Home Blog Page 486

Gold Silver Price Today: सोने -चांदी के भाव फिर चढ़े,जानें कितनी महंगी हुई पीली और सफेद धातु

0

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दामों की बात करें तो आज सोने और चांदी के दाम में मामूली वृद्धि देखी जा रही है. 6 अगस्त के 22 कैरेट सोने के भाव की अगर बात करें तो आज इसका दाम 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55100 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने का भाव 60310 रूपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल 60100 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

Gold Silver Price Today
Gold silver Price Today

दिल्ली और लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रूपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55100 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60100 प्रति 10 ग्राम था. यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव आज 55300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 55100 रूपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव आज 60310 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जो कल 60100 रूपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़ें-Bank News: चिंता में डूबे बैंक,सेविंग अकाउंट नहीं बल्कि इस खाते में तेजी से पैसा जमा करवा रहे ग्राहक,जानें कारण

ये है आज चांदी का भाव

चांदी के भाव की बात करें तो भारत में आज यानि 6 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 75100 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल 74800 रूपए प्रति किलोग्राम था.

ना लें बिना हॉलमार्क वाला सोना

सोना खरीदते वक्त बिना हॉल मार्क वाला सोना लेने से परहेज करें. क्योंकि असली सोने की पहचान करने में हॉल मार्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. बता दें हॉल मार्क आईएसओ सर्टिफाइड होता है. जब आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999,23 कैरेट पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पा 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है.जिसके कारण वो सबसे महंगा होता है.जबकि 18 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा सस्ता होता है.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

सोने का खुदरा भाव जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के भाव मिल जाएंगे. जिस दिन सरकारी छुट्टी होगी उस दिन आपको ये जानकारी नहीं मिल पाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Flipkart सेल में iPhone 14 पर मिल रही है अब तक सबसे बड़ी महाछूट,करें जल्दी,ऑफर सीमित समय के लिए

0

iPhone 14: अमेजन पर Flipkart Big Saving Days 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है.अगर आप आईफोन 14 (128GB वेरिएंट) को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो अब से बढ़िया मौका आपको नहीं मिलेगा.आइए आपको बताते हैं कि आईफ़ोन 14 पर फिलिपकार्ड सेल क्या छूट मिल रही है और आपको कितने रुपए की बचत होगी.

Amazon Sale
iPhone

स्पेसिफिकेशन

एप्पल आईफोन 14 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले कंपनी की तरफ से दी गई है. आईफोन में बैक साइड में कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वीडियो और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा आईफोन 14 के फ्रंट पर दिया गया है. आईफोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है.आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Best portable speaker for home: घर के फंक्शन में धूआं उठा देंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, आवाज कर देगी डीजे को फेल

कीमत

आईफोन 14 की कीमत की बात करें इसकी MRP ₹79990 है. लेकिन इसे फिलिपकार्ड सेल में छूट के बाद ₹69,999 में लिस्ट किया गया है. इसके बाद ग्राहक को कई सारे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट सेल 9 अगस्त तक चलेगी इसलिए इससे पहले ही आईफोन को आप खरीद लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Waterproof Smartwatches: पानी में डुबाने पर भी नहीं खराब होती ये सस्ती स्मार्टवॉच,देखें फीचर्स

0

Best Waterproof Smartwatches: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं और आपको एक ऐसी स्मार्ट वो चाहिए जिसमें जो पानी में भी सुरक्षित रहे तो आज हम आपको 2 स्मार्टवॉच Fire Boltt Rock और NoiseFit Force के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस हैं.आइए आपको इन स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Fire Boltt Rock
Fire Boltt Rock

Fire Boltt Rock फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्ट वॉच को मॉडल सर्कुलर डिस्प्ले के साथ बेहद शानदार डिजाइन में पेश किया है. स्मार्टफोन की डिस्प्ले के आस पास मैटेलिक फ्रेम दिया गया है. स्मार्ट वॉच की स्क्रीन की बात करें तो उसमें 13 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए फोन में स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, ऑक्सीजन ट्रैकर के साथ-साथ कई सारे फीचर दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच में 110 से ज्यादा सपोर्ट मोड भी दिए गए हैं.

बैटरी

Fire Boltt Rock स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो इसमें 260mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 15 दिनों के स्टैंड बस स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है.स्मार्ट वॉच में IP 68 वाटर रजिस्टेंट, कैमरा कंट्रोल कंट्रोल जैसी खासियत भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Best portable speaker for home: घर के फंक्शन में धूआं उठा देंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, आवाज कर देगी डीजे को फेल

कीमत

स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ड और पर इसे 2,779 रूपए में खरीदा जा सकता है.स्मार्टवॉच को कम्पनी ने 1 साल की वारंटी के साथ उतारा है.कंपनी ने स्मार्टवॉच को गोल्ड,ग्रे, ब्लैक कलर में पेश किया गया है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

NoiseFit Force
NoiseFit Force Smart Watch

NoiseFit Force खासियत

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो वॉच में 1.32 इंच IPS हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले पेश की गई है. स्मार्ट वॉच की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यूजर इससे एक साथ 5 लोगों को कॉल कर सकता है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच की बिना हैंग किए हुए यूजर को अच्छा अनुभव लंबे समय तक देगी.

बैटरी

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच को पावर देने के लिए 300 mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक दम देगी.स्मार्ट वॉच मजबूत बॉडी,IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के बाजार में उतारी गई है.

हेल्थ फीचर्स

NoiseFit Force में यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए SPO2 लेवल, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर दिए गए हैं. खास तौर पर महिलाओं के लिए इस स्मार्ट वॉच में 30 मोड दिए गए हैं. यूज़र स्मार्ट वॉच में वॉइस असिस्टेंट के साथ गेम्स मोड और थिएटर मोड का एक्सेस ले सकते हैं.

कीमत

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो इसे 53 प्रतिशत छूट के बाद 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.ग्राहक इसे ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

नोट: (कीमतों में बदलाव ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है.)

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, खुद कप्तान ने छोड़ा टीम का साथ

0

विश्व कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. इस मुकाबले का पहला मैच 22 सितंबर को तो वही दूसरा मैच 24 सितंबर और तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा. हालाकि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. ऐसा माना जा रहा है के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले में मैदान में नज़र नही आयेंगे. अगर ऐसा होता है तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

इस वजह से नही खेल पाएंगे कमिंस

पैट कमिंस
पैट कमिंस

वही आपको बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में कमिंस अपने कलाई के चोट के कारण मैदान में नज़र नही आयेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है के कमिंस अभी अपने कलाई के चोट से उभर नही पाए है और यही कारण है के वह टीम में नज़र नही आ सकते है. वही अगर पैट कमिंस इस सीरीज में नही खेलते है तो कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका होगा. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में आमने सामने आना है. विश्व कप में दोनो टीमों के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा. दोनो के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.

यह भी पढ़े:- Asia Cup 2023: एशिया कप की इन लड़ाइयों को कभी नहीं भुला पाएंगे फैंस, जमकर हुई थी मार-कुटाई

पैट कमिंस की अगुवाई में खेला था एशेज

पैट कमिंस
पैट कमिंस

वही आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया ने अभी कमिंस की अगुवाई में एशेज सीरीज खेला. कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज के पहले 2 मुकाबले अपने नाम किए तो वही तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीता वही चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा और पांचवा इंग्लैंड ने जीता इस हिसाब से यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही.

दोनो टीमों के लिए यह सीरीज है जरूरी

टीम इंडिया
टीम इंडिया

वही आपको बता दें दोनो ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम माना जा रहा है. दोनो ही टीमों को इसके बाद विश्व कप खेलने है उस लिहाज से यह वनडे सीरीज काफी अहम रोल प्ले कर सकता है. अगर बात करे भारत की तो भारत को यह भी फायदा होगा के इस बार विश्व कप भारत में आयोजित हो रहा है. 2011 में जब भारत में विश्व कप आयोजित हुआ था तो टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में विश्व कप जीता था. ज़ाहिर सी बात है भारत इस जीत को फिर से दोहराना चाहेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup 2023: एशिया कप की इन लड़ाइयों को कभी नहीं भुला पाएंगे फैंस, जमकर हुई थी मार-कुटाई

0

Asia Cup 2023: क्रिकेट ऐसा खेल है जहां खिलाड़ियों के बीच आपस में मैदान पर विवाद होता रहता है. कई बार मामला इतना बढ़ जाता है के वह सुर्ख़ियों में आ जाता है तो वही कई बार हल्की नोक झोंक देखने को मिलती है. कई बार तो खिलाड़ी एक दूसरे पर बल्ला तक उठा देते है. आइए आपको बताते है एशिया कप की कुछ ऐसी लड़ाई जिसने खूब सुर्खियां बटोरी.

आसिफ अली और फरीद अहमद की लड़ाई

आसिफ अली और फरीद अहमद की लड़ाई
आसिफ अली और फरीद अहमद की लड़ाई

साल 2022 में आयोजित एशिया कप के बीच आसिफ अली और फरीद अहमद के बीच बड़ी नोक झोंक देखने को मिली थी. दरअसल मामला यह था के जब आसिफ अली बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब पकिस्तान प्रेशर में था जैसे ही आसिफ का विकेट गिरा मैच सीधा पकिस्तान के हाथों से निकल कर अफगानिस्तान के हाथों में चला गया था. जैसे ही फरीद ने आसिफ की विकेट ली वह बल्लेबाज़ के पास जाकर जश्न मनाने लगे और उन्हे उकसाने लगे. यह देख आसिफ को गुस्सा आ गया और उन्होंने फरीद पर बल्ला उठा दिया. दोनो के बीच काफी देर तक नोक झोंक चली. वही दोनो पर 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.

अर्शदीप सिंह को कहा खालिस्तानी

अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह

वही इसी एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान के बिच मुकाबला चल रहा था. मुकाबला काफी रोमांचक था ऐसा लग रहा था के भारत यह मुकाबला जीत लेगा लेकिन अंतिम समय में टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल गया और भारत को हार का सामना करना पड़ा था. वही 4 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच ड्रॉप कर दिया था जिसके बाद भारत का फाइनल में जाने का सपना टूट गया था. वही अर्शदीप की इस गलती के कारण भारतीय फैंस ने उन्हें खालिस्तानी कह कर ट्रोल किया था.

फैंस के बीच हुई थी लड़ाई

फैंस के बीच हुई थी लड़ाई
फैंस के बीच हुई थी लड़ाई

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला चल रहा था मुकाबला इतना रोमांचक था के फैंस काफी सीरियस हो गए थे. हालाकि इस मैच को पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. लेकिन उसके बाद जो हुआ वह सुर्खिया बनी. दरअसल मैच के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के फैंस स्टेडियम के अंदर ही मार करने लगे विवाद इतना बढ़ा के फैंस ने स्टेडियम की कुर्सियां तक तोड़ डाली थी.

भारतीय फैंस की नो एंट्री

भारतीय फैंस की नो एंट्री
भारतीय फैंस की नो एंट्री

वही आपको बता दे श्रीलंका और पाकिस्तान के बिच खेलेगी एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में एक अनोखी घटना सामने आई थी. दरअसल हुआ ये था के भारतीय फैंस को को स्टेडियम में सिर्फ इस लिए जाने से रोका गया था क्योंकि उन्होने भारतीय जर्सी पहनी थी. वही इस विवाद के बाद भारतीय फैंस ने यह भी आरोप लगाया था के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे स्टेडियम से धक्के मार कर बाहर निकाला था.

यह भी पढ़े:- IND vs PAK: एशिया कप से पहले वकार यूनुस ने दी भारत को चेतावनी, जीत का किया दावा

जीत के बाद नागिन डांस

जीत के बाद नागिन डांस
जीत के बाद नागिन डांस

एशिया कप 2022 में श्रीलंका को पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों जबरदस्त हार मिली थी. लेकिन श्रीलंका ने बांग्लादेश के हाथों मैच जीत सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की थी. वही इस मैच के जीत के बाद टीम के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने नागिन डांस करते नज़र आए थे. यह नागिन डांस इस लिए खास था क्योंकि 4 साल निदहास ट्रॉफी में फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बांग्लादेश ने श्रीलंका को बाहर का रास्ता दिखाया था और पूरी टीम ने मिल कर नागिन डांस किया था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

How Spidercam Works: जानिए कैसे काम करता है चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाला स्पाइडर कैमरा, टेक्नोलॉजी है एकदम चौकस

0

How Spidercam Works: आप क्रिकेट के चहेते हैं तो निश्चित तौर पर आपने नोटिस किया होगा जब दो टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा होता है तो टीवी पर हर एक एंगल की तस्वीर साफ दिखती है. यहां तक कि कैमरे में छोटी-छोटी बूंदे भी आ जाती है लेकिन क्या आपको पता है. इसके लिए कौन सा कैमरा इस्तेमाल किया जाता है और ये कैमरा कैसे हर एक एंगल को बारीकी से रिकॉर्ड कर लेता है. हम आपको आज इसी जोरदार तकनीक के बारे में बताने वाले हैं. आपने कई बार देखा होगा मुकाबले के दौरान कई सारे कैमरे एक साथ काम कर रहे होते हैं, इन्हीं में से एक स्पाइडरकैम भी होता है जो सबसे ज्यादा भूमिका निभाता है. ऐसे में आपके दिमाग में भी सवाला आया होगा कि आखिर How Spidercam Works तो चलिए इसी के बारे में आपको विस्तार से बता देते हैं.

क्या है Spidercam

How Spidercam Works
How Spidercam Works

जो कैमरा लगातार मुकाबले में आसमान में मढ़राता रहता है, उसे Spidercam के नाम से जाना जाता है. ये क्रिकेट मैदान पर लगे चार पोल के साथ तारों के के जरिये जुड़ा होता है. ये कैमरा अनेकों तरीके से शॉट ले सकता है जिसके कारण किसी भी एंगल से रिकॉर्ड करना आसान हो जाता है. इस कैमरे को एक ऑपरेट चलाता है और मजेदार है कि इसे जॉय स्टिक के द्वारा कंट्रोल किया जाता है. जिस भी दिशा में जॉयस्टिक चलता है उसी दिशा में ये Spidercam चलने लगता है.

जानें कैसे काम करता है Spidercam

अब सवाल है कि आखिर ये काम कैसे करता है तो आपको बता दें इसके लिए मैदान के चारों ओर 15 मीटर की हाइट के चार पोल लगाए जाते हैं. ये हर एक तरीके से तारों के जरिये जुड़ा रहता है और साथ ही इसमें हाई डेफिनेशन लेंस लगाए गए होते हैं जो हाई क्वालिटी जूम के साथ आते हैं. ये कैमरा जाइरोस्कोपिक स्टेबलाइजर तकनीक से लैस होता है जिसके कारण आंधी-तूफान में भी इसके काम पर कोई असर नहीं पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Twitter Update: एलन मस्क ने X से कमाई करने वालों को दिया झटका,अब इन यूजर्स को नहीं मिलेंगे पैसे

बदल दी क्रिकेट की दुनिया

आज से कुछ सालों पहले टीवी पर क्रिकेट देखने में उतना मजा नहीं आता था लेकिन अब क्रिकेट टीवी पर रोमांचक तरीके से आता है. आसान भाषा में समझें तो जो सामान्य कैमरे होते हैं वह हर एक एंगल से वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता नहीं रखते हैं. हालांकि अब ये कैमरा कहीं भी रिकॉर्ड कर सकता है. जिसके बल्लेबाज जिस भी दिशा में शॉट मारता है उसी क्षण ये उसकी तस्वीरें टीवी पर दिखाने पर लगता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Twitter Update: एलन मस्क ने X से कमाई करने वालों को दिया झटका,अब इन यूजर्स को नहीं मिलेंगे पैसे

0

Twitter Update: हाल ही में एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) में बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर की प्रोफाइल पर पुराने लोगो नीली चिड़िया को बदल कर X का लोगो लगा दिया था.साथ ही ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था.अब ट्विटर अपने इसे यूजर्स जिनके 500 फॉलोवर हैं उन्हें कमाई का करने का अवसर देने जा रहा है.लेकिन ये अवसर उन्हें उन्हें कब मिलेगा,आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

Twitter Update
Elon musk

एलन मस्क ने कही ये बड़ी बात

एलन मस्क ने रेवन्यू मॉडल से जुड़ी जानकारी को ट्वीट के द्वारा साझा करते हुए कहा कि ऐड रेवन्यु शेयर योग्य होने के लिए आपको X प्रीमियम का सब्सक्राइबर होना जरूरी है.अगर Premium के सब्रकाइबर नहीं है तो आपकी पोस्ट से होने वाली कमाई X रख लेगा.यह प्रोग्राम हर किसी के लिए खुला है. लेकिन पैसा कमाने के लिए ब्लू टिक लेना होगा जिसके लिए यूजर को हर महीने ₹660 महीने देने होंगे.

ये भी पढ़ें:How Spidercam Works: जानिए कैसे काम करता है चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाला स्पाइडर कैमरा, टेक्नोलॉजी है एकदम चौकस

ऐसे होगी कमाई

ट्विटर पर ऐसे टि्वटर ब्लू सब्सक्राइबर्स उनके अकाउंट पर 500 वर्ष की संख्या है वह ट्विटर द्वारा शुरू किए गए Twitter ads revenue sharing program का हिस्सा बन सकते हैं और इसमें अप्लाई कर सकते हैं. यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट से जिस फोटो और वीडियो को शेयर करेंगे उन पर आए एड्स के द्वारा कमाई को कर सकते हैं.

ये होगा प्रोसेस

इस प्रोग्राम का हिस्सा लेने के लिए आपको अपने ट्विटर पर मोनेटाइजेशन में जाकर Ads Revenue Sharing के विकल्प जाना होगा.और अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर करनी होगी. जिसकी बाद ऐड से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ट्विटर यूजर के बैंक अकाउंट में शेयर कर देगा.

मस्क ने हाल ही में बदला था ये अपना फैसला

ट्विटर प्रमुख के अनुसार ऐसे यूजर जिनका ट्विटर अकाउंट नहीं है वह ट्विटर पर किसी भी ट्वीट को नहीं पढ़ सकते थे, लेकिन अब कंपनी ने अपने फैसले को बदल दिया है और अब ऐसे यूजर जिनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वह भी आसानी से ट्विटर पर ट्वीट आदि कंटेंट हो देख और पढ़ सकते हैं. जानकारों की मानें तो इस बदलाव की वजह इंस्टाग्राम का नया ऐप थ्रेड्स भी माना जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Simple One : 203Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं ढेरों फीचर्स

0

Simple One : मौजुदा समय ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड बढ़ी है. जिस वजह से पुरानी कम्पनी से लेकर नई कंपनी तक नए स्कूटर्स के निर्माण में जुटी हुई है. ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में अच्छा खासा रेंज ऑफर करने वाला स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जो सिंगल चार्ज में धांसू रेंज ऑफर करता है.

साथ ही इसमें जबरदस्त टॉप स्पीड ऑफर किया गया है. वहीं इसका लुक भी काफी शानदार है. जी हां दरअसल हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Simple One है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल जानते हैं…

Simple One
Simple One

Simple One : बैटरी पैक

बात करें इसमें मौजूद बैटरी पैक के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसमें 4.5 KW का नॉमिनल मोटर का इस्तेमाल किया है जो 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह मोटर IP67 सर्टिफाइड है, जिस पर पानी का असर नहीं होता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर है. बता दें, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 203km की रेंज ऑफर करता है.

ये भी पढ़ें Budget Sunroof Cars : सनरूफ कार के हैं शौकीन तो ले घर ले आइए ये सस्ती गाड़ी,कई खासियतों से है लैस,जानें

इन मोड्स में आता है यह

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे Eco, Ride, Dash, Sonic मोड में पेश किया है. इसके फिक्स्ड बैटरी को नॉर्मल चार्जर से मात्र 2.75 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. वहीं, पोर्टेबल बैटरी को चार्ज करने के लिए 75 मिनट का समय लगता है. यह स्कूटर 2.95 सेकेंड्स में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें भरपूर फीचर्स का इस्तेमाल किया है.

Simple One : फीचर्स

Simple One को कंपनी ने स्पोर्टी डिज़ाइन देने के साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए हैं. इसमें 7 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसे आप ब्लूटूथ की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. ये नेविगेशन के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल की भी सुविधा प्रदान करता है. इसमें ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट की भी सुविधा मिलती है.

कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इसे 1.45 रुपए की कीमत पर पेश किया है. ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो आप फाइनेंस प्लान का लाभ उठा सकते हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इन दिनों कहां गायब है अस्सी के दशक का ये Superstar ? सालों से नहीं मिली कोई खबर, घर वाले कर रहे तलाश

0

Raj Kiran : भारतीय फिल्म सालों से मनोरंजन की दुनिया पर राज करते आ रहा है. इस इंडस्ट्री ने लाखों लोगों को हीरो बनाया है तो वहीं कुछ लोगों को हीरो से जीरो भी बनाया है. सिनेमा जगत ने कई लोगों को नाम, शोहरत, रुतबा से साथ साथ पैसे दिए हैं तो वहीं बहुत से लोगों की ज़िंदगी भी छीन ली है. बता दें, इस इंडस्ट्री में ऐसे कई दिग्गज कलाकार आए जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर रातों रात लोगों के दिलों में जगह बना लिया, लेकिन अब वे कहां है किसी को नहीं पता. इस लिस्ट में एक नाम अभिनेता राज किरण (Raj Kiran) का नाम भी शामिल है. एक समय था जब इनकी फिल्म सिनेमा घरों में धूम मचाती थी, लेकिन अब ये कहां है किसी को मालूम नहीं है.

Raj Kira
Raj Kira

100 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं अभिनय

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बॉम्बे में एक सिंधी परिवार में जन्मे इस शख्स ने 1980 के दशक में 100 से अधिक फिल्मों में काम करके अपने करियर के शिखर पर पहुंच गए थे. इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1975 में आई फिल्म कागज़ की नाव से को थी. इसके बाद इन्होंने शिक्षा (1979), मान अभिमान (1980) और एक नया रिश्ता (1988) जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया. इसके अलावा इन्होंने कर्ज (1980), बसेरा (1981), अर्थ (1982), राज तिलक (1984), और वारिस (1988) जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के तौर पर काम किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन सवाल यहां ये उठ रहा है कि आखिर इस सफल अभिनेता की कैरियर डूबी कैसे?

Raj Kiran : क्यों डूबा इनका कैरियर

दरअसल आपको बता दें, 80 के दशक में फिल्म जगत के परिदृश्य बदल गए थे. इस समय इंडस्ट्री में कई रोमांटिक सितारे आ चुके थे और यही से इनके कैरियर पर ताला लगा शुरू हो जाता है. धीरे धीरे इन्हें प्रोजेक्ट्स मिलने बंद हो गए. इसके बाद उन्होंने 1994 में शेखर सुमन-स्टारर रिपोर्टर के साथ टीवी पर अपनी शुरुआत की. साथ ही कम बजट की हॉरर फिल्मों में भी अभिनय किया. लेकिन 90 के दशक के अंत तक उनका करियर लगभग समाप्त हो गया.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: बिहार की मनीषा पर भारी पड़ सकता है उनका घमंड,हो सकती हैं टॉप 3 की लिस्ट से बाहर!

Raj Kiran : डिप्रेशन का हो गए शिकार

कैरियर खत्म होने की चिंता में डूबे राज किरण डिप्रेशन का शिकार हो गए. इसके बाद में उन्हें मुंबई के बायकुला मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इसके बाद से इनकी अभी तक कोई खबर नहीं मिली है. बता दें, एक बार उनकी दोस्त दीप्ति नवल ने अपने फेसबुक के माध्यम से लापता अभिनेता की तलाश करने का प्रयास करते हुए अपनी टाइमलाइन पर लिखा, ‘फिल्मी दुनिया से एक दोस्त की तलाश कर रही हूं, उसका नाम राज किरण है. हमें उसकी कोई खबर नहीं है. आखिरी बार सुना था कि वो एनवाई शहर में कैब चला रहा था, अगर कोई हो कोई सुराग है, कृपया बताएं.’ हालांकि इसके बाद से अभी तक इनकी कोई खबर नहीं आई है.

गोबिंद महतानी ने दी जानकारी

वहीं, एक बार ऋषि कपूर को राज किरण के भाई गोबिंद महतानी ने बताया था कि अभिनेता मानसिक बीमारी के कारण अटलांटा में एक शरण में रह रहे थे. हालांकि, 2011 में उनकी बेटी ने बताया कि ये अफवाह है. वहीं, उनका परिवार सालों से न्यूयॉर्क पुलिस और निजी जासूसों की सहायता से उनकी तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Kaju Pista Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू पिस्ता रोल मिठाई, बढ़ेगा आपस का प्यार

Kaju Pista Roll : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बहनें अपने भाइयों के लिए तरह तरह की तैयारियां करेंगी. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उनके लंबी आयु की कामना करती है. तो वहीं भाई भी अपने बहन को गिफ्ट और आशीर्वाद देता है. वहीं, इस त्यौहार में मिठाई का काफी महत्व होता है. भाई बहन के रिश्ते में मिठास बने रहने के लिए दोनों एक दूसरे को मिठाई भी खिलाते हैं. ऐसे में अगर आप भी बाजार से मिठाई न खरीद कर घर पर बनाना चाहते हैं तो काजू पिस्ता रोल मिठाई सबसे बेस्ट हो सकता है. इसे बनाना काफी आसान है और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगता है. तो चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Kaju Pista Roll
Kaju Pista Roll

Kaju Pista Roll : आवश्यक सामग्री

काजू पाउडर – दो कप
खोया – 2/5 कप
पिस्ता – एक कप
शक्कर = 1/3 कप
हरी इलायची = एक चम्मच
सिल्वर वर्क = दो शीट

ये भी पढ़ें : Green Sauce Pasta : अब रेड और व्हाइट नहीं… ट्राई करें ग्रीन सॉस पास्ता, खाकर आ जायेगा मजा

बनाने की विधि

  • काजू पिस्ता रोल बनाने के लिए सबसे पहले काजू और पिस्ता को एक मिक्सर के जार में डालकर पाउडर बना लें.
  • इसके बाद इन सभी पाउडर को छलनी से चाल लें ताकि इसके जो मोटे टुकड़े हैं वह अलग हो जाएं.
  • इसके बाद एक पैन में चीनी और ½ कप पानी डालें और इसे गैस पर चढ़ा दें.
  • जब चीनी और पानी अच्छे तरीके से घुल जाएं तो इसमें काजू पिस्ता का पाउडर डालें और इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक यह जमने वाली कंसिस्टेंसी पर नहीं आ जाएं.
  • जब पेस्ट गाढ़ा हो जाएं तो इसमें इलायची पाउडर और घी डाल दें.
  • अब अगर पेस्ट जमने वाली कंसिस्टेंसी पर आ गया है तो गैस बंद करिए और इसे एक प्लेट में नीचे घी लगाकर फैला दीजिए.
  • अब रोल को जमाने के लिए एक बटर पेपर बिछाइये, घी से इसे चिकना कर लीजिए और ढंडे हो चुके पेस्ट को लीजिए और इसे गोल करके बटर पेपर पर रखिए.
  • अब हल्के हाथों से इसे बेल लीजिए और इसे ठंडी जगह पर रख दीजिए, ताकि यह सेट हो जाए.
  • ठंडा हो जाने के बाद इसे हीरे के आकार में चाकू से काट लीजिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें