाहरी आवाज को प्रतिबंधित करने के लिए इनमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है. यह तकनीक 25 Db तक बाहरी आवाज को रोक सकती है. इनमें 5.3 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जो हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी से लैस है. कॉलिंग की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए ईएनसी की सुविधा भी दी गई है. इनंमें 13 एमएम के ड्राइवर्स प्रदान किए गए हैं. जिनके बारे में इमर्सिव साउंड देने का वादा किया गया है.

गेमर्स के लिए है ये सुविधा

गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इनमें 50ms की लो-लेटेंसी के साथ एक डेडिकेटेड गेमिंग दिया गया है. पानी से सुरक्षित रखने के लिए इन्हें IPX5 की मानक रेटिंग प्रमाणिक की गई है. बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी 45 घंटे के पावर बैकअप का दावा करती है. जबकि इन्हें महज 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 180 मिनट तक बिना किसी प्रवाह के चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- दिनभर की थकान को चुटकियों में गायब कर देंगे ये Best body massager, खरीदते रखें सिर्फ इस बात का ध्यान

कीमत और उपलब्धता

इन ईयरबड्स को 1,699 रुपये कीमत पर लिया जा सकता है. इन्हें जेट ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर उपलब्ध करवाया गया है. जो ग्राहक इन्हें प्री-बुक करते हैं उनको कुछ छूट भी प्राप्त हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

दिनभर की थकान को चुटकियों में गायब कर देंगे ये Best body massager, खरीदते समय रखें सिर्फ इस बात का ध्यान

0

Best body massager: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो नियमित तौर पर अपनी बॉडी पर ध्यान दे पाते हैं क्योंकि हर किसी के पास इतने काम होते हैं, जिन्हें करते-करते कब समय बीत जाता है पता ही नहीं चलता. ऐसे में जब हम कई घंटे लगातार काम करते हैं शरीर भी काफी थक जाता है और हमारे पास इतना समय भी नहीं होता है कि कुछ रेस्ट कर लिया जाए लेकिन हम आपके लिए कुछ Best body massager लेकर आए हैं जो कुछ ही मिनटों में आपकी थकान को खत्म कर देंगे और शरीर को एनर्जी से भर देंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं आपके लिए इनमें से कौन सा बेस्ट है.

Kedsum Pain Relief Electric Body Massager Machine

Best body massager

इस बॉडी मसाजर को लोगों के द्वारा खूब खरीदा गया है. यह कुछ ही मिनटों में आपकी बॉडी की थकान को खत्म कर सकता है. इसमें एक बैटरी मिलती है जो कई घंटे तक चल जाती है. इसकी अच्छी बात है कि ये काफी पोर्टेबल है जिसकी वजह से इसे कैरी करना बहुत आसान है. इस मशीन को खरीदकर आप अपने शरीर की थकान को खत्म कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसे अमेजन से 5,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

beatXP Bolt Deep Tissue Massage Gun

Best body massager की लिस्ट में ये दूसरे नंबर आता है. इस बॉडी को संतुलित रखने के लिए कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. इसे यूजर्स के द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग दी गई है. अमेजन पर इसे 1,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. इसके साथ कई अन्य उपकरण भी दिए जाते हैं. इसके कैरी करना बहुत आसान है क्योंकि इसका साइज बहुत छोटा है. ये हैंडबैग में भी आसानी से फिट हो जाता है.

Caresmith CHARGE Body Massage Machine

यह बॉडी मसाजर 6 शेड्स के साथ पेश किया जाता है. अगर आपका शरीर काम निबटाने के बाद काफी थक जाता है तो आप कुछ ही मिनटों में थकान को खत्म कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि ये प्रोडक्ट बजट रेंज में आता है. इसमें अच्छा बैकअप देने वाली रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जो कई घंटे तक काम कर सकती है. इसे अमेजन पर 2,699 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है.

ये भी पढ़ें- Whatsapp new feature: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए आया ये गजब का फीचर, चैटिंग का मजा हो जाएगा दोगुना

GHK H48 Full Body Massager Machine

शरीर का ध्यान रखने के लिए आप इस मशीन को भी कंसीडर कर सकते हैं. यह मशीन शरीर की थकावट को मिनटों में ही दूर कर देती है और खास बात है इसे पूरे शरीर के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसे अमेजन से 5,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.

नोट- ये सभी प्रोडक्ट आर्टिकल लिखे जाने तक अमेजन पर उपलब्ध हैं. इनकी कीमतें वेबसाइट के अधीन हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल