Home Blog Page 406

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा यह घातक बल्लेबाज़, जानें क्या है वजह

0

Asia Cup: 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ हो रहा है. इसको लेकर सभी टीम तैयारियों में जुटीं है. वहीं भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. वहीं भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला 2:00 बजे दिन में शुरू होगा. लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के लिए एक झटके की खबर आ गई है. दरअसल भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले में शामिल नहीं होंगे.

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?

मैच से पहले केएल राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरों के मुताबिक लोकेश राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. यह जानकारी भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दी. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर राहुल के इस बयान को साझा किया. जिसमें यह बताया गया है कि राहुल भारत के लिए पहले दो मुकाबले एशिया कप में नहीं खेलेंगे. एक ओर जहां पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है, तो वहीं दूसरा भारत को नेपाल के खिलाफ खेलना है. इन दोनों ही मुकाबले में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

ये भी पढ़े:Asia Cup: राहुल के बाहर होने से क्या इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, वेस्ट इंडीज़ दौरे पर था साथ

राहुल की जगह यह लेंगे जगह

Asia Cup Kl Rahul
KL Rahul

गौरतलब हो के राहुल के फिटनेस को लेकर सभी की नजर बनी हुई है. वही एक्स पर साझा करते हुए बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के हवाले से लिखा. “केएल राहुल की प्रोग्रेस काफी अच्छी है लेकिन वह एशिया कप के पहले दो मुकाबला नहीं खेल पाएंगे जो कि पाकिस्तान और नेपाल से होने वाला है” गौरतलब हो के आईपीएल के दौरान लोकेश राहुल चोटिल हो गए थे. वह बीच मैच से ही लखनऊ सुपर जेंट्स को छोड़ चुके थे. जिसके बाद वह लगातार सर्जरी के दौर से गुजर रहे थे. वही अब ठीक होने के बाद राहुल वापस से टीम इंडिया का हिस्सा हुए हैं. एशिया कप में उनका चयन होना काफी बड़ी बात मानी जा रही है. वहीं राहुल अगर पहले दो मुकाबले भारत के लिए नहीं खेलते हैं तो ऐसे में मुख्य विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन नजर आएंगे. ईशान केएल राहुल की जगह भारत के लिए विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी करते दिखेंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जब तेज झटका लगने पर अचानक खुल जाएं कार के Airbag, उस दौरान भूल कर न करें ये गलती

0

हर साल सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की जान जा रही है. औसतन हर रोज 400 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जा रहे हैं. वहीं भारत सरकार की ओर से देश में बिकने वाली सभी गाड़ियों पर सुरक्षा के लिहाज से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में गाड़ियों में अब कंपनियां सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग (Airbag) भी दे रही हैं. इधर केंद्र सरकार की ओर से सभी वाहन निर्माता को आदेश दिया गया है कि, आने वाली सभी गाड़ियों में छ एयरबैग अनिवार्य रूप से दें. तो आई आज हम जानते हैं की दुर्घटना के दौरान एयरबैग तुरंत क्यों खुल जाता है और ना खुले तो क्या करें?

इन कारों से शुरू हुआ एयरबैग

दुनिया में सबसे पहले कर अमेरिका के जॉन हैट्रिक में 1952 में और जर्मनी के वॉटर लिंडरर में 1953 में पहला एयरबैग दिया गया था. हालांकि दोनों का एयरबैग एक जैसा ही तैयार किया गया था. वहीं 1953 में पेटेंट मिलने के बाद इसे मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार में इस्तेमाल किया गया था. उधर हेट्रिक ने होवर फोर्ड के साथ क्रिसलर जैसी कंपनियों ने एयरबैग बनाना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़े: मार्केट में धूम मचाने आ रही Yamaha MT-03, जानें कीमत और फीचर्स

Airbag में डाला जाता है नाइट्रोजन गैस

शुरुआती दौर में कंपनियां जब एयरबैग को तैयार कर रही थी तो उसमें सोडियम अजाइड नाम का केमिकल इस्तेमाल करते थे. क्योंकि गर्मी के मौसम में सोडियम अजाइड सोडियम मेटल और नाइट्रोजन गैस अपने आप बदल जाते हैं. और हंसने के दौरान गैस एयरबैग को पूरा खोल देता है. हालांकि आज के समय में कई कंपनियां एयरबैग में केमिकल्स का भी इस्तेमाल करने लगी है जो जल्द ही गैस छोड़ देती हैं. लेकिन इसका कोई बुरा असर यात्रियों पर नहीं पड़ता है इसी कारण मुख्य तौर पर नाइट्रोजन का ही कंपनियां इस्तेमाल करती है ताकि यात्रियों के अलावा कर को भी ज्यादा नुकसान न पहुंचे. सडक हादसे के दौरान airbag अपने आप खुल जाते हैं. लेकिन कभी-कभी नहीं खुलता है तो ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए अपने आप पर काबू करके बैठ जाना ही आपके लिए बेहतर होगा.

Airbag लगने से रुके हादसे में मौत

जब से कंपनियां अपनी आने वाली गाड़ियों में एयरबैग का इस्तेमाल करने लगी तब से लेकर आज तक टक्कर के बाद मामले में एयरबैग के कारण जान बचाने और जान कमाने की संख्या में 25 फीसदी की तक की गिरावट आई है. बरहाल अब कंपनियां एयरबैग को आधुनिक तौर पर डिजाइन कार रही हैं ऐसे में कार की टक्कर होने के बाद कार ड्राइवर और बैठे हुए यात्रियों को मामूली खरोच आएगी उनके जान की कोई खतरा नहीं होगा. इधर केंद्र सरकार ने भी वाहन निर्माता कंपनियों को नकल करते हुए कह दिया है कि आने वाली सभी गाड़ियों में एयरबैग दो की जगह 6 कर दिया जाए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मार्केट में धूम मचाने आ रही Yamaha MT-03, जानें कीमत और फीचर्स

0

यामाहा मोटर्स (Yamaha motors) हाल के दिनों में भारतीय बाजार में एक बार फिर बेहद लोकप्रिय R3 ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल लाने का फैसला लिया है. यामाहा के साथ-साथ अप्रैलिया भी अपनी एक नई ट्विन सिलेंडर बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है. जिन्हें हाल ही में परीक्षण के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है. तो लिए आज आपको आने वाले अगले एक साल में देश में ट्विन सिलेंडर इंजन की टॉप 3 मोटरसाइकिलों के कीमत और उनके फीचर्स के बारे में बताते हैं. जो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

Yamaha YZF R3 के बारे में

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अब भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी Yamaha YZF R3 मोटरसाइकिल लॉन्च करने का फैसला लिया है. जिसमें एलईडी इंडिकेटर और लिक्विड कूल्ड 321 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन नया पर्पल कलर ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा यह 10,750 आरपीएम का पवार और 42 बीएचपी और 9,000 आरपीएम पर 29.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.

ये भी पढ़े : Used Cars: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना डूब जाएंगे पैसे

Yamaha MT-03 के बारे में

यामाहा मोटर्स सिर्फ R3 ही नहीं बल्कि बाजार में MT-03 नेकेड स्ट्रीटफाइटर भी लॉन्च कर रही है. कंपनी की इस नई मोटरसाइकिल को CBU पर आधारित होने की संभावना है. जिसे 321 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन से जोड़ेगा जो पहले से ही R3 में मौजूद है. इसके अलावा इसमें 6। स्पीड गियरबॉक्स के साथ साथ 42 बीएचपी का पवार और 29.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं फीचर्स के लिहाज से LED DRL और LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स होने की संभावना है.

APRILIA RS440 के बारे में

अप्रिलीयया RS440 की टेस्टिंग के दौरान स्पाई तस्वीर सामने आई है जिसमें पता चला की मोटरसाइकिल में RS660 वाले स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं. वहीं अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी विंडस्क्रीन, स्लिप्ट LED हेड लाइट्स, क्लिप ऑन हैंडल और ग्रैंब रेल्स हो सकते है. इसके अलावा यह 48 बीएचपी की पवार जनरेट करेगा और इसे 440 सीसी इंजन पैक से जोड़ा गया है. जिसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है. और इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

MSSC: महिलाओं को सरकार की ये स्कीम कर रही मालामाल,ऐसे उठाएं तुरंत लाभ

MSSC: भारत सरकार समय-समय पर महिलाओं के उत्थान के लिए नई नई योजनाओं को शुरू करती रहती है इसी क्रम में सरकार 2023 के बजट में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) नाम की योजना को शुरू किया था. इस योजना में अब काफी अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है. आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

MSSC
2000 Rupee Note

मिलता है इतना ब्याज

महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में महिलाओं के द्वारा जमा कराई गई राशि पर 7.5% का ब्याज मिलता है. अब तक इस स्कीम में महिलाओं द्वारा 9600 करोड़ रुपया जमा कराया जा चुका है. बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 के बजट में इस स्कीम की घोषणा की थी.

ये भी पढ़े :Roj kamaye Paisa: दिन का कमाना है ₹500 से ₹1000,तो फॉलो करें ये आसन सा तरीका

इतने पैसे कर सकते हैं जमा

इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं द्वारा न्यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 2 लाख रूपए जमा किए जा सकते हैं. कोई भी महिला इस स्कीम में एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा सकती है. अगर किसी महिला को दो अकाउंट खुलवाने हैं तो उसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट खुलवाने के समय में 3 महीने का अंतराल रखना जरूरी है.

1 साल बाद निकाल सकते हैं इतना पैसा

जब स्कीम समाप्त होती है तब निवेशक को पूरे ब्याज का भुगतान कर दिया जाता है और स्कीम खुलवाने के 1 साल बाद निवेश के 40% तक रकम अकाउंट से निकल सकता है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.


आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gmail लाने वाला है मजेदार फीचर,अब इमोजी से दे सकेंगे मैसेज का रिप्लाई

0

Gmail: अपनी चैट या कॉमेंट को रोचक बनाने के लिए अभी तक हम इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप,फेसबुक पर इमोजी को भेजते थे. कई बार एक इमोजी कई शब्दों का काम कर देता है लेकिन अब जीमेल पर भी आप इमोजी का प्रयोग कर पाएंगे. जी हां गूगल के इस ऐप में जल्द ही नया फीचर आने की संभावना जताई जा रही है. आइए आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.

Gmail
Gmail (goolge)

जबाव देना होगा मजेदार

जीमेल को और अधिक मजेदार और यूजर्स के अनुभव को अच्छा करने के लिए यह फीचर लाया जा रहा है. बता दें माइक्रोसॉफ्ट के आइटलुक ईमेल में पहले से ही इमोजी मौजूद है. जिसके बाद अब जीमेल पर भी स्कूल आया जा रहा है. फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है कि इस पहले एप्पल के लिए लांच किया जाएगा या एंड्रॉयड के लिए या फिर दोनों के लिए.

ये भी पढ़े :बेहद कम कीमत में मिल रही portable washing Machine,झटपट साफ करती है मैले कुचैले कपड़े

जल्द आ सकता है फीचर

लेकिन एक बात तय है कि यह इमोजी फीचर आने के बाद में मेल पर जिन बातों को कई कई शब्दों में लिखा जाता है वह बातें केवल एक इमोजी के द्वारा हो सकती हैं और सामने वाले व्यक्ति को उसे पढ़कर भी मजा आने वाला है और उसे अच्छा भी लगेगा. कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है जैसे ही कोई अपडेट आएगा आर्टिकल में लिख दिया जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: एशिया कप से पहले खिलाड़ियो से इस घातक बल्लेबाज़ ने की मुलाकात, दे डाले तगड़े टिप्स

0

Asia Cup: 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका रवाना होगी. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है. भारतीय टीम का सब मुकाबला श्रीलंका में होना तय पाया है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम बेंगलुरु स्तिथ नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है. इस दौरान भारतीय टीम से मुलाकात करने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पहुंचे. ऋषभ का फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है.

खिलाड़ियों के साथ नज़र आए ऋषभ पंत

Asia Cup Rishabh Pant
Rishabh Pant

एशिया कप को लेकर भारतीय टीम तैयारी में जुटी है. टीम इस समय अभ्यास कर रही है. नेशनल क्रिकेट अकादमी में भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे है. इस दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भारतीय खिलाड़ियों से मिलने नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे. इस दौरान का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. टीम के खिलाड़ियों से मिल पंत ने सबको शुभकामनाएं दी. अपनी चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कई दिनों से टीम से बाहर चल रहे है. जनवरी के महीने में इस घातक बल्लेबाज़ का कार एक्सीडेंट हुआ था. जिसके बाद उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा था. खुशी की बात यह है के पंत तेजी से रिकवरी कर रहे है.

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

Asia Cup
Asia Cup

गौरतलब हो के भारतीय टीम का पहला एशिया कप मुकाबला 2 सितंबर को होगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. इस मुकाबले के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी आ सकती है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है के इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल नही खेलेंगे. वही राहुल की जगह इस मुकाबले में ईशान मुख्य विकेटकीपर के रूप में नजर आ सकते है. एशिया कप का आगाज़ कल यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जो के पाकिस्तान के मुल्तान में होगा.

Car Driving के दौरान कर रहें हैं ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान, वर्ना मौत को दे रहें हैं दावत

0

अगर आप कार चलना सीख रहे हैं या फिर ड्राइविंग (Car Driving) करने की सोच रहे हैं. तो आज की इस खबर में आपको ड्राइविंग से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से सड़कों पर अपनी गाड़ी ड्राइव कर सकते हैं. दरअसल , गाड़ी सीखने समय लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं जिसकी कई कारण होती हैं आज हम उन्हें बातों को आपसे साझा करने वाले हैं. क्योंकि सही ड्राइविंग न करने की वजह से हर साल सड़क हादसे में लगभग 1.5 लाख लोगों की मौत हो जा रही है. आकड़े के मुताबिक हर रोज 400 लोगों की मौत हर रोज होता है.

Car Driving

ड्राइविंग के दौरान दिमाग रखें ठंडा

गाड़ी सीखने समय या फिर गाड़ी चलाते समय आपको अपना दिमाग हमेशा ठंडा रखना चाहिए. अक्सर लोग ओवर एक्साइटेड होकर घबरा जाते हैं और कर चलते समय उनका दिमाग ड्राइविंग पर फोकस नहीं कर पता है. जिसकी वजह से क्लच की जगह पर ब्रेक और ब्रेक की जगह पर क्लच दब जाता है. वहीं हड़बड़ी में कर का एक्सीलेटर भी तेजी से दब जाता है और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसीलिए जब भी आप हमेशा गाड़ी चलाएं तो उसे चलते दौरान आप अपना दिमाग ठंडा रखें.

हमेशा सीधें और सामने देखें

गाड़ी चलाते समय हमेशा आपको अपना ध्यान क्लच गियर और एक्सीलेटर पर देना चाहिए. इसके अलावा आप जब भी ड्राइविंग करें तो आपकी नजर हमेशा सामने और गाड़ी में लगे दाएं और बाएं तरफ के शीशे पर होना चाहिए.

ड्राइविंग सीखने की सही जगह

ड्राइविंग सीखना जीतना जरूरी होता है उतना ही जरूरी ड्राइविंग कहां सीखना होता है. क्योंकि लोग अक्सर खाली मैदान में गाड़ी चलाना पसंद करते हैं. और यही वजह होती है कि लोग ड्राइव करना जब तक सीखते हैं जब तक कोई दूसरा वहां पर नहीं आ जाता है. खाने का मतलब कोई बच्चा क्रिकेट या फुटबॉल खेलने मैदान में ना आ जाता है.

क्लच को हमेशा पूरा लगाएं

गाड़ी ड्राइव करते समय आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लोग हड़बड़ी में आकर गाड़ी के क्लच को पूरा नहीं लगते हैं. जिसकी वजह से पूरा क्लच सही रिलीज नहीं होता है और क्लच प्लेट जल जाता है. यही वजह होती है कि लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.

ये भी पढ़े: Used Cars: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना डूब जाएंगे पैसे

भूल गए हैं Gmail का पासवर्ड, तो मिनटों में वापस पाएं अपना Account, जानें ये आसान तरीका

0

अगर आप अपना Gmail अकाउंट पासवर्ड भूल चुके हैं. तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आप गूगल की ओर से दी जा रही ऑप्शन के माध्यम से मोबाइल नंबर और Gmail से अपना अकाउंट दोबारा रिकवर कर सकते हैं. वहीं अगर अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी नहीं जोड़ी है तब पर भी आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अब आप अपना अकाउंट दोबारा से रिकवर कर सकते हैं. इसकी मदद से आप रिकवर ए ईमेल अपने Gmail अकाउंट का एक्सेस दोबारा प्राप्त कर सकते हैं. तो इसके बारे में अकाउंट कैसे रिकवर करें जानते हैं?

ऐसे करें अपने अकाउंट को रिकवर

• सबसे उम्रदराज आपको Google Account Recovery Page पर जाना होगा.

• अब आपको Gmail id डालकर Next बटन पर क्लिक करना होगा.

• जहां आपको तीन ऑप्शन दिखेगा, जिसमें Try Another way to sing in, get verification email on Recovery email और Enter your password में से किसी पर क्लिक करना होगा.

• वहीं अगर आपने पहले से ही same Gmail अकाउंट किसी अन्य डिवाइस में लॉगिन किया है तो उसके लिए आपको Try Another way to sing in पर जाना होगा.

• अब आपकी डिवाइस पर लोगों हुए अकाउंट के संदर्भ में एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा.

• जहां आपको yes वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

• जहां देखें कि अपने मोबाइल नंबर नहीं डाला है तो वहां आप Try Another way के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.

• ऐसा करने के 72 घंटे बाद आपका पासवर्ड रिसेट करने की अनुमति दे देता है और आप उसे तीन दिन के अंदर गूगल अकाउंट वापस पा सकते हैं.

यहां से एड करें मोबाइल नंबर

• इसके लिए आपको my Google A पेज पर जाना होगा.

• इसके बाद आपको गूगल अकाउंट को ओपन करें.

• जहां आपको personal info के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

• जहां आपको आपके स्क्रीन पर ईमेल और फोन का ऑपशन दिखेगा.

• वहां आपको Email I’d और phone number डालकर उसे सेव कर दें.

ये भी पढ़े : Online Earning Tips: लोग नौकरी छोड़ घर बैठे कमा रहें लाखों रुपए महीना, आपके लिए भी मौका, बस फॉलो करें ये टिप्स

Used Cars: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना डूब जाएंगे पैसे

0

देश में हर रोज जितनी अधिक संख्या में नई गाड़ियां खरीदी जाती हैं. उससे अधिक संख्या में हर रोज मार्केट में से पुरानी यानी सेकंड हैंड (Used Cars) गाड़ियां भी खरीदी जाती हैं. खासकर कम बजट में एक अच्छी कार खरीद कर चलाने के लिए अक्सर लोग सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं. इसके कई सारे फायदे भी होते हैं लोग कम बजट में अच्छी और बेहतर रेंज वाली गाड़ी आसानी से खरीद लेते हैं. लेकिन पुरानी गाड़ी खरीदने समय आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत भी होती है. क्योंकि आजकल डीलर पुरानी गाड़ी को सस्ती कीमत बढ़ाकर ग्राहक को ठग भी रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो और नीचे दिए बताए गए टिप्स को जरूर ध्यान से पढ़ ले वरना आपको भी झटका लग सकता है.

Used Cars

कैसे करते हैं धोखाधड़ी?

आज के समय में अगर आप ध्यान से सावधानी पूर्वक पुरानी गाड़ी खरीद से समय ध्यान नहीं देते हैं, तो आपको चूना लग सकता है. इसके अलावा अगर आप उसे बेचना भी चाहते हैं तब पर भी आप धोखा खा सकते हैं. अब आप इन सब से बचने के लिए बताए गए इन टिप्स को ध्यान से पढ़ें.

इंजन जरूर चेक करें

पुरानी गाड़ी खरीदने समय किसी भी लीडर पर भूल कर भरोसा ना करें, और एक बार गाड़ी को खुद से अच्छी तरह चला कर इंजन की जांच कर लें. क्योंकि कई बार खराब इंजन को रिपेयर करके डीलर सेकंड हैंड गाड़ियों में डालकर उसकी सेलिंग करने के लिए लगा देते हैं. और जब कोई सेकंड हैंड ग्राहक आता है तो उसे अच्छा इंजन बात कर गाड़ी को बेच देते हैं.

ये भी पढ़े : Hyundai Exter : मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेंट पर घर ले जाएं ये शानदार कार, मिलते हैं शानदार फीचर्स

ओडोमीटर टैंपरिंग चेक करें

सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले आप किसी मैकेनिक के पास या मैकेनिक को ले जाकर उसके ओडोमीटर को जरूर चेक करवा लें. क्योंकि आज के समय में डीलर कहीं से भी ग्राहकों का चूना लगाया नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं ओडोमीटर में फिर बदल करके केवल गाड़ी को चलने लायक बनाकर उसकी सीलिंग के लिए लगा देते हैं. और ग्राहकों से अच्छी गाड़ी बात कर ढेर सारा रकम वसूल लेते हैं.

कहीं चोरी की गाड़ी नहीं

जब कभी भी आप सेकंड हैंड यानी पुरानी गाड़ी खरीदने जाए तो आपको खास कर इस बात का ध्यान रखना चाहिए की गाड़ी का डॉक्यूमेंट किसके नाम है. क्योंकि आजकल लोग चुराई हुई या फिर एक्सीडेंटल गाड़ी को अपना जी छुड़ाने के लिए दूसरों को बेच देते हैं. यही वजह होती है कि लोग अच्छी गाड़ी देखकर खरीद तो लेते हैं लेकिन बाद में उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है. और बाद में उन्हें पैसे के साथ-साथ पुलिस और कोर्ट का भी चक्कर लगाना पड़ जाता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली NCR में उमस करेगी लोगों को बेहाल,जानें देश के मौसम का हाल

0

Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है इसके कारण अब गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. आज पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्रप्रदेश छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. आइए आपको मौसम की डिटेल विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बढ़ेगा तापमान

दिल्ली में मौसम की बात करें तो आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है. दिल्ली वासियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.आज दिल्ली का तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में भी कमोबेश यही हाल रहेगा.

यूपी में नहीं होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज (29 अगस्त) को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना कम है लेकिन कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा. गाजियाबाद नोएडा में भी तेज धूप देखने को नहीं मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 रहेगा.

ये भी पढ़े:Vande Bharat: मध्यप्रदेश-गुजरात को रेलवे का तोहफा,इस रूट पर जल्द चलाई जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Weather Update
Weather Update

हिमाचल-उत्तराखंड में में होगी हल्की बूंदाबांदी

पिछले दिनों ही भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में कुल्लू मंडी नेशनल हाईवे बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण लोगों को 10 घण्टे तक जाम में फंसाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि एक हफ्ते में सड़कों को ठीक करने की कोशिश की जाएगी. हिमाचल सरकार ने राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटकों को यात्रा न करने की सलाह दी है. फिलहाल प्रदेश में कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वही बात तो उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में भी हल्की की बारिश कुछ जगह देखने को मिलेगी.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें