Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है इसके कारण अब गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है. आज पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्रप्रदेश छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. आइए आपको मौसम की डिटेल विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
दिल्ली में मौसम की बात करें तो आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम है. दिल्ली वासियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.आज दिल्ली का तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में भी कमोबेश यही हाल रहेगा.
यूपी में नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज (29 अगस्त) को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना कम है लेकिन कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा. गाजियाबाद नोएडा में भी तेज धूप देखने को नहीं मिलेगी.राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 रहेगा.
ये भी पढ़े:Vande Bharat: मध्यप्रदेश-गुजरात को रेलवे का तोहफा,इस रूट पर जल्द चलाई जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस
हिमाचल-उत्तराखंड में में होगी हल्की बूंदाबांदी
पिछले दिनों ही भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में कुल्लू मंडी नेशनल हाईवे बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण लोगों को 10 घण्टे तक जाम में फंसाना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि एक हफ्ते में सड़कों को ठीक करने की कोशिश की जाएगी. हिमाचल सरकार ने राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटकों को यात्रा न करने की सलाह दी है. फिलहाल प्रदेश में कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वही बात तो उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में भी हल्की की बारिश कुछ जगह देखने को मिलेगी.
आपकेलिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें