Home Blog Page 426

नई कार खरीदते ही लगवा लें ये Safety Features, खुद के अलावा परिवार भी रहेगा सुरक्षित

0

Cars Safety Features: आजकल ज्यादातर लोग जब नई कार खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले कार की परफॉर्मेंस और उससे जुड़ी फीचर्स को देखते हैं. लेकिन पहले के समय में लोग कार को उसके डिजाइन और उसके इंजन को देखकर ही खरीद लेते थे. पर आज ग्राहक कार खरीदने से पहले कार की सुरक्षा और पैसेंजर की सेफ्टी को ध्यान में रख रहे हैं. आज हम ऐसे ही सेफ्टी से जुड़ी कुछ फीचर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसे आप कार खरीदने के बाद या कार में पहले से मौजूद हो उसी कार्य को खरीदना पसंद करें.

Cars Safety Features

एयरबैग (Airbags)

कर की कीमत सस्ती हो या फिर लग्जरी कर हो उसमें एयरबैग होना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि कोई भी हादसा आपको बताकर नहीं होता है. अब कंपनियां अपने कार में पहले से ही एयरबैग डाल देती हैं. आज के समय में भारत में मिल रही ज्यादातर कारों में डबल एयरबैग ऑप्शन होता है लेकिन अब सरकार ने 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़े : लंबे सफर की साथी ये 7 Seaters Cars,कीमत कम और दमदार इंजन से लैस

ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)

आजकल कंपनियां गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से ABS के साथ-साथ EBD जैसे फीचर्स भी देती हैं. दरअसल, ABS का अर्थ होता है, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी अचानक ब्रेक लगाने पर कार कंट्रोल में आ सके. क्योंकि अचानक ब्रेक लगाने पर एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है, ऐसे में यह एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम काफी हद तक मदद करता है.

एडजस्टेबल स्टेरिंग

अक्सर स्टीयरिंग व्हील और वाहन चालक के बीच काफी दूरी और ऊंचाई होने की वजह से चालक को गाड़ी चलाने में काफी समस्या होने लगती है. जिसकी वजह से बाद में दुर्घटना हो जाती है, इसीलिए अब कंपनियां गाड़ियों में रजिस्ट्रेबल स्टेरिंग का ऑप्शन भी दे रही हैं. जिसकी मदद से वाहन चालक स्टीयरिंग व्हील की ऊंचाई को अपने मुताबिक सेट कर सकता है.

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

कंपनियां आप बेहतर कंट्रोल और कम ईंधन खपत के लिए गाड़ियों को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. जिसे कार के पहिए पर लगाया जाता है जिसमें एक सेंसर के जरिए डैश बोर्ड तक इस बात की सूचना मिलती रहती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अब बिना Delete किए ही मैसेज को कर सकेंगे एडिट,WhatsApp ने शुरू किया यह नया फीचर

0

व्हाट्सएप (WhatsApp) आज के समय में एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग एप बन चुका है. जिसका उपयोग दुनिया के कई मिलियन लोग करते हैं.अपने इन यूजर्स की सुविधा के लिए व्हाट्सएप अब मैसेज को एडिट करने वाला एक और फीचर लेकर आया है. आइए आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Whatsapp
Whatsapp

व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन करें डाउनलोड

अमूमन ऐसा व्हाट्सएप पर जब हम किसी से चैट कर रहे होते हैं तो गलती से कुछ मैसेज टाइप हो जाता है और सामने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाता है. उस मैसेज को हम डिलीट कर देते हैं क्योंकि इसमें बदलाव संभव नहीं होता है. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप में एडिट करने वाले फीचर को शुरू कर दिया गया है.इस फीचर का लाभ अगर आप उठाना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि आप एडिट मैसेज फीचर को कैसे यूज कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : Twitter यूजर्स में मची खलबली,पुराने पोस्ट हो रहे हैं गायब,पढ़ें पूरी ख़बर

ऐसे एडिट होगा मैसेज

इस फीचर के आने के बाद अब आपको मैसेज डिलीट करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आप मैसेज को एडिट करने के लिए अपने व्हाट्सएप चैट में जाना होगा और उसके बाद में जो मैसेज को आपको एडिट करना है उस पर आपको अपनी ऊंगली से थोड़ी देर तक दबाना होगा. उसके बाद उसके दाएं तरफ यानी राइट साइड में 3 डॉट दिखेंगे उन पर आप क्लिक करें. उसके बाद आपको पहले विकल्प इन्फो(Info)दिखेगा दूसरा विकल्प कॉपी (Copy) दिखेगा और तीसरा विकल्प (edit) एडिट दिखेगा. आपको तीसरे विकल्प एडिट पर क्लिक करना है. जिसके बाद आप अपने उसे मैसेज में बदलाव कर पाएंगे.

15 मिनट के बाद नहीं कर पाएंगे डिलीट

लेकिन ध्यान रहे कि इस मैसेज को आप केवल 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकते हैं. उसके बाद यह विकल्प आपको नहीं दिखेगा और जो मैसेज आपकी तरफ से दूसरे व्यक्ति को चला गया उसे या तो यह वह व्यक्ति देख लेगा या फिर अगर वह व्यक्ति नहीं देख पाया तो आपको मैसेज डिलीट करना पड़ेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Ayushman Card होने पर भी न हो फ्री में इलाज तो, यहां दर्ज कराएं शिकायत

0

अगर आप आयुष्मान (Ayushman Card) कार्डधारी हैं और आपका इलाज अस्पताल में नहीं हो रहा है. डॉक्टरों द्वारा आपको बार-बार बकाया या फटका या जा रहा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. लेकिन लोग डॉक्टरों के मना करने के बाद शांत बैठ जाते हैं जिसकी वजह से उनका इलाज नहीं हो पाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है या हुआ है तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आप इस सूचना की शिकायत भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Ayushman Bharat Yojna भारत सरकार की एक बड़ी स्वास्थ्य योजना है. जिसका उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराना. ठीक इस योजना को हम एक पैसे वाले व्यक्ति द्वारा कराएं गए हेल्थ इंश्योरेंस से तुलना कर सकते हैं. इस योजना के तहत पीड़ित को मुफ्त में इलाज दिया जाता है. लेकिन कई बार बड़े-बड़े अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र इस कार्ड पर इलाज करने से मना कर देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं.

ये भी पढ़े :Indian Railways: चलती ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से 2 यात्रियों की हुई मौत,दर्शन करने जा रहे थे मथुरा

यहां करें शिकायत

• आयुष्मान भारत योजना की राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1455 पर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं. शिकायत करने के लिए आपसे कोई शुल्क या फिर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा आप देश के किसी भी कोने से इस नंबर पर अपना
शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

• इसके अलावा सरकार ने राज्यों के लिए भी अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी किया जहां से आप शिकायत कर सकते हैं. जैसे की बिहार के लिए 104, यूपी के लिए 180018004444, उत्तराखंड के लिए 1553368 और एमपी के लिए 18002332085 हैं.

• आप जिस भी राज्य में रहते हैं उसे राज्य की सरकार अस्पतालों में आयुष्मान योजना का टोल फ्री नंबर जारी किया हुआ है.

कैसे दर्ज होती है शिकायत

जब आप राज्य द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करते हैं. तो वह कल सबसे पहले राज्य की राजधानी तक पहुंचता है. जहां आपकी शिकायत पहुंचते ही जिला अस्तर की कमेटी को जांच के लिए भेज दिया जाता है और आपकी शिकायत का निराकरण किया जाता है.

पोर्टल पर भी कर सकते है शिकायत

आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर के अलावा आप पोर्टल Grivance Portal पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के कुछ समय बाद आप को एक कॉल आ सकती है या फिर आप जिस ई-मेल से शिकायत दर्ज किए हैं उसी पर रिपीट मेल प्राप्त हो सकता है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

लंबे सफर की साथी ये 7 Seaters Cars,कीमत कम और दमदार इंजन से लैस

0

आज हर कोई चाहता है कि उसके पास एक बड़ी कार हो पर कई लोग जल्दबाजी में छोटी (कम सीट वाली) कार लेकर पश्चताने लगते है. लेकिन मार्केट में सबसे अधिक 7 Seaters Cars की डिमांड हो रही है. तो अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने के शौकीन हैं या फिर दोस्तों के साथ घूमने का प्लानिंग करते रहते हैं तो आपके लिए आज हम कुछ ऐसे ही 7 सीटर कारों की सूची लेकर आए हैं. जहां से आपको मदद मिलेगी की कौन सी कार आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकती है. आइए इनके कीमत और उनके नाम को जानते हैं?

7 Seaters Cars

मारुति सुजुकी अर्टिगा

मारुति सुजुकी अर्टिगा का डिमांड मार्केट में काफी लंबे समय तक रहा हालांकि अभी के समय में लोग थोड़ा पीछे हो गए हैं. पर फिर भी अपने समय में अर्टिगा एक बेस्ट सेलिंग कारबन चुकी थी. इसके बावजूद भी मार्केट में मौजूद गाड़ियों के मुकाबले इसकी सेलिंग तगड़ी हो रही है. पिछले महीने की बात करें तो कंपनी ने कुल 9,750 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं इसकी कीमत एक्स शोरूम 9.71 लाख रुपए है.

ये भी पढ़े : Electric Bike: लॉन्च हुई तूफानी स्पीड वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक,जानें कीमत और खूबियां

महिंद्र स्कॉर्पियो

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल एसयूवी स्कॉर्पियो का डिमांड की मार्केट में लंबे समय तक रहा. खासकर इस एसयूवी को नेताओं की पहली पसंद मानी जाती है. इसके बावजूद भी आम लोग भी इसके काफी शौकीन हैं मार्केट में कई सारे मॉडल आने के बावजूद भी कंपनी ने जून 2023 में इसके कुल 8, 715 यूनिट्स की सीलिंग की थी जिसकी कीमत एक्स शोरूम 14.67 लाख रुपए है.

महिंद्रा बोलेरो

यह मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली सेवन सीटर और सस्ती कीमत में मिलने वाली एक मजबूत गाड़ी है. जो अपने जमाने में राजा के नाम से जानी जाती थी ड्राइवर इसे राजा का नाम दे चुके हैं. आज भी इसकी डिमांड मार्केट में उतनी ही है. इतना कि पहले थी, उदाहरण के तौर पर पिछले महीने कंपनी ने इसकी 8574 यूनिट्स की सेलिंग की है. जिसकी कीमत 10.87 लाख रुपए एक्स शोरूम है.

महिंद्रा XUV 700

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की यह एक पावरफुल एसयूवी एक्सयूवी 700 है. जिसका कंपनी ने बीते महीने 5787 यूनिट की सेलिंग की है. इसकी कीमत एक्स शोरूम 19.85 लाख रुपए है. जो काफी लोकप्रिय एसयूवी सेगमेंट है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: इशारों – इशारों में चहल ने जो कहा, आप भी सुन भावुक हो जायेंगे

0

Asia Cup: एशिया कप को लेकर सभी टीम अब सक्रिय हो गई है. 30 अगस्त से यह मुकाबला शुरू हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल होने वाला है. वही एशिया कप को लेकर भारतीय टीम भी सक्रिय हो गई है. भारतीय टीम ने कल 17 खिलाड़ियों का एलान कर दिया. इस टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी तो वहीं उप कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है. वहीं इस टीम में कई दिग्गजों का सिलेक्शन नही हुआ है. जिसमे एक नाम युजवेंद्र चहल का है. अब इसको लेकर इशारों इशारों में चहल ने बड़ी बात कह दी है.

चहल ने इशारों में क्या कहा?

भारत के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल अक्सर अपने लाइव और इशारों में बात कहने के लिए काफी मशहूर है. वही कल जब एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हुआ तो इस सूची में चहल का नाम शामिल नही था. यकीनन यह काफी हैरान करने वाली बात थी. वनडे हो या टी 20 चहल का रिकॉर्ड सभी में काफी सम्मान जनक रहा है. चहल ने टीम के लिए काफी विकेट झटके है. टीम के एलान के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसमे यह साफ जाहिर हो रहा था के वह सिलेक्शन न होने पर दुखी हैं. चहल ने इशारों में यह कह डाला के दुख के बदल जल्द हटेंगे और सूरज फिर से उगेगा. चहल की यह स्टोरी काफी ज्यादा वायरल हुई. और लोग यह समझ गए के एशिया कप में सिलेक्शन न होने पर चहल दुखी हैं.

ये भी पढ़े :Yuzvinder Chahal: चहल का सिलेक्शन न होने पर भड़की उनकी पत्नी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

2 सितंबर को होगा बड़ा मुकाबला

Asia Cup
Asia Cup

वहीं आपको बता दें 30 अगस्त से एशिया कप का महामुकाबला शुरू हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा. यह मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. वही भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान और भारत दोनो ने ही इस मैच के लिए कमर कस ली है. काफी अरसे बाद यह दोनो टीम वनडे में भिड़ने वाली हैं. यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

गलत तरीके से लोन पर भारी पेनल्टी लगाने वालों पर सख्त हुआ RBI,जारी किया ये नया नियम

RBI: आजकल देश में बड़ी तेजी के साथ लोन देने वाले ऐप की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.लोन देने वाले लोगों को पहले लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उसके बाद भारी-भरकम ब्याज और अन्य कई तरह की फीस लगाकर लोन लेने वाले व्यक्ति को कर्ज के जाल में फंसा देते हैं. पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जब लोन लेने वाले लोगों ने मजबूरी में मौत को गले लगा लिया. इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक का भुगतान करने में देरी होने वाली पर जो जुर्माना लगाया जाता है उसको लेकर नई गाइडलाइंस को जारी किया है. आइए आपको आरबीआई की इस नई गाइडलाइन के बारे में डिटेल में बताते हैं.

RBI
RBI

ये ही नया नियम

भारतीय रिजर्व बैंक ने नए नियम जारी करते हुए कहा है कि कर्ज के भुगतान में अगर चूक होती है तो लोन देने वाला बैंक या कोई वित्तीय संस्था केवल उचित दंडात्मक शुल्क ही अब लगाएंगे. अब उन्हें लोन वाली रकम पर ब्याज के पेनल्टी नहीं लगाने का आदेश दे दिया गया है. लेकिन यह नए नियम बिजनेस क्रेडिट और क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़े :Gold Silver Price Today: देश में आज सोना सस्ता हुआ महंगा,जानें ताजा भाव

दायरे में आयेंगे सभी वित्तीय संस्थान

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार लोन वाले खाते में दंडात्मक शुल्क के बारे में जो गाइडलाइन जारी की गई है वही जनवरी 2024 से लागू होंगी इन गाइडलाइन के अंतर्गत सभी बैंकिंग संस्थाएं जैसे नाबार्ड बैंक,एनबीएफसी, सहकारी बैंक,हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, सिडबी, एनएचबी, एनबीएफसी जैसे वित्तीय संस्थान भी दायरे आएंगे.बता दें रिजर्व बैंक को पिछले काफी समय से भारतीय संस्थानों के बारे में पहले से लागू ब्याज दरों के अलावा दंडात्मक ब्याज दरों का अधिक इस्तेमाल करने की शिकायत में मिल रही थी.

ना बनाएं राजस्व बढ़ाने का साधन -RBI

RBI के मुताबिक लोन लेने वाले व्यक्ति द्वारा लोन एग्रीमेंट के नियम और शर्तों का पालन नहीं किया जाता और उससे जो जुर्माना लिया जाता है अब उसे दंडात्मक ब्याज के रूप में नहीं बल्कि दंडात्मक शुल्क के रूप में लगाया जाएगा. रिजर्व बैंक ने कहा है कि दंडात्मक ब्याज या शुल्क इसलिए लगाया जाता है कि ऋण लेने वाले में अनुशासन आए और वह समय पर अपना ऋण चुकाये लेकिन वित्तीय संस्थाओं द्वारा उस ऋण पर ब्याज दर के अलावा जो भी अन्य नाजायज शुल्क लगाए जाते हैं उन्हें अपनी कमाई के साधन के रूप में नहीं अपनाना चाहिए.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railways: चलती ट्रेन में तबीयत बिगड़ने से 2 यात्रियों की हुई मौत,दर्शन करने जा रहे थे मथुरा

0

Indian Railways: कोटा पटना एक्सप्रेस से एक दिल को झझकोर देनेवाली घटना सामने आई है जिसमें सफर के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने के कारण दो यात्रियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से यात्रियों का एक दल मथुरा वृंदावन दर्शन करने जा रहा था. सफर के दौरान 6 यात्री बीमार हो गए.कुछ ही समय बाद ट्रेन में भी 1 यात्री ने दम तोड़ दिया.आइए इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Indian Railways
Indian Railways

उल्टी दस्त से हुई तबियत खराब

मथुरा वृंदावन जा रहे 90 यात्रियों के इस दल में से 6 यात्रियों को उल्टी और दस्त होने लगे जिसके कुछ समय बाद ट्रेन में एक महिला की मृत्यु हो गई. रेलवे द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर ट्रेन को आगरा कैंट स्टेशन पर रोका गया और सभी मरीजों को रेलवे अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन एक और दूसरे यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़े :Ayushman Card होने पर भी न हो फ्री में इलाज तो, यहां दर्ज कराएं शिकायत

ज्यादा गर्मी से बिगड़ी हालत

यात्रियों की मौत कैसे हुई. इसके बारे में अभी कोई अधिकारिक जानकारी सामने निकलकर नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण इन यात्रियों की तबीयत खराब हुई है. फिलहाल 6 यात्रियों की हालत में थोड़ा सुधार हुआ और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.आगरा कैंट स्टेशन उन्हें रेलवे भर्ती कराया गया है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: इस धुरंधर के सलेक्शन पर उठ रहे सवाल, खराब फॉर्म के बावजूद क्यों मिली टीम इंडिया में जगह

0

Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम अब पूरी तरह से तैयार है. कल उन खिलाड़ियों का ऐलान किया गया जो एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. इस ऐलान के साथ ही चयनकर्ताओं पर कई सवाल भी उठने लगे. कई सवाल ऐसे थे जो लाज़िम लग रहे थे. मिसाल के तौर पर पर अश्विन और चहल का टीम में न शामिल होना. इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल भी पूछा गया. वहीं इन सब के बीच सवाल लगातार ओडीआई में खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव पर भी उठे. सवाल यह उठा के खराब फॉर्म के बावजूद सूर्यकुमार यादव का सिलेक्शन कैसे और क्यों हुआ?

वनडे में फॉर्म से हैं बाहर

Surya Kumar Yadav
Surya Kumar Yadav

भारत के 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव अपने बल्लेबाज़ी के अंदाज के लिए जाने जाते है. लेकिन पिछले कई समय से वह वनडे क्रिकेट में फॉर्म से बाहर चल रहे है. ऐसे में एशिया कप में हुए उनके सिलेक्शन पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. गौरतलब हो के टी20 में सूर्या का बल्ला कफीशंदर चलता है. यह हमने आईपीएल और वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भी देखा. आईपीएल के दौरान सूर्या ने खूब रन बटोरे थे. लेकिन वनडे में वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. सूर्या को कई अलग अलग नंबर पर भी बैटिंग कर कर देखा गया लेकिन फिर भी सूर्या का फॉर्म वापिस नही आया और 50 ओवर के मुकाबले में नाकाम साबित हुए है. ऐसे हालात में उनका सलेक्शन एशिया कप के लिए होना सवाल खड़ा करती है. वही खराब फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को बतौर बैकअप रखा गया है.

ये भी पढ़े :Yuzvinder Chahal: चहल का सिलेक्शन न होने पर भड़की उनकी पत्नी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

अपने खराब फॉर्म को लेकर सूर्या ने की थी चर्चा

Asia Cup
Asia Cup

वही वनडे क्रिकेट में अपने खराब फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार यादव ने बात भी की थी. सूर्या ने कहा था के वह इसे ठीक करने में लगे है. वही आपको बता दे सूर्य टी 20 में घातक बल्लेबाज़ी करते है और दुश्मनों के छक्के छुड़ाए रहते है. लेकिन सूर्या अगर अपना वनडे में परफॉमेंस ठीक नही करते है तो उनके लिए आगे परेशानी खड़ी हो सकती है. दरअसल एशिया कप की टीम को महज एक ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है के एशिया कप में जिन खिलाड़ियों का परफॉमेंस अच्छा नही होगा उन्हे विश्व कप में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में आ गया एक बार के फुल चार्ज में 6 महीने चलने वाला दुनिया का पहला Waterproof Tablet, जानें कीमत

0

आजकल लोग बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन, आईफोन, लैपटॉप और Tablet का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं. ऐसे में बढ़ते डिमांड को देखते हुए लेनोवो, एप्पल, सैमसंग जैसी कई बड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक सेगमेंट को मार्केट में लॉन्च कर रही है. इसी बीच Qukitel कंपनी ने एक नया टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. जो एक रग्ड Tablet है. अच्छी बात ये है कि, यूजर इसे किसी भी परिस्थिति में आसानी से चला सकता है. तो आइए इसके डिटेल के बारे में जानते है.

कमाल के स्पेस से जीता लोगों का दिल

जब कंपनी ने अपना 20000mAH बैटरी वाला RT6 मार्केट में लॉन्च किया था, तो उसे देखकर बाकी लोगों के होश पैंतरे हो गए थे. वहीं अब एक बार फिर इसी मजबूती के साथ एक नया टैबलेट पेश किया है. जो मजबूती के मामले में एक मिसाल तो है ही लेकिन इसका डिजाइन भी काफी खूबसूरत है. सबसे बड़ी बात ये है कि, यह Oukitel RT7 Titan 5G टैबलेट IP68/IP69K और MIL-STD-810G प्रमाणित है. जिसका कब है कि यह टैबलेट कड़ी से कड़ी धूप, पानी और धूल का सामना आसानी से कर सकता है. जिसमें 12gb रैम और मीडियाटेक डाइमेंशन 720 प्रोसेसर से भी लैस है.

ये भी पढ़े : हर रोज घर बैठे कमाना है 1000 रुपए, तो Phone से शुरू करों ये काम, जानें डिटेल्स

तगड़ी बैटरी और कमाल का कैमरा

इस टैबलेट में 256 जीबी का स्टोरेज है जिसे 1 TB तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा 10.1 इंच का IPS डिस्प्ले और पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया हुआ है. जो 48एमपी प्राइमरी कैमरा और 20एमपी सेकंडरी कैमरा, 2एमपी मैक्रो कैमरा से लैस है. वहीं सामने की तरफ 8एमपी का कैमरा दिया हुआ है. रही बात बैटरी की तो, इसमें 32000mAH की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि, इसे एक बार के फुल चार्ज में 180 दिन तक चलाया जा सकता है, और इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी दिया गया है.

Oukitel RT7 Titan 5G की कीमत

Oukitel RT7 Titan 5G को आप Ali Express पर आसानी से $1,004.81 यानी की 83,475 रुपए में और चल रहे ऑफर में $311.49 यानी 25,877 रुपए में खरीद सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Sunny Deol ने 2024 का लोकसभा चुनाव ना लड़ने का किया ऐलान,कहा-सही नहीं नेताओं का व्यवहार

0

Sunny Deol: गदर 2 फिल्म को लेकर आजकल काफी चर्चाओं में चल रहे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक एक्टर के साथ साथ एक राजनेता भी हैं.उनकी हिंदी फिल्म गदर 2 अब तक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है और 400 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब सनी देओल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वह अब 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सनी देओल ने ऐसा क्यों कहा है आइए आपको बताते हैं.

Sunny Deol
Sunny Deol

संसद में नेताओं का सही नहीं व्यवहार

आपको बता दें कि अभिनेता सनी देओल 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरुदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने थे. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया था. कई बार सनी देओल लोकसभा में अपनी कम उपस्थिति के कारण चर्चाओं में आए हैं
जिस पर उन्होने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है की लोकसभा में देश को चलाने के लिए सभी दलों के नेता बैठते हैं वहां पर जैसा व्यवहार किया जाता है वह सही नहीं है इसलिए जब मैं ऐसा व्यवहार देखता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं लोकसभा में नहीं बल्कि कहीं और चला जाऊं क्योंकि मैं ऐसा नहीं हूं.जो कि ऐसा व्यवहार करूं.

ये भी पढ़े :Ayushman Card होने पर भी न हो फ्री में इलाज तो, यहां दर्ज कराएं शिकायत

एक साथ नहीं किए जा सकते कई काम

सनी देओल ने आगे कि एक्टिंग की दुनिया में रहकर जो वो सब कुछ किया जा सकता है जो उनकी इच्छा करती है.लेकिन राजनीति में अगर वह कुछ वादा कर दें और उसे फिर पूरा ना कर पाएं तो उन्हें वो पसंद नहीं है. इसलिए बेहतर है एक्टिंग कि दुनिया में ही वह काम करती रहें क्योंकि एक एक्टर के तौर पर भी देश की सेवा की जा सकती है. कई बार एक साथ कई काम करना नामुमकिन होता है एक समय में एक काम को ही बेहतर तरीके से किया जा सकता है इसीलिए चुनाव ना लड़ने का लिया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें