Home Blog Page 272

डिलीवरी के बाद पेट की चर्बी से हैं परेशान तो ट्राई करें ये उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा चमत्कारिक रिजल्ट

Belly Fat After Delivery: डिलीवरी के बाद पेट की चर्बी से महिलाएं परेशान हो जातीं हैं. इस चर्बी को खत्म करने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय भी अपनाती हैं. इस दौरान अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चे के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. डॉक्टर के अनुसार पेट की चर्बी को कम करने के लिए ब्रेस्टफीडिंग सबसे अच्छा उपाय होता है.

सुबह ग्रीन टी का करें सेवन

डिलीवरी के बाद सुबह चाय के सेवन से बचना चाहिए. चाय की जगह ग्रीन टी का सेवन फायदेमंद होता है. ग्रीन टी में कैटचिन नामक तत्व पाया जाता है जो वसा को जलाने में सहायता प्रदान करता है. विशेष रूप से बच्चों के जन्म के बाद वजन को घटाने के लिए ग्रीन टी का सेवन किया जा सकता है.

सुबह का व्यायाम होता है लाभकारी

सुबह का व्यायाम शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. व्यायाम बीमारियों के साथ-साथ पेट की चर्बी को कम करने में भी सहायक होता है. डिलीवरी के बाद पेट की चर्बी को कम करने के लिए एरोबिक एक्सरसाइज किया जा सकता है. इस एक्सरसाइज को करने से शरीर में मेटाबॉलिज्म के साथ-साथ कैलोरी भी बन होता है.

इन चीजों के सेवन से बचें

डिलीवरी के बाद महिलाओं को खासकर मसालेदार चीजों के सेवन से बचना चाहिए. मसालेदार खाने की वजह से पेट में कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. मोटापा कम करने के लिए ऑइली फूड्स के सेवन से भी बचना चाहिए.

• मसालेदार भोजन
• स्ट्रीट फूड्स
• शराब और धूम्रपान
• ज्यादा खानपान

ये भी पढ़ें: घमौरी की समस्या से हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा चमत्कारिक रिजल्ट

मोटापा कम करने के उपाय

मोटापा कम करने के लिए ऐसे तो कई तरह के उपाय अपनाया जा सकते हैं लेकिन इन घरेलू उपायों की सहायता से मोटापा से राहत पाया जा सकता है.

• सुबह कसरत
• फाइबर वाले खाने का सेवन
• गहरी नींद
• शारीरिक आराम
• ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन
• प्रोसेस्ड फूड्स से दूरी
• अजवाइन पानी
• दालचीनी का उपयोग

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

महज इतनी कीमत में मिल रहे ये धांसू फीचर्स वाले Tablet, जानें कहां चल रहा ऑफर

0

Cheapest Tablet: आज के समय में ऑफिस का हर काम लैपटॉप से ही किया जाता है. यहां तक कि ऑफिस के अलावा गेमिंग और तरह-तरह के साइट्स को चलाने के लिए लैपटॉप एक बेस्ट गैजेट माना जाता है. लेकिन अब लोगों को टैबलेट (Tablet) की लत लगती जा रही है. वहीं देखा जाए तो स्मार्टफोन की तरह टैबलेट और लैपटॉप भी आज के समय में लोगों के लिए एक जरूरत का उपकरण बन चुका है. लेकिन मार्केट में मौजूद अलग-अलग कंपनियों के टैबलेट और लैपटॉप की कीमत इतनी अधिक है कि लोग सोच कर भी इन्हें नहीं खरीद पाते हैं.

Redmi Pad
Redmi Pad

अगर आपको टैबलेट (Tablet) खरीदना है और आपका बजट कम है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे कम कीमत वाले बेहतर बैटरी बैकअप और धातु फीचर्स के साथ आने वाले टैबलेट लेकर आए हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. यह टैबलेट केवल 20,000 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में आसानी से उपलब्ध है. तो चलिए इनके फीचर्स ओर कीमत के बारे में जान लेते है.

Redmi Pad

पहला नाम Redmi का Redmi पैड है. जो G99 प्रोसेसर और 10.61 इंच के 2K रिजॉल्यूशन के साथ साथ 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है. इसे आप 14,999 रुपए से लेकर 17,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टमाटर की तरह धड़ाम से नीचे गिरी Redmi की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फोन की कीमत, देखें ऑफर

OnePlus pad Go

अगला नाम OnePlus का OnePlus pad Go है. जिसमें कंपनी ने 11.35 इंच का 2.4k रिजॉल्यूशन डिस्प्ले से लैस है. इसके अलाव इसमें 8 मेगाफिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगाफिक्स का रियर कैमरा दिया हुआ है. इसे आप . 19,999 रुपए से लेकर 21,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

Realme pad 4

लिस्ट में अगला नाम रियलमी पैड 4 का है. जिसको कंपनी ने 10.4 इंच के धांसू डिसप्ले और 7100mAh के बैटरी पैक से जोड़ा है. वहीं इसमें मिलने वाला मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर होता है. जिसकी कीमत 12,999 रुपए है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

ICC World Cup: पिता के कदमों पर चला यह खिलाड़ी, पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के उड़ाए होश, पढ़ें पूरी कहानी

0

आज विश्वकप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले की पाकिस्तान ने 81 रनो से जीत लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने विश्वकप में अपनी पहली जीत दर्ज की. नीदरलैंड की और से आज मुकाबले में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर बेस डी लीडे ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आज के मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किया. वही इससे पहले यह कारनामा बेस के पिता भी कर चुके हैं.

पिता ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया था विकेट

ICC World Cup , Tim De Leede
Tim De Leede

बसे के पिता टिम डे लीडे ने साल 2003 में नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत के चार विकेट चटकाए थे. बसे के पिता टिम ने 9.5 ओवर फेकते हुए 4 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने महज 3.68 की इकोनॉमी से रन दिए थे. गौरतबल हो के भले ही इस मुकाबले को भारत ने जीत लिया था लेकिन टीम को उनके बेहतरीन ब्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया था. वहीं आज बेटे ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ज़मीन पर शानदार प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: अफ़गानिस्तान से आज भिड़ेगी बांग्लादेश,जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

बेटे ने किया शानदार प्रदर्शन

ICC World Cup, Hassan Ali
Pakistan vs Nederlands

बसे ने 9 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. भले ही नीदरलैंड यह मुकाबला हार गई हो लेकिन यह मुकाबला उनके लिए बेहद खास रहा. आज नीदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. एक समय में ऐसा लग रहा था की नीदरलैंड यह मुकाबला आसानी से जीत जायेगा लेकिन पाकिस्तान के बॉलिंग ने टीम के लिए मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ ने आज शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. वही बाकी गेंदबाज भी खाली हाथ नही लौटे. पाकिस्तान के लिए यह जीत बेहद खास रही. दरअसल इस जीत के साथ पाकिस्तान ने विश्कप की ओर एक कदम बढ़ाया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: जीत के बाद क्या बोले बाबर आज़म, इन दो खिलाड़ियों की शान में पढ़े कसीदे

0

ICC World Cup: भारत में पाकिस्तान की टीम ने लगभग 7 सालों बाद मुकाबला खेला. आज पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्वकप का दूसरा मुकाबला खेला. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की. पाकिस्तान के लिए नीदरलैंड के खिलाफ जीतना इतना आसान नही था. नीदरलैंड की टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया. लेकिन पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक ने फिर एक बार अपने दम पर पाकिस्तान को 81 रनो से यह मुकाबला जीता दिया.

बाबर आज़म ने क्या कहा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने जीत के बाद टीम को सराहा. उन्होंने कहा “जिस तरह से हैदराबाद ने हमारा समर्थन किया, उससे हम काफी खुश हैं. हमारी टीम यहां के मेहमान नवाजी का आनंद ले रही है. काफी संतुष्ट हूं, गेंदबाजों को श्रेय, जिस तरह से शुरुआत अच्छी हुई और जिस तरह से हमने बीच के ओवरों में विकेट लिए.” वहीं बल्लेबाज़ी पर बोलते हुए उन्होंने कहा “हमने तीन विकेट खो दिए, जिस तरह से रिजवान और सऊद ने बल्लेबाजी की उससे नीदरलैंड पर दबाव बन गया. सऊद ने अपनी पारी बनाई और अच्छा खेला. उन्होंने काफी सुधार किया है. हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, हम अपनी योजनाओं पर कायम रहे, हारिस ने तेज गेंदबाजी की और विकेट लिये.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

गेंदबाजों ने पलटी बाजी

आपको बता दें पाकिस्तान ने जीत के साथ विश्वकप की शुरुआत की है. शुरुआती समय में ऐसा लग रहा था के पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला गवा सकती है लेकिन पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक ने फिर एक बार टीम के लिए जीत का सबब बने. पक्सितन के घातक गेंदबाज हारिस राउफ ने इस मुकाबले में शानदार 3 विकेट झटके.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

ICC World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने दर्ज कराई जीत, पाकिस्तानी पेसर्स के आगे नीदरलैंड ढेर

0

ICC World Cup: आज विश्वकप का दूसरा मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 81 रनो से जीत लिया. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ अपने विश्वकप की शुरुआत की. नेदरलैंड की टीम ने अपने परफॉमेंस से सभी को चौका दिया. नीदरलैंड के गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक सबने पाकिस्तान को अच्छी टक्कर दी. हालाकि अपने गेंदबाजी के लिए मशहूर पाकिस्तान ने इस मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया.

कैसी रही नीदरलैंड की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के 50 रन पर दो विकेट गिर गए थे. लेकिन नीदरलैंड के ओपनर विक्रमजीत सिंह मैदान पर टिक रहें और टीम के लिए लंबी पारी खेली. विक्रमजीत सिंह ने 67 गेंदों में 52 रन बनाया. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. वही नीदरलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी डी लीडे ने खेली. डी लीडे ने 68 गेंद खेलते हुए 67 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़ें. उसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे कोई भी बल्लेबाज़ टिक नही पाया और टीम 41 ओवर में 205 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: अफ़गानिस्तान से आज भिड़ेगी बांग्लादेश,जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने संभाला मुकाबला

वही अगर पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो एकबार फिर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मुकाबले को बचा लिया. पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस मुकाबले में 3 विकेट झटके. राऊफ ने 9 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं हसन अली के नाम 2 विकेट रहा. हसन ने 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं शाहीन अफरीदी, इफ्तेखार अहमद, शादाब अहमद और मोहम्मद नवाज के हाथों एक एक सफलता लगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asian Games में भारतीय हॉकी टीम का जलवा, जापान को फाइनल में रौंद जीता गोल्ड, पढ़ें पूरी खबर

0

Asian Games में भारत का जलवा आज भी कायम है. एशियन। गेम्स में भारत ने आज फिर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारत की हॉकी टीम ने जापान को हरा स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया. इंडिया ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी. इंडिया के आपको बता दें भारत ने 9 साल बाद इस खेल में स्वर्ण पदक हासिल किया. भारत के लिए यह पल बेहद खास था. भारत के हॉकी टीम ने आज सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

पहले हाफ में नही था कोई गोल

भारत ने जापान को बेहद अनुखे अंदाज में रौंदा. दरअसल पहले क्वार्टर में दोनो ही टीमों का स्कोर शून्य था. दोनो ही टीमों ने कोई गोल नहीं किया था. हालाकि भारत को पेनल्टी भी मिला लेकिन भारत तब भी नाकाम रहा. इसके बाद दूसरे क्वार्टर के ठीक 25वें मिनट में भारत ने गोल दाग इस खेल में बढ़त हासिल की. यह गोल पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह ने किया. इसी के साथ हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 था.

भारत ने 5-1 से रौंदा

हाफ टाइम के बाद जब मुकाबला फिर शुरू हुआ तब तीसरे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. वहीं 36वें मिनट पर भारत ने एक और गोल मार मुकाबले में 3-0 से बढ़त बना ली. वहीं उसके बाद भारत ने 48वें मिनट पर गोल दाग इस मुकाबले में 4-0 से अपनी पकड़ मजबूत कर ली. मुकाबले के 51वें मिनट पे जापान ने अपना पहला गोल दागा लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ में आ चुका था. इसके बाद भारत ने 59 मिनट पर अंतिम गोल दाग एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया. यह मुकाबला भारत के लिए बेहद खास था.

टमाटर की तरह धड़ाम से नीचे गिरी Redmi की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फोन की कीमत, देखें ऑफर

0

Redmi A2 Discount: रेडमी कंपनी अपने ग्राहकों के लिए रेडमी स्मार्टफोन की खरीद पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यहां से तगड़े फीचर और कमाल की बैटरी बैकअप के साथ आने वाले स्मार्टफोन को आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि, दीपावली अभी दूर है लेकिन कंपनी ने सेल को अभी से शुरू कर दिया है और अपने अलग-अलग स्मार्टफोन के मॉडल पर बेहतर ऑफर के साथ ग्राहकों को ऑर्डर करने के लिए मौका दे रही है. आइए इस ऑफर के बारे में जान लेने है.

Redmi A2 पर भी तगड़ा ऑफर

• 2GB रैमऔर 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन को 8,999 रुपए की कीमत में न बेचकर 6,299 रुपए पर ग्राहकों को ऑफर कर रही है.

• वहीं मोबिक्विक वॉलेट से पेमेंट करने पर ग्राहक को 20% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है.

• फोन में मीडियाटेक हेलिओ 6 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा 16 00 * 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी प्लस स्क्रैच डिस्प्ले दिया गया है.

• इसमें लगा हुआ डिस्प्ले 400 नीड्स की पिक ब्राइटनेस पर चलता है.

ये भी पढ़ें: सस्ती कीमत में मिल रही प्रीमियम लुक वाली ये बेहतरीन Smartwatch, फटाफट करें ऑर्डर

कैमरा और बैटरी भी धांसू

• कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बेहतर फोटोग्राफी के लिए 8MP का AI डुएल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा दिया हुआ है.

• बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी और 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है.

• स्मार्टफोन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें वाईफाई और जीपीएस जैसे 3.5 मिमी का हेडफोन जैक ऑप्शन के तौर पर दिया हुआ है.

नोट:- ऊपर बताए गए आर्टिकल में कीमत और ऑफर्स लेख लिखते समय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है. कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

5000mAh की बैटरी वाला Poco का ये फोन मात्र 5 हजार में, फटाफट कर लें बुक

0

Poco C50 Discount: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाला बिग बिलीयन डेज सेल मार्च कुछ घंटे में शुरू होने वाला है. जिस्म अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के साथ-साथ तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है. हालांकि, इस बंपर सेल का लाभ plus मेंबरशिप वाले ग्राहकों को 7 अक्टूबर से ही मिलना शुरू हो जाएगा.

Poco C50
Poco C50

जबकि बाकी बचे ग्राहकों को 8 अक्टूबर से इसका फायदा उठाने का मौका मिलेगा. इसी ऑफर में Poco भी अपने एक खास स्मार्टफोन को कम बजट वाले लोगों के लिए 5000 रुपए में खरीदा जा सकता है. दरअसल, हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वो Poco C50 है. तो ऑफर से पहले इस फोन के कीमत और खासियत के बारे में जानते है.

ये भी पढ़ें: सस्ती कीमत में मिल रही प्रीमियम लुक वाली ये बेहतरीन Smartwatch, फटाफट करें ऑर्डर

Poco C50 में क्या खास ?

• Poco C50 को कंपनी ने 6.52 इंच के डिस्पले से लैस किया है.

• इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो इसे और आकर्षक बनाता है.

• कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 12 Go पर आधारित किया है.

• इसमें बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप और फ्रंट 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

• बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी से लैस किया है.

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ और कितना मिल रहा

• कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2GB रैम के साथ मार्केट में 8,999 रुपए की कीमत पर पेश किया था.

• अब इस बिग बिलीयन डेज सेल में आप इस स्मार्टफोन को 5,499 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

• अगर आप एक्सिस बैंक या फिर कोटक बैंक के अलावा ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप 500 से अधिक रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सस्ती कीमत में मिल रही प्रीमियम लुक वाली ये बेहतरीन Smartwatch, फटाफट करें ऑर्डर

0

अगर आप स्मार्टवॉच (Smartwatch) के शौकीन हैं तो आपके लिए मार्केट में एक नई बेहतरीन क्वालिटी और कमाल के फीचर्स के साथ कम कीमत के साथ मार्केट में दस्तक दे चुकी है. दरअसल, इस स्मार्टवॉच को बोल्ट ने लॉन्च किया है. जिसका नाम Boult Sterling Smartwatch है. तो आइए इस वॉच के कीमत और फीचर्स के बारे में जानते है.

Boult Sterling Smartwatch के फीचर्स

कंपनी ने खासकर इस स्मार्टवॉच को हेल्थ और वैलनेस फीचर्स के सपोर्ट के लिए तैयार किया है. जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम वहीं महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर सिस्टम और पानी पीने के लिए रिमाइंडर स्लीप ट्रैकिंग और सेनेटरी रिमाइंडर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस स्मार्ट वॉच में 100 से भी अधिक स्पोर्ट्स मोड और 150 से अधिक क्लाउड बेस्ट वॉचफेस से लैस किया है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन Smartphone खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें, वर्ना पैसा होगा बर्बाद

Boult Sterling Smartwatch डिस्पले भी तगड़ा

• इसमें कंपनी ने 1.52 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है. जो 360 * 360 पिक्सल अल्ट्रा हाई रिजॉल्यूशन और 700 नीड्स ब्राइटनेस के साथ आता है.

• इसका डिस्प्ले 60 उर्तज रिफ्रेश रेट से लैस है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट वाटर अलर्ट के अलावा तरह-तरह के सर्टिफिकेशन दिए हुए हैं.

• इस वॉच में वेदर अपडेट के साथ इनफॉरमेशन स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल और रिमाइंडर की भी सुविधा दी गई है.

Boult Sterling Smartwatch कीमत और बुकिंग

• इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.boultaudio.com पर जाकर कर सकते हैं.

• इस स्मार्ट वॉच को आप फ्लिपकार्ट या अमेजॉन पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

• जिस कंपनी कल तीन कलर ऑप्शन में 1,599 की कीमत के साथ लॉन्च किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

घमौरी की समस्या से हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा चमत्कारिक रिजल्ट

Prickly Heat Remedies: गर्मी के मौसम में तेज और चिलचिलाती धूप के कारण शरीर में छोटे-छोटे दाने निकल जाते हैं. यह दाने धूप के संपर्क में जाते ही शरीर को जलन महसूस करने लगते हैं और खुजली भी होने लगती है. जलन के कारण पीड़ित व्यक्ति को धूप में जाने का मन नहीं करता है. गर्मी और तेज धूप में यात्रा से बचना चाहिए.

Prickly heat
get relief from prickly heat

लापरवाही के कारण होती है घमौरी

स्किन केयर ना करने के कारण शरीर में घमौरी की समस्या होती है. घमौरी के दौरान अंडर आर्म्स और गर्दन पूरी तरीके से प्रभावित होता है. इससे बचने के लिए पसीने आने वाले जगह पर साफ रुमाल का प्रयोग करना चाहिए. पसीना लंबे समय तक त्वचा पर जमे रहने के कारण घमुरी और खुजली होना शुरू हो जाता है.

घमौरी से बचाव के उपाय

• सूती और खुले कपड़े पहने
• स्किन का ख्याल रखें
• दिन में काम से कम दो बार नहाए
• शरीर को ठंडे जगहों पर रखें
• तैलीय पदार्थों के सेवन से बचें

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में छोटी लापरवाही बढ़ा सकती है कई बीमारियों का खतरा, जानें बचाव के उपाय

घमौरी की जलन से कैसे पाएं राहत

घमौरी की जलन से बचने के लिए लोग धूप में जाने से कतराने लगते हैं. जलन से बचाव के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपनाया जा सकते हैं.

• नीम की पत्तियां: नीम की पत्तियां बहुत ठंडी होती हैं. इसलिए पत्तियों के लेप से घमौरी के जलन से राहत मिलती है.

• चंदन के लेप: चंदन एक औषधीय पौधा है जिसकी लकडियों के लेप से ठंडक मिलती है. घमौरी पर चंदन की लेप लगाने से भी राहत पाया जा सकता है.

• ओटमील: ओटीमल को घमौरी वाले जगह पर पेस्ट बनाकर लगाने से राहत मिलती है.

• आइस के टुकड़े: तेज जलन के दौरान आइस के टुकड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है. घमौरी वाले जगह पर आइस के टुकड़े के इस्सेतेमाल से राहत मिलती है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें