अक्सर महंगी फीस की वजह से कई स्टूडेंट MBA की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है खासकर वह चाह कर भी यह पढ़ाई नहीं पूरी कर पाते हैं. अगर आप उन्हें कैंडीडेट्स में से हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और कम फीस में बड़ी जगह और नामी संस्थान से एमबीए करना चाहते हैं. तो आपको उसे संस्थान द्वारा मांगी गई रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा. तब जाकर आपको दाखिला मिल सकता है तो लिए देखते हैं..
अपार्टमेंट का फाइनेंशियल स्टडीज DU
इंजीनियरिंग मेडिकल समेत मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए यह महंगी फीस की वजह से जाना जाता है.. इसकी मोटिवेशन की वजह से कई स्टूडेंट अपनी MBA की पढ़ाई ड्रॉप कर देते हैं. लेकिन देश में कई ऐसे टॉप सरकारी यूनिवर्सिटी है. जहां पर कम फीस में बड़ी डिग्री मिल जाती है. ऐसी एक संस्थान दिल्ली यूनिवर्सिटी का डिपार्मेंट आफ फाइनेंशियल स्टडी DU है. जहां से आप MB की पढ़ाई कर सकते हो.
ये भी पढ़े: Bank Job tips: प्राइवेट बैंकों में नौकरी करने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वर्ना जॉब से हाथ धो बैठेंगे आप
63 सीटों पर होता है एडमिशन
दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंशियल स्टडी (Department of Financial Studies DU), से फाइनेंशियल मैनेजमेंट MBA कर सकते हैं. हालांकि, इस कोर्स के लिए केवल यहां पर 63 सीटें ही अलोट की गई है. यहां से एक कोर्स की 2 साल की फीस लगभग 25,000 रूपये है. इस कोर्स की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में कराई जाती है. यह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है.
भर भर के प्लेसमेंट भी
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1987 में की गई थी और यह कॉलेज मोती बाग के DU के साउथ कैंपस में ही है. यहां फुल टाइम एमबीए 2 साल का कोर्स की पढ़ाई की जाती है. इस संस्थान ने साल 2020 और 21 में अपना प्लेसमेंट शुरू कर दिया है यहां पढ़ने वाले छात्रों को अब पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाई के बाद 26 लाख के सालाना पैकेज पर बड़ी-बड़ी कंपनियां हायर करती है.
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें