ऑटोजब तेज झटका लगने पर अचानक खुल जाएं कार...

जब तेज झटका लगने पर अचानक खुल जाएं कार के Airbag, उस दौरान भूल कर न करें ये गलती

-

होमऑटोजब तेज झटका लगने पर अचानक खुल जाएं कार के Airbag, उस दौरान भूल कर न करें ये गलती

जब तेज झटका लगने पर अचानक खुल जाएं कार के Airbag, उस दौरान भूल कर न करें ये गलती

Published Date :

Follow Us On :

हर साल सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की जान जा रही है. औसतन हर रोज 400 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जा रहे हैं. वहीं भारत सरकार की ओर से देश में बिकने वाली सभी गाड़ियों पर सुरक्षा के लिहाज से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में गाड़ियों में अब कंपनियां सुरक्षा के लिहाज से एयरबैग (Airbag) भी दे रही हैं. इधर केंद्र सरकार की ओर से सभी वाहन निर्माता को आदेश दिया गया है कि, आने वाली सभी गाड़ियों में छ एयरबैग अनिवार्य रूप से दें. तो आई आज हम जानते हैं की दुर्घटना के दौरान एयरबैग तुरंत क्यों खुल जाता है और ना खुले तो क्या करें?

इन कारों से शुरू हुआ एयरबैग

दुनिया में सबसे पहले कर अमेरिका के जॉन हैट्रिक में 1952 में और जर्मनी के वॉटर लिंडरर में 1953 में पहला एयरबैग दिया गया था. हालांकि दोनों का एयरबैग एक जैसा ही तैयार किया गया था. वहीं 1953 में पेटेंट मिलने के बाद इसे मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार में इस्तेमाल किया गया था. उधर हेट्रिक ने होवर फोर्ड के साथ क्रिसलर जैसी कंपनियों ने एयरबैग बनाना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़े: मार्केट में धूम मचाने आ रही Yamaha MT-03, जानें कीमत और फीचर्स

Airbag में डाला जाता है नाइट्रोजन गैस

शुरुआती दौर में कंपनियां जब एयरबैग को तैयार कर रही थी तो उसमें सोडियम अजाइड नाम का केमिकल इस्तेमाल करते थे. क्योंकि गर्मी के मौसम में सोडियम अजाइड सोडियम मेटल और नाइट्रोजन गैस अपने आप बदल जाते हैं. और हंसने के दौरान गैस एयरबैग को पूरा खोल देता है. हालांकि आज के समय में कई कंपनियां एयरबैग में केमिकल्स का भी इस्तेमाल करने लगी है जो जल्द ही गैस छोड़ देती हैं. लेकिन इसका कोई बुरा असर यात्रियों पर नहीं पड़ता है इसी कारण मुख्य तौर पर नाइट्रोजन का ही कंपनियां इस्तेमाल करती है ताकि यात्रियों के अलावा कर को भी ज्यादा नुकसान न पहुंचे. सडक हादसे के दौरान airbag अपने आप खुल जाते हैं. लेकिन कभी-कभी नहीं खुलता है तो ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए अपने आप पर काबू करके बैठ जाना ही आपके लिए बेहतर होगा.

Airbag लगने से रुके हादसे में मौत

जब से कंपनियां अपनी आने वाली गाड़ियों में एयरबैग का इस्तेमाल करने लगी तब से लेकर आज तक टक्कर के बाद मामले में एयरबैग के कारण जान बचाने और जान कमाने की संख्या में 25 फीसदी की तक की गिरावट आई है. बरहाल अब कंपनियां एयरबैग को आधुनिक तौर पर डिजाइन कार रही हैं ऐसे में कार की टक्कर होने के बाद कार ड्राइवर और बैठे हुए यात्रियों को मामूली खरोच आएगी उनके जान की कोई खतरा नहीं होगा. इधर केंद्र सरकार ने भी वाहन निर्माता कंपनियों को नकल करते हुए कह दिया है कि आने वाली सभी गाड़ियों में एयरबैग दो की जगह 6 कर दिया जाए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

कार बनाने वाली कंपनी Nio इस तारीख को लॉन्च करने जा रही धांसू स्मार्टफोन,जानें क्या होगा खास 

इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Nio जल्द ही अपने एक...

Weather Update: दिल्ली NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी आज बरसात 

Weather Update: मौसम विभाग में देश के कई राज्यों...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you