Home Blog Page 235

Carrot Recipe: उपवास के दौरान गाजर से बनाएं हाथ चाटने वाली ये शानदार डिश, पढ़ें रेसिपी

Carrot Recipe: गाजर में पाए जाने वाले तत्व शरीर को कई तरह के बीमारियों से बचते हैं. इसके सेवन हार्ट और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए सबसे फायदेमंद हो जाता होता है. गाजर में पाया जाने वाला पोटेशियम पेट,आंत और कैंसर जैसी बीमारी से राहत दिलाने में मदद करता है. आईए जानते हैं गाजर से बनाए जाने वाले कुछ स्वादिष्ट डिश के रेसिपी के बारे में जिनका उपयोग आप स्वाद के साथ-साथ उपवास के दौरान भी कर सकते हैं.

Carrot Recipe
Carrot Recipe

गाजर से बनाएं स्वादिष्ट हलवा

गाजर के हवा को गजरेला भी कहा जाता है खासकर यह दूध की और चीनी को उबाल कर बनाई जाने वाली एक स्वादिष्ट व्यंजन है जिसमें सवाल और सुगंध के लिए इलायची पाउडर को मिलाया जाता है और उसे सजाने के के मेवे का भी प्रयोग किया जाता है. गाजर के हलवे को बनाने के लिए दूध और बारीक कटे हुए गाजर को धीमी आंच पर पकाया जाता है. अच्छे से पकाने के बाद उसमें चीनी मिलाया जाता है.

गाजर की स्वादिष्ट सब्जी

• गाजर की सब्जी बनाने के लिए उसे बारीक काट लेना चाहिए.
• धीमी आंच पर कुछ देर तक पकने के बाद उसमें स्वादानुसार नमक, हल्दी और अन्य तरह के मसाले का प्रयोग किया जाता है.
• गाजर की सब्जी बनाने के लिए नरम और कुरकुरा होने तक ही पकाना चाहिए.
• ज्यादा लंबे समय तक आंच पर रखने से उसमें मौजूद आवश्यक पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक होते हैं.

ये भी पढ़ें: साबूदाना में हैं कई तरह के पौष्टिक गुण, ऐसे करें सेवन तो मिलेंगे कई फायदे

गाजर से बनाएं स्वादिष्ट लड्डू

• गाजर का हलवा बनाने के लिए अच्छे से बारीक काटना होता है.
• पैन में घी गर्म करके बड़ी कटे हुए गाजर को मिलकर कुछ समय तक भूलना होता है.
• उसने बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी डाले जा सकते हैं.
• कुछ समय तक गर्म होने के बाद उसे लड्डू का आकार दे दें.

गाजर का जूस स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

गाजर में पाया जाने वाला विटामिन ए और बीटा कटोरी आंख जैसी बीमारियों से राहत दिलाता है. रोजाना गाजर के जूस के सेवन से शरीर की इम्युनिटी भी बूस्ट होती है और साथ-साथ आईसाइट भी मेंटेन रहता है. गाजर के जूस को खासकर सुबह खाली पेट सेवन करना चाहिए. सुबह खाली पेट इसका सेवन से पेट को भी कई तरह के फायदे होते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs PAK: जीत के बाद रोहित शर्मा ने जो कहा, वह सुन पाकिस्तानियों को लग जायेगी मिर्ची

0

World Cup 2023 IND vs PAK: आज भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया. वही इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. साथ ही जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारत विश्वकप के अंक तालिका में नंबर 1 की पोजीशन पर आ गई है. वहीं इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन कई पाकिस्तानी फैंस को मिर्ची लग सकती है.

रोहित शर्मा ने क्या कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. पाकिस्तान को महज 191 रन पर समेटना आसान बात नहीं थी. एक मौके पर लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम 260-270 रन तक बना देगी, लेकिन गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया. हर किसी का दिन रोज नहीं होता. किसी को आगे आना होता है. कप्तान के तौर पर मेरी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती है. ये परिस्थितियों को समझने के बारे में है. हम सभी को पता है कि मैदान पर क्या करना है. जो भी टीम टूर्नामेंट में खेल रही है, उसमें क्वालिटी है. बस आपको बेहतर करना होता है.”

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

वहीं आपको याद दिला दें अफगानिस्तान से जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को लेकर कहा था के वह पाकिस्तान को भी बाकी टीमों की तरह ही देखते हैं. वहीं आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच आज का मुकाबला एकतरफा रहा. भारतीय गेंदबाज पहले से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज पर हावी रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs PAK: रोहित ने खेली आक्रमक पारी, पाकिस्तानियों की बोलती हुई बंद

0

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास स्कोर नही खड़ा किया. पाकिस्तान की टीम महज 191 रनो पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस पारी में शानदार बल्लेबाजी की. रोहित के इस पारी के बदैताल टीम अच्छे स्थिति में आ गई.

रोहित ने बरसाए रन

रोहित शुरू से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर आक्रमक दिखें. भारतीय टीम के कप्तान ने इस मुकाबले में जबरदस्त रन बरसाए. रोहित ने 63 गेंदों में 86 रनो की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के जड़ें. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 136.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते दिखें. रोहित ने इस पारी में कई शानदार शॉट्स खेले. और टीम को जीत की ओर ले गए.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

रोहित ने बनाया नया रिकॉर्ड

वहीं इस मुकाबले में रोहित ने अपना 53वां अर्धशतक पूरा किया. वहीं इस मुकाबले में रोहित ने ओडीआई क्रिकेट के अपने 300 छक्के पार किए. रोहित के लिए ये पारी बेहद खास थी. वहीं मैदान भारतीय फैंस से पूरी तरह भारत हुआ दिखा. वहीं रोहित ने इस वक्त मोर्चा संभाला जब उसने साथी गिल महज 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वही विराट कोहली भी इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. रोहित भी महज 16 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वही रोहित शाहीन की स्लोअर गेंद को समझ नही पाए और इफ्तेखार अहमद को अपना साथ थमा बैठे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Amazon सेल में तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहा JioBook, फटाफट करें ऑर्डर

0

JioBook Discount: अगर आप सस्ता लैपटॉप खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो अमेजॉन पर चल रहे इस बंपर सेल का लाभ उठा सकते हैं. क्योंकि Amazon के इस सेल में आपके पास क्रोमबुक खरीदने का बेस्ट मौका है. दरअसल, सेल में JioBook पर तगड़ा डिस्काउंट चल रहा है. बात दें कि 8 अक्टूबर से शुरू हुआ ये सेल 15 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है. इससे पहले सेल खत्म हो जाए आप इस बंपर छूट का लाभ उठा लें. आईए जानते हैं इस लैपटॉप की खरीद पर कितना और कैसे डिस्काउंट मिल रहा है ?

jioBook में क्या खास ?

• जियोबुक (JioBook) को क्रोमबुक का एक एंट्री लेवल लैपटॉप माना जाता है. जिसे कंपनी ने काफी आकर्षक लुक और शानदार डिजाइन के साथ तैयार किया है.

• इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया है. जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक कर सकते हैं.

• Jiobook के लिए कंपनी ने Digiboxx के साथ पार्टनरशिप कर यूजर्स को 1 साल के लिए 100 GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया है.

• इसमें लगी बैटरी को आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 8 घंटे यूज कर सकते हैं.

• JioBook में 11.6 इंच HD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है.

• कैमरा सेटअप के लिए कंपनी ने इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है..

ये भी पढ़ें: 75% डिस्काउंट में मिल रहें ये धांसू Bluetooth Earbuds, जल्दी करें ऑर्डर

JioBook ऑफर और कीमत

कंपनी ने इस लैपटॉप को 16,499 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था. लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन (Amazon) पर चल रहे हैं ऑफर में 14,499 रुपए कीमत के साथ ऑफर कर रही है. वहीं अगर अलग-अलग बैंक ऑफर में आप 750 रुपए का डिस्काउंट पा सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

एक ही क्लिक में खुल जायेंगे सभी जरूरी Chrome Page, जानें ये आसान तरीका

0

Chrome Page Open tips: ऑफिस का काम या ऑनलाइन पढ़ाई करते समय कई बार लैपटॉप अचानक बंद हो जाता है या फिर बंद करके कहीं जाना पड़ जाता है. ऐसे में क्रोम पर ओपन हुए सभी टैब स्क्रीन से हट जाते हैं. अब किसी काम को दोबारा से शुरू करने के लिए फिर से सभी टैब ओपन करने पड़ते है.

Chrome Page
Chrome Page Open tips

इन टैब को एक-एक कर ओपन करने के बाद दोबारा से काम शुरू करना पड़ता है ऐसे में काफी समय लग जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ट्रिक लाए हैं. जिसकी मदद से आप एक ही बार में सभी जरूरी टैब ओपन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कहीं कोई और तो नहीं यूज कर रहा आपका Gmail अकाउंट, ऐसे लगाएं मिनटों में पता

अपनाएं ये ट्रिक

लैपटॉप बंद करने के बाद दोबारा से ओपन करने पर क्रोम (Chrome) में खोले गए सभी जरूरी टैब बंद हो जाते हैं. जिन्हें एक-एक ओपन करने में काफी समय लग जाता है. लेकिन आज के बाद आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए आपको इस आसान ट्रिक को फॉलो करना होगा. जिसे फॉलो कर आप इसे ऑटोमेटिक भी कर सकते हैं और बार-बार टैब ओपन करने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

• सबसे पहले आपको अपने क्रोम (Chrome) की सेटिंग में जाकर साइड के पैनल से ‘On Startup’ के ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
• अब आपको आपके सामने 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा. जिसमें से आपको Open a Specific Page or set of Pages को सलेक्ट कर लेना होगा.

• इसके बाद आपको सभी जरूरी पेज को लिंक और वेबसाइट में सेव कर देना होगा. अब आप जब भी क्रोम ओपन करेंगे आपको सभी टैब ओपन ही मिलेंगे यानी क्रोम ओपन करने के बाद सभी पेज आपके स्क्रीन पर खुले हुए दिखेंगे.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Flight ‍Rules: फ्लाइट में शराब साथ ले जानें से पहले पढ़ लें ये जरूरी नियम,नहीं  तो..

Liquor Rules for flight: शराब एक ऐसी चीज है जिसे भारत में काफी लोगों द्वारा सेवन किया जाता है. कई बार जब लोग ऐसी जगह जाते हैं जहां पर शराब सस्ती हो या फिर वहां का कोई ब्रांड फेमस हो तो उसे अपने साथ लाना चाहते हैं सामान्यतः जब बस द्वारा शराब की कुछ बोतलों के साथ यात्रा की जाती है तो चेकिंग कम होती है. लेकिन जब आप फ्लाइट से आते हैं तो आपके सभी सामानों की चेकिंग होती है और उस समय अगर आपके सामान में एक लिमिट से ज्यादा शराब की बोतल मिल जाए तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि आप फ्लाइट के सफर के दौरान कितनी शराब लेकर जा सकते हैं.

ये है नियम 

-अगर आपके होटल या घर में सील पैक बोतल लेकर साथ चलते हैं  तो आप इंडिगो के मुताबिक चेक इन बैग में 5 लीटर तक शराब ला सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें उस शराब में अल्कोहल की मात्रा 70% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर 70% से ज्यादा अल्कोहल होगी तो आप 5 लीटर शराब फ्लाइट में अपने साथ नहीं ला सकते. जो शराब आप साथ लेकर जाएं उसका अच्छी तरह से पैक होना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें :Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री के इस आदेश के बाद घुटनों पर आया हमास,लोगों से लगाई ये गुहार 

-आप अगर एयरपोर्ट सिक्योरिटी हॉल एरिया से शराब लेते हैं तो आप कैरी बैग में इसे रखकर ला सकते हैं. इस शराब की मात्रा इंडिगो के अनुसार 1 लीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इन  बातों को ध्यान रखने के साथ आप यह भी ध्यान रखें कि आप जिस फ्लाइट में आ रहे हैं उस फ्लाइट की कम्पनी का नियम क्या है.

राज्य के नियम के बारे में जानना है जरूरी 

इसके साथ ही आप जिस राज्य में जा रहे हैं उस राज्य में शराब लाने के नियम के बारे में भी आपको जानकारी होना जरूरी है क्योंकि कई बार आप किसी राज्य से उसे राज्य के नियमों के मुताबिक सीमित मात्रा में शराब ला सकते हैं लेकिन आप जिस राज्य में उतरने वाले हैं वहां पर उतनी मात्रा में शराब लाना वहां के नियमों का उल्लंघन है या नहीं यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 IND vs PAK: पंड्या ने मैच के बीच में पढ़ा मंत्र, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को भेजा घर, देखें मैदान में क्या हुआ

0

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा है. इस मुकाबले में भारत के गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर हावी दिख रहें हैं. दरअसल इस मुकाबले में कप्तान बाबर के अर्धशतक और रिज़वान के 49 रनो को छोड़ दे तो अबतक किसी भी बल्लेबाज़ ने कुछ खास नही किया है. वहीं इस मुकाबले हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर खूब वायरल है. तस्वीर में पांड्या गेंद पर कुछ मंत्र पढ़ते नजर आ रहे हैं.

हार्दिक का दिखा मैजिक मंत्र

दरअसल पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक और अब्दुल्लाह पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने आए. इसी बीच भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी. दरअसल कप्तान रोहित ने पांड्या को 13वां ओवर थमाया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने बॉल के हाथ में लेकर भगवान से प्राथना की. यह ऐसा लग रहा था जैसे पांड्या कुछ मंत्र पढ़ रहें हैं.

ये भी पढ़ें:World Cup 2023 AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेयिंग इलेवन

पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए फुस्स

वहीं उसकी अगली ही गेंद पर पांड्या का मंत्र मैजिक चला और पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक पवेलियन लौट गए. वही इसके बाद सोशल मीडिया पर पंड्या के इस मैजिक मंत्र की खूब तारीफ हुई. वही पाकिस्तान को इस मुकाबले में कई बड़े झटके लगे. पाकिस्तान की टीम महज 191 रन बना कर ही सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों का आज के मुकाबले में जबरदस्त जलवा देखने को मिला.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

RBI ने बजाज फाइनेंस और यूनियन बैंक पर लगाया भारी जुर्माना,जानें कारण 

0

RBI: बैंकों की गड़बड़ी और मनमानियां पर भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार सख्त रुख अपना रखा है.हाल ही में बैंक ऑफ़ बड़ोदा पर कार्रवाई करने के बाद आरबीआई ने बजाज फाइनेंस और यूनियन बैंक आफ इंडिया पर जुर्माना लगा दिया है.आइए  RBI की इस कार्रवाई के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

बजाज फाइनेंस पर लगा इतना जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक में फाइनेंस देने वाली बड़ी कंपनी बजाज फाइनेंस पर 8.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. आरबीआई के मुताबिक बजाज फाइनेंस ने धोखाधड़ी से संबंधित नागरानी के निर्देशों का सही से पालन नहीं किया जिसके कारण यह जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: Government Scheme: बेटियों को सरकार दे रही 12000 रूपए,ऐसे उठाएं तुरंत लाभ 

यूनियन बैंक पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना

वहीं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर भी आरबीआई द्वारा 1 करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना लोन पास करने के संबंध में बरती गई  लापरवाही के कारण लगाया गया है. आरबीआई ने कहा है कि बैंक ने लोन देने से पहले प्रोजेक्ट के विषय में पूरी जांच पड़ताल नहीं की.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कहीं कोई और तो नहीं यूज कर रहा आपका Gmail अकाउंट, ऐसे लगाएं मिनटों में पता

0

Gmail Alert: आज देश में लगभग-लगभग सभी लोगों के हाथों में एक स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है और उस स्मार्टफोन से लोग बिजनेस और अपनी कंपनी का कारोबार चलाते हैं. लेकिन फोन को चलाने के लिए ईमेल (Gmail) की जरूरत होती है. यही वजह है कि आज लोग अपने जॉब और कंपनी से रिलेटेड मैसेज को सुबह सोकर उठने के बाद पहले जीमेल अकाउंट (Gmail Account) खोलकर देखते हैं. इतना ही नहीं बिना जीमेल अकाउंट के कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट ओपन नहीं कर सकता हैं.

अब बदलती टेक्नोलॉजी में लोगों को अपग्रेड तो कर दिया है. लेकिन इसी के साथ-साथ फ्रॉड भी इतना बढ़ चुका है कि लोगों के ईमेल अकाउंट भी हैक किए जा रहे हैं. तो आईए जानते हैं आपके मोबाइल फोन में मौजूद ईमेल आईडी को कौन-कौन यूज कर रहा है?

ये भी पढ़ें: WhatsApp चैट का मजा दुगुना करने आया AI स्टिकर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

यहां से करें चेक

• सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल अकाउंट में जाकर रिव्यू करते हुए डिवाइस से जीमेल एक्सेस कर लेना होगा.

• अब आपको गूगल अकाउंट में नेविगेशन पैनल के पास जाकर Security Panel को सेलेक्ट कर लेना होगा.

• यहां आपको सिक्योरिटी पैनल और मैनेज डिवाइस के ऑप्शन को क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपकी जीमेल अकाउंट से जितने भी डिवाइस कनेक्ट है सभी की लिस्ट दिख जाएगी.

• इस लिस्ट में अगर आपको लगता है कोई ऐसी डिवाइस है. जिसे आपने लॉगिन नहीं किया है तो आप उस अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए आपको रिमूव अकाउंट के ऑप्शन को सलेक्ट कर देना है.

किसी को न शेयर करें पासवर्ड

आप अपनी ईमेल अकाउंट और ईमेल पासवर्ड के बारे में भूलकर भी किसी को जानकारी ना दें. अगर आप किसी दोस्त या अनजान व्यक्ति को अपना ईमेल अकाउंट और उसका पासवर्ड देते हैं. तो वह आपके साथ कभी भी कुछ भी गलत कर सकता है ऐसे में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं आपके साथ फ्रॉड भी सकता है..

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कौन है आपके कान के लिए ज्यादा बेहतर Headphone या फिर Earphone,देखें अंतर

0

Headphone Vs Earphone: आज के समय में हर कोई ईयरफोन (Earphone) और हेडफोन (Headphone) का शौकीन हो गया है. ऐसे में लोगों के पास उनके गलों में एक हेडफोन (Headphone) या फिर ईयरफोन जरूर देखने को मिल जाता है. हालांकि, अब तो कंपनियां वायरलेस ब्लूटूथ और इयरबड्स भी लॉन्च कर रही हैं.

Headphone Vs Earphone
Headphone Vs Earphone

ऐसे में लोग अब ईयरफोन और हेडफोन यूज कम कर वायरलेस ब्लूटूथ और इयरबड्स खरीदना पसंद कर रहें हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हेडफोन और ईयरफोन आपके कान पर कितना बूरा प्रभाव डालते हैं और अगर आप इन दोनों में से कोई भी यूज करते हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि आपके लिए कौन बेस्ट विकल्प है?

ये भी पढ़ें: WhatsApp चैट का मजा दुगुना करने आया AI स्टिकर फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ईयरफोन कानों के लिए कितना खरतनाक ?

बता दें कि, Earphone लगाने के बाद कानों में पूरी तरह हवा जाना यानी की नमी नहीं पहुंच पाती है. जिसकी वजह से कानों में संक्रमण फैलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. वहीं डॉक्टर भी इस बात की सलाह देते हैं कि हेडफोन और ईयरफोन इस्तेमाल करते समय हमेशा उसकी वॉल्यूम को 60% कम रखना चाहिए. ताकि बाहर की हवा और नमी कान तक पहुंचती रहे.

Earphone और Headphone में क्या अंतर ?

इन दोनों के बीच का अंतर बस इतना होता है ईयरफोन को कान के अंदर और हेडफोन को कान के ऊपर पहनना होता है. इसीलिए एक्सपर्ट भी इसी बात की सलाह देते हैं कि, कभी भी इन दोनों गैजेट्स को इस्तेमाल करते समय आपको फुल वॉल्यूम के साथ गाना या मूवी नहीं देखना-सुनना चाहिए. कई बार लोग फुल वॉल्यूम के साथ गाना सुनना पसंद करते हैं. जिसकी वजह से उनके दिमाग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

नोट:- इस लेख में बताई गई जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है. इसीलिए इस तरह के गैजेट्स लगाने से आपके कानों में किसी तरह कोई समस्या आती है. तो सबसे आप डॉक्टर से संपर्क करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल