Home Blog Page 339

अब हिंदी भाषा में भी खेल सकेंगे Pokemon Game, ऐसे करें इस्तेमाल

0

Pokemon Game: अगर आप एक गेमर है तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऑनलाइन गेमिंग करते समय Pokemon गेम के बारे में आपने जरूर सुना होगा और गेमिंग सेक्टर में हिंदी यूजर्स के लिए खासकर इस पोकेमोन गेम में काफी प्रॉब्लम होती है. ज्यादातर पॉपुलर गेम अंग्रेजी के ही होते हैं, लेकिन अब Pokemon को हिंदी में अपडेट कर दिया गया है. हाल के दिनों में पोकेमोन ऑनलाइन गेम को हिंदी भाषा में इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसको हिंदी में Pkomon Go के नाम से लांच किया है.

Pokemon Go
Pokemon Go

काफी पॉपुलर गेम है ये Pkomon

बता दें कि, गेमिंग सेक्टर का काफी पॉपुलर गेम पोकेमोन माना जाता है. बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग भी इस गेम के दीवाने हैं. भारत में ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ाते क्रीक का फायदा उठाते हुए कंपनी ने हिंदी सपोर्ट के साथ इसे लॉन्च कर दिया है अब गेम में हिंदी की लोकेशन और हिंदी में नाम दिया जाएगा.

एंड्रॉयड और iOS यूजर्स आई उठाएं फायदा

यह गेम हिंदी वर्जन का सपोर्ट iOS और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए लॉन्च किया गया है. यानी अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलते हैं और आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो दोनों ही डिवाइस में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अब दोनों डिवाइस में यूजर्स आसानी से हिंदी भाषा में गेम खेल सकते हैं. कंपनी की माने तो हिंदी भाषा का सपोर्ट इसलिए गेम में दिया गया है ताकि भारतीय यूजर्स की संख्या में इजाफा हो सके.

लॉन्च हुआ शॉर्ट फिल्म भी

कंपनी ने पोकेमोन गेम को लॉन्च करते समय गेम की तर्ज पर “जर्नी ऑफ वन ड्रीम” नाम का एक शॉर्ट फिल्म भी लॉन्च कर दिया है. दरअसल इस शॉर्ट फिल्म में यूजर्स को फैमिली ब्रांड के बारे में नॉलेज दिया जाएगा. बता दें कि, हिंदी एशिया की छतरी और ग्लोबल 15वीं लैंग्वेज मानी जाती है और हाल ही में हिंदी दिवस मनाया गया था. इसके उपलक्ष्य में कंपनी ने 15 सितंबर को इस गेम को हिंदी वर्जन में लॉन्च कर दिया है. अब तक कुल मिलाकर कंपनी ने इस गेम को नौ देशों में उनकी लोकल भाषाओं के साथ जोड़ दिया है.

ये भी पढ़े : अगर चाहते हैं iPhone 15 की स्क्रीन सेफ्टी,तो लगवाएं ये बेस्ट और मजबूत स्क्रीनगार्ड,इन खूबियों से होगा लैस 

Viral Video: अर्धनग्न दरोगा को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा,युवती से कर रहा छेड़खानी,देखें वीडियो 

0

Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में खाकी एक बार फिर तार-तार हुई है. आपको बता दें कि आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के तिहेया गांव में देर रात एक एक दरोगा नशे ही हालत में एक ग्रामीण के घर में घुस गया और घर में मौजूद युवती से छेड़छाड़ करने लगा. युवती के शोर मचाने पर लोग उठे और दरोगा को जमकर पीटा. इसी बीच किसी ने सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो वायरल कर दी. वायरल वीडियो के जरिए जब पुलिस यह बात पता चली, तो पुलिस ने दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया.

अर्द्धनग्न अवस्था में खंभे से बंधा मिला आरोपी दरोगा

रविवार आधी रात को जब पुलिस मौके पर पहुंची तो इंस्पेक्टर अर्धनग्न अवस्था में खंभे से बंधे हुआ था. गांव के लोगों का आरोप है कि दरोगा घर की दीवार फांदकर गया था. लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.  यह घटना आगरा के बरहन क्षेत्र के तिहेया गांव की है.

ये भी पढ़े: Google को टक्कर दे रहा ये 5 साल का लड़का, नजर झपकते ही बता रहा देश-दुनिया का नाम

शोर सुनकर परिजन जाग गए परिजन

गांव के लोगों ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे इंस्पेक्टर घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गया. नशे की हालत में इंस्पेक्टर ने घर में मौजूद लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसके कपड़े फाड़ दिये. युवती ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो परिजन जाग गए. इंस्पेक्टर की हरकत देख परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गये. पता चला कि घर में घुसने वाला व्यक्ति बरहन थाने में तैनात इंस्पेक्टर संदीप कुमार है। इसके बाद लोग और भड़क गये.

खंभे से बांधकर हुई दरोगा की पिटाई

गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी दरोगा को घर के पास एक खंभे से बांध दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दरोगा संदीप कुमार की जमकर पिटाई की. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. नशे की हालत में दरोगा ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया.

हुआ सस्पेंड, दर्ज होगा मुकदमा

आगरा पुलिस के कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि दरोगा को तत्काल प्रभाव से को सस्पेंड कर दिया है. कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और विभागीय कार्रवाई भी को जाएगी.

आपके लिए  –  ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया को हरा साउथ अफ्रीका ने वनडे में रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

0

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 5 वनडे सीरीज का समापन हो गया. यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया. 5 मैचों के इस वनडे सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से अपने नाम किया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने एक नया इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका वनडे में पहली ऐसी टीम बन गई है जो लगातार तीन मैचों में 100 से अधिक रनों से विजई हुई है. विश्व कप सेनपहले दक्षिण अफ्रीका के लिए था काफी बड़ी बात है.

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज किया अपने नाम

AUS vs SA
AUS vs SA

आपको बता दें 5 मैचों के इस सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहला दो मुकाबला अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से पहला मुकाबला अपने नाम किया था. वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 123 रनो से मात दी थी. इन दो हारों के बाद दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की. और लगातार 3 मैच जीत सीरीज अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा मुकाबला 111 रनो से जीता था. वही टीम ने चौथा मुकाबला 164 रनो से जीता. टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने पांचवा और अंतिम मुकाबला 122 रनों से जीता और सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया.

ये भी पढ़े :Mohammad Siraj: मियां भाई ने मैच के साथ दिल भी जीता, ग्राउंड स्टाफ को दे डाली मेहनत की कमाई

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

AUS vs SA
AUS vs SA

पांचवें मुकाबले के लिए मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 315 रन बना डाले. दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम ने शानदार बल्लेबाज़ी की उन्होंने 87 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 93 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई और 193 रन बना कर सिमट गई. इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानेसन ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की उन्होंने 8 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए यह बड़ी हार मानी जा रही है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Ertiga खरीदने का बना रहे प्लान, थोड़ा और कर लें इंतजार, आ रही ये 7 सीटर कार, देखें पूरी डिटेल

0

Citroen C3 Aircross: मार्केट में जब किसी 7 सीटर कार की बात होती है तो सबसे पहले लोगों के जुबान पर मारुति अर्टिगा का नाम आता है. यह कार मार्केट में पिछले कई सालों से लोगों की लोकप्रिय बन चुकी है और सेवन सीटर सेगमेंट में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है. मारुति अर्टिगा कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के खरीदारों के लिए काफी पसंदीदा कार मानी जाती है. लेकिन अब मार्केट में इसकी टेंशन बढ़ाने वाली है.

क्योंकि अब मारुति अर्टिगा को चुनौती देने के लिए नई कार मार्केट में एंट्री लेने वाले हैं. दरअसल, फ्रांस की कार निर्माता चित्रों ने भारत में अपनी सेवन सीटर एसयूवी C3 एयरक्रॉस को मार्केट में उतार दिया है. जिसका मुकाबला सीधे तौर पर भारतीय बाजार में पहले से मौजूद मारुति अर्टिगा से होने वाला है. लेकिन कहां जा रहा है कि इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा जो हाल के दिनों में मार्केट में आई है उनसे भी हो सकता है.

क्या खास है C3 Aircross में?

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च हुई है. वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 12.10 लाख रुपए एक्स शोरूम है. कंपनी अपनी इस कार को तीन ड्रीम यू मैक्स और प्लस में पेश किया है और यह 7 और 5 सीटर कंफीग्रेशन के साथ आती है. 7 सीटर कंफीग्रेशन में थर्ड हो की सीट रिमूवेबल दी गई है.

C3 Aircross का इंजन और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अपनी इस कर को 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन जोड़ा है. जो 110 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. फिलहाल अभी के लिए कंपनी ने इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है और दावा किया जा रहा है कि, इंजन फ्यूल एफिशिएंट होगा जो 18.5 किलोमीटर की माइलेज आसानी से कवर कर लेगा.

फीचर्स भी लाजवाब

इस कर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एप्पल और एंड्राइड ऑटो वायरलेस कारप्ले एक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें स्टेरिंग माउंटेन ऑडियो कंट्रोल और मैनुअल एक भी दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से इसके फ्रंट में डुअल एयरबैग, हिल होल्ड एसिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर के अलावा रिवर्स पार्किंग कैमरा एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.

ये भी पढ़े: Scooty for girls : कॉलेज जाने के लिए आज ही खरीदें ये शानदार स्कूटर, नहीं पड़ेगा पछताना, जानें खासियत

Gambhir vs Kohli: गंभीर ने फिर कसा विराट कोहली पर तंज, ट्रॉफी को लेकर कह डाली बड़ी बात

0

Gambhir vs Kohli: भारत के पूर्व बल्लेबाज़ और पूर्व में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभालने वाले गौतम गंभीर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच की तकरार किसी से छुपी नहीं है. यह दोनो अक्सर किसी न किसी मौके पास एक दूसरे के उपर प्रहार करते दिखते है. हालाकि विराट कोहली की ओर से ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन विराट के फैंस अक्सर गंभीर को देख विराट कोहली के नाम के नारे लगाने लगते है. वही अब एशिया कप के दौरान गंभीर ने फिर एक बार विराट कोहली पर तंज कसा है. आपको बताते है गंभीर ने क्या कहा.

गंभीर ने क्या कहा?

Gambhir vs Kohli
Gautam Gambhir

पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर एशिया कप का मैच खत्म होने के बाद पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान के साथ शो कर रहे थे. तभी उनसे रोहित शर्मा के कप्तानी को लेकर सवाल पूछा जाता है. सवाल का जवाब देते हुए गंभीर रोहित की जम कर तारीफ करते है और उन्हें खूब सराहते है. इसी बीच गंभीर ने आईपीएल ट्रॉफी का जिक्र करते हुए कहा “रोहित शर्मा ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है, किसी को एक नसीब नहीं होती.” इसके बाद अब विराट कोहली के फैंस इसे कोहली पर तंज बता रहे है और सोशल मीडिया पर गंभीर को सुना रहे है.

पहले भी भिड़ चुके हैं दोनो

Gambhir vs Kohli
Gautam Gambhir

आपको बता दें हाल ही में गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. एशिया कप के दौरान गंभीर मैदान से अंदर की और जा रहे थे तभी कुछ फैंस वहां पर कोहली – कोहली के नारे लगाने लगे और बदले में गंभीर ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी उम्मीद नहीं थी. वही उसके बाद गंभीर ने मीडिया में सफाई देते हुए कहा था के कुछ लोग भारत विरोधी नारा लगा रहे थे जिसके कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा. हालाकि सच क्या हुआ यह तो साफ नहीं हो पाया. वही आईपीएल के दौरान भी कोहली और गंभीर के बीच तना-तनी देखने को मिली थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर खूब चली थी.

Scooty for girls : कॉलेज जाने के लिए आज ही खरीदें ये शानदार स्कूटर, नहीं पड़ेगा पछताना, जानें खासियत

0

Scooty for girls : क्या आप भी अपनी बच्ची को कॉलेज भेजने के लिए एक बढ़िया स्कूटर (Best scooty for college girls) ढूंढ रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदना ज्यादा बेस्ट होगा तो ये खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में ऐसे कई स्कूटर के बारे में बताएंगे जहां से फीचर्स, माइलेज और कीमत की आइडिया लेकर आसानी से खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में होंडा से लेकर टीवीएस की स्कूटरों का नाम शामिल है.

Scooty for girls
Scooty for girls

Scooty for girls : Activa 6G

घरेलू बाजार में नई होंडा एक्टिवा 6जी (Activa 6G) को 2020 में लॉन्च किया गया था जो BS6 मानकों के अनुरूप है. इसके अलावा नई एक्टिवा में कई और बदलाव किए गए हैं. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा 6जी महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12 इंच का फ्रंट व्हील, फ्यूल इंजेक्शन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलइडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मौजूद हैं. होंडा एक्टिवा 6G में 109.1 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.68 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का टॉक पैदा करता है. वहीं इसकी कीमत महज 74000 रूप हैं.

Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125 भी BS6 के अनुरूप है और इसमें फ्यूल इंजेक्शन की सुविधा दी गई है. कंपनी ने इसमें 125 सीसी का इंजन दिया है जो 8.02ps की पावर और 9.7 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. वही फीचर्स के तौर पर इसमें 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन आदि दिए गए हैं. हालांकि इसकी कीमत करीब 78000 हैं. यह स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है.

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 को 79 हजार रुपए की कीमत पर पेश किया गया है. इसमें एक एसिस्ट एलिमिनेशन, एलइडी हेडलैंप, एक्सटर्नल फ्यूल फील, ऑयली व्हील्स, यूएसबी मोबाइल चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसका इंजन 125 सीसी का है जो bs6 के अनुरूप है. ये 8.6 पीएस पावर और 10 एनएम टॉर्क पैदा करता है.

Scooty for girls : TVS Jupiter

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) में एलईडी टेल लैंप, मेटल बॉडी, इको मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिल, यूएसबी मोबाइल चार्जर प्रोविजन, टेलीस्कोप सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वही इंजन के तौर पर इसमें 109.7 सीसी bs6 दिया गया है जो 7.89पीएस पावर और 8.5 एनएम टॉर्क पैदा करता है. यह स्कूटर करीब 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है जबकि इसकी कीमत करीब 71000 रुपए हैं.

ये भी पढे़ : 1 लाख रुपए से भी कम कीमत पर घर ले जाएं ये IME Rapid ईवी स्कूटर, मिलेंगे ढेरों फीचर्स

Asia Cup: “अभी नहीं, विश्व कप जीतने के बाद…”, जानें भारत के कप्तान ने वर्ल्ड कप को लेकर क्या संदेश दिया

0

Asia Cup: भारतीय टीम ने कल एशिया कप पर अपना कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. वहीं इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शर्मा ने बीच में रुकते हुए कहा अभी वर्ल्ड कप जीतने दो. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो के मजे ले रहे हैं. आपको बता दे अब विश्व कप में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, जिसको लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

रोहित ने क्या कहा

दरअसल एशिया कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस करने आए. इस दौरान किसी ने बाहर आतिशबाज़ी शुरू कर दी तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीच में रुकते हुए कहा “अरे वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ों यार” वहीं इसके बाद वहां बैठे सभी लोग ठहाके लगने लगे और सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान कई अहम सवालों के जवाब दिए. रोहित ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी बात की, उन्होंने अय्यर के बारे में बताया कि वह फिट है, और उन्होंने कई घंटे तक बल्लेबाजी और फील्डिंग का अभ्यास किया है. हमें उनके फिटनेस के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए.

विश्व कप से पहले होगा महा मुकाबला

Asia Cup
Rohit Sharma

गौरतलब हो कि भारत को एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. यह सीरीज भारत में होगी इसके बाद भारत को विश्व का सबसे बड़ा मुकाबला विश्व कप खेलना है, जो की 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा, वही उसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला है और 14 अक्टूबर को विश्व कप का महा मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान होगा.

Red rice benefits : आज ही अपने डाइट में शामिल करें ये लाल चावल, मिलेगा जबरदस्त फायदा, जानें डिटेल

0

Red rice benefits : अपने व्हाइट राइस तो बहुत खाया है लेकिन क्या आपने कभी रेड राइस खाया है? अगर नहीं तो आपको इसे अपने डाइट में निश्चित रूप से शामिल करना चाहिए. इसमें एंटीऑक्सीडेंट सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद है. तो चलिए इसके फायदे (Red rice benefits) जानते हैं.

Red rice benefits
Red rice benefits

Red rice benefits: एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेड राइस को कार्गो राइस के नाम से जाना जाता है. ये चावल फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए काफी बढ़िया माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो शरीर के हानिकारक एलिमेंट से बॉडी को प्रोटेक्ट करने का काम करता है. इस हानिकारक एलिमेंट को फ्री रेडिकल्स कहते हैं जो कैंसर, ह्रदय रोग के खतरा को बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में इसका सेवन करना बहुत जरुरी है.

ये भी पढ़े: Tamarind side effects : ये लोग भूलकर भी न करें इमली का सेवन, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें

Red rice benefits : कोलोस्ट्रॉल को कम करता है

लाल चावल में ऐसे कई यौगिक पाए जाते हैं जो कोलोस्ट्रॉल को कम करने का काम करता है. एक अध्यन के मुताबिक इस चावल में मोनोकोलिन नमक यौगिक पाया जाता है जो क्लोस्ट्रोल को कम करने में दवा के समान कार्य करता है.

ब्लड शुगर कंट्रोल करता है

वैसे लोग जिन्हें ब्लड शुगर की समस्या है उन्हें अपने डाइट में लाल चावल को शामिल करना चाहिए. इसमें कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स मौजूद होता है जो रक्तप्रवाह में ग्लूकोश धीरे धीरे रिलीज कर शुगर को नियंत्रित करने का काम करता है.

वजन कम करने के सहायक

यदि आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आपको अपने डाइट में लाल चावल को शामिल करना चाहिए. इसमें कैलोरी सीमित मात्रा और फाइबर अधिक मात्रा में उपलब्ध है जो तेजी से वजन को कम करने का काम करता है. इसके साथ ही इसमें कार्बोहाइडेट मौजूद होता है जो आपको पूरे दिन ऊर्जा प्रदान करेगा.

Note : इस लेख में दी गयी जानकारी केवल विभिन्न स्त्रोतों के आधार पर है. इसकी पुष्टि Bloggistan नहीं करता है.इसका उपयोग करने से पहले कृपया डॉक्टर कि सलाह लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railways: देश के अजब-गजब स्टेशनों में एक है ये स्टेशन,आते ही फोटो क्लिक करवाते हैं लोग,पढ़ें रोचक तथ्य 

0

Indian Railways: इंडियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है. जिसमें 70,000 से अधिक यात्री डिब्बे और 11,000 से अधिक लोकोमोटिव हैं. इसमें प्रतिदिन 4 करोड़ से अधिक लोग यात्रा करते हैं. भारत में आज से तकरीबन 170 साल पहले 16 अप्रैल, 1853 को चली पहली ट्रेन के सफर से तब तक इंडियन रेलवे कई सारे इतिहास और अनोखे किस्से समेटे हुए है. आज हम आपको एक ऐसे ही रोचक किस्से के बारे में बताएंगे. यह किसी एक ट्रेन के दो अलग-अलग जिलों में खड़े होने का है.

Railways

दो शहरों के बीच बना है यह स्टेशन

आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन का नाम कंचौसी (kanchausi railway station) रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन का आधा हिस्सा कानपुर देहात और आधा ओरैया जिले में आता है. ऐसे में जब भी ट्रेन खड़ी होती है, तो ट्रेन आधी ओरैया जिले में होती है और आधी कानपुर देहात. आपको बता दें कि कानपुर देहात व्यापारिक दृष्टि से काफी अहम है.

ये भी पढ़े:Big News: सरकार का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को तोहफा,अब 65 की उम्र मे होंगी रिटायर

ऑफिस कानपुर देहात

Kanchausi Railway Station का कार्यालय कानपुर देहात में स्थित में है. ऐसे में अगर यात्रियों को कहीं जाने के लिए टिकट लेना होता है, ओरैया के रहने वाले लोगों को कानपुर देहात में के क्षेत्र में जाना पड़ता है. रेलवे अधिकारियों की मानें तो, पहले यह से केवल पैसेंजर ट्रेन चलती थी. हालांकि, बाद में वहां यात्रियों की सहूलियत के लिए फरक्का एक्सप्रेस का स्टॉप बना दिया गया.

फोटो खिंचवाते हैं लोग

आपको बता दें कि दो जिलों के बीच बने इस रेलवे स्टेशन पर लोग सेल्फी क्लिक करते हैं और फोटो क्लिक कराते हैं. दो जिलों के बीच होने की वजह से यह यात्रियों और जिले के लोगों की बीच यह रेलवे स्टेशन कौतूहल का विषय बना हुआ है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

GK Questions: ये हैं 6 देश ऐसे जहां कई दिनों तक नहीं डूबता सूरज,जानें क्यों?

0

GK Questions: सूरज उगना और ढलना एक प्राकृतिक प्रक्रिया मानी जाती है. आमतौर पर सुबह सूरज उगते ही लोग खासकर ग्रामीण क्षेत्र में देवता के रूप में पूछते हैं. लेकिन सुबह सूरज उगते और शाम को ढलते हुए देखा जाता है. लेकिन अगर आज हम आपसे कहें कि दुनिया में अच्छा ऐसे देश है. जहां सूरज निकलता है तो है लेकिन ढलता ही नहीं है. अब आप जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल, कुछ ऐसी जगह है जहां पर 70 दिनों तक सूर्य डूबता तक नहीं है 24 घंटे तो छोड़िए वहां सैकड़ो घंटे दूर की कड़कती गर्मी में लोग अपना काम करते रहते हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं..

GK Questions

हम सभी जानते हैं कि, दिन और रात दोनों प्रकृति के नियम के अनुसार बदलते हैं. अगर सूरज होता है तो डूबना तय है ठीक उसी प्रकार लोग कहते हैं कि, अगर धरती पर इंसान का जन्म हुआ है तो उसे एक दिन मरना जरूर होता है. लेकिन नॉर्वे में क्षेत्र दिनों तक लगातार सूर्य अपनी तेज रोशनी के साथ चमकता रहता है. मई के महीने से जुलाई की आखिरी तक यहां सूरज कभी डूबता नहीं है. ठीक इसी प्रकार सवाल बाढ़ में सूरज 10 अप्रैल से होता है और 23 अप्रैल को ढल जाता है. इसी प्रकार आइसलैंड में यूरोप का सबसे बड़ा आइलैंड जहां में से लेकर जुलाई तक सूर्योदय रहता है.

ये भी पढ़े : GK Questions: इस देश की महिलाएं नहीं खरीद सकती शराब, आखिर सरकार ने क्यों लागू किया ऐसा नियम

2 महीने तक सूर्य नहीं होता अस्त

कनाडा का नूनावुत शहर देखने में काफी खूबसूरत लगता है. लेकिन आप जानकर दंग रह जाएंगे कि, यहां 2 महीने तक सूर्यास्त ही नहीं होता है और तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. वहीं सर्दी के दौरान पूरा एक महीना अंधेरे से धीरा रहता है. स्वीडन में भी कुछ इसी प्रकार होता है यहां मई महीने की शुरुआत से अगस्त के आखिरी तक आधी रात में सूरज डूब जाता है और 4:00 बजे के आसपास उग जाता है. स्वीडन में 6 महीने लगातार धूप में लोग रहते हैं यहां के लोग लंबे दिन में गोल खेलने ट्रैकिंग ट्रेल्स और मछली पकड़ने में बिता देते हैं.

51 मिनट के लिए होता है सूर्य आस्त

अमेरिका के अलास्का में सूरज आधी रात में सिर्फ 51 मिनट के लिए डूबता है और मई की शुरुआत से लेकर जुलाई तक यहां सूर्य अपनी तेज रोशनी के साथ चमकता रहता है. हालांकि, नवंबर की शुरुआत में 30 दिनों तक यहां सूरज ही नहीं उगता है. तमाम लोग इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेने के लिए दूसरे दूसरे देशों से जाते हैं. इसी तरह फिनलैंड में भी 73 दोनों सूर्य का अस्त्र नहीं होता है. लेकिन पूरा साल बिना सूरज के ही ऐसे निकल जाता है. इसीलिए यहां के लोग का स्लीपिंग पैटर्न भी बाकी देशों से अलग होता है.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें