Home Blog Page 427

Electric Bike: लॉन्च हुई तूफानी स्पीड वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक,जानें कीमत और खूबियां

0

भारत में इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bike) की डिमांड तेजी से बढ़ रही हैं. लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमत ने लोगों की जेब ढ़ीली कर रखी है. ऐसे में लोग अपने लिए एक बेहतर माइलेज देने वाली गाड़ी की तलास कर रहे है. वहीं अब मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री होने से लोगों को राहत मिल रहा है और वो इसे तेजी से अपना भी रहे है. इसी बीच भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता अल्ट्रावायलेट की ओर से F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्पेस एडिशन लॉन्च कर दिया गया है. जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपए से शुरू है जोकि रिकॉन से करीबन 95 हजार रुपए महंगी है.

Electric Bike

मार्केट में 10 यूनिट्स ही होगी लॉन्च

कंपनी की ओर से कहा गया कि, नए एडिशन का प्रोडक्शन केवल 10 यूनिट ही किया जाएगा. इसके अलावा यह स्पेस एडिशन एक खास सफेद पेंट से तैयार किया जाएगा. वहीं इसके ड्रैग को कम करके उसके जगह पर एफिशिएंसी का इस्तेमाल अधिक किया जाएगा. हालांकि अभी तक कई जगहों पर स्पेशल एडिशन की बैंजिंग भी हो चुकी है. खास बात ये है कि इसके चार्जिंग पोर्ट फ्लैप पर नंबर लिखा होगा.

ये भी पढ़े : नए स्पोर्ट अवतार में अगले महीने आ रही TVS की ये दमदार इंजन वाली बाइक, जानें डिटेल्स

मोटरसाइकिल की चाबी बनी होगी एल्यूमिनियम से

कंपनी की ओर से कहा गया कि, F77 स्पेस एडिशन नए एयरोडायनेमिक व्हील कवर और नए टैंक ग्राफिक से लैस होगा. इसके अलावा मोटरसाइकिल की चाबी एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमिनियम के सिंगल ब्लॉक से तैयार किया जाएगा, और इसको पिरेली डियाबलो रोसो डबल रबर टायर और इसके स्टैंडर्ड मॉडल को MRF स्टील प्रेस टायर से जोड़ा जाएगा.

बैटरी और मोटर रेंज पर एक नजर

कंपनी इस स्पेस एडिशन को 10.3kwh बैटरी पैक से जोड़ा है. जो एक बार के चार्ज में 300 किलोमीटर का रेंज देगी. हालांकि मोटर को लेकर पिक आउटपुट आंकड़ा लगाया जा रहा है. जो 40.5एचपी का पवार और 100एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bike) की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि, सबसे भारत इसके 10 यूनिट को पेश किया जाएगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

नए स्पोर्ट अवतार में अगले महीने आ रही TVS की ये दमदार इंजन वाली बाइक, जानें डिटेल्स

0

टीवीएस मोटर (TVS Motors) कंपनी पिछले कई सालों से मार्केट में राज कर रही है. इसी बीच कंपनी अपनी अपाचे आरआर 310 स्पोर्ट्स बाइक पर बेस्ट एक नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है. इस टीवीएस बाइक को कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरआरटी 310 का नाम दिया है. मार्केट में आने के बाद इस बाइक का मुकाबला पहले से मौजूद होंडा सीबी 300आर और बजाज डोमिनार 400 के अलावा केटीएम 390 ड्यूक जैसी बाइक से होने वाला है. फिलहाल कंपनी ने अभी तक इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं किया है, लेकिन सामने आई एक तस्वीर से कई सारे डाउट क्लियर हो गए हैं.

Apache RTR 310 के फीचर्स और डिजाइन

टीवीएस मोटर की नई नेकेड अपाचे आरटीआर 310 स्ट्रीटफाइटर को कंपनी ने एक अलग डिजाइन में तैयार किया है. हाला की संभावना है कि मार्केट में पहले से मौजूद आरआर 310 वाले चेचिस भी इस बाइक में देखने को मिल सकते हैं फिलहाल सामने आई तस्वीर में बाइक में पूरी तरह से नया सब फ्रेम देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़े :नई कार खरीदते ही लगवा लें ये Safety Features, खुद के अलावा परिवार भी रहेगा सुरक्षित

फीचर्स के मामले में इस बाइक को कंपनी ने डिस्क ब्रेक, नई एलईडी लाइट, फ्रंट फोर्क ट्यूब, सीट, नए एलॉय व्हील्स और डुएल टोन ब्लैक और गोल्डन कलर के ऑप्शन में पेश किया है. इसके अलावा इसमें एक रेस एग्जॉस्ट भी है और टीवीएस बाइक स्पोर्ट बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है.

Apache RTR 310 के इंजन और स्पेसिफिकेशन

टीवीएस मोटर की नई अपाचे RTR 310 को कंपनी ने 310 सीसी सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कॉल इंजन से जोड़ा है. जो 34 बीएसपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. स्पेसिफिकेशन के लिहाज से इस स्पोर्ट्स बाइक में मोनू शॉप और आगे यूएसडी फोकस मिल सकता है. इसके अलावा स्विचेबल DUAL-CHANNEL एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियल में डिस्क ब्रेक के अलावा ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिल सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: इस घातक भारतीय बल्लेबाज़ को मिली अपने किए की सज़ा, काफी दिनों से मिल रही थी चेतावनी

0

Asia Cup: एशिया कप को लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है, भारत ने भी इस क्रम में अपने कदम बढ़ा दिए है. कल यानी सोमवार के दिन भारत ने अपने 17 खिलाड़ियों की सूची जारी की. जिसमे कई चौकाने वाले नाम थे. विश्व कप से पहले भारत ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. वही ऐसे में एक नाम ऐसा था जो इस 17 की सूची से थोड़ा नीचे लिखा गया था. दरअसल हम बात कर रहे है एशिया कप में बतौर बैकअप रखे गए खिलाड़ी संजू सैमसन की. संजू को एशिया कप के इस दौरे पर बतौर बैकअप रखा गया है.

लगातार फॉर्म से हैं बाहर

Asia Cup
Asia Cup

वही संजू सैमसन की अगर बात करे तो वह लगातार फॉर्म से बाहर चल रहे है. संजू सैमसन हाल ही में वेस्ट इंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. साथ ही अभी चल रहे भारत और आयरलैंड के बीच सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा है. लेकिन सैमसन इन मुकाबलों में खुद को साबित करने में नाकाम साबित हो रहे है. वेस्ट इंडीज़ दौरे पर सैमसन का बल्ला खामोश रहा. उनसे उम्मीद की जा रही थी के अपने बल्ले से कुछ अच्छा शॉट्स दिखाए ता के सिलेक्टर्स की निगाह उन पर पड़े लेकिन संजू यह करने में नाकाम साबित हुए. संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते है. आईपीएल में उनका सीजन शानदार रहा था. उनके बल्ले से रनो की खूब बरसात हुई थी. लेकिन न तो वेस्ट इंडीज़ दौरे पर और न ही आयरलैंड दौरे पर वो कुछ खास कर पाए.

ये भी पढ़े :Yuzvinder Chahal: चहल का सिलेक्शन न होने पर भड़की उनकी पत्नी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

लगातार मिल रही थी चेतावनी

Asia Cup
Asia Cup

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को कई पूर्व खिलाड़ियों से उनके फॉर्म को लेकर चेतावनी मिलती रही है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने यह तक दावा किया है के अब संजू को मौका देना बंद कर देना चाहिए. यही वजह है के संजू अपने खराब फॉर्म के कारण उन 17 खिलाड़ियों की सूची से दूर बतौर बैकअप रखे गए है. संजू के सामने लोकेश राहुल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी है. यह दोनो ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. ऐसे में अगर संजू को अपनी जगह बनानी है तो उन्हें अपने फार्म में वापसी करनी होगी. विश्व कप से पहले अगर वह ऐसा करते है तो शायद विश्व कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा हों.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हर रोज घर बैठे कमाना है 1000 रुपए, तो Phone से शुरू करों ये काम, जानें डिटेल्स

0

बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आज के समय में हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन (Phone) है. जिसका इस्तेमाल दिन भर लोग रियल देखने में और अपनी उंगलियां घूमने में लगा दे रहे हैं. यह सही है कि, आज लोग अपना कीमती समय इस स्मार्टफोन पर उंगलियां घूमने में लगा दे रहे हैं. कुछ लोग तो दिन भर सोशल मीडिया ट्विटर, युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर रियल देखने में लगा दे रहे हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि आज हम घर बैठे मोबाइल फोन से ही पैसे कमाने के कुछ तरीके के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.

phone money

आज काफी लोग इस बात को जा चुके हैं. कि मोबाइल फोन उन्हें लाखों रुपए महीने कमाने का मौका देता है, पर काफी सारे ऐसे लोग हैं. जो मोबाइल फोन में मौजूद फीचर्स के बारे में ही नहीं जानते हैं. जिसकी मदद से वह आसानी से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास भी एक स्मार्टफोन है तो आप अपने घर पर ही बैठकर बिना कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल किया बहुत कुछ कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं.

ये भी पढ़े : Google यूजर्स की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ Dark Web Report फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग जॉब

आज के समय में कई सारी कंपनियां ऑनलाइन वेबसाइट पर फ्रीलांसर के रूप में कंटेंट राइटिंग के लिए जॉब ऑफर करती है और उस जॉब पर काफी अच्छे पैसे भी ऑफर करती हैं. ऐसे में अगर आपको किसी विषय का अच्छा नॉलेज है और लिखना पसंद है तो आप अपने घर पर ही बैठ कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जिसमें कंपनियों की ओर से आपको डेडलाइन के साथ-साथ कोई एक विषय दिया जाता है जिस पर आपको लिखकर उन्हें सबमिट करना होता है. अगर आप ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो आपको कंटेंट राइटिंग करने के लिए किसी एक भाषा का अच्छा नॉलेज होना चाहिए.

खुद का शुरू कर सकते हैं ब्लॉगिंग

अगर आपको लिखना पसंद है और आप किसी और के लिए किसी विषय पर लिखना नहीं पसंद करते हैं, तो आप अपना खुद का ब्लॉग भी लिखना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको blogger.com जैसी कई वेबसाइट फ्री में सुविधा उपलब्ध कराती हैं किसकी मदद से आपको पेज व्यू के मुताबिक पैसा दिया जाता है. हालांकि इसके लिए आपको हुक्का ब्लॉक शुरू करने के बाद उस पर पेज क्यों लाने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. लेकिन बाद में गूगल ऐडसेंस से आप अपने पेज पर ऐड लगवा कर पैसे आसानी से कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक बेहतर विकल्प

आजकल हर काम सोशल मीडिया के जरिए किया जाता है और ऐसे में कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग इन ही अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए करती हैं. ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी रूचि रखते हैं तो इसे थोड़ा और बढ़ाने की कोशिश करें. क्योंकि कोई भी कंपनी आपको तभी अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने का पैसा देगी जब आपकी रिच अच्छी होगी और आप इसकी मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Best Health Gadgets: डॉक्टर की भी नहीं होगी जरूरत, चेक करें ये कमाल के हेल्थ गैजेट्स

0

Best Health Gadgets: आज का समय लोगों के लिए भागदौड़ का समय बन चुका है. लोग अपने परिवार के साथ सही से समय नहीं बिता पा रहे हैं. जिंदगी भाग दौड़ की जिंदगी बन चुकी है, ऐसे में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखना बेहद जरूरी हो गया है. लोगों के जीवन में मानसिक और शारीरिक का नाम तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कई तरह के स्वास्थ्य गैजेट्स भी मार्केट में उपलब्ध है. तो आज हम कुछ ऐसे हेल्थ गैजेट्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आपके स्वास्थ्य की देखभाल करने में काफी हद तक मदद कर सकते हैं.

स्मार्ट स्केल

नॉर्मल वेटिंग स्केल लोगों की वजन को आसानी से बता देता है पर मार्केट में स्मार्ट स्केल भी उपलब्ध है. जिसकी मदद से आप अपनी वजन के अलावा बॉडी फत बॉडी में वाटर और मसल्स वेट के बारे में भी जा सकते हैं. जिसकी कीमत भी काफी कम है और इससे मिलने वाले लाभ काफी अधिक है.

ये भी पढ़े : Google यूजर्स की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ Dark Web Report फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

फिटनेस ट्रैक्टर्स

फिटनेस ट्रैकर का इस्तेमाल लोग अपनी दिनचर्या को मॉनिटर करने के लिए करते हैं. जिसकी मदद से लोगों को उनकी शारीरिक गतिविधियों के बारे में प्रतिदिन जानकारी मिलती रहती है. यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध है जिसे आप 2000 रुपए से लेकर 3000 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

स्मार्ट डाइट गैजेट्स

इन गैजेट्स (Gadgets) की मदद से लोग खाने पीने की कैलोरी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. इसकी मदद से लोग अपने स्वास्थ्य के मुताबिक खानपान का ध्यान रखते हैं. अगर आपको भी अपने खान-पान और बेहतर कैलोरी की जरूरत है तो आप इस गैजेट्स को मार्केट से खरीद सकते हैं.

स्मार्ट हार्ट रेट मॉनिटर

इस गैजेट्स (Gadgets) की मदद से लोग अपने हार्ड रेट की निगरानी रखते हैं. खासकर इसका इस्तेमाल एक्सरसाइज के समय में किया जाता है. अच्छी बात ये है कि, अक्सर लोग अब इस गैजेट्स को अपना रहे है..

बताए गए गैजेट्स (Gadgets) के अलावा आज के समय में मार्केट में कई सारे स्मार्ट वॉच भी आ गए हैं. जिसकी मदद से लोग अपने हेल्थ संबंधित अनेकों जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं. हालांकि इनकी कीमत भी कोई अजीब नहीं बल्कि आप एक अच्छा स्मार्ट वॉच ₹1000 में आसानी से खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Google यूजर्स की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ Dark Web Report फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

0

आज हर किसी के हाथों में एक स्मार्टफोन है और उसमें पहले से मौजूद अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल (Google) भी होता है. जिसका इस्तेमाल लोग कोई जानकारी या फिर किसी तरह की समस्या के बारे में जानने के लिए करते हैं. वैसे तो Google अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर अलग-अलग फीचर्स लाता रहता है. इसी बीच अब गूगल ने भारत में अपने यूजर्स के लिए गूगल वन (Google One) के ग्राहकों के लिए डार्क वेब रिपोर्ट (Dark Web Report) फीचर्स रोलआउट किया है.

Dark Web Report

जानें क्या कुछ खास है इस फीचर में ?

गूगल के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के फोन में पहले से मौजूद उसकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि, उसका नाम, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ और फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल फ्रॉड के लिए किया जा सकता है. समय में फ्रॉड करने वाले शातिर चोर इतना एक्टिव हो चुके है कि, किसी भी वायक्ति को उसे नाम से फ्रॉड को अंजाम दे दे रहे है. लेकिन अब इसमें फीचर्स की मदद से उपयोगकर्ताओं को किसी भी फ्रॉड के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी. जिसके बाद यूजर्स आसानी से अलर्ट मोड पर आकर धोखाधड़ी जैसी घटना से बच सकते हैं.

ये भी पढ़े : Vodafone -Idea यूजर्स की आई मौज,फ्री में मिल रहा इतने GB डाटा,ऐसे मिलेगा लाभ

कैसे काम करेगा ये Dark Web Report फीचर ?

जब कोई यूजर्स डार्क वेब रिपोर्ट ऑप्शन को अपने फोन में एक्टिव करता है तो वहां पर उसे निगरानी प्रोफाइल बनानी होती है. जहां से वह इनपुट करने के लिए उससे जुड़ी जानकारी को इकट्ठा करता है और उसे ट्रैक रखना चाहता है. वहीं अगर डार्क वेब पर कोई गलत डाटा दिखाई देता है तो यह टूल यूजर्स को बार-बार नोटिफिकेशन भेजता रहता है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी डाटा को सुरक्षित सही जगह रख सकता है.

कैसे करें Dark Web Report इस्तेमाल?

Google One मेंबर्स डार्क वेब रिपोर्ट फीचर की मदद से इस बात की जानकारी पता लगा सकते हैं कि उनका नाम जन्मतिथि और अधिकतम 10 ईमेल प्रति के अलावा फोन नंबर डार्क वेब पर पहले से मौजूद है या फिर नहीं. इसके अलावा यूजर्स को यह भी बेनिफिट मिलता है कि वह real-time डार्क वेब मॉनिटरिंग को भी ऑन रख सकते हैं जिसकी मदद से उन्हें मौजूदा समय का अपडेट्स भी मिलता रहेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: देश में आज सोना सस्ता हुआ महंगा,जानें ताजा भाव

0

Gold Silver Price Today: पूरे विश्व में भारत में सोने और चांदी को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है. चाहें सोना – चांदी खरीद कर उसमें निवेश करने की बात हो या फिर आभूषणों के लिए सोना चांदी खरीदना हो,भारतीय लोग हमेशा आगे रहते हैं और इसलिए देश में सोने चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहता है. आज अगर सोने और चांदी के दामों की बात करें तो आज (22 अगस्त) सोने और चांदी के दाम में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. आज अगर 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो इसका दाम आज 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. जो कल 54250 प्रति 10 ग्राम था. वहीं अगर 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज का इसका भाव 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 59170 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

Gold Silver Price Today
image sours google

दिल्ली सोने का भाव

दिल्ली में आज (22 अगस्त) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज दिल्ली में 22 कैरेट का भाव 54300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (21 अगस्त) 54250 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 59220 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल 50 रुपए सस्ता होकर 59170 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

ये भी पढ़े : Saving Account में पैसा रखने की क्या होती है कोई लिमिट? जानें क्या कहते हैं नियम

मुंबई में सोने का भाव

मुंबई में आज 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 22 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई 54150 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 59220 प्रति 10 ग्राम है जो कल 59020 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

लखनऊ में सोने की कीमत

लखनऊ में आज 22 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में उसका भाव 54300 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54250 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की आज बात करें तो उसका भाव आज 59220 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (21 अगस्त) को 59170 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

देश में चांदी का भाव

देश में आज यानि 22 अगस्त को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव में आज मामूली बढ़त दर्ज की गई है.आज 1 किलो चांदी का भाव 73500 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल (21 अगस्त) 73300 रूपए प्रति किलोग्राम था. यानी चांदी के भाव में 200 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सोने खरीदते वक्त देखें हॉलमार्क

सोना काफी महंगा होता है और बहुत से लोग उसे निवेश के उद्देश्य से भी खरीदते हैं इसलिए सोने की शुद्धता से समझौता ना करते हुए हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें क्योंकि हॉल मार्क ISO सर्टिफाइड होता है जो कि आपको असली और नकली सोने की पहचान और उसकी शुद्धता को बताता है. जब कभी आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999, 23 कैरेट वाले पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. आपको बता दें कि शुद्धता के पैमाने पर सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है लेकिन उसका आभूषण नहीं बन सकता क्योंकि वह खुश होता है वही सबसे सस्ता सोना 18 कैरेट का होता है.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vodafone -Idea यूजर्स की आई मौज,फ्री में मिल रहा इतने GB डाटा,ऐसे मिलेगा लाभ

0

आप वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहक हैं और आपको और डाटा कभी खत्म हो जाए तो आपको आज हम ऐसे 2 प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिम आपको सीमित समय के लिए काफी डाटा मिल जाएगा. आप चाहें तो कंपनी से 1GB डाटा फ्री में ले सकते हैं.आइए आपको इस तरीके और प्लान के बारे में बताते हैं.

Vodafone-Idea
VODAFONE

ऐसे मिलेगा फ्री डाटा

सबसे पहले बात करते हैं कि आप कैसे कंपनी से फ्री में 1GB डाटा ले सकते हैं तो आपको बता दें कि आपको 1GB डाटा फ्री में लेने के लिए 121249 पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद आपको 1 नंबर दबाना होगा. इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको 1GB डाटा फ्री में दे दिया जाएगा. इस तरह से आप पूरे महीने में एक बार और 1GB डाटा और फ्री में ले सकते हैं. यानी आप पूरे महीने में कुल 2GB डाटा फ्री में ले सकते हैं.

ये भी पढ़े : Google यूजर्स की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ Dark Web Report फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ये हैं 2 डाटा प्लान

आपको बता दें कि vodafone-idea ने हाल ही में अपने 2 प्लान लॉन्च किए हैं. पहला प्लान 24 रुपए की कीमत में आने वाला Super Hour और और दूसरा प्लान 49 रूपए की कीमत में आने वाला Super Day है. कंपनी ने इन प्लान को ऐसे यूजर्स के लिए शुरू किया है जिनको बहुत कम समय के लिए ज्यादा डाटा की जरूरत होती है.

Super Hour प्लान

कंपनी के 24 रुपए वाले Super Hour प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा दिया जाता है. यानी 1 घंटे तक यूजर जितना चाहें उतना डाटा खर्च कर सकते हैं. इस प्लान में डाटा के साथ अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती है.

Super Day प्लान

वहीं कंपनी के दूसरे 49 रुपए वाले Super Day प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 24 घंटे के लिए 6GB हाई स्पीड 4G इंटरनेट दिया जाता है. इन दोनों प्लान में सिर्फ डाटा की सुविधा ही मिलती है.इस प्लान भी कॉलिंग या एसएमएस का लाभ नहीं मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: रोहित शर्मा के हाज़िर जवाबी के सब हुए फैंस, जवाब सुन आप भी चकरा जायेंगे

0

Asia Cup: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाजिर जवाबी के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. आज जब एशिया कप के टीम का ऐलान हुआ तब प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर सामने आए तो रोहित ने कुछ ऐसा कहा जो के चर्चा का विषय बन गया. सभी लोग रोहित के इस हाज़िर जवाबी पर उनके फैंस हो गए. दरअसल रोहित से जब बैटिंग ऑर्डर के फ्लेक्सिब्लिटी के बारे में पूछा गया तो तो उनके जवाब ने सबको सन्न कर दिया.

रोहित ने क्या कहा?

Asia Cup
Asia Cup

वही बैटिंग ऑर्डर के बारे में लगातार बदलाव पर जब रोहित से सवाल किया गया तो रोहित ने कहा हम टीम में फ्लेक्सिबिलिटी रखना चाहते है, वही उन्होंने आगे कहा हम कुछ सोच समझ कर फैसला लेते हैं. रोहित का कहना था के हम ये चाहते है के टीम में फ्लेक्सिबिलिटी रखना चाहते है. वही आगे उन्होंने कहा फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह नहीं के हम हार्दिक पांड्या से ओपनिंग करने जा रहे. मेरे यह कहने का मतलब नहीं है के हार्दिक ओपन करेंगे. या फिर ओपनर नंबर 7 पर उतरेंगे. ऐसी पागलपंती हम नही करते. वो खिलाड़ी जो के 4, 5 या 6 नंबर पर उतरते हैं उन्हें फ्लेक्सिबल होना चाहिए.

ये भी पढ़े :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

भारत ने किया टीम का ऐलान

Asia Cup
Asia Cup

आपको बता दें आज एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया. इस टीम में पुराने दिग्गजों के साथ नए टैलेंट को भी मौका मिला है. इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में रहेगी वही उप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है. आपको बता दे इस दौरे पर टीम श्रीलंका में मैच खेलेगी. वहीं एशिया कप के लिए टीम जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने वाली है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: टीम इंडिया में चहल को क्यों नही मिली जगह? जानिए पर्दे के पीछे की कहानी

0

Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. साथ ही टीम में कई दिग्गजों की वापसी भी हुई है. जिसमे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल का नाम शामिल है. लेकिन इस टीम में एक घातक गेंदबाज अपना जगह नही बना पाया. दरअसल हम बात कर रहे हैं युजविंद्र चहल की. एशिया कप के इस स्क्वॉड में चहल का नाम नही है. वही टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव समेत कई गेंदबाजों ने एंट्री मारी.

चहल इस लिए नही हैं टीम का हिस्सा

Asia Cup
Asia Cup

गौरतलब हो के आज भारत ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में मुख्य स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रखा गया है. वही इस स्पिन का हिस्सा ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा भी होंगे. लेकिन इस बड़े मुकाबले में युजवेंद्रे चहल को टीम का हिस्सा नही बनाया गया है. दरअसल ऐसे काफी लंबे समय से हो रहा है के चहल टीम से बाहर दिख रहे है. वही अभी वेस्टइंडीज दौरे पर चहल ने 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके बावजूद टीम इंडिया में उनका सलेक्शन नही हो पाया. चहल ने आईपीएल के दौरान भी काफी शानदार बल्लेबाजी की थी ऐसे में उनका सलेक्शन न होना कही न कही सवाल खड़ा करता है.

ये भी पढ़े :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

6 तेज़ गेंदबाज़ के साथ भारत

Asia Cup

वही अगर एशिया कप में तेज़ गेंदबाजों की बात करे तो इसमें करीब 6 गेंदबाजों को रखा गया है. जिसमे ऑल राउंडर और उप कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है. इस बड़े मुकाबले में चोट से उभरे जसप्रीत बुमराह तेज़ गेंदबाज़ी में मुख्य किरदार में नजर आएंगे. वही बुमराह के साथ साथ मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. इनके साथ ही लबे समय बाद वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम का हिस्सा होंगे. वहीं इस टीम में शार्दुल ठाकुर को भी जगह दी गई है. उम्मीद के मुताबिक कप्तान हार्दिक पांड्या से भी 10 ओवर फेकवा सकते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें