Home Blog Page 374

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, बन सकते है गेम चेंजर

0

Asia Cup :भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 कका तीसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 3:00 बजे से शुरू हो जाएगा. वही इस मैच में भी बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. दरअसल पिछला मुकाबला भारत और पाकिस्तान का बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला था. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बिल्कुल नाकाम रहे थे लेकिन इस बार यह खिलाड़ी मैच में एक्स फैक्टर बन सकते हैं.

विराट कोहली

Asia Cup
Asia Cup

भारत के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और वह महज़ 4 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे. लेकिन इस मैच में विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें की जा रही है दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला अक्सर चला है और सबको यह उम्मीद है कि विराट इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

हार्दिक पंड्या

Asia Cup
Asia Cup

भारत के उप कप्तान और घातक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छे लय में दिखते हैं. पिछले मुकाबले में भी पांड्या ने 87 रनो की पारी खेली थी. जहां एक और भारत के टॉप ऑर्डर्स ताश के पन्नों की तरह बिखर गए थे तो वही पांडे ने पारी को संभाला था. अब ऐसे में पांड्या से उम्मीदें एक बार फिर बढ़ जाती है और यह उम्मीद की जा रही है कि पांडे 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे.

ईशान किशन

Asia Cup
Asia Cup

पिछले मुकाबले में जहां भारत के टॉप ऑर्डर्स बिखर गए थे तो वही ईशान किशन ने टीम को संभाला था. ईशान ने पिछले मुकाबले में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. वही ईशान किशन से इस मैच में भी टीम काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई बैठी है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है की ईशान प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि राहुल की वापसी हो चुकी है और वह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं.

ये भी पढ़े: Rohit Sharma: इस घातक खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते है रोहित, नाम सुन भौचक्के रह जायेंगे

रोहित शर्मा

Asia Cup
Asia Cup

भारत के कप्तान रोहित शर्मा भले ही पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन कहीं कर पाए लेकिन पाकिस्तान के विरुद्ध रोहित का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. वही हाल ही में खेले गए नेपाल के साथ मुकाबले में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उम्मीद यह जताई जा रही है कि भारत के हिटमैन और कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में जबरदस्त पारी खेल सकते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Joe Biden : ‘जो बाइडेन’ की The Beast कार ने चुराया सबका दिल, सेफ्टी में देती है बम-बारूद को टक्कर,देखें

0

Joe Biden : देश में G20 summit की तैयारी काफी जोरो शोरो से चल रही है. वहीं, अब एक एक करके सभी देश के राष्ट्रपति और उनका काफिला भारत पहुंच रही हैं. बीते दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी भारत में आगमन हो गया है. इनके साथ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के करीब 300 स्पेशल कमांडो और 60 से अधिक कारों की काफिला भारत आई है. ये सभी कारें एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स से लैस है जिसपर बम, बारूद किसी का भी असर नहीं होगा. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जिस कार में बैठे दिखे हैं उसने सबका दिल चुरा लिया है. जी हां आपको बता दें, जो बाइडेन जिस कार में भारत आए हैं उसका नाम The Beast (कैडिलैक कार) है.

Joe Biden
The Beast

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये दुनिया की सुपर सेफ लिमोजिन कार है जिसे खासतौर पर राष्ट्रपति के लिए बनाया गया है. हालांकि, अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की है. बता दें, इस कार के सामने भारत की एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस कार पल भर भी नहीं टिक पाएगी. ऐसे में चलिए इस गाड़ी की खासियत जानते हैं.

ये भी पढे़ : ₹2.25 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई Jawa 42 Bobber Black Mirror, जानें खासियत

The Beast : वीआईपी नंबर के साथ आती है ये

आपको बता दें, इस हाइली सेफ्टी कार के नंबर प्लेट पर 46 नंबर लिखा गया है. ऐसे में लोगों का कहना है कि जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति है इसलिए इस नंबर को खासतौर से इस कार पर चढ़ाया गया है. बता दें, इसके बॉडी को स्टील, एलमुनियम, सेरिमिक और टाइटेनियम से बनाया गया है. साथ ही इसमें ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है. जिसपर गोली, बंदूक और बम का असर नहीं होगा.

Joe Biden : 5-इंच मोटा विंडो ग्लास मिलता है

जो बाइडेन की ये कार पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है जिसपर किसी भी प्रकार का हमला असर नहीं करवा. इसके साथ ही इसके केबिन को साउंड प्रूफ बनाया गया है. वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 5 इंच मोटा विंडो ग्लास दिया गया है जो .44मैग्नम बुलेट को रोकने में सक्षम है. इस कार की खास बात ये है कि इसे रसायनिक हमले की स्थति में भी सील किया जा सकता है और यदि इसका टायर फट भी जाता है तो ये काफी लंबी दूरी तय करने में सक्षम है. The Beast महज 15 सेकंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.

10 टन की है ये कार

आपको बता दें, इस कार का कुल वजन 10 टन है. इसको बनाने के लिए 8 इंच मोटे एलमुनियम और सिरेमिक मेटल का इस्तेमाल किया गया है जो हमला होने पर 120 वोल्ट का करेंट मारती है. वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें नाइट विजन, आंसू गैस, ऑटोमेटिक ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, एक ब्लड फ्रिज, माइक्रोफोन और बाहर की तरफ एक स्पीकर लगाया गया है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सलमान से भी अधिक कारों के मालिक हैं Shahrukh Khan, एक कार की कीमत में खरीद लेंगे 2 नया बंगलों

0

Shahrukh Khan Car Collection: भारतीय हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. वैसे तो दुनिया भर में शाहरुख खान का घर मन्नत नाम से मशहूर है. लोग अक्सर कहां करते हैं कि, नीचे चलने वाले व्यक्ति का समय कब बदल जाए किसी को पता नहीं होता है. ऐसा ही शाहरुख खान के साथ हुआ पहले जब शाहरुख खान मारुति की एक वैन से चलते थे. लेकिन आज उनके पास करोड़ों की गाड़ियां उनके गैराज में खड़ी हुई है. ये लग्जरी गाड़ियां उनकी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन अक्सर इस्तेमाल करते हुए देखे जाते हैं. आईए देखते हैं कि शाहरुख खान के पास कौन-कौन सी गाड़ियां है और उनकी कितनी कीमत है ?

Shahrukh Khan Car Collection

Rolls Royce Phantom

शाहरुख खान के पास रोल्स-रॉयस फैंटम VII कार है. इस कार को उन्होंने कई साल पहले ही खरीद लिया था. जिसमें 6.7 लीटर V 12 का इंजन लगा हुआ है. जो 453 बीएचपी का पवार और 720 एनएम का पीक टॉर्क जरनेट करता है. वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो 4 करोड रुपए से लेकर 10.5 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है.

BMW 6 Series Convertible Car

किंग खान (Shahrukh Khan) के पास एक फीचर लोडेड कार बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कन्वर्टिबल है. जिसकी कीमत लगभग 1.12 करोड़ रुपए से लेकर 1.75 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू की एक और कार BMW i8 भी है. जिसकी कीमत 2.14 करोड़ रुपए है.

Range rover sport Car

शाहरुख खान के पास लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट्स (Range rover sport) की है. जिसे कंपनी ने 3.0 लीटर v6 इंजन से जोड़ा है. जो 187 बीएचपी की पवार और 440 एनएम का पीक टॉर्क जरनेट करता है. इसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपए से लेकर 1.84 करोड़ रुपए है.

555 है शाहरुख खान का लकी नंबर

शाहरुख खान अपनी सभी गाड़ियों से इतना प्यार करते हैं कि उनका नंबर भी 555 है. उन्होंने कहा था कि वह 555 को अपना लकी नंबर मानते हैं. यही वजह है कि उनके पास जितनी भी गाड़ियां हैं उनमें से अधिकतर गाड़ियों का नंबर 555 से स्टार्ट होता है.

ये भी पढ़े : Hunter 350 vs meteor 350: तूफान से भी तेज चलने वाली इन दोनों बाइक्स में, कौन है आपके लिए बेस्ट, देखें

Asia Cup: भारत-पाक मैच के बीच हुई बारिश तो यह होगा नतीजा, जानें क्या है नया अपडेट

0

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. ऐसे में फैंस मैच को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. दरअसल 2 सितंबर को हुआ पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था जिसके कारण फैंस काफी ज्यादा मायूस हो गए थे. हालांकि उस मैच में भारत ने अपना इनिंग पूरा किया था और 50 ओवर पूरा खेले थे. वही सुपर 4 के इस बड़े मैच को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित है. आइए आपको बताते हैं अगर इस मैच में भी बारिश हो गई तो आगे क्या होगा.

पिछले मुकाबले में क्या हुआ था

Asia Cup
Asia Cup

गौरतलब हो की 2 सितंबर को हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. भारत ने 48.5 ओवर खेल 26 बनाए थे. वही इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर नाकाम रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर श्रेयस अय्यर किसी ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. वही सब को जिससे उम्मीद थी वह विराट कोहली भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज़ 5 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे. इस मुकाबले में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने जबर्दस्त पारी खेली थी. जहां एक ओर पांड्या ने 87 रन बनाए थे तो वही ईशान किशन ने 82 रनो की पारी खेली थी.

फिर से बारिश हुई तो क्या होगा

Asia Cup
Asia Cup

वही एशिया कप के सुपर 4 का यह बड़ा मुकाबला फिर से श्रीलंका में खेला जाएगा और फैंस को इस बात का डर है कि कहीं फिर से बारिश इस मैच का मजा ना खराब कर दे. बारिश के मौसम को देखते हुए एसीसी ने बड़ा फैसला लिया है. एसीसी के फैसले के मुताबिक अगर 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश दखल डालती है तो फिर यह मैच अगले दिन 11 सितंबर को खेला जाएगा. यानी इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है और वह बिल्कुल नहीं चाहते की बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो जाए.

देश में तूफानी गति से दौड़ रहा 5G नेट,जानें कब तक पूरे देश में पहुंच जाएगा हाई-स्पीड इंटरनेट

0

भारत में 5G को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. 5G भारत में इंटरनेट की फास्टेस्ट टेक्नोलॉजी है. देश लॉन्च हुए एक साल होने जा रहा है.जून के महीने में Ericsson Mobility Report में 5जी 5G टेक्नोलॉजी को लेकर कुछ आंकड़े जारी की गए थे. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत ने साल 2022 में 10 मिलियन 5G सब्सक्रिप्शन के जादुई आंकड़े को छुआ था.इस आंकड़े को पार कर भारत ने तकनीक के इस क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है. इसी दौरान भारत में 5जी के भविष्य को लेकर आंकड़े जारी किए गए थे. आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2028 तक भारत में 5G मोबाइल यूजर्स का आंकड़ा 57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. अनुमान है कि भारत में इस तकनीक का लाभ उठाने वालों की संख्या 699.8 मिलियन सब्सक्रिप्शन हो जाएगी.

4G में आई गिरावट

देश में 4G सब्सक्रिप्शन में गिरावट की जानकारी दी गई है. Ericsson Mobility Report रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2022 में 4जी यूजर्स 820 मिलियन पहुंच गए थे. हालांकि, साल 2028 तक 4G सब्सक्रिप्शन के इस आंकड़े में 500 मिलियन तक की गिरावट नजर आएगी.साल 2028 तक भारत में मोबाइल सब्सक्रिप्शन का कुल आंकड़ा 1.2 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है.

5G

2023 तक कोने-कोने तक पहुंच जाएगा 5G

भारत के अलग-अलग राज्यों, शहरों और गांवों तक 5G सर्विस का विस्तार देश की दो बड़ी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा तेजी से किया जा रहा है.भारत में और एयरटेल और जियो तेजी से 5G इंटरनेट सर्विस का देश भर में विस्तार कर रही हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल के अंत तक पूरे देश में 5G इंटरनेट सेवा चालू हो जाएगी.

रिलायंस जियो की योजनाएं

• जियो ने अब तक देश के 6258 शहरों को 5G कंस्टविटी से जोड़ दिया है.
• रिलायंस जियो ने देश में अबतक 5जी के लिए कुल 2,54000 बेस स्टेशन सेटअप कर दिया है।
• होम इंटरनेट के लिए जियो 19 सितम्बर को जियो और फाइबर लांच करने वाला है.
• Jio Air Fiber के साथ कंपनी 5जी नेटवर्क, वायरलेस तकनीक और एयर फाइबर का प्रयोग कर ब्रॉडबैंड सर्विस देगी.
• कंपनी के अनुसार जियो ऑप्टिकल फाइबर पूरे भारत में 15 लाख कोलोमीटर तक फैला हुआ है.
• एयर फाइबर आने के बाद कंपनी का लक्ष्य प्रत्येक दिन 1.5 लाख नये ग्राहकों को जोड़ना है.
• जियो 2023 के आखिर तक 5जी प्लांट्स को लांच कर सकता है.
• इस समय जियो वर्तमान में न्यूनतम 61 रुपये में 5G टॉप अप प्लान देता है.
• जियो का प्लान साल के आखिर तक पूरे भारत में 5जी इंटरनेट स्पीड की सेवा देना है.

भारती एयरटेल की योजनाएं

• 5G सर्विस को रोलआउट करने के मामले में भारती एयरटेल देश का सबसे पहला सर्विस प्रोवाइडर है।
• आपको बता दें कि एयरटेल अक्टूबर 2022 में 5जी इंटरनेट स्पीड को रोलआउट किया था।
• एयरटेल ने फरवरी 2023 तक देश में 10 मिलियन 5G यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिए था.
• एयरटेल ने सबसे अधिक 5000 शहरों में 5जी सर्विस पहुंचा दिया.
• एयरटेल ने अब तक 60,000 5G बेस स्टेशन सेटअप तैयार कर दिया है.
• हालांकि, एयरटेल की और से कोई भी 5जी प्लान अलग से नहीं लांच नहीं किया गया है.
• एयरटेल वायरलैस होम इंटरनेट के लिए एयरटेल xstream airfiber देता है.
• इस वाईफाई सर्विस के साथ एयरटेल बेहतर इंटरनेट स्पीड, कवरेज और डिवाइस सिक्योरिटी का दावा करती है.
• एयरटेल ने दिसम्बर 2023 तक भारत के बड़े शहरों तक 5G सर्विस पहुंचाने का लक्ष्य रखता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Cloth Cleaning tips: जिद्दी दाग नहीं छोड़ रहे पीछा,तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में होगा गायब

0

Cloth Cleaning tips: कपड़ों में दाग लग जाना आम बात हो गया है. खासकर स्कूल ड्रेस में बच्चे दाग लगाकर ही घर वापस लौटते हैं. ड्रेस किसी भी रंग का हो अगर एक बार दाग लग गया तो उसे छुड़ा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. मार्केट में मौजूद अलग-अलग कंपनियों के डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल के बावजूद दाग छोड़ने का नाम नहीं लेता है. अगर आपके बच्चों की ड्रेस में या फिर आपके कपड़े में जिद्दी दाग बैठ गया है, छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप जिद्दी से जिद्दी दाग को पल भर में छुड़ा सकते हैं.

दरअसल, सफेद कपड़ो में दाग लगने की वजह से वह दोबारा पहनने के लायक नहीं बचता है. लोग बड़ी मेहनत से महंगे कपड़े को खरीदने हैं और एक छोटे दाग की वजह से दोबारा उसे ऑफिस पहन कर नहीं जा पाते हैं. यही वजह होता है कि लोग इतनी महंगी कीमत वाले कपड़े को छोड़ देते हैं. आज के समय में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग कंपनियों दावा करती है कि, उनका यह डिटर्जेंट पाउडर बेहद कम का होता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है, पर आज हम जो आपको घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं. अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो चुटकियों में आपके कपड़े पर लगा दाग खत्म हो सकता है.

बेकिंग पाउडर का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा आज हर घर की जरूरत है और आसानी से सभी के घरों में मिल जाएगा. जो दाग छुड़ाने के लिए सबसे बड़े औजार का काम करता है. दरअसल, आप एक कटोरा में दो चम्मच बेकिंग सोडा ले और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर एक चम्मच सिरका मिला लें. फिर उसका पेस्ट बनाकर कपड़े के दाग लगे हिस्से पर लगाकर 15 मिनट के लिए उसे वैसे ही छोड़ दे. अब आप देखेंगे की आपके कपड़े पर लगा जिद्दी दाग गायब हो चुका होगा और आपका कपड़ा पहले जैसा बिल्कुल नया दिखने लगेगा.

निम्बू और नमक करें इस्तेमाल

मार्केट में मिल रही ₹2 की चीज नींबू आपके बड़े काम की हो सकती है. वैसे तो सभी के घरों में नमक मिल जाएगा. अगर आप इन दोनों के मिश्रण का इस्तेमाल कपड़े पर लगे दाग को छुड़ाने के लिए करते हैं. तो काफी हद तक आप इसमें सफल हो सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटा हुआ नींबू लेना होगा और घर में मौजूद एक चम्मच नमक लेकर दाग लगे हुए कपड़े के हिस्से पर थोड़ी देर रगड़ना होगा. और उसे करीब 5 मिनट के लिए वैसे ही छोड़ दे अब आप देखेंगे कि आपका कपड़ा पुराने जैसा चमकने लगेगा.

ये भी पढ़े: Foods for Heart : अपनी डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी फूड्स, दिल की बीमारी भागेगी कोसों दूर

Foods for Heart : अपनी डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी फूड्स, दिल की बीमारी भागेगी कोसों दूर

0

Foods for Heart : शरीर में हृदय को सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है. इंसान को जिंदा रहने के लिए दिल का धड़कना बहुत जरूरी है ऐसे में जरुरी है कि हम अपने इस दिल का अच्छे से ख्याल भी रखें. लेकिन आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब खानपान के कारण हार्ट संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में आप अपने डेली डाइट में कुछ ऐसे हेल्थी फूड्स को शामिल कर सकते हैं जो दिल की बीमारियों को कम कर सके. तो चलिए इन हेल्थी फ़ूड के बारे में जानते हैं जिसे आपको अपने डाइट में शामिल करना चाहिए.

Foods for Heart
Foods for Heart

Foods for Heart : अखरोट

अखरोट में मोनो अनसैचुरेटेड फैट, ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर आदि पाए जाते हैं जो हार्ट सहित कई बीमारियों में सहायक होता है. इसके अलावा ये कोलेस्ट्रोल को भी कम करने का काम करता है. ऐसे में यदि आप दिल संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन निश्चित तौर पर करें.

Foods for Heart : जामुन

जामुन में एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं जो दिल को स्वस्थ रखने का काम करता है. साथ ही इसमें फाइबर के गुण पाए जाते हैं जो तनाव और सूजन को कम करने का काम करता है. ऐसे में आपको दिल की सेहत के लिए रोजाना स्टोरोबेरी, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी खाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Skin Care : इस घरेलू नुस्खे से चेहरे की इन 5 समस्याओं से मिलेगी निजात, चांदी जैसा चमक जाएगी स्किन

डार्क चॉकलेट

यदि आप हृदय संबंधी रोग से जूझ रहे हैं तो आपको अपने डाइट में डार्क चॉकलेट को शामिल करना चाहिए. इसमें फ्लेवोनोइड्स जैसे एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं.

हरी सब्जियां

वैसे तो हरी पत्ती वाली सब्जियां सभी के लिए फायदेमंद होता है किंतु अगर आप दिल के मरीज है तो आपको हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हृदय को स्वस्थ रखने का काम करता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Moto G84 5G की पहली सेल हुई शुरू,ऑफर्स की हो रही है बरसात,जानें डिटेल

0

हाल ही में मोटोरोला ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G84 5G को लांच किया था. आज से इस स्मार्टफोन पर सेल लगने वाली है. इस सेल में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आ रही है. मोटो जी84 सिंगल स्टोरेज ऑप्शन और तीन कलर वेरिएंट में आता है.

Moto G84 5G
Moto G84 5G (google)

Moto G84 5G स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. साथ में स्मार्टफोन 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1300 निटस की ब्राइटनेस मिलती है.

प्रोसेसर

वहीं, स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही Moto G84 5G में 12GB रैम और 256GB का हैवी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है.

ये भी पढ़ें :अब WhatsApp पर बिना नंबर के भेज सकेंगे मैसेज,चुटकियों में सेव होंगे कांटेक्ट

कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8 एमपी का सेंसर मिलता है. जबकि 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी केनरा दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में 5000 Mah की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन में IP54 रेटिंग मिलती है. वहीं, सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

कीमत और ऑफर्स

आपको बता दें कि Moto G84 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 19,999 रुपये है. हालांकि, कस्टमर्स को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही ग्राहक फ्लिपकार्ट के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हुए 1,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन का मूल्य 18,999 रुपये हो जाएगा. स्मार्टफोन पर सेल आज यानी 8 सितंबर से दोपहर 12 बजे लगेगी. मोटोरोला मोटो G84 5G को 4 कलर में पेश किया गया है. इसमें विवा मैजेंटा, मार्शमैलो ब्लू, वीगन लेदर फिनिश और मिडनाइट ब्लू 3डी ऐक्रेलिक ग्लास फिनिश वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अब एटीएम कार्ड लेकर चलने से झंझट से मिलेगी मुक्ति,ऐसे निकलेंगे UPI ATM से पैसे,जानें

0

UPI ATM: आजकल हर रोज नई तकनीक दुनिया में दस्तक दे रही है. ऐसे में यह बदलाव बैंकिंग सेक्टर में भी देखने को मिल रहे हैं. आपको बता दें कि बैंकिंग सेक्टर में यह बदलाव UPI ATM का लांच होना है. अब ग्राहक बिना किसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि UPI ATM के आने से पैसे निकालने की लिमिट बढ़ जाएगी. वहीं, यूपीआई एटीएम के जरिए कार्ड स्कीमिंग जैसी धोखाधड़ी भी नहीं हो पाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि यूपीआई एटीएम के जरिए कैसे लेनदेन किया जाएगा.

UPI ATM
UPI ATM

इस तरह निकल पाएंगे यूपीआई एटीएम से पैसे

• आपको एटीएम स्क्रीन पर ‘यूपीआई कैश निकासी’ के विकल्प चयन करना होगा.
• इसके बाद आपको अमाउंट इंटर करना होगा.
• अमाउंट डालने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर सिंगल यूज डायनेमिक क्यूआर कोड दिखेगा.
• अब आपको UPI एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
• अब आप एटीएम से नकदी निकासी के लिए मोबाइल पर यूपीआई पिन के साथ ट्रांजेक्शन को अधिकृत करें.

ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: 55 हजार से भी नीचे आए सोने के दाम,जानें चांदी का क्या है भाव

UPI ATM देता है कार्ड रहित लेनदेन की सुविधा

आपको बता दें कि यूपीआई एटीएम बिना किसी कार्ड के लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में अब आपको अपने साथ कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. UPI एटीएम के जरिए आप एक बार में 10 हजार तक निकल सकते हैं. हालांकि, आप UPI एटीएम के जरिए कई खातों से पैसे निकाल सकते हैं.

10 अरब से अधिक का हुआ लेन-देन

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रविसुतंजनी को यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए एटीएम से नकद निकालने का तरीका दिखाया गया. वहीं, पिछले दिनों एक खबर आई थी जिसमे बताया गया था कि अगस्त महीने में यूपीआई का इस्तेमाल कर 10 अरब से अधिक के ट्रांजेक्शन किए गए थे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

OMG! इस लड़के ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर किया हॉट डांस, स्टेप्स देख लड़कियां भी हो गई हैरान, देखें वीडियो

0

Viral Video : वर्तमान समय में इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने युवाओं को काफी आकर्षक किया है. यहां युवा अपनी डांस वीडियो से लेकर डेली ब्लॉग जैसे कंटेंट अपलोड करते हैं. कभी कभी इन्हीं कारणों से वे काफी फेमस भी हो जाते हैं. आज देश में लाखों कंटेंट क्रिएटर है जो साल का करोड़ो रुपए कमाते हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी यूटूबर हैं जो अपनी जबरदस्त डांस वीडियो से आय दिन सोशल मीडिया का पारा हाई करते रहते हैं. इसी बीच इंटरनेट पर एक 18 साल के लड़के का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. तो चलिए एक नजर डांस वीडियो पर भी डालते हैं..

डांस वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

आपको बता दें, इस लड़के का नाम नीरज पटेल है जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो अपलोड करता है. बीते दिन नीरज का एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस वीडियो में वह “टिप टिप बरसा पानी” सॉन्ग पर कमर मटकाते दिखाई पड़ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है? तो आपको बता दें, ये क्रिएटर साड़ी पहनकर लड़कियों को स्टेप्स बता रहा है जिस वजह से लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं..

ये भी पढ़ें : ‘Jawan’ की पहले दिन की कमाई ने तोड़े बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड, सिनेमाघरों में शाहरूख और दीपिका ने दिखाया जलवा

Viral Video : फैंस ने की जमकर तारीफ

आपको बता दें, नीरज पटेल पेशे से एक डांसर है जिसके यूट्यूब पर लाखों में फॉलोवर्स है. इनके एक चाहने वाले ने कहा कि “ आपके डांस का हर एक स्टेप्स और फेशियल एक्सप्रेशन एकदम परफेक्ट है तो वहीं दूसरे फैन ने कहा इस वीडियो को जितना बार भी देखूं कम है” वहीं, एक यूजर ने कॉमेंट कर कहा कि “भाई पानी का तो पता नही लेकिन आपकी डांस वीडियो ने आग लगा दी है! मतलब गज़ब”.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें