Home Blog Page 457

Auto Quiz : वह कौन सी कार कंपनी है जिसके लोगो के चार ओवरलैपिंग रिंग हैं? जानें रोचक जवाब

0

Auto Quiz : क्या आपको भी गाड़ियों के बारे में जानने का शौक है? अगर हां तो आप कितना जानते हैं… तो क्यों न आज आपके आईक्यू लेवल की टेस्ट हो जाएं? इससे आपको भी मालूम चल जायेगा कि आपको ऑटोमोबाइल के बारे में क्या जानकारी है और जिसके बारे में पहले से जानकारी नहीं है उसे भी जान लीजिएगा. इस लेख के नीचे हमारे द्वारा कुछ सवाल दिए जायेंगे जिसको पढ़कर आपको मालूम कीजिए कि आपको पहले से किन सवालों का जवाब मालूम था.

ये भी पढ़ें : सड़क के किनारे लगे Milestones पत्थर का रंग क्यों होता है काला, पीला और हरा, समझें यहां

Auto Quiz
Auto Quiz

Auto Quiz

सवाल – वह कौन सा ऑटो कम्पनी है जिसके लोगो में चार ओवरलैपिंग रिंग हैं?
जवाब- ऑडी.

सवाल – बीएमडब्ल्यू के 2-व्हीलर डिवीजन का क्या नाम है?
जवाब- बीएमडब्ल्यू मोटरराड.

सवाल – कारों में इस्तेमाल होने वाले ABS का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम.

सवाल – ESP का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम.

सवाल – किस कंपनी ने पहली बार थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट का निर्माण किया था?
जवाब- वोल्वो.

सवाल – सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Petrol कार कौन-सी है?
जवाब – मारुति ग्रैंड विटारा.

सवाल – लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू किस देश की कंपनी है?
जवाब – जर्मन.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रक्षाबंधन पर हथेली पर लगाएं Arabic Mehndi की ये स्टालिश डिजाइन्स, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

Arabic Mehndi : रक्षा बंधन का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में बहन लोग अभी से ही तैयारी में जुट गई है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है. इसके अलावा इस दिन बहनें खुद को खूबसूरत बनाने के लिए तरह तरह का मेकअप करती है. साथ ही अपने हाथों पर मेंहदी लगाती है. ऐसे में अगर आप भी इस राखी पर अपने हथेली पर खूबसूरत मेंहदी लगाना चाहती हैं तो हमारे द्वारा दिखाए जाने वाले डिजाइन से आप आइडिया ले सकती हैं. यकीन मानिए आपकी हथेली इन अरेबिक डिजाइन से काफी खूबसूरत लगेगी.

अगर आपका हाथ बड़ा और चौड़ा है तो ये मोटी अरेबियन भरी हुई डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. यह आपके हथेली की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा. साथ ही इसे लगाना काफी आसान है.

यह डिजाइन देखने में भले ही सिंपल है लेकिन एक बार हथेली पर चढ़ने के बाद इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है. और खास बात यह है कि इसे लगाना काफी आसान है.

ये भी पढ़ें : Signs Of Bullying: कहीं आपका भी बच्चा तो नहीं हो रहा बुलिंग का शिकार?जानें वजह और ऐसे करें बचाव

राखी के मौके पर अगर आप अपने हाथो पर कुछ ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके की बॉक्स पैर्टन की चेक्स वाली मेहंदी की डिजाइन लगा सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Signs Of Bullying: कहीं आपका भी बच्चा तो नहीं हो रहा बुलिंग का शिकार?जानें वजह और ऐसे करें बचाव

Signs Of Bullying : आजकल बुलिंग का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है. बच्चे स्कूल कॉलेज में बुलिंग का शिकार होते जा रहे हैं जिसको लेकर उनके माता पिता काफी परेशान हैं. आपको बता दें, यह शारीरिक, मौखिक या साइबर हो सकती है. जिन बच्चों के साथ ये की जाती है वे चुपचाप सहते हैं.

Signs Of Bullying
Signs Of Bullying

लेकिन अभी तक आपको यह समझ नहीं रहा होगा कि आखिर यह है क्या? तो आपको बता दें, इसमें बच्चे एक-दूसरे को छेड़ते हैं, छोटी उम्र में दादागिरी दिखाते हैं, इमोशनली एक-दूसरे को टॉर्चर करते हैं. पहले यह मस्ती-मजाक, धक्का-मुक्की, छेड़छाड़ और टांग खिंचाई तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह इमोशनल, सेक्सुअल होती है जिससे परेशान होकर बच्चे अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं.

ये भी पढ़ें : बढ़ते Uric Acid से हो गए हैं परेशान तो इन फूड्स से बना लें दूरी, कुछ ही दिनों में मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Signs of Bullying : क्यों करते हैं बच्चे बुलिंग

आपको बता दें, बुलिंग जैसा काम वो बच्चे करते हैं जिनको घर पर कई तरह से मानसिक टॉर्चर किया जाता है या जिन बच्चों को घर में ज्यादा प्यार या अटेंशन नहीं मिलती, परिवार में झगड़े होते रहते हैं. ऐसे बच्चे खुद को अंदर से अकेला महसूस करते हैं और चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसके अलावा कई बच्चों को अपने आप को शक्तिशाली दिखाना का शौक होता है जिस वजह से वे दूसरे बच्चों को परेशान करते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे बच्चों को लगता है कि वे बच्चों के साथ बस मजाक मस्ती कर रहे है, लेकिन उनकी मस्ती दूसरो पर भारी पड़ जाती है.

ये है इसके लक्षण

  • अगर आपका बच्चा स्कूल जाने से मना करने लगा हो तो इसपर ध्यान देने की जरूरत है.
  • अगर आपका बच्चा एकाएक पेट दर्द या किसी अन्य शारीरिक समस्या की शिकायत करने लगे तो उसपर गौर करें.
  • घर में बच्चा चुप रहने लगे या रोज की एक्टिविटीज को मन से न करे तो तुरंत इसपर विचार करें.
  • अगर आपका बच्चा डरा डरा सा रहने लगा है तो भी इसपर विचार करें.
  • इसके अलावा अगर आपका बच्चा बात बात पर सहम जा रहा है या किसी चीज को देखते ही पीछे हट जाता है तो समझ जाएं ये बुलिंग का शिकार हो रहा है.

ऐसे करें बचाव

  • अगर आपको मालूम चल गया है कि आपका बच्चा फिजिकल बुलिंग का शिकार हो गया है तो सबसे पहले उसके साथ रहें. इसके अलावा उसके साथ दोस्ती करें और उसका मनोबल बढ़ाएं.
  • कोशिश करें की वह जल्द से जल्द अपने अतीत से बाहर निकल आएं.
  • बच्चे की एक्टिविटीज में शामिल होकर उसे समझने की कोशिश करें, उसकी बात सुनें और उससे पूछें कि वह हालात से कैसे निपटना चाहता है.
  • स्कूल कॉलेज के काउंसलर से बात करें और इस समस्या को कम करने की कोशिश करें.
  • बच्चों को उसके फेवरेट एक्टिविटी में शामिल करें ताकि वह पिछली बातों को भूल सके.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Government Scheme: सरकार महिलाओं को मोबाइल खरीदने के लिए दे रही 6800 रूपए,ऐसे उठाएं लाभ

Government Scheme: डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार एक से बढ़कर एक स्कीम को लाती रहती हैं. इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने राज्य की महिलाओं, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने के लिए “इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना” को शुरू किया है जिसमें उन्हें स्मार्टफोन की राशि के साथ डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है.आइए इस योजना के बारे में आपको आपको विस्तार से बताते हैं.

Government Scheme
KSY

80 लाख पात्रों को मिलेंगे मोबाइल

योजना के पात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना के शिविरों को 30 सितंबर 2023 तक जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिले के 22 स्थानों पर लगाया जाएगा. सरकार पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत 80 लाख लाभार्थियों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जा रही है. लाभार्थियों में प्रमुख रूप से महिलाएं शामिल हैं. राज्य सरकार भी कुछ जगह कार्यक्रम आयोजित करेगी जिनमें महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. राज्य सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य से ज्यादा लोगों को डिजिटलीकरण की तरफ अग्रसर करना है.

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने-चांदी को खरीदने का है बढ़िया मौका,जानें आज का ताजा भाव

Government Scheme
Mobile Data

3 साल तक मिलेगा निशुल्क इंटरनेट डाटा

राजस्थान सरकार के मुताबिक लाभार्थियों को 3 साल तक के लिए निशुल्क इंटरनेट डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा.इस योजना के तहत लाभार्थियों को मोबाइल फोन खरीदने के लिए 6800 रूपए उनके खाते में डाले जा रहे हैं और उन्हें 20 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railways: अब स्टेशन पर भी खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र,मिलेगी सस्ती दवाई,पढ़ें डिटेल

0

Indian Railways: भारत सरकार ने सस्ती दवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को पूरे देश में लगातार खोल रही है.इसी क्रम में अब रेलवे स्टेशनों पर भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) को सरकार खोलने जा रही है. फिलहाल देश के कुछ गिने-चुने रेलवे स्टेशन पर से इन केंद्रों को खोला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप भी इन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों को रेलवे स्टेशन पर खोल सकते हैं.

Indian Railways
Gurukripa Gaurav Yatra Train

खोले जाएंगे इतने जन औषधि केंद्र

जानकारी के मुताबिक देश के शुरुआती दौर में देश के 50 रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों को खोला जाएगा. सरकार के मुताबिक वर्ष 2024 तक पूरे देश में 10 हजार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलना का टारगेट है. रेलवे स्टेशनों पर जो जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे उनकी जिम्मेदारी रेलवे मंडलों को दी गई है. यानी रेलवे मंडली ही तय करेंगे कि इन्हें किसे और कैसे देना है.

ये भी पढ़ें :Weather Update: उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी,जानें देश में कहां-कहां होगी बारिश

ऐसे मिलेगा जन औषधि केंद्र

जो व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र को खोलना चाहता है उसे रेलवे मंडल द्वारा की जाने वाली स्टॉल की नीलामी में भाग लेना होगा और केंद्र को चलाने के लिए नीलामी में सफल होने के बाद लाइसेंस आदि लेना होगा. सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को आवंटित करने में उन व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी जो पहले से इस काम के बारे में जानकारी रखते हैं. बता दें प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Instagram new feature: इंस्टाग्राम का ये फीचर मचा रहा है हर तरफ तबाही,देखते ही झूम उठेंगे यूजर्स

0

Instagram new feature: हाल ही में मेटा के अधीन काम करने वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने नए फीचर्स की घोषणा की है जो यूजर्स को अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ म्यूजिक, इमेज, रील्स साझा करने के सहुलियत देते हैं। नए फीचर को एड होने के बाद आप कैरोसेल में संगीत जोड़ सकते हैं, इसके अलावा आकर्षक दिखने वाले स्टीकर वगैरह भेज सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि नई सुविधाओं को इंस्टाग्राम पर बनाना और साझा करना आसान और अधिक मजेदार बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम यहां इस लेख में इंस्टाग्राम के नए फीचर को यूज करने का प्रोसेसर बता रहे हैं।

ऐसे कर सकते हैं म्यूजिक ऐड

अब तक यूजर्स को केवल अपने पोस्ट पर केवल एक फोटो में संगीत जोड़ने की सुविधा मिलती थी, यह नवीनतम अपडेट के साथ बदलता है, जो फोटो कैरोसेल में संगीत जोड़ने की क्षमता के साथ आता है।
जो एक ही पोस्ट में कई फ़ोटो का संग्रह है। उपयोगकर्ता अपने कैरोसेल के मूड से मेल खाने और उसे हिस्ट्री में रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फॉलो करें ये प्रोसेस

  • अपने फोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और स्क्रीन के नीचे प्लस आइकन पर टैप करें।
  • अपनी गैलरी से उन फ़ोटो का चयन करें जिन्हें आप साझा करना चाहते हैं या हिंडोला बनाने के लिए कैमरे से नई फ़ोटो लें।
  • स्क्रीन के शीर्ष पर संगीत जोड़ें टैप करें। आप सूची से कोई गीत चुन सकते हैं या हमारी संगीत लाइब्रेरी में कोई गीत खोज सकते हैं।
  • आप अपनी फोटो के साथ गाने का कौन सा भाग बजाना चाहते हैं, यह चुनने के लिए नीचे स्लाइडिंग बार का उपयोग करें। आप संगीत की मात्रा और अवधि को भी समायोजित कर सकते हैं।
  • कैप्शन, स्थान और अन्य विकल्प जोड़ने के लिए पूर्ण और फिर अगला टैप करें। फिर संगीत के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करने के लिए शेयर पर टैप करें।

ये भी पढ़ें- Whatsapp new feature: व्हाट्सऐप में आया कमाल का धांसू फीचर, जल्दी से ऐसे कर लें ऑन

ऐसे करें दो लोगों के साथ कोलेब

इंस्टाग्राम की तरफ से एक और सुविधा यूजर्स के लिए जोड़ी गई है। इसमें तीन दोस्तों को आमंत्रित करने की सुविधा मिलती है। यहां कई और फायदा मिलेंगे जैसे आपके फॉलोवर आपकी कोलेब्रेशन वाली आईडी पर आ जाएंगे। ठीक उसी तरह आप भी दूसरे यूजर्स के फॉलोवर्स का सहारा ले सकेंगे।

  • अपनी पोस्ट प्रकाशित करते समय लोगों को टैग करें पर टैप करें.
  • सहयोगियों को आमंत्रित करें चुनें.
  • उन खातों को खोजें जिन्हें आप सहयोगी के रूप में जोड़ना चाहते हैं और उनका चयन करें।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Whatsapp new feature: व्हाट्सऐप में आया कमाल का धांसू फीचर, जल्दी से ऐसे कर लें ऑन

0

Whatsapp new feature: मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने इस साल कई तरह के फीचर्स ऑफर किए हैं। लंबे समय से जिन फीचर्स की मांग यूजर्स कर रहे थे वह लगभग सारे फीचर्स ऑफर कर दिए हैं। हाल ही में कंपनी के द्वारा एक और नया फीचर रोलआउट किया गया है। कंपनी के द्वारा ‘लैंडस्केप मोड’ की सुविधा शुरू की गई है। मार्क जुकरबर्ग के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। हम यहां इसके बारे में ही बात करने वाले हैं।

कॉल पर शेयर कर सकेंगे स्क्रीन

बयान में बताया गया यूजर्स की सहुलियत के लिए हम कॉलिंग के दौरान स्क्रीन साझा करने की सुविधा यूजर्स को दे रहे हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करने की सुविधा का लाभ ले पाएंगे। कंपनी के एक बयान में कहा गया कि यह सुविधा ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके एक चुनिंदा एप्लिकेशन साझा करने या पूरी स्क्रीन साझा करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकेगी. मेटा ने कहा अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और साझा करने के अनुभव को लेकर लैंडस्केप मोड में भी विजुअल्स का आनंद लिया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- इस जादुई फीचर के साथ आ रहा है Google pixel 8, देखें क्या है काम करने का तरीका

ऐसे करेगा काम

Whatsapp new feature
WhatsApp new Feature

इस फीचर को फिलहाल सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है लेकिन आगामी कुछ हफ्तों में यह सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसे यूज करने के लिए शेयर करने के आइकन के पास ही व्हाट्सऐप के द्वारा एक नया आइकन जोड़ा जाएगा। जिसके जरिये इस फीचर का लाभ लिया जा सकेगा और अपने चाहने वालों के साथ कॉलिंग के समय स्क्रीन साझा की जा सकेगी। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही 1 मिनट का वीडियो शेयर करने का ऑप्शन भी यूजर्स के लिए जोड़ा गया था।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IND vs WI: भारत ने जीता चौथा टी 20 मुक़ाबला, इस खिलाड़ी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

0

IND vs WI: भारत ने वेस्ट इंडीज को चौथे टी 20 मुकाबले में मात दे दी. चौथे टी 20 मुकाबले में भारत ने दमदार मैच दिखाया. भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 9 विकेट से मात दे दी. इस करो या मरो वाले मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को पटखनी देकर 2-2 से मुकाबले को बराबर कर दिया. वही अब इस मुकाबले का अंतिम मैच आज खेला जाएगा. चौथे मुकाबले में भारत की जो सबसे बड़ी टेंशन थी वह खतम होते दिखी. मेज़बान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गिरा कर 178 रन बनाए. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने 17 ओवर में एक विकेट गवां कर 179 रन बना कर मैच अपने नाम किया.

भारत ने 17 ओवर में जीता मुकाबला

IND vs WI
IND vs WI

मैच की शुरुआत वेस्ट इंडीज़ टीम ने टॉस जीत कर की. मेज़बान टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. उनकी टीम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए वही भारतीय टीम ने 17 ओवर में यह लक्ष्य अपने नाम कर लिया था. इस मैच में भारत की सलामी बल्लेबाज़ी ने खूब दम दिखाया. भारत के ओपनिंग बल्ले बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली. यशस्वी ने 51 गेंदों में 84 रनो की नाबाद पारी खेली. वहीं शुभमन ने भी यशस्वी का खूब साथ दिया. लेकिन वह आउट हो गए थे. उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे तिलक वर्मा ने पांच गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए.

ओपनिंग बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम

IND vs WI
IND vs WI

वही इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज़ों ने काफी समय बाद अपना दम दिखाया. यशस्वी जयसवाल ने 11 चौके और 3 छक्के को मदद से 51 गेंदों में 84 रन बना डाले थे. वही उनका साथ दे रहे थे शुभमन गिल. गिल ने 3 चौके और 5 चक्कों की मदद से 77 रन बना डाले. आपको बता दे भारत सलामी बल्लेबाज़ी को लेकर पिछले कई मुकाबलों से मात खा रहा था. कल के हुए मुकाबले ने भारत के ओपनिंग बल्लेबाज़ों में फिर एक बार जान डाल दी है. यशस्वी जयसवाल जिन्होंने आईपीएल में भी खूब धूम मचाई थी अब टीम इंडिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

इस जादुई फीचर के साथ आ रहा है Google pixel 8, देखें क्या है काम करने का तरीका

0

Google pixel 8: कुछ दिनों पहले दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के द्वारा I/O 2023 इवेंट आयोजित किया गया था, इसमें कई नए प्रोडक्ट का अनावरण किया गया तो कई अपकमिंग डिवाइसेस के बारे में भी अपडेट दिया था। इस बीच कंपनी की अपकमिंग सीरीज Google pixel 8 को लेकर जरूरी खबर आई है। कहा गया इस सीरीज में Magic Audio Editor की सुविधा कंपनी के द्वारा दी जाएगी। इसके बारे में कंपनी की तरफ से तो कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है हालांकि टिप्स्टिर अभिषेक यादव के द्वारा एक्स पर इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है।

Magic Audio Editor के काम करने का तरीका

बताया जा रहा है कंपनी का यह फीचर यूजर्स को कई सारे फायदे देगा, जैसे कि ऑडियो मैजिक इरेजर की मदद से आप बाहरी आवाज को प्रतिबंधित कर पाएंगे। साथ ही इसके जरिये किसी भी तरह के साउंड को नियंत्रण में किया जा सकेगा। यह अपकमिंग फीचर वीडियो में ध्वनियों की पहचान करता है और फिर “शोर,” “लोग,” और “संगीत” के लिए स्लाइडर प्रदान करता है। आप लेफ्ट/राइट का इस्तेमाल करते हुए ऑडियो को एडिट करने की सहुलियत मिलेगा।

इस कलर में आएगा Google pixel 8

जो वीडिया साझा किया गया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, स्मार्टफोन नीले कलर में दिखाई दे रहा है। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। साथ ही बगल में एक एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा। इसमें एक टैम्परेचर सेंसर और शानदार फिनिश दी जाएगा। कुल मिलाकर जो तस्वीरें उनके आधार पर तो कहा जा सकता है इसका डिजाइन और कलर आकर्षक होने वाला है।

ये भी पढ़ें- Iphone banned: Russian millitary के लिए बैन किया गया आईफोन, जानें क्या है इसकी वजह

पिछले दिनों लॉन्च हुई Google pixel 7 सीरीज

बता दें पिछले दिनों ही गूगल की तरफ से Google pixel 7 सीरीज को लॉन्च किया था और इसके कुछ समय बाद ही इसकी अगली सीरीज यानी Google pixel 8 के बारे में भी बातें चलने लगी थीं, कंपनी की तरफ से इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन माना जा सकता है कंपनी इस सीरीज को आगामी कुछ महीनों पेश कर देगी।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सड़क के किनारे लगे Milestones पत्थर का रंग क्यों होता है काला, पीला और हरा, समझें यहां

0

Milestones : सड़क पर चलते वक्त आपके अक्सर गौर किया होगा कि रोड के किनारे हरे, काले, पीले और नारंगी रंग के माइलस्टोन लगे होते हैं, जिसपर कोई न कोई जानकारी दी हुई रहती है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ये पट्टी अलग अलग रंगों में क्यों होते हैं? अगर हां! तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में सड़क के किनारे लगे सभी रंगों के माइलस्टोन के बारे में बताएंगे. साथ ही ये भी जानकारी देंगे की आखिर इन सभी का सड़क से क्या संबंध है.

Milestones
Milestones

Milestones : पीले रंग का माइलस्टोन

अगर आप सड़क पर चल रहे हैं और अगर आपको पीले रंग का मील का पत्थर नजर आता है तो ये समझ जाइए कि वो सड़क नेशनल हाइवे है. क्योंकि नेशनल हाइवे (NHAI) को पीले रंग के माइलस्टोन्स से नवाजा गया है. बता दें, भारत में NH 24, NH 8, जैसे कई नेशनल हाइवे देश में हैं जिसके सुधार का जिम्मा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का होता है.

Milestones : हरे रंग के माइलस्टोन

अगर आपको सड़क पर चलने के दौरान हरे रंग की मिल का पत्थर दिखाई दे दें तो समझ जाइए कि वो सड़क राज्य हाइवे है. यानी उस सड़क के निर्माण और देखभाल राज्य सरकार करती है. आमतौर पर राज्यों में प्रवेश करने के बाद, अलग-अलग शहरों में जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें : जबरदस्त लुक और धांसू फीचर्स से मार्केट में धुआं उड़ाने आ गई New Honda CD110 Dream Deluxe, जानें खासियत

काले, नीले या सफेद माइलस्टोन

अगर आप सड़क पर चल रहे हैं और किनारे में काले, नीले या सफेद मील के पत्थर दिखाई पड़ता है तो समझ जाएं कि आप किसी बड़े शहर या जिले में प्रवेश कर चुके हैं. इन सड़कों के निर्माण और देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम के पास होता है.

नारंगी रंग के माइलस्टोन

जब भी आप सड़क पर जा रहे हो और आपको कहीं नारंगी रंग के मील के पत्थर दिखाई दें, तो समझ जाएं कि यह किसी गांव में जाने का रास्ता है. नारंगी रंग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को दर्शाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें