Home Blog Page 487

Green Sauce Pasta : अब रेड और व्हाइट नहीं… ट्राई करें ग्रीन सॉस पास्ता, खाकर आ जायेगा मजा

Green Sauce Pasta : आप सभी ने अभी तक रेड और व्हाइट सॉस पास्ता खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी ग्रीन सॉस पास्ता खाया है? अगर नहीं तो आपको एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहिए. इसका टेस्ट रेड और ग्रीन सॉस पास्ता से कई गुना अधिक बेहतर होता है. साथ ही यह हेल्थी भी होता है. वहीं, इसे बनाना भी काफी आसान होता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Green Sauce Pasta
Green Sauce Pasta

Green Sauce Pasta : आवश्यक सामग्री

1 कप पेनी पास्ता
1 कप पालक
1 बड़ा चम्मच मक्के का आटा
1 चम्मच नमक
1 बड़ा चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच अजवायन, चिली फ्लेक्स और पसंद के अनुसार अन्य मसाले

ये भी पढ़ें : Necklace Designs : आज ही खरीदें सोने की नेकलेस के ये लेटेस्ट डिज़ाइन, खूबसूरती में लग जायेगा चार चांद

ग्रीन सॉस पास्ता बनाने की विधि

  • ग्रीन सॉस पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले भगोने में 2 गिलास पानी डालकर गैस पर रख दें.
  • जब इस पानी में उबाल आने लगे तो पेन में पस्ता डाल दें.
  • अब फ्लेम को धीमा कर दें और पास्ता को ढककर पकने दें.
  • इधर पलाक के पत्तों को अच्छे से धोकर साफ कर लें और एक बाउल में पानी और पालक डालकर गैस पर रख दें.
  • जब पालक अच्छी तरह उबल जाए तो गैस बंद करके इसे छान लें.
  • छानने के बाद पहले पालक को ठंडा करें फिर इसे मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार कर लें.
  • इसके बाद गैस पर कढ़ाही में दूध डालकर गरम होने के लिए रख दें.
  • अब इस दूध में कॉर्न फ्लोर मिला लें फिर इसमें पालक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.
  • अब इसे लो फ्लेम पर अच्छी तरह मिक्स करते हुए पकाएं.
  • इसके बाद ऊपर से ऑलिव, काली मिर्च, नमक डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • आपका टेस्टी और हेल्दी ग्रीन सॉस पास्ता तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

IND vs PAK: एशिया कप से पहले वकार यूनुस ने दी भारत को चेतावनी, जीत का किया दावा

0

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान समेत पूरे विश्व में क्रिकेट का खुमार सर चढ़ कर बोलता है. वही जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो मज़ा दोगुना हो जाता है. फैंस लंबे समय तक इन दो देशों के बीच मुकाबले का इंतज़ार करते है. वही यह दिन अब नज़दीक आने वाला है. भारत और पकिस्तान के बीच 2 सितंबर को बेजोड़ मुक़ाबला होने वाला है. दोनो ही टीमों के बीच इस मुकाबले का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन एशिया कप के इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस ने भारतीय टीम को बड़ी चेतावनी दे दी है.

हमारे वक्त में प्रेशर नही था

Waqar Younis
Waqar Younis

‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनुस ने कहा “हमारे टाइम में, दबाव एक बड़ा सोच का विषय नहीं था जैसा कि आज दिखता है. आप एक टीम के विरुद्ध जितना कम खेलते हो, वो भी एक बड़ी टीम के खिलाफ- इसलिए जब भी आप उनके खिलाफ खेलते हो, खास तौर पर अगर ये पाकिस्तान और भारत हो, तो दबाव बहुत ज़्यादा और तिगुना हो जाता है.”

हमने शुरुआत में बहुत खेला

Rohit Sharma and Babar Azam
Rohit Sharma and Babar Azam

अपनी बात पूरी करते हुए वकार यूनुस कहते है “दवाब हमेशा अधिक होता है, लेकिन शायद हमारे टाइम में, तुलनात्मक रूप से अधिक नही था क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन फिर, हम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ घुटने टेक देते थे. जैसा कि मैंने कहा, खिलाड़ी इन दिनों प्रेशर को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं. ये मैच विजेता, जिनका मैंने पहले जिक्र किया था, वे हमें मैच जिताएंगे.”

यह भी पढ़े:- आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई जसप्रीत बुमराह के बार-बार चोटिल होने की वजह, जानेंगे रह जाएंगे दंग

पकिस्तान प्रेशर से निपट लेती है

Virat Kohli and Babar Azam
Virat Kohli and Babar Azam

वही वकार ने बात करते हुए बताया के अब पाकिस्तान की टीम प्रेशर अच्छी तरह से हैंडल कर लेती है. वही वह कहते है के पाकिस्तान की टीम दबाओ का पिछले कुछ वक्त से अच्छा सामना कर रही है. उनका यह भी कहना है के जगह मायने नहीं रखती भारत हो या पाकिस्तान अगर टीम का प्रक्रिया पर नियंत्रण है तो वह कौशल एवं योजनाओं को अच्छी तरह से लागू कर सकती है. वही बाबर और शाहीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हमारे पास मैच विनर है, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच जिताने का दम रखते है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Online Fraud: स्कैमर पहले पैसे भेजेगा फिर वापस करने के लिए कॉल करेगा और आपके साथ हो जाएगा तगड़ा फ्रॉड,हो जाएं सतर्क

0

Online Fraud: जितनी तेजी से डिजिटल दुनिया का विस्तार हो रहा है. उतनी ही रफ्तार से ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड और धोखाधड़ी की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. जब तक लोग एक स्कैम को सही से समझ पाते हैं तब तक ये स्कैमर कोई नया तरीका खोज लेते हैं और लोगों को अपने झांसे में फंसा लेते हैं. ऐसे में इन दिनों एक और नया स्कैम मार्केट में आ चुका है. जिससे बहुत सतर्क रहने की जरुरत है, एक छोटी सी गलती आपका भारी-भरकम नुकसान करवा सकती है. हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैसे स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है और कैसे इनसे बचाव किया जा सकता है.

ऐसे हो रहा है फ्रॉड

आज के समय में अधिकतर लोग लेन-देने के लिए यूपीआई समर्थित ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं इस तरीके से मिनटों में ही पैसे एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं लेकिन यहां आपको सतर्क हो जाने की जरुरत है क्योंकि स्कैमर इसी का फायदा ले रहे हैं. दरअसल होता है क्या है ये जानबूझकर आपके अकाउंट में कुछ पैसे भेज देते हैं और फिर कॉल करते हैं कि गलती से आपके अकाउंट में उनके पैसे चले गए हैं क्या आप उन्हें वापस कर सकते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को तरस आ जाता है और बिना सोचे-समझे ही पैसे ट्रांसफर कर देते हैं बस यहीं से तगडे़ वाले खेल की शुरुआत हो जाती है. क्योंकि ऐसा करने से आपकी सारी डिटेल इनके पास चले जाती है.

हो सकता है बड़ा नुकसान

Online Fraud
Online Fraud

दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि ऐसा करने से आपका एटीएम पिन भी इनके पास चले जाता है. इसके कुछ समय बाद ही आपके अकाउंट से पैसे डेबिट होना शुरू हो जाते हैं. अब यहां सवाल आता है कि इस स्थिति में हमें क्या करना चाहिए. तो आपको हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3 Live Updates: जानें कहा पहुंच चुका है चंद्रयान 3,ऐसे कर सकते हैं लाइव लोकेशन की ट्रैकिंग

बचने के लिए करें ये काम

जब भी आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो आपको पहले पुष्टि कर लेनी है क्या वाकई किसी के पैसे आपके पास आ गए हैं या कोई आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में अगर आपको लगे कि ये सही बोल रहा है तो आप पैसे वापस कर सकते हैं या शक होने पर उसकी शिकायत पुलिस में कर सकते हैं. गलती से अगर आपके साथ ऐसा हो भी जाता है तो सबसे पहले आपको अपने बैंकिंग ऐप में जाकर डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर देना है.

  1. कभी किसी अनजान के ओटीपी शेयर न करें.
  2. किसी के साथ भी बैंक डिटेल शेयर करने से बचें.
  3. कोई बैंक कर्मचारी बनकर डिटेल मांगता है तो उसकी अच्छे से पुष्टि कर लें.
  4. जिस भी अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं तो रिसीवर का नाम क्रॉसचैक जरूर कर लें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताई जसप्रीत बुमराह के बार-बार चोटिल होने की वजह, जानेंगे तो रह जाएंगे दंग

0

भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह काफी समय से चोटिल चल रहे है. अब ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ टीम में उनका नाम आना भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर है. वही आयरलैंड दौरे पर बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. बुमराह को टीम की कमान दी गई है. उन्हे आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाया गया है. वही लगभग पिछले एक साल से टीम से दूर रहे बुमराह अब चोट से उभर चुके है. एशिया कप और विश्व कप से पहले बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत की खबर बताई जा रही है. वही बुमराह के अक्सर चोटिल होने की क्या वजह है यह ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बताई है. उन्होंने क्या कहा जानते है.

बॉलिंग एक्शन है बड़ी वजह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

आर्स्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा ने जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह बताई है. दरअसल पूर्व गेंदबाज़ ने बुमराह के बॉलिंग एक्शन को उनके चोटिल होने की बड़ी वजह बताई है. ग्लेन मैक्ग्रा के अनुसार बुमराह का बॉलिंग अंदाज़ ही उनके बार-बार चोटिल होने की वजह है. ग्लेन के अनुसार बुमराह के बॉलिंग एक्शन से उनके शरीर पर भार पड़ता है जिसके कारण वह अक्सर चोटिल हो जाते है. साथ ही ग्लेन ने उन्हे यह भी सलाह दी है के अगर वह टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलना चाहते है तो उन्हें अपने शरीर पर काम करना होगा. साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज़ के मुताबिक बुमराह को एक फॉरमेट को अलविदा भी कहना होगा. स्पोर्ट्स स्टार को दिए अपने बयान में ग्लेन ने कहा बुमराह एक अलग तरह के गेंदबाज है, उनका बॉलिंग एक्शन बिलकुल अलग है. उनके एक्शन से शरीर पर दबाव पड़ता है.

यह भी पढ़े:- इन दो खिलाड़ियों के कारण मुश्किल में आ सकते हैं विराट कोहली, वजह हैरान कर देगी

एक फॉरमेट से कहना होगा अलविदा

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

वही अपने दिए बयान में पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ ने कहा के बुमराह को अपने फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा. अगर वह लंबे समय तक खेलना चाहते है तो उन्हें इस पर काम करना होगा. साथ ही आगे वह कहते है के बुमराह को किसी एक फॉरमेट से विदाई लेनी होगी उनके लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल है. आपको बता दे सितंबर 2022 में ही बुमराह टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने अपने बैक इंजरी की सर्जरी भी कराई है. अब लंबे समय के बाद वह आयरलैंड दौरे पर मैदान में दिखेंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इन दो खिलाड़ियों के कारण मुश्किल में आ सकते हैं विराट कोहली, वजह हैरान कर देगी

0


KL Rahul and Shreyas Iyer: भारत को अभी दो बड़े मुकाबले खेलने है जिसमे एशिया कप और विश्व कप शामिल है. वही इन दोनो मुकाबले के लिए कई खिलाड़ी अपना दावा पेश कर रहे है. लेकिन चोटिल खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नई मुसीबत बनते जा रहे है. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर उनमें से है. दरअसल दोनो ही बल्लेबाज़ों को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नही हुई है. वही अगर दोनो जल्द ठीक होकर टीम में वापसी नही करते है तो टीम इंडिया का पेंच फंस सकता है. वही साथ ही इन दोनो खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण विराट कोहली को भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.

आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे राहुल

KL Rahul and Shreyas Iyer
KL Rahul and Shreyas Iyer

वही आपको बताते चले के एल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल को आईपीएल 2023 में खेलते हुए पैरों में चोट लगी थी. वही अगर श्रेयस अय्यर की बात करे तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैक पेन की शिकायत की थी. जानकारी के लिए बता दूं के दोनो ही खिलाड़ियों ने सर्जरी करा लिया है साथ ही दोनो ने नेट्स पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वही अगर बात करे के एल राहुल के फॉर्म की तो वह फिलहाल कुछ वक्त से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वनडे में टीम इंडिया में वह अहम योगदान दे सकते है. वही अगर श्रेयस अय्यर की बात करे तो अय्यर काफी टाइम से वनडे में टीम का अहम हिस्सा है वह नंबर 4 पर टीम के लिए बल्लेबाज़ी करते नजर आते हैं.

यह भी पढ़े:- इस खिलाड़ी ने दिया ट्रॉलर्स को मुंहतोड़ जवाब, कहा सफलता पचती नही

कोहली को छोड़नी पर सकते है नंबर 3 की पोजीशन

Virat Kohli
Virat Kohli

वही अगर के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ठीक नही हो पाते है तो कोहली को बड़ी कुर्बानी देनी पड़ सकती है. दरअसल कोहली को अपना नंबर 3 का पोजीशन छोड़ना पड़ सकता है. दरअसल के एल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की पहले पसंद ईशान किशन होंगे. ईशान रोहित के साथ ओपनिंग बल्लेबाज़ी कर सकते है तो वही शुभमन गिल को तीसरा स्थान मिल सकता है. ऐसे में कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं. वही भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज़ दौरे के दौरान के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की जगह सूर्य कुमार यादव और संजू सैमसन को तैयार करना शुरू कर दिया है. अब देखने वाली बात यह होगी के राहुल और अय्यर एशिया कप और विश्व कप में टीम में वापसी करते है या नही.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Chandrayaan-3 Live Updates: जानें कहा पहुंच चुका है चंद्रयान 3,ऐसे कर सकते हैं लाइव लोकेशन की ट्रैकिंग

0

Chandrayaan-3 Live Updates: अगर आपके दिमाग में भी सवाल आ रहा है कि आखिर Chandrayaan-3 कितनी दूरी तय कर चुका है और उसे तय ठिकाने पर पहुंचने में कितने वक्त लगेगा तो बता दें, इंडिया स्पेस रिसर्च एजेंसी (ISRO) की माने तो चंद्रयान ने अपने सफर का दो तिहाई हिस्सा पूरा कर लिया है. इनके मुताबिक अगर सब सही सलामत रहता है तो आगामी कुछ दिनों में भारत ये गौरवशाली पल प्राप्त कर सकता है. हम इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप Chandrayaan-3 की Live Updates हासिल कर सकते हैं.

ऐसे करते हैं ट्रैकर

हाल ही में इसरो ने आम लोगों के लिए एक ट्रैकर लॉन्च किया है जिसके सहारे इसे रियल टाइम में लाइव ट्रैक किया जा सकता है. इस ट्रैकर पर चंद्रयान की दूरी, उसे कितना सफर तय करना है कहां क्या दिक्कत आ रही है. यहां से सबका पता चल जाएगा. नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसे चैक करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.

स्टेप-1. इस वेबसाइट (https://www.isro.gov.in/Chandrayaan3.html) पर आपको जाना है.

स्टेप-2. इसके डैशबोर्ड पर एक्टिविटीज का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर देना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने सारी डिटेल आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- Redmi के इस सस्ते 5G फोन की पहली सेल हुई शुरू,50MP कैमरे के साथ इन खूबियों से है लैस

Chandrayaan-3 की सफलता होगी बड़ा गौरव

चंद्रयान-3 अगर सफलतापूर्वक अपनी यात्रा को पूरा कर लेता है तो ये वाकई भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला पल होगा. बता दें इस उपलब्धि को अभी तक सिर्फ तीन देश ही हासिल कर पाए हैं. भारत चौथा ऐसा देश बन जाएगा जो कारनाम कर चुका होगा. याद दिला दें भारत ने एक बार 2019 में भी चंद्रयान भेजने का प्रयास किया था हालांकि उस समय ये सपना अधूरा रह गया था. लेकिन जानकार मानते हैं भारत इस गौरव को इस बार प्राप्त कर सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

इस खिलाड़ी ने दिया ट्रॉलर्स को मुंहतोड़ जवाब, कहा सफलता पचती नही

0

Riyan Parag: रियान पराग एक ऐसा नाम है जो हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहते है. रियान का आईपीएल सीजन भले ही खास न रहा हो लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में जम कर रन बरसा रहे है. ऑल राउंडर रियान पराग ने देवघर ट्रॉफी में रनो के बारिश के साथ खूब विकेट भी झटके. रियान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. लेकिन फिर भी अभी तक रियान के सर भारतीय टीम का कैप नही सजा है. रियान को अब तक इंतजार है के उनका सलेक्शन भारतीय टीम में कब होगा.

हर बात में होते है ट्रोल

Riyan Parag
Riyan Parag

वही रियान पराग सोशल मिडिया पर सबसे ज़्यादा ट्रोल होने वाले क्रिकेटरों की सूची में आते है. रियान को खुद भी यह नही पता के वह इतना ट्रोल क्यों होते हैं. वही रियान का यह भी कहना है के लोगों को उनसे काफी दिक्कत है, वो जब कैच पकड़ कर जश्न मनाते है लोगों को तब भी दिक्कत है, वो जब कॉलर ऊपर करते है तब भी दिक्कत है. लोगों को उनके खाली समय में गेम्स खेलने से भी दिक्कत है.

यह भी पढ़े:- एशिया कप में नहीं खेल पाएगा यह घातक बल्लेबाज, टीम इंडिया के लिए खड़ी हो सकती है बड़ी मुश्किल

नही मानते कोई नियम

Riyan Parag
Riyan Parag

वही आगे राजस्थान रॉयल्स के ऑल राउंडर रियान पराग बताते है के क्रिकेट किस तरह से खेलना चाहिए इसके लिए एक नियम की किताब है. जिसके हिसाब से कॉलर नीचे होना चाहिए, जर्सी अंदर होनी चाहिए, किसी को स्लेज नही करना चाहिए, सभी की इज्ज़त करनी चाहिए. लेकिन पराग खुद को इन सभी चीजों से उल्टा मानते है. वही इस युवा खिलाड़ी का यह भी कहना है के उन्होंने क्रिकेट मज़े के लिए खेलना शुरू किया था और वह अभी भी वही कर रहे है.

लोगो को नही होती सफलता हज़म

Riyan Parag
Riyan Parag

वही अपने ट्रॉलर्स को जवाब देते हुए पराग ने कहा के लोगों को यह हजम नही होता के वह इतने बड़े लेवल पर खेल रहे है. वही आपको बताते चले रियान पराग के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी ज़्यादा निराशा से भरा था. पर वही रियान ने घरेलू क्रिकेट में दमदार वापसी भी की है. देवघर ट्रॉफी में रियान ने 5 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक सहित कुल 354 रन बनाए. वही उन्हे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है. प्रयाग का कहना है के ट्रेलर्स उन्हे नही बदल सकते और वह इस पर ध्यान भी नही देते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Redmi के इस सस्ते 5G फोन की पहली सेल हुई शुरू,50MP कैमरे के साथ इन खूबियों से है लैस

0

स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने आज 1 अगस्त को अपने नए और किफायती फोन Redmi 12 5G को लॉन्च कर दिया था.इस फोन की पहली सेल कल यानी 4 अगस्त से अमेजन (Amazon) पर शुरू हो चुकी है. इस फोन को सेल के द्वारा आप खरीदते हैं तो आपको कई सारे ऑफर्स का लाभ आपको मिल जाएगा. स्मार्टफोन में कंपनी 2 साल तक एंड्रॉयड और 3 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.आइए आपको स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Amazon prime day 2023
Redmi 12C

स्पेसिफिकेशन

रेडमी 12C की डिस्प्ले 6.79 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले 550 नीटस की पीक ब्राइटनेस और 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4Gen 2 4nm प्रोसेसर दिया गया है. सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर मौजूद है.

रैम

स्मार्टफोन 4GB,6GB और 8 GB रैम और 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर बेस्ड MIUAI 14 पर संचालित होगा.

ये भी पढ़ें:How Spidercam Works: जानिए कैसे काम करता है चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाला स्पाइडर कैमरा, टेक्नोलॉजी है एकदम चौकस

कैमरा

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिलता है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.

बैटरी

Redmi 12 5G स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जिसे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट हासिल है.फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

स्मार्टफोन की कीमत की बात इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹11999 रखी गई है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात करें तो वो ₹13499 है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15499 रखी गई है. बैंक ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन ICICI बैंक कार्ड के द्वारा खरीदने पर ₹1000 डिस्काउंट मिलेगा. वही शाओमी यूजर्स को कंपनी द्वारा ₹1000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते में बिक रहा है 200 MP कैमरे वाला Realme 11 pro+ 5G,जानें ऑफर्स

0

Realme 11 Pro+ 5G: हाल ही में Realme ने Realme 11 pro 5G Series के तहत Realme 11 Pro+ 5G को लॉन्च को देश में लॉन्च किया था. फोन में लॉन्च होते ही अपनी आकर्षक डिजाइन और 200 मेगापिक्सल के दमदार कैमरे के कारण फोन में मार्केट में धूम मचा दी है. फिलहाल अगर इस फोन को आप फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) से खरीदते हैं तो आपको काफी छूट मिल जाएगी.आइए आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन,कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Realme 11+ Pro 5G
Realme 11+ Pro 5G

Realme 11 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Realme 11 Pro+ में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.70 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी. जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट होगा.फोन में कवर्ड रियर फ्रेम दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होता है.

ये भी पढ़ें- Redmi के इस सस्ते 5G फोन की पहली सेल हुई शुरू,50MP कैमरे के साथ इन खूबियों से है लैस

प्रोसेसर और रैम

यह 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.Realme 11 Pro+ इस स्मार्टफोन में भी 7050 मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है.

कैमरा

Realme 11 Pro+ में कैमरे की बात करें तो इसमें में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी

वही स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी होगी जिसे 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल होगा.

कीमत और ऑफर्स

Realme 11 Pro+ की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹27,999 है. स्मार्टफोन पर 27350 रूपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. स्मार्टफोन पर अन्य ऑफर भी चल रहे हैं जिन्हें आप खरीदते वक्त चेक करके फायदा उठा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Poco M6 pro 5G: शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार फोन, कीमत रखी गई है 10 हजार से भी कम

0

पोको ने किफायती रेंज में फोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन पेश कर दिया है जो कि Poco M6 pro 5G है. यह डिवाइस 12 हजार रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च किया है लेकिन फीचर्स के लिहाज इसमें कोई कमी नहीं देखने को मिलती है. हम यहां आपको इसी फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं.

Poco M6 pro 5G के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ 6.79 इंच की डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है. फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. ऑप्टिक्स के तौर पर 50 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा दिया गया है. साथ ही दो मेगापिक्सल का अन्य सेंसर भी दिया गया है. वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Amazon Sale में मात्र इतनी कीमत में मिल रहा है Vivo का ये 64MP कैमरा वाला धांसू फोन,देखें डिटेल

कीमत और ऑफर्स

इसकी कीमत की बात करें तो इसे 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसकी जानकारी टिप्स्टिर अभिषेक यादव ने अपने X अकाउंट पर शेयर की है. इसमें दो वेरिएंट पेश किए गए हैं जिसमें कि 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसके टॉप वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये की कीमत तय की गई है. वहीं शुरुआती ग्राहकों को कुछ ऑफर्स भी देने की बात कही गई है. अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 1000 रुपये की छूट मिल सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल