Home Blog Page 428

Sunny Deol Bungalow: सनी देओल का बंगला अब नहीं होगा नीलाम,जानें बैंक ने क्यों वापस लिया नोटिस

0

Sunny Deol Bungalow: बॉलीवुड के दिग्गज सुपर स्टार सनी देओल उर्फ तारा सिंह इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह की मूवी गदर 2 अब तक का कलेक्शन लगभग चार सौ करोड़ के पास पहुंचने वाला है. अब तक उनके सुर्खियों में रहने का कारण उनकी सुपर हिट मूवी गदर 2 है. लेकिन वह दूसरे एक कारण से चर्चाओं में आ गए थे. जी हां बीते कल ही उनके मुंबई के घर की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जारी किया था जिसे अब वापस ले लिया गया है.

Sunny Deol
Sunny Deol

बैंक ने नोटिस लिया वापस

दरअसल सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. सनी के बंगले को बैंक की ओर से नीलाम किया जाना था लेकिन अब सनी को राहत मिलती हुई नजर आ रहे हैं. अब बैंक उनके बंगले को नीलाम नहीं करने वाली है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी के बंगले को नीलाम करने का अपना नोटिस को वापस ले लिया है. बैंक ने आज एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि, अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल के मुंबई के जुहू के बंगले की नीलामी का नोटिस को वापस लिया जा रहा है.

ये भी पढ़े :Gadar 2 के ‘तारा सिंह’ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सनी देओल का मुंबई वाला विला होगा नीलाम, जानें क्यों

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सनी देओल के नाम कर्जा ना चुका पाने के चलते बंगला नीलाम नोटिस जारी कर दिया था. इस नोटिस में बैंक की ओर से कहा गया था कि, 25 सितंबर को सनी देओल के बंगले की नीलामी की जाएगी. दरअसल सनी ने अपने बैंक से लोन लिया था और वो करीब 56 करोड़ रुपये बैंक के अभी तक नहीं चुका पाए हैं. सन्नी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं. इन्होंने अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा से 55.99 करोड़ रुपये नहीं चुकाए हैं. इसके चलते सनी के बंगले की नीलामी का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया था.

कैसा है सनी का बंगला

सनी देओल बंगला 599.44 वर्ग मीटर में बना हुआ है. इस बंगले में सनी साउंड्स लगा हुआ है जिसके लिए सनी ने लोन लिया था. सनी साउंड्स सनी देओल की स्वामित्व वाली कंपनी के द्वारा बनाया गया था. सनी के बंगले में पार्किंग से लेकर पूल, मूवी थिएटर, हेलीपैड एरिया, गार्डन समेत कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं. सनी के पास कुल 120 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Bytedance: फिर गदर काटेंगे युवा,चीनी कम्पनी फिर ला रही है टिकटॉक जैसा एप,पढ़ें डिटेल

0

Bytedance: चीन की कंपनियां अक्सर कोई ना कोई ऐप मार्केट में लाती ही रहती हैं. इन ऐप का इस्तेमाल मोबाइल यूर्जर्स बड़े उत्साह के साथ करते हुए नजर आते हैं. चीन का एक ऐप भारत में कापी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था जिसका नाम टिकटॉक था. इसके बाद कुछ डाटा सुरक्षा करणों के चलते इसे भारत में बैन कर दिया गया. अब एक बार फिर चीन कंपनी Bytedance टिकटॉक की तर्ज पर एक और ऐप भारत में लेकर आ रही है.

Tiktok
Tiktok

युवाओं में छाई खुशी

इस ऐप के बारे में सुनते ही भारतीय यूजर्स के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है. टिकटॉक ऐप पर भारत में थोड़े ही टाइम में काफी ज्यादा फेमस हो गया था. इसने भारत के कई युवाओं को काफी ज्यादा फेमस कर दिया था. इस ऐप के बैन होने के बाद काफी यूजर्स को बड़ा झटका लगा था क्योंकि उन्होंने कई मिलियन की संख्या में मौजूद अपने फॉलोअर्स को पल भर में खो दिया था. अब टिकटॉक को बनाने वाली कंपनी Bytedance भारत में अपने एक और दमदार ऐप के साथ वापसी करने वाली हैं.

ये भी पढ़े :Threads का बेव वर्जन जल्द होगा लॉन्च,जानें क्या है बड़ी अपडेट

बाइटडांस भारत में इन ऐप्स को कर सकती है पेश

आपको बता दें कि चीन की कंपनी बाइटडांस भारत में जल्दी ही Resso और Lark ऐप पेश करत सकती है. ये ऐप्स इस समय ब्राजील और इंडोनेशिया में काफी ज्यादा धूम मचा रहे हैं. इनकी बढ़ती पॉपुलरिटी को देखते हुए अब भारत में इनको लॉन्च करने का प्लान बनाया जा रहा है. इन ऐप्स के लगभग 125 मिलियन डाउनलोड्स हैं. ऐसे में भारत में आते ही ये धूम मचा सकते हैं.

3 साल पहले बैन हुआ था टिकटॉक

दरअसल भारत सरकार ने तकरीबन 3 साल पहले टिकटॉक को बैन कर दिया था. इसके अलावा भारत में Hello ऐप को भी बैन कर दिया गया था. अब एक बार फिर भारत में Resso और Lark चीनी कंपनी की बड़ी प्लानिंग जारी है. ये ऐप्स भारत में लॉन्च होने के बाद पॉपुलर हो जाते हैं तो ऐसे में इंस्टाग्राम के लिए काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

0

Asia Cup: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर आ टीम इंडिया का ऐलान किया गया. 17 सदस्यों वाली इस टीम में कई ऐसे नाम शामिल है जिनके खेलने पर संदेह बना हुआ था. वहीं 17 सदस्यों वाली इस टीम में एक बैकअप खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को भी रखा गया है. इस टीम में दो अहम खिलाड़ी लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. यह दो खिलाड़ी ऐसे है जिनके नाम की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही थी. और एशिया कप में खेलने पर संदेह बना हुआ था.

पकिस्तान के खिलाफ होगा बदलाव

Asia Cup
Asia Cup

30 अगस्त को एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा, वहीं भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के विरुद्ध श्रीलंका में खेलेगा. वही इस मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित है. करीब 4 साल बाद दोनो ही टीमें ओडीआई में आमने सामने रहेंगी. वही अब इस मुकाबले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल भारतीय टीम को इस मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अजीत आगरकर ने भारत के दो अहम खिलड़ी लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया. उसी दौरान उन्होंने राहुल को लेकर बड़ी बात कही उन्होंने कहा राहुल अभी पूरी तरह से फिट नही हुए है. एशिया कप के वह एक या दो मुकाबला छोड़ सकते है. इसके बाद यह साफ हो गया के राहुल पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में नही खेलेंगे. वही अय्यर को लेकर उन्होंने कहा के श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट है.

ये भी पढ़े :Asia Cup: शिखर धवन के बल्ले पर लगा ग्रहण, क्या खत्म हो जाएगा करियर?

2 सितंबर को भिड़ेंगे भारत और पाक

Asia Cup
Asia Cup

वही एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बिच होगा. इस मुकाबले को लेकर दोनो ही टीमें कड़ी मेहनत में जुटी है. वही भारत भी इस मुकाबले को जीत अपने जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा. एशिया कप का आगाज़ भी पाकिस्तान के मैच के साथ होगा जो के पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाना है.

यह है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Threads का बेव वर्जन जल्द होगा लॉन्च,जानें क्या है बड़ी अपडेट

0

THreads: हाल ही में Meta द्वारा थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए इस एप को लांच किया गया है. अब जानकारी मिल रही है कि थ्रेड्स ऐप का ये वर्जन भी जल्द कंपनी लॉन्च करने वाली है. हो सकता है अगले कुछ हफ्तों में बेव वर्जन यूजर्स के लिए लाइव हो जाए.आइए इस बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.

threads
threads

अगले महीने होगा लॉन्च

WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक वेब वर्जन को अगले महीने लांच किया जा सकता है.फिलहाल जो ऐप कंपनी ने शुरू कर रखा है वह केवल मोबाइल यूजर्स को ध्यान रखकर शुरू किया गया है. इसलिए अब कंपनी अलग से वेब वर्जन को लाने वाली है. आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मौसेरी ने इस वर्जन के आने की पुष्टि भी की है और कहा है कि फिलहाल ये वेब वर्जन आंतरिक टेस्ट की प्रक्रिया से गुजर रहा है.

ये भी पढ़े :Ceiling fan बनाने वाली कंपनियों पर सख्त हुई सरकार,अब इन नियमों का करना होगा पालन,नहीं तो..

गिर रहा है ट्रैफिक

आपको बता दें थ्रेड्स को बीती 5 जुलाई को पूरे विश्व में लॉन्च किया गया था. शुरुआत में माना जा रहा था कि यह ऐप ट्विटर को कड़ा मुकाबला पेश करेगा. क्योंकि इसने मात्र 5 दिनों के अंदर 100 मिलियन ट्रैफिक को अपने साथ जोड़ लिया था.लेकिन अब कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि थ्रेड्स में एक्टिव यूजर्स की संख्या 10 मिलियन ही रह गई है और इसका ट्रैफिक गिरता जा रहा है.

Follows tab फीचर का उठाएं लाभ

बता दें हाल ही में थ्रेड्स की नई अपडेट के मुताबिक IOS यूजर्स के लिए एप में एक नया टैब जोड़ा गया है जी हां थ्रेड्स ने यूजर्स के लिए Follows tab पेश किया है.अब जो यूजर्स थ्रेड्स पर अपने फॉलोअर्स की लिस्ट को बड़ी करना चाहते हैं उनके लिए ये फीचर लाया गया है.Follows tab फीचर की सहायता से IOS यूजर अपने फॉलोअर्स की हर अपडेट पर नजर रख सकेंगे. जैसे ही एप में नए फॉलोअर्स जुड़ेंगे यूजर को तुरंत जानकारी मिल जाएगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: शिखर धवन के बल्ले पर लगा ग्रहण, क्या खत्म हो जाएगा करियर?

0

Asia Cup: एशियाई देशों के सबसे बड़े मुकाबले को लेकर टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. आज मीटिंग के बाद दिल्ली के आयोजित इवेंट में चयनकर्ता अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया. इस एलान में काफी चुकाने वाला नाम भी था तो वही कई नाम ऐसे थे जिनके छुटने पर सवाल उठ खड़े हुए. इसी नामों में से एक नाम शिखर धवन का भी था. शिखर एशिया कप के इस दौरे पर टीम का हिस्सा नही होंगे. वही जब इसपर सवाल खड़े हुए तो चयनकर्ता अजीत आगरकर ने जो कहा सुन आप भी चौंक जाएंगे.

इसलिए शिखर नही चुने गए

Asia Cup
Asia Cup

भारत के घातक ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन का नाम जब एशिया कप के लिए नही आया तब हर तरफ यह खबर फैल गई के शिखर का करियर अब खत्म होने वाला है. सोशल मीडिया पर लोगो ने शिखर को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया रखी. वही दिल्ली में अयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौकाने वाला जवाब दिया. प्रेस कांफ्रेंस में अजीत ने कहा कि शिखर धवन का प्रदर्शन भारत के लिए काफी काबिलेटरीफ रहा है. लेकिन मौजूदा समय में सबने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन पर भरोसा जताया है. अजीत का कहना है ने शिखर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस महायुद्ध के लिए सबने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान को चुना है.

ये भी पढ़े :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

क्या एशिया कप जीतेगी भारत?

Asia Cup
Asia Cup

टीम के एलान के साथ ही अब सभी चुने हुए खिलाड़ी ज़ोरदार प्रैक्टिस में लग जायेंगे और टीम को विजई बनाने में अपना योगदान देंगे. वही आपको बता दे के जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा आयरलैंड के दौरे पर है. ऐसे में वह अभी ट्रेनिंग का हिस्सा नही होंगे. वही नेपाल, बंग्लादेश जैसी टीमें पहले ही अपने खिलाड़ियों की घोषणा पर चुकी है. गौरतलब राहुल और अय्यर की वापसी ने टीम इंडिया में एक नई जान भर दी है. अब देखने वाली बात यह होगी के क्या टीम इंडिया एशिया कप जीत पाती है या नही.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Twitter यूजर्स में मची खलबली,पुराने पोस्ट हो रहे हैं गायब,पढ़ें पूरी ख़बर

0

Twitter: एलन मस्क के द्वारा ट्विटर की कमान संभालने के बाद ट्विटर यानी अब के X में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके कारण यूजर्स को काफी सुविधाएं भी मिल रही हैं. लेकिन अब ट्विटर में एक बड़ा बग आने की खबर मिल रही है.जानकारी के मुताबिक ट्विटर में इस बग के कारण लोगों के पुराने पोस्ट अपने आप डिलीट होते जा रहे हैं और इसके साथ ही यूआरएल,फोटो आदि भी डिलीट होने की खबरें आ रही है.

Twitter
Twitter new name

गायब हो रहीं हैं पोस्ट

एलन मस्क ने हालांकि अभी इस खराबी पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन यूजर्स में खलबली देखने को मिल रही है.खबरों के मुताबिक वर्ष 2014 में ऑस्कर की एक सेल्फी पोस्ट ट्विटर पर डाली की गई थी जिसे 20 लाख से अधिक लोगों ने शेयर किया था जो कि अब दिखाई नहीं दे रही है.बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर आई थी कि ट्विटर का यूआरएल बदलने वाला है.

ये भी पढ़े :Ceiling fan बनाने वाली कंपनियों पर सख्त हुई सरकार,अब इन नियमों का करना होगा पालन,नहीं तो..

अब दिखेगा ये URL

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन यूजर्स को अब Twitter.Com की जगह एक का यूआरएल X.Com दिख रहा है.जल्द हो सकता है कि एंड्रॉयड यूजर को ये यूआरएल दिखे. इससे पहले कंपनी इसका आधिकारिक ऐलान करेगी. बता दें जल्द ही एक पर वॉइस कॉल और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी आने वाला है. जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमल संभाली है तब से एक के बाद एक बड़े-बड़े बदलाव लगातार होते जा रहे हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Challan Rules: गाड़ियों पर लिखा है ये नाम तो कटेगा चालान, सरकार ने जारी किया निर्देश

0

Challan Rules: पिछले कई सालों से एक ट्रेंड बहुत तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय बनता जा रहा है. जिसमें लोग अपनी गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखो आकर अपने रुतबे को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. आज के समय में सड़कों पर चलने वाली 10 में से एक या दो गाड़ी ऐसी दिख जाएगी जिसके आगे या पीछे जाति सूचक शब्द जरूर लिखा होगा. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है.

जातिसूचक शब्द लिखवाने पर कटेगा चालान

दरअसल, अगर कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी के आगे या पीछे कांच या कहीं भी जाति सूचक शब्द लिखवा कर निकलता है या लिखवा रखा है तो उसे खत्म यानी उसे स्थान से हटा दे. क्योंकि अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिले निर्देश का पालन करने के लिए आसान इस कार्यवाही को सख्ती से ले रही है. इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा चालान की भी कार्यवाही की जा रही है चालान में वाहन पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं अगर कोई रोग दिखाने की कोशिश करेगा तो उसकी गाड़ी सींस भी हो सकती है.

ये भी पढ़े : जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने आ रही देश को सबसे सस्ती Electric Car, जानें फिचर और कीमत

41 वाहनों पर हो चुकी है अब तक कार्यवाही

बता दे कि, अब तक लखनऊ में कल 41 वाहनों पर ऐसी कार्यवाही की जा चुकी है. लखनऊ आरटीओ ने निर्देश का पालन करते हुए जाति सूचक शब्द वाले 41 वाहनों पर कार्रवाई की है. हालंकि यह गाड़ियां साल 2021 में ही पकड़ी गई थी लेकिन इसी समस्या को देखते हुए एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने वाहनों पर जाति सूचक शब्दों को लेकर रोक लगाने का निर्देश दे दिया है. आगे से अगर कोई व्यक्ति अपने वहां पर जाति सूचक शब्द लिखवा कर घूमता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

10 में से 3 गाड़ियों पर लिखा है नाम

अधिकारियों की ओर से कहा गया कि, आज के समय में उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चलने वाली 100 में से 30 गाड़ियां ऐसी हैं. जिन पर जातिसूचक शब्द लिखा गया है. और ये ऐसे लोग है जो अपना रुतबा दिखाने के लिए ऐसा काम कर रहे हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार इनसे निपटने के लिए कानून को निर्देश दे दिया है. आगे से अगर कोई वाहन चालक पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ करीब ₹5000 का जुर्माना और अगर किसी भी अधिकारी से अभद्रता करता पकड़ा गया तो उसकी गाड़ी भी चीज हो सकती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Challan Rules:अब हेलमेट पहनने पर भी कट सकता 2000 का चालान,पढ़ें क्या है नई गाइडलाइन

0

आज सड़कों पर चलने वाले लोग ट्रैफिक चालान (Challan) के नियम का पालन तो करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. यह ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें सुरक्षा का थोड़ा भी ख्याल नहीं होता है और ना ही इन्हें जुर्माना का कोई डर होता है. सरकार लगातार बढ़ रहे दुर्घटना को देखते हुए हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है बावजूद इसके काफी संख्या में लोग आज भी सड़कों पर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए देखे जाते हैं. जिनका रफ्तार इतना होता है कि, अगर खुदा न खासता दुर्घटना होती है तो दुर्घटना में उन के परखच्चे भी उड़ सकते हैं.

Challan Rules
Challan Rules

वहीं कुछ लोग ऐसे हैं घर से या फिर ऑफिस से निकलने के बाद हेलमेट को सर के बजाया हाथ में डाल लेते हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना होता है कि बाल बिगड़ जाएगा इसकी वजह से हेलमेट लगाकर नहीं चलते हैं. ऐसे लोगों के लिए अब एक बार फिर पुलिस कुछ नया नियम लेकर आई है. इस नियम के तहत ऐसे लोगों पर जुर्माना लगेगा जो हाथ में हेलमेट लेकर गाड़ी चला रहे हैं और पुलिस को देते ही हेलमेट पहनने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें ₹2000 का जुर्माना चुकाना होगा.

ये भी पढ़े : जल्द ही मार्केट में तहलका मचाने आ रही देश को सबसे सस्ती Electric Car, जानें फिचर और कीमत

हाथ में लटका के चलते हैं हेलमेट

अक्सर अपने इस बात को जरूर नोटिस किया होगा कि काफी लोग सड़कों पर चलते समय सर में हेलमेट पहनने की बजाय हाथ में अपना हेलमेट या फिर बाइक के हैंडल में हेलमेट लटका कर चलते हैं. और उन्हें जैसे ही पुलिस सामने दिखती है तो वह तुरंत हेलमेट पहनना लगते हैं. लेकिन हेलमेट पहनने के दौरान ही कभी-कभी बड़ा हादसा हो जाता है, तो उन्हें खुद इस बात का अंदाज़ होना चाहिए कि हादसे से बचने के लिए ही हेलमेट लागू किया गया है. आगे से अगर कोई व्यक्ति पुलिस को देखकर या पुलिस पकड़ लेती है हेलमेट लगाते हुए तो उसे ₹2000 का हर्जाना चुकाना होगा.

अच्छी क्वालिटी के हेलमेट ना पहनने पर होगा जुर्माना

इसके अलावा अगर आप हल्के क्वालिटी के हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको ₹1000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसीलिए कंपनी ने BSI भारतीय मानक ब्यूरो से मान्यता प्राप्त हेलमेट को ही इस्तेमाल करें. क्योंकि मान्यता प्राप्त हेलमेट की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होती है और हादसा होने के बाद आपके सुरक्षा के लिए यह काफी बचाव करता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: इस घातक गेंदबाज़ का नही हुआ टीम इंडिया में सलेक्शन, जानिए कप्तान ने क्या बताई वजह

0

Asia Cup: एशिया कप को लेकर आज भारतीय टीम की घोषणा चयनकर्ता अजीत आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने की. दोनो ने यह घोषणा दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान की. इस टीम में स्पिनर्स के सलेक्शन को लेकर कई सवाल खड़े हुए. दरअसल इस टीम में मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और चहल को जगह नही दी गई है. वही इस दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा से अश्विन के सलेक्शन को लेकर सवाल पूछा तो कप्तान ने चौकाने वाला जवाब दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा आपको बताते हैं.

इस लिए अश्विन को नही मिली जगह

Asia Cup
Asia Cup

भारतीय टीम के सलेक्शन पर अभी से ही सवाल उठने शुरू हो गए है. दरअसल स्पिन के मामले में टीम में काफी बड़ा उलटफेर देखने को मिला. भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन को टीम के जगह नही मिल पाती और नही युजवेद्र चहल को. दोनो ही भारत के मुख्य स्पिनर माने जाते है और दोनो के नाम कई रिकॉर्ड्स भी शामिल है. ऐसे में फिर भी सिलेक्शन न होना यह चौकाने वाला फैसला था. वही जब कप्तान से इस बारे में सवाल किया गया तो कप्तान ने जवाब दिया कि चयन के दौरान लेग स्पिन और ऑफ स्पिन दोनो ही तरह के गेंदबाज़ी पर चर्चा हुई थी. लेकिन हम लोग टीम में किसी ऐसे खिलाड़ी को जगह देना चाहते थे जिसमे बल्लेबाज़ी की भी प्रतिभा हो. हम चाहते थे के कोई ऐसा आए जो नंबर 8 या 9 पर बल्लेबाज़ी भी कर सके.

ये भी पढ़े :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

Asia Cup
Asia Cup

वही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया के अश्विन इस टीम का हिस्सा क्यू नही है. रोहित ने जवाब देते हुए कहा के हमने चयन के समय ऑफ स्पिन और लेग स्पिन दोनो तरह के गेंदबाज़ी की चर्चा की. लेकिन सभी यह चाहते थे के टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी शामिल हो जो के बल्लेबाज़ी में भी ठीक हो. हम चाहते थे के ऐसे को चुने जो के नंबर 8 या 9 पर टीम को संभाल सके. अक्षर ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. आगे रोहित कहते है के हमने चयन के समय अश्विन और चहल को लेकर भी खूब चर्चा के, लेकिन हम चहल को भी टीम में शामिल नही कर पाएं क्यों कि यह बस 17 खिलाड़ियों की टीम थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें