Home Blog Page 485

Hyundai Upcoming Cars : अपने धांसू अंदाज से बवाल मचाने आ रही हुंडई की ये कार, जानें खासियत

0

Hyundai Upcoming Cars : भारतीय मार्केट में हुंडई की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन किसी न किसी गाड़ियों को पेश करते रहती है. इसी बीच खबरें निकल कर सामने आ रही है कि हुंडई मोटर अपनी क्रेटा और अल्काजार एसयूवी का एक अन्य स्पेशल एडिशन में पेश करने वाली है. जिसका अब टीजर भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी हुंडई के कारों के दीवाने हैं और उसे खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके बारे में जानना सही होगा.

Hyundai Upcoming Cars
Hyundai Creta Adventure Edition

जारी हुआ टीजर

सामने आई टीजर में क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर एडिशन को नए रेंजर खाकी कलर में देखा गया है जो नई एक्सटर में भी देखा गया था. इस स्पेशल एडिशन में रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक-आउट व्हील्स भी मिलेंगे. इनमें छत से ग्रिल तक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट देखने को मिलता है. वहीं, यह क्रेटा के नाइट एडिशन को रिप्लेस करेगा. जिसमें एडवेंचर’ बैज मिलेगा, लेकिन इसे फ्रंट फेंडर पर प्लेस किया गया है. वहीं, इसका एक हिस्सा फ्रंट डोर पर है. हालांकि टेलगेट पर एडवेंचर बैज मिलने की अभी पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें Simple One : 203Km की रेंज के साथ मार्केट में बवाल मचा रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलते हैं ढेरों फीचर्स

Hyundai Upcoming Cars : इंजन

इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दोनों एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होगा. क्रेटा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 115hp पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, अल्काजार में भी लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 160hp पावर और 253एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन क्रमशः 6-7स्पीड मैनुअल या CVT के साथ कनेक्टेड है.

कितनी होगी इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, मौजुदा समय में क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, जबकि अल्कज़ार की शुरुआती कीमत 16.77 लाख रुपये है और उसके टॉप मॉडल की कीमत 21.12 लाख रुपये है. हालांकि इनके एडवेंचर एडिशन की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp New Feature: ऑनलाइन ठगी
करने वालों पर नकेल कसेगा व्हाट्सएप,आने वाला ये फीचर

0

WhatsApp New Feature: मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग आजकल हर वह व्यक्ति करता है जिसके हाथ में स्मार्टफोन है.इसलिए साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप अपडेट के नाम पर लोगों को ठगने का नया तरीका बना लिया है. हाल ही में ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें साइबर अपराधी व्हाट्सएप यूजर्स को पार्ट टाइम जॉब सहित अन्य कई तरह के पैसे कमाने के लालच को देते हैं और उसके बाद उनके साथ छोड़ कर देते हैं ऐसे ठगों पर अब व्हाट्सएप नकेल कसने के लिए अपना एक नया फीचर लाने जा रहा है.बता दें इससे पहले भी हाल ही में व्हाट्सएप ने लैंडस्केप मॉड सपोर्ट,साइलेंट अननोन कॉलर फीचर को पेश किया था.

WhatsApp New Feature
WhatsApp

आने वाला है नया सेफ्टी फीचर

WaBetainfo के मुताबिक किसी को मजबूत करने के लिए व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. व्हाट्सएप के सामने वाले पिक्चर को ई-मेल से वेरीफाइड किया जाएगा और उसके बाद जैसे ही व्हाट्सएप द्वारा ईमेल अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा ये फीचर शुरू हो जाएगा. यह फीचर अभी टेस्टिंग के लिए यूजर्स के बीच नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल ऐसी इस फीचर लागू कर दिया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद फ्रॉड होने की संभावना और कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Best portable speaker for home: घर के फंक्शन में धूआं उठा देंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, आवाज कर देगी डीजे को फेल

चैट की सुरक्षा होगी और मजबूत

यूजर्स की इमेज चैट की सुरक्षा बहुत ज्यादा मायने रखती है क्योंकि प्राइवेसी के कारण ही व्हाट्सएप को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसीलिए कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी को और अधिक सुरक्षित बनाते हुए जिन 2 सेफ्टी फीचर्स को शुरू किया है Silence Unknown Callers और Privacy Checkup हैं.व्हाट्सएप के ये नए फीचर स्पैम और फ्रॉड से बचाव में सहायता करता है. इस फीचर के आने के बाद अज्ञात और फ्रॉड व्यक्ति की आने वाली कॉल आपके फोन पर नहीं बजेगी,लेकिन अगर यह महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है तो इसकी कॉल लिस्ट में आपको दिखाई देगी.

व्हाट्सएप ने कही ये बड़ी बात

व्हाट्सएप में अपने ब्लॉग में कहा है कि किसी के लिए भी प्राइवेट कम्युनिकेशन को सुरक्षित रखना यह जरूरी होता है और इसलिए लोगों को बातचीत करने के लिए एक सुरक्षित जगह की जरूरत होती है. इसलिए हम इस सप्ताह से यूजर्स को एक प्राइवेट मैसेज के द्वारा एक दूसरे के बीच सुरक्षित रूप से जांच करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.व्हाट्सएप ने आगे कहा है कि हम यूजर की सुरक्षा के लिए प्राइवेसी में ज्यादा से ज्यादा लेयर को जोड़ना जारी रखते हैं जिससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहे. इस प्राइवेसी में गायब होने वाले मैसेज को गायब करना, चैट लॉक और एक बार देखने के लिए स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करना जैसी चीजें शामिल हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एक ऐसा खिलाड़ी जिसने टीम को ट्रॉफी दिलाई, अब जेल में तोड़ रहा है रोटियां, नाम जानकर होगी हैरानी

0

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज ऑल राउंडर इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. सियासत में आने से पहले इमरान खान ने पाकिस्तान को वो दिलाया जो अब तक पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री ने नही दिलाया. दरअसल प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने से पहले इमरान खान अपने वक्त के पाकिस्तान के दिग्गज ऑल राउंडर हुआ करते थे. इमरान ने साल 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. इमरान की कप्तानी पाकिस्तान के लिए काफी अच्छी साबित हुई थी. क्रिकेट के मैदान से अब इस दिग्गज को जेल की हवा खानी पड़ रही है. आइए नज़र डालने है इमरान खान के क्रिकेटर से प्रधानमंत्री तक के सफर पर.

रिटायरमेंट से वापिस वर्ल्ड कप खेलने आए

इमरान खान
इमरान खान

वही आपको बता दे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने अबतक महज़ एक बार ही विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान की टीम ने इमरान खान की अगुवाई में साल 1992 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. उस दौरान ऑल राउंडर इमरान खान ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनो से ही अपने जलवे बिखेरे थे. वही आपको जानकारी के लिए बता दूं इमरान खान ने वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट से अलविदा ले लिया था लेकिन विश्व कप खेलने के लिए वह दोबारा आए थे और अपनी कप्तानी में पकिस्तान को पहला विश्व कप का खिताब दिलाया था. वही इमरान इस वक्त विवादों में है और जेल के सलाखों के पीछे है. इमरान और विवाद का काफी पुराना रिश्ता रहा है वह हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे है.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: आज यह घातक बल्लेबाज़ कर सकता है डेब्यू, आईपीएल में तोड़ी थी गेंदबाज़ों की कमर

ज़िंदगी की दूसरी पारी की करी शुरुवात

इमरान खान
इमरान खान

वही क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ऑल राउंडर इमरान खान ने बतौर नेता अपना दूसरा करियर शुरू किया. इमरान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नाम की पार्टी को गठित किया और आम चुनाव में भरी मतों से विजई हुए. जीत के बाद इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने लेकिन अब भ्रष्टाचार के मामले में इमरान जेल में बंद है. पकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान को मिली सज़ा को राजनीति से प्रेरित बताया है. वही उनका यह भी कहना है के वह कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देंगे और कानून की मदद से इमरान खान को इंसाफ दिलाएंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exitel best plan: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 300Mbps वाला प्लान, इंटरनेट की स्पीड मिलेगी एकदम झक्कास

0

Exitel best plan: ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी Exitel समय-समय पर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए गजब के बैनिफिट्स के साथ प्लान पेश करती रहती है. कहने में कोई कुरहेज नहीं होगा इस कंपनी के प्लान अन्य कंपनियों की अपेक्षा काफी सस्ते होते हैं और इनमें सुविधाएं भी खूब मिलती हैं. हाल ही में Exitel ने जियो, एयरटेल जैसी कंपनियों की टक्कर पर एक प्लान पेश किया है. जो बहुत सस्ती कीमत आता है. इसमें इंटरनेट की स्पीड भी काफी चौकस मिलती है. ग्राहकों को इसमें 300Mbps की स्पीड प्रदान की जाती है.

सबसे सस्ता है प्लान

कंपनी के इस प्लान की बात करें तो इसकी मासिक कीमत 474 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी की साइट पर जाकर लिया जा सकता है. इसे हाल ही में The Best के नाम से लिस्ट किया गया है. इस प्लान को अगर आप तीन महीने के लिए लेते हैं तो आपको 717 रुपये देने होंगे हालांकि 12 महीनों के लिए लेने पर इसकी कीमत 474 रुपये हो जाती है. इसके अलावा भी कई तरह के प्लान्स कंपनी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं साथ ही अन्य जानकारी भी आपको कंपनी की साइट पर मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- Thomson washing machine: थॉमसन ने लॉन्च किए सस्ती कीमत में वॉशिंग मशीन, मिनटों में होगी कपड़ों की चकाचक सफाई

Exitel के सह-संस्थापक ने कही ये बात

इस ऑफर को पेश करने के बाद कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ विवेक रैना (Vivek Raina) ने बताया कि एक्साइटेल के जरिये हम प्रत्येक नागरिक तक इंटरनेट सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि लोगों के सभी समाधान का हल निकाला जा सके, जिस भी मांग को ग्राहक हमसे पूरी करने की कहते हैं हम उस पर पूरी गहनता से विचार करते हैं और हर संभव तरीके से उसे पूरा करने का काम करते हैं. हमारी 300 एमबीपीएस की पेशकश निश्चित तौर पर लोगों के लिए किफायती योजना है. न सिर्फ इसकी कीमत सस्ती है बल्कि ये सुविधाओं के मामले में भी किसी से कमतर नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Friendship Day : इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को ये सुपरहिट गाने भेजना न भूलें, सुनकर याद आ जायेंगे बीते पल

Friendship Day : इस धरती पर दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद बनाते हैं. ये रिश्ता दिल से होता है इसमें किसी भी तरह का फायदा नहीं देखा जाता है. बिना दोस्ती का जीवन बिल्कुल फीका- फीका सा लगने लगता है. किसी भी मुसीबत, खुशी में एक दोस्त ही होते हैं जो सबसे पहले याद आते हैं. लेकिन समय के साथ-साथ कुछ पुराने दोस्त छूट जाते हैं, लेकिन दिलों में हमेशा रहते हैं. ऐसे में ये गाने भेज कर आप एक बार फिर से उन बीते लम्हें को याद कर सकते हैं.

Friendship Day
Friendship Day 2023

Friendship Day : यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

फिल्म शोले का सुपरहिट गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे आज भी फ्रेंडशिप प्लेलिस्ट में बजाया जाता है. इस गाने में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र पर की जोड़ी को सुपरहिट दिखाया गया था.

तेरे जैसा यार कहां (Friendship Day)

फिल्म याराना का सुपरहिट गाना तेरे जैसा यार कहां! में अमिताभ बच्चन अपने दोस्त अमजद खान के लिए गाते हैं. वहीं यह दोस्तों पर आधारित ये बहुत खूबसूरत फिल्म है.

ये भी पढ़ें : Friendship Day 2023 : अपने दोस्तों को भेजे ये प्यार भरा संदेश, पढ़कर हो जायेंगे भावुक

तेरी मेरी दोस्ती आसमां

यारों दोस्ती(Friendship Day)

तेरा यार हूं मैं (Friendship Day)

हर एक फ्रेंड कमीना होता है

दारू देसी

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: आज यह घातक बल्लेबाज़ कर सकता है डेब्यू, आईपीएल में तोड़ी थी गेंदबाज़ों की कमर

0

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना दूसरा टी 20 मुकाबला खेलने उतरेगी. पहले मैच में मिली करारी हार के बाद टीम आज का यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. वही इस मैच में आज एक और युवा बल्लेबाज़ के डेब्यू की आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दूसरे टी 20 मुकाबले में यशस्वी जयसवाल टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू कर सकते है. वही आपको बता दे अगर ऐसा होता है तो किसी एक खिलाड़ी को टीम के प्लेइंग इलेवन से कुर्बानी देनी होगी. वही दूसरी ओर वेस्ट इंडीज़ अपने जीत के इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगा और सीरीज में 2-0 से अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगा. वही आपको बता दे इस स्टेडियम में भारत ने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबले खेले है. टीम इंडिया ने साल 2019 में इस मैदान में जीत हासिल की थी लेकिन जो खिलाड़ी उस वक्त टीम के हिस्सा थे वह अब टीम के साथ नही हैं.

यशस्वी जयसवाल कर सकते है डेब्यू

यशस्वी जयसवाल
यशस्वी जयसवाल

वही भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. भारत किसी भी तरह आज यह मैच जीत सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगा. वही पिछले मुकाबले में टीम इंडिया 150 रन चेज़ नही कर पाई थी. अब ऐसे में अगर टीम में कोई नए बल्लेबाज़ की एंट्री होती है तो यह हैरत की बात नही होगी. वही अगर ऐसा होता है तो यह खिलाड़ी कोई और नही बल्के आईपीएल में अपना जलवा बिखेड़ने वाले यशस्वी जयसवाल हो सकते है. आईपीएल में यशस्वी का परफॉमेंस काफी अच्छा रहा था. अब ऐसे में आज कप्तान पांड्या उन्हें मौका दे सकते है. वही अगर यशस्वी को इस मैच में मौक़ा मिलता है तो ईशान को नीचे बल्लेबाज़ी करनी होगी. क्योंकि गिल के साथ यशस्वी बल्लेबाज़ी करने आ सकते है. वही बल्लेबाज़ी में टीम इंडिया किसी और तरह के बदलाव में मूड में नहीं है.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: आज भिड़ेगे भारत और वेस्टइंडीज, T-20 Series का दूसरा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित टीम

गेंदबाज़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

वही अगर गेंदबाज़ी की बात करे तो टीम इंडिया इस मुकाबले में गेंदबाज़ी में बदलाव कर सकती है. पीछले मुकाबले में टीम ने पांच गेंदबाज़ उतारे थे वही अगर कप्तान पांड्या को मिला दिया जाए तो कुल छः गेंदबाज़ टीम इंडिया में शामिल थे. अब अगर टीम में बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल की एंट्री होती है तो कप्तान किसी गेंदबाज़ को बैठा सकते है. वही गेंदबाज़ो में कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल को टीम आराम दे सकती है. कुलदीप टीम इंडिया के लिए लगातर मैच खेल रहे है अगर ऐसे में किसी बल्लेबाज़ की एंट्री होती है तो कुलदीप को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. वही इसके अलावा किसी और तरह का टीम में बदलाव नही होगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Thomson washing machine: थॉमसन ने लॉन्च किए सस्ती कीमत में वॉशिंग मशीन, मिनटों में होगी कपड़ों की चकाचक सफाई

0

Thomson washing machine: अगर आप कम कीमत में कोई बढ़िया से फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन तलाश रहे हैं और चाहत है वह मशीन किसी नामी ब्रांड की हो तो हम आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं. दरअसल हाल ही में यूरोपीय ब्रांड थॉमसन ने अपने वॉशिंग मशीन सीरीज को पेश किया है. खास बात है इन्हें फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज के दौरान पेश किया है यानी आप इनकी खरीददारी पर सेल चलने तक अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. इस सीरीज के तहत 7 किलोग्राम और 8.5 किलोग्राम वाली मशीन पेश की गई हैं.

Thomson washing machine के फीचर्स

Thomson washing machine
Thomson washing machine

थॉमसन की हालिया लॉन्च वाशिंग मशीन सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड तकनीक से सजी हुई हैं. कंपनी के मुताबिक ये मशीन पूरी तरह से मेड इन इंडिया हैं और इनके सारे पार्ट्स भी इंडिया में ही बने हैं. इनके फीचर्स की बात करें तो इनमें ट्विन वॉटर इनलेट, 10 वॉटर लेवल सेलेक्टर, ऑटोमैटिक इंबैलैंस करेक्शन, ऑटोमैटिक पावर सप्लाई कट ऑफर, टब क्लीन, एयर ड्राई, वॉटर रिसाइकल, 24 घंटे प्रीसेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. खास बात है इन्हें रस्ट फ्री प्लास्टिक से तैयार किया गया है. इसके अलावा इनमें ट्रांसपेरेंट ग्लास लिड के साथ बजर भी मौजूद है.

ये हैं कुछ खास बातें

मशीन में सोक ऑप्शन दिया गया है जो डिटर्जेंट के साथ कपड़ों को सोक करने की सुविधा के साथ आता है.

इसमें 3D रोलर्स प्रदान किए गए हैं जिन्हें 3 डायमेंशनल वॉश के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

वॉटरफॉल फीचर मौजूद है जो सोकिंग प्रोसेसर में डिटर्जेंट सही तरीके से मिलाने में मदद करता है.

इसमें मैजिक फिल्टर की सुविधा भी दी गई है, साथ ही वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है.

टर्बो ड्राइ स्पिन फीचर दिया गया है, वहीं ABS बॉडी के साथ इसे बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- Flipkart सेल में iPhone 14 पर मिल रही है अब तक सबसे बड़ी महाछूट,करें जल्दी,ऑफर सीमित समय के लिए

कीमत और उपलब्धता

इस सीरीज की वॉशिंग मशीनों की कीमत 7,590 रुपये से शुरू होती है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये निर्धारित की गई है. इन्हें फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज से सेल से खरीदा जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Friendship Day 2023 : अपने दोस्तों को भेजे ये प्यार भरा संदेश, पढ़कर हो जायेंगे भावुक

Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे… जिसे सरल भाषा में दोस्ती का दिन कहते हैं. यह दिन पूरे देश में खूब धूम धाम से मनाया जाता है. क्योंकि दोस्ती का ही एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे हम खुद बनाते हैं. यह दो दिलों के मिलने से बनाता है. इसमें दोस्तों के बीच किसी भी तरह की समानता या एक दूसरे के प्रति लगाव व सम्मान कभी कम नहीं होता है. एक दोस्त ही होता है जो घर से बाहर रहने के बावजूद भी परिवार वालों की कमी महसूस नहीं होने देता है.

Friendship Day 2023
Friendship Day 2023

ये रिश्ता आपको सही और गलत के बीच अंतर समझाने से लेकर सुख दुख में साथ निभाने तक का है. इसी मित्रता के रिश्ते को अधिक गहरा बनाने और आपसी प्रेम को बढ़ाने के उद्देश्य से अगस्त माह के पहले रविवार को मित्रता दिवस मनाते हैं. ऐसे में आप इस फ्रेंडशिप डे पर उन सभी दोस्तों को शुभकामनाएं दें, जो आपके दिल के करीब है.

ये भी पढ़ें : Kaju Pista Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू पिस्ता रोल मिठाई, बढ़ेगा आपस का प्यार

Friendship Day 2023

बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
यार वजह होती तो व्यापार होता.

हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,
हम तो वो हैं जो तुम्हारी सांसें बंद होने पर,
अपनी सांसें तुमसे जोड़ देंगे.

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का

एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता,
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती,
एक अहसास जो कभी दुःख नहीं देता,
और एक रिश्ता जो कभी ख़त्म नहीं होता.

दोस्तों से कभी खफा नहीं होते,
यूं ही किसी पर फ़िदा नहीं होते,
गर्लफ्रेंड से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का,
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते.

कोई इतना चाहे तो बताना,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना,
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना.

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: हिमाचल से लेकर दिल्ली तक भारी बारिश का अलर्ट,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: मानसून की वजह से एक बार फिर उत्तर भारत के कई राज्यों में खूब बारिश हो रही है.मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है.दिल्ली और गाजियाबाद में यमुना और हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसमें गिरावट दर्ज की गई है.लेकिन अभी भी आस पास के क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है.आइए आपको देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में होगी आज भी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. कल भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई थी. बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली में बारिश का यह सिलसिला फिलहाल चलता रहेगा.आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुरू हुआ ट्रायल,जानें कितने घंटे में सफर होगा पूरा

यूपी में अगले 5 दिन तक होती रहेगी बारिश

उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक यूपी में बारिश का क्रम चलता रहेगा.

बिहार सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज बिहार महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,पश्चिम बंगाल,अंडमान निकोबार दीप समूह में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है,मध्यप्रदेश,गोवा,असम,अरुणाचल,असम,सिक्किम,ओडिसा के कुछ इलाकों सहित, केरल,कर्नाटक,मणिपुर त्रिपुरा,मिजोरम में भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 6 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.उत्तराखंड में अगले दिन 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग और दोनों राज्य सरकारों ने उत्तराखंड और हिमाचल की यात्रा ना करने के लिए पर्यटकों से अनुरोध किया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs WI: आज भिड़ेगे भारत और वेस्टइंडीज, T-20 Series का दूसरा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित टीम

0

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. पांच मैचों के टी 20 सीरीज का यह दूसरा मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 8 बजे खेला जाएगा. वही आपको बता दे ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पिछले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत पिछले मैच का बदला लेना चाहेगी.

क्या है पिच का हाल

भारत और वेस्ट इंडीज़
भारत और वेस्ट इंडीज़

वही अगर पिच की बात करे तो गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम के पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी परेशानी होती है यहां रन बनाना दोनो ही टीमों के लिए काफी मुश्किल साबित होगा. इस विकेट पर खेले गए 11 टी 20 मुकाबलों में पहली पारी का अबतक का औसत स्कोर 123 रन ही रहा है. वही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है तो वही 3 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़े:- विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, खुद कप्तान ने छोड़ा टीम का साथ

टीम में नही होगा कोई बदलाव

भारत और वेस्ट इंडीज़
भारत और वेस्ट इंडीज़

वही अगर दोनो टीमों के खिलाड़ियों की बात करे तो इस मुकाबले में टीम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. पिछला मुकाबला वेस्ट इंडीज़ के पक्ष में रहा था ऐसे में वह अपने टीम में कोई भी बदलाव नही करना चाहेगी. वही टीम इंडिया टी 20 के इस दूसरे मुकाबले में भी अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहेगी. वही भारत के तरफ से डेब्यू करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा ने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था ऐसे में टीम एक बार और इनपर भरोसा दिखा सकती है.

यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

यह हो सकती है वेस्ट इंडीज़ की प्लेइंग इलेवन

काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें