Home Blog Page 229

Maruti की इस सस्ती कार में 341 लीटर का बूट स्पेस और 34 की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स

0

Maruti Wagon R: मारुति की एक कार है जिसके पिछले कई सालों से कई रूप बदले लेकिन हर कलेवर में यह कार मार्केट में बनी रही। यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन में आती है। कार में अधिक सामान लेकर सफर करने के लिए 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार 34 की माइलेज देती है। हम बात कर रहे हैं Maruti Wagon R की।

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन

मारुति की यह कार शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिल रही है। कार का पेट्रोल वर्जन 25.19 kmpl और CNG वर्जन 34.05 km/kg की माइलेज देता है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है। Maruti Wagon R में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह बिग साइज हैचबैक कार है।

ये भी पढे़ : TVS Motor इस फेस्टिव सीजन अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही ₹10 हजार का छूट, जानें खासियत

5 स्पीड गियरबॉक्स

कार का दमदार सीएनजी इंजन सड़क पर 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। मारुति की इस कार में चार वेरिएंट आते हैं। कार का टॉप मॉडल 7.43 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर आ रहा है। कार में आठ कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें डुअल टोन कलर भी आते हैं। कार में बड़े टायर साइज मिलते हैं।

7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले

कार में स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो सिस्टम दिया गया है।  कार का पावरफुल पेट्रोल इंजन 90 PS की पावर देता है। कार में लग्जरी अहसास दिलाने के लिए 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ में चार स्पीकर भी मिलते हैं। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

TVS Motor इस फेस्टिव सीजन अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही ₹10 हजार का छूट, जानें खासियत

0

TVS iQube : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिस कारण कंपनियां अपने EV पर आय दिन कोई न कोई बढ़िया ऑफर लेकर आते रहती है. इसी बीच टीवीएस मोटर त्योहारी सीजन में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10 हजार रुपए तक का छूट ऑफर कर रही है. इसके साथ ही स्कूटर पर कैशबैक भी दिया जा रहा है. इस ऑफर की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज के जरिए दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे, टीवीएस मोटर अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ये ऑफर दे रही है. ऐसे में यदि आप अभी इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसपर आपको 10 हजार तक का डिस्काउंट, और 7500 रुपए का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा कंपनी इसपर नो कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है.

ये भी पढे़ : महज ₹2024 में घर ले जाएं Hero का ये शानदार स्कूटर, जल्दी करें वर्ना ये शानदार मौका हाथ से निकल जायेगा

ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है ये

इस स्कूटर की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी ने इसे महज 10 महीने में ही 1 लाख यूनिट सेल कर दिया था और अब तक इसकी 2 लाख से अधिक यूनिट बिक गई है. इसमेंफुल-एलईडी लाइटिंग, स्मार्टएक्सोनेक्ट फ़ंक्शन वाले फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,नेविगेशन फीचर आदि दिया गया है. इसके अलावा स्कूटर में क्यू-पार्क फीचर ऐड किया गया है जो ईवी को पार्क करने में सहायता प्रदान करता है.

TVS iQube : बैटरी पैक और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.04 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 100Km की दूरी तय कर करने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 78Kmph है और ये 4.30 घंटा में 0 से 80 फीसदी चार्ज होता है. TVS iQube Electric Scooter की कीमत 1.34 हजार से शुरू होती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

इलेक्ट्रिक स्कूटर लवर्स की बल्ले-बल्ले, 57000 में मिल रहा 120 की रेंज देने वाला यह ईवी

0

Zelio Gracy i: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट का नया ट्रेंड है। इस सेगमेंट में 60 हजार से कम कीमत वाले कई स्कूटर आते हैं। एक ऐसा ही स्कूटर है जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 120 किलोमीटर तक चलता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत महज 56825 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Zelio Gracy i की।

स्कूटर के दो वेरिएंट

यह सुपर कूल स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट में आता है। दोनों वेरिएंट में धांसू फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें दो अट्रैक्टिव कलर आते हैं। इस स्कूटर में न्यू जेनरेशन के लिए बेहद फंकी डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें आरामदायक सीट साइज मिलते हैं।

ये भी पढे़ लड़कियों को क्रेजी बनाने आ गया iVOOMi S1 Electric Scooter, देता है 240KM का माइलेज

दोनों पहियों पर राइडर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक

स्कूटर का कुल वजन 118 किलो का है, जिससे इसे संकरी जगहों से निकाला और कम जगह से मोड़ना आसान है। इसे घर में गृहिणी, बुजुर्ग या छात्र कोई भी सड़क पर आराम से चला सकता है। स्कूटर में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर राइडर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इनसे स्कूटर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

दो बैटरी पैक मिलते हैं

इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर है। इनसे लॉन्ग रूट पर पंचर होने की स्थिति में सफर को बीच में रोकना नहीं पड़ता। Zelio Gracy I का टॉप मॉडल बाजार में 59755 हजार रुपये में आता है। इस स्कूटर में दो बैटरी पैक 28 Ah 48V, और 28 Ah 60V मिलते हैं। यह हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Indian Railways: यूपी-बिहार-महाराष्ट्र को रेलवे का तोहफा,दिवाली और छट पर चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें

0

Indian Railways: त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे समय में दिवाली, दुर्गा पूजा, छठ पूजा जैसे बड़े पर्वों पर लाखों की संख्या में यात्री एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. इसलिए पश्चिम रेलवे ने कुछ नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेन की बुकिंग भी 15 अक्टूबर से खोल दी गई है.आइए आपको इन ट्रेनों के बारे में बताते हैं.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस -समस्तीपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

एलटीटी समस्तीपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जिसकी गाड़ी नंबर 01043 है.इसे 19 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाया जाएगा. यह ट्रेन शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी के लिए ट्रेन संख्या 01044 20 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2013 तक हर शुक्रवार को समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने पर आता है कितना खर्च? जानें रोचक तथ्य 

लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

एलटीटी बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गाड़ी नंबर 01053 जो की लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन 16 अक्टूबर 2023 से 27 नवंबर 2030 तक प्रतीक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं वापसी में गाड़ी नंबर 01054 अक्टूबर 2023 से 28 नवंबर 2030 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलेगी.

पुणे – गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाड़ी नंबर 01431 पुणे – गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 20 अक्टूबर 2023 से शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन 1 दिसंबर 2023 तक हर शुक्रवार को गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी. वहीं वापसी के लिए गाड़ी नंबर 01432 को 21 अक्टूबर 2023 से 2 दिसंबर 2023 तक हर शनिवार को गोरखपुर से पुणे के बीच चलाया जाएगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रीढ़ की हड्डी को फौलादी बना देगा ये करसत, रोजाना ऐसे करेंगे तो मिलेंगे कई फायदे

Spine Pain Relief: रीढ़ हमारे शरीर की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण हड्डी है जो हमारे दिमाग तक संदेश पहुंचाने का काम करती है. बैठने के दौरान रीढ़ की हड्डी में लचीलापन शरीर को कई तरह के बीमारियों से ग्रसित कर देता है. रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करना चाहिए. रीढ़ की हड्डी की मजबूती दिमाग को मजबूत बनाती है.

Spine Pain Relief
Spine Pain Relief

ट्राई करें शलभासन मिलेगी राहत

शलभासन एक कसरत है जो रीढ़ की हड्डी के साथ-साथ दिमाग को भी मजबूत बनाता है. इस कसरत को ऐसे किया जाता है.

• पहले पेट के बल लेट जाएं.
• दोनों हाथों को सिर के तरफ आगे कर सीधा रखें.
• शरीर को छाती के पास से ऊपर की ओर उठाएं.
• पैरों को एक-एक कर सतह से उठा लें.
• इस मुद्रा को 10 सेकेंड तक 6 बार दोहराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: मोटापा सहित कई बीमारियों की कारण है नाइट शिफ्ट, ऐसे करें बचाव

बालासन दर्द से दिलाता है राहत

बालासन रीढ़ की हड्डी के दर्द को खत्म करने की सबसे आसान कसरत है जो बुढ़ापे में भी किया जाता है.

• वज्रासन में बैठ जाएं.
• बैठते समय रीढ़ की हड्डी सीधा रखें.
• सांस खिंचते हुए दोनों हाथ ऊपर की तरफ उठाएं.
• सांसें छोड़ते हुए कमर के उपरी भाग को आगे की ओर झुकाकर रखें.
• दोनों हाथों को 10 सेकेंड तक आगे की ओर झुकाएं रखें.

कैट एंड काऊ भी दर्द से राहत में मददगार

कैट एंड काऊ कसरत को ट्राई करने के लिए वज्रासन में बैठकर दोनों हाथों को फर्श की ओर आगे रखना होता है.ये मुद्रा बिल्कुल कैट एंड काऊ के खड़ा रहने की मुदा जैसा ही होता है, इसलिए इसे कैट एंड काऊ मुद्रा के नाम से जाना जाता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 AUS vs SL: वनडे इतिहास में 102 बार हुई है ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़त, देखें हेड टू हेड आंकड़े

0

World Cup 2023 AUS vs SL: भारत की मेज़बानी में आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त होने वाली है. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास है. दोनो ही टीमें इस मुकाबले को जीत विश्वकप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज कराना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया जहां इस विश्वकप अंतिम पायदान पर खड़ी है तो वही श्रीलंका का भी परफॉमेंस कुछ खास नही है. श्रीलंका भी दो मुकाबले हारने के बाद 8वें स्थान पर खड़ी है. वहीं आपको बताते है वनडे इतिहास में दोनो टीमें कितनी बार भिड़ी हैं और किसका पलड़ा इस मुकाबले में भारी है.

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी

श्रीलंका का आज मुकाबला 5 बार को विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है. लेकिन यह पहली बार नही है जब दोनो टीमें वनडे में आपस में भिड़ रही हैं. दोनो ही टीमें कूल 102 बार आपस में भिड़ चुकी है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी रहा है. खेले गाए कुल 102 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 63 मुकाबले रहे हैं. वहीं श्रीलंका महज़ 35 मुकाबला ही जीत पाई है. दोनो टीमों के बीच कई बार काटें की टक्कर देखने को मिली है. जिसके कारण 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत – पाक मुकाबले से पहले किस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं….

दोनो के लिए मुकाबला बेहद अहम

दोनो टीमों कोनिस विश्वकप में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद अहम है. वहीं श्रीलंका को इस बड़े मुकाबले से पहले झटका भी लगा है. दरअसल श्रीलंका के कप्तान शनाका विश्वकप से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जिनकी जगह मेंडिस को कप्तान बनाया गया है. अब देखने वाली बात होगी के कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत विश्वकप में अपनी पहली जीत दर्ज करेगी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सिर्फ ₹50 में घर बैठें बनाएं PVC Aadhar Card, यहां से करें अप्लाई

0

PVC Aadhar Card: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) लोगों के लिए सबसे बड़ा पहचान पत्र बन चुका है. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर स्कूल में एडमिशन तक का प्रोसेस बिना आधार कार्ड के संभव नहीं होता है. यहां तक की सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ भी आप आधार कार्ड (Aadhar Card) के माध्यम से ले सकते हैं.

PVC Aadhar Card
PVC Aadhar Card

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपका काम भी रुक जाता है. अब ऐसे में इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के कारण अगर यह कहीं खो जाता है या बारिश की पानी में भी कर खराब हो जाता है तो आपको काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है.

लेकिन अगर मैं कहूं कि आप दोबारा से चंद मिनट में एक नया आधार कार्ड मंगवा सकते हैं तो कैसा रहेगा. हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा हम जिस आधार कार्ड (Aadhar Card) की बात कर रहे हैं. उसका नाम पोलिविनाइन क्लोराइड (PVC) है. आधार कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह होता है इसे आप अपने वॉलेट में रखकर कहीं भी कभी भी लेकर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 45% डिस्काउंट पर मिल रहा क्लासिक लुक वाला Mi का ये Power Bank, एक बार में 2 फोन होंगे चार्ज

इतने रुपए में बन जाएगा ये कार्ड

इस कार्ड के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है. मात्र 50 रुपए खर्च करने के बाद यह स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाता है.

यहां से करें अप्लाई

• इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा.

• अब आपके यहां पर My Aadhaar Section में Order PVC Card को सेलेक्ट करना होगा.

• अब इसके बाद आपको Order PVC Card के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए 12 अंकों का आधार संख्या दर्ज कर देना होगा.

• अब आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चर कोड डालकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक OTP भेजी जाएगी. जिसे सबमिट करने के बाद आप अपने आधार से जुड़े डिटेल्स को देख सकेंगे.

• इसके बाद आपको आधार रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर ₹50 शुल्क के तौर पर जमा कर ऑर्डर कर देना होगा. जिसके 15 दिन बाद आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर चमचमाता हुआ आधार कार्ड पहुंच जाएगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

महज ₹2024 में घर ले जाएं Hero का ये शानदार स्कूटर, जल्दी करें वर्ना ये शानदार मौका हाथ से निकल जायेगा

0

Hero Xoom : नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है. ऐसे में हीरो (Hero Motocorp) कंपनी अपने लोकप्रिय स्कूटर Xoom पर शानदार छूट ऑफर कर रही है. बता दें, कंपनी के इस स्कूटर में शानदार फीचर्स मिलने के साथ बढ़िया माइलेज भी मिलता है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 75,236 हजार रुपए है. ऐसे में यदि आप इस समय इसे खरीदते हैं तो आपको करीब 8,500 रुपए का बचत कर सकते हैं. तो चलिए इस ऑफर के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं.

Hero Xoom पर मिल रहा शानदार ऑफर

जैस कि, मैंने पहले भी बताया कि हीरो मोटोकॉर्प नवरात्रि में अपने स्कूटर्स और बाइक पर शानदार ऑफर उपलब्ध करा रही है. यदि आप अभी Xoom स्कूटर को खरीदते हैं तो इसपर आपको 5500 रूपये का कैश डिस्काउंट और 3000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. इतना ही नहीं आप कंपनी को मात्र 2024 रुपए पेमेंट कर इस स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं.

ये भी पढे़ : TVS Zest 110 : कम वजन और शानदार फीचर्स से इस स्कूटर ने जीता महिलाओं का दिल, कीमत है ₹74 हजार

इंजन, टॉप स्पीड और फीचर्स

Hero Xoom में 110.9cc, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7250आरपीएम पर 8.05बीएचपी की पावर और 5750आरपीएम पर 8.70एनएम का टॉर्क पैदा करता है. वहीं, डिजाइन की बात करें तो आपको बता दें, इस स्कूटर का डिजाइन काफी खूबसूरत है. इसमें आगे की ओर एडवांस प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप, H-शेप्ड एलईडी टेललैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर, रियल टाइम फ्यूल इंडिक्टर के डिजिटल ऑडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि की सुविधा दी गई है. वहीं, ये स्कूटर महज 9.35 सेकंड में 0 से 60 केएमफीएच की गति पकड़ लेता है. इसके साथ ही ये स्कूटर i3S टेक्नोलॉजी से लैस है जो फ्यूल के खपत को कम करने का काम करता है.

कीमत

कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट XOOM LX, XOOM VX और XOOM ZX में पेश किया है. इसके शुरूआती मॉडल की कीमत  75,236रूपये है, वहीँ, XOOM VX की कीमत ₹ 78,718 है. जबकि, इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹ 83,968 रखा गया है. ऐसे में ये नवरात्री डील आपके लिए बेस्ट होगा.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

त्योहारी सीजन में घर को करना है पेंट, तो खरीदें ये डिवाइस, बच जाएगा लेबर का पैसा

0

mini Dehumidifier: बारिश के मौसम के बाद घरों के दीवारों में नमी और हरे रंग का काई जम जाती है. ऐसे में घर की रौनक ही खराब हो जाती है. इतना ही नहीं ये अंदर से भी दीवारों के पेंट को खराब कर देती है. अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और आप अपने घर की दीवारों को पेंट करने या करवाने का प्लानिंग कर रहे हैं.

लेकिन आपका बजट नहीं बैठ पा रहा है. तो आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप बिना किसी मजदूर के अपने घर को आसानी से पेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में..

ये भी पढ़ें: 45% डिस्काउंट पर मिल रहा क्लासिक लुक वाला Mi का ये Power Bank, एक बार में 2 फोन होंगे चार्ज

क्या है डिवाइस ?

दरअसल, हम जिस दमदार और कम कीमत वाले प्रोडक्ट की बात कर रहे हैं उसका नाम “डीह्यूमिडिफायर” (mini Dehumidifier) है. जिसका काम दीवार में लगी नमी और सीलन को सोख होता है. इतना ही नहीं इसकी कीमत कम होने के कारण लोग इसे खासकर पसंद करते हैं और यह एक झटके में ही दीवार पर लगी नमी और सीलन को सोख लेता है. जिसकी कीमत भी बेहद कम यानी करीब ₹4000 के आस पास है.

नमी और सीलन के लिए बेस्ट ऑप्शन

आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर मार्केट से खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को खासकर नमी और सीलन के लिए बनाया गया है और मार्केट में तमाम तरह के ऐसे प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्रोडक्ट यही है क्योंकि इसकी कीमत कम और कम समय में दीवार पर लगे नमी और सीलन को समाप्त कर देता है घर के चारों तरफ से लेकर किचन और बाथरूम तक आप इसे यूज कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

IRCTC कम खर्चे में दार्जिलिंग,सिक्किम और गंगटोक घूमने का दे रहा मौका,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल 

0

IRCTC: देश विदेश में पर्यटकों को घूमने के लिए आईआरसीटीसी एक से बढ़कर एक टूर पैकेज को लगातार पेश करता रहता है. इसी क्रम में अब आईआरसीटीसी ने ऐसे पर्यटक जो की प्रकृति प्रेमी हैं और देश में ही कम पैसे में शानदार खूबसूरत जगह को देखना चाहते हैं उनके लिए सिक्किम,गंगटोक और दार्जिलिंग घूमाने के लिए एक टूर पैकेज का ऐलान किया है. आइए आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताते हैं.

इस दिन से शुरू होगा टूर 

आईआरसीटीसी के टूर पैकेज को 28 नवंबर 2023 से विशाखापट्टनम से शुरू किया जाएगा.इस टूर के तहत पर्यटक 7 दिन और 6 रात सिक्किम,गंगटोक,कालिपोंग दार्जिलिंग में गुजार  सकेंगे. इस टूर को ट्रेन के द्वारा कवर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने पर आता है कितना खर्च? जानें रोचक तथ्य 

इतना आएगा खर्चा

इस टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप किसी के साथ शेयरिंग में नहीं जाना चाहते हैं तो आपको 61900 देने होंगे. वहीं अगर दो लोग शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो यह खर्चा कम होकर 48180 रुपए हो जाएगा. अगर आपके साथ 5 साल से लेकर 11 साल का कोई बच्चा है और उसके लिए आपको बेड चाहिए तो इसकी बुकिंग राशि 44780 रुपए होगी. वहीं अगर बेड नहीं लेते तो यह बुकिंग राशि 42055 रुपए हो जाएगी. 2 से 4 साल के बच्चे को अगर आप लेकर जाते हैं तो उसका किराया 21850 होगा. इस खर्चे में पर्यटकों के रहने खाने और घूमने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा.ज्यादा जानकारी के लिए आपको आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें