Home Blog Page 407

अगर आप भी अपने बिस्तर पर रखकर चार्ज करते हैं Phone,तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो..

0

आज के समय में मोबाइल फोन (Phone) हर किसी के लिए एक बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण उपकरण बन चुका है. इंसान जहां जाता है अपने साथ मोबाइल लेकर ही जाता है. अब वह चाहे टॉयलेट हो या फिर रात की सोते समय अपने साथ अपने बगल में फोन रखकर सोता हो. खासकर लोग अपने बगल में फोन इसलिए रखते हैं ताकि सुबह उठने के बाद वह सबसे पहले अपने फोन में आए नोटिफिकेशन को चेक कर सकें. इतना ही नहीं कुछ लोग अपना फोन चार्जिंग पॉइंट में लगाकर अपने बिस्तर पर रखकर सो जाते हैं. कई लोग तो अपने बिस्तर के बगल में चार्जिंग पॉइंट पर फोन लगाकर इस्तेमाल भी करते हैं. इसी वजह से कई खतरनाक हादसे भी देखने को मिले हैं लेकिन फिर भी लोग अपनी जान को जो की में डालकर ऐसा करते रहते हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि, बेड पर एक बड़ा होले हो गया है और हॉल होने की वजह मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट में लगाकर बगल में रखना है. अब आगे सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ तो दरअसल एक सख्सरत में मोबाइल को चार्ज लगाकर बिस्तर पर सो गया. बस उसे शख्स की गलती इतनी थी की चार्जिंग पॉइंट में मोबाइल फोन लगाकर अपने बिस्तर पर ही रख दिया. हालांकि लोगों की तरह उसे भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ ऐसा कुछ होने वाला है.

ये भी पढ़े: WhatsApp पर मिल रहे जॉब से हो जाएं सावधान, वर्ना नजर झपकते ही खाली हो जायेगा अकाउंट

मोबाइल (Phone) ओवर हिट होने से हुआ ये हादसा

दरअसल, रात भर मोबाइल चार्ज लगाने की वजह से ओवर हिट हो जाते है. उसे शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ, क्योंकि मोबाइल ज्यादा हिट होने की वजह से उसके गद्दे में छेद हो गया. इसीलिए ज्यादातर एक्सपर्ट पहले ही बता देते हैं कि जितना हो सके उतना अपने शरीर से दूर मोबाइल फोन रखकर ही सोएं. वरना आपके साथ कभी भी गंभीर से गंभीर हादसा हो सकता है. इसके अलावा मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन आपके हेल्थ पर भी काफी प्रभाव डालता है.

सोते समय अपने से दूर रखें फोन(Phone)

आए दिन मामले सामने आते रहते हैं कहीं पर मोबाइल फोन ओवरहीट की वजह से ब्लास्ट हो गया तो कहीं पर घर में आग लग गई. लेकिन अगर आपको इन सब से बचाना है तो मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल न करें. इसके अलावा आपके जैसा ही लगे कि मोबाइल फोन ओवर हिट हो रहा है तो उसे कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. खासकर रात को सोते समय अपनी बिस्तर पर मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट में लगाकर ना रखें. इसीलिए रात को सोते समय फोन को अपने पास नहीं रखना चाहिए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Gold Silver Price Today: सोने में गिरावट का दौर जारी,जानें सफेद और पीली धातु का आज का भाव

0

Gold Silver Price Today: देश से हमेशा से सोने-चांदी के दामों को महंगाई से जोड़कर भी देखा जाता है.सोने से निवेश हमेशा से फायदे का सौदा माना जाता है.देश में आज (29 अगस्त) सोने चांदी के भाव की बात करें तो आज जहां सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है.आज देश में 22 कैरेट सोने का भाव 54600 रुपए है जो कल 54650 रूपए था.वहीं 24 कैरेट का दाम 59550 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 59600 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

Gold Silver Price Today
Gold Kangan Design

दिल्ली सोने का भाव

दिल्ली में आज (29 अगस्त) 22 और 24 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज 22 कैरेट का भाव 54600 रुपए प्रति 10 ग्राम है जो कल (28 अगस्त) को 54650 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव आज दिल्ली में 59550 रूपये प्रति 10 ग्राम है जो कल 59600 ग्राम था.

ये भी पढ़े:Online Job का झांसा देकर महिला से ठगे 1.20 लाख रुपए,हो जाएं सावधान और ऐसे करें बचाव

मुंबई में सोने का भाव

मुंबई में आज 22 और 24 कैरेट के सोने के दामों में बात करें तो आज 28 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव मुंबई 54450 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जो कल 54500 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 59550 प्रति 10 ग्राम है. जो कल 59450 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

लखनऊ में सोने का भाव

लखनऊ में आज 29 अगस्त को 22 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो आज राजधानी में उसका भाव 54600 रूपए प्रति 10 ग्राम है जो कल 54650 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव की आज बात करें तो उसका भाव आज 59550 रुपए प्रति 10 ग्राम है.जो कल (28 अगस्त) को भी 59600 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

देश में आज चांदी का भाव

देश में आज यानि 29 अगस्त को चांदी के भाव की बात करें तो इसके भाव में आज वृद्धि दर्ज की गई है.आज 1 किलो चांदी का भाव 76900 रूपए प्रति किलोग्राम है. जो कल भी (28 अगस्त) 76900 रूपए प्रति किलोग्राम था.

सोने खरीदने से पहले देखें हॉलमार्क

सोने की शुद्धता से समझौता ना करते हुए हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें क्योंकि हॉल मार्क ISO सर्टिफाइड होता है जो कि आपको असली और नकली सोने की पहचान और उसकी शुद्धता को बताता है. जब कभी आप 24 कैरेट सोने का कोई आभूषण लें तो उस पर 999, 23 कैरेट वाले पर 998 का और 22 कैरेट पर 916 और 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 हॉलमार्क को जरूर लिखा देखें. आपको बता दें कि शुद्धता के पैमाने पर सबसे ज्यादा शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है लेकिन उसका आभूषण नहीं बन सकता.

मिस्ड काल से जानें सोने का भाव

अगर आप प्रतिदिन सोने का भाव जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद आपको SMS के द्वारा सोने के ताजा भाव की जानकारी मिल जाएगी.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Banking Fraud: बिना OTP के खाली हो रहा बैंक अकाउंट, जानें बचने का तरीका

0

ऑनलाइन बैंक फ्रॉड (Banking Fraud) का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कई बार मोबाइल पर फोन आता है और आपसे ओटीपी मांगी जाती है. ओटीपी देने के बाद आपका बैंक अकाउंट कुछ ही देर बाद खाली हो जाता है. जिसकी जानकारी आपको एसएमएस के जरिए या फिर बैलेंस चेक करने के बाद पता चलती है. लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि बिना ओटीपी बताए हुए आपका अकाउंट खाली हो जा रहा है. तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आज के समय में हैकर्स तेजी से कर रहे हैं.

क्या है VPN कनेक्ट

बैंक फ्रॉड इन दोनों स्मार्टफोन में मौजूद मोबाइल ऐप के जरिए भी किया जा रहा है. जिसके लिए आपको बेहद सतर्क होने की जरूरत है. क्योंकि इसे एक बार कनेक्ट करते ही आपके मोबाइल फोन में हो रही एक्टिविटी की हर नजर दूसरा कोई व्यक्ति रख सकता है. दरअसल, VPN कनेक्ट के जरिए हैकर्स आसानी से आपका फोन से ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि बिना बताए हुए आपके फोन से ओटीपी कैसे कोई दूसरा का सकता है. तो साथी रहेगा कितने चालाक होते हैं कि आपका फोन से कनेक्ट वीपीएन से आसानी से मोबाइल में से ओटीपी निकाल लेते हैं.

ये भी पढ़े: Job Tips: नए जॉब की तलाश में भटक रहें दर-दर, तो फॉलो करें ये टिप्स,नौकरी मिलेगी तुरंत

क्रेडिट कार्ड से होता है फ्रॉड

आज के समय में अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि क्रेडिट कार्ड में कई चीजे सीकर नहीं होती है और यही वजह होता है कि हैकर्स आसानी से वेबसाइट की मदद से ओटीपी आपके फोन से प्राप्त कर लेते हैं. खासकर यह तकनीकी इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के दौरान की जाती है. क्योंकि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए आपसे ओटीपी भी मांगी जाती है और आपका क्रेडिट कार्ड डिटेल्स दर्ज करके ट्रांजैक्शन सफल किया जाता है.

आधार कार्ड से भी हो रहा फ्रॉड

आधार कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है जो हमारे बैंक से लेकर अस्पताल तक के काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में स्कैमर्स आसानी से आपका आधार नंबर लेकर आपके फोन से सारा डिटेल्स निकाल कर आपका बैंक अकाउंट साफ कर सकते हैं. इसीलिए कभी भी आपसे कोई आधार कार्ड का डिटेल मांगे तो उसे देने से बचना चाहिए. खासकर किसी भी अननोन पर्सन को या फिर आपके फोन पर आए कॉल फोन पर किसी द्वारा मांगे गए व्यक्ति को अपना आधार कार्ड डिटेल्स ना शेयर करें.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Online Earning Tips: लोग नौकरी छोड़ घर बैठे कमा रहें लाखों रुपए महीना, आपके लिए भी मौका, बस फॉलो करें ये टिप्स

0

आज के समय में युवा नौकरी की तलाश में लगा हुआ है. अगर आप भी खाली बैठे हैं या फिर आपके पास खाली वक्त मिल रहा है तो आप ऑनलाइन पैसे (Online Earning Tips) आसानी से कमा सकते हैं. क्योंकि भारत में पिछले कुछ समय से डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से लोगों को पैसे कमाने का मौका भी मिल रहा है. ऑनलाइन पैसा कमाने का प्लेटफार्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको किसी के पास जाने की कोई जरूरत नहीं होती है. आप अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे कुछ बेसिक डिटेल की जानकारी देकर आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन ऑनलाइन कमाई करते समय आपको कुछ बेसिक डिटेल की जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाता है.

Online Earning Tips

ई- कॉमर्स बिजनेस (E-Commerce business)

भारत में इन दोनों ई-कमर्स बिजनेस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसमें आपको किसी भी तरह का कोई इंवेस्टमेंट या एंट्री रखने की कोई जरूरत नहीं होती है. इसके लिए बस केवल आपके प्रोडक्ट को वेबसाइट पर लिस्ट करके उसकी डिलीवरी करके पैसे कमा सकते हैं. जिसे ड्रॉप शिपिंग के नाम से भी जाना जाता है. इस बिजनेस में केवल ऑर्डर लेकर ग्राहक तक पहुंचाने का काम किया जाता है.

ये भी पढ़े : Online Job का झांसा देकर महिला से ठगे 1.20 लाख रुपए,हो जाएं सावधान और ऐसे करें बचाव

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर

इन दोनों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ट्विटर फेसबुक पर प्रोडक्ट का प्रमोशन करके लाखों रुपए आसानी से कम रहे हैं. अगर आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी फॉलोअर है तो आपको बड़े-बड़े ब्रांड आसानी से प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए लाखों रुपए देते हैं. अगर आप चाहे तो ब्रांड के साथ साझेदारी कर आसानी से अपना बिजनेस भी तगादा कर सकते हैं.

वेबसाइट मेंबरशिप

अगर आपके पास किसी भी वेब कहानी को अच्छे से लिखने या फिर वीडियो बनाने का ओनर है तो आप वेबसाइट पर उसकी मेंबरशिप ऑफर कर सकते हैं. जिसके लिए मंथली और एनुअल चार्ज लिया जाता है. इसके अलावा आप चाहे तो देश भर में किसी भी को कंटेंट प्रिंट आउट भी कर सकते हैं. लेकिन कंटेंट ऑनर से करार करके इस बारे में बात करना होता है. ठीक इसी तरह नेटफ्लिक्स ने भी किराए पर ऑनलाइन कद और वीडियो रेंट देकर बिजनेस शुरू कर दिया है.

ऑनलाइन टीचिंग

अगर आपको पढ़ने का शौक है तो आप ऑनलाइन क्लास लेकर मोटी कमाई कर सकते हैं. खासकर लोग किसी भी चीज को सटीक और स्पष्ट समझना पसंद करते हैं. ऐसे में आपके लिए चलेंगे का काम हो जाता है कि आप किसी भी व्यक्ति को कितनी सरल भाषा में अपनी बात को समझ सकते हैं. अगर आप सरल भाषा में समझते हैं तो आगे चलकर आपसे अधिक से अधिक लोग जुड़ेंगे और आप उनसे अच्छी कमाई कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Online Job का झांसा देकर महिला से ठगे 1.20 लाख रुपए,हो जाएं सावधान और ऐसे करें बचाव

0

दिल्ली से सटे नोएडा में साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया. जहां साइबर ठगों ने सातिर तरीके से नोएडा के रहने वाली एक लड़की को व्हाट्सएप ऑनलाइन जॉब (Online Job) का ऑफर करके उसे 1 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए. साइबर ठाकुर ने पहले युवती को वीडियो लाइक करने का जॉब देने का झांसा दिया और उसे अपने जाल में फंसा लिया. हालांकि यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी न जाने कितने लोगों को इन्होंने अपने झांसी में फंसा लिया है. और न जाने देश भर में किन-किन राज्य के किन-किन कोनों में या फ्रॉड चल रहा है.

1000 देकर 1.20 लाख रुपए ठग लिए

युवती को साइबर ठाकुर ने पहले व्हाट्सएप पर कांटेक्ट किया और उसे वीडियो लाइक करने का जॉब ऑफर किया. शुरुआती दौर में लड़की को इन्होंने 500-500 रुपए करके यानी 1000 रुपए दिए. इतना करने के बाद ड्यूटी ने उन पर भरोसा कर लिया इसके बाद उन्होंने तगड़ा चूना लगा दिया. बताया जा रहा है कि अप सेक्टर 53 की रहने वाली नाम कोमल लता 12 जून को एक अननोन व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो लाइक करने के लिए जॉब ऑफर किया गया. कोमल को पहले वीडियो लाइक करने के लिए कहा गया और उसके बाद उसे मोटी कमाई करने के लिए paid Task ज्वाइन करने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़े: डिफाल्टर होने पर भी Loan वसूली के लिए बैंक नहीं कर पाएंगे परेशान,अगर आपको पता होंगे ये अधिकार

कोमल ने मांगे पैसे तो ग्रुप से निकाला बाहर

Paid Task का झांसा देकर अपराधियों ने पहले कोमल को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे करके करीब 1.20 लाख रुपए जमा करवा लिए. लेकिन इतना ही नहीं अपराधियों की ओर से दिया जा रहा कोमल को टास्क खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था क्योंकि दूसरी तरफ कमल के पास टास्क करने के लिए पैसे ही नहीं बचे थे. इसके बाद कोमल ने अपराधियों से अपने पैसे वापस मांगे तो उसे टेलीग्राम ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया. परेशान होकर कोमल नोएडा सेक्टर 24 थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

अभी भी रहें सावधान और ऐसे बचाएं आपने आपको

• अगर आपके व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर किसी भी तरह का कोई अनजान मैसेज आता है तो उसे इग्नोर कर दें.

• अगर किसी अनजान नंबर से आपको जॉब ऑफर किया जा रहा है तो उसे दौरान आपको सतर्क होने की जरूरत है.

• अगर कोई अननोन व्यक्ति आपके नंबर पर मोटी कमाई करने की लॉटरी का ऑफर देता है तो आप उसे नंबर को तुरंत रिपोर्ट कर दें.

• सबसे सरल भाषा में समझे तो अगर कोई व्यक्ति आपको मोटी कमाई करने के लिए किसी भी तरह की पैसे की डिमांड करता है. तो आप समझ लीजिए कि आपके साथ फ्रॉड होने वाला है.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai Exter : मात्र 1 लाख रुपए की डाउनपेंट पर घर ले जाएं ये शानदार कार, मिलते हैं शानदार फीचर्स

0

Hyundai Exter : क्या आप भी किसी ऐसी गाड़ी के तलाश में है जो कम कीमत में बढ़िया परफार्मेंस ऑफर कर रही हो? अगर हां तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसे हाल ही में भारतीय मार्केट में पेश किया गया है. दरअसल हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम Hyundai Exter है. इस कार में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है. वहीं, लुक की बात करें तो आपको बता दें इसे काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है.

Hyundai Exter
Hyundai Exter

इन वेरिएंट में आती है ये कार

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हुंडई एक्सटर को कुल 5 वेरिएंट – EX, SX, S, SX(O), SX (O) Connect आदि में पेश किया गया है. वहीं, इसके इंजन की बात करें तो आपको बता दें, इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसका पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर का है जो 83ps की पावर और 114एनएम टॉर्क पैदा करता है. जबकि इसका सीएनजी वैरिएंट 1.2लीटर इंजन ऑप्शन के साथ आती है जो 69ps की पावर और 95एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके पेट्रोल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड AMT से jud है जबकि इसका सीएनजी इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है.

ये भी पढे़: एक्टिवा और जुपिटर चलाकर हो गए हैं बोर तो खरीदें Hero Destini Prime 125 स्कूटर, चलेगा 1L पेट्रोल में 56KM

Hyundai Exter: फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग आदि मौजूद है. इसके अलावा इसमें सिंगल पेन सनरूफ, ड्यूल कैमरा, रैन सेंसिंग वाइपर जैसी सुविधा भी दी गई है. वहीं, सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग और सफिक्स चाइल्ड सेट इनकरेज मौजूद है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दे हुंडई एक्स्ट्रा की शुरुआती कीमत 6 लख रुपए रखी गई है वहीं इसके टॉप वैरियंट को खरीदने के लिए आपके पास 10.10 लाख होने चाहिए. यदि आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इसे डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. यदि आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको यह कर ऑन रोड 9.03 लाख रुपए में मिलेगी. इस कार को ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको किसी भी बैंक से 8.03 लाख रुपए का लोन मिल जायेगा. जिसके बाद आप कंपनी को 1 लाख रुपए डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं. इसके बाद आपको 9% के व्याज दर से आपको 5 साल तक 16 हजार रुपए प्रति माह ईएमआई भरना होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

एक्टिवा और जुपिटर चलाकर हो गए हैं बोर तो खरीदें Hero Destini Prime 125 स्कूटर, चलेगा 1L पेट्रोल में 56KM

0

Hero Destini Prime 125 : मशहूर वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे सस्ती और किफायती गाड़ी Hero Destini Prime 125 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc इंजन का इस्तेमाल किया है को 56 केएमपीएल का माइलेज ऑफर करता है. साथ ही ये स्कूटर कई खूबियों से लैस है. बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें इसे 71 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है.

Hero Destini Prime 125
Hero Destini Prime 125

Hero Destini Prime 125 : इंजन

Hero Destini Prime 125 में 125सीसी के एयर कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 6.69kWh की पावर और 10.36एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इस स्कूटर में 12v-4Ah ETZ5 MF की बैटरी पैक दी गई है. इस स्कूटर में 155मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस और 5 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी दिया है.

ये भी पढे़: Vespa SXL 125 : राखी पर अपनी बहन को गिफ्ट करें ये शानदार स्कूटर, खूबियां देखते ही हो जाएंगी खुश

इन खूबियों से लैस ये

इस स्कूटर में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर आदि की जानकारी देता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट की सुविधा दी गई है लेकिन टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा नहीं दी गई है. वहीं, कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन – पर्ल सिल्वर व्हाइट, नेक्सस ब्लू और नोबेल रेड में पेश किया है.

Hero Destini Prime 125 : कीमत

बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे 71,608 रुपए की कीमत पर पेश किया है. वहीं, इसके प्रतिद्वंदी स्कूटर्स की बात करें तो बता दें, ये भारतीय मार्केट में होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 , टीवीएस जुपिटर 125 और यामाहा फैसिनो 125 फाई हाइब्रिड को जोरदार टक्कर देगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weight Loss : बढ़ते मोटापे से हो गए हैं परेशान तो ऐसे करें मेथी के बीजों का सेवन, कुछ ही दिनों में दिखेगा फायदा

Weight Loss : आज के समय में अधिकतर लोग मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं जिसका प्रमुख कारण खराब खानपान और बदलती लाइफस्टाइल को माना है. लोग घंटों कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बिना हिले डुले बैठे रहते हैं जिसका असर आंखों पर पड़ने के साथ साथ सेहत पर भी पड़ता है जो आगे चलकर मोटापे सहित कई समस्या का जड़ बन जाती है. ऐसे में जरुरी है कि हम समय रहते ही अपने मोटापे को कंट्रोल करें.

Weight Loss
Weight Loss

बहुत से लोग अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए तरह तरह के ट्रीटमेंट का सहारा भी लेते हैं जो बिलकुल भी उनके सेहत के लिए सही नहीं होता है. हालंकि, वजन घटाने के कई घुरेलू उपाय भी मौजूद है जो सेहतमंद होने के साथ आसान भी है. आप चाहे तो एक चाय की मदद से अपने बढ़ते वजन पर नियंत्रण पा सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है? तो आपको बता दें, यदि आप अपने डाइट में मेथी के चाय को शामिल करते हैं तो इससे आपका चर्बी तेजी से घटेगा.

ये भी पढे़: Gujrati Rotla Recipe : रात के बचे चावल से झटपट में बनाएं ये टेस्टी नाश्ता, घरवाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

मेथी चाय बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  1. मेथी का बीज 1 चम्मच
  2. पानी 1 कप
  3. शहद 1 चम्मच
  4. तुलसी के पत्ते 15
  5. चाय की पत्तियां

Weight Loss : बनाने की विधि

  • मेथी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच मेथी का दाना लें और उसे पीस लें.
  • इसके बाद एक बर्तन में पानी गर्म होने के लिए डाल दें.
  • जब पानी गर्म हो जाएं तो उसमें मेथी, तुलसी की पत्तियां, चायपत्ती, शहद डालकर अच्छे से उबाल लें.
  • और फिर इसे एक छन्नी की मदद से छान लें और गर्मागर्म पिएं. आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Gujrati Rotla Recipe : रात के बचे चावल से झटपट में बनाएं ये टेस्टी नाश्ता, घरवाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

Gujarati Rotla Recipe : हम सभी के घर में रोजाना चावल बनता है. जिसे लोग काफी चाव से खाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार हमारे घर में अधिक चावल बन जाता है जिस वजह से हमे उसे फेंकने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में क्यों ना इसे फेंकने के बजाय इससे एक नया आइटम तैयार किया जाए? ऐसा करने से आपका बचा हुआ चावल बरवाद नहीं होगा और खाने के लिए कुछ नया मिल भी जायेगा. जी हां आप चाहे तो रात के बचे चावल से गुजराती रोटला बना सकते हैं. ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है और खास बात ये है कि इसे बनाना भी बहुत आसान है. तो चलिए बिना देर किए इसकी रेसिपी जानते हैं.

Gujarati Rotla Recipe
Gujarati Rotla Recipe

Gujarati Rotla Recipe : आवश्यक सामग्री

  • बचे हुए चावल
  • नमक
  • प्याज
  • हरी मिर्च
  • हरा धनिया
  • आटा
  • दही
  • लाल मिर्च पाउडर
  • गरम मसाला
  • चाट मसाला

ये भी पढे़: Raksha Bandhan Wishes: इस रक्षाबंधन पर अपने भाईयों को भेजें ये प्यार भरा संदेश, पढ़कर हो जायेंगे भावुक

बनाने की विधि

  • गुजराती रोटला बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे तरीके से मैश कर लें.
  • इसके बाद उसमें आटा, हरा धनिया, दही, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, चाट मसाला, गरम मसाला और नमक को एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे आटे की तरह गूंथ लें.
  • अब आटे का एक छोटा सा लोई लें और इसे रोटी की तरह बेल लें.
  • इसके बाद तवा गर्म करें और उसपर इसे पकने के लिए रख दें. (ध्यान रहे इसे भी आपको रोटी की तरह ही दोनों तरफ से उलटा उलटा कर सेंकना है)
  • जब रोटी दोनों तरफ से सुनहरा कुरकुरा हो जाएं तो उसे तवे से बाहर निकल लें.
  • आपका टेस्टी रोटला बनाकर तैयार है.
  • अब आप इसके ऊपर मक्खन लगाएं और दही और आचार के साथ सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

WhatsApp पर मिल रहे जॉब से हो जाएं सावधान, वर्ना नजर झपकते ही खाली हो जायेगा अकाउंट

0

भारत में आज के समय व्हाट्सएप (WhatsApp)को इस्तेमाल करने वाले 550 मिलियन यूजर्स है. इतना बड़ा यूजरबेस होने के कारण अब स्कैमर इस ऐप का इस्तेमाल लोगों को शिकार बनाने के लिए कर रहे हैं. जिसका एक उदाहरण हाल ही में मुंबई स्थित एक फुटबॉल कोच को व्हाट्सएप पर मिले जब ऑफर में देखा गया. उनकी मेहनत की कमाई करीब 10 लाख रुपए नजर छपकती ही उनके अकाउंट से खाली हो गई. दरसल पीड़ित की पहचान, जोएल चेट्टी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है.

WhatsApp पर मिला जब ऑफर पड़ गया महंगा

16 अगस्त को पीड़ित के व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक व्यक्ति संपर्क करता है और उसे पार्ट टाइम जॉब ऑफर करता है. जिसे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहा गया और उसका स्क्रीनशॉट भेजने के लिए भी कहा गया था. स्कैमर ने उसे कहा कि स्क्रीनशॉट भेजेगा तो उसे अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलेगा. इसके बाद फुटबॉल कोच राजी हो गया और भेजे गए डिटेल्स को भर दिए. शुरुआती दौर में उन्हें डेढ़ सौ रुपए मिला इसके बाद दोबारा से 2800 रुपए स्कैमर ने उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया. इसके बाद फुटबॉल कोच को यकीन हो गया और दोबारा अकाउंट खोलने के लिए उनसे ₹ 9000 की बात कही गई. इसके बाद भी कोच से ₹40000 टाक के नाम पर लिया गया जैसे तैसे कर फुटबॉल कोच से 16 अगस्त से 21 अगस्त के बीच कुल 9 लाख 87, 620 रुपए ठग लिए गए. इतना सब होने के बाद जब कुछ को पता चला कि वह ठग के शिकार हो गए तो उन्होंने फौरन पुलिस को बढ़ाकर फिर दर्ज करवा दी है.

ये भी पढ़े : Facebook Update: फेसबुक का यूजर्स को बड़ा झटका,अगले महीने से ये ऐप हो जाएगा बंद

WhatsApp पर इन्हीं गलतियों की वजह से लोग हो रहे शिकार

• स्कैन से बचने के लिए आप हमेशा कॉलर या सेंडर की सत्यता का जांच करें

• अगर कोई काम के बदले अच्छा पैसा ऑफर कर रहा है तो उसकी भी जांच करें

• अपनी निजी डिटेल्स किसी भी व्यक्ति को भूलकर शेयर ना करें

• व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर किसी भी अननोन व्यक्ति द्वारा जॉब ऑफर किए जाने पर उसे नंबर को ब्लॉक कर दे

• ऐसी स्थिति में आप सावधान हो जाए और पैसा कमाने की ना सोचे अन्यथा आपका अकाउंट भी पल भर में खाली हो सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल