Home Blog Page 373

Shubhman Gill Birthday: रिकॉर्ड तोड़ने में सबसे आगे गिल, कम उम्र में हासिल किया यह मुकाम

0

Shubhman Gill Birthday: आईपीएल हो या वनडे या फिर टेस्ट क्रिकेट सभी फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेडने वाले शुभमन गिल आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. गिल भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं इस दौरान उन्होंने कई शतक वह अर्धशतक भी जड़े हैं. रोहित शर्मा के साथ गिल की जोड़ी काफी शानदार दिखती है. दोनों ने मिलकर भारत के लिए कई मुकाबलों में जीत दर्ज कराई है. हाल ही में नेपाल से खेले गए मुकाबले में भी दोनों जोड़ी ने मिलकर भारत को जीत दिलाई थी.

पिता का सपना कर रहे पूरा

Shubhman Gill Birthday
Shubhman Gill

8 सितंबर 1999 को पंजाब में जन्मे गिल अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं. दरअसल उनके पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन किसी कारण वर्ष उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. लेकिन गिल ने अपने पिता का सपना पूरा कर दिया. गौरतलब हो की साल 2019 में गिल ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था. इस अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. उसके बाद साल 2020 में गिल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और साल 2023 में उन्होंने T20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है.

ये भी पढ़े: Asia Cup: सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय

कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

Shubhman Gill
Shubhman Gill

इस छोटे से उम्र में गिल के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले गिल एकमात्र बल्लेबाज है. तो वहीं T20 फॉर्मेट में सबसे युवा खिलाड़ी है जिन्होंने शतक जड़ा है. वही हाल ही में नेपाल से खेले गए एशिया कप मुकाबले में गिल ने शानदार पारी खेली थी. इस नाबाद परी के बदौलत गिल ने वनडे में अपना 1500 रन पूरा कर लिया. इसी के साथ वह वनडे में इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. वहीं आईपीएल का यह सीजन भी गिल के लिए काफी शानदार रहा था. आईपीएल में शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था और सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अगर Photography में हैं माहिर,तो दिखाइए हुनूर Vivo दे रहा 5 लाख का इनाम

0

Vivo: अगर आप अच्छी फोटोग्राफी कर लेते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. आपको बता दें कि मोबाइल निर्माता कम्पनी Vivo आपको 5 लाख रुपये और एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीतने का शानदार मौका दे रही है.हाल ही में कंपनी ने Vivo Imagine Smartphone Photography Awards की घोषणा की है. इसमें हिस्सा लेकर आप 5 लाख रुपये की भारी रकम जीत सकते हैं. कंपटीशन में फोटोग्राफी की 6 कैटेगरी शामिल हैं, जिनमें आप हिस्सा ले सकते हैं.

Imagine Smartphone Photography Awards
smartphone

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी और वीवो मिलकर करेंगे होस्ट

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो कंपटीशन को Warner Bros Discovery कंपनी के साथ संयुक्त रूप से होस्ट कर रही है. वीवो मोबाइल्स का कहना है कि ये कंपटीशन फोटोग्राफी एंथूज़ियास्ट को अपनी क्रिएटिविटी को वीवो डिवाइसेस की मदद से दिखाने का शानदार अवसर देगा.

ये भी पढ़े: देश में तेजी बढ़ रहा है डिजिटल लेनदेन,350 मिलियन हुई UPI यूजर्स की संख्या,जानें आगे का प्लान

6 कैटेगरी में होगा कॉन्टेस्ट

वीवो और Warner Bros Discovery के संयुक्त होस्टिंग में हो रहे इस कॉन्टेस्ट में 6 कैटेगरी शामिल हैं. जिसमें नेचर, पोर्ट्रेट, नाइट, मोशन, आर्किटेक्चर और कल्चर जैसे 6 कैटेगरी शामिल हैं. आपको बता दें कि शॉर्ट लिस्ट हुए कंटेस्टेंट्स को फोटोग्राफर विनीत वोहरा, राकेश पुलापा और आमिर वानी की मास्टक्लास में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Smartphone Tips: स्मार्टफोन से डिलीट हो गए हैं फोटो और विडियो,तो इस तरह होंगे रिकवर

0

Smartphone Tips: एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर अपने डिवाइस में कई सारी फोटोज, विडियो सेव करके रखते हैं. हालांकि, कई बार डिवाइस का स्टोरेज फुल होने पर यूजर्स को अपना बहुत सारा डेटा डिलीट करना पड़ता है. ऐसे में इस दौरान कई सारी जरूरी फोटोज और विडियोज डिलीट हो जाती हैं. एंड्रॉइड ओएस वाले डिवाइस में एक फीचर है, जो इस समस्या को दूर कर सकता है. ऐसे में आप डिलीट की गई तस्वीरों और वीडियो को रिकवर कर सकते हैं.

Smartphone Tips
smartphone

इस तरह इस्तेमाल करें यह फीचर

आपको बता दें कि एंड्रायड स्मार्टफोन की गैलरी में एक फोल्डर होता है. इस फोल्डर में हाल ही में डिलीट हुए फोटोज और वीडियो होते हैं. आपको बता दें कि यह फोल्डर डिलीट हुए डेटा को 30 दिनों तक संभाल कर रखता है. ऐसे में आप 30 दिनों की भीतर आप डिलीट हुए डेटा को रिकवर कर सकते हैं. अगर आप इसे 30 दिन के अंदर रिकवर नहीं करते हैं, तो यह फोल्डर इसे हमेशा के लिए डिलीट कर देता है.

ये भी पढ़े: देश में तेजी बढ़ रहा है डिजिटल लेनदेन,350 मिलियन हुई UPI यूजर्स की संख्या,जानें आगे का प्लान

गैलरी से हटाई गई फोटो को करें रिकवर

इसके लिए आपको सबसे पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन में गैलरी खोलना होगा. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद रिसेंटली डिलीटेड वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको उन पिक्चर्स का चुनाव करते हुए क्लिक कर सेलेक्ट करना होगा जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं. इसके बाद रिस्टोर बटन दबाएं.

Google Photos से डिलीटेड डेटा रिकवर करना

हम अक्सर अपने फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें क्लाउड स्टोरेज पर सेव करके रखते हैं. इसके लिए एंड्रायड यूजर्स गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं. अगर हम इस एप का इस्तेमाल करते है, तो हम अपनी अपनी रिसेंटली डिलीट फोटोज को 60 दिनों के भीतर तक वापस पा सकते हैं. Google Photos रिसेंटली डिलीटेड फोटो और वीडियो को ट्रैश नाम एक फोल्डर में 60 दिनों तक सेव करके रखता है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Google Photos ऐप खोलना होगा. इसके बाद लाइब्रेरी टैब पर क्लिक करना होगा. अब ट्रैश या बिन ऑप्शन पर टैप कर डिलीटेड आइटम्स का चुनाव करना होगा, जिन्हें हम अपने डिवाइस में रिस्टोर करना चाहते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे रिस्टोर पर टैप करना होगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Physiotherapy Day : क्यों मनाया जाता है विश्व फिजियोथेरेपी डे, जानें इसका महत्व और इतिहास

0

World Physiotherapy Day : इंसान को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के साथ साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ और फिट रहना बहुत जरुरी है. जिस वजह से अधिकतर डॉक्टर फिजियोथेरेपी लेने की सलाह देते हैं. फिजियोथेरेपी कराने से शरीर को कई तरह से लाभ मिलते हैं जैसे – कमर, पीठ, पैरों और शरीर में हो रहे ऐंठन आदि. आपने कई बार गौर किया होगा कि डॉक्टर इस तरह के दर्द में दवाई देने के बजाय फिजियोथेरेपी करवाने की सलाह देते हैं.

World Physiotherapy Day
World Physiotherapy Day

आपको बता दें फिजियोथेरेपी भी हमारे जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसको करने से व्यक्ति स्वस्थ और फिट रहता है. हालांकि अभी भी बहुत लोग इसके फायदे से अनजान है. जिस वजह से हर साल 8 सितंबर को लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व फिजियोथेरेपी डे मनाया जाता है. आज के इस लेख में हम आपको विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के महत्व और इतिहास के बारे में बताएंगे. साथ ही इस वर्ष इसकी थीम क्या है? उसे भी जानेंगे.

क्या है इसका इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 8 सितंबर 1951 को World Confederation of Physical Therapy नामक संगठन की स्थापना की गई. ये एक ऐसा आर्गेनाइजेशन है जो पूरी दुनिया के फिजियोथेरेपिस्ट का प्रतिनिधित्व करता है. जिसके बाद दुनिया भर 8 सितंबर 1996 से विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाने की घोषणा की गई. और तब से लेकर आज तक इसे लोग एक उत्सव की तरह मानते है..

ये भी पढ़ें : Foods for Heart : अपनी डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी फूड्स, दिल की बीमारी भागेगी कोसों दूर

World Physiotherapy Day : महत्व

हर साल लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है. बता दें, फिजियोथेरेपी के माध्यम से शरीर के अलग अलग हिस्से में हो रहे दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है. साथ ही ये शरीर घुटनों के दर्द, पीटी की दर्द, मसल्स में अकड़न से भी छुटकारा दिलाने का काम करता है. इतना ही नहीं फिजियोथेरेपी कराने से मानसिक स्वास्थ्य जैसे – तनाव, चिंता आदि भी कम होता है.

कैसे करें फिजियोथेरेपी

यदि डॉक्टर ने आपको भी फिजियोथेरेपी लेने को कहा है तो आपको इसके लिए किसी फिजियो थेरेपिस्ट की मदद लेनी चाहिए. क्योंकि फिजियोथेरेपी में नॉर्मल व्यायाम से हटकर एक्सरसाइज कराया जाता है जो केवल इसके एक्सपर्ट्स से ही पॉसिबल है. बिना विशेषज्ञ भूल कर भी इसे करने की कोशिश न करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Realme ने लांच किए शानदार ईयरबड्स,डॉल्बी साउंड क्वालिटी के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

0

हाल ही में Realme ने अपने 5जी स्मार्टफोन Realme Narzo 60x के साथ ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds T300 को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इन ईयरबड्स को 6 सितंबर को लॉन्च किया है. ईयरबड्स में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है. कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स 40 घंटे तक बैटरी बैकअप दे सकते हैं.

 Realme
Realme Buds T300

Realme Buds T300 के फीचर्स

आपको बता दें कि Realme Buds T300 में 12.4mm डायनेमिक बेस ड्राइवर मिलता है. कंपनी दावा करती है कि बड़ा ड्राइवर तेज बास और बेहतर साउंड क्वालिटी देगा. बड्स में स्पेशल ऑडियो इफेक्ट के जरिए सैलर साउंड फील्ड सेल्फ डेवलप्ड ऑडियो एल्गोरिदम है। ईयरबड्स डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ आते हैं और साथ ही ये 30dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी सपोर्ट करते हैं. इसका खास डिजाइन फीड फॉरवर्ड माइक्रोफोन का उपयोग करता है.

ये भी पढ़ें : Smartphone Tips: आपका भी फोन होता है गर्म,तो तुरंत करें ये काम,हो जाएगा कूल

बैटरी

इसे फुल चार्ज करने पर 40 घंटे की बैटरी बैकअप मिलती है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते इन्हें 10 मिनट चार्ज करने पर आप 7 घंटे का म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.

कीमत

दो कलर ऑप्शन- स्टाइलिश ब्लैक और यूथ व्हाइट में लांच होने वाले Realme Buds T300 की कीमत की बात करें तो इन्हें 2,299 रुपये में बेचा जाएगा. इन को realme.com, Amazon.in और Flipkart से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, आप रिटेल स्टोर्स से इसे ऑफलाइन भी खरीद का सके हैं.इसके अलावा आप चाहें तो इस ऑफलाइन भी इसी खरीद सकते हैं. इस डिवाइस की सेल 12 सितंबर से शुरू होगी.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asha Bhosle Birthday: प्यार में छोड़ा परिवार, ससुराल वालों ने कर दिया ऐसा काम, सुनकर रह जायेंगे दंग

0

Asha Bhosle Birthday: मधुर आवाज से सबके दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर को देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आवाज की कोकिला के नाम से जाना जाता है. उन्हीं के परिवार में 8 सितंबर 1933 को जन्मी उनकी छोटी बहन आशा भोसले हिंदी सिनेमा जगत में अपनी छाप छोड़कर सुरों की मलिका का किताब अपने नाम किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि, दिल के मामले में आशा भोसले ने अपने ही परिवार से पंगा ले बैठी थी. अगर नहीं तो आज उनके बर्थडे स्पेशल को हम उनकी जिंदगी के किस्से के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

Asha Bhosle Birthday (google)

10 साल की उम्र से संगीत से जोड़ा नाता

आशा भोसले को बचपन से ही काफी शौक था. शौक इतना कि, 10 साल की उम्र से ही उन्होंने संगीत को अपना प्यार बना लिया था. उन्होंने अपने फिल्मी दुनिया में संगीत की शुरुआत चुनरिया फिल्म के गाने से किया था. आज दावा किया जाता है कि अब तक उन्होंने 16000 से अधिक गाने 20 भाषाओं में गा चुकी हैं. इतना ही नहीं सबसे अधिक स्टूडियो रिकॉर्डिंग के मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. आशा भोसले पंजाबी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, अंग्रेजी, रूसी, तमिल, मलयालम जैसी कई भाषाओं में अपनी आवाज से संगीत को सजाया है.

प्यार के खुमार में छुड़वाया घर-परिवार

लोग कहते हैं. प्यार का खुमार जब लोगों पर चढ़ता है तो उन्हें कुछ नहीं सूझता है. ठीक ऐसा ही कुछ आशा भोसले के साथ हुआ, दरअसल, 16 साल की उम्र में इन्हें इनकी बहन लता मंगेशकर के निजी सचिव गणपत राव से इश्क हो गया था. उस समय गणपत राव 31 वर्ष के थे. लेकिन वो प्यार की डोर में इस तरह बढ़ चुकी थी कि उन्होंने मजबूरन अपने परिवार से पंगा ले लिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर और पूरे परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्यार की ओर जा खड़ी हुई.

ये भी पढ़े: OMG! इस लड़के ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर किया हॉट डांस, स्टेप्स देख लड़कियां भी हो गई हैरान, देखें वीडियो

घर से छूटा नाता, ससुराल वालों ने सताया

प्यार में डूबी आशा पहले अपने घर को छोड़कर गणपत राव से शादी कर ले और कुछ समय बाद उनके तीन बच्चे भी हो गए. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन उनके ससुराल वालों की नजर उन पर बहू जैसा सम्मान न करने को लेकर काफी समय तक प्रताड़ित किया जाने लगा. यहां तक कि उनके साथ मारपीट भी जमकर की गई और मैं उन्हें उनके तीनों बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया. लोग कहते हैं कि, “घर तो घर होता है” और ससुराल से निकलने के बाद आशा भोंसले अपने तीनों बच्चों के साथ अपने मायके वापस चली आई.

1980 में हुई पंचम दा से शादी

प्यार में पहली बार इस कदर जलील होने वाली आशा भोंसले दूसरी बार अपनी जिंदगी की शुरुआत राहुल देव बर्मन यानी पंचम दा के साथ शुरू की. अब एक बार फिर इनका करियर शुरू हुआ और दोनों ने मिलकर पहली बार फिल्म मंजिल में एक साथ काम भी किया और तभी से जिंदगी की असली मंजिल का सफर शुरू हुआ. दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकी यहां बढ़ने लगी और साल 1980 में इन्होंने शादी कर ली. हालांकि पहले प्यार में गणपत राव उनसे करीब 15 साल बड़े थे. लेकिन इस प्यार में पंचम दा की उम्र उनसे करीब 6 साल छोटी थी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hair fall: बाल झड़ने की समस्या से आ गए हैं तंग, तो आज से ही खाएं ये बीज, मिल जायेगी निजात

0

Hair fall: देशभर में आज अधिकतर लोग खासकर युवा वर्ग बालों के झड़ने (Hair fall) की समस्या से परेशान है. सभी जानते हैं कि, बालों से लोगों की सुंदरता बनी रहती है और उसे सुंदरता को बनाने के लिए लोग महंगे-महंगे शैंपू प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करते हैं. यहां तक की डॉक्टर के बताए गए मुताबिक अच्छे रूटिंग को भी फॉलो करते हैं लेकिन बाल टूटना बंद नहीं होता है. आज के समय में इंटरनेट पर हर चीज मौजूद है बस उसे सही तरीके से जचने की जरूरत है और फॉलो करना अपने आप में एक चैलेंज है. अगर आप भी बाल टूटने की समस्या से परेशान है तो बिल्कुल सही जगह आए हुए हैं, क्योंकि आज हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपने बालों की सुंदरता मजबूती को बरकरार रख सकते हैं.

मेथी के दाने का करें इस्तेमाल

• अगर आप मेथी के दाने को खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो बालों की झड़ने की समस्या काफी कम हो जाती है.

• सबसे पहले आपको मेथी को एक कटोरी में लेकर रात के समय पानी में भिगोकर छोड़ देना होगा.

• सुबह उठते ही खाली पेट उसे चबाकर थोड़ा सा पानी पी लें.

• मेथी में आयरन पाया जाता है और यह ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करता है.

• जिसकी वजह से हमारे बालों और चेहरे पर चमक बनी रहती है.

ये भी पढ़े: Cloth Cleaning tips: जिद्दी दाग नहीं छोड़ रहे पीछा,तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में होगा गायब

कद्दू के बीज का कर सकते हैं इस्तेमाल

• कद्दू के बीज में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है,जो बालों की ग्रोथ को मजबूत करता है.

• यह बालों के मजबूती के साथ-साथ चेहरे की चमक को भी बरकरार रखना है.

• इसका सेवन आप सुबह-सुबह सब्जी के साथ या फिर ड्राई फ्रूट में मिलाकर कर सकते हैं.

अलसी के बीज का भी करें इस्तेमाल

• इस बीच के बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है. पता भी होगा लेकिन इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदे के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा.

• इसमें ओमेगा, प्रोटीन, फैटी एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

• यह बालों को मजबूती देने के साथ-साथ आंखों की रोशनी और चेहरे पर चमक लाने में काफी हद तक मदद करता है.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कम दाम में घूमने का बना रहे प्लान,तो IRCTC का स्पेशल ट्रिप पैकेज बना देगा काम,पढ़ें डिटेल

0

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आपको बता दें कि IRCTC गोवा टूर के लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के जरिए आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ सस्ते में 3 रात और 4 दिन तक के गोवा ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं.आपको बता दें कि यह ट्रिप काफी सस्ता है. इसमें आपको अलग से फ्लाइट का कर भी नहीं देना होगा.इस पैकेज ट्रिप में होटल में स्टे से लेकर ब्रेकफास्ट और डिनर भी आपको मिलेगा. यहां जानिए गोवा टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स.

IRCTC
IRCTC

इस दिन से शुरू होगा IRCTC का गोवा ट्रिप

आपको बता दें कि IRCTC अपने गोवा टूर पैकेज की शुरआत अक्टूबर 2023 से कर रहा है. जिसमें 6 से 9 अक्टूबर तक गोवा के समुद्री किनारों पर आपको शानदार टूर कराया जाएगा. टूर पैकेज में कुल 3 रात और चार दिन शामिल हैं और टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ शहर से फ्लाइट के जरिए होगी जो गोवा तक रहेगी.गोवा के 3 स्टार होटल में आपके ठहरने की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान आपको गोवा एक्सप्लोर करें के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी.

गोवा में इस जगहों पर घूमने का शानदार मौका

गोवा के इस टूर पैकेज में आपको कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. इसमें गोवा का मंगूशी मंदिर, अंजुना बीच, अगुआडा किला, मीरामार बीच, इवनिंग में मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, स्नो पार्क, कैंडोलिम बीच जाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपको बेंज सेलिब्रेटी मोम म्यूजियम, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च भी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़े:G-20 Summit: बड़े-बड़े नेताओं के रात गुजारने वाले होटल के बाहर, आखिर क्यों खड़े होते हैं ये ट्रक, जानें

IRCTC के गोवा टूर पैकेज का खर्च

गोवा के इस शानदार ट्रिप में आपको कई तरह के प्राइस पैकेज मिला जाएंगे. अगर आप तीन लोगों के साथ यह ट्रिप करना चाहते हैं, तो एक व्यक्ति पर 30800 रुपये का खर्च आएगा. वहीं, दो लोगों के पैकेज की कीमत 31200 प्रति व्यक्ति होगी. वहीं, अगर आपने अकेले जाने का निर्णय लिया है, तो यह ट्रिप आपको 37700 की पड़ेगी. हालांकि, अगर आप अपनी वाइफ और बच्चों के साथ जाना चाहते हैं, तो यह ट्रिप 27350 रुपये की मिलेगी. वहीं, बिना बेड के यह किराया 26950 रुपये प्रति व्यक्ति है.

ऐसे करें ट्रिप की बुकिंग

IRCTC ने गोवा टूर पैकेज की बुकिंग को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रखा है. अगर आप इस ट्रिप को की बुकिंग करने के इच्छुक हैं, तो आप इसे गोमतीनगर पर्यटन भवन लखनऊ से कर सकते हैं. हालांकि, इसकी बुकिंग कानपुर के आईआरसीटीसी कार्यालय से भी की जा सकती है या आप irctctourism.com से भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Post office Scheme:बच्चों को अच्छी पढ़ाई कराने का है सपना, तो माता पिता यहां करें निवेश,पढ़ें डिटेल

0

Post office Scheme: आज के समय में लोग अपने कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर निवेश करने की सोचते हैं. अब वह बात सही है कि, कुछ लोग अपनी बचाई हुई रकम को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते हैं. तो कुछ लोग अपने भविष्य यानी बुढ़ापे की अवस्था में किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना हो उसके लिए चुनते हैं, ऐसे में मार्केट में कई सारे विकल्प उनके लिए मौजूद हैं. हालांकि, अक्सर लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट का विकल्प या फिर बैंक में एचडी करवाने की सोचते हैं.

Post office Scheme(google)

लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा ही इन्वेस्ट प्लान लेकर आए हैं. जहां आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर एक अच्छी स्कीम में निवेश करने का मौका मिल सकता है. दरअसल, आज के समय में पोस्ट ऑफिस में हर उम्र के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाई जा रही है. अगर आप अपने बच्चों को किसी बड़े कॉलेज या दूसरे देश में पढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको अपना पैसा सेविंग करना है तो आप भी इस पोस्ट ऑफिस में स्कीम के तहत जॉइंट खाता खोलकर हर महीने निवेश कर अच्छी रकम कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े: अब एटीएम कार्ड लेकर चलने से झंझट से मिलेगी मुक्ति,ऐसे निकलेंगे UPI ATM से पैसे,जानें

क्या है ये नई पोस्ट ऑफिस स्कीम ?

दरअसल, हम जिस पोस्ट ऑफिस स्कीम (post office scheme) स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं. उसका नाम मंथली इनकम स्कीम (MIS) है. इस स्कीम के तहत आपको केवल एक बार निवेश करना होगा और आपको हर महीने ब्याज के रूप में 9250 रुपए पेंशन दिया जाएगा. खास बात यह है कि, आपको पेंशन अलग-अलग तरीके से दिया जाएगा. लेकिन आप चाहे तो इसमें जॉइंट और सिंगल दोनों अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.

कितनी है ब्याज दर ?

अगर आप इस पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट खोलकर इन्वेस्ट करना चाहते हैं. तो आपको एक बार 9 लाख जमा करना होगा. वहीं अगर जॉइंट अकाउंट ओपन कर इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 15 लख रुपए जमा करना होगा इसके बाद आपको महीने दर महीने 7.4 फ़ीसदी ब्याज मिलता रहेगा. लेकिन अगर आप चाहे तो इसे 5 साल के लिए और भी आगे बढ़ा सकते हैं. यानी कुल मिलाकर सालाना तौर पर आपको एक लाख 1,11,000 रुपए मिलता रहेगा और हर महीने के हिसाब से 9,250 रुपए दिया जाएगा.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

खराब हो गया LED Bulb,तो नहीं है दूसरा खरीदने की जरूरत,10 रुपए खर्च करने वही देगा तेज रोशनी

0

देशभर की आबादी का एक बड़ा तबका आज एलइडी बल्ब (LED Bulb) का इस्तेमाल करता है. हालांकि, अब मार्केट से पुराने 100 या 180 वॉट वाले बल्ब खत्म हो चुके हैं. लेकिन पहले के समय में लोगों के घरों में एक से अधिक इन्हीं बल्बों का इस्तेमाल किया जाता था. पर लगातार बढ़ती टेक्नोलॉजी ने कुछ ऐसे आविष्कार किया कि 18 से 20 वॉट के एलईडी बल्ब उससे कई गुना अधिक रोशनी कर रहे हैं. लेकिन उन बल्बों की तुलना में ये काफी महंगे आते हैं. जैसे ही ये खराब होते हैं लोग मार्केट से दूसरा खरीद लाते हैं.

नहीं खर्च करना होगा 150 से 200 रुपए

अब हर समय ऐसे भी लोग है. जो एक बल्ब के पीछे 150 से 200 रुपए नहीं खर्च कर सकते हैं. तो उन्ही लोगों के लिए यह तारबीक काम की है. दरअसल, आप इन खराब एलईडी बल्ब (LED Bulb) को 10 रुपए के खर्चे में रिपेयर कर सकते हैं. यानी अगर आपके घर में लगे 10 एलईडी बल्ब खराब हो जाते हैं तो उसके लिए आपको 1000 से लेकर 1500 रुपए खर्च करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आप इस तकनीक को अपनाते हैं, तो आपको केवल 100 रुपए में आपके सारे बल्ब फिर से वही तेज रोशनी देने लगेंगे.

ये भी पढ़े: देश में तूफान की गति से दौड़ रहा 5G नेट,जानें कब पूरे देश में पहुंच जाएगा ये हाई-स्पीड इंटरनेट

ऐसे कर सकते हैं ब्रांडेड एलईडी बल्ब

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है, क्योंकि बड़े-बड़े एक्सपर्ट और इलेक्ट्रीशियन इस बात को बताते हैं कि, कंपनियां एलईडी बल्ब (LED Bulb) को तैयार करते समय बेहतर रोशनी देने के लिए उसमें किट का इस्तेमाल करती हैं. जैसे की अगर आपके घर में लगा एलईडी बल्ब 9 वॉट का है तो उसके अंदर 9 वॉट का किट लगा होता है. ठीक उसकी प्रकार 7 वॉट की बल्ब में 7 वॉट का किट लगा होता है. अब आपको ये चेक करना है कि, क्या बल्ब फ्यूज हो गया है या फिर कोई तकनीकी प्रॉब्लम है ? और अगर ऐसा कुछ होता है तो आप मार्केट में मौजूद PCB का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल