Home Blog Page 277

ICC World Cup: खाली स्टेडियम ने सब को चौंकाया, इस पूर्व खिलाड़ी ने ज़ाहिर की चिंता

0

ICC World Cup: आज विश्वकप का पहला मुकाबला भारत के अहमदाबाद स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ. हालाकि इस मुकाबले में भिड़ ने चीन बड़ा दी. दरअसल जब मुकाबला शुरू हुआ था तब स्टेडियम बिलकुल खाली दिख रहा था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें चली. आपको बता दें यह मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. वहीं खाली स्टेडियम को देख पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी बात कह डाली.

सहवाग ने क्या कहा

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर एक सलाह दी. वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक स्कूल और कॉलेज के बच्चों को फ्री टिकट देना विश्वकप के लिए फायदेमंद हो सकता है. सहवाग ने एक्स पर लिखा “उम्मीद है कि ऑफिस के घंटों के बाद यहां और लोग आने चाहिए.” वहीं आगे सहवाग ने कहा “लेकिन भारत के अलावा बाकी मैचों में, स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए फ्री टिकट होना चाहिए. 50 ओवर के खेल में घटती दिलचस्पी साथ, यह ज़ाहिर तौर पर युवाओं को वर्ल्ड कप मैच देखने का अनुभव देगा और खिलाड़ियों को दर्शकों से भरे हुए स्टडेयिम में खेलना का मौका मिलेगा.”

ये भी पढे़ :ICC World Cup: हैदराबाद में आज होगी पाकिस्तान और नीदरलैंड की भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

बिक चुका था सारा टिकट

आपको बता दें शाम होते होते मैदान में भिड़ बढ़ने लगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्वकप के ओपनिंग मुकाबले में करीब 40 हजार से लेकर 50 हजार तक लोगो ने अपनी उपलब्धि दर्ज कराई. आपको बता दें इस मुकाबले का टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुका था. वहीं फिर भी स्टेडियम में खाली सीट कहीं न कही वनडे क्रिकेट के फ्यूचर पर सवाल खड़ा करता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जरूरत से ज्यादा किया मीठे का सेवन तो जवानी में ही हो जाएंगे बूढ़े,जानें बचाव के उपाय

Use Of Sugar Is Harmful For Health: डायबिटीज के मरीज को चीनी का सेवन नहीं करना चाहिए. हाई ब्लड प्रेशर के दौरान भी चीनी हानिकारक होता है. ज्यादा मात्रा में चीनी के सेवन से एजिंग बढ़ सकती है जो त्वचा को सख्त कर देती है. आप चीनी का सेवन जितना ही ज्यादा मात्रा में करेंगे त्वचा के लिए वह उतना ही नुकसानदायक होगा.

Sugar
Sugar Is Harmful For Health

चीनी की जगह इसका करें सेवन

चीनी की जगह खजूर का सेवन किया जा सकता है. खजूर स्वाद में हल्का मीठा होता है. डायबिटीज के मरीज को इसका सेवन भी सीमित मात्रा में करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रात में खाने के बाद करते हैं इन फलों का सेवन तो इस गंभीर बीमारी के हो जाएंगे शिकार,पढ़ें तुरंत

इन बीमारियों से हो सकते हैं परेशान

बढ़ती उम्र में चीनी पर नियंत्रण करना जरूरी होता है. ऐसे में यदि आप बुढ़ापा में भी चीनी पर कंट्रोल नहीं करते हैं तो वह स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. बुढ़ापे में चीनी और नमक दोनों का सेवन कम कर देना चाहिए. ज्यादा चीनी खाने से इन बीमारी से पीड़ित मरीजों को नुकसान हो सकता है.

हार्ट: ज्यादा चीनी या मीठा का सेवन दिल के बीमारियों के लिए जोखिम बढ़ा सकता है. कोल्ड ड्रिंक का प्रयोग भी ब्लड प्रेशर के प्रतिकूल काम करता है.

दिमाग: चीनी का सेवन दिमाग को भी प्रभावित करता है. दिमाग में न्यूरोस और नर्वस सेल्स के बीच शुगर लेवल ज्यादा होने के कारण कम्युनिकेशन टूट सकता है. इसके बाद सुनने और समझने की क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है.

त्वचा: ज्यादा चीनी का सेवन त्वचा के लिए भी नुकसानदायक होता है चीनी के सेवन से शरीर में कॉलेजों का क्रॉस लिंकिंग होने लगता है जिसकी वजह से त्वचा टाइट होने लगती है.

मोटापा: चीनी के सेवन से वजन में तेजी से चढ़ावा आता है जो मोटापे का सबसे बड़ा कारण होता है. चीनी ज्यादा खाने से शरीर में कैलोरी बर्न होती है जिससे वजन पर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रात में खाने के बाद करते हैं इन फलों का सेवन तो इस गंभीर बीमारी के हो जाएंगे शिकार,पढ़ें तुरंत

Fruits to Avoid at Night: फल का सेवन स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इसे खाने से शरीर में कई तरह की ताकत मिलती है. फल का सेवन रात नुकसानदायक हो सकता है. ठंडे फलों को रात में खाने से सर्दी, खांसी की समस्या हो सकती है. रात में सेब के सेवन से पाचन संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. फल के सेवन का सही समय सुबह, दोपहर और शाम ही सही होता है. आइए जानते हैं कुछ फल के बारे में जिनका सेवन रात में करने से बचना चाहिए.

सूर्यास्त के बाद फल के सेवन से बचें

फल तत्काल ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत है इसलिए रात के वक्त इसका सेवन नहीं करना चाहिए. सूर्यास्त के बाद शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है जिससे फल से निकलने वाले कार्बन को बचाना मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें: दिल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है चुकंदर,जानें सेवन का सही तरीका

रात में इन फलों का ना करें सेवन

केला: केला का सेवन रात में भोजन के बाद नहीं करना चाहिए. इसका सेवन सुबह में दूध के साथ करना चाहिए इससे शरीर को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं.

सेब: सिर्फ सेहत के लिए सबसे फायदेमंद माना जाता है यह शरीर में खून की कमी के साथ-साथ आयरन की कमी को भी पूरा करता है. सेब में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो एक साथ कई तरह की बीमारियों से बचते हैं. सब का सेवन रात में नहीं करना चाहिए क्योंकि अब पाचन संबंधित समस्याओं को पैदा करता है.

चीकू: चीकू सेहत के लिए फायदेमंद होता है इससे निकलने वाले विटामिन सी शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचते हैं. इसके सेवन से आंखों की रोशनी भी तेज होती है और थकान की समस्या भी दूर होती है. चीकू में शुगर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है इसलिए इस फल को रात में खाने से मना किया जाता है.

तरबूज: शरीर में पानी की कमी होने पर डॉक्टर द्वारा तरबूज खाने की सलाह दी जाती है हालांकि रात में तरबूज के सेवन से कोई खास नुकसान नहीं होता है लेकिन डॉक्टर शुगर के मरीज को रात में तरबूज के सेवन से मना करते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के आगे नहीं टिक पाई न्यूज़ीलैंड, गेंदबाज़ों ने तोड़ी कमर

0

ICC World Cup: आज से भारत में विश्वकप का आगाज़ हो गया. आज का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड खेला गया. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गवां कर 282 रन बनाए. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ भारत की पिच पर कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए.

शुरुआत में बल्लेबाजों ने किया निराश

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत कुछ खास नही कर पाती और महज़ 40 रन पर ही टीम को पहला झटका लगा. 24 गेंद खेल 14 रन बना मालन पवेलियन लौट गए. इसके बाद 64 रन पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा. इंग्लैंड के बेयरस्टो महज 33 रन बना पवेलियन लौट गए. वहीं रूट ने इंग्लैंड के लिए शानदार पारी खेली. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ रूट ने 86 गेंदों में 77 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौका और 1 छक्का जड़ा. ब्रुक और मोईन अली दोनो ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. ब्रुक ने 25 तो वहीं मोईन ने 11 रन बनाए.

ये भी पढे़ :Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ

गेंदबाजों ने किया कमाल

कप्तान बटलर ने 43 रनो की अच्छी पारी खेली. इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया. वहीं अगर न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की बात करे तो हेनरी ने 3 विकेट झटके. सतनेर और फिलिप्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं बोल्ट और रविंद्र को एक एक सफलता मिली.इस बड़े मुकाबले में देखने वाली बात होगी के किस्मत किसका साथ देती है और कौन टीम यह विश्वकप का पहला मुकाबला अपने नाम करती है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

दिल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है चुकंदर,जानें सेवन का सही तरीका

Beetroot For Heart Health: चुकंदर एक ऐसा औषधि है जिसका प्रयोग रोजाना थाली में आसानी से किया जा सकता है. यह बाजार में सस्ते दामों में मिल जाता है. चुकंदर दिल के मरीजों के साथ-साथ शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी लाभ पहुंचता है. डॉक्टर ज्वेंडिस के दौरान भी चुकंदर के जूस की सलाह देते हैं. चुकंदर में पोटेशियम, विटामिन b6, मैग्नीशियम, फास्फोरस और सोडियम के गुण पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है.

दिल के मरीजों को कैसे पहुंचता है लाभ

रोजाना चुकंदर (Beetroot) जूस के सेवन से दिल के रोगियों में दौरे की दर को कम कर देता है. चुकंदर के जूस में स्टेंट वाले एंजाइना के तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को सामान्य करने में मदद करते हैं. इसके रोजाना सेवन से रक्त वाहिकाओं में होने वाली सूजन भी काम हो जाती है.

ये भी पढ़ें: घर पर ट्राई करें ये एक्सरसाइज,एक साथ कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

चुकंदर सेवन के सही तरीके

• चुकंदर को सलाद में प्रयोग किया जा सकता है.

• चुकंदर का हलवा बनाकर भी सेवन किया जाता है.

• चुकंदर के जूस का भी सेवन किया जाता है. स्वाद के अनुसार जूस नमक की मात्रा भी मिलाई जा सकती है.

• चुकंदर को सब्जी के साथ भी बनाया जा सकता है.

• चुकंदर की तासीर का सेवन आम तौर पर गर्मियों में किया जाता है. इसका सेवन ठंडियों में भी किया जा सकता है. चुकंदर का तासीर ठंडा होता है.

इन बीमारियों से भी मिलेगा छुटकारा

रोजाना एक चुकंदर के जूस के सेवन से दिल के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, जौंडिस, कमजोरी सहित कई बीमारियों से राहत पाया जा सकता है. चुकंदर रक्त कोशिकाओं में सूजन और ऑक्सीडेविड के नुकसान से भी बचाता है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को चुकंदर के सेवन से बचना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

UP News: लिफ्ट में फंसी हुई बच्ची का वीडियो हुआ वायरल,भगवान से रो रो कर लगाई बचाने की गुहार,देखें

0

UP News: लिफ्ट वैसे तो लोगों को चढ़ने उतरने में सुविधा देने के लिए बनाई गई है लेकिन कभी-कभी लिफ्ट के द्वारा लोगों की जान पर भी बन आती है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट्स से सामने आया है जहां पर एक मासूम छोटी बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही और रो-रो कर मदद की गुहार लगाती रही. बच्ची का वीडियो वायरल हो गया है.

Lucknow viral video
Lucknow viral video

11 वीं मंजिल पर जा रही थी बच्ची

एलडीए के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती है जैसे ही यह बच्ची लिस्ट चढ़कर में 11वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में जा रही थी तभी अचानक लाइट कटने से लिफ्ट बंद हो गई. इसके बाद बच्ची भी उस लिस्ट से बाहर नहीं निकल पाई और रो रो कर मदद की गुहार लगाने लगी.लगभग 20 मिनट बाद लिफ्ट के दरवाजे को खोला गया तब जाकर पसीने से लथपथ और घबराई हुई बच्ची को लिफ्ट से बाहर निकाला गया है.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक आई सामने,होटल जैसा है अंदर से लुक

लोगों ने मेंटेनेंस कंपनी और विधुत विभाग की बताई लापरवाही

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने मेंटेनेंस कंपनी और विधुत विभाग पर आरोप लगाया है. अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि बिजली चले जाने के बाद भी लिफ्ट किसी भी पास की मंजिल पर जाकर रुक जाती है लेकिन बच्ची जब फंसी तब ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने मांग की है कि विधुत आपूर्ति को भी 24 घंटे किया जाए, जिससे कभी बिजली जाने से ऐसी घटना दोबारा ना हो.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Hyundai Creta की हड्डी पसली एक करने आ गई Citroen C3 Aircross, कीमत है 10 लाख से भी कम

0

Citroen C3 Aircross : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार Citroen C3 Aircross को आखिरकार भारत में लॉन्च कर ही दिया है. कंपनी ने इसे 9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. बता दें, इस कार की डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होता है.

कितनी है Citroen C3 Aircross कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये कार कुल तीन वेरिएंट – यू, प्लस और मैक्स में आयेगी. जिसकी कीमत क्रमशः 9. 99 लाख, 11.34 लाख, और 11.99 लाख रुपए हैं. वहीं, इसका यू वेरिएंट 5+2 सीटर ऑप्शन के साथ नहीं आती है. वहीं, इसके प्लस वैरिएंट की कीमत 11.69 लाख और मैक्स वैरिएंट की कीमत 12.34 लाख रुपए रखी गई है. कम्पनी अपने इस कार को 46 शहरों में 51 La Maison Citroen Phygital शोरूम के माध्यम से बेचेगी.

ये भी पढे़ : फौलाद सी मजबूत पावरट्रेन के साथ आई KTM Brabus 1300R, मिलेगी फीचर्स की भरमार, जानें कीमत

Citroen C3 Aircross : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने अपने इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 109बीएचपी की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके मोटर को सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, माइलेज की बात करें तो आपको बता दें, ये 18.5 लीटर का रेंज देती है.

महज 25 हजार में घर ले जाएं

यदि आप भी Citroen C3 Aircross को खरीदने की चाहत रख रखते हैं तो आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस महज ₹25000 की टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं. वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, इसमें 10 इंच का बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रिक से लैस ओआरवीएम, वॉशर के साथ रियल वाइपर आदि की सुविधा दी हुई है.

20 सेकंड में हटाएं 3 लाइन सीट

इस कर की सबसे खास बात यह है कि इसमें 3 लाइन में दो अलग-अलग सीट्स दिए गए हैं, जिसे अपने पसंद के हिसाब से मोड़ा या हटाया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि थ्री लाइन के सीटों को हटाने में महज 20 सेकंड का समय लगता है. वही Citroen अपने इस कर पर 2 साल या 40,000 किलोमीटर की मानक वारंटी भी ऑफर कर रही है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर पर ट्राई करें ये Exercise,एक साथ कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

Exercise at Home: व्यायाम से कई तरह की बीमारियों का सामना किया जा सकता है लेकिन इसकी एक दिन करने से इसका कोई असर दिखाई नहीं देगा. यदि आप रोजाना सुबह व्यायाम करते हैं तो हार्ट और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी से भी राहत पा सकते हैं. स्वस्थ्य रहने के लिए रोजाना 30 मिनट व्यायाम या योग करना चाहिए.

Exercise
Exercise at Home

घर पर किए जाने वाले व्यायाम

लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए जिम जाते हैं. लेकिन जिम सबके लिए सही नहीं होता है. ऐसे में आप घर पर ही यह व्यायाम आसानी से कर सकते हैं.

• दौड़ना/टहलना
• पहाड़ चढ़ना
• रस्सी कूदना

इन बीमारियों के लिए रामबाण है व्यायाम

नियमित व्यायाम (Exercise) से हृदय रोग मधुमेह और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से राहत पाया जा सकता है. रोजाना शारीरिक गतिविधि से डायबिटीज को नियंत्रण में रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: पपीता का रोजाना ऐसे करें सेवन, पेट की बीमारियों से मिलेगा छुटकारा 

व्यायाम के दौरान खाने पर नियंत्रण जरूरी

व्यायाम (Exercise) के दौरान खाने पर नियंत्रण रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है ऐसे में यदि आप तैलीय पदार्थों का सेवन ज्यादा मात्रा में करते हैं तो व्यायाम से कोई लाभ नहीं होगा. व्यायाम के दौरान पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिनमें हरी सब्जियां और फल शामिल हैं.

योग से भी मिल सकता है फायदा

सुबह का समय योग के लिए बेहतर माना गया है. योग से एक से बढ़कर एक बीमारियों को मात दिया जा सकता है. थकावट या किसी भी तरह के तनाव की स्थिति में योग नहीं करना चाहिए. पीरियड के दौरान योग दर्द से आराम पहुंचता है. आइए जानते हैं कुछ योग के बारे में जिससे आपको नियमित फायदा मिल सकता है.

• अनुलोम- विलोम
• भुजंगासन
• त्रिकोणासन
• भारद्वाजासन

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Jio ने 1 साल वाले इन जबरदस्त प्लान को किया लॉन्च,भरपूर डाटा के साथ मिलेगा OTT एप्स का बेनिफिट

0

रिलायंस जिओ (Reliance Jio) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. अपने करोड़ों यूजर्स के बेहतर सुविधाओं को देने के लिए लिए जिओ नए-नए प्लान लाती रहती है.इसी क्रम में कंपनी ने 1 साल की वैधता के साथ 3 नए प्लान को लांच किए है. इन प्लान में यूजर्स को Sony Live और Zee 5 जैसे ऐप के सब्सक्रिप्शन के साथ कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे.आइए आपको इन प्लांस की एक-एक डिटेल के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Jio ने 1 साल के लिए यह प्लान किए हैं लॉन्च

Jio 3225 Rs Plan

सबसे पहले बात करते हैं जिओ के 3225 रुपए के प्लान के बारे में कंपनी इस प्लान के अंतर्गत 365 दिनों की वैधता देती है यानी 1 साल के लिए ये प्लान आता है. इस प्लान के तहत यूजर को ऑनलाइन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलती ही है इसके साथ प्रतिदिन 2GB 4G डाटा मिलता है वहीं अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बेहद सस्ते दाम में मिल रहा Techno का Flip Phone, तुरंत देखें कहां चल रहा कमाल का ऑफर..

Jio 3526 Rs Plan

कंपनी के 3226 के इस प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैधता 365 दिन है. प्लान के अंतर्गत यूजर को प्रतिदिन 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. 100 एसएमएस भी यूजर को प्रतिदिन ऑफर किए जाते हैं.एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात करें तो मनोरंजन के लिए जिओ द्वारा Sony Live, जिओ टीवी,जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio 3662 Rs Plan

3662 रुपए के जियो के इस प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान की वैधता भी 365 दिन निर्धारित की गई है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलती ही है इसके साथ 2.5 जीबी डाटा मिलता है. 100 एसएमएस भी यूजर को प्रतिदिन दिए जाते हैं. मनोरंजन करने के लिए इस प्लान में भी Sony Live और Zee 5 जिओ सिनेमा,जिओ टीवी,जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

फौलाद सी मजबूत पावरट्रेन के साथ आई KTM Brabus 1300R, मिलेगी फीचर्स की भरमार, जानें कीमत

0

KTM Brabus 1300R Masterpiece edition : युवाओं में बढ़ते स्पोर्ट्स बाइक के क्रेज को देखते हुए प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी KTM ने एक फौलादी इंजन वाली बाइक को पेश कर दिया है. खास बात ये है कि कम्पनी इस बाइक की महज 50 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. जी हां दरअसल हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसका नाम KTM Brabus 1300 R मास्टरपीस एडिशन है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

कितनी है इसकी कीमत

आपको बता दें, कंपनी KTM Brabus 1300 R मास्टरपीस संस्करण को दो रंगों – ओनिक्स ब्लैक और डायमंड व्हाइट में पेश करेगी. इन दोनों कलर में बाइक के 25 यूनिट देखने को मिलेंगे. वहीं, ये बाइक KTM 1290 सुपर ड्यूक आर पर आधारित होगी और इसकी कीमत EUR 41,930 (लगभग 36.5 लाख) रुपये होगी.आपको बता दें, कंपनी Brabus जर्मनी के बॉट्रॉप में स्थित है और ट्यून्ड मर्सिडीज-बेंज कारों के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है.

KTM Brabus 1300R Masterpiece edition : इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक में 1,301cc LC8 V-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 132kw की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. बाइक का मोटर 6 स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्टेड है. बाइक में पांच राइडिंग मोड – स्ट्रीट, स्पोर्ट, रेन, परफॉर्मेंस और ट्रैक में पेश किया गया है. KTM Brabus 1300R मास्टरपीस संस्करण की टॉप स्पीड 270kmph है और ये महज 3.2 सेकंड में 0 से 100km की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

ये भी पढे़ : 400cc के पावरफुल इंजन से मार्केट में धमाल मचाने को तैयार Bajaj Pulsar, कातिलाना लुक देखते ही हो जायेंगे फैन

कैसा होगा इसका डिजाइन

आपको बता दें, कंपनी ने बाइक को काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया है. इसमें साइड फ़ेयरिंग और बड़े एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे और भी किलर लुक दे रहा है. इसके अलावा इसमें दिखाई दे रहे एलईडी हेडलैंप, ब्रिजस्टोन एस22 टायरों में लिपटे जालीदार रिम आदि और भी इसे खूबसूरत बना रहा है. वहीं, बाइक का सस्पेंशन दो मोड में उपलब्ध है. इसका पहला मोड – ऑटो मोड है..जहां बाइक स्वचालित रूप से सड़क के अनुकूल हो जाती है जबकि दूसरा मोड – मैनुअल मोड है… जहां राइडर सस्पेंशन को एडजस्ट करता है. बाइक में 16 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता और इसके सीट की ऊंचाई 845mm है.

KTM Brabus 1300R Masterpiece edition : मिलते हैं ढेरों फीचर्स

बता दें, सस्पेंशन में 6 डंपिंग मोड – रेन, स्ट्रीट, स्पोर्ट, परफॉर्मेंस, एडवांस्ड और ट्रैक मिलता है. वही ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा 4 पिस्टन डिस्क और रियल में 4 पिस्टन डिस्क सेटअप दिया गया है. वही फीचर्स के तौर पर बाइक में टीएफटी स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, एंटी व्हीली कार्यक्षमता, कीलेस फ्यूल कैप,क्विक शिफ्ट कॉर्निंग और सुपर मोटो एबीएस आदि दिए गए हैं.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें