Home Blog Page 246

Android यूजर्स को मिली CERT की चेतावनी, जल्दी से कर लें फोन में ये सेटिंग

0

Android आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ करोड़ों यूजर्स के दिलों पर राज कर रहा है. हालांकि, इसी बीच सरकार ने वार्निंग देते हुए Android OS Version 11, 12, 12L और 13 हैंडसेट वाले यूजर्स को सचेत है. और इसी थीम पर Vivo, Redmi, Realme, Google, Samsung और Oppo जैसे सभी ब्रांड काम करते है. यानी अगर आपके पास एप्पल फोन है तो आपके अलावा बाकी जितने भी एंड्रॉयड यूजर है उन्हें सावधान रहने की जरूरत है.

Android CERT
Android CERT-in Alert

क्या है CERT In की चेतावनी ?

भारत में लगातार बढ़ रहे इंटरनेट और वर्चुअल दुनिया में खतरे से छुटकारा दिलाने के लिए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से एडवाइजरी जारी कर दिया गया है. वहीं सरकार ने इमरजेंसी में मल्टीप्ल वर्नलएबिलिटी का खुलासा करते हुए एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरा बताया. यही वजह है कि हैकर्स को आम लोगों के मोबाइल फोन से आसानी से डेटा हाथ लग जाता है.

ये भी पढ़ें: लूट लो! ₹22 हजार में नहीं बस इतने में मिल रहा Honor pad X8 टैबलेट, जल्दी करें ऑर्डर

एंड्रॉयड के लिए खतरा

CERT In की अनुसार, वलनरबिलिटी की सहायता से हैकर्स आसानी से सभी एंड्रॉयड यूजर्स के फोन से डेटा गायब कर सकते है. यहां तक की गूगल प्ले सिस्टम और फ्रेमवर्क जैसे मीडिया टेक कॉम्पोनेंट्स में हाथ मारते हुए यूजर्स के मोबाइल फोन का एक्सेस भी उनके पास चला जाता है.

ऐसे बचाएं अपने आप को

दरअसल, कंपनी की ओर से समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए OS और सिक्योरिटी अपडेट जारी किया जाता है. यही वजह होता है कि कई बार यूजर्स इन अपडेट्स पर नजर नहीं रखते हैं और समय पर इस अपडेट को नहीं करते हैं जिसकी वजह से उनकी सिक्योरिटी अपडेट नहीं हो पाती है और उनके डेटा में सेंध लग जाता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Hyundai Verna खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो आ गया राइट टाइम, बंपर डिस्काउंट पर ले जाएं चमचमाती कार

0

Hyundai Verna : घरेलू बाजार में Hyundai Verna को काफी पसंद किया जाता है. जिस वजह से कंपनी आय दिन कार पर नए नए ऑफर्स लेकर आती रहती है. कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में हुंडई मोटर अपने सेल्स में इजाफा करने के लिए बहुप्रतीक्षित कार वर्ना पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में यदि आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये बिलकुल सही समय समय है. इस वक्त इसे खरीदने पर आप हजारों रुपए का बचत कर सकते हैं.

ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली ये सेडान कार कम्पनी की सबसे किफायती गाड़ी है. बता दें, इस कार की प्रतीक्षा अवधी 30 सप्ताह से घटकर अब 16 सप्ताह हो गई है. ऐसे में चलिए इस सेडान पर मिल रहे ऑफर पर एक नजर डालते हैं.

ये भी पढे़ : मात्र ₹5.36 लाख रुपए में घर ले जाएं चमचमाती Maruti Suzuki Celerio, बच्चे देखते ही हो जायेंगे खुश

25 हजार रुपए तक का मिल रहा डिस्काउंट

कंपनी ने इसे 4 वेरिएंट में पेश किया है. इसकी शुरआती कीमत 10.90 लाख है और ये 17.80 लाख रुपए तक जाती है. ऐसे में यदि आप इस महीने हुंडई वर्ना को खरीदते हैं तो आपको इसपर 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा. हालांकि ये ऑफर वेरिएंट के लिए आधार पर अलग अलग होते हैं. इनमे एक्सचेंज बोनस से लेकर मौद्रिक छूट तक शामिल होते हैं. हालांकि, कार खरीदने से पहले नजदीकी डीलशिप से ऑफर एक बारे में जांच पड़ताल कर लेना उचित होगा.

Hyundai Verna : पावरर्ट्रेन

हुंडई वर्ना में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है. 1.5 लीटर नेचुरल एस्प्रीटेड इंजन 113बीएचपी की पावर और 144एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वही 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 198bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके टर्बो पेट्रोल इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. जबकि, पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और IVT यूनिट से जुड़ा है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Honda Livo या फिर TVS Radeon कौन सी बजट बाइक है बेस्ट?, यहां जानें डिटेल

0

Honda Livo VS TVS Radeon: बाजार में कम कीमत वाली 100 सीसी बाइक का काफी क्रेज है। इन बाइक में हाई माइलेज मिलती है। इसी सेगमेंट में दो दमदार बाइक हैं Honda की Livo और TVS Radeon. इस खबर में जानिए इनकी कीमत और फीचर्स।

TVS Radeon

बाइक का बेस वेरिएंट जो ड्रम ब्रेक के साथ आता है बाजार में 68982 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है। कंपनी अपनी इस बाइक में तीन वेरिएंट ऑफर करती है। इसमें डिस्क ब्रेक का और डुअल कलर का भी ऑप्शन है। इस दमदार बाइक में 109.7 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। बाइक में 8.7 Nm का टॉर्क मिलता है।

सात कलर ऑप्शन

बाइक में 95 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक में सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें सुरक्षित सफर के लिए कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक 8.08 bhp का पावर देती है। इसमें LED DRL और 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक में USB चार्जिंग प्वाइंट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

ये भी पढे़ : बहु-बेटियों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा ये Electric Scooter, 150KM की रेंज के साथ मिलता है शानदार लुक

Honda Livo

यह बाइक दो वेरिएंट और तीन कलर में आती है। बाइक 78,818 हजार एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। बाइक में 109.51cc का इंजन आता है। बाइक 8.67 bhp की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

9 लीटर का फ्यूल टैंक

बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वजन 113 kg का है। बाइक में 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में ट्यूबलेस टायर और छह-स्पोक व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है। बाइक में फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

मात्र ₹5.36 लाख रुपए में घर ले जाएं चमचमाती Maruti Suzuki Celerio, बच्चे देखते ही हो जायेंगे खुश

0

Maruti Suzuki Celerio : देश में बजट कार की काफी डिमांड है. लेकिन कुछ ही ऐसी कंपनी के गाड़ियां मौजूद है जो कम कीमत में ढेरों फीचर्स उपलब्ध कराती है. इसी में एक नाम Maruti Suzuki Celerio का आता है. ये कार 5.36 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में आती है. साथ ही इसमें 26केएमपीएल का माइलेज भी मिल जाता है. ऐसे में यदि आप कम बजट में सस्ती कार खरीदना चाह रहे हैं तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

सीएनजी वेरिएंट में भी आती है ये

कंपनी ने मारुति सिलेरियो को चार वेरिएंट – Lxi, VXi, ZXi और ZXi+ में पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें VXi trim CNG भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 5,36,500 लाख रुपए है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 7.14 लाख रखी गई है. कार का लुक देखते ही बच्चे खुश हो जायेंगे.

ये भी पढे़ : बहु-बेटियों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा ये Electric Scooter, 150KM की रेंज के साथ मिलता है शानदार लुक

Maruti Suzuki Celerio : पॉवर ट्रेन

आपको बता दें, कार में 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67ps की पावर और 89एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं, इसका CNG वेरिएंट 57PS की पावर और 82NM का टॉर्क पैदा करता है. इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. बता दे सीएनजी में टैंक का स्टोरेज कैपेसिटी 60 लीटर का है जो 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट में 25 से 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराया गया है.

फीचर्स

इस कर में 7 इंच का टचस्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, मैन्युअल एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल हॉल एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS जैसी खूबियां उपलब्ध है. वहीं, घरेलू बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो मारुति वैगनआर और सिट्रोएन C3 से होता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

6 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार, 46 की माइलेज, Bajaj की इस बाइक ने उड़ाए सबके होश

0

Bajaj Pulsar NS125: तेज स्पीड और पावरफुल इंजन युवाओं को ऐसी मोटरसाइकिल बहुत पसंद आती है जिसका लुक्स डेशिंग हो। बाजार में ऐसी ही एक बाइक है जो महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इतना ही नहीं यह बाइक सड़क पर 46.9 kmpl की माइलेज देती है। हम बात कर रहे हैं Bajaj Pulsar NS125 की।

बाइक में 805 mm की सीट हाइट

इस बाइक में अट्रैक्टिव चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 124.45 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है, जो लॉन्ग रूट पर काफी फायदेमंद है।  यह बाइक बाजार में शुरूआती कीमत 1,06,290 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। बाइक की सीट हाइट 805 mm की है।

ये भी पढे़ : बहु-बेटियों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा ये Electric Scooter, 150KM की रेंज के साथ मिलता है शानदार लुक

एलईडी टेल लैंप

इस बाइक में स्टाइलिश हेडलैंप दिया गया है। यह धांसू बाइक सड़क पर 11.8 bhp की हाई पावर देती है। इसके लुक्स को एन्हांस करने के लिए इसमें ट्विन एलईडी टेल लैंप लगाए गए हैं। बाइक में सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो दोनों पहियों का कंट्रोल करने में मदद करता है।

रियर टायर पर ड्रम ब्रेक

Pulsar NS125 में 11 Nm का टॉर्क मिलता है। यह बाइक फिलहाल केवल एक ही एक ही वेरिएंट में आती है। बाइक में फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में स्प्लिट ग्रिल रेल्स दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं।

5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो सफर को आरामदायक बनाते हैं। बाइक 7000 rpm जेनरेट करती है। इसमें 112 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। देती है। Bajaj Pulsar NS125 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसका कुल वजन 144 kg का है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Alert: मोबाइल और लैपटॉप का ऐसे करते हैं उपयोग तो छीन जाएगी आखों की रोशनी,पढ़ें बचाव

Eye Care: डिजिटल युग में आज सभी लोग मोबाइल, लैपटॉप और टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं. लगातार ज्यादा समय तक लैपटॉप मोबाइल और टेलीविजन के इस्तेमाल से आंखों पर पड़ने वाली करने का बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि आप मोबाइल और लैपटॉप को आंखों के करीब रखकर इस्तेमाल करते हैं तो वह रोशनी को कमजोर कर देता है. लैपटॉप और टेलीविजन के अपेक्षा मोबाइल फोन से निकलने वाली किरणों का आंखों पर अधिक प्रभाव पड़ता है.

Eye Care
Eye Care

मोबाइल और लैपटॉप का ऐसे ना करें इस्तेमाल

मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल ज्यादा समय तक ना करें.
• रात के अंधेरे में मोबाइल फोन और लैपटॉप के इस्तेमाल से बचें.
• फोन या लैपटॉप को चलाते समय ब्राइटनेस को सामान्य रखें.
• लैपटॉप को गोद में रखकर इस्तेमाल से बचना चाहिए.

रोशनी को बचाने के लिए ये करें

मोबाइल या लैपटॉप का अंधेरे में लंबे समय तक इस्तेमाल करना आपकी आंखों को कई तरह की बीमारियों से ग्रसित कर सकता है. कई बार लंबे समय तक मोबाइल फोन और लैपटॉप के इस्तेमाल रात में नींद की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. लंबे समय तक फोन या लैपटॉप के इस्तेमाल से आंखों तेज जलन और दर्द के कारण चश्मा लगने का भी खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: डाइट में इन चीजों को करें शामिल, कमजोर याददाश्त से मिलेगा छुटकारा

आंखों में दर्द महसूस होने पर क्या करें

• आंखों में दर्द महसूस होने पर आंखों को आराम दें.
• 5 से 6 बार अपनी आंखों को ठंडा पानी से धोएं.
• धूप में निकलने से पहले सनग्लास का प्रयोग करें.
• खीरा को काटकर आंखों पर रखें.
• आंखों को स्पर्श करने से पहले हाथों को धो लें.

मोबाइल और लैपटॉप से ऐसे बनाएं दूरी

मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बनाने के लिए बार-बार नोटिफिकेशन चेक करने की आदत पर नियंत्रण करना चाहिए. रात में सोने से पहले मोबाइल या लैपटॉप को बिस्तर से 10 मीटर की दूरी पर रख देना चाहिए.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बहु-बेटियों के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा ये Electric Scooter, 150KM की रेंज के साथ मिलता है शानदार लुक

0

PURE EV ePluto 7G : क्या आप भी अपनी बहू बेटियों के लिए एक शानदार माइलेज ऑफर करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं? अगर हां! तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे ईवी के बारे में बताएंगे, जो सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर का रेंज ऑफर करता है. खास बात ये है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. ऐसे में चलिए इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

PURE EV ePluto 7G : देता है 150Km का रेंज

दरअसल, हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम ePluto 7G है. ये स्कूटर PURE EV की एक खास पेशकश है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट – ePluto 7G Standard और ePluto 7G Pro में पेश किया है. इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 120 किलोमीटर और प्रो वेरिएंट 150 किलो मीटर का रेंज देता है. स्कूटर का टॉप स्पीड 60kmph है.

ये भी पढे़ : सड़कों पर धुआं उड़ाने आ गई Triumph Scrambler 400X, पावरफुल इंजन से देगी KTM को मात

पावरट्रेन

इस स्कूटर को चलाने के लिए 1.5kW नॉमिनल और 2.2kW पीक बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 60V, 2.5kWh पोर्टेबल बैटरी द्वारा संचालित है. ऐसे में यदि आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो ये आपको 12 रंगों में मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत 89,668 रुपए है.

बजाज चेतक और वेस्पा स्कूटर के जैसा दिखता है ये

इस स्कूटर में गोल हेडलैंप, क्रोम फिनिश मिरर, एलसीडी डिस्पले, एलइडी हेडलैंप ,स्मार्ट लॉक के साथ एंटी थेफ्ट प्रोविजन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्कूटर में टेलीस्कोप, मोनोशॉक आदि की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. वही, ePluto 7G के डिजाइन की बात करें तो बता दे, इसका लुक मौजूदा वेस्पा और बजाज चेतक से काफी हद तक मिलता जुलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

त्योहारी सीजन से पहले लॉन्च हुए Urban के 2 नए SmartWatch, मिल रहे ट्रेंडी लुक और ये फीचर्स

0

टेक ब्रांड अर्बन (Urban) ने अपने 2 धांसू और ट्रेंडी लुक वाले कॉलिंग स्मार्टवॉच (Calling SmartWatch) अपने ग्रहाकों के लिए बेहद कम कीमत में लॉन्च किया है. जिसमें अर्बन नोवा (Urban Nova) और अर्बन वेव थ्री (Urban Wave Three) शामिल है. हालांकि, ये दोनों ट्रेंडी लुक और धांसू फीचर्स के के साथ-साथ कई कमाल के और खूबियों के लिए लोगों बीच पेश किए गए है. तो आइए इन दोनों के बारे में और कीमत को देखते है.

Urban Nova Features And Price

कंपनी ने अपनी पहली ट्रेंडी डिजाइनर लुक वाली अर्बन नोवा में फुल एचडी डिस्प्ले, AI वॉयस असिस्टेंट, नए स्ट्रैप डिजाइन, कई तरह से वॉच फेस और एडवांस्ड BT कॉलिंग जैसे कई फीचर्स से लैस किया है. जो मार्केट में मौजूद कई वॉच में नहीं है. वहीं इसकी कीमत को कंपनी ने 9 कलर ऑप्शन और 1799 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें: लूट लो! ₹22 हजार में नहीं बस इतने में मिल रहा Honor pad X8 टैबलेट, जल्दी करें ऑर्डर

Urban Wave Three features and Price

टेक ब्रांड अर्बन (Urban) ने अपना अगला वेव थ्री स्मार्टवॉच 3 इंटरचेंजेबल स्ट्रेप्स जिसमें पीयू लेदर और प्रीमियम के अलावा मेटल और सिलिकॉन भी शामिल है. 1.91 सुपर एचडी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग, जैसी कई बेहद खास सुविधाओं से लैस है. इसे आप 2499 रुपए की कीमत के साथ अपने घर लें जा सकते है.

बैटरी भी लंबे समय देगी साथ

कंपनी की इन दोनों धांसू वॉच में बेहतर प्रदर्शन के लिए हैवी बैटरी सेटअप भी दिया गया है. ताकि एक बार के फुल चार्ज में कम से कम 7 दिनों तक चलाया जा सके. वहीं आप इससे सुबह टहलते समय, योग करते समय अपने हेल्थ संबंधित कामों के लिए यूज कर सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सड़कों पर धुआं उड़ाने आ गई Triumph Scrambler 400X, पावरफुल इंजन से देगी KTM को मात

0

Triumph Scrambler 400X : बढ़ते एडवेंचर बाइक की डिमांड ने कंपनी को कम कीमत में पावरफुल मोटोसाइकल लाने पर मजबूर कर दिया है. ट्रायंफ इंडिया ने हाल ही में Triumph Speed 400 को घरेलू बाजार में पेश किया था. जिसके बाद कंपनी ने अब स्क्रैंबलर 400X (Triumph Scrambler 400X) को 2,62,996 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. बता दें, मोटरसाइकिल के लॉन्च होने से पहले ही युवाओं द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रहा था. वहीं, इस बाइक को भी Triumph Speed 400 के फ्रेम और इंजन पर तैयार किया गया है. हालांकि, इसमें speed 400 के अपेक्षा ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है.

कितनी है इसकी कीमत

बात करें Triumph Scrambler 400X की कीमत के बारे में तो आपको बता दे कंपनी ने इस बाइक को 2,62,996 रुपए की कीमत पर पेश किया है. वही इसके स्पीड 400 बाइक को 2.33 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया गया है. कंपनी की ट्रायंफ 400X मौजुदा स्पीड 400 से 30 हजार रुपए महंगी है.

Triumph Scrambler 400X : इंजन

ट्रायंफ स्क्रैंबलर 400 एक्स में स्पीड 400 के समान 398 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8000 आरपीएम पर 40 एचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5एनएम का टॉर्क पैदा करता है. बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स और असिस्ट क्लच के साथ कनेक्ट किया गया है. नई बाइक का मुख्य फ्रेम स्पीड 400 के समान है और इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है. बता दें, नई बाइक का वजन 185 किलोग्राम है जो स्पीड 400 से 9 किलोग्राम अधिक है.

ये भी पढे़ : महज ₹51 हजार में खरीदें 155Km रेंज वाला ये Electric Scooter, मिलते हैं दिल खुश कर देने वाले फीचर्स

Triumph Scrambler 400X : फीचर्स

नई Triumph Scrambler 400X बाइक में एलईडी लाइट, हैडलाइट ग्रील, एनालॉग स्पीडोमीटर डिजिटल टैको मीटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, डुएल चैनल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर पोजीशन इंडिकेटर, 17 इंच का रियर व्हील के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और स्लीप्ट सीट जैसी खूबियां दी गई है.

KTM को देगी मात

भारतीय बाजार में ट्रायंफ स्क्रैंबलर 400X मौजुदा केटीएम 390 एडवेंचर X बाइक को जोरदार टक्कर देती है. बता दे, इस बाइक को कंपनी ने 2 लाख 81 हजार रुपए की कीमत पर पेश किया है जोकि ट्रायम्फ 400X से 18000 रुपए अधिक महंगी है और इसमें 373cc का इंजन मिलता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

LIC पॉलिसी करवाने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान,नहीं तो भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम 

LIC Policy Tips: आज के समय में लोगों को आर्थिक सुरक्षा की सबसे बड़ी चिंता रहती है और इसीलिए लोग अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा करने और भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के लिए एलआईसी की पॉलिसी को करवाते हैं इसलिए आज हम आपको उस जानकारी को देने वाले हैं जो आपको एलआईसी की पॉलिसी करवाने से पहले जरूर पढ़नी चाहिए और इन बातों अगर आप ध्यान नहीं रखते तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

लें एक से अधिक एजेंट की राय 

जब आप LIC पॉलिसी को करवाने के लिए अपने किसी एजेंट से संपर्क करते हैं तो कई बार ऐसा देखा जाता है कि वह एजेंट अपनी सुविधा और जिस पॉलिसी में उसको कमीशन ज्यादा मिले उसके हिसाब से वह आपको उस पॉलिसी के बारे में बताता है लेकिन हमेशा आप कई LIC प्लान के बारे में समझें कुछ और अन्य एजेंट से पॉलिसी के बारे में जानें. हो सके तो 
एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सर्च करें और इसके बाद ही किसी पॉलिसी को लें.

ये भी पढ़ें: RBI ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर किया ये बड़ा एक्शन,इन ग्राहकों को होगी परेशानी 

करें पूरी जानकरी 

जब आप पॉलिसी करवाएं तो थोड़ा सोचने समझने के लिए और कैलकुलेशन करने के लिए समय लें और जिस पॉलिसी के बारे में आपके एजेंट या किसी पर अन्य ने बताया है उस पर पूरा गुणा भाग करें कि आपको कितना पैसा LIC को जमा करना पड़ेगा और कितने रूपये का फायदा आपको मिलेगा. इसके साथ ही किन-किन अतिरिक्त फायदों को LIC दे रही है उसका भी ध्यान रखें और उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचे.

बनाकर रखें प्रीमियम का बजट 

LIC पॉलिसी एक बार हो तो जाती है लेकिन उसे चलाने में कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि पॉलिसी प्रीमियम समय से भरा नहीं जाता इसलिए कभी भी जब आप पॉलिसी करवाएं तो हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी कंडीशन में आपकी पॉलिसी ना टूटे और इसीलिए अपने बजट के हिसाब से मासिक,तिमाही,छमाही या सालाना समय पर उस पॉलिसी का पैसा जमा करने की व्यवस्था करके रखें.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें