Home Blog Page 340

Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज में भगवान शिव और माता पार्वती को लगाएं ये स्पेशल भोग, जानें रेसिपी

0

Hartalika Teej 2023 : आज हरतलिका तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. ये पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए काफी विशेष होता है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजा अर्चना करती हैं. पूजा के दौरान इन्हें भोग भी लगाया जाता है. ऐसे में आप आप भी भगवान को भोग लगाने के लिए प्रसाद बनाना चाहती हैं तो मालपुआ बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. तो चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Hartalika Teej 2023
Malpua

Hartalika Teej 2023 : आवश्यक सामग्री

  • एक कप आटा
  • आधा कप मलाई
  • एक कप चीनी
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर
  • दो कप दूध
  • एक कप पानी
  • एक चौथाई कप सूजी

ये भी पढ़े: Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज आज… तुरंत जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त और विधि

  • बनाने की विधि

>< मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटा और सूजी मिक्स कर लें. इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध डालें. अब आटे और सूजी का एक चिकना पेस्ट बना लें (ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए). इसके बाद इसमें मलाई मिक्स कर दें और 15 मिनट के लिए ढक कर छोड़ दें.

>< चासनी बनाने के लिए एक बर्तन में एक कप चीनी और एक कप पानी डालें तथा खुशबू के लिए इसमें इलायची पाउडर डाल दें. (आप चाहे तो इसमें केसर को भी डाल सकते हैं). इसके बाद आप बिना तार की चाशनी तैयार कर लें.

>< मालपुआ बनाने के लिए एक कड़ाही लें और उसमें घी गर्म होने के लिए डाल दें. घी गर्म होने के बाद उसमें छोटा-छोटा मालपुआ डालें. मालपुआ को हल्का ब्राउन होने तक पकाएं. इसके बाद इसे कड़ाही से निकाल कर चाशनी में डुबो दें. आपका मालपुआ बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: कोहली और ईशान का यह वीडियो देख आपको आ जाएगी हंसी, तेज़ी से हो रहा वायरल,देखें

0

Asia Cup: भारत ने कल श्रीलंका को हरा एशिया कप पर अपना कब्ज़ा जमाया. भारत ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को कमर तोड़ डाली. वही इसी दौरान भारतीय टीम के दो खिलाड़ी युवा विकेट कीपर ईशान किशन और पूर्व कप्तान विराट कोहली के मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इन दोनो के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन मैच खत्म होने के बाद फील्ड पर दिखे. इस दौरान सभी खिलाड़ी जीत के खुशी में थे. तभी युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने विराट कोहली की नकल कर डाली. ईशान ने विराट के चलने की नकली जिसे देख विराट कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ी खूब ठहाके लगाने लगे. विराट कोहली भी कुछ देर बाद वीडियो में अपना एक्टिंग करते दिखे. दोनो ही खिलाड़ियों के इस जुगलबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. लोग दोनो के अच्छे बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे है और इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे है.

ये भी पढ़े: Asia Cup: फाइनल मुकाबले में जिसका डर था वही हुआ, इस कारण नहीं शुरू हो पाया भारत-श्रीलंका का मैच

भारत ने जीता मुकाबला

Asia Cup
Team India

गौरतलब हो के कल भारतीय टीम ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में हरा कप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. श्रीलंका के टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे कोई भी खिलाड़ी टिक नही पाया. एक वक्त में श्रीलंका के 20 रनों के अंदर ही 6 विकेट गिर गए थे. किसिटर श्रीलंका को टीम ने 50 रन पूरे किए और ऑल आउट हो गए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम के ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट गयावे यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और भारत 10 विकेट से एशिया कप का फाइनल मुकाबला जीत गया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ganesh Chaturthi : शिल्पा शेट्टी के घर हुआ बप्पा का आगमन, यहां देखें कितने ग्रैंड तरीके से किया गणेश जी का वेलकम

0

Ganesh Chaturthi : देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव धूम धाम से मनाने की तैयारी चल रही है. हर कोई बप्पा का ग्रैंड तरीके से वेलकम करने की राह देख रह है. ऐसे में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. जी हां! आपको बता दें, बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी भी अपने घर (Shilpa Shetty Brings Bappa at Home) बप्पा का वेलकम करने की तैयारी कर रही है. हर साल की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी बड़े ही धूमधाम से गणेश जी को अपने घर ले जाने के लिए मुंबई के गणेश गली में स्थित गणपति कारखाना पहुंची. बप्पा को ले जाने शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी पहुंचे.

आपको बता दें, 19 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जायेगा. इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी भी अपने पति के साथ गणेश जी का स्वागत करते नजर आई. सामने आई तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिल्पा बप्पा का वेलकम करने के लिए कितनी उत्सुक है.

राज कुंद्रा ने छिपाया अपना चेहरा

आपको बता दें, एक तरफ जहां शिल्पा काफी उत्सुकता से बप्पा को घर ले जाते दिखीं तो वहीं, लोग इनके पति का चेहरा भी नहीं देख पाएं. बता दें, बप्पा को शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा ने भी पकड़ रखा था. लेकिन राज ने फेस पर मास्क और सिर में हुडी पहन रखा था जिससे उनका चेहरा बिल्कुल भी नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें : Jawan Box Office Collection : सिनेमाघरों में ‘जवान’ का मैजिक है बरकरार, 10वें दिन भी फिल्म ने की बंपर कमाई,जानें

हरे रंग की सूट में नजर आई शिल्पा

shilpa shetty
Ganesh Chaturthi (Image-Zee News)

इस खास मौके पर शिल्पा ने बप्पा को ऑरेंज रंग की चुनरी उढाई है. जिसमें गणेश जी काफी खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं, बप्पा को लेने पहुंची शिल्पा ने ग्रीन कलर का प्लेन सूट वेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने मल्टीकलर दुप्पटा भी कैरी किया. इस ड्रेस में शिल्पा काफी खूबसूरत लग रही थी.

आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घंटों का काम अब होगा मिनटों में, 67% डिस्काउंट में मिल रहा paint Sprayer, यहां से करें ऑर्डर

0

त्योहारी सीजन आ रहा है. ऐसे में लोग अपने घरों के फर्नीचर को पेंट करने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी अपने पुराने फर्नीचर को पेंट करने का प्लान बना रहे हैं. तो ब्रश और रोलर को छोड़ इन पिकल paint Sprayer को चुन सकते हैं. इनकी मदद से आप अपने घर में मौजूद दीवार से लेकर फर्नीचर तक को प्रोफेशनल तरीके से आसानी से पेंट कर सकते हैं. दरअसल, ये कमर्शियल वेबसाइट अमेजॉन पर इस समय सेल में 67% डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. आइए देखते हैं कुछ विकल्प?

• Asian paints trucare paint Sprayer

कंपनी का यह paint Sprayer 750 किलोवॉट क्षमता के साथ आता है. जिसमें 2.5 मिमी नोजल और 950 एमएल कंटेनर जोड़ा गया है. वहीं इसकी मोटर 25000 आरपीएम प्रति मिनट की स्पीड से पेंट स्प्रे करता है. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप कुछ ही समय में अपना घर और घर में मौजूद फर्नीचर को बारीकी से पेंट कर सकते हैं. कीमत अभी 1,999 रुपए चल रही है.

ये भी पढ़े: Realme Buds T300 और OnePlus Nord Buds 2R में कौन है बेस्ट,जानें पूरा अंतर 

Buildskill Diy Paint Sprayer

कंपनी ने इसे कॉपर नोज के साथ जोड़ा है. जो रेड कलर ऑप्शन में आता है. इसकी क्षमता भी 750 किलो वाट की है. इसको कंपनी ने तीन स्प्रे पैटर्न के साथ मार्केट में उतारा है. यह एक हेवी ड्यूटी पेंटर स्प्रे है, जिससे की मदद से आप प्रोफेशनल तरीके से अपने घर के साथ घर में मौजूद फर्नीचर को स्प्रे कर सकते हैं. इसकी कीमत अभी के समय में 2719 रुपए चल रही हैं.

Janvitha 550W HVLP Electric paint Sprayer

यह मार्केट में ऑरेंज कलर का कॉपर की मोटर वाला इलेक्ट्रिक पेंट स्प्रेयर के रूप में आता है. इसमें तीन डिफरेंट स्प्रे पैटर्न दिया गया है. जिससे अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं यह इलेक्ट्रिक पेंट स्प्रेयर है. जिससे फास्ट और पेंटिंग टूल से जोड़ा गया है. इसकी मदद से आप अपने ऑफिस घर फर्नीचर या किसी भी तरह प्रिंट जैसे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत अभी के समय में 2849 रुपए चल रही हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: मध्यप्रदेश और गुजरात में भारी बारिश ने बरपाया कहर,जानें यूपी से लेकर हिमाचल तक मौसम का हाल 

0

Weather Update: मानसून की दोबारा वापसी के बाद देश के कई राज्यों में उसने कहर मचा रखा है. आज मौसम विभाग के अनुसार आज भी गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.आज उत्तरी महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.आइए जानते हैं पूरे देश में मौसम का हाल क्या रहने वाला है.

Weather Update
Weather Update

दिल्ली में 20 सितंबर तक हल्की बूंदाबांदी

आज दिल्ली एनसीआर में मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है. दिल्ली में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

ये भी पढ़े:Big News: सरकार का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तोहफा,अब 65 की उम्र मे होंगी रिटायर

यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल 

बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूरी उत्तर प्रदेश में आज हल्की बरसात हो सकती है. प्रदेश में लोगों को आज भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा.

गुजरात और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट 

गुजरात में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सरदार सरोवर नर्मदा बांध के गेटों को पानी छोड़ने के लिए खोल दिया. वही मध्य प्रदेश के लगभग 20 से अधिक जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.पिछले दिनों हुई बरसात के कारण शिप्रा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

देश के अन्य राज्यों का हाल

देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो आज यानी 18 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक हिमाचल, उत्तराखंड हरियाणा, पंजाब, मिजोरम,मेघालय,मणिपुर,त्रिपुरा तेलंगाना,असम में बारिश होने की पूरी संभावना व्यक्त की गई है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज आज… तुरंत जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त और विधि

0

Hartalika Teej 2023 : सुहागन महिलाओं के लिए तीज व्रत सबसे पवित्र त्यौहार माना जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं बिना कुछ खाए पिए अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है तथा माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना करती है. इसके अलावा मनचाहा वर पाने के लिए कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को करती है. देशभर में आज तीज का व्रत बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा. ऐसे में चलिए आपको पूजन विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में आपको सही जानकारी देते हैं.

Hartalika Teej 2023
Hartalika teej 2023

Hartalika Teej 2023 : पूजन विधि

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हर साल तीज का व्रत भाद्र पद के शुक्ल तृतीया के दिन रखा जाता है. इस दिन महिलाएं सबसे पहले सुबह नहा धोकर व्रत का संकल्प लें और भगवान शिव और माता पार्वती के मूर्ति के सामने ही का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें फुल, मिठाई, अक्षत, चंदन अर्पित करें. साथ ही भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और महामंत्र का जाप करें.

ये भी पढ़े: Travel Destinations : अक्टूबर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो भूल कर भी इन जगहों को न करें स्किप, जानें

इसके बाद सुहागने सोलह संस्कार करें और शाम के समय में माता पार्वती और भगवान शिव के सामने दीपक जलाएं और उन्हें सुहाग का हरेक चीज अर्पित करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस दिन सुहागन महिलाएं पूरी रात जागरण करें. क्योंकि ऐसा करना शुभ माना जाता है.

शुभ मुहूर्त

वैसे तो इस दिन किसी भी समय आप माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर सकते हैं, लेकिन हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रदोष काल में पूजा करना अति शुभ माना जाता है. इस बार पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर शुरू होता है और ये 8 बजकर 34 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

हरितालिका तीज का महामंत्र

मनचाहे वर की प्राप्ति और विवाह संबंधी मनोकामना को पूरा करने के लिए “हे गौरीशंकर अर्धांगी यथा त्वां शंकर प्रिया। तथा माम कुरु कल्याणी , कान्तकांता सुदुर्लभाम।।” मंत्र का श्रद्धापूर्वक 11 माला जाप करें. इससे आपकी सारी मनोकामना पूर्ण होगी.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज 25 हजार में यहां से करें MBA की पढ़ाई, मिलेगा 25 लाख तक का पैकेज

0

अक्सर महंगी फीस की वजह से कई स्टूडेंट MBA की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है खासकर वह चाह कर भी यह पढ़ाई नहीं पूरी कर पाते हैं. अगर आप उन्हें कैंडीडेट्स में से हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और कम फीस में बड़ी जगह और नामी संस्थान से एमबीए करना चाहते हैं. तो आपको उसे संस्थान द्वारा मांगी गई रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा. तब जाकर आपको दाखिला मिल सकता है तो लिए देखते हैं..

Delhi University
MBA collage Du

अपार्टमेंट का फाइनेंशियल स्टडीज DU

इंजीनियरिंग मेडिकल समेत मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए यह महंगी फीस की वजह से जाना जाता है.. इसकी मोटिवेशन की वजह से कई स्टूडेंट अपनी MBA की पढ़ाई ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन देश में कई ऐसे टॉप सरकारी यूनिवर्सिटी है. जहां पर कम फीस में बड़ी डिग्री मिल जाती है. ऐसी एक संस्थान दिल्ली यूनिवर्सिटी का डिपार्मेंट आफ फाइनेंशियल स्टडी DU है. जहां से आप MB की पढ़ाई कर सकते हो.

ये भी पढ़े: Bank Job tips: प्राइवेट बैंकों में नौकरी करने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना जॉब से हाथ धो बैठेंगे आप

63 सीटों पर होता है एडमिशन

दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंशियल स्टडी (Department of Financial Studies DU), से फाइनेंशियल मैनेजमेंट MBA कर सकते हैं. हालांकि, इस कोर्स के लिए केवल यहां पर 63 सीटें ही अलोट की गई है. यहां से एक कोर्स की 2 साल की फीस लगभग 25,000 रूपये है. इस कोर्स की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में कराई जाती है. यह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है.

भर भर के प्लेसमेंट भी

इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1987 में की गई थी और यह कॉलेज मोती बाग के DU के साउथ कैंपस में ही है. यहां फुल टाइम एमबीए 2 साल का कोर्स की पढ़ाई की जाती है. इस संस्थान ने साल 2020 और 21 में अपना प्लेसमेंट शुरू कर दिया है यहां पढ़ने वाले छात्रों को अब पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाई के बाद 26 लाख के सालाना पैकेज पर बड़ी-बड़ी कंपनियां हायर करती है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

1 लाख रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं ये IME Rapid ईवी स्कूटर, मिलेंगे ढेरों फीचर्स

0

IME Rapid : बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए कंपनियां आए दिन किसी न किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करते रहती है. इसी कड़ी में देश की स्टार्टअप कंपनी IME ने हाल ही में रैपिड इलेक्ट्रिक (IME Rapid) स्कूटर को महज 1 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं, ये सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती है. ऐसे में चलिए इस बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

IME Rapid
IME Rapid

IME Rapid : बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रमशः 60V 26/25/72Ah का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. इसका मोटर 2000W से संचालित है. ये स्कूटर 80किलो मीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है, वहीं, इसे एक बार चार्ज करने पर 300km तक की दूरी का सफर आराम से तय किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ : Hyundai Elantra N: दमदार इंजन के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई नई हुंडई एलांट्रा, जानें क्या है इसमें खास

IME ने प्रदान कराया ये सुविधा

आपको बता दे IME ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाने के लिए माय ईवीएस स्टोर की सुविधा मुहैया कराएगी. ये स्टोर सभी ग्राहकों के लिए वाहनों की परेशानी मुक्त सर्विसिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे बेंगलुरु में वारंटी और आसान स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता की पेशकश करेगा.

IME Rapid : कीमत

कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में पेश किया है. बात करें इसकी कीमत के बारे में तो आपको बता दें, इसके बेस मॉडल की कीमत 99 हजार रुपए रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपके पास करीब 1.46 लाख रुपए होना चाहिए.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio और Airtel को लगेगा झटका, जल्द भारत में एंट्री लेगा Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

0

Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने वाली स्टारलिंक कंपनी भारत में जल्द एंट्री करने वाली है. इससे पहले कंपनी को बिना लाइसेंस के चलाने की वजह से बंद कर दिया गया था. लेकिन इस बार एलॉन मस्क (Elon Musk) बाकायदा सभी सरकारी मंत्रालय से मंजूरी लेकर ही स्टारलिंक सर्विस लॉन्च करने का फैसला ले रहे हैं. ऐसे में अब एयरटेल और जियो की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है. क्योंकि सैटलाइट इंटरनेट की रेस में एयरटेल और जियो दोनों ही शामिल है. एयरटेल 1b के साथ साझेदारी कर सैटेलाइट सर्विस को लॉन्च करने जा रही है. वहीं जियो लक्जमबर्ग की कंपनी SES से सैटेलाइट सर्विस की साझेदारी करने का फैसला ले रही है.

कितनी होगी स्पीड

इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, स्टारलिंक सैटलाइट देते हुए सर्विस की टॉप स्पीड 1.5 से लेकर 2 Gbps होगी. ऐसा इसके नाम से ही मालूम चल रहा है कि यह एक सैटलाइट इंटरनेट सर्विस है ऐसे में इसके लिए मोबाइल टावर कोई जरूरत नहीं होगी. यानी अब देश के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से इंटरनेट पहुंच जाएगा. यहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचता है उनके लिए भी यह वरदान साबित होगा. हालांकि, अभी के समय में स्टार लिंक 40 से अधिक देशों में चालू कर दिया गया है.

ये भी पढ़े: iPhone 15 के लिए बेस्ट वायरलेस चार्जर चाहते हैं खरीदना तो देखें टॉप धांसू चार्जर की लिस्ट,मिनटों में होगा चार्ज

क्यों लगी थी रोक

दरअसल, स्टारलिंक को बिना लाइसेंस के 2021 में शुरू कर दिया गया था. इसके साथ ही ग्राहकों से सर्विस शुरू करने से पहले ही फ्री ऑर्डर और सिक्युरिटी मनी ले ली गई थी. लेकिन भारत सरकार ने एलन मस्क (Elon Musk) को इस मामले में मंजूरी नहीं दी जिसके बाद उन्हें अपना यह प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा, साथ ही भारत ग्राहकों के पैसे को भी वापस करना पड़ गया.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai Elantra N: दमदार इंजन के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई नई हुंडई एलांट्रा, जानें क्या है इसमें खास

0

Hyundai Elantra N : मशहूर वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी नई एलांट्रा (Elantra N) कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस कार में 19-इंच के अलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट और रियर स्पॉइलर दिया गया है इसके साथ ही इसे N बैज के साथ अपग्रेड किया गया है. इतना ही नहीं इस नई कार में भर भर के फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी खास बनाता है.

Hyundai Elantra N
Hyundai Elantra N

Hyundai Elantra N : इंजन

Hyundai Elantra N में 2.0 लीटर का जीडीआई टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 280 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसका मोटर 276 बीएचपी की पावर और 392एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, पावर देने के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ये भी पढे़ : ₹5 हजार की डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं Honda Dio 110 स्कूटर, मिलेंगे ढेरों फीचर्स, कीमत है बस इतनी

Hyundai Elantra N : फीचर्स

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो आपको बता दें, कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया सस्पेंशन, ईएससी, टायर प्रेसरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, बोस स्पीकर जैसे फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा गया है.

भारत में कब होगी लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कम्पनी ने इसे घरेलू बाजार में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. किंतु कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है. वहीं, कीमत की बात करें तो आपको बता दें, अभी इसके कीमत से भी पर्दा नहीं उठाया गया है. किंतु एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसे 15 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें