Home Blog Page 236

WhatsApp चैट का मजा दुगुना करने आया AI स्टिकर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

0

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. वैसे तो कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर रोल आउट करती रहती है. पिछले दिनों कंपनी ने चैनल क्रिएट कर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी और लोगों से जुड़ने का फीचर लाया. लेकिन अब अपने दोस्तों और घर वालों से बात करने के लिए चैट में AI फीचर रोल आउट किया है. आईए जानते हैं चैट में इस AI स्टिकर फीचर का कैसे इस्तेमाल कर सकते है.

AI की मदद से बनाएं पसंदीदा स्टिकर

• इसके लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप ओपन कर किसी भी व्यक्ति के चैट में जाकर स्टिकर विंडो क्लिक करने के बाद स्माइली आइकन को सेलेक्ट करना होगा.

• अब आपके यहां पर एक ‘Make Your Own Ai Stickers’ ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना होगा.

• इसके बाद आप किसी भी चैट पर क्लिक कर क्रिएट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपने पसंदीदा स्टिकर को बनाकर भेज सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud को मुंह तोड़ जबाव देगा ये ऐप, जल्दी से कर लें इंस्टॉल

नहीं आया पसंद तो करें शिकायत

अगर आपको स्टिकर पसंद नहीं आता है तो आप उस खराब स्टीकर को लेकर रिपोर्ट कर सकते हैं. वैसे तो मेटा ने AI स्टिकर वाले फीचर को लेकर काफी सावधानियां बरती है फिर भी जिस यूजर को स्टिकर में गड़बड़ी लगती है वो शिकायत कर सकता है.

दोस्तों को भेजें AI स्टिकर

व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में या फिर अपने किसी फैमिली मेंबर से बात कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि आपको कोई अलग से टैब खोलने की जरूरत नहीं होगी और आप अपने WhatsApp से ही आसानी से इसे बनाकर अपने दोस्तों को शेयर कर सकेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

बेहतरीन कंडीशन में Hero Splendor Plus को खरीदें महज 45 हजार में, जानें कहां मिल रहा है ये ऑफर

0

Hero Splendor Plus : देश में हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus i3S) की डिमांड आज भी काफी अधिक है. ग्राहक अभी भी इस बाइक को खरीदना पसंद करते हैं. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 75 हजार रुपए रखी है. लेकिन यदि आप इसे इतने अधिक कीमत पर नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इसका सेकंड हैंड मॉडल भी बेस्ट हो सकता है. ऐसे करने से आपको डेली यूज के कामों के लिए एक बढ़िया बाइक मिलने के साथ पैसे की बचत होगी. तो चलिए बिना देर किए इस डील के बारे में जानते हैं…

Second Hand Hero Splendor Plus

मौजुदा समय में भारतीय मार्केट में कई पुरानी गाड़ियों की खरीद बिक्री करने वाली वेबसाइट मौजूद है जो कम कीमत में बढ़िया गाड़ी उपलब्ध कराती है.इसी में एक नाम Bikedekho का भी शामिल है.बता दें, इस वेबसाइट पर हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) के सेकंड हैंड मॉडल को 45 हजार रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये बाइक अभी फर्स्ट ऑनर बाइक है जिसे अभी तक 17,057 km तक चलाया जा चुका है. यानी इस 2018 मॉडल को इतने कीमत पर खरीदना बेस्ट डील हो सकता है.

ये भी पढे़ : अरे वाह! Flipkart के इस धांसू ऑफर के साथ खरीदें Hero Passion XTEC बाइक, होगी हजारों की बचत

80केएमपीएल का देती है रेंज

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी, Single cylinder, Air cooled, 4-stroke,OHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 8.36ps की पावर और 8.05एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. बता दे यह बाइक 113 किलोग्राम का है और यह 1 लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.

इन खूबियों से लैस है ये

Hero Splendor Plus बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, फ्यूल गेज, इंस्ट्रूमेंट कंसोल,इंजन कट ऑफ AT fall और Xsens टेक्नोलॉजी आदि की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप आदि देखने को मिलता है.

Note : इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी और विभिन्न स्रोतों के आधार पर दी गईं है. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है. गाड़ी खरीदने से पहले उचित दस्तावेजो कि जाँच परख कर लें.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Israel Attack: गाजा में घुसकर जमीनी कार्रवाई करने के लिए इजरायली सेना तैयार,बोला हमास-बंधकों का कर देंगे कत्ल

0

Israel Attack: 8 दिन बाद भी इजरायली सेना और हमास के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है जहां फिलहाल हमास के तेवर नरम पड़ चुके हैं वही इजरायली सेना लगातार एयर स्ट्राइक करके गाजा पर बमबारी कर रही है. बीते 24 घंटे पहले इजरायली सेना ने हमास के गढ़ उत्तरी गाजा को वहां के लोगों से खाली करने को कहा था लेकिन अभी कम संख्या में लोग गाजा  छोड़कर जा रहे हैं.

जमीनी कार्रवाई के लिए तैयार इजरायली सेना 

अब इजरायली सेना हमास के खिलाफ जमीनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हो चुकी है और गाजा पट्टी पर बड़ी मात्रा में टैंक और गोला बारूद देखे जा रहे हैं. इजरायली सेना ने गाजा के लोगों को उत्तरी गाजा खाली  करने के लिए 24 घंटे में खाली करने के फरमान के बाद हमास ने कहा है कि गाजा के लोग कहीं भी गाजा को छोड़कर ना जाएं बल्कि इजरायली सेना का मजबूती से मुकाबला करें.

ये भी पढ़ें :Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री के इस आदेश के बाद घुटनों पर आया हमास,लोगों से लगाई ये गुहार 

आम लोगों की सुरक्षा के लिए चेतावनी की जारी 

इजरायली सेना का कहना है कि उत्तरी गाजा में बड़ी संख्या में हमास के आतंकी छुपे हुए हैं और उत्तरी गाजा में ही सबसे ज्यादा सुरंग का जाल बिछा हुआ है.इजरायली सेना ने कहा है कि गाजा में आम लोगों को हमारी जमीनी कार्रवाई में कम से कम नुकसान हो इसलिए हमने आम लोगों से गाजा के उत्तरी इलाके को खाली करने के लिए कहा था. अब देखना यह होगा कि इसराइली सेना आगे क्या कदम उठाती है.

हमास ने बंधक लोगों का कत्ल करने की धमकी

बता दें हमास अपने साथ लगभग 150 लोगों को इसराइल से अगवा करके ले गया है. म्यूजिक फेस्टिवल से भी लोगों को अगवा किया गया है. हमास द्वारा किए गए अपहरण में बुजुर्गों महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हमास ने कहा है कि अगर इसराइल ने जमीनी कार्रवाई करते हुए गाजा में घुसने की कोशिश की तो वह अपहरण किए गए इजरायली लोगों को एक-एक करके मारना शुरू कर देगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

हो जाएं तैयार.. मार्केट में आ रहा धांसू फीचर्स वाला OPPO Neo Tablet,बैटरी भी है धाकड़

0

OPPO Neo Tablet: मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के टैबलेट आ रहे हैं. अब ऐसे में ओप्पो (OPPO) ने भी फैसला लिया और अपना OPPO Pad Neo को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दिया है. दरअसल, कंपनी के इस टैबलेट की एक झलक कुछ दिन पहले सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखने को मिला था. यहां से इसके नाम और इसके डिजाइन के बारे में जानकारी हाथ लगी है.

OPPO Pad Neo
OPPO Pad Neo

कैसा होगा OPPO Pad Neo?

ओप्पो (OPPO) के इस अपकमिंग टैबलेट को 4G टैबलेट और वाई-फाई के सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि, इस टैबलेट की एक झलक देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह लुक और कैमरा के अलावा गेमिंग यूजर्स के लिए बेस्ट विकल्प होने वाला है. क्योंकि आज लोग गेमिंग करते हुए वीडियो भी बना रहे हैं इसीलिए उनके लिए यह टैबलेट बेहद खास होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud को मुंह तोड़ जबाव देगा ये ऐप, जल्दी से कर लें इंस्टॉल

OPPO Pad Neo में क्या खास ?

दरअसल, कंपनी ने अपना OPPO Pad Neo की शुरुआत जनवरी 2014 में ही कर दिया था. जिसमें इसमें 8MP का रियर कैमरा और बेस्ट सेल्फी के लिए भी 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है. जिसे दो अलग अलग वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi को 19,999 रुपये कीमत के साथ और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले WiFi+4G LTE वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये की कीमत के साथ आ सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

World Cup 2023 IND vs PAK: इस भारी गलती के कारण कोहली को ग्राउंड से जाना पड़ा बाहर, सुन कर सिर पकड़ लेंगे आप

0

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास है. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं अब तक भारत के लिए ये फैसला सही साबित हुआ है. भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में भारत को पहली दो सफलताएं दिलाई. वहीं इस पहले इनिंग में ही भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली अपनी एक गलती के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं.

क्या है मामला

दरअसल भारत की किट स्पॉन्सर एडिडास ने भारतीय टीम के लिए दो जर्सी बनाए है. जिसमे एक जर्सी खास तौर पर विश्वकप के लिए तैयार की गई है. भारत की विश्वकप जर्सी पर कंधे की उपर तीन पट्टी रखी गई है. यह तीन पट्टी तिरंगे के कलर की है. वहीं एक और जर्सी है जिसपर भी तीन पट्टी है लेकिन यह पट्टी सफेद रंग की है. जो के एडिडास के लोगो से प्रेरित है. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर सफेद स्ट्रिप वाली जर्सी पहन कर मैदान में उतर गए थे.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

विराट ने बदली जर्सी

इस बात का विराट कोहली को ध्यान नही रहा. राष्ट्रगान के समय भी वह सफेद स्ट्रिप वाली ही जर्सी पहने थे. हालाकि की मैच के दौरान साथी खिलाड़ी ने विराट को उस ओर इशारा कर ध्यान दिलाया. जिसके बाद विराट ने ड्रेसिंग रूम जाकर जर्सी को चेंज किया और वापिस मैदान में आए. अब इस चीज को लेकर विराट कोहली खूब चर्चे में हैं. आपको बता दें इस इस खबर के लिखे जाने तक पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट खो दिए है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

अरे वाह! Flipkart के इस धांसू ऑफर के साथ खरीदें Hero Passion XTEC बाइक, होगी हजारों की बचत

0

Hero Passion XTEC : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में कमर्शियल साइट फ्लिपकार्ट का मचा बचत सेल यानी ‘बिग बिलियन डे’ चल रहा है. जिस वजह से यहाँ हरेक समान पर अच्छा खासा छूट मिल रहा है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि बिग बिलियन डे में बाइक्स पर भी ऑफर दिया जा रहा है? अगर नहीं तो आपके लिए ये जानना बहुत फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि अभी यहां से इस मोटरसाइकिल की खरीददारी करने पर आपको हजारों का फायदा हो सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें, फ्लिपकार्ट पर Hero Passion XTEC को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. जिसपर अभी हजारों का छूट मिल रहा है. तो चलिए बिना समय गवाएं इस ऑफर के बारे में डिटेल से जानते हैं.

क्या है पूरा ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्लिपकार्ट पर Hero Passion XTEC को 81,483 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में यदि आप अभी इस बाइक को लेते हैं तो आपको इसपर 10 हजार तक का फ्लैट डिस्काउंट और Axis Bank, ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 5000 रुपए से अधिक का समय ऑर्डर करने पर आपको इसपर 1250 रुपए का और छूट मिल जायेगा.

ये भी पढे़ : 68kmpl के शानदार माइलेज से मार्केट में धुआं उड़ाने आई TVS Star City Plus, कीमत भी है काफी कम

No Cost ईएमआई भी है शानदार डील

इस डील की सबसे खास बात ये है कि यदि आप इसे अभी ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको 12 महीने तक No Cost EMI भरना पड़ेगा. यदि आप 3 महीने की ईएमआई पर इसे खरीदते हैं तो आपको 27,146 रुपए ईएमआई देना होगा, 6-महीने का लेते हैं तो प्रतिमाह 13,573 रुपए, 9 महीने के लिए हर महीने 9,049 रुपए ईएमआई देना होगा तथा 1 साल वाले लोन में आपको हर महीने 6,787 रुपए ईएमआई भरना होगा. हालांकि, इन सभी में 12 महीने वाला डील बेस्ट डील है.

Hero Passion XTEC में मिलते हैं धांसू इंजन

Hero Passion XTEC में 110 सीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 9.1ps की पावर और 9.79 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वही फीचर्स के तौर पर बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, कॉल अलर्ट्स, मैसेज अलर्ट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल आदि की सुविधा दी गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Israel Attack: बाथरूम में बंद लोगों पर भी हमास ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां,सामने आया वीडियो

0

Israel Attack: इसराइल सेना और हमास के बीच आठवें दिन की जंग लगातार जारी है. इस जंग में अभी तक इसराइल और हमास के 2000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजराइल में फिल्म फेस्टिवल के दौरान हमास ने 260 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. हमास के हमले का अब एक और दिल दहलाने वाला ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें हमास फेस्टिवल वाली जगह पर बने हुए बाथरूम में छिपे हुए लोगों पर गोली बरसा रहा है.

बाथरूम के गेट पर गोलियां बरसा रहे हैं आतंकी

जो वीडियो सामने आया है उस वीडियो में दिख रहा है कि फिल्म फेस्टिवल वाली जगह पर बने बाथरूम के गेटों पर हमास के आतंकी गोलियां बरसा रहे हैं. इसराइल के मुताबिक इन बाथरूम में कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए छुपे थे, लेकिन हमास आतंकियों ने उन्हें यहां पर भी नहीं छोड़ा. 

ये भी पढ़ें :Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री के इस आदेश के बाद घुटनों पर आया हमास,लोगों से लगाई ये गुहार 

हमास ने बंधक लोगों का कत्ल करने की धमकी

बता दें हमास अपने साथ लगभग 150 लोगों को इसराइल से अगवा करके ले गया है.म्यूजिक फेस्टिवल से भी लोगों को अगवा किया गया है. हमास द्वारा किए गए अपहरण में बुजुर्ग,महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हमास ने कहा है कि अगर इसराइल ने जमीनी कार्रवाई करते हुए गजा में घुसने की कोशिश की तो वह अपहरण किए गए इजरायली लोगों को एक-एक करके मारना शुरू कर देगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs PAK: सिराज ने दिलाई भारतीय टीम को पहली सफलता, इस खिलाड़ी को भेजा पवेलियन

0

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले के लिए भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वही भारत को इस मुकाबले में पहली सफलता मिल गई है. भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है.

सिराज ने दिलाई पहली सफलता

रोहित ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्माण लिया था. वही शुरुआत में पाकिस्तान के ओपनर्स इमाम उल हक और अब्दुल्लाह ने मिल कर अच्छी साझेदारी करने की कोशिश की. लेकिन सिराज ने दोनो की साझेदारी को तोड़ डाला. सिराज ने अपने चौथे स्पेल में अब्दुल्लाह का विकेट चटकाया. अब्दुल्लाह ने 24 गेंद खेल कर 20 रन बनाया. वह मोहम्मद सिराज की गेंद को समझ नही पाए और एलबीडब्ल्यू में अपनी विकेट दे बैठे.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

बाबर की हुई एंट्री

आपको बता दें पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है. दरअसल पिछले मुकाबले में अब्दुल्लाह ने अच्छी पारी खेली थी. वही भारत को पावरप्ले में यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं अब बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म आएं हैं. दरअसल बाबर आज़म पहली बार भारत की ज़मीन पर भारत से मुकाबला खेल रहे हैं. ऐसे में बाबर के लिए यह मुकाबला बेहद खास माना जा रहा है. वहीं बाबर का साथ देने के लिए इमाम उल हक मैदान पर टिक हुए हैं. और बाबर के साथ बड़ी साझेदारी की तलाश में है. वही दूसरी ओर बुमराह अपनी पहली विकेट की तलाश में हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

68kmpl के शानदार माइलेज से मार्केट में धुआं उड़ाने आई TVS Star City Plus, कीमत भी है काफी कम

0

TVS Star City Plus : देश में बढ़ते दो पहिए वाहनों की डिमांड को देखते हुए टीवीएस मोटर कंपनी अपनी गाड़ियों में नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. कंपनी ने हाल ही में स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) को नए फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में पेश किया है. इस बाइक को हीरो के स्पलेंडर मोटरसाइकिल के फीचर्स और माइलेज को मुंहतोड़ जवाब देने देने के लिए उतारा गया है. बता दे इसकी शुरुआती कीमत 77,770 (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. वही ये 68 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. ऐसे में चलिए टीवीएस स्टार सिटी प्लस के बारे में आपको बारीकी से समझते हैं.

TVS Star City Plus

TVS Star City Plus बाइक में 109.7 सीसी ET ट्रस्ट फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 7350 आरपीएम पर 6.03kW मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 एमएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जबकि ये 68 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है.

TVS Star City Plus : डाइमेंशन

टीवी स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) की लंबाई 984mm, हाइट 110mm, चौड़ाई 750mm, व्हील बेस 1260mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm का है. वहीं, बाइक का कुल वजन 115 से 116 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर का है. वहीं, बाइक के फ्रंट में ड्रम और डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जबकि रियर में केवल ड्रम ब्रेक्स लगे हैं.

ये भी पढे़ : TVS की धज्जियां उड़ा देगी Bajaj की ये धांसू बाइक, शानदार लुक के साथ मिलते हैं लाजवाब फीचर्स

कीमत

टीवीएस स्टार सिटी प्लस की कीमतों के बारे में बात करें, तो आपको बता दे बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 77,770 है, जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत 80,920 रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है. ऐसे में यदि आप भी (TVS Star City Plus) बाइक को खरीदते हैं तो ये आपको विभिन्न रंगों में मिलेगी.

ETFi टेक्नोलॉजी से लैस है ये

TVS Star City Plus में कम्पनी ने ETFi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो बढ़िया पिक अप, स्टार्टेबिलिटी, रिडियाबिलिटी और 15% अधिक माइलेज देने में सक्षम होगी. बाइक में लगे एलईडी हेडलैंप, ड्यूल टोन मिरर,3D प्रीमियम लोगो इसके लुक को और भी खूबसूरत बनाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

24 अक्टूबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, जानें ऐसा क्यों

0

WhatsApp Closed News: आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप (WhatsApp) बन चुका है. लेकिन 24 अक्टूबर के बाद कई स्मार्टफोन में व्हाट्सएप सपोर्ट करना बंद कर देगा. हालांकि, ये केवल उन्हीं स्मार्टफोन के लिए समस्या हो रही है. जिनके पास काफी समय पुराना फोन है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 24 अक्टूबर 2023 का दिन पुराने iPhone और एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप का आखिरी दिन होगा.

दरअसल, कंपनी की ओर से लिया गया फैसला ये कोई नया फैसला नहीं है क्योंकि कंपनी कई बार पहले भी पुराने स्मार्टफोन से व्हाट्सएप (WhatsApp) सपोर्ट हटा दिया गया था. जिसके पीछे की वजह सिक्योरिटी इश्यू बताया था और कंपनी समय-समय पर इसी तरह का सपोर्ट हटाती रहती है. यानी आने वाला 24 तारीख एंड्रॉयड Os 4.1 वर्जन से लेकर जितने भी पुराने फोन हैं. सब में WhatsApp काम करना बंद कर देगा.

ये भी पढ़ें: Cyber Fraud को मुंह तोड़ जबाव देगा ये ऐप, जल्दी से कर लें इंस्टॉल

इन स्मार्टफोन पर नहीं मिलेगा व्हाट्सएप का स्पोर्ट

व्हाट्सएप FQ पर ऑफिशियल नोट के मुताबिक इन स्मार्टफोन:- आईफोन 5, सैमसंग गैलेक्सी S2, सोनी एक्सपीरिया जेड, सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस, मोटरोला एंड्रॉयड रेजर, मोटोरोला जूम, सैमसंग गैलेक्सी एस, एलजी ऑप्टिमस 2X, एचटीसी सेंसेशन, एचटीसी डिजायर एचडी, एस आईकॉनिया टैब A5003 जैसे तमाम स्मार्टफोन में व्हाट्सएप सपोर्ट करना बंद कर देगा. अब ऐसे में इन स्मार्टफोन यूजर्स को नया स्मार्टफोन खरीदना होगा तब जाकर दोबारा से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे.

WhatsApp ने जारी किया अलर्ट

हालांकि, कंपनी ने सपोर्ट बंद करने से पहले ही सभी व्हाट्सप्प (WhatsAppयूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, सभी अपने डिवाइस को अपडेट कर लें वरना 24 अक्टूबर 2023 के बाद टेक्निकल सपोर्ट के कारण व्हाट्सएप को इन हैंडसेट से हटा दिया जाएगा. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन में व्हाट्सएप बंद होने वाला है सभी के सभी पुराने मॉडल के स्मार्टफोन हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल