Home Blog Page 341

Mohammad Siraj: मियां भाई ने मैच के साथ दिल भी जीता, ग्राउंड स्टाफ को दे डाली मेहनत की कमाई

0

Mohammad Siraj: भारत ने ने आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के साथ खेला. इस मुकाबले को भारत ने 10 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप 2023 पर अपना कब्जा जमा लिया. वही इस मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट झटके. वहीं इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया.

सिराज ने किया कुछ ऐसा

Mohammad Siraj
Mohammad Siraj

वही आपको बता दें मोहम्मद सिराज ने अपने एक कारनामे की वजह से सब का दिल जीत लिया. दरअसल शानदार गेंदबाजी के कारण मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान उन्हें 5000 यूएस डॉलर प्राइज मनी दी गई, लेकिन मोहम्मद सिराज ने यह प्राइस मनी श्रीलंका के ग्राउंडसमैन को समर्पित कर दिया. मोहम्मद सिराज ने कहा “मैं यह प्राइज़ मनीष श्रीलंका के ग्राउंड मां को देना चाहूंगा या मुकाबले उनके बिना संभव नहीं था”

वहीं आपको बता दें एशिया कप के दौरान बारिश ने खूब दखल डाला. कई बार मैच बारिश के कारण रद्द भी हुआ. वही इस बारिश में ग्राउंडसमैन ने खूब मेहनत किया और उनके मदद के कारण ही एशिया कप पूरा हो पाया.

ये भी पढे़ :Asia Cup: “अभी नहीं, विश्व कप जीतने के बाद…”, जानें भारत के कप्तान ने वर्ल्ड कप को लेकर क्या संदेश दिया

ऐसा रहा फाइनल का हाल

Asia Cup
Team India

आपको बता दें आज भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला श्रीलंका में हुआ. श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. लेकिन श्रीलंका की टीम भारत के गेंदबाज़ों के आगे नहीं टिक पाई और महज़ 50 रन बना कर सिमट गई. वहीं इसके बाद लक्ष्य का पीछा करके उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. मोहम्मद सिराज इस मुकाबले के हीरो रहे. सिराज ने इस मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम किया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई, टीम इंडिया कि शान में पढ़े कसीदे

0

Asia Cup: भारतीय टीम ने आज एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम महज़ 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में भारत में बिना विकेट गवाए बेहद आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और एशिया कप 2023 की चमचमाती ट्रॉफी घर ले आए. वही इस जीत के बाद सभी ने भारतीय टीम को खूब बधाइयां दी. साथी इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज को भी सब ने खूब सराहा. इसी कड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी है, नरेंद्र मोदी ने क्या कहा आपको बताते हैं.

पीएम मोदी ने क्या लिखा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को एशिया कप जीतने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीसीसीआई की एक तस्वीर को रिट्वीट कर टीम को बधाई दी. नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा “भारतीय टीम ने काफी अच्छा खेल, एशिया कप जीतने पर बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है.”

ये भी पढे़ :Asia Cup: “अभी नहीं, विश्व कप जीतने के बाद…”, जानें भारत के कप्तान ने वर्ल्ड कप को लेकर क्या संदेश दिया

खेल मंत्री ने भी की प्रशंसा

वही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय टीम को खूब सराहा और बधाई दी अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा “भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप के फाइनल में शानदार जीत और 8वीं बार खिताब हासिल करने के लिए बधाई!, हमारे लड़कों ने मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया, जिन्होंने एक ही ओवर में 4 सहित सनसनीखेज 6 विकेट लिए. आगामी विश्व कप से पहले मेन इन ब्लू की शानदार जीत.

भारत ने जीता खिताब

Asia Cup
Team India

आपको बता दे भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला काफी शानदार रहा. भारत ने श्रीलंका की टीम को 50 ओवर में ऑल आउट कर दिया था. इसके बाद 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ईशान किशन और शुभमन गिल ने बिना विकेट गवाए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और भारत एशिया कप का फाइनल मुकाबला 10 विकेट से जीत गया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: कुलदीप यादव रहे एशिया कप के हीरो, जानें पूरे सिरीज़ में कितने विकेट झटके

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला श्रीलंका में हुआ. वहीं इस मुकाबले को भारत ने जीत एशिया कप पर अपना कब्ज़ा जमाया. श्रीलंका ने 8वीं बार यह मुकाबला अपने नाम किया. इस पूरे सिरीज़ के हीरो रहे भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव. कुलदीप ने अपनी फिरकी से 9 बल्लेबाज़ों को इस सीरीज में आउट किया. भारत ने यह मुकाबला शानदार 10 विकेट से अपने नाम किया.

कुलदीप बने मैन ऑफ द सीरीज

Asia Cup
Kuldeep Yadav

भारत ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला शानदार तरीके से जीता. इस मल के जीत के बाद भारत के लिए एक और खुशखबरी सामने आई. दरअसल भारत के स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को मैन ऑफ द सिरीज़ के अवार्ड से नवाजा गया. इस पूरे सीरीज में कुलदीप ने 28.3 ओवर फेंके इस दौरान कुलदीप ने 103 रन दिए और 9 विकेट अपने नाम किया. इसी शानदार गेंदबाजी के कारण कुलदीप को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड ने नवाजा गया और प्राइज मनी के रूप में 15 हजार डॉलर (तकरीबन 12 लाख रुपए) दिए गए. वहीं कुलदीप ने अपने इस शनदार कमबैक और सफलता का क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को दिया.

कुलदीप ने क्या कहा?

Asia Cup
Kuldeep Yadav

मैन ऑफ द सिरीज़ जीतने के बाद कुलदीप ने कहा ”मैं पिछले डेढ़ साल से लय के साथ मेहनत कर रहा हूं. मैं लगातार क्रीज पर ज्यादा आक्रामक होने की कोशिश करता हूं. मैं गेंदबाजी को एंजॉय ले रहा हूं. मेरी सफलता का श्रेय रोहित भाई (कप्तान रोहित शर्मा) को जाता है. उन्होंने स्पीड पर काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया. जब आपको तेज गेंदबाज पॉवरप्ले में विकेट दिला दें तो स्पिनर्स के लिए काम आसान हो जाता है.” आपको बता दें कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की थी और अपने नाम 5 विकेट किए थे.

Asia Cup: भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप, श्रीलंका को 10 विकेट से दी मात

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में हुआ. इस मुकाबले को भारत ने जीत लिया और 8वीं बार ऐसा कप का खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करनी उतरी श्रीलंका की टीम ने महज़ 50 रन बनाए. इसके बाद भारत को 51 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भारत ने 6.1 ओवर में पूरा कर लिया. भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

शुभमन और ईशान ने की बल्लेबाज़ी

Asia Cup
Team India

भारत में साल 2023 का एशिया कप खिताब अपने नाम किया डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. श्रीलंका को शुरुआत में ही कई झटके मिले इसके बाद श्रीलंका की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और महज़ 50 रन बना टीम ऑल आउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे शुभमन गिल और ईशान किशन ने बिना विकेट गवाए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और भारत को एशिया कप में विजई बना दिया. शुभमन गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 गेंद में 27 रन बनाए तो वहीं ईशान किशन ने 18 गेंद खेल कर 23 रन बनाए. शुभमन ने अपनी पारी में कुल 6 चौके लगाए तो वही ईशान ने अपने पारी में कुल 3 चौके लगाए.

सिराज रहे मैच के हीरो

Asia Cup
Mohammad Siraj

वही आज के मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में छह विकेट अपने नाम किया. चौथा ओवर करते हुए मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चार विकेट झटके थे. वही ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा तक नहीं छु पाया. मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की थी लेकिन वह भी सिराज के आगे कुछ खास नहीं कर पाए और महज़ 17 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. वहीं श्रीलंका के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस सूची में श्रीलंका के कप्तान का नाम भी शामिल है.

iPhone 15 के लिए बेस्ट वायरलेस चार्जर चाहते हैं खरीदना तो देखें टॉप धांसू चार्जर की लिस्ट,मिनटों में होगा चार्ज

0

क्या आप अपने iPhone 15 के लिए वायरलेस चार्जर खोज रहे हैं? आइए हम आपको आईफोन 15 सीरीज के लिए टॉप सेवेन वायरलेस चार्जर के बारे में बताएंगे. इनकी मदद से आप अपने एप्पल स्मार्टफोन के साथ अन्य एप्पल डिवाइस को वायरलेसली चार्ज कर सकते हैं.

एप्पल का मैगसेफ चार्जर

यह एप्पल का आधिकारिक मैगसेफ चार्जर है जिसे अधिकांश लोग पसंद करेंगे. यह आपके iPhone को 15W पर तेजी से चार्ज करेगा और चूंकि यह एक वायरलेस चार्जर है ऐसे में आप इसका उपयोग अपने AirPods और यहां तक कि किसी भी अन्य एप्पल डिवाइस को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं.iPhone 15 और iPhone 15 Pro के लिए Apple आधिकारिक वायरलेस चार्जर.

बेल्किन मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग स्टैंड

यह ऐसे लोगों के लिए है जो Apple की कई सारी डिवाइस इस्तेमाल करते हैं. उनके लिए यह 3-इन-1 चार्जिंग स्टैंड बहुत उपयुक्त होगा. इसमें एक शानदार डिज़ाइन है, जो आपके डेस्क या नाइटस्टैंड पर सुंदर लगेगा और साथ ही यह आपके iPhone, Apple Watch और AirPods को एक ही समय में वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकता है. साथ ही यह मैगसेफ प्रमाणित है, इसलिए आपको अपने iPhone 15 या iPhone 15 Pro के लिए 15W की चार्जिंग स्पीड मिलेगी.

मैगसेफ के साथ एंकर 3-इन-1 क्यूब

एंकर 3-इन-1 क्यूब चार्जर उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो अधिक यात्रा करते हैं. चूंकि, यह एक छोटे क्यूब आकार में आता है, आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं और आपको अपने अन्य एप्पल डिवाइस के लिए कई चार्जर और केबल ले जाने की आवश्यकता नहीं है. यह iPhone को 15W की चार्जिंग स्पीड के साथ आता है और इसमें एक ही समय में आपके Apple वॉच एयर AirPods को चार्ज किया जा सकता है.

पिटाका मैजेंटिक कार माउंट चार्जर

यदि आपकी कार आपके iPhone के लिए वायरलेस चार्जिंग के साथ नहीं आती है, तो चिंता न करें, बस पिटाका से यह वायरलेस कार चार्जिंग माउंट प्राप्त करें और आपका काम हो जाएगा. इसमें एक बिल्ट-इन कूलिंग फैन की सुविधा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार में चार्ज करते समय आपका iPhone गर्म न हो. इसमें ओवरहीटिंग सेंसर भी हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Car Handbrake: कार का हैंडब्रेक लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना होगा ये हश्र

0

Car Handbrake: आज गाड़ी को नॉर्मल कहीं खड़ी करने के बाद हैंडब्रेक (Handbrake) लगाना लोगों की आदत हो गई है. लोग सिक्योरिटी और गाड़ी की सुरक्षा के लिए आज से ऐसा करते हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट की माने तो हर जगह और ब्रेक लगाना ठीक नहीं होता है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर जब इसका इस्तेमाल नहीं है. तो गाड़ी में कंपनी से क्यों देती है. दरअसल, बात इस्तेमाल करने की नहीं है बात सही जगह इस्तेमाल करने की है. आइए जानते क्या कहते है एक्सपर्ट ?

Car Handbrake

गाड़ी हैंडब्रेक (Handbrake) आखिर क्यों दिया होता है और इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए इससे पहले यह जानना भी है जरूरी है कि अभी ब्रेकिंग सिस्टम के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प क्यों माना जाता है. दरअसल, हैंडब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम गाड़ी के टायर को मूव करने से रोकता है. इसमें नॉर्मल और प्राइमरी ब्रेक के मुकाबले कंप्रेसर होता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर तब किया जाता है जब प्राइमरी ब्रेक कम ना करें या फिर गाड़ी खड़ी करनी है.

कब नहीं करना चाहिए इस्तेमाल ?

गाड़ी के हैंडब्रेक (Handbrake) का इस्तेमाल अक्सर गाड़ी को खड़ी करते समय किया जाता है. इस पर एक्सपर्ट की राय माने तो, अगर आप लंबे समय के लिए गाड़ी एक जगह पर कर रहे हैं. तो इस स्थिति में हैंडब्रेक का इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए. लंबे समय का मतलब कि जब आपको कहीं काफी दिनों के लिए जाना है. तो आप अपनी कर को पार करने के दौरान एंड ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो कर की इंजन के साथ-साथ टायर की ब्रेकपैड पर खतरा बढ़ जाता है.

लंबे खर्च में पड़ सकते हैं आप

अगर गाड़ी में ब्रेक पैड की समस्या होती है. तो आप काफी मुश्किल में पढ़ सकते हैं और फिर आपको रिपेयरिंग में काफी लंबा खर्च उठाना पड़ सकता है. उसे मैं अगर आप लंबे टाइम तक गाड़ी पार्क कर रहे हैं. तो हैंड ब्रेक का इस्तेमाल न करें अगर आप लंबे समय तक के लिए बाहर जा रहे हैं. तो गाड़ी खड़ी करते समय आपको इन सब बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़े: जबरदस्त अपडेट के साथ लॉन्च हुई Jeep compass कार, जानें कीमत और खासियत

Asia Cup: भारत के तूफान के आगे नहीं टिक पाई श्रीलंका, 50 रन पर टेके घुटने

0

Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप के फाइनल का मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले टॉस जीत बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. बारिश के कारण मैच को देरी से शुरू कराया गया. वही आपको बता दें श्रीलंका की टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया, उसके बाद श्रीलंका पारी को संभाल नहीं पाई और 50 रन बनाकर अपने घुटने टेक दिए. इस मैच की हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के छह विकेट झटकाए.

श्रीलंका ने किया आत्मसमर्पण

Asia Cup
Team India

श्रीलंका का पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया था. उसके बाद चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और चौथे ओवर में ही चार विकेट झटके. सिराज का यह ओवर करियर का अब तक का सबसे अच्छा ओवर रहा. वही उसके बाद भी श्रीलंका की टीम कुछ खास संभाल नहीं पाई 12 रन पर श्रीलंका के कुल 6 विकेट गिर गए थे. उसके बाद मेंडिस ने पारी को संभालने की कोशिश की थी लेकिन वह भी नाकाम रहे और 33 रनों पर श्रीलंका का 7वां विकेट गिर गया. आपको बता दें श्रीलंका के कुल 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए खुद कप्तान शनाका भी बिना खाता खोले पेवेलियन की ओर लौट.

भारतीय गेंदबाज़ी का दिखा जलवा

Asia Cup
Mohammad Siraj

वही इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार ओवर डाले. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया. साथ ही हार्दिक पांड्या ने भी अच्छी गेंदबाजी की हार्दिक पांड्या ने 2.3 ओवर में 3 रन देखकर 3 विकेट झटके. इसके साथ ही चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट अपने नाम किया. आपको बता दें यह स्पेल मोहम्मद सिराज का की करियर का अब तक का सबसे शानदार स्पेल रहा है. वही अब भारत को जीत के लिए मात्र 51 रनों की आवश्यकता है.

Realme Buds T300 और OnePlus Nord Buds 2R में कौन है बेस्ट,जानें पूरा अंतर 

0

Best Buds: इन दिनों स्मार्टफोन यूजर्स के बीच ईयरबड्स बहुत पॉपुलर है. वायर्ड इयरफोंस को अब लोग बहुत कम ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी ईयरबड्स लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको आज दो ईयरबड्स के बारे में बताएंगे. इनमें से आप अपने लिए ईयरबड्स चुन सकते हैं. आपको बता दें कि Realme Buds T300 कुछ दिन पहले लॉन्च किया है. सेम प्राइस रेंज में OnePlus Nord Buds 2R भी आता है. ऐसे में आप इन बड्स में से किसी एक को चुन सकते हैं. आइए जानते इन बड्स के स्पेसिफिकेशंस.

Realme Buds T300
Realme Buds T300

Realme Buds T300 स्पेसिफिकेशंस

आपको बता दे कि Realme Buds T300 के लिए कंपनी 40 घंटे की बैटरी बताती है. बड्स में टाइप सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. बड्स में 12.4mm का डायनेमिक बास ड्राइवर दिया गया है. साथ ही 50ms का अल्ट्रा लो लेटेंसी मोड मिलता है. जिससे आप बेहतर गेमिंग एंजॉय कर सकते हैं. Realme Buds T300 में चार माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है. वहीं, 30डीबी तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है. बड्स केएस चार्जिंग केस में 460mAh की बैटरी है और बड्स में 43mAh की बैटरी है. Realme Buds T300 को IP55 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है.

Best Buds
oneplus nord buds 2r

OnePlus Nord Buds 2R स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Nord Buds 2R में 12.4mm का डायनेमिक ड्राइवर है. इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट है. हालांकि इसके लिए आपका स्मार्टफोन भी Dolby Atmos सपोर्टेबल होना चाहिए. Nord Buds 2R में दो माइक्रोफोन हैं. इनमें से एक नॉइज रिडक्शन के लिए है. पबड्स में 36mAh की बैटरी के साथ 8 घंटे का बैकअप मिलता है. वहीं, चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी है. कुल बैटरी लाइफ 38 घंटे की है. केस को टाईप सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

कीमत

आपको बता दें कि ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर Realme Buds T300 2299 रुपए में उपलब्ध है. जबकि OnePlus Nord Buds 2R 2199 रुपए में मिल जाता है. ऐसे में दोनों की कीमत में सिर्फ 100 रुपए का फर्क है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

अगर चाहते हैं iPhone 15 की स्क्रीन सेफ्टी,तो लगवाएं ये बेस्ट और मजबूत स्क्रीनगार्ड,इन खूबियों से होगा लैस 

0

अगर आप नए iPhone 15 और iPhone 15 Plus की डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन गार्ड लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको आपके स्मार्टफोन के लिए बेस्ट स्क्रीन गार्ड के बारे में बताएंगे. हालांकि, हम आपको बता दें कि आईफोन सिरेमिक शील्ड के साथ आते हैं. लेकिन, यदि आप अपने iPhone की स्क्रीन को बिना किसी खरोंच रखना चाहते हैं, तो एक अच्छी गुणवत्ता वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर ही एकमात्र रास्ता है. ऐसे में आप इन iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्क्रीन प्रोटेक्टर में से किसी एक खरीद सकते हैं.

iPhone 15
iPhone 15

स्पाइजेन टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर

यदि आप अपने iPhone 15 के लिए screengaurd की तलाश में हैं, तो स्पाइजेन का यह स्क्रीनगार्ड आपको निराश नहीं करेगा. एंड-टू-एंड कवरेज वाला टेम्पर्ड ग्लास डिस्प्ले के वास्तविक ब्राइटनेस को बनाए रखते हुए आपके डिवाइस को ड्रॉप होने पर टूटने और खरोंच से बचाएगा. आपको बता दें कि स्पाइजेन एक ऑटो-एलाइनमेंट इंस्टॉलेशन किट भी प्रदान करता है. इसके अलावा यह 2 प्रोटेक्टर्स के पैक साथ मिलता है.

टोरस डायमंड शील्ड स्क्रीन प्रोटेक्टर

स्मार्टफोन के स्क्रीन की सुरक्षा के लिए टॉरस स्क्रीन प्रोटेक्टर स्क्रीन के एज को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एजफोर्स तकनीक के साथ आता है. इसका इस्तेमाल कर  आप अपने iPhone 15 को कुछ ही सेकंड में सुरक्षित कर सकते हैं. यह एक ग्लास टेम्पर्ड है और इसकी फिनिश चिकनी है जो यह सुनिश्चित करती है कि स्क्रीन पर कोई फिंगरप्रिंट निशान या धब्बा न पड़े. आपको बता दें कि यह एक साल की वारंटी के साथ आता है जो आपको इसकी प्रीमियम गुणवत्ता का आश्वासन देता है.

iPhone 15 के लिए फ़ेरिलिंसो स्क्रीन प्रोटेक्टर

फेरिलिंसो का यह प्रोटेक्टर ब्राइटर टेम्पर्ड ग्लास से बना है और मिलिट्री-ग्रेड शैटरप्रूफ है, जो इसे टिकाऊ बनाता है. हाइड्रोफोबिक और ओलेओफोबिक स्क्रीन कोटिंग के साथ आता है. ऐसे में आपको धूल, पसीने या उंगलियों के निशान के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. पूरे पैकेज में 4 स्क्रीन प्रोटेक्टर और 4 कैमरा लेंस प्रोटेक्टर शामिल हैं.

बेल्किन अल्ट्राग्लास 2 स्क्रीन प्रोटेक्टर

बेल्किन अल्ट्राग्लास Apple का एक आधिकारिक उत्पाद है. यह सामान्य टेम्पर्ड ग्लास से 2.7 गुना बेहतर है क्योंकि यह लिथियम एल्युमिनोसिलिकेट (LAS) से बना है. तेज ड्रॉप से बचाने के लिए प्रोटेक्टर को रासायनिक रूप से हार्ड बनाया गया है. यह हमारी सूची में केवल 0.29 मिमी का सबसे पतला प्रोटेक्टर है. यह फुल स्क्रीन सुरक्षा प्रदान करता है, जो कि एक प्लस पॉइंट है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Bank Job tips: प्राइवेट बैंकों में नौकरी करने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना जॉब से हाथ धो बैठेंगे आप

0

Bank Job tips: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की पसंद किसी अच्छी बैंक में या फिर अन्य कंपनी में जॉब करने का सपना होता है. वैसे तो बैंक में नौकरी के लिए Sarkari Naukri से आवेदन करते है. लेकिन बैंक की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता है इस प्रतियोगी परीक्षा का काफी कठिन होता है. लेकिन परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी लिया जाता है और योग्य उम्मीदवार को चुना जाता है.

अगर आप बैंक की तैयारी कर रहे हैं और आप इंटरव्यू देने की खास पर तैयारी करें तो सबसे पहले आपको बैंक से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को इकट्ठा कर लेना चाहिए. इसके अलावा आप बैंक से जुड़ी अधिक जानकारी निकाल ले ताकि इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब अच्छे तरीके से दे सकें. आइए देखते है किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.

बैंकिंग टर्म का नॉलेज

बैंक में इंटरव्यू देने से पहले उम्मीदवार को बैंकिंग टर्म उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा का लेने चाहिए. इसके लिए आप बैंकिंग से जुड़े टर्म या कुछ कॉमर्स टर्म रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट जैसे आज के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें. इसके अलावा कोशिश करें कि बैंक अगर कोई नई पॉलिसी आई है तो उसे पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करें.

करंट अफेयर्स का ज्ञान

बैंक में इंटरव्यू देने से पहले आपको जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के कुछ सवालों का जवाब जरूर समझ लेना चाहिए. इन क्षेत्र में अपनी तैयारी को पूरी रखें और बैंक फाइनेंस से भी खबरों को खासकर पड़े इंग्लिश के अखबार पढ़ना बेहद जरूरी होता है. इसमें काफी मजबूत होती है इसके अलावा आपके बैकग्राउंड से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं.

इंटरव्यू के दिन जरूर करें ये काम

• इंटरव्यू देने जाने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए. आप उसे दिन साफ और सफेद कपड़े पहन कर जाएं.

• हो सके उतना फॉर्मल ड्रेस में इंटरव्यू के लिए जाएं.

• इंटरव्यू की लोकेशन और वहां पहुंचने के लिए साधन के बारे में 1 दिन पहले ही जानकारी इकट्ठा कर लें.

• इंटरव्यू की एक दिन पहले आप सभी डॉक्यूमेंट और रिज्यूम को चेक कर एक फोल्डर कॉपी में रख लें.

• इंटरव्यू देते समय आप अपने बॉडी लैंग्वेज का खास ख्याल रखें और पूछे गए सवाल में फंसने पर माफी मांग लें.

ये भी पढ़े: हिंदी भाषा में शुरू हुआ Pokemon Go, ऐसे करें इस्तेमाल