Home Blog Page 449

World Cup: विश्व कप से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया भारत को चेतावनी, जानिए क्या कहा

0

World Cup: भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन हो रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के साथ भारतीय फैंस भी मुकाबले के लिए जोश के साथ तैयार हैं. विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा तो वही इसका अंतिम मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वही विश्व कप को लेकर सभी टीमें जोश में नजर आ रही है, ऐसा ही कुछ हाल भारत और पाकिस्तान की टीमों का भी है. पाकिस्तान और भारत विश्व कप में 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने दिखाई देंगे. इस मुकाबले को लेकर फैंस में काफी जोश नजर आ रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर अब्दुल्लाह शफीक ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को चेतावनी तक डेट डाली है.

बाबर आज़म की जम कर की तारीफ

अब्दुल्लाह शफीक का कहना है कि वह भारत के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं लेकिन यह मैच उनके लिए बाकी अन्य मैचों की तरह ही होगा वही अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की अब्दुल्लाह शफीक ने कहा कि बाबर आजम वर्ल्ड के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. गौरतलब हो के पिछले दिनों बाबर आजम ने अब्दुल्लाह शफीक की तारीफ की थी अब्दुल्लाह शफीक ने इस तारीफ पर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि बाबर आजम जैसा खिलाड़ी अगर आपकी तारीफ करें तो वह एक शानदार अनुभव है.

यह भी पढ़े:- Rishabh Pant: ऋषभ पंत के फैंस के लिए आई खुशखबरी, इस सीरीज से कर रहे वापसी

बल्लेबाज़ों को लेकर ये कहा

आगे अब्दुल्लाह शफीक कहते हैं कि हमारी तेज गेंदबाज बाकी टीमों से काफी अलग है और आक्रमक है. वही उनका कहना या भी है कि अगर विपक्षी टीम 300 रन भी बना देती है तो हमारे बल्लेबाज इस लक्ष्य को पूरा करने में सफल साबित होंगे. खैर अब्दुल्लाह शफीक की बातों में कितना दम है या तो विश्व कप से पहले एशिया कप में ही दिख जाएगा जब भारत और पाकिस्तान दो सितंबर को आमने-सामने होंगे श्रीलंका में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर मेहनत करना शुरू कर दिया है. वही फैंस भी काफी समय बाद इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Blackview A200 Pro: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है ये जबरदस्त स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुईं खूबियां

0

Blackview A200 Pro: तकनीकी कंपनी ब्लैकव्यू ने हाल ही में कई प्रभावशाली फीचर्स के साथ A200 प्रो स्मार्टफोन जारी किया है। ब्लैकव्यू A200 प्रो मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 108MP का मुख्य कैमरा है। इस लेटेस्ट फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है। फोन एंड्रॉइड 13-आधारित DokeOS 4.0 सिस्टम पर चलता है और कई एकीकृत ऐप्स को सपोर्ट करता है और इसमें DokeOS 4.0 की सुविधा भी दी गई है।

Blackview A200 Pro के फीचर्स

इस कंपनी ने अपनी एक अलग ही यूएसपी क्रिएट की है, ब्लैकव्यू मजबूत स्मार्टफोन देने के लिए जाना जाता है लेकिन ए200 प्रो को मजबूत फोन के रूप में डिजाइन नहीं किया गया है। ब्लैकव्यू के अनुसार स्मार्टफोन की प्री-सेल अवधि कुछ ही समय के लिए सीमित रखी जाएगी। इसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP के प्रमुख सेंसर के अलावा, दो 2MP कैमरे भी शामिल हैं। फोन ArcSoft 6.0 इमेज प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता है और इसकी 6.67 इंच की कर्व्ड AMOLED टचस्क्रीन दिखने में काफी बढ़िया लगती है।

बैटरी और स्टोरेज

इस फोन में पावर लेने के लिए 65W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,050mAh की बैटरी प्रदान की गई है। बैटरी को सिंगल चार्जिंग में दो 4जी एलटीई सिम लगाने पर बैटरी स्टैंडबाय पर 24 दिनों तक चलाया जा सकता है। बैटरी फोन को 7.5 घंटे गेमिंग/ 20 घंटे म्यूजिक प्लेबैक/ 25 घंटे कॉल टाइम तक सपोर्ट कर सकती है। इसमें एक अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और 12GB/256GB रैम/स्टोरेज कॉन्फिगरेशन है। इसे एसएसडी कार्ड के जरिये एक टीबी कर बढ़ाया भी जा सकता है।

ये भी पढ़े : गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Amazfit Cheetah smartwatch, जान लें सस्ते में खरीदने का तरीका

कीमत और उपलब्धता

ब्लैकव्यू 21 अगस्त से 27 अगस्त तक प्री-सेल अवधि के दौरान सीमित मात्रा में ए200 प्रो लॉन्च कर रहा है। यह फोन वैश्विक स्तर पर अलीएक्सप्रेस पर पहले 1,000 ऑर्डर के लिए 199 डॉलर में उपलब्ध है। कंपनी घोषणा की है कि पहले 200 ग्राहकों को फोन की खरीददारी करने पर एयरबड्स 4 मुफ्त में दिए जाएंगे। प्री-ऑर्डर अवधि के बाद ब्लैकव्यू ए200 प्रो की कीमत वापस $219.99 हो जाएगी। फिलहाल भारत और अन्य बाजारों में इसके लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन कंपनी की तरफ से जो संकेत दिए गए हैं उनके आधार पर तो ये शायद ही भारत में पेश किया जाएगा।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

गजब के फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Amazfit Cheetah smartwatch, जान लें सस्ते में खरीदने का तरीका

0

Amazfit Cheetah smartwatch: हाल ही में Amazfit ने अपने स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। जिसके तहत कंपनी ने Cheetah & Cheetah Pro वेरिएंट पेश किए हैं। चीताह सीरीज के तहत पेश की गई स्मार्टवॉच में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। हम यहां इस लेख में आपको इसके स्पेक्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Amazfit Cheetah Square के स्पेसिफिकेशन

Amazfit Cheetah smartwatch
Amazfit Cheetah smartwatch

इस लेटेस्ट सीरीज में स्क्वैयरिश डिजाइन दिया गया है जो देखने में काफी आकर्षित करता है। इसमें 1.75 इंच की एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की गई है जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। आप धूप में भी इस स्मार्टवॉच में विजुअल्स सुचारू रूप से देख पाएंगे। इसमें 450 x 390 पिक्सल रेजोल्यूशन के ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर दिया गया है। स्पेक्स के तौर पर देखें तो 100 से अधिक वॉच फेसेस, 150 प्लस स्पोर्ट्स मोड और अमेजन एलेक्सा सपोर्ट दिया गया है। Amazfit Cheetah Square के बारे में कंपनी दावा करती है कि ये सिंगल चार्जिंग में 8 दिन का बैकअप दे सकती है। वहीं जीपीएस ट्रैकिंग के साथ 13 घंटे चलने की क्षमता रखती है।

वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग

डिजाइन के मामले में ये एकदम परफेक्ट लगती है। इसमें जो स्क्वैरिश डिजाइन है वह यूजर्स को काफी भा रहा है। इसका वजन महज 25 ग्राम है और इसे पानी से सुरक्षित रखने हेतु 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट भी बनाया गया है। ये हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड रेट को भी मॉनिटर कर सकती है।

ये भी पढ़े : आधे से कम कीमत में खरीद लें AC! फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, यहां से करें ऑर्डर

कीमत और उपलब्धता

इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो ये अमेरिका और यूरोप में 229.9 Pounds और 229.9 यूरोस में उपलब्ध कराई गई है। इस सिंगल कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है जो कि Winner Champagne है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Rishabh Pant: ऋषभ पंत के फैंस के लिए आई खुशखबरी, इस सीरीज से कर रहे वापसी

0

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कई महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर है. वहीं अब ऋषभ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिससे उनके फैंस के चेहरे पर खुशी आ जाएगी. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. हालांकि ऋषभ को वापसी करने में अभी और समय लगेगा, वहीं खबरों की माने तो ऋषभ ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करना चालू कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ऋषभ कब और किस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं.

इस सीरीज से करेंगे वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

गौरतलब हो कि नए साल के दौरान ऋषभ रुड़की के रास्ते में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. इसके बाद ऋषभ को काफी गहरी चोट लगी थी और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद ऋषभ धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं, ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषभ जल्दी ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. खबरों की माने तो ऋषभ अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच घरेलू मैदान में होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं स्पोर्ट्स टुडे में छपी एक रिर्पोट के मुताबिक पंत अगले साल आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. पंत काफी लंबे समय तक मैदान से दूर रहे हैं, लेकिन समय-समय पर उनके रिकवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी बैटिंग का अभ्यास शुरू भी कर दिया है. बहरहाल यह टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए बेहद खुशी की खबर है.

यह भी पढ़े:- Asia Cup: एशिया कप से पहले विराट बहा रहे खूब पसीना, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश

अगले साल खेल सकते हैं आईपीएल

Rishabh Pant
Rishabh Pant

वही कार एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत को कई सर्जरी से गुजरना पड़ा. लेकिन ऋषभ ने जल्द ही रिकवरी करना भी शुरू कर दिया. वह समय-समय पर अपने सेहत की अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस तक पहुंचाते रहे, आपको बता दे एक्सीडेंट के कारण पंत ने आईपीएल का सीजन भी मिस किया था. वहीं दिल्ली कैपिटल के हर एक खिलाड़ी साथ ही फैंस ने ऋषभ को खूब मिस किया था. वही अपनी खराब तबीयत के कारण ऋषभ एशिया कप और विश्व कप जैसे मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. ऋषभ को उनके फैंस मैदान में काफी मिस करते हैं, वहीं यह खबर ऋषभ के फैंस और टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी मानी जा रही है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आधे से कम कीमत में खरीद लें AC! फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, यहां से करें ऑर्डर

0

भीषण गर्मी में लोग पंखा कूलर को भूल जाते हैं और AC की आड़ में आकर बैठ जाते हैं. बारिश का मानसून चल रहा है कई राज्यों में भारी बारिश के कारण भीषण गर्मी भी नहीं पड़ रही है. ऐसे में AC कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि मार्केट से एयर कंडीशनर की डिमांड काफी कम हो गई है. बिगड़ते हालात को देखते हुए अब ऐसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रही हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही ऑफर लेकर आए हैं जहां से आप आधे से भी कम कीमत में AC खरीद सकते हैं.

यहां से खरीदे AC और पाए भारी छूट

• डेकिन 1.5 टन 3 स्टार इनवर्टर स्लिप्ट AC

डेकिन 1.5 टन 3 स्टार AC की कीमत मार्केट में 58,400 रुपए है. लेकिन कंपनी को हो रहे नुकसान होने की वजह से इसे 20,410 की छूट के साथ अमेजन पर ऑफर कर रही है. हालांकि इस पर कंपनी EMI के साथ साथ 10 साल को वारंटी भी दे रही है.

ये भी पढ़े : 146km की रेंज और शानदार फीचर्स के साथ Ather 450x ईवी ने मचाया बवाल, जानें क्या है इसमें खास

• कैरियर 1.5 टन 3 स्टार Ami फ्लेक्सी कॉल इनवर्टर स्लिप्ट AC

कैरियर 1.5 टन 3 स्टार Ami फ्लेक्सी कॉल इनवर्टर स्लिप्ट एसी को कंपनी 67,790 रुपए की कीमत पर बेचती थी. लेकिन गिरावट आने के करना 33,990 रुपए पर ही ऑफर कर रही है. इसके अलावा 3097 रुपए की EMI और 10 साल को वारंटी भी दे रही है.

• लॉयड 1.5 टन 3 स्टार इनवर्टर स्लिप्ट AC

लॉयड 1.5 टन 3 स्टार इनवर्टर स्लिप्ट एसी मार्केट में पहले 58,990 रुपए की कीमत पर मिलती थी,लेकिन अब इसे 33,999 रुपए में ही बेचा जा रहा है और 1632 रुपए की EMI के साथ साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते है, तो आप अमेजन पर जाकर बुकिंग कर सकते है. और पैसे की बचत भी तगड़ी हो सकती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cheapest Power bank: Independence Day के मौके पर कौडियो के भाव मिल रही हैं ये पावकबैंक, जल्दी मार दें मौके पर चौका

0

Cheapest Power bank: अगर आप कोई बढ़िया से पावर बैंक की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कि बजट रेंज में ठीक-ठाक पावर वाली पावर बैंक हाथ लग जाए तो हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट और Cheapest Power bank बताने वाले हैं जो Independence Day के मौके पर कौडियो के भाव मिल रही हैं। इन्हें ई-कॉमर्स साइट्स से लिया जा सकता है। इनकी खास बात है कि सिंगल चार्जिंग में आपके फोन को दो बार आराम से चार्ज कर सकती हैं। तो चलिए फिर इन पर नजर डाल लेते हैं।

URBN 20000 mAh Power Bank

20000 एमएएच की शक्ति के साथ आने वाले इस क्लासिकल पावरबैंक को आप 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ले सकते हैं। इसकी कीमत 4,999 रुपये लिस्टेड है लेकिन इसे लेने के लिए 2,449 रुपये ही चुकाने होंगे। इसके जरिये आप अपने फोन को दो तीन बार आराम से फुल चार्ज कर सकते हो।

MI Power Bank 3i 20000mAh

ये पावर बैंक शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन की सुविधा के साथ आता है। इसमें किसी भी तरह का खतरा नहीं है और अच्छी बात है ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत बिक्री के लिए 2,149 रुपये है, इसकी क्षमता भी 20,000 एमएएच की है।

FLiX 10,000mAh Slim Power Bank

इस पावर बैंक पर तो आधे से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी पावर क्षमता 10,000 एमएएच की है। इसको लेने के लिए आपको महज 599 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। साइज के हिसाब से ये काफी हल्का है। इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Independence Day: तिरंगे के साथ सेल्फी करेंगे अपलोड तो मिलेगा डिजिटल तिरंगा आर्ट में दिखने का मौका, जानें तरीका

pTron Power Bank

इस पावर बैंक की कीमत वैसे तो 3,199 रुपये है लेकिन आपको इतनी रकम देने की जरूरत गहीं है क्योंकि इस पर भारी-भरकम छूट दी जा रही है। इसे 999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। इसका क्षमता भी 10 हजार एमएएच की है।

Anker 10000 mAh

ये पावर बैंक भी आपको सस्ते में मिल रहा है। जो आपको काफी काम आ सकता है। इसको 1,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसे लेने के लिए आप ई-कॉमर्स साइट का सहारा ले सकते हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: एशिया कप से पहले विराट बहा रहे खूब पसीना, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश

0

Asia Cup: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों जमकर मेहनत कर रहे हैं. दरअसल विराट आने वाले एशिया कप की तैयारियों में जुटे हैं. 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस मुकाबले की अभी तक टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं विराट ने अपनी ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. दरअसल उस वीडियो में विराट जिम के अंदर दिखाई दे रहे हैं और खूब पसीना बाहर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

विराट ने अपने ट्विटर हैंडल से जिम के अंदर का वीडियो शेयर किया. वीडियो में विराट ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए पसीना बहाते दिख रहे हैं. वहीं विराट ने वीडियो शेयर कर इसे जबरदस्त कैप्शन भी दिया. विराट ने कैप्शन में लिखा “छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा” गौरतलब हो कि एशिया कप को लेकर जल्दी टीम इंडिया की घोषणा की जा सकती है. वही आपको बताते चले वेस्टइंडीज के आधे दौरे के बाद विराट कोहली को वापस भेज दिया गया था. अब वह ट्रेडमिल पर पसीना बहाते दिख रहे हैं, इस बात से यह पुष्टि होती है के एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े मुकाबले के लिए विराट खुद को तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े:- IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, कई दिग्गजों की हुई वापसी

पहला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान

Asia Cup
Asia Cup

वही 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ हो रहा है. 30 अगस्त को पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को खेलेगा, जो के श्रीलंका के कैंडी में होना तय पाया है. आपको बता दे इस बार एशिया कप पाकिस्तान होस्ट कर रहा है लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल रखा था, जिसके तहत बाकी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और भारत का मैच श्रीलंका में होगा. वहीं इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से फिट नजर आ रही है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है. वहीं पाकिस्तान नेपाल जैसी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही कर दी है. देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया में किस-किस को जगह मिलती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Independence Day: तिरंगे के साथ सेल्फी करेंगे अपलोड तो मिलेगा डिजिटल तिरंगा आर्ट में दिखने का मौका, जानें तरीका

0

Independence Day: देश आज आजादी के 76 वें साल को धूम-धाम से सेलिब्रेट कर रहा है, इस खास मौके पर भारत सरकार ने हर घर तिरंगा पहल की घोषणा की है। खबर के मुताबिक, जो लोग इस कैंपेन के तहत भारत सरकार के पोर्टल पर तिंरगे के साथ सेल्फी अपलोड करेंगे उन्हें तिरंगा आर्ट में आने का मौका मिलेगा। इस आर्ट की तस्वीर को मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की साइट पर देखा जा सकता है। अगर आप भी चाहते हैं इस तिरंगा आर्ट का हिस्सा बनना तो हम यहां आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं और साथ ही तस्वीर अपलोड करने का भी तरीका बताएंगे।

ऐसे अपलोड करें तस्वीर

तिरंगा कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Independence Day
Independence Day

बता दें इस अभियान के तहत आप 16 अगस्त 8 बजे से अपनी भेजी गई तस्वीर को तिरंगा आर्ट में देख पाएंगे। अब तक इस वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अनेकों सेलिब्रिटी तस्वीर अपलोड कर चुके हैं। इसमें सोनू सूद, अमिताफ बच्चन, अनुपम खैर, नील नीतिन मुकेश जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Traffic Police गाड़ी से निकाल ले चाभी, जब्त करें डॉक्यूमेंट! तो जान लें अपना अधिकार

0

सड़क पर वाहन चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लग जाता है. कुछ लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए आगे निकल जाते हैं तो कुछ लोगों को ट्रैफिक पुलिस दबोच लेती है. हालांकि आज टेक्नोलॉजी के दौर में सरकार ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) और लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते हुए आगे बढ़ रहा है तो कैमरे में उसका गाड़ी नंबर कैप्चर हो जाएगा इसके बाद उसके घर पर चालान के लिए नोटिफिकेशन पहुंच जाता है.

Traffic Rules
Traffic Rules (Image:Google)

दरअसल अगर आपको सड़क पर वाहन चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) पकड़ लेती है और आपसे आपका ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट के अलावा व्हीकल रजिस्ट्रेशन पेपर मांगती है. तो आपको दिखाना चाहिए या फिर नहीं क्या है नियम आई ध्यान से समझते हैं.

ये भी पढ़े : 146km की रेंज और शानदार फीचर्स के साथ Ather 450x ईवी ने मचाया बवाल, जानें क्या है इसमें खास

• अगर कोई ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) वाहन चेकिंग के लिए आपको रूकती है तो आपको ध्यान में रखना होगा कि वह ट्रैफिक पुलिस कर्मी यूनिफॉर्म में है या नहीं. आप उसकी आईडी कार्ड देखने के लिए मांग सकते हैं अगर वह व्यक्ति अपना आईडी कार्ड नहीं दिखता है तो आप अपना दस्तावेज उसे न दिखाएं.

• अगर पुलिसकर्मी आपसे बादशालु किया बदतमीजी करता है तो आप उसकी शिकायत नजदीकी थाना में जाकर कर सकते हैं.

• वहीं अगर आपसे कोई जबरन पैसा वसूलने की कोशिश कर रहा है तो आप उसे पैसा ना दें और उसका वीडियो बना लें.

• आजकल सुनसान जगह पर कुछ लोग खड़े होकर ट्रैफिक पुलिस बताकर अपने आप को आम लोगों से पैसा लूटने का काम करते हैं.

• एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी हमेशा अपने ड्रेस में होता है और उसके पास अपना आईडी कार्ड होता है.

• अगर आईडी कार्ड नहीं है और पुलिसकर्मी अपने ड्रेस में नहीं है तो यह आपका अधिकार है कि आप उसे किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज न दिखाएं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, एप्पल दे रहा 5392 रुपए! जानें कैसे उठा सकते है फायदा

0

एप्पल अपने यूजर्स के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. iphone यूजर्स की बैटरी खराबी आने के बाद यूजर्स को $45 यानी 5392 रुपए भुगतान किया जाएगा. फोन शटडाउन करने के बाद बैटरी से 30% पहुंच जाती है जिसकी शिकायत के बाद एप्पल ने समझौता किया कि वह 500 मिलियन डॉलर का हर्जाना भरेगा. हालांकि एप्पल की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया लेकिन इसके बावजूद भी यूजर्स लगातार शिकायत करते रहें. लगातार शिकायत को देखते हुए एप्पल की ओर से या फैसला लिया गया है.

कौन कौन उठा पाए फायदा ?

दरअसल, एप्पल की ओर से दिया जा रहा है हर्जाना आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6S प्लस, आईफोन 6S और आईफोन से यूजर्स को दिया जाएगा. यानी की जो मॉडल ios 10.2.1 और उससे पहले के वर्जन पर काम कर रहा है. इसके अलावा मॉडल 21 दिसंबर दिसंबर 2917 से पहले का होना चाहिए इनके साथ-साथ आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भी इसी दायरे में आ रहा है.

ये भी पढ़े : लॉन्च के बाद Tecno Pova 5 Pro की कीमत भी आई सामने,बेहद कम दाम में दिए गए हैं धांसू फीचर्स

एप्पल क्यों दे रहा है हर्जाना?

iPhone की डिमांड मार्केट में काफी अधिक है और लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन पिछले दिनों आईफोन की एक छोटी सी खामी को लेकर शिकायत दर्ज किया गया था. हाला की शिकायत के बाद यूजेस और एप्पल के बीच समझौता हो गया था और इस समझौते में तय किया गया था कि जिन जिन यूजर्स की बैटरी मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद ओपन होती है और 30% तक पहुंच जाती है या फिर उसके दायरे में आ जाती है तो उसे हर्जाने के रूप में 5392 रुपए दिया जाएगा. दरअसल एप्पल के खिलाफ 500 मिलियन डॉलर का केस किया गया था लेकिन समझौता होने के बाद 310 मिलियन देने का फैसला किया गया है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है की कब से पैसा दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल