ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची पाकिस्तान की टीम इन दिनों काफी सुर्खियां में हैं. दरअसल पाकिस्तान टीम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमे खिलाड़ी एयरपोर्ट पर अपना सामान उठाए दिखाई दे रहें हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब खिंचाई हुई. ऐसे दावे किए गए की पीसीबी अपने खिलाड़ियों को जरूरी चीजें तक मुहैया नहीं करा पा रही है.
शाहीन अफरीदी ने क्या कहा
Shaheen Afridi said, "we only had 30 minutes to catch our next flight and we helped load our own luggage because there were just two people. We wanted to wrap it up fast and to save time". pic.twitter.com/ZFJI9tPswO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2023
वहीं अब इस तस्वीर को लेकर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कई राज खोले हैं. शाहीन अफरीदी ने कहा “हमारे पास अपनी अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए महज 30 मिनट रह गए थे. वहां सामान उठाने के लिए सिर्फ दो ही शख्स थे. इसलिए हम उनकी मदद कर रहे थे. हम जल्दी से वह काम पूरा करना चाहते थे, ताकि समय की बचत हो. हम अपनी टीम को एक परिवार कहते हैं और एक परिवार की तरह ही एक दूसरे की मदद करते हैं.”
ये भी पढे़ :Mitchell Johnson और David Warner के झगड़े ने लिया नया रुख, जॉनसन ने किए बड़े खुलासे
मैच को लेकर क्या बोले
वहीं शाहीन अफरीदी ने मैच को लेकर कहा “हमारे पास केनबरा का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि पीएम इलेवन के खिलाफ यह चार दिवसीय मैच हमें पर्थ से शुरू होने वाली सीरीज के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेगा.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें